शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

एक चौथाई भुखमरी वाला 'भारत'

खाद्य सुरक्षा का मतलब उन लोगों को उचित खाद्य आपूर्ति करना है जो मूल पोषण से वंचित हैं। भारत में खाद्य सुरक्षा एक प्रमुख चिंता रही है संयुक्त राष्ट्र-भारत के मुताबिक भारत में लगभग 19.5 करोड़ कुपोषित लोग हैं, जो कि वैश्विक भुखमरी का एक चौथाई हिस्सा है। भारत में लगभग 43% बच्चे लंबे समय तक कुपोषित हैं।


कानून 
देश के प्रत्येक नागरिक को भोजन का अधिकार प्रदान करने के लिए, भारत की संसद ने 2013 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2012 नामक एक कानून पारित किया। इसे खाद्य अधिकार कानून भी कहा जाता है, इस अधिनियम के तहत भारत की 1.2 अरब कि आबादी के लगभग दो तिहाई लोगों को कम दाम पर अनाज प्रदान करने का प्रावधान है। यह कानून 12 सितंबर 2013 को पारित हुआ।


केंद्रीय योजनाएँ 
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम,2013 (एनएफएसए 2013) भारत सरकार के मौजूदा खाद्य सुरक्षा कार्यक्रमों के लिए कानूनी पात्रता में परिवर्तित हो जाता है। इसमें मध्यान्ह भोजन योजना, एकीकृत बाल विकास सेवा योजना और सार्वजनिक वितरण प्रणाली शामिल है। 2017-18 में, लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) के तहत खाद्य सब्सिडी प्रदान करने के लिए 1500 अरब (सरकार के कुल व्यय का 7.6%) आवंटित किया गया है।
एनएफएसए 2013 में मातृत्व अधिकार का भी प्रावधान है। गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और बच्चों की कुछ श्रेणियां दैनिक मुक्त अनाज के लिए पात्र हैं।
राज्य योजनाएँ 
तमिलनाडु सरकार ने अम्मा उनावगम (माता का भोजनालय) शुरू किया है, जिसे सामान्यतः अम्मा कैंटीन कहा जाता है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2012 पारित किया। राज्य विधानसभा द्वारा यह अधिनियम 21 दिसंबर, 2012 को निर्विरोध पारित किया गया ताकि यह सुनिश्चित हो सके "राज्य के लोगों को गरिमापूर्ण जीवन जीने के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन और पर्याप्त पोषण की अन्य आवश्यकताऐ हर समय, कम कीमत पर, उपलब्ध हों।


यमाचार्य नचिकेता वार्ता (राष्ट्रवाद)

राष्ट्र निर्माण पर विचार
 देखो मुनिवरो, आज हम तुम्हारे समक्ष पूर्व की भांति कुछ मनोहर वेद मंत्रों का गुणगान गाते चले जा रहे हैं। यह भी तुम्हें प्रतीत हो गया होगा। आज हमने पूर्व से जिन वेद मंत्रों का पठन-पाठन किया हमारे यहां परंपरागत ही उस मनोहर वेदवाणी का प्रसार होता रहता है। जिस पवित्र वेद वाणी में उस मेरे देव परमपिता परमात्मा की महिमा का गुणगान गाया जाता है। वह परमपिता परमात्मा महिमा वादी है। जितना भी यह जड़त्व-चैतन्य जगत हमें दृष्टिपात आ रहा है। उस ब्रह्मांड के मूल में वह मेरा देव दृष्टिपात आ रहा है और ऋषि-मुनियों ने इसके ऊपर बहुत मनन और चिंतन किया है। वह परमपिता परमात्मा जो सर्वत्र है कोई स्थली ऐसी नहीं है। समुंद्र की कोई तरंग ऐसी नहीं है।  पर्वतों में ऐसी कोई गुफा नहीं है जहां वह परमपिता परमात्मा एक-एक कण में दृष्टिपात न आ रहा है। एक-एक अणु और परमाणु में वह गतिशील होने वाला परमाणु है। वह जो उसके मिलान में ब्रह्मांड की प्रतिभा में निहित रहने वाला है। मुझे बहुत से वाक्य स्मरण आते रहते हैं। वेद के जब विचार-विनिमय में विचार बिंदु में प्रवेश होते हैं। तब प्रभु का यशोगान हमारे समीप आता रहता है। क्योंकि जब तक मानव परमपिता परमात्मा को एक-एक कण में अथवा ब्रह्मांड के मूल में दृष्टिपात नहीं करेगा। तब तक वह मानव साधक नहीं बन सकता। क्योंकि साधक और योगेश्वर उस काल में बनता है। जहां वे अपने पन को समाप्त कर देता है जैसे अनु और परमाणु की विवेचना हमारे वैदिक साहित्य में आती रही है। अणु का विभाजन करने से प्रमुख परमाणु का विभाजन करने से ब्रह्मांड की चित्रावलीया उसके समीप आ जाती है। परंतु आज मैं इस संबंध में कोई विशेष विवेचना नहीं देने आया हूं। आज का हमारा वेद का मंत्र कुछ कह रहा है प्रेरणा दे रहा है प्रेरित हो रहा है। आज हमारा यज्ञं ब्रहम व्रत व्रहा। मेरे प्यारे महानंद जी मुझे नाना प्रकार की प्रेरणा देते रहते हैं। परंतु यज्ञं भविता: लोका:, मेरे प्यारे यह जो यज्ञ कर्म है यह परंपरागतो का एक मानवीय क्रियाकलाप है। सृष्टि के आरंभ में आदि ऋषियों ने वेद के मंत्रों को लेकर के उसके ऊपर अनुसंधान किया और वैज्ञानिकों को लेकर के मानव में उसके ऊपर नाना प्रकार की चित्रावलीयो का निर्माण भी किया। इसलिए जो भी क्रियाकलाप सृष्टि के आरंभ से हमारे मस्तिष्क में और क्रियाकलापों में परिणत हो रहा है। क्रियाकलाप उन्हें मानव के जीवन की वृदिया लाने के लिए हमारे ऋषि-मुनियों ने नाना प्रकार के यज्ञो का वर्णन किया है। क्योंकि उसमें ज्ञान है विज्ञान है एक सार्थकता निहित रहती है। मैं ऋषि भारद्वाज गोत्र में तो अपनी विज्ञान की धारा को जाना है। उद्दालक गोत्रीय ऋषि मुनियों ने नाना अध्ययन  किए है,अध्‍यन के नाते ही आज कुछ वेद मंत्र स्मरण आ रहे हैं। वेद मंत्र कहते हैं चित्रम वृथम्‌ यज्‍यो व्रती देवा: यह जो नाना प्रकार के चित्र हमारे पास आते रहते हैं। वायुमंडल में मिश्रित होते हैं। वायुमंडल में गति करते रहते हैं तो वह जो विज्ञान में जो मानव की भावनाएं और तरंगे वायुमंडल में प्रवेश कर जाती है। मैंने इस संबंध में पुरातन काल में भी निर्णय लिया था। एक समय  राजा के मन में यह वाक्य आया कि यह जो मेरा जेष्ठ पुत्र हैं वह योग्य बन गया है और मैं साधना करने के लिए गमन करूं ।तो उन्होंने अपने पुत्र को राष्ट्र  देकर के मनुवंश की चर्चा की है। वह अपने राष्ट्र को त्याग करके भयंकर वन मे चले गये।राजा अपने अनुसंधान करने लगे। साधना के लिए तो मैंने राष्ट्र त्‍याग दिया है। अब मुझे साधना करनी है तो वह मुन्‍जुक ॠषि के द्वार पर पहुंचे और मुन्‍जुक ॠषि से कहा कि प्रभु मेरा अंत करण कैसे पवित्र होगा। तो मुन्‍जुक ॠषि ने कहा कि तुम अपने वायुमंडल को पवित्र बनाओ। उसके पश्चात तुम साधना करो उन्होंने कहा प्रभु वायुमंडल कैसे पवित्र होगा। तो साधना के लिए वायुमंडल का पवित्र होना बहुत अनिवार्य है। तू श्वेतकेतु मंगल व्रहे, श्वेतकेतु भयंकर वनों में मुन्‍जुक ॠषि के क्रियाकलाप के संबंध में प्रश्न करने लगे। उन्होंने कहा तुम यज्ञ करो।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


september 14, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1.अंक-42 (साल-01)
2. शुक्रवार,14सितबंर 2019
3.शक-1941,भादप्रद शुक्‍लपक्ष पूर्णिमा आज,विक्रमी संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 5:59,सूर्यास्त 6:41
5.न्‍यूनतम तापमान -27 डी.सै.,अधिकतम-36+ डी.सै., हवा की गति धीमी रहेगी, उमस बनी रहेगी बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


गुरुवार, 12 सितंबर 2019

पुलिस ने तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार

पठानकोट। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पंजाब से आ रहे तीन संदिग्ध आतंकियों को कठुआ में गिरफ्तार कर लिया। आतंकी एक ट्रक में सवार थे। कठुआ एसएसपी श्रीधर पाटिल ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं। उनके पास से 4 एके-56 और 2 एके-47, 6 मैगजीन और 180 लाइव राउंड और 11,000 रु. नकद जब्त किया गया है। जम्मू के आईजी मकेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध कश्मीर के रहने वाले हैं। पुलिस को सुरक्षाबलों से उनके अमृतसर से आने की सूचना मिली थी। कठुआ में नाकेबंदी के दौरान ट्रक में रखे सेव के कार्टन से विस्फोटक हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ।


जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ में बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी मारा गया था। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा था कि मारा गया आतंकी आसिफ एक महीने से घाटी में सक्रिय था। वह माहौल खराब करने और दुकानें बंद रखने के लिए लोगों को पोस्टर लगाकर धमका रहा था।


मैरीकॉम पहली महिला एथलीट: पद्‍मभूषण

नई दिल्ली। छह बार की वर्ल्ड चैम्पियन महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम को पद्म विभूषण के लिए नामित किया गया है। वे देश के दूसरे सबसे बड़े सम्मान के लिए नामित होने वाली पहली महिला एथलीट बन गईं। मैरीकॉम को 2006 में पद्म श्री और 2013 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। स्टार शटलर पीवी सिंधु को पद्म भूषण के लिए नामित किया गया। खेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों के अलावा रेसलर विनेश फोगाट, टेबल टेनिस प्लेयर मणिका बत्रा और महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्मश्री पुरस्कार के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है।मैरीकॉम छह बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने वाली इकलौती बॉक्सर हैं। वे सात वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली भी पहली बॉक्सर हैं। 36 साल की मैरीकॉम पद्म विभूषण पाने वाली चौथी खिलाड़ी बन सकती हैं। इससे पहले चेस प्लेयर विश्वानाथन आनंद (2007), क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (2008) और पर्वतारोही सर एडमंड हिलैरी (2008) को यह सम्मान दिया जा चुका है।दूसरी ओर, सिंधु ने इस साल बीडब्ल्यू वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। वे इस टूर्नामेंट को जीतने वाले पहली भारतीय बनी थीं। हैदराबाद की 24 साल की शटलर सिंधु को 2015 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।


50-50 हजार के इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

मेरठ मे सिपाही को गोली मारने वाले दोनों बदमाश मुठभेड़ में मार गिराए
विक्रम सिंह यादव
मेरठ। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर चेकिंग के दौरान सिपाही को गोली मारकर भागे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। दोनों बदमाश मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना के रहने वाले थे। इन पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेट में गोली लगने से हालत गंभीर बनी है। एक सिपाही हाथ में गोली लगने से घायल हुआ है। बुधवार रात नौ बजे पुलिस को वायरलेस सेट से सूचना मिली कि बदमाश हाईवे से गुजर रहे हैं।इंस्पेक्टर बिजेंद्र पाल राणा फोर्स के साथ कंकरखेड़ा क्षेत्र में हाईवे चौकी पर जिटौली फ्लाईओवर के पास फोर्स के साथ चेकिंग करने लगे। चौकी से चंद कदमों की दूरी पर एक बाइक पर दो लोग दिल्ली की तरफ जाते दिखे। जीप से उतरकर दारोगा राघवेंद्र, अरुण, सिपाही संदीप, अंकुश सैनी और चालक सुधीर मलिक ने बाइक को रोकने की कोशिश की। बदमाशों ने बाइक की गति धीमी करते हुए पुलिस पर फायर झोंक दिया। गोली सुधीर मलिक को लग गई। घायल को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची। उधर, सरधना, दौराला और ब्रह्रमपुरी सर्किल की पुलिस बदमाशों की घेराबंदी में लग गई।हाईवे से डेढ़ किलोमीटर दूर जंगेठी रोड पर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। पुलिस को देखकर बदमाश बाइक छोड़कर खेत में घुस गए। पुलिस ने खेत की घेराबंदी कर दी। बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। गोली एक सिपाही के हाथ में लग गई। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों के नाम पंकज उर्फ बंटी पुत्र चरण सिंह और शहजाद पुत्र सीधा निवासी शहबाड़ा, बुढ़ाना मुजफ्फरनगर हैं। दोनों की क्राइम हिस्ट्री खंगाली जा रही है।हाईवे पर चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस जीप के चालक को गोली मार दी। पुलिस ने जंगेठी मार्ग पर बदमाशों की घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोली लगी, जिन्हें डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।


सेना हमेशा तैयार रहती है: जनरल विपिन

नई दिल्‍ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब पीओके को भारत के अंतर्गत लाने के सवाल पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि यह फैसला सरकार का करना है, सेना हर कार्रवाई के लिए तैयार है। जनरल बिपिन रावत केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के उस बयान का जवाब दे रहे थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब सरकार का अगला कदम पीओके को भारत के अंतर्गत लाना है।इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा, 'इस पर कार्रवाई सरकार करती है, जिस तरह के सरकार निर्देश देगी। उस तरह से अन्य संस्थाएं जो देश में हैं वो कार्रवाई करेंगे। सेना सदा कार्रवाई के लिए तैयार रहती है।


सेना प्रमुख ने आगे कहा, 'हम चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर के लोग राज्य में सुरक्षा और शांति बहाल करने के लिए सुरक्षाबल और शासन को एक मौका दें। यह राज्य कई सालों से आतंक झेल रहे हैं।1 मौका अब हमें भी दें, देखें औऱ समझें वो भी कि उनके लिए क्या अच्छा है।'


बता दें कि जितेंद्र सिंह ने कहा था कि 'हमारा अगला एजेंडा पीओके को पुनः प्राप्त कर जम्मू कश्मीर के अंतर्गत लाना है। ये सिर्फ मैं या मेरा संगठन नहीं कह रहा बल्कि 1994 में नरसिंहाराव की सरकार में पार्लियामेंट में यह बिल पास किया गया था।


यूपी:19 सीएमओ सहित 66 के तबादले

स्वास्थ्य विभाग में 19 सीएमओ के तबादले,


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विभागों में पड़े हुए  अधिकारियों के संबंध में गंभीरता से विचार करते हुए तबादलों का सिलसिला शुरू कर दिया है। जिसके अंतर्गत  सबसे पहले स्वास्थ विभाग पर गाज गिरी है। लंबे समय से स्वास्थ विभाग के अधिकारी कुर्सी से चिपक कर बैठे हुए थे।  और साथ ही साथ भ्रष्टाचार को भी चरम सीमा पर ले गए थे। जिसके विरुद्ध राज्य सरकार ने फैसला लेते हुए 19 सीएमओ सहित 66 के तबादले कर दिए।


19 सीएमओ सहित 66 के तबादले
निदेशक और अपर निदेशक के तबादले
राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ नेगी का तबादला 
अब सिविल हॉस्पिटल के डायरेक्टर बने डॉ नेगी
डॉक्टर प्रभाकर राय का देवरिया तबादला
डॉक्टर राजेन्द्र कुमार का फिरोजाबाद तबादला
डॉक्टर कौशल किशोर सिंह का झांसी तबादला 
डॉक्टर रमेश चन्द्र पांडेय का मुरादाबाद तबादला
डॉक्टर पीके सिंह का सोनभद्र तबादला 
डॉक्टर जय सिंह राणा का श्रावस्ती तबादला
डॉक्टर मधु गैरोला गोंडा भेजे गए 
डॉक्टर-विजय कुमार यादव का बिजनौर तबादला
डॉ आनन्द ओझा का बाँदा तबादला
डॉ सुनील शर्मा बदायूं भेजे गए 
डॉ अनूप कुमार जौनपुर भेजे गए 
*डॉ दीपक सेठ फतेहपुर भेजे गए*
डॉ परवीन चोपड़ा चित्रकूट भेजे गए
डॉ सफल कुमार सहारनपुर भेजे गए
 डॉ आलोक पांडेय सिद्धार्थनगर भेजे गए
डॉ गिरीश चन्द्र नोउगाई का कुशीनगर तबादला
डॉ राम प्रताप सिंह का लखीमपुर खीरी हुआ तबादला 
डॉ राकेश कुमार ढल एटा भेजे गए 
डॉ वीर बहादुर ढाका संभल के CMO बनेे।


परिवारिक भरण-पोषण के लिए की जाए खेती

किसानों को अब खेती करना बंद कर देना चाहिए और केवल अपने परिवार के लायक उपजा कर बाकी ज़मीन को पड़त छोड़ देना चाहिए


अविनाश श्रीवास्तव


नई दिल्ली। भारत मे जो लोग अपने बच्चों को डेढ़ लाख की मोटर साइकल, लाख का मोबाइल लेकर देने में एक बार भी नहीं कहते कि महँगा है, वे लोग किसानों की माँग पर बहस कर रहे है कि दूध और गेहूँ महँगा हो जाएगा। माॅल्स में जाकर अंधाधुंध पैसा उजाड़ने वाले गेंहूँ की कीमत बढ़ जाने से डर रहे हैं। तीन सौ रुपये किलो के भाव से मल्टीप्लैक्स के इंटरवल में पॉपकॉर्न खरीदने वाले मक्का के भाव किसान को तीन रुपये किलो से अधिक न मिलें इस पर बहस कर रहे है। एक बार भी कोई नहीं कह रहा कि मैगी, पास्ता, कॉर्नफ़्लैक्स के दाम बहुत हैं। सबको किसान का क़र्ज़ दिख रहा है और यह कि उस क़र्ज़ की माफी की माँग करके किसान बहुत नाजायज़ माँग कर रहा है। यह जान लीजिए कि किसान क़र्ज़ में आप और हमारे कारण डूबा है। उसकी फसल का उसको वाजिब दाम इसलिए नहीं दिया जाता क्योंकि उससे खाद्यान्न महँगे हो जाएँगे। 1975 में सोने का दाम 500 रुपये प्रति दस ग्राम था और गेंहू का समर्थन मूल्य किसान को मिलता था 100 रुपये। आज चालीस साल बाद गेंहू लगभग 1500 रुपये प्रति क्विंटल है मतलब केवल पन्द्रह गुना बढ़ा और उसकी तुलना में सोना आज तीस हज़ार रुपये प्रति दस ग्राम है मतलब 60 गुना की दर से महँगाई बढ़ी मगर किसान के लिए उसे पन्द्रह गुना ही रखा गया। ज़बरदस्ती, ताकी खाद्यान्न महँगे न हो जाएँ। 1975 में एक सरकारी अधिकारी को 400 रुपये वेतन मिलता था जो आज साठ हज़ार मिल रहा है। मतलब एक सौ पचास गुना की राक्षसी वृद्धि उसमें हुई है। इसके बाद भी सबको किसान से ही परेशानी है। किसानों को आंदोलन करने की बजाय खेती करना छोड़ देना चाहिए। बस अपने परिवार के लायक उपजाए और कुछ न करे। उसे पता ही नहीं कि उसे असल में आज़ादी के बाद से ही ठगा जा रहा है।
किसान क्यों हिंसक हो गया है यह समझना होगा, जनता को भी और सरकार को भी। किसान अब मूर्ख बनने को तैयार नहीं है। बरसों तक किया जा रहा शोषण अंततः हिंसा को ही जन्म देता है। आदिवासियों पर हुए अत्याचार ने नक्सल आंदोलन को जन्म दिया और अब किसान भी उसी रास्ते पर है। आप क्या चाहते हैं कि आप समर्थन मूल्य के झाँसे में फँसे किसान के खून में सनी रोटियाँ अपनी इटालियन मार्बल की टॉप वाली डाइनिंग टेबल पर खाते रहें और जब किसान को समझ में आए सारा खेल तो वह विरोध भी नहीं करे। आपको पता है आपका एक सांसद साल भर में चार लाख की बिजली मुफ़्त फूँकने का अधिकारी होता है, लेकिन किसान का चार हजार का बिजली का बिल माफ करने के नाम पर आप टीवी चैनल देखते हुए बहस करते हैं। यह चेत जाने का समय है। कहिए कि आप साठ से अस्सी रुपये लीटर दूध और कम से कम साठ रुपये किलो गेंहू खरीदने के लिए तैयार हैं, कुछ कटौती अपने ऐश और आराम में कर लीजिएगा। नहीं तो कल जब अन्न ही नहीं उपजेगा तो फिर तो आप बहुराष्ट्रीय कंपनियों से उस दाम पर खरीदेंगे ही जिस दाम पर वे बेचना चाहेंगी।


देवा हो देवा गणपति देवा,तुमसे बढ़कर कौन

गाजियाबाद। युवा हनुमान चालीसा टीम और समस्त हिंदूवादी संगठन परिवार के द्वारा बंथला जगत फार्म हाउस से गणेश विसर्जन यात्रा संस्थापक शननी बजरंगी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में लोनी नगर पालिका के 55 वार्डों वह प्रमुख गांव से झांकियां एकत्रित हुई। विसर्जन यात्रा के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर भैया जी दास महाराज हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर दिल्ली प्रदेश नवल किशोर,राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश दत्त भारद्वाज, मानव कल्याण सेवा संस्था राष्ट्रीय अध्यक् धर्मेंद्र त्यागी,  एवं सभी कार्यकर्ताओं ने सभी का पटका पहनाकर स्वागत किया। हजारों की संख्या में गणपति के भक्तों ने सुंदर झांकियों के साथ 25 फुटा रोड,सरस्वती विहार,गीतांजलिविहार,नाईपुरा, संगम विहार, राजीव गार्डन, 100 फुटा रोड होते हुए दो नंबर स्टैंड से चलकर लोनी तिराहे पर विशाल गणपति विसर्जन यात्रा में लोनी तिराहे पर जाकर हनुमान चालीसा 108 बार राम नाम की माला जपते हुए। आगे मार्केट होते हुए जमुना किनारे भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। लोनी में गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया गणपति बप्पा अगले बरस तू जल्दी आ। ऐसे उद्घोष होते हुए सभी गणेश भक्त नारे लगाते हुए गणेश विसर्जन यात्रा में अतिथि के रूप में मानव कल्याण सेवा संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने कहा हमें अपने शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाना है। महामंडलेश्वर भैया जी दास महाराज प्रदेश उत्तर प्रदेश युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जल शक्ति नियंत्रण हम सबको मिलकर करना है। नहीं तो आने वाला समय मनुष्य पानी के लिए तरसेगा। दिल्ली प्रदेश महामंडलेश्वर नवल किशोर ने कहा ऐसे आयोजन करके भगवान के प्रति जागरूक करना बहुत बड़ा हवन यज्ञ का काम कर रहे हैं। इस विसर्जन यात्रा का सभी कार्यकर्ताओं का हम धन्यवाद करते है। जिन्होंने आज पूरे लोनी को भगवा मई बना दियाा।
 इस मौके पर मुख्य  55 वार्ड नगर पालिका लोनी, ग्राम बंथला, ग्राम गढ़ी कटिया, बेहटा हाजीपुर, बाग राणा सभी ग्रामवासी व कॉलोनी वासी मुख्य रूप से मौजूद रहे।


गणपति बप्पा मोरिया,मंगल मूर्ति मोरिया।।

गाजियाबाद। लोनी स्थित फर्रुखनगर गांव में 11 दिवस के लिए गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा( मूर्ति) की स्थापना की गई।  जिसमें दिन प्रतिदिन भव्य कार्यक्रम किए गए तथा भगवान गणेश का पूजन बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया गया। अतः आज भगवान श्री गणेश जी के प्राण प्रतिष्ठा (मूर्ति) को स्थापना के 11 दिन पूरे होने पर आज (मूर्ति) विसर्जन किया गया। जिसके उपलक्ष्य में सर्वप्रथम गणेश भगवान जी को भोग लगाया गया। उसके पश्चात बहुत ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और श्री गणेश भगवान का विसर्जन भव्य प्रकार की झांकी, ढोल, नगाड़े ,बैंड आदि के साथ किया गया। इस अवसर बच्चे, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे तथा भगवान श्री गणेश का गणपति 'बप्पामोरिया,गणपति बप्पामोरिया मंगल मूर्ति मोरिया'
तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा।अगले बरस आना है। आना ही होगा।गणेश स्तुति से संबंधित श्लोको से गुणगान किया गया इस। इस अवसर पर श्री विजय गोयल,श्री प्रवीण गोयल, श्री हेमंत गोयल,श्री तरुण गुप्ता, श्री अमित गोयल,श्री बिरजू गुप्ता आदि गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


शिक्षकों की मनमानी के विरुद्ध लामबंद ग्रामीण

ग्राम पंचायत बांका के हाई स्कूल व मिडिल स्कूल में शिक्षक नदारद रहने से ग्रामीणों ने स्कूल बंद कर उच्च अधिकारियों की आने के इंतजार कर रहे ग्रामीण


बिल्हा ब्लॉक के अंतिम छोर होने की वजह से बेलतरा संकुल के स्कूलों में आये दिन शिक्षक रहते हैं नदारत


नेवसा। बिल्हा ब्लॉक के अंतिम छोर होने की वजह से बेलतरा संकुल के स्कूलों में आए दिन शिक्षक नदारद रहते हैं विभागीय अधिकारी अंतिम छोर होने के कारण कभी भी स्कूलों में निक्षण करने का एक दिन भी फुर्सत नहीं मिलता कुंभकरणी निद्रा में अधिकारी गण सोए हुए रहते हैं जिसके वजह से शिक्षा आए दिन मनमानी करते हुए स्कूलों से नदारद रहते हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 12 सितंबर को स्कूल तो खुला है लेकिन शिक्षक अभी तक नदारद रहने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है शिक्षक नदारद रहने से ग्रामीणों ने स्कूल में ताला बंद कर स्कूल के बाहर काफी जनसंख्या में मैदान में जमे हुए ग्रामीण जन अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं  शासकी हाई स्कूल बांका में 5 शिक्षक है जिसमें 2 शिक्षक को शिक्षा विभाग ने अन्य स्थानों पर अटैच कर दिया है इन स्कूलों में 140 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है जहां पर स्कूल की छुट्टी समय से पहले कर दी जाती है वही जो 3 शिक्षक है उनके आने जाने का कोई समय सीमा नहीं है जिसके चलते बच्चों की कोर्स अधूरी है इसी तरह शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बांका में 80 छात्र छात्राएं अध्ययन करते हैं व3 शिक्षक पदस्थ है आए दिन प्रधान पाठक व शिक्षक नदारद रहते हैं अब सवाल उठता है कि ऐसे में बच्चे परीक्षा देकर कैसे पास हो पाएंगे क्योंकि परिचय उनके सर पर है इस संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बिल्हा ब्लॉक के अंतिम छोर होने की वजह से ग्रामीण अंचल के स्कूलों में शिक्षक हमेशा समय बेसमय आए दिन नदारद रहते हैं ग्राम पंचायत बांका के शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षक आए दिन नदारद रहते हैं वहीं 2 शिक्षक अभी तक अटैच में हैं जिस से बांका हाई स्कूल 3 शिक्षकों के भरोसे चल रहा है जिसके चलते इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की भविष्य के साथ शिक्षक खिलवाड़ कर रहे हैं हाई स्कूल बांका में लगभग 2 से 40 छात्र छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं पूर्व माध्यमिक शाला में 80 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं इनके जिंदगी से शिक्षक गण लापरवाही व मनमानी करते हुए आए दिन समय के बेसमय स्कूल से नदारद रहते हैं। जिससे पढ़ने वाले छात्रों के कोर्स अधूरे रह गए हैं जबकि परीक्षा सर पर है और कोर्स अधूरा है यह पर है तथा 3 शिक्षकों की मनमानी से बच्चों की जिंदगी अधर में लटका हुआ है इसी तरह बेलतरा संकुल के । ग्रामीणों का कहना है की इस मामले को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुआ जिसे शिक्षा के हौसले आए दिन मूलन होते जा रहे हैं स्कूल आने का व जाने का कोई समय सीमा नहीं है ग्राम सभा में इस मामले को लेकर चर्चा भी की गई थी तब कुछ लोग जाकर के शिक्षकों से इस संबंध में स्कूल जाकर कड़ी चेतावनी दिया गया था तब दोनों ही स्कूलों में सुधार हुआ था लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से उसी ढर्रे पर चलने लगा है जिसे लेकर बच्चों के पालक काफी चिंतित है जबकि बिल्हा ब्लॉक के यह अंतिम छोर है इस और अधिकारीगण कभी स्कूल का निरीक्षण करने तक नहीं आते हैं जिससे शिक्षकों की मनमानी चरम सीमा पर है।


गणपति विसर्जन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

मनोज धामा ने लिया गणपति बप्पा का आशीर्वाद


गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा लोनी नगर पालिका क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों मे सजाये गये गणपति पंडाल मे पँहुचे तथा बप्पा का आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर कालोनी वासियों ने फूल-माला व पटका पहनाकर मनोज धामा का स्वागत किया। पू्र्व लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी भक्तों के साथ भक्ति भाव से गणपति महाराज की पूजा अर्चना की व बप्पा की आरती की। भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया के जयकारें लगाये। इस अवसर पर मनोज धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि लोनी मे अनेकों स्थानों पर गणपति जी विराजमान है इस तरह का धार्मिक माहौल देखकर बहुत अच्छा लगता है। आज जिस प्रकार से लोनी मे धर्म जागरण हो रहा है बेहद ही हर्ष का विषय है कि एक बडा युवा वर्ग गणपति विसर्जन की यात्रा मे शामिल हो रहा है ।
मनोज धामा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि मेरी गणपति महाराज से हाथ जोडकर प्रार्थना है कि विघ्नहर्ता के नाम से जाने वाले गणपति महाराज अपने सभी भक्तों के विघ्न हरले और आप सभी के जीवन से तमाम परेशानियों को दूर करे। गणपति महाराज आप सभी के जीवन मे खुशियां बरसाये । इस अवसर पर सभासद अमित तोमर, आकाश धामा, अजमेर मलिक, अजय कुमार, सुरेन्द्र, कुलदीप, तरूण कुमार, नवीन सिंह, जुगल किशोर, सहित  सैंकडों की संख्या मे कालोनी के महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे।


'एक जनपद-एक उत्पाद' योजना को बढ़ावा

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक जनपद एक उत्पाद योजना को बढ़ावा देने के लिए स्टेकहोल्डर्स की बैठक कैम्प कार्यालय सेक्टर 27 नोएडा में सम्पन्न।


गौतमबुद्धनगर। जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बीएन सिंह के द्वारा विगत दिवस कैम्प कार्यालय सेक्टर 27 नोएडा में स्टेकहोल्डर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति द्वारा एक जनपद एक उत्पाद को कैसे गति प्रदान कर सकते है, के सम्बन्ध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश। उन्होंने बैठक का आगाज एनएईसी कम्पनी के द्वारा लाये बैग का शुभारम्भ करते हुए किया तथा सराहना करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम में बैग का योगदान सराहनीय कदम है। इस अवसर पर सभी हितधारकों-उद्यमियों को एनएईसी कम्पनी के द्वारा रेडीमेड कपडों का बैग वितरण भी किया गया। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोसाहन केन्द्र गौतमबुद्धनगर द्वारा एक जनपद एक उत्पाद योजना के सम्बन्ध में प्रेजेंटेशन का अवलोकन करते हुए श्री सिंह ने योजना में आ रही समस्याओं का रेडीमेड कपड़ों से सम्बन्धित सभी हितधारकों-उद्यमियों से कहा कि वे इस बैठक में अपने विचारों से अपना योगदान दें।


श्री सिंह की अध्यक्षता में आईएल एन्ड एफएस द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट जिसमें रोमटेरियल का अन्य जिलों से आने पर महंगा हो जाना, मुनाफा कम होना, मॉडल टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण न मिलना और प्रतिस्पर्धा में पिछे रह जाना, क्लाइंट रिक्वायरमेंट पूरी न कर पाना, भुगतान एवं कार्मिक को स्वास्थ्य लाभ न मिल पाना तथा ओडीओपी को प्रदर्शनी के लिए मंच न मिल पाना आदि समस्याओं का डीएसआर को समिति द्वारा विचारोंपरान्त अंतिम रूप प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के सम्मुख जो कठिनाइयां आ रही हैं उनका चरणबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए ताकि सरकार की महत्वपूर्ण योजना का सभी पात्र लाभार्थी अधिकतम लाभ उठा सकें। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार कुमार एवं संबंधित अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर


मच्छर जनित बीमारियों से बचाव-सलाह

मच्छर जनित डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए आम जनमानस अपने कूलर, पानी की टंकी एवं कचरे में कहीं पर साफ पानी इकट्ठा न होने दें। जिला मलेरिया अधिकारी की जन सामान्य के लिए एडवाइजरी।


गौतम बुध नगर। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा समस्त जनपद वासियों को मच्छर जनित डेंगू जैसी बीमारियों से बचाने के लिए निरंतर रूप से जागरूकता अभियान संचालित कर रहे हैं। इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी के द्वारा एक जागरूकता वीडियो जनसामान्य के लिए तैयार की गई है। डेंगू से बचाव के लिए वीडियो का अवलोकन अवश्य करें तथा सभी जन सामान्य अपने घरों में कूलर, एसी, कचरे के बर्तनों में, पानी की टंकियों में कहीं पर भी साफ पानी इकट्ठा न होने दें, जिससे कि डेंगू का मच्छर पनप सकें। ज्ञातव्य हो कि जनपद गाजियाबाद से 3 देशों केस डेंगू जनपद को प्राप्त हुए जो इस जनपद के थे। जिला मलेरिया अधिकारी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा वहां का तुरंत निरीक्षण किया गया जिन व्यक्तियों को डेंगू हुआ था उनके घरों में तथा घर के आस-पास डेंगू का लारवा पाया गया। अतः सभी जन सामान्य सचेत होकर अपने घर के आसपास साफ पानी को इकट्ठा न होने दें।


जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर


गृह मंत्रालय का अधिकारी रिश्वत लेते पकडा

दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों ने आज गुरुवार की सुबह दिल्ली में अपने निवास पर 16 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गृह मंत्रालय के अधिकारी धीरज कुमार सिंह को सीबीआई ने  रंगे हाथ पकड़ा है। एएनआई  के द्वारा ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। बहरहाल, अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि वह अफसर किससे और किसलिए रिश्वत ले रहा था।


यह तो ट्रेलर था,पूरी फिल्म बाकी है: मोदी

रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को झारखंड के रांची में चुनावी बिगुल फूंका। रांची में पीएम मोदी ने किसान मानधन योजना सहित कई विकास योजनाओं की शुरुआत की। योजना की शुरुआत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ किसानों को पेंशन का कार्ड भी सौंपा, इनमें देश के कई राज्यों के किसान शामिल रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय भाषा में की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि झारखंड गरीबों से जुड़ी बड़ी योजनाओं के लिए लॉन्चिंग पैड है। हमने यहां से आयुष्मान भारत, किसानों से जुड़ी बड़ी योजनाओं की शुरुआत की।


प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव के वक्त मैंने आपसे कामगार-दमदार सरकार देने का वादा किया था, बीते सौ दिन में देश ने ट्रेलर देखा है अभी पूरी फिल्म बाकी है। हमारा संकल्प है जनता को लूटने वालों को उनकी सही जगह पहुंचाने का, इसपर काम हो रहा है और कुछ लोग चले भी गए हैं। हमारा फोकस जम्मू-कश्मीर में विकास करने पर है, आतंक को बढ़ावा देने वालों को कड़ा एक्शन करने पर है। पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने सोचा था कि वो कानून-अदालत से ऊपर हैं वो आज जमानत की गुहार लगा रहे हैं। आप यही सरकार देखना चाहते थे ना! पीएम ने कहा कि अभी तो शुरुआत है, आगे पूरे पांच साल बाकी हैं।


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना इन दोनों योजनाओं से 22 करोड़ से ज्यादा देशवासी जुड़ चुके हैं, जिसमें से 30 लाख से अधिक साथी झारखंड के ही हैं। इतना ही नहीं इन दोनों योजनाओं के माध्यम से साढ़े 3 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक का क्लेम लोगों को दिया जा चुका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लेकर आए, यहीं झारखंड से उसकी शुरुआत की। इसके तहत अब तक करीब 44 लाख गरीब मरीज़ों को इलाज का लाभ मिल चुका है, जिसमें से करीब 3 लाख झारखंड से हैं।


पीएम मोदी बोले कि हमारी सरकार ने कामगारों, व्यापारियों, किसानों को पेंशन की योजना दी, जो देश को बनाता है उनका सम्मान हमारी सरकार कर रही है। आज यहां से नए जलमार्ग की शुरुआत हुई है, जिससे झारखंड सीधे दुनिया से जुड़ पाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार का संसद सत्र आजाद हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा काम करने वाले सत्रों में से एक रहा। कई अहम बिल भी पास हुए, जिनसे इतिहास रचा गया।


भारत ए ने साउथ अफ्रीका ए को दी शिकस्त

तिरुवनंतपुरम। भारत ए ने गुरुवार को यहां पहले अनौपचारिक टेस्ट के अंतिम दिन सुबह साउथ अफ्रीका ए को आसानी से सात विकेट से शिकस्त देकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।
मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने लगातार गेंद में दो छक्के जड़कर मेजबानों की जीत सुनिश्चित की। महज 48 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल (05), अंकित बावने (06) और के एस भरत (05) के रूप में विकेट गंवा दिए लेकिन दुबे (नाबाद 12) और रिकी भुई (नाबाद 20) ने घरेलू टीम के लिए औपचारिकता पूरी की। साउथ अफ्रीका ए के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने पहली पारी में 90 रन बनाने वाले गिल को बोल्ड किया जिससे भारत ए ने 10 रन पर पहला विकेट गंवा दिया। बावने 17 गेंद खेलने के बाद एनगिडी को विकेट दे बैठे जबकि भरत को ऑफ स्पिनर दाने पिएट ने पविलियन भेजा। दुबे ने पिएट की लगातार गेंदों पर दो गगनचुंबी छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई।
साउथ अफ्रीका ए ने दूसरी पारी में नौ विकेट पर 179 रन से खेलना शुरू किया और टीम 186 रन पर सिमट गई। मेजबानों को जीत हासिल करने में केवल 3.5 ओवर लगे। शार्दुल ठाकुर ने लुथो सिपमाला को आठ रन पर बोल्ड किया जिससे उन्होंने 31 रन देकर दो विकेट हासिल किये। स्पिनर शाहबाज नदीम (17 रन पर तीन विकेट) और जलज सक्सेना (22 रन पर दो विकेट) भारत ए के लिए दूसरी पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। बुधवार को ग्रीनफील्ड स्टेडियम में केवल 20 ओवर का ही खेल हो सका था। भारत ए ने साउथ अफ्रीका ए की पहले पारी के 164 रन के जवाब में 303 रन बनाए थे।


टेस्ट सीरीज के लिए फाइनल होंगे नाम

मुंबई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आज भारतीय टीम चुनी जाएगी। हाल ही में कैरेबियाई धरती पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने वाली टीम में बदलाव की उम्मीद कम ही है। हालांकि रोहित शर्मा को ओपनर के रूप में आजमाए जाने की चर्चा है। रोहित वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था।
अग्रवाल का सिलेक्शन तय, राहुल पर गाज!-मयंक अग्रवाल का सिलेक्शन वैसे तय माना जा रहा है लेकिन दूसरे ओपनर पर लोकेश राहुल की पोजीशन खतरे में दिखती है। पिछले एक वर्ष में सेंचुरी तो दूर हाफ सेंचुरी भी नहीं जड़ सके राहुल की जगह लेने के लिए रोहित शर्मा के साथ ही बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन और पंजाब के शुभमान गिल प्रबल दावेदार हैं।


धवन होंगे सरप्राइज?-वैसे ओपनर के तौर पर शिखर धवन का सिलेक्शन किया गया तो ये सिलेक्टर्स का सरप्राइज करने वाला फैसला होगा। वर्ल्ड कप में लगी अंगूठे की चोट से उबरने के बाद दिल्ली के इस लेफ्ट हैंडर ने वेस्ट इंडीज दौरे पर सीमित ओवरों के कुछ मैच जरूर खेलें लेकिन लय में नहीं दिखे। हालांकि टेस्ट मैचों में ओपनिंग करने का अनुभव उनके पक्ष में भी जा सकता है।


रोहित को होगा इंतजार-रोहित का सिलेक्शन हालिया वेस्ट इंडीज दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी हुआ था लेकिन मिडल ऑर्डर बैट्समैन के तौर पर। हालांकि मिडल ऑर्डर में अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी के लाजवाब प्रदर्शन के कारण रोहित को एक भी टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला। रोहित ने अपना अंतिम टेस्ट पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था। रोहित को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग करने का मौका मिला तो खेल के लंबे फॉर्मेट में यह पहला मौका होगा जब मुंबई का यह राइट हैंडर बतौर ओपनर खेलेगा।


राहुल पर लटकी तलवार-वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लोकेश राहुल 25.25 के एवरेज से कुल 101 रन ही बना सके। पिछले साल ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अंतिम बार एक टेस्ट पारी में 100 रन का आंकड़ा छुआ था। इसके बाद से राहुल 12 टेस्ट पारियों में 17.73 के एवरेज से 195 रन ही बना सके हैं। उनका उच्चतम स्कोर 44 रन (बनाम वेस्ट इंडीज, 2019 में) रहा है। उनकी जगह लेने के लिए रोहित के अलावा बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन और पंजाब के शुभमान गिल प्रबल दावेदार हैं।


हार्दिक की भी हो सकती है वापसी-कयास तो यह भी है कि हार्दिक पंड्या की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर सिलेक्टर्स संभव है कि हार्दिक को अगले कुछ महीनों तक केवल सीमित ओवरों के मैच ही खिलाएं और टेस्ट टीम में न रखें। वैसे ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद बनकर उभरे हैं लेकिन ऋद्धिमान साहा भी रेस से बाहर नहीं हैं। भारतीय पिचों के मिजाज को देखते हुए रविंद्र जडेजा के साथ आर अश्विन और कुलदीप यादव का चयन तय लग रहा है। फास्ट बोलर्स तिकड़ी में से मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है।


संभावित टीम-विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, शुभमान गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, रविंद्र जाडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव।


श्रीलंका के खिलाड़ियों के निर्णय पर नाराजगी

लाहौर। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने श्रीलंका के 10 खिलाडिय़ों के पाकिस्तान में तीन वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज में हिस्सा न लेने के निर्णय पर निराशा जताई है। अख्तर ने ट्वीट किया, यह काफी निराशाजनक है कि 10 श्रीलंकाई खिलाडिय़ों ने पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। पाकिस्तान ने हमेशा श्रीलंका क्रिकेट को सपोर्ट किया है। हाल ही में जब श्रीलंका में इस्टर के दिन अटैक हुआ था तो हमने अपनी अंडर 19 की टीम को वहां भेजा था और हमारी पहली इंटरनेशनल टीम थी जो अपनी मर्जी से वहां गई थी।
अख्तर ने लिखा, और निश्चित रूप से 1996 के विश्व कप को कौन भूल सकता है जब आस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका दौरे से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान ने कोलंबो में एक दोस्ताना मैच खेलने के लिए भारत के साथ एक संयुक्त टीम भेजी। हम श्रीलंका से पारस्परिकता की अपेक्षा करते हैं। उनका बोर्ड सहयोग कर रहा है, खिलाडिय़ों को भी ऐसा करना चाहिए।लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, सुरंगा लकमल, दिमुथ करुणारत्ने, थिसारा परेरा, अकिला धनंजया, धनंजया डी सिल्वा, कुसल परेरा और निरोशन डिकवेला सहित श्रीलंका के शीर्ष खिलाडिय़ों ने 27 सितंबर से शुरू होने वाले दौरे से खुद को अलग कर लिया है।


हवाई हमले में तालिबान के 5 आतंकी ढेर

काबुल। अफगानिस्तान के बाल्ख प्रांत के चमताल जिले में तालिबानी आतंकवादियों के ठिकाने पर किये गये सेना के लड़ाकू विमानों के हवाई हमले में कम से कम पांच आतंकवादी मारे गये तथा तीन अन्य घायल हो गये।सेना के उत्तरी प्रांत के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम को ये हवाई हमले किये गये। इस दौरान कोई भी सुरक्षाकर्मी या आम नागरिक हताहत नहीं हुआ। अप्रैल के मध्य से तालिबान आतंकवादियों ने सरकार विरोधी गतिविधियां तेज कर दी हैं। इस हमले को लेकर तालिबान की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की गयी है।


बाल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ देश की राजधानी काबुल से 305 किलोमीटर उत्तर में स्थित है जहां हाल के वर्षों में तालिबान ने अपनी गतिविधियां तेज की हैं।


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...