रिपोर्ट-अंकुर त्रिपाठी
इटावा। जनपद इटावा में चम्बल नदी की बाढ़ से विकास खंड बढ़पुरा के अत्यधिक प्रभावित ग्राम मड़ैया पछायागांव में कृषि मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार सूर्य प्रताप शाही द्वारा निरीक्षण कर ग्रामीणों का हालचाल पूछा तथा शासन स्तर की सभी सुबिधायें उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया गया।उनके साथ सदर विधायक सरिता भदौरिया,भाजपा जिलाध्यक्ष शिवमहेश दुबे,विमल भदौरिया एवं उपजिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ भी उपस्थित रहे।
कृषि मंत्री द्वारा बाढ़ के पानी से घिरे उक्त ग्राम में मोटर बोट से पहुँचकर ग्रामीणों का हाल चाल जाना तथा उन्हें जिला प्रशासन से मिल रही सहायता की बारे में जानकारी ली गयी।उनके द्वारा निरीक्षण के बाद बताया गया कि भाजपा सरकार द्वारा पूर्व से ही ऐसे निर्देश दिए गए हैं कि जहाँ भी दैवीय आपदा की बात आये तो वहाँ के जिला मजिस्ट्रेट व जिला प्रशासन तत्काल सभी व्यवस्था करेंगे।अभी मेरे द्वारा ग्रामीणों से बात की गयी है यहाँ लोगो के आने जाने के लिए नाव की व्यवस्था की गयी है।लोगो को भोजन सामिग्री व खाने की व्यवस्था के साथ चिकित्सा व दवा आदि के इंतजामात किये गए है।
पानी घटने के बाद फसल आदि जो भी क्षति हुयी है उसका सर्वे कराए जाने के बाद सभी की क्षतिपूर्ति की व्यवस्था करायी जावेगी।कृषि मंत्री आज ग्वालियर से बाई रोड़ चलकर इटावा में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे।इसी बीच उनके द्वारा चंबल नदी की बाढ़ से प्रभावित उपरोक्त ग्राम का निरीक्षण किया गया।कृषि मंत्री का उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर स्थित चम्बल नदी पुल पर भाजपा नेताओं द्वारा भव्य स्वागत भी किया गया।
उक्त अवसर पर उपरोक्त लोगों के अलावा भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास भदौरिया,गोपाल मोहन शर्मा,विमल भदौरिया,अन्नू गुप्ता,अजयप्रताप धाकरे,आदित्य भदौरिया,सनी भदौरिया आदि सहित सदर तहसीलदार एन राम,पुलिस क्षेत्राधिकारी शहर चंद्रपाल सिंह,थानां बढ़पुरा प्रभारी अंजन कुमार सिंह एवं थानां पछायागांव पुलिस प्रभारी सहित भारी संख्या में फोर्स उपस्थित रहा।