नैला में इस नवरात्र दिखेगी गुजरात के प्रसिद्ध मॉ अम्बा देवी के मंदिर की झलक, 100 फीट के विशाल रथ पर विराजेगी हीरे-मोतियों व सोने-चांदी से सुसज्जित मॉ अम्बे की प्रतिमा
सारथी के रूप में विराजमान होंगे भगवान शंकर, 100 फीट लंबा और 80 फीट ऊंचा होगा प्रवेश द्वार
जांजगीर-चांपा। सांस्कृतिक नगरी नैला में श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव सेवा समिति द्वारा इस नवरात्र 100 फीट के विशाल रथ पर विराजमान हीरे-मोतियों और सोने-चांदी से सुसज्जित मॉ अम्बे की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। हीरा, मोती और सोना-चांदी जड़ित प्रतिमा जहां मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगी। वहीं 100 फीट लंबा और 80 फीट ऊंचा प्रवेश द्वार एवं मुंबई की आकर्षक लाइटिंग चार चांद लगाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं, सांस्कृतिक नगरी नैला में इस नवरात्र गुजरात के प्रसिद्ध मॉ अम्बा देवी के मंदिर की झलक दिखेगी। दुर्गा उत्सव को लेकर आयोजन समिति ने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी है।क्वांर नवरात्रि की शुरूआत 29 सितम्बर से हो रही है। इस दौरान जिलेभर में जहां नौ दिनों तक देवी दुर्गा की आराधना होगी। वहीं नैला स्थित रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे परिसर में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित कर दुर्गोत्सव मनाया जाएगा। दरअसल, सांस्कृतिक नगरी नैला में श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष अलग-अलग रूप में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है। पूर्व के वर्षों में यहां शंख, दस और पांच रुपए के सिक्के, चांदी के सिक्के, सोने-चांदी, हीरा-मोती तथा नौरत्नों से जड़ित मां दुर्गा के नौ रूपों वाली भव्य प्रतिमा स्थापित की जा चुकी है।
वर्ष 2017 में आयोजन समिति द्वारा भव्य पंडाल सजाकर सोने-चांदी, हीरा-मोती और 50, 200, 500 एवं 2000 रूपए के नए नोटों से सुसज्जित मां दुर्गा की भव्य एवं विशाल प्रतिमा स्थापित की गई थी। साथ ही श्रीराधाकृष्ण, श्रीगणेश, श्रीनहरियाबाबा, श्रीद्वारिकाधीश, श्रीनाथ, श्रीबांकेबिहारी, श्रीतिरुपति बालाजी, श्रीसीताराम एवं श्रीश्याम प्रभु की भव्य एवं आकर्षक झांकी भी सजाई गई थी, जिसे देखने के लिए प्रदेश ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश, उड़ीसा, बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, झारखंड सहित अन्य कई राज्यों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे थे।
इसी क्रम में वर्ष 2018 में हीरा, मोती और सोना-चांदी जड़ित विशाल प्रतिमा स्थापित की गई थी। माहिष्मति साम्राज्य के विशाल महल की तरह 125 फीट चौड़ा तथा 100 फीट ऊंचा भव्य पण्डाल सजा था, जो रंगीन रोशनी में आकर्षण का केन्द्र रहा। बता दें कि आयोजन समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ नया करने का प्रयास किया जाता रहा है। इसी कड़ी में इस नवरात्र 100 फीट के विशाल रथ पर हीरे-मोतियों और सोने-चांदी से सुसज्जित मां अम्बे की भव्य प्रतिमा स्थापित करने की तैयारियां शुरू हो गई है।आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मां अम्बे के सारथी के रूप में भगवान शंकर विराजमान रहेंगे। वहीं सुख-समृद्धि एवं वैभव का प्रतीक सूरत (गुजरात) स्थित प्रसिद्ध मॉ अम्बा देवी के मंदिर की तर्ज 100 फीट लंबा और 80 फीट ऊंचा भव्य प्रवेश द्वार सजेगा। इसके अलावा मुंबई की आकर्षक लाइटिंग एवं कलकत्ता की सुंदर पुष्प सज्जा भी आकर्षण का केन्द्र होगी।