गांधी जयंती पर अजमेर में भाजपा की पद यात्रा और कांग्रेस की संदेश यात्रा।
देश भर में गांधी जयंती उत्साह और संकल्प के साथ मनाई गई। सांसद भागीरथ चौधरी के नेतृत्व में पद यात्रा तथा कांग्रेस की ओर से अजमेर शहर में संदेश यात्रा निकाली गई। चूंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए संदेश यात्रा में सरकार का पूरा लवाजमा रहा। हालांकि इस यात्रा को सफल बनाने के लिए महात्मा गांधी जीवन दर्शन के जिला समन्वयक और पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती और समन्वयक शक्ति प्रताप ने विशेष प्रयास किए। शहर में निकाली गई इस पद यात्रा में जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह, अधिकारी सहित स्कूली बच्चे शामिल रहे, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने इस यात्रा में खासतौर से भाग लिया। इस मौके पर गांधीवादी विचारक डॉ. बाहेती ने कहा कि आज भी महात्मा गांधी की प्रासांगिकता बनी हुई है। महात्मा गांधी के बताए हुए रास्ते पर चल कर ही समाज का निर्माण किया जा सकता है। वहीं पुष्कर में भाजपा सांसद चौधरी के नेतृत्व में निकाली गई पद यात्रा में विधायक श्रीमती अनिता भदेल, सुरेश सिंह रावत, भाजपा के जिला अध्यक्ष बीपी सारस्वत आदि भाजपा नेता उपस्थित रहे। सांसद चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी के मार्ग पर चलते हुए ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इससे पहले गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान की भी शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी महात्मा गांधी को लेकर सिर्फ भाषण नहीं देते बल्कि उनके बताए कार्यों पर अमल भी करते हैं। यही वजह है कि आज देश में घर घर शौचालय बन गए हैं।
एस.पी.मित्तल
बुधवार, 2 अक्तूबर 2019
'पदयात्रा-संदेश यात्रा' की राजनीति
1हजार डॉक्टरों पर 11 हजार का काम
11 हजार पशु चिकित्सकों के स्थान पर राजस्थान में मात्र एक हजार नियुक्त।
डिग्री के बाद भी बेरोजगार हैं चिकित्सक।
सात साल से नहीं हुई भर्ती।
हर सरकार ग्रामीण विकास का दवा करती है, लेकिन जमीनी हकीकत अलग होती है। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक राजस्थान में करीब 577 लाख पशुधन है। मानकों के अनुसार पांच हजार पशुधन पर एक चिकित्सक की नियुक्ति होनी चाहिए। इस लिहाज से राजस्थान के सरकारी पशु चिकित्सालयों में 11 हजार चिकित्सक होने चाहिए, लेकिन इसे दुर्भाग्यपूर्ण कहा जाएगा कि राजस्थान में मात्र एक हजार पशु चिकित्सक ही नियुक्त हैं। सरकार के ग्रामीण विकास के दावों की पोल तो तब खुलती है, जब स्वीकृत पदों पर भी नियुक्ति नहीं होती। राज्य सरकार ने 1937 पद स्वीकृत कर रखे हैं, लेकिन मौजूदा समय में 929 पद रिक्त पड़े हैं। एक ओर युवा डिग्री लेकर इधर-उधर भटक रहा है तो दूसरी ओर सरकारों के गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से पिछले सात वर्षों से पशु चिकित्सकों की भर्ती नहीं हुई है। 577 लाख पशुधन की देखभाल मात्र एक हजार चिकित्सक कैसे कर रहे होंगे, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। राजस्थान पशु चिकित्सक बेरोजगार संघ के बैनर तले हजारों युवा लम्बे अर्सें से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन निर्वाचित सरकारों में सुनने वाला कोई नहीं है। युवाओं को जो आंदोलन भाजपा के शासन में करना पड़ता था वहीं अब कांग्रेस के शासन में करना पड़ रहा है। कांग्रेस सरकार ने रिटायर आईएएस दीपक उप्रेती को राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था ताकि विभिन्न पदों की भर्ती की प्रक्रिया को तेज किया जा सके, लेकिन अभी तक उप्रेती की प्रभावी भूमिका सामने नहीं आई है। आयोग की वजह से हजारों युवाओं को अभी धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। राजस्थान पशु चिकित्सक बेरोजगार संघ के मीडिया प्रभारी डॉ. नरसीराम गुर्जर ने बताया कि सरकार ने 900 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव आयोग के पास भिजवा दिया है, लेकिन आयोग के ढीले रवैये की वजह से भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। बेरोजगार युवक आयोग में धक्के खाते हैं, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। पशु चिकित्सकों के आंदोलन के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9694005684 पर डॉ. नरसीराम गुर्जर से ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल
कांग्रेस का मतभेद सार्वजनिक
इधर सीएम अशोक गहलोत ने देश में डर का माहौल बताया, उधर दिग्गज कांग्रेसी रामेश्वर डूडी ने अपनी ही सरकार को तानाशाह कहा। अब जनता देगी जवाब।
जयपुर। राजस्थान में गांधी जयंती के अवसर पर कांग्रेस और प्रदेश सरकार को लेकर अजीब स्थिति रही। सीएम अशोक गहलोत ने गांधी जयंती के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए कहा कि देश में डर का माहौल है। केन्द्र की भाजपा सरकार की नीतियों की वजह से सामाजिक तानाबाना बिगड़ गया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की साम्प्रदायिक सोच के चलते हालात बहुत बिगड़ गए हैं। कांग्रेस ने अब तक देश में लोकतंत्र को बचाए रखा, लेकिन अब लोकतंत्र को खतरा हो गया है। हमारी संवैधानिक संस्थाएं दबाव में काम कर रही हैं। कांग्रेस आज भी गांधी जी के बताए मार्ग पर चल रही है। सीएम गहलोत जब स्वयं को महात्मा गांधी का अनुयायी मानते हुए प्रवचन दे रहे थे, तभी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय पर जोरदार हंगामा हो रहा था। कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए स्टेडियम पर वाटर केकन, वज्र वाहन, क्यूआरटी आरएसी आदि के सशस्त्र जवान तैनात किए गए। ऐसे तनाव पूर्ण माहौल में जब कांग्रेस के दिग्गज नेता और क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में सीएम गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को चुनौती देने वाले रामेश्वर डूडी पहुंचे तो हालात बेकाबू हो गए। धक्का मुक्की के बीच डूडी ने आरसीए के कार्यालय में प्रवेश किया। डूडी का कहना रहा रहा कि सरकार ने तानाशाह रवैया अपना रखा है। अब प्रदेश की जनता सरकार को जवाब देगी। यानि डूडी ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। एक तरफ सीएम गहलोत देश में डर का माहौल बता रहे है तो दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के नेता गहलोत सरकार को तानाशाह कह रहे हैं। जब कांग्रेस के नेताओं को ही मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं है तो गहलोत के कथन के क्या मायने हैं। डूडी के समर्थकों ने आरसीए दफ्तर के बाहर ही नारा लागया। आरसीए का अध्यक्ष कैसा हो, रामेश्वर डूडी जैसा हो। समर्थकों का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बेरोजगार पुत्र को रोजगार दिलवाने के लिए आरसीए का अध्यक्ष बनवा रहे हैं। मालूम हो कि वैभव गहलोत को ही अध्यक्ष बनवाने के लिए रामेश्वर डूडी वाले नागौर जिला क्रिकेट संघ को भी अयोग्य घोषित कर दिया है। नागौर के साथ साथ अलवर और श्रीगंगानगर जिला संघों को भी अयोग्य माना गया है। देखना है कि क्रिकेट की जंग राजस्थान में कांग्रेस को कितना नुकसान पहुंचगी।
एस.पी.मित्तल
हरियाणा बसपा के 27 प्रत्याशियों का ऐलान
चंडीगढ़। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 27 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती के कार्यालय से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है। बसपा ने बेरी विधानसभा सीट से रमेश दलाल को टिकट दिया है, आरक्षित वर्ग की सीट इसराना से सुनीता सभ्रवाल को टिकट दिया है। रानिया विधानसभा सीट से दया राम और डबवाली विधानसभा से सुभाष नंबरदार को टिकट दिया गया है। बसपा ने दादरी विधानसभा सीट से बक्शी सैनी को टिकट दिया है, वहीं कालका से अश्विनी नागरा को उतारा है।
आतंकी कलीमुद्दीन ने किए कई खुलासे
रांची। झारखंड पुलिस के आतंक निरोधी दस्ता (एटीएस) के हाथों गिरफ्तार किया गया अलकायदा का आतंकी मौलाना कलीमुद्दीन ने अपने कोलकाता कनेक्शन का भी खुलासा किया है। पता चला है कि कोलकाता में उसका बेटा हुजैफा रहता है। कलीमुद्दीन भी लंबे समय तक कोलकाता में रहा है और महानगर के अलावा बंगाल के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर उसने कई आतंकियों को तैयार किया है। एटीएस की पूछताछ में इस बात का खुलासा होने के बाद कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) सक्रिय हो गई है। एसटीएफ की एक टीम झारखंड की राजधानी रांची के लिए रवाना हुई है जहां मौलाना कलीमुद्दीन से पूछताछ होनी है।
वही कलीमुद्दीन से पूछताछ में पता चला है कि अलकायदा से जुड़ने वालों को सऊदी अरब से काठमांडू के रास्ते पाकिस्तान भेजा जाता है, जहां से वे प्रशिक्षण लेकर लौटते हैं। जमशेदपुर के धतकीडीह का अब्दुल सामी, अबु सूफियान और मसूद प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। अब्दुल सामी तिहाड़ जेल जबकि मसूद जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में बंद हैं। 2016 में इन दोनों की गिरफ्तारी हुई थी. सामी दिल्ली के पास हरियाणा के मेवात और मसूद जमशेदपुर से गिरफ्तार हुआ था. सामी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया था। बुधवार को एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि मौलाना कलीमुद्दीन ने झारखंड के अलावा ओडिसा और पश्चिम बंगाल में अपने विशाल नेटवर्क के बारे में खुलासा किया है। उसके बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी कोलकाता में ही है जिन पर निगरानी रखी जा रही है। कलीमुद्दीन से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी की पश्चिम बंगाल से उसके आतंक नेटवर्क का क्या कुछ कनेक्शन रहा है। दरअसल 21 सितंबर की रात को जमशेदपुर से कोलकाता आने के लिए वह रवाना हुआ था। टाटानगर स्टेशन पर एटीएस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया था। उसका एक अन्य सहयोगी है जिसका नाम अब्दुल रहमान कटकी है। 2015 में उसे ओडिशा में गिरफ्तार कर लिया गया था और तब से लेकर अब तक वह तिहाड़ जेल में बंद है।
पूछताछ में उसी ने इस बात का खुलासा किया था कि दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी माना जाने वाला ओसामा बिन लादेन का संगठन अलकायदा का भारत में नेटवर्क चलाने की जिम्मेदारी मौलाना कलीमुद्दीन का है। उसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में जुटी हुई थी। कोलकाता पुलिस की एसटीएफ और अन्य एजेंसियों से भी उसकी जानकारी साझा की गई थी। देश भर की सुरक्षा एजेंसियों उसकी तलाश में थी लेकिन वह सब को चकमा देने में सफल रहा था। आखिरकार उसे झारखंड पुलिस की एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब जबकि उसने अपने कोलकाता कनेक्शन का खुलासा किया है तो बंगाल की सुरक्षा एजेंसियां भी चौकस हो गई हैं। आतंकी ने बताया है कि उसने झारखंड के अलावा बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में अलकायदा के नेटवर्क को मजबूत किया है। कई जगहों पर उसने आतंकियों का स्लीपर सेल तैयार किया है जिन्हें सऊदी अरब से काठमांडू के रास्ते ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भेजा जाता था। वहां से प्रशिक्षण लेकर ही आतंकी भारत लौटते थे जहां आतंकी नेटवर्क फैलाने और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रची जाती थी।
'गांधी संदेश यात्रा' कांग्रेस का हंगामा
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बापू की 150वीं जयंती के मौके पर कहा, राष्ट्रपिता ने दिखाया है कि कैसे सभी जीवित प्राणियों के लिए प्रेम और अहिंसा ही एकमात्र तरीका है जिससे हम कट्टरता और घृणा को परास्त कर सकते हैं। मंगलवार सुबह सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष (अंतरिम) सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस) पर हमला बोला है। सोनिया गांधी ने कहा कि कुछ लोग आरएसएस को भारत का प्रतीक बनाना चाहते हैं। पदयात्रा जब राजघाट पहुंची तो कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया ने कहा, 'भारत की बुनियाद में गांधी के सिद्धांत है। कांग्रेस हमेशा गांधीजी के सिद्धांतों पर चली। जो पूर्ण सत्ता चाहते हैं वह गांधी को कभी समझ नहीं पाए। गांधीजी प्रेम के लिए खड़े रहे, नफरत के लिए नहीं। झूठ की राजनीति वाले गांधी को नहीं समझ सकते। आज देश में युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं।'
कांग्रेस ने गांधी जी, गांधीवाद और गांधी का संदेश पहुंचाने के लिए निकाली पदयात्रा
कांग्रेस की तरह आज (बुधवार) से बीजेपी ने 'गांधी संकल्प यात्रा' शुरू कर दी है। इस यात्रा को गृहमंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं देशभर के करोड़ों कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं कि गांधी 150 हम सब के लिए संकल्प का वर्ष बने, गांधी 150 राष्ट्र को एक मुकाम आगे ले जाने का वर्ष बने।
'बसपा' कार्यालय पर 'बसपा' का धरना
लखनऊ । बसपा के इतिहास में अभूतपूर्व घटना घटित हुई जब बसपा नेता अनुभव चक के नेर्तत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता और पदाधिकारी बहिन कुमारी मायावती की नीतियों और बसपा में बहुजन नायक ईवी रामस्वामी पेरियार के अपमान के विरोध में बसपा के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय और बसपा सुप्रीमो मायावती के 9 माल एवेन्यू स्थित आवास पर प्रदर्शन करने जा धमके। प्रदर्शनकारी नारे लिखी हुई तख्तियां अपने हाथों में लिए हुए थे जिनमें लिखा हुआ था। प्रत्याशी बनना हो या पदाधिकारी,पहले बताओ थैली है कितनी भारी, बी एस पी की क्या पहचान,सतीश परेश और खानदान कांशीराम तेरी नेक कमाई,बहिन जी ने बेच खाई कांशीराम तेरा मिशन अधूरा,बहिन जी ने डुबो दिया पूरा।
अनुभव चक और समर्थकों को देखते ही कार्यालय और आवास पर हलचल मच गई आनन फानन में पुलिस भी बुला ली गयी पर प्रदर्शनकारियों के नेता अनुभव चक ने कहा कि हमने अपने जीवन के 18 कीमती वर्ष बहुजन समाज पार्टी को कांशीराम साहब और बहुजन नायकों के बताए रास्ते पर अर्थात मिशन पर चलने के लिये दिए थे। पर आज BSP (Bahujan Samaj Party) न रहकर पूरी तरह से Bhai Satish Party (BSP) बन चुकी है और इसीलिये अब इस पार्टी में बहुजन नायकों का अपमान होना प्रारम्भ हो गया है,साथ ही साथ अभी भी बहिनजी अपने धन- मोह को छोड़ नहीं पा रही है और अपनी कमियों को दूर करने की जगह हर बार हार का ठीकरा ई वी एम पर फोड़ रही है।ऐसे में ये जरूरी था कि पहली बार बहिन जी के आवास पर चढ़ कर प्रदर्शन किया जाए और उनके आवास के प्रवेश द्वार पर निवास पर तैनात सुरक्षा कर्मियों और पुलिस कर्मियो के विरोध के बाद भी निवास-कु.मायावती राष्ट्रीय अध्यक्ष Bhai Satish Party(BSP) का बैनर लगा दिया।।वहीं पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अनुभव चक ने कहा कि कांशीराम ने जिस जाति तोड़ो समाज जोड़ो और समता मूलक समाज की परिकल्पना के साथ बसपा की स्थापना की थी बसपा अब उस मिशन से भटक चुकी है।आज की तारीख में बसपा मायावती के परिजनों और चाटुकारों और सतीश मिश्रा के परिजनों के निर्देश पर चल रही है। मायावती के आवास के बाहर काफी देर नारे बाजी और हंगामे की स्थित बनी रही।कार्यक्रम के बाद सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बसपा से इस्तीफा दे दिया।अनुभव चक के समर्थन में इस्तीफा देने वालो में प्रमुख रूप से बबलू पासवान(जिला प्रभारी),राजेन्द्र गुप्ता(जिला प्रभारी),जे पी सोनकर(नगर कोषाध्यक्ष),अमित संखवार(मंडल संयोजक वामसेफ कानपुर),अनिल चक(पूर्व जिला अध्यक्ष भाईचारा कमेटी),राजकिशोर चक(मंडल संयोजक),प्रभात खटीक(पूर्व जिला अध्यक्ष झांसी), वीरेंद्र गौतम(पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड 11),अजीत कठेरिया(पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड 27),mohd फिरदौस(पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड 49),संजय सोनकर (पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड 7),वीरेंद्र सोनकर(पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड 44),मनीष चक (पूर्व जिला संयोजक),हरेंद्र संखवार पूर्व जिला अध्यक्ष कानपुर देहात, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।
विपक्ष भजन गाता नजर आएगा:योगी
लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जहां एक ओर सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार विधानसभा में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाएगी तो वहीं राजधानी की सड़कों पर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस अपनी ताकत का प्रदर्शन करती नजर आएगी। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गांधी प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं संग भजन गाते नजर आएंगे। बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर योगी सरकार बुधवार सुबह 11 बजे से गुरवार रात 11 बजे तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर इतिहास बनाएगी। हालांकि सरकार के इस विशेष सत्र का विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस ने बहिष्कार किया है।
प्रियंका दिखाएंगी ताकत
दरअसल, जहां सरकार के लिए बापू की जयंती स्वच्छता का सन्देश देने का सहारा बनी है, वहीं विपक्ष के लिए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की लाठी बनी है। शाहजहांपुर चिन्मयानंद प्रकरण में कांग्रेस के न्याय पदयात्रा के दौरान नेताओं की गिरफ़्तारी से नाराज कांग्रेस आज लखनऊ के सड़कों पर आक्रोश पदयात्रा निकालने जा रही है। प्रदेशभर से जुट रहे कार्यकर्ताओं का नेतृत्व खुद राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा करेंगी और सरकार के खिलाफ पदयात्र निकाली जाएगी। गांधी जयंती पर पहले से जो पदयात्र प्रस्तावित थी, उसे कांग्रेस ने जनाक्रोश यात्र नाम दे दिया। अब इसकी अगुआई करने के लिए प्रियंका आ रही हैं। विधानमंडल दल की उपनेता आराधना मिश्र ने बताया कि प्रियंका सुबह 10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट और 11.55 बजे शहीद स्मारक पहुंचेंगी। 12 बजे वह प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं के साथ यहां से मौन पदयात्र शुरू कर लगभग 1.30 बजे जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी।
सपा करेगी गांधी प्रतिमा पर भजन
जहां एक और कांग्रेस जनाक्रोश पदयात्रा निकालेगी तो वहीँ समाजवादी पार्टी गांधी प्रतिमा के सामने भजन जाएंगे। समाजवादी पार्टी के दलनेता व नेता विरोधी दल रामगोविदं चौधरी ने बताया कि सपा कार्यकर्ता गांधी जयंती पर उनके प्रिय भजन गाएंगे। हजरतगंज के जीपीओ पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास अखिलेश यादव व पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता उनके प्रिय भजनों, राष्ट्रगान तथा देश प्रेम के अन्य गीतो के साथ गांधीजी के जीवनदर्शन पर चर्चा करेंगे। साथ ही उनकी कल्पना के भारत के निर्माण के लिए संकल्प लिया जाएगा।
बिना विपक्ष का होगा विशेष सत्र
विधानसभा के विशेष सत्र में विपक्ष की गैर मौजूदगी में 36 घाटे तक संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित लक्ष्य विजन 2030 पर चर्चा होगी। इस सत्र में गरीबी उन्मूलन, भुखमरी समाप्त करना, सबका स्वस्थ जीवन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता, सुरक्षित जल व स्वच्छता का सतत प्रबंधन, किफायती, सतत एवं आधुनिक ऊर्जा, आर्थिक विकास, उद्यमिता अभिनवीकरण एवं अवस्थापना, असमानता कम करना, समावेशी एवं सुरक्षित शहर, सतत उपभोग एवं उत्पादन, जलवायु परिवर्तन, भूमि पर जीवन, शांतिपूर्ण एवं समावेशी संस्थाओं का निर्माण आदि विषय शामिल है।
बेटे को बचाने के चक्कर में गई जान
कानपुर। कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र की कोकाकोला क्रॉसिंग के पास मंगलवार शाम को पिता-पुत्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घर में विवाद के बाद बेटा आत्महत्या करने क्रासिंग पहुंचा था। पीछे-पीछे पिता भी पहुंच गए। बेटे को बचाने में वे भी ट्रेन की चपेट में आ गए। नजीराबाद के नेहरू नगर निवासी प्रेम कुमार श्रीवास्तव (50) बांसमंडी स्थित मसूद कांप्लेक्स में कपड़े की दुकान में काम करते थे। उनका बेटा नमन श्रीवास्तव (16) बीएनएसडी इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। पुलिस के मुताबिक नमन ने करीब एक सप्ताह पहले 13 हजार रुपये का ऑनलाइन मोबाइल खरीदा था।
पैसों का भुगतान बहन नैंसी के एटीएम से कर दिया था।सोमवार को नैंसी को इसकी जानकारी हुई, तब से घर में विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह नमन का पिता से भी झगड़ा हुआ। इसके बाद शाम करीब साढ़े छह बजे नमन खुदकुशी की धमकी देकर घर से निकल गया।
पीछे-पीछे प्रेम कुमार भी चल दिए। नमन क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक के किनारे बैठा था। प्रेम कुमार भी बगल में बैठ गए और उसे समझाने लगे। इसी बीच ट्रेन आई तो नमन ट्रैक पर पहुंच गया। प्रेम भी उसे बचाने के लिए आगे बढ़े और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर मौत हो गई। नजीराबाद थाने के एसएसआई नरेश पाल सिंह ने बताया कि घरेलू विवाद की बात सामने आई है। जांच की जा रही है।
दरोगा को मारे घुसे थप्पड़, फरार
उन्नाव। एक तरफ यूपी पुलिस ताबड़तोड़ एनकाउंटर करने में लगी है, वहीं उन्नाव की पुलिस अपराधियों से पिटती नजर आ रही है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में फैसल नाम का वारंटी, एसआई के साथ मारपीट करता दिख रहा है। पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंगरौसी गांव का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मामला उन्नाव जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंगरौसी गांव का है। पुलिस कई दिनों से फरार चल रहे फैसल को पकड़ने रविवार को सिंगरौसी गांव पहुंची थी। इसी दौरान जब पुलिस फैसल को पकड़ कर ले जाने लगी तो उसने दरोगा के साथ मारपीट की। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।इस वीडियो में वारंटी फैजल, दारोगा को थप्पड़ और घूंसे मारता हुआ नजर आ रहा है। वहीं खुद को पुलिस से छुड़ाने के लिए अपने साथियों को बुलाता नजर आ रहा है। जिसके बाद वांछित फैजल, मोहल्ले वालों की मदद से फरार भी हो गया। बताया जा रहा है कि दारोगा, मारपीट में काफी घायल हो गए। तीन पुलिसवालों के होते हुए भी पिट गए दारोगा
वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि तीन पुलिस वाले वांछित फैजल को पकड़े हुए हैं। तीन पुलिसवालों के होते हुए भी फैजल, दारोगा को थप्पड़ और घूंसे मारता दिख रहा है। इतना ही नहीं वह अपने लोगों को भी बुला रहा है। वहीं, उन्नाव एसपी एमपी वर्मा ने बताया कि पुलिस से मारपीट करने के मामले में हारून को पकड़कर है। पूछताछ के दौरान हारून ने रूआब, सावेज, अभिषेक, आकाश, सारूल, गुड्डू, सारिक, महफूज के नाम बताएं। जिसके बाद पुलिस 10 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके विरुद्ध पुलिस पार्टी पर हमला करने, कार्य में बाधा पहुंचाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें टीमें बनाकर के गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम अन्य कार्रवाई भी की जाएगी।
परिवार का सामूहिक आत्महत्या का प्रयास
दौसा जिले में एक परिवार ने बीती रात सामूहिक आत्महत्या करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के सभी सदस्यों ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके जाने देने की कोशिश की।
दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में एक परिवार के 5 लोगों ने मंगलवार की रात सामूहिक आत्महत्या करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्यों ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके जाने देने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और घर के सभी सदस्यों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सभी सदस्यों को दौसा जिला अस्पताल में कराया भर्ती
घटना जिले के टोरडा गांव की है, जहां एक परिवार के सभी सदस्यों ने जहर पीकर अपनी जान देने की कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम में सुरेश बैरवा, संजय बैरवा, रेखा बैरवा, बिन्नो बैरवा व किशन लाल बैरवा ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। सिकंदरा थाना पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से परिवार के सभी सदस्यों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया।
खुदकुशी के प्रयास करने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
हालांकि आत्महत्या के प्रयास का वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि परिवार की किसी सदस्य ने अन्य धर्म में शादी कर ली थी, जिसकी वजह से परिवार ने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस आस-पास के लोगों से भी पूछताछ में जुटी है। पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा।
संपूर्ण समाधान दिवस मात्र दिखावा
भानु प्रताप
शामली। कैराना तहसील मे अक्तुबर माह के प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस का तहसील सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कुल 59 शिकायते आयी। जिनमे से केवल 4 शिकायतो का ही मौके पर निस्तारण कराया गया। मंगलवार को उपजिलाधिकारी डा अमितपाल शर्मा की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अवैध कब्जे, पेशन, जमीनी विवाद से संबधित कुल 59 शिकायते आयी। जिनमें से 4 शिकायतो को मौके पर निस्तारण कराया गया। बाकी शिकायतो को एक सप्ताह में निस्तारण हेतू संबधित विभागीय अधिकारियो को प्रेषित कर दिया गया। वही 4-5 अधिकारियो के समय पर नही पहुचने के कारण उन्हे कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गये। इस अवसर पर सीओ प्रदीप सिंह, तहसीलदार रनबीर सिंह के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
तेलुगू फिल्म रोमांटिक का 'बोल्ड लुक'
टॉलीवुड। तेलुगू फिल्म 'रोमांटिक' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इसमें एक्ट्रेस केतिका शर्मा ने टॉपलेस अवतार में सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। ऐसे में लोगों को अंदाजा है कि फिल्म में बोल्ड सीन देखने को मिल सकते हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में फिल्म मेकर जगन्नाथ पुरी के बेटे आकाश पुरी हैं। फिल्म का डायरेक्शन अनिल पादुरी कर रहे हैं और यह उनकी डायरेक्शन में बनने वाली पहली फिल्म होगी। फिल्म के मुख्य किरदार आकाश पुरी इसमें एक झुग्गी वाले लड़के के किरदार में हैं। फिल्म को आकाश के पिता जगन्नाथ पुरी ही प्रोड्यूस कर रहे हैं।
बता दें कि आकाश पुरी ने अपने अभिनय की शुरुआत चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी। केतिका शर्मा की बात करें तो वह इस मूवी से टॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं। इससे पहले केतिका शर्मा अपने कुछ वीडियो से इंटरनेट पर सनसनी फैला चुकी हैं।
भाजपा का उसूल प्रत्याशी नहीं बदलते
राणा ओबराय
नई दिल्ली। नई दिल्ली स्तिथ हरियाणा भवन में एक कार्यकर्ता द्वारा जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से जब टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा बवाल काटने के नाम पर पुनर्विचार के बारे में सवाल पूछा गया तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिद्धान्तवादी पार्टी है जो कभी भी टिकट देने के बाद अपना उम्मीदवार नहीं बदलती है चाहे पार्टी वहां जीते या हारे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा आप लोग अपने अपने क्षेत्र में जाकर पार्टी के लिए कार्य करो।
ट्रेन की चपेट में आकर दंपति की मौत
जालौन। जालौन के एट रेलवे स्टेशन पर पत्नी सहित दवा लेने कानपुर जा रहे हाजी सलीम ट्रेन संख्या 1141 की चपेट मे आ गये । जिससे दम्पत्ति के चिथड़े उड गये।, ह्रदय विदारक घटना से सहमे लोग। स्टेशन परिसर के आसपास मोजूद यात्रियो भगदड़ मच गई। हादसे के बाद काफी देर तक खड़ी रही ट्रेन 1141 ,रेल प्रशासन की सूचना पर जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है। सवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।
खबर-नसीम सिद्दीकी
निर्माण रोकने वाले दबंगों के खिलाफ धरना
दबंगों द्वारा गांव की नली और खड़ंजा न बनने देने के खिलाफ आज ग्रामीणों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन।
कुशीनगर। नेबुआ नावरंगिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सूरत छपरा के प्रधान द्वारा अपनी ही ग्राम पंचायत के रास्ते पर जब सोलिंग और नाली बनवाने का कार्य शुरु किया तो उसे कुछ दबंगों द्वारा रोक दिया गया। जबकि पूर्बजों के ज़माने से यह रास्ता चल रहा है। सरकारी महकमे फेल है।मौजूदा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शतीस यादव ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत का रास्ता है। जिसे रामशंकर यादव,सत्तन यादव,जनार्दन यादव,जोधन यादव,बिक्रम यादव आदि लोग दबंगई और गुण्डई के बल पर रस्ते का कार्य रोका है। ब्लॉक से लेकर जिले तक प्रधान द्वारा लिखित और मौखिक रूप से सूचना दी गई। परन्तु कोई कार्यवाही न होने की खबर को सुन कुशीनगर के सांसद ने खुद एसडीएम खडडा को आदेशित किया कि ग्राम सभा के रोके गए रास्ते का कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाये। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से कांता यादव,सुबास प्रसाद,छेदी गुप्ता,राधा प्रसाद,पप्पू,यादव,अरबिन्द यादब,बिनय यादव,रटन प्रसाद ,बजरंगी गुप्ता सहित सैकङो ग्रामीण आज धरने पर बैठे।
अवैध संबंधों के चलते ससुर-बहू ने दी जान
अवैध संबंधों में ससुर और बहू ने की खुदकुशी एक ही चारपाई पर मिले शव l
इटावा। जनपद के लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम असद पुर में मंगलवार की सुबह एक ही चारपाई पर ससुर और बहू के शव पड़े मिले तो सनसनी फैल गई। सुबह जब चारपाई पर मां और बाबा को मृत पड़ा देखा तो मासूम बेटा चीख पड़ा। उसका शोर सुनकर पड़ोसी पहुंच गए कहा जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते ससुर और बहू ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है। महिला का पति बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की है, नजारा देखकर सन्न रह गए परिजन l
ग्राम असद पुर में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई कृष्ण मुरारी और उनकी बहू सरिता का शव एक ही चारपाई पर पड़ा पाया। सरिता का 6 वर्षीय पुत्र अंकुश ने सोते समय प्यास लगने पर मां को आवाज दी। मां के नहीं उठने पर अंकुश उठा और चारपाई के पास पहुंचा चारपाई पर लेटी मां सरिता को हिलाया और फिर बाबा को हिलाया। लेकिन दोनों में कोई हरकत नहीं हुई। इस पर वह तेजी से रोने लगा। वह रोते ही पड़ोस में रहने वाले कृष्ण मुरारी के भाई प्रकाश के घर पहुंचा। उसे रोता देखकर परिजन साथ में घर आए और नजारा देखकर सन्न रह गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की पड़ताल की और पड़ोसियों से पूछताछ की l
दिल्ली में रहकर पति करता है नौकरी l
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि 56 वर्षीय कृष्ण मुरारी घर में 40 वर्षीय बहु सरिता देवी और 6 वर्षीय पौत्र अंकुश के साथ रहते थे। उनका बेटा पंकज दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। वह कभी-कभार त्योहार पर ही घर आता है। बीते कई वर्षों से सरिता बेटे के साथ ही रह रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि पति के बाहर रहने से महिला के अपने ससुर से संबंध हो गए थे। पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद अवैध संबंधों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर ससुर और बहू के खुद कशी करने और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है l
रिपोर्ट-संजय कुमार
कांग्रेस-किसानों का सातवें दिन धरना
महाराजगंज। निचलौल के चंदन नदी घाट पर सातवें दिन जारी रहा कांग्रेसी कार्यकर्ता व किसानों का आंदोलन l
निचलौल गन्ना भुगतान दिलाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष किसान नेता राजू कुमार गुप्ता एवं ग्रामीणों के अगुवाई में आज सातवां दिन भी घंटों जल सत्याग्रह जारी रहा। इसके उपरांत दर्जनों ग्रामीणों के लोग अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया योगी सरकार जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। और जल्द से जल्द पुलिया स्वीकृत कराया जाए एवं (gadaura) चीनी मिल पर गरीब किसानों का ब्याज सहित तत्काल भुगतान हो और एक सुर में शुक्र हर. बकुल डीहा बोधना कट खोर मैरी झर वालिया बन्नी सिंगा भार डगरपुर समेत दर्जनों ग्रामीणों ने गंगा मैया की कसम खाकर प्रण लिया। अंतिम सांस तक 2 सूत्री मांग पूरा होने तक गांधीवादी सत्याग्रह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी सत्याग्रही का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। सरकार और जिला प्रशासन नींद की गोली खाकर सोया हुआ है। हम लोग भी अंतिम सांस तक चाहे हमारी जान क्यों ना चली जाए लड़ाई जारी रहेगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी योगी सरकार एवं जिला प्रशासन का होगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के दुर्भाग्य है की क्षेत्र के गैर कांग्रेसी जनप्रतिनिधि सिर्फ इस क्षेत्र को धोखा दिया और क्षेत्र का विकास न करके सिर्फ अपना विकास किया। मांग पूरी होने तक जल सत्याग्रह जारी रहेगा इस दौरान रामकृपाल यादव, सुरेश मौर्य, शिवकुमार, बैजनाथ यादव, लोरिक यादव, जावेद उर्फ छोटू, वेद प्रकाश मौर्य, वेदनाथ यादव, दीनानाथ, इंद्रजीत मौर्य ,मुन्ना यादव ,कपिल देव गुप्ता ,चरण यादव ,मुकेश गौड़ संजय चौहान, अवधेश यादव, शिव प्रताप चौहान, आलम, इंद्रावती, चंद्रावती, शकुंतला आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l
रिपोर्ट-संजय कुमार
हरियाणा कांग्रेस में जबरदस्त घमासान
चडींगढ। हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लिस्ट जारी होने से पहले ही कांग्रेस में जबरदस्त घमासाना मच गया है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी और अशोक तंवर पार्टी से नाराज बताये जा रहे हैं। टिकट वितरण में अनदेखी से नाराज किरण चौधरी बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पहुंच गईं है। वही अशोक तंवर कल से ही वही डटे है।
इतना ही नहीं, सूत्रों के मुताबिक ये दोनों नेता इस्तीफा भी दे सकते हैं। तंवर ओर किरण सोनिया गांधी से मुलाकात कर अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। वही सोनिया गांधी के आवास के बाहर तंवर समर्थकों का जोरदार प्रदर्शन जारी है।
बुजुर्ग को 'डीसी' बनाया,मामला निपटाया
कैथल। नायक फिल्म में अनिल कपूर के एक दिन के सीएम बनने की तर्ज पर कसान गांव का 88 वर्षीय शिवचरण एक दिन का कैथल का डीसी बना। बुजुर्ग डीसी ने कार्यालय में कुर्सी पर बैठकर जहां अपने 9 साल पुराने जमीन बंटवारे का विवाद निपटाया, वहीं अन्य फरियादियों की शिकायतें सुन मौके पर तहसीलदार समेत कई अधिकारियों को आदेश दिए। जो अधिकारी बुजुर्ग को चक्कर कटवा रहे थे, वे डीसी बनते ही, जी हजूरी करते नजर आए।
कुर्सी पर बैठे बुजुर्ग डीसी ने कहा कि काम क्यूं लेट होवै सै, यह नीयत का फर्क है। अच्छी नीयत होगी तो अच्छे काम होवैं सै। सरकार पैसे देवै सै तो अफसरां नै काम भी करना चाहिए। इसी बीच वहां पहुंचे कुछ पत्रकार बोले- आप ऑर्डर दो, आप डीसी हो, ऑर्डर के दयूं मेरा झोला मेरा डोगा कड़ै सै भाई। म्हारी पूछ हो ज्या तो पेटा सा भर ज्या। ईब मैं संतुष्ट हूं।
टिकट ना मिलने पर, रोया भाजपा नेता
कैथल। मेरी तीस वर्ष की तपस्या का फल भाजपा ने धोखा देकर दिया, षडय़ंत्र के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेरा टिकट कटवाया है। मेरे दोनों बच्चे भी भाजपा में पैदा हुए और आज खुद बच्चों वाले हो चुके हैं। ये शब्द भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रणधीर गोलन ने पूंडरी जश्र पैलेस में आयोजित हलका कार्यकर्ताओं की बैठक में पार्टी टिकट कटने के बाद भावुक होते हुए कहे। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं की सहमति से भाजपा से बगावत करते हुए आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे का भी ऐलान कर दिया।
वही हजारों कार्यकर्ताओं ने भाजपा पार्टी के बाहरी प्रत्याशी का विरोध करते हुए गोलन को अपना प्रत्याशी घोषित किया। गोलन ने रोते हुए कार्यकर्ताओं के बीच में अपना दर्द प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने 30 वर्षों से बगैर कोई परवाह किये दिन-रात पार्टी के विकास के लिए अपने खून-पसीने से सींचने का काम किया और अब जब मौका आया तो पार्टी ने पीठ में छूरा घोंपने का काम किया। उनका मात्र इतना कसूर था कि उन्होंने कार्य कार्यकारिणी की बैठक में बिजली निगम द्वारा आये दिन डाले जाने वाले बिजली चोरी के छापों को बंद करने के लिए आवाज उठाई थी, जिसकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांठ बांध ली और उन्हें सरकार के खिलाफ बोलने जैसे आरोप लगा दिये।
10वीं-12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान
10वीं-12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान संदीप मिश्र लखनऊ। यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...