शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2019

शाहबेरी बायर्स करेंगे आमरण-अनशन

गौतमबुध नगर। शाहबेरी संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बी एन सिंह के नोएडा कैंप कार्यालय जाकर अपनी मुलभुत मांगो की विज्ञप्ति सौंपी और जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय विनती किया की उनकी जायज मांगो और अधिकारों को जल्द से जल्द पुरा किया जाए, ताकी शाहबेरी के निर्दोष बायर्स तनाव के माहौल से निकल कर समान्य जिंदगी जी सकें, परंतु जिलाधिकारी महोदय के द्वारा अगर शाहबेरी के निर्दोष बायर्स की जायज मांग या अधिकार  एक हफ्ते की भीतर नही मानी गई तो मजबुरन अपने हक के लिए निर्दोष बायर्स को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर जाना पड़ेगा और इस दौरान जान माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।


निर्दोष बायर्स की निम्न जायज मांग


हमारे यह अधिकार जिन्हें सरकार को मानना चाहिऐ
1 शाहबेरी को नियमित करें।
2. शाहबेरी में बुनियादी सुविधाएं तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराई जानी चाहिए (सड़क, नाली, सीवर)।
3.  आईआईटी दिल्ली द्वारा की जा रही जांच की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए।
4. आईआईटी दिल्ली द्वारा जांच में जो भी इमारत कमजोर पाई गई है, उसकी दोबारा जांच की जानी चाहिए और उस जांच में शाहबेरी संघर्ष समिति के लोगों को शामिल किया जाना चाहिए।
5.  IIT दिल्ली की जांच रिपोर्ट के बाद, कमजोर पाए गए भवन के पुनर्निर्माण या नए घर को कमजोर घर के बदले में दिया जाना चाहिए
6.  प्राधिकरण और पुलिस को आंदोलन में लगे लोगों से मामले को वापस लेना चाहिए और अज्ञात लोगों की सूची को भी हटाया जाना चाहिए।
 7. सार्वजनिक चीजों को शाहबारी (पार्क, मंदिर, स्कूल, अस्पताल) के अंदर बनाया जाना चाहिए।
8. शाहबेरी को सेक्टर और शहरी क्षेत्र में घोषित किया जाना चाहि
9. जिन भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से शाहबेरी बसी, उनके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।


10. शाहबेरी की मैन रोड को चौड़ा किया जाना चाहिए क्रॉसिंग रिपब्लिक से आम्रपाली तक।


स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल शामील

नई दिल्ली। भारत नए हथियारों को अपने बेड़े में शामिल कर अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में अब एक नई मिसाइल को भारतीय सेना में शामिल किया गया है। यह इजराइल की स्पाइक मिसाइल है। आधुनिक तकनीक से बनी इस मिसाइल को टैंक किलर्स के नाम से भी जाना जाता है। स्पाइक एक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है, जो काफी ताकतवर हथियार के रूप में भारतीय थल सेना में शामिल हुई है। यह अपने वार से दुश्मन के टैंक को ध्वस्त कर सकती है।
सूत्रों के अनुसार, इजराइल से स्पाइक मिसाइलों का पहला जत्था करीब 10 दिन पहले ही भारत पहुंच चुका है। इसमें 210 स्पाइक मिसाइलों के साथ-साथ दर्जनों लॉन्चर्स भी भारतीय सेना में शामिल किए गए हैं। इंडियन इंफैंट्री में शामिल इस हथियार की ताकत से अब पाकिस्तान खौफ खाएगा। क्योंकि भारत के पास अब वो हथियार है जिससे पश्चिमी हिस्से में पाकिस्तान के बढ़ते टैंक्स को आसानी से ध्वस्त किया जा सकता है। इस स्पाइक मिसाइल की क्षमता चार किलोमीटर दूरी तक वार करने की है। इसे 30 सेकेंड में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि रीलॉन्च के लिए यह मिसाइल महज 15 सेकेंड में तैयार हो सकती है। यह मिसाइल रात के अंधेरे में भी दुश्मन को पहचान कर सही वार कर सकती है। भारत ने करीब 280 करोड़ रुपये में इस्राइल से ये मिसाइलें खरीदी हैं। 


इजराइल के साथ इन मिसाइलों की डील भारत द्वारा पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक से भी जुड़ी है। जब 26 फरवरी को भारतीय मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मुहम्मद के ट्रेनिंग कैंपों को तबाह किया। उसके बाद ही भारत ने इन मिसाइलों की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू की। इसके पहले भारत उस मिसाइल का इंतजार कर रहा था जो रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ तैयार कर रहा है। डीआरडीओ मैन पोर्टेबल एंटी टैंग गाइडेड मिसाइल विकसित कर रहा है। पिछले महीनों में ही आंध्र प्रदेश के कर्नूल रेंज में तीन बार इन मिसाइलों का सफल परीक्षण भी किया गया। डीआरडीओ का कहना है कि वह 2020 तक यूजर ट्रायल के लिए ये मिसाइल तैयार कर देगा।


सेना के एक अधिकारी के अनुसार अगर डीआरडीओ अगले साल तक मिसाइल नहीं देता है, तो इजराइल से फिर से स्पाइक मिसाइलें मंगाई जाएंगी। यह स्वदेशी मिसाइल तीसरे जेनरेशन की होगी। 2.5 किमी तक की रेंज में आक्रमण के लिए तैयार टैंक्स को ध्वस्त कर सकेगी। इंफ्रारेड इमेजिंग तकनीक से लैस होगी, जिससे दुश्मन के टैंक की पहचान आसान हो सकेगी। अभी सेना के पास सेकेंड जेनरेशन मिलान-2टी (दो किमी रेंज) और कोंकर्स (4 किमी रेंज) एटीजीएम हैं। इन्हें फ्रेंच और रशियन कंपनियों ने बनाया है। लेकिन इनमें रात को लड़ने की क्षमता नहीं है। बता दें कि इसके पहले 2017 में भारत ने 8,356 स्पाइक मिसाइलों, 321 लॉन्चर्स और 15 सिमुलेटर्स की एक डील रद्द कर दी थी। वह डील करीब 3200 करोड़ रुपये की थी।


पार्श्वनाथ का दो दिवसीय जयंती महोत्सव

बयाना। बयाना में जैन समुदाय के प्रमुख तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के दो दिवसीय जयन्ति महोत्सव के अवसर पर विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए।इस अवसर पर बयाना के बड़े दिगम्बर जैन मंदिर व नसिया जी मंदिर सहित अन्य जैन मंदिरो में भी विशेष सजावट, पूजा प्रक्षाल, अभिषेक, ध्वजारोहन, भजन संगीत,समाज सम्मेलन व रथयात्रा आदि कार्यक्रमो के आयोजन हुए।जिनमें समाज की महिलाओं व युवक युवतियो सहित अन्य लोगों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया।जैन रथयात्रा बयाना के बाजारों व मुख्य मार्गों से बेंडबाजो के साथ धूमधाम से निकाली गई थी।
विजुअल 1व 2,बयाना में निकली जैन समाज की रथयात्रा व उसमे शामिल लोग।
विजुअल 3,रथ यात्रा में शामिल जैन समाज की महिलाएं।


नौसैनिक जहाज 'तरकस' आईलैंड पहुंचा

आईलैंड। भारतीय नौसेना की अफ्रीका, यूरोप और रूस के समुद्र में तैनाती के तहत, भारतीय नौसैनिक जहाज तरकश तीन दिवसीय यात्रा पर सैंट डेनिस, रीयूनियन आईलैंड, फ्रांस पहुंचा। आईएनएस तरकश की कमान कैप्‍टन सतीश वासुदेव संभाल रहे हैं। भारतीय नौसेना का अग्रिम पंक्ति का युद्धपोत है जिसमें बहुपयोगी हथियार और सेंसर लगे हुए हैं। यह जहाज मुंबई स्थित पश्चिमी नौसैनिक कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग- इन-चीफ की ऑपरेशनल कमान के अंतर्गत भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े का एक हिस्‍सा है।


कमांडिंग ऑफिसर दक्षिणी हिंद महासागर में फ्रांस की नौसेना के सर्वोच्‍च कमांडर, रीयूनियन आईलैंड के प्रीफैक्‍ट और ली-पोर्ट के मेयर सहित विभिन्‍न गणमान्‍य व्‍यक्तियों और सरकारी अधिकारियों से मिलेंगे। फ्रांस और भारत के नौसेना के बीच सहयोग बढ़ाने के बारे में बातचीत की योजना बनाई गई है। साथ ही दोनों नौसेनाओं के बीच सामाजिक कार्यों, खेल कार्यक्रमों के बारे में बातचीत होने की उम्‍मीद है।


फ्रांस और भारत के बीच परंपरागत सौहाद्रपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और दोनों लोकतंत्र, विकास और धर्मनिरपेक्षता के साझा मूल्‍यों को बांटते हैं जिसके कारण 1998 में रणनीतिक साझेदारी का स्‍तर बेहतर हुआ। दोनों देशों के बीच नियमित तौर पर उच्‍च स्‍तरीय आदान-प्रदान और बातचीत होती है। दोनों देशों की नौसेनाओं ने हाल ही में हिन्‍द महासागर में सबसे जटिल और बड़े नौसैनिक युद्ध अभ्‍यास वरुण-2019 में भाग लिया। मैत्री संपर्क कायम करने और मैत्रीपूर्ण देशों के साथ अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग को मजबूत बनाने के लिए भारतीय नौसैनिक जहाजों को नियमित रूप से देश के बाहर समुद्रों में तैनात किया जाता है।


दोस्तों संग किया किशोरी से गैंगरेप

जोधपुर। बनाड़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने सत्रह वर्षीय किशोरी से जान-पहचान और मोबाइल पर चैटिंग करने के बाद बलात्कार किया। उसके दो दोस्तों ने किशोरी से सामूहिक बलात्कार किया। किशोरी की ओर से दी गई रिपोर्ट में वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर चौदह-पन्द्रह तोला सोने के जेवर और चौबीस हजार रुपए हड़पने का भी आरोप लगाया गया है।


थानाधिकारी अशोक आंजणा के अनुसार 11वीं की छात्रा की शिकायत पर जालेली फौजदारा के तीन युवकों के खिलाफ डरा-धमकाकर सामूहिक बलात्कार, यौन शोषण, पोक्सो अधिनियम और ब्लैकमेल कर सोने के जेवर व रुपए हड़पने का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि एक साल पहले मुख्य आरोपी युवक उसे परेशान करने लगा था। उसने जबरन खुद के मोबाइल नम्बर दिए और उससे भी मोबाइल नम्बर ले लिए। दोनों में बातचीत होने लगी। कुछ समय बाद युवक ने किशोरी को ढाणी से कुछ दूर सूने कमरे में बुलाया और मोबाइल से हुई चैटिंग वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार किया। इसके बाद वह ब्लैकमेल कर यौन शोषण करने लगा।


खुदाई के दौरान निकली महावीर की प्रतिमा

मैनपुरी। सपने मे भगवान द्वारा की गई भविष्यवाणी एक बार फिर सच साबित हुई , मामला जनपद मैनपुरी के करहल कस्वा का है जहां राजघराने परिवार से जुड़े अवधेश दुबे को स्वप्न में भगवान महावीर स्वामी ने घर के आंगन में जमीन में दबे होने की बात कहकर प्रतिमा को बाहर निकलवाने का आदेश दिया था यह बात अवधेश दुबे ने जैन समुदाय के लोगों को बताई तो उन्होंने प्रतिमा निकालने के लिए जैन सन्यासियों से संपर्क करने के बाद खुदाई की तैयारियाँ की गई लेकिन प्रशासन को भनक लग जाने के कारण अधिकारियों ने इस कार्य को रुकवा दिया था आखिरकार प्रतिमा निकालने का पुन : स्वप्न आने के बाद जैन समाज के लोगों ने विद्वानों से परामर्श लेकर गुप्त रणनीति बनाई गयी , तय समय पर जबलपुर से पधारे विद्वान अशोक कुमार जैन शास्त्री की अगुवाई में आज पूजा अर्चना के बाद अलख सुबह 4:00 बजे खुदाई कार्य शुरू किया गया लगभग 8 फुट गहरा गड्ढा खोदे जाने के बाद जैसे ही भगवान की पाषाण प्रतिमा नजर आई वहा खुदाई कार्य कर रहे लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा , जय जयकारों के साथ दुग्ध अभिषेक कर भगवान की प्रतिमा को जमीन के गड्ढे से बाहर निकाला गया , जमीन खोदकर गड्ढे से निकाली गई प्रतिमा की पुष्टि भगवान महावीर की मूर्ति हुई तो पूरे जैन समाज में उल्लास छा गया बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर प्रतिमा दर्शन के लिए पहुंचे जैन समाज के नव युवको ने प्रतिमा को सिर पर रख हर्ष उल्लास के साथ जैन भवन नसिया जी पहुंचे जहां उन्होंने भगवान महावीर की प्रतिमा को चौकी पर विराजमान कराया गया बहराहल गुपचुप तरीके से की गई खुदाई की भनक आखिरकार प्रशासन को भी नहीं लग पाई , स्वप्न के आधार पर की गई खुदाई को लेकर पूरे नगर में चर्चा का विषय विषय बना हुआ है लोग इसे चमत्कार की संज्ञा दे रहे हैं।


रिपोर्टर-रामकिशोर वर्मा


बेटे ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट

गोरखपुर। चौरीचौरा स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलवा बाबू गाव में एक बेटी ने अपने बुजुर्ग माता पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी।घटना से इलाके सनसनी फैल गई।सूचना पाकर मौके पर क्षेत्रधिकारी सुमित शुक्ला अपने मातहतों के साथ पहुचे।पुलिस आरोपी बेटी को पकड़कर पूछताछ में जुट गई है।फिलहाल आरोपी बेटी ने अपने माता पिता की हत्या की जो वजह बताई है। वह काफी चौकाने वाली है। आरोपी दो भाइयो की बहन है।आरोपी बेटी का तलाक हो गया था।वह अपने मायके रहती थी।


मिली जानकारी के अनुसार चौरीचौरा थाना इलाके के बेलवा बाबू गांव निवासी केशव प्रसाद सिंह परिवार में पत्नी द्रौपदी देवी व बेटी सुमन के साथ रहते थे। गुरुवार सुबह सुमन को लोगों ने हाथ में चाकू लिए घर के दरवाजे पर बैठे रोते हुए देखा। उसके हाथों व चाकू में खून लगा था। अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी गई।


सूचना पाकर मौके पर सीओ चौरी चौरा सुमित शुक्ला के साथ ही स्थानीय पुलिस भी पहुंची और आरोपी बेटी को पकड़कर पूछताछ में जुट गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी नार्थ ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और पूछताछ में उसने हत्या की बात भी कबूल कर ली है।


शशि जयसवाल


वित्त-मंत्री का ब्याज दर घटाने का ऐलान

नई दिल्ली। त्योहारी मौसम में सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। रियल एस्टेट सेक्टर की सुस्ती को दूर करने के लिए सरकार ने हाउस बिल्डिंग अडवांस (HBA) पर ब्याज दर को 8.5% से घटाकर 7.9% कर दिया है। निर्मला सीतारमण ने 14 सितंबर को ब्याज दर घटाने का ऐलान किया था।
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने कहा कि नई ब्याज दर 1 अक्टूबर से प्रभावी हो चुकी है। यह दर एक साल तक प्रभावी रहेगी। सरकार के इस कदम को आवासीय क्षेत्र में मांग बढ़ाने की दिशा में उठाए गए एक और कदम के रूप में देखा जा रहा है।
मंत्रालय ने कहा, 'सरकारी कर्मचारियों के लिए एक साल के लिए हाउस बिल्डिंग अडवांस पर ब्याज दर को मौजूदा 8.5 प्रतिशत से घटाकर 7.9 प्रतिशत कर दिया गया है। कर्ज की राशि चाहे कितनी भी हो उस पर 7.9 प्रतिशत की दर से ब्याज देना होगा।'
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने कहा था कि हाउस बिल्डिंग अडवांस पर ब्याज दर को कम किया जाएगा और इसे 10 साल की सरकारी प्रतिभूतियों के प्रतिफल से जोड़ जाएगा। सीतारमण ने कहा, 'घरों की मांग में सरकारी कर्मचारियों का बड़ा योगदान होता है। इस फैसले से अधिक से अधिक सरकारी कर्मचारी नया घर खरीदने को प्रोत्साहित होंगे।'
क्या है हाउस बिल्डिंग अडवांस:-
सरकार के स्थायी कर्मचारियों और 5 साल तक लगातार सवा में रह चुके अस्थायी कर्मचारियों को मकान के लिए कर्ज के रूप में अग्रिम राशि देने की व्यवस्था है। हाउस बिल्डिंग अडवांस की सुविधा केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को मिलती है। इसके तहत, कर्मचारी अपनी जमीन पर मकान बनाने के लिए अग्रिम भुगतान हासिल कर सकते हैं। इस योजना के तहत नए घर या फ्लैट की खरीदारी के लिए भी अग्रिम भुगतान मिलता है। इस अग्रिम भुगतान का उपयोग हाउजिंग लोन के रिपेमेंट में किया जा सकता है।


हरियाणा वित्त-मंत्री की आय हुई दोगुनी

हरियाणा: पांच साल में दोगुनी से भी ज्यादा हुई वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की संपत्ति


कैप्टन अभिमन्यु ने खुलासा किया कि उनके पास 170.41 करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति है। 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति 77.36 करोड़ रुपये बताई थी। बीजेपी नेता के पास 3.90 करोड़ रुपये मूल्य के मोटर वाहन है



चंडीगढ़। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की संपत्ति पिछले पांच साल में दोगुनी से ज्यादा हो गई है। हरियाणा के नारनौंद विधानसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल करने के दौरान बीजेपी नेता ने खुलासा किया कि उनके पास 170.41 करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति है। 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति 77.36 करोड़ रुपये बताई थी। यह आंकड़ा उन्होंने खुद, अपनी पत्नी और तीन निर्भर बच्चों के लिए संयुक्त रूप से जारी किया है। निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दायर हलफनामे में अभिमन्यु ने चल और अचल संपत्ति क्रमश: 76.46 करोड़ रुपये और 93.95 करोड़ रुपये घोषित की है।



बीजेपी नेता के पास 3.90 करोड़ रुपये मूल्य के मोटर वाहन हैं। इसके अलावा चल संपत्ति में उन्होंने सोने और हीरे के 1.82 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण बताए हैं। वहीं उनकी पत्नी के पास 1.48 करोड़ रुपये मूल्य के महंगे रत्न हैं। वहीं उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता में बताया है कि उन्होंने 2015 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से प्रबंधन कोर्स किया है। उन्होंने अपने पेशे में मंत्री लिखा है और अपनी पत्नी का पेशा शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता बताया है। मंत्री ने अपने आय के स्रोतों में वेतन, किराया, परिवहन कारोबार, ब्याज और कृषि शामिल किया है।


 


वहीं हिसार जिले के आदमपुर से दोबारा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने भी गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने हलफनामे में अपनी आय 105.52 करोड़ रुपये घोषित की है। नेता ने बताया है कि उनकी और उनकी पत्नी रेणुका की संपत्ति क्रमश: 56.70 करोड़ और 48.82 करोड़ रुपये है। बिश्नोई पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे हैं। बिश्नोई के पास कई महंगी गाड़ियां हैं जिसमें ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज शामिल हैं।



बीजेपी विधायक प्रेम लता ने अपनी संपत्ति 21.61 करोड़ रुपये बताई है। वह हरियाणा के प्रमुख जाट नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह की पत्नी हैं। लता ने उचाना कलां से अपना पर्चा दाखिल किया है। संपत्ति उनके और उनके पति की संयुक्त रूप से है। वहीं हरियाणा के बीजेपी प्रमुख और टोहाना से उम्मीदवार सुभाष बराला ने अपनी संपत्ति 5.39 करोड़ रुपये घोषित की है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरेजावाला ने कैथल से अपना पर्चा दाखिल किया और अपनी संपत्ति 12.51 करोड़ रुपये बताई है।


पालिका बोर्ड बैठक में लिए कई फैसले

शामली। कैराना नगर पालिका बोर्ड बैठक चेयरमैन हाजी अनवर हसन द्वारा आयोजित की। आपको बताते चलें कि हर साल की तरह इस साल भी नगर पालिका कैराना द्वारा पूरे साल का लेखा-जोखा पेश किया गया जनवरी 2019 से लेकर अगस्त 2019 तक आय व्यय का लेखा जोखा पेश किया गया जिसमें पेयजल सुदृढ़ बनाने के लिए एल एन टी पैनल स्टार्टर वे कटआउट वे केबल आदि के लिए 809480 रुपए कि स्वीकृति दी गई हैंड पंप स्पेयर पार्ट ,क्लोरीन ,आदि के लिए 499390 रुपए कि स्वीकृति दी गई और मोटर पंप खराब पड़े हुए को बदलने के लिए 677320 रुपए की स्वीकृति मिली कैराना नगर में 25 स्थानों पर हैंडपंप रिबोर करने के लिए 16 लाख 37 हजार 825 रुपए की स्वीकृति रोशनी के लिए विद्युत सामग्री की आपूर्ति के लिए ₹892800 की स्वीकृति 72 वाट में 90 वाट की एलइडी के लिए 729980 की स्वीकृति प्रदान की गई गृह कर जलकर ऑनलाइन पोर्टल पर वह के लिए ₹295000 अनुमान मैं स्वीकृत किए गए आउटसोर्सिंग के माध्यम से विभिन्न कार्यों के लिए 140 व्यक्तियों को रखे जाने की स्वीकृति मिली पालिका ठेकेदारों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क बढ़ाने के लिए स्वीकृति मिली मोहल्ला अफगान वार्ड 24 में स्थित पालिका बारात घर किराए बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की गई भवन मानचित्र एनओसी दिए जाने की भी संकलन 5000 निर्धारित की गई 1/4 /2005 से नहीं परिभाषित अंशदाई पेंशन योजना लागू किए जाने की स्वीकृति प्रदान की प्रकाश व्यवस्था सुधारने हेतु 30252100स्वीकृति हेतु शासन को भेजे जाने की स्वीकृति प्रदान की बोर्ड बैठक मैंकरोड़ों रुपए का बजट पेश किया गया बोर्ड बैठक की अध्यक्षता हाजी अनवर हसन चेयरमैन कैराना द्वारा की गई बोर्ड की बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह ने किया बोर्ड बैठक में तासीम अली सफाई लिपिक मोहम्मद कौशर अनिल कुमार सफाई व खाद निरीक्षक ,सूरजपाल , इलियास, इंतजार, सुधीर, वहीदन ,नसीमा शकुन मित्तल, मोहम्मद आसिम, फरहा, उस्मानी ,मोहसीन आदि सभासद गण उपस्थित रहे।


एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

शामली। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी संदीप कुमार शामली को सौंपा जिसमें कांग्रेसियों ने घोर विरोध करते हुए कहा कि सार्वजनिक रूप से गांधी जयंती पर एक दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री दिनेश उपाध्याय ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री को देश का दूसरा प्रधानमंत्री बताकर इतिहास को बदलने की कोशिश की है जिसका कांग्रेस कमेटी घोर विरोध करती है भारत रतन प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू व आधुनिक देश के निर्माता को इस तरह राज्य प्राप्त दर्जा मंत्री दिनेश उपाध्याय ने वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के आयोजित सभा में यह बात कही जिसका सभी कांग्रेसी विरोध करते हैं और प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि ऐसे व्यक्ति को किसी भी संवैधानिक पदों पर बनाए रखना घातक हो सकता है इसलिए ऐसे व्यक्ति पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए इसके लिए ज्ञापन संदीप कुमार उप जिला अधिकारी शामली को दिया ज्ञापन देने वालों में उपस्थित श्याम लाल शर्मा ,अनुज गौतम ,वैभव गर्ग, पुनीत शर्मा ,विनोद अत्री, दीपक सैनी ,मोहम्मद रिजवान ,नसीम अहमद, रविंदर आर्य, रमेश मराठा ,धर्मेंद्र कंबोज, सोहेल धीमान ,वसीम अकरम, आकाश गोयल आदि सैकड़ों कांग्रेसी।


हज-उमरा के नाम पर ठगा, मुंबई मे छोड़ा

रायपुर। हज उमरा ले जाने के नाम पर ट्रेवल्स संचालक के द्वारा लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने 90 यात्रियों से पैसा लेकर उन्हें मुम्बई में छोड़ मौके से फरार हो गया है। पीड़ितों की शिकायत के बाद राजधानी पुलिस आरोपी की खोज में जुट गई है। 
जानकारी के मुताबिक अकबरी ट्रेवल्स के मालिक शमीम खान ने राजधानी के 35 लोगों को प्रति व्यक्ति 55 हजार के बजट में हज ले जाने का झांसा दिया। उनसे कहा गया कि उन्हें मुम्बई तक अपने खर्चों में आना होगा उसके बाद वहां से सभी को हज ले जाया जाएगा। आरोपी ने ऐसे ही राजधानी समेत दूसरे राज्यों के 90 लोगों को अपनी बातों में लिया। हज उमरा जाने वाले सभी यात्रियों से 55-55 हजार रुपये लिए गए। 90 यात्रियों से 49 लाख से ज्यादा रुपये लेने के बाद सभी को अपने अपने खर्च में मुम्बई बुलाया गया। जब सभी मुम्बई पहुंचे तो आरोपी शमीम ने उनसे वीजा लेने जाने का बहाना कर उन्हें मुम्बई में छोड़ वहां से फरार हो गया। कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब आरोपी शमीम नहीं लौटा तो सभी ने इसकी जानकारी रायपुर में अपने परिजनों को दी।
जानकारी के बाद पीड़ितों के परिजनों ने इसकी शिकायत  एसएसपी आरिफ शेख से की गई। शिकायत के बाद आरोपी के मौदहापारा स्थित अकबरी ट्रेवल्स और मोवा के घर में छापा मारा गया। आरोपी दोनों जगहों से गायब था, जिसके बाद पुलिस आरोपी की खोज में जुट गई है।
वहीं मुम्बई में फंसे लोगों ने राजधानी पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। जिसके बाद लगातार मुम्बई में फंसे लोगों से संपर्क किया जा रहा है। फिलहाल इस पूरे मामले में शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।


अर्थव्यवस्था को गति देने का प्रयास

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था को गति देने के प्रयासों के क्रम में भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को अपनी प्रमुख नीतिगत दर में लगातार पांचवीं बार कमी की है। आरबीआई ने इस मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में रेपो दर 0.25 आधार अंक घटाकर 5.15 फीसदी कर दिया है, जिससे इस साल रेपो दर में कुल कटौती 135 आधार अंक पहुंच गई है। पहले ये दर 5.40 फीसदी थी। नौ सालों में पहली बार रेपो रेट इतना कम हुआ है। रिवर्स रेपो रेट 4.90 फीसदी कर दी गई है।
 
एक और कटौती की उम्मीद


छह सदस्यीय एमपीसी की बैठक गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई में हुई। केंद्रीय बैंक खुदरा महंगाई को ध्यान में रखते हुए प्रमुख नीतिगत दरों पर फैसला लेता है। हालांकि ज्यादातर विशेषज्ञ दिसंबर में होने वाली समीक्षा में 15 आधार अंक की एक और कटौती की उम्मीद कर रहे हैं।


आपको ऐसे होगा फायदा


अगर रेपो रेट में कटौती का फायदा बैंक आप तक पहुंचाते हैं तो का आम लोगों को काफी फायदा होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अब बैंकों पर ब्याज दरों में कटौती करने का दबाव रहेगा। इससे लोगों को लोन सस्ते में मिल जाएगा। इसके अलावा जो होम, ऑटो या अन्य प्रकार के लोन फ्लोटिंग रेट पर लिए गए हैं, उनकी ईएमआई में भी कमी हो जाएगी।


इसलिए अहम है आरबीआई की बैठक


आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की यह बैठक इसलिए भी अहम है, क्योंकि उसने रेपो दर में कमी का फायदा ग्राहकों को देने के लिए सभी बैंकों को एक अक्तूबर से अपने कर्ज रेपो दर जैसे बेंचमार्क से जोड़ने का आदेश दिया था। बैठक से पहले दास की अगुवाई वाली वित्तीय स्थायित्व एवं विकास परिषद (एफएसडीसी) उप समिति ने मौजूदा व्यापक परिदृश्य का जायजा लिया था।


आरबीआई गवर्नर ने दिया था संकेत


बता दें कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास पहले ही संकेत दे चुके थे कि महंगाई में नरमी के मद्देनजर मौद्रिक नीति को लचीला बनाने की अभी गुंजाइश है। इससे पहले सरकार चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पांच फीसदी के साथ छह साल के निचले स्तर पर पहुंची आर्थिक विकास दर को रफ्तार देने के लिए कॉर्पोरेट कर में भारी कमी, एफपीआई पर लगाए गए उपकर को वापस लेने सहित कई कदम उठा चुकी है।


अगस्त में इतनी कम की थी रेपो रेट


इससे पहले सात अगस्त को हुई बैठक में भी भारतीय रिजर्व बैंक ने आम लोगों के लिए बड़ी घोषणा की थी। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में लगातार चौथी बार रेपो रेट में कटौती की घोषणा की गई थी। फैसले के अनुसार, रेपो रेट को घटाकर 5.40 फीसदी कर दिया गया था। इसमें 35 आधार अंकों की कटौती की गई थी। केंद्रीय बैंक ने रिवर्स रेपो रेट को 5.15 फीसदी किया था।


खुदरा मुद्रास्फीति का भी जताया था अनुमान


साथ ही आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी का अनुमान सात फीसदी से घटाकर 6.9 फीसदी किया था। रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2020 की दूसरी छमाही के लिये खुदरा मुद्रास्फीति 3.5 से 3.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया था।


चिन्मयानंद की हिरासत अवधि बढ़ी

नई दिल्ली। एलएलएम छात्रा के यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद की मुश्किलें कम होती नजर आ रहीं। शाहजहांपुर जेल में बंद चिन्मयानंद की न्यायिक हिरासत गुरूवार को 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गयी। जेल से चिन्मयानंद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी कराई गई थी। अब अगली पेशी 16 अक्टूबर को होगी। चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने बताया कि चिन्मयानंद को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। सीजेएम की अदालत में उनकी पेशी होनी थी परंतु सुरक्षा कारणों के चलते जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी हुई। अधिवक्ता ने बताया कि सीजेएम ओमवीर सिंह ने चिन्मयानंद की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ा दी है। वकील पूजा सिंह ने बताया कि स्वामी को मोतियाबिंद है और उनकी नजर तेजी से कम हो रही है क्योंकि मोतियाबिंद के कारण आंख के पास नस में तेज दर्द हो रहा है।


पूजा सिंह ने कहा कि उन्होंने अदालत में भी इस बात को रखा है कि स्वामी पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हैं। ऐसे में जेल में उन्हें 'ए' क्लास की सुविधाएं मिलनी चाहिए। लेकिन उन्हें साधारण बंदियों की तरह भोजन और साधारण बंदियों की तरह फर्श पर लेटना पड़ रहा है। ओम सिंह ने बताया कि स्वामी और पीड़िता की आवाज के नमूने लेने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सीजेएम की अदालत में अर्जी दी है जिस पर सुनवाई होनी है। उधर कलेक्ट्रेट में 'जनता की आवाज' नामक संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और चिन्मयानंद पर धारा 376 लगाने की मांग की। उन्होंने राज्यपाल के नाम भेजे गए ज्ञापन में आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार स्वामी का बचाव कर रही है। चिन्मयानंद को 23 सितंबर को सीने में दर्द और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। उनकी 'एंजियोग्राफी' की गयी लेकिन कोई अवरोध नहीं पाया गया। स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं के कारण वह अब तक पीजीआई में ही भर्ती थे।


बता दें कि स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली एलएलएम की छात्रा ने 24 अगस्त को एक वीडियो वायरल कर चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण और कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने के आरोप लगाए थे। लड़की ने अपनी और अपने परिवार को जान का खतरा बताया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रकरण पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पीड़िता को न्यायालय में तलब किया और मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को एसआईटी के गठन का निर्देश दिया था। कोर्ट के निर्देश के बाद एसआईटी ने यौन शोषण के आरोपी चिन्मयानंद एवं रंगदारी मांगने के मामले में पीड़िता समेत चार लोगों को जेल भेज दिया। इसी मामले में स्वामी की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ाई गई है।


'लाल कप्तान' का तीसरा ट्रेलर जारी

नई दिल्ली। सिर पर जटाओं और पूरे शरीर पर भस्म लगाकर सैफ अली खान लाल कप्तान अघोरी लुक ट्रेलर जारी हो गया है। बतादें कि फिल्म का यह तीसरा और फाइनल ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर को देखकर आपकी इस फिल्म को देखने की बेचैनी कुछ ज्यादा ही बढ़ने वाली है।


इस फिल्म 'लाल कप्तान में सैफ अली खान का लुक ही नहीं बल्कि उनके किरदार का नाम भी 'नागा साधु' है। इस फिल्म के ट्रेलर को तीन हिस्सों में रिलीज किया गया है। पहले ट्रेलर को नाम दिया गया 'चैप्टर वन- द हंट' दिया गया था। दूसरे ट्रेलर का नाम 'चैप्टर टू- द चेज' दिया गया है। वहीं तीसरे और फाइनल चैप्टर का नाम है 'चैप्टर थ्री- द रिवेंज'।


सीएम ने 'तेजस एक्सप्रेस' को किया रवाना

तेजस एक्सप्रेस को सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी


लखनऊ । देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को आज लखनऊ से सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया। तेजस हफ्ते में छह दिन लखनऊ से दिल्ली के बीच दौड़गी और सिर्फ छह घंटे दस मिनट में सफर करेगी तय। इसका टिकट ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध रहेगा। बता दें कि इस ट्रेन में आपको वो सारी सुविधाएं मिलेगी, जो आपको प्लेन में मिलती है। यात्रियों की सेहत का भी ख्याल रखते हुए मेन्यू बनाया गया है।सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि मैं IRCTC की पूरी टीम को बधाई देता हूं और इसी के साथ यात्रियों को भी इस खास मौके पर बधाई देता हूं। सीएम ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद किया। सीएम योगी ने कहा कि तेजस को और भी रूट में आगे चलाना चाहिए इसे सिर्फ लखनऊ और दिल्ली के बीच सीमित नहीं रह जाना चाहिए।


तेजस देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन है। इसका पूरा काम आईआरसीटीसी संभालेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 4:30 बजे चलेगी और रात 10:45 लखनऊ पहुंचेगी। चलती ट्रेन में प्रोमोशनल एक्टिविटी होगी तथा इसमें महिलाओं की सुरक्षा पर मुख्य रूप से ध्यान दिया गया है।


संघर्षविराम उल्लंघन, आमने-सामने

नई दिल्ली। पुंछ जिले के दिगवार सेक्टर में शुक्रवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस दौरान पाक सेना ने मोर्टार शेलिंग व गोलाबारी की। भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इससे पहले पुंछ जिले के ही शाहपुर और किरनी सेक्टर में मंगलवार सुबह पाक सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने दोनों सेक्टरों में मोर्टार शेलिंग करने के साथ ही भारी गोलाबारी की थी। जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब भी दिया था। इस गोलाबारी में एक स्तानीय नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया था। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि मेंढर सेक्टर निवासी मो. बशीर इस गोलाबारी में घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने रविवार को मेंढर सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। पाक सेना की ओर से भारी गोलाबारी व मोर्टार शेलिंग की थी। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। संघर्षविराम का उल्लंघन कर वह आतंकियों को घुसपैठ कराने की फिराक में जुटा हुआ है।


इस साल दो हजार से अधिक बार गोलाबारी


बीते शनिवार को भी पाक सेना ने पुंछ जिले के केरनी कस्बा सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। वहीं 21 सिंतबर को पाकिस्तान ने पुंछ व राजोरी जिले में एलओसी पर अग्रिम चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की थी। इसमें कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। साथ ही 16 जानवरों की मौत हुई थी। इससे ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान ने रात आठ से 10 बजे के बीच नौशेरा, रात करीब पौने बारह बजे से देर रात दो बजे के बीच बालाकोट में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और गोले दागे थे। गोलाबारी और बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर शाहपुर में भी कई स्कूलों को बंद किए गए थे। अधिकारियों के अनुसार इस साल अभी तक पाकिस्तान ने 2050 से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है, जिसमें 21 भारतीय मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। भारत ने लगातार पाकिस्तान से कहा है कि वह अपने बलों से 2003 संघर्ष विराम समझौते का पालन करने और नियंत्रण रेखा तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए कहे।


गांधी विचारधारा में भागीदारों की लिस्ट

रायपुर। गांधी विचार यात्रा में 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू, कवासी लखमा, शिव कुमार डहरिया, उमेश पटेल, प्रेमसाय सिंह, मो.अकबर, अनिला भेड़िया, रवींद्र चौबे, जयसिंह अग्रवाल,  अमरजीत भगत, गुरु रूद्र कुमार सहित समस्त सांसद एवं पूर्व सांसद गण समस्त विधायक एवं पूर्व विधायक गण समस्त प्रदेश पदाधिकारी गण और मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ विभाग के समस्त अध्यक्ष भाग लेंगे।


5 अक्टूबर को मंत्री उमेश पटेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, अंबिका सिंह देव, खेल शाय सिंह, पारसनाथ राजवाड़े, बृहस्पति सिंह, चिंतामणि महाराज, प्रीतम राम, विक्रम शाह मंडावी, चंदन कश्यप, रामपुकार सिंह, चक्रधर प्रसाद सिद्धार्थ, जलेश्वर साहू, छन्नी साहू और प्रकाश नायक भाग लेंगे।


6 अक्टूबर को मंत्री प्रेमसाय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, धनेंद्र साहू, छाया वर्मा, ममता चंद्राकर, आशीष छाबड़ा, गुरुदयाल सिंह बंजारे, इंदर शाह मंडावी, अनूप नाथ, शिशुपाल शोरी, कुंवर सिंह निषाद, लक्ष्मी ध्रुव, पुरुषोत्तम कुमार, मोहित केरकेट्टा भाग लेंगे।


7 अक्टूबर को मंत्री मो. अकबर, मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, किस्मत लाल नंद, देवेंद्र बहादुर सिंह, रामकुमार यादव, शैलेश पांडे, रश्मि सिंह, लालजीत सिंह राठिया, चंद्रदेव प्रसाद राय, भुनेश्वर सिंह बघेल, लखेश्वर बघेल, रेखचंद जैन भाग लेंगे।


8 अक्टूबर को मंत्री मो. अकबर, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विनय भगत, संगीता सिन्हा, गुलाब सिंह कमरों, विनय जायसवाल, उत्तरी जांगड़े, सलाम रिजवी भाग लेंगे।


9 अक्टूबर को मंत्री अनिला भेड़िया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, छाया वर्मा, विधायक सतनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, अनीता शर्मा अमितेश शुक्ला, मनोज मंडावी, देवती कर्मा, संतराम नेताम, अरुण वोरा, देवेंद्र यादव, द्वारिकाधीश यादव, विनोद चंद्राकर ,शकुंतला साहू भाग लेंगे।


10 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री टीएससी देव, ताम्रध्वज साहू, कवासी लखमा , डॉ शिव कुमार डहरिया, उमेश पटेल, प्रेमसाय सिंह, मो. अकबर, अनिला भेड़िया, रवि चौबे, जयसिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत, गुरु रूद्र कुमार, वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा भाग लेंगे।


रिकॉर्ड तोड़ 'वार' बाहुबली-2 से पीछे

नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस के 'वॉर' में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ सबसे आगे निकल गए हैं। इन दोनों एक्शन स्टार्स की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपेनिंग मिली है। वॉर हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है। सभी भाषाओं की बात करें तो इस फिल्म ने 53.35 करोड़ की कमाई की है। 'वॉर' के हिंदी वर्जन ने 51.60 करोड़ की कमाई की है, वहीं तमिल और तेलुगू वर्जन ने 1.75 करोड़ की कमाई की है। हिंदी फिल्मों में पहले दिन की कमाई का ये अब तक का सबसे हाइएस्ट रिकॉर्ड है। ये ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना किसी भी सितारे के लिए आसान नहीं होगा। 51 करोड़ की कमाई के साथ हिंदी वर्जन ने भले ही इतिहास रच दिया है लेकिन ओवरऑल कमाई के मामले में अब भी 'बाहुबली 2' के आस पास कोई फिल्म नहीं पहुंच सकी है।


प्रभाष और अनुष्का शेट्ठी की फिल्म 'बाहुबली 2' ने पहले दिन 121 करोड़ की कमाई की. वर्ल्डवाइ़ड इस फिल्म की ग्रॉस कमाई 214 करोड़ है। इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने अकेले 41 करोड़ कमाए। इसके अलावा 58 करोड़ तेलुगू और 26 करोड़ तमिल/मलयालम से आए। 'वॉर' अब 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन से आगे तो निकल गईं लेकिन सभी भाषाओं की तुलना में वो अभी प्रभाष की फिल्म से बहुत पीछे है।  'वॉर' फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। इसमें ऋतिक और टाइगर के साथ वाणी कपूर भी हैं। पहले दिन फिल्म की बंपर कमाई से स्टारकास्ट बहुत खुश हैं। दोनों ही ने फिल्म को दिए इतने प्यार के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। ये फिल्म कुल 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ पहली बार एक साथ नज़र आए हैं। इस फिल्म को समीक्षकों ने भी अच्छा बताया है और रेटिंग भी अच्छी दी है।


विराट-बुमराह की बादशाहत कायम

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बादशाहत वन-डे में भी बरकरार है। ताजा जारी आईसीसी वन-डे रैंकिंग में विराट और बुमराह शीर्ष पर बने हुए हैं। वन-डे बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा पहले और दूसरे स्थान पर हैं, जबकि बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं। विराट कोहली 895 अंक के साथ पहले और रोहित शर्मा 863 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम 834 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस 820 अंक लेकर चौथे, वहीं न्यूजीलैंड के रॉस टेलर 817 अंक हासिल कर पांचवें नंबर पर हैं।


अब भारत अपना स्पेस स्टेशन बनाएगा

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) इस समय एक साथ कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है। एक तरफ जहां वैज्ञानिकों ने अब तक चंद्रयान-2  के विक्रम लैंडर से संपर्क की कोशिश में हार नहीं मानी है। वहीं दूसरी ओर भारत के पहले मानव मिशन गगनयान की भी तैयारी जारी है। इस बीच अब इसरो प्रमुख के. सिवन ने एक और बड़े प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी है। यह ऐसा है जो इसरो ने पहले कभी नहीं किया। डॉ. के. सिवन ने अंतरिक्ष में भारत के अपने स्टेशन के बारे में बात की है। कुछ महीने पहले के. सिवन ने बताया था कि भारत अपना स्पेस स्टेशन बनाने वाला है। अब इसके लिए इसरो अगले साल स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट करने जा रहा है।


कैसा होगा ये प्रयोग


इस प्रयोग के लिए इसरो दो सैटेलाइट्स को एक पीएसएलवी रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में भेजेगा। ये दो सैटेलाइट मॉड्यूल इस तरह तैयार किए जाएंगे, कि ये अंतरिक्ष में रॉकेट से बाहर आने के बाद एक दूसरे से जुड़ सकें। यही सबसे जटिल प्रक्रिया भी होगी।


स्पेस स्टेशन के लिए क्यों जरूरी है ये प्रयोग


इसरो प्रमुख के अनुसार जुड़ने की ये प्रक्रिया ठीक वैसी ही होगी जैसे इमारत बनाने के लिए एक ईंट से दूसरी ईंट को जोड़ना। छोटी-छोटी चीजें जुड़कर बड़ा आकार बनाती हैं। स्पेस स्टेशन बनाने के लिए भी ये प्रक्रिया सबसे अहम है। इस प्रयोग की सफलता से ही पता चलेगा कि हम स्पेस स्टेशन में जरूरी वस्तुओं और अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित तरीके से पहुंचा सकेंगे या नहीं। बता दें कि पहले 2025 तक ये रॉकेट छोड़ने की योजना थी।


राष्ट्रपति पुतिन ने 'परमाणु नीति' पर हस्ताक्षर किए

राष्ट्रपति पुतिन ने 'परमाणु नीति' पर हस्ताक्षर किए  अखिलेश पांडेय  मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक अहम फैसले के अंतर...