मुंबई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आज भारतीय टीम चुनी जाएगी। हाल ही में कैरेबियाई धरती पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने वाली टीम में बदलाव की उम्मीद कम ही है। हालांकि रोहित शर्मा को ओपनर के रूप में आजमाए जाने की चर्चा है। रोहित वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था।
अग्रवाल का सिलेक्शन तय, राहुल पर गाज!-मयंक अग्रवाल का सिलेक्शन वैसे तय माना जा रहा है लेकिन दूसरे ओपनर पर लोकेश राहुल की पोजीशन खतरे में दिखती है। पिछले एक वर्ष में सेंचुरी तो दूर हाफ सेंचुरी भी नहीं जड़ सके राहुल की जगह लेने के लिए रोहित शर्मा के साथ ही बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन और पंजाब के शुभमान गिल प्रबल दावेदार हैं।
धवन होंगे सरप्राइज?-वैसे ओपनर के तौर पर शिखर धवन का सिलेक्शन किया गया तो ये सिलेक्टर्स का सरप्राइज करने वाला फैसला होगा। वर्ल्ड कप में लगी अंगूठे की चोट से उबरने के बाद दिल्ली के इस लेफ्ट हैंडर ने वेस्ट इंडीज दौरे पर सीमित ओवरों के कुछ मैच जरूर खेलें लेकिन लय में नहीं दिखे। हालांकि टेस्ट मैचों में ओपनिंग करने का अनुभव उनके पक्ष में भी जा सकता है।
रोहित को होगा इंतजार-रोहित का सिलेक्शन हालिया वेस्ट इंडीज दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी हुआ था लेकिन मिडल ऑर्डर बैट्समैन के तौर पर। हालांकि मिडल ऑर्डर में अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी के लाजवाब प्रदर्शन के कारण रोहित को एक भी टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला। रोहित ने अपना अंतिम टेस्ट पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था। रोहित को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग करने का मौका मिला तो खेल के लंबे फॉर्मेट में यह पहला मौका होगा जब मुंबई का यह राइट हैंडर बतौर ओपनर खेलेगा।
राहुल पर लटकी तलवार-वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लोकेश राहुल 25.25 के एवरेज से कुल 101 रन ही बना सके। पिछले साल ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अंतिम बार एक टेस्ट पारी में 100 रन का आंकड़ा छुआ था। इसके बाद से राहुल 12 टेस्ट पारियों में 17.73 के एवरेज से 195 रन ही बना सके हैं। उनका उच्चतम स्कोर 44 रन (बनाम वेस्ट इंडीज, 2019 में) रहा है। उनकी जगह लेने के लिए रोहित के अलावा बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन और पंजाब के शुभमान गिल प्रबल दावेदार हैं।
हार्दिक की भी हो सकती है वापसी-कयास तो यह भी है कि हार्दिक पंड्या की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर सिलेक्टर्स संभव है कि हार्दिक को अगले कुछ महीनों तक केवल सीमित ओवरों के मैच ही खिलाएं और टेस्ट टीम में न रखें। वैसे ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद बनकर उभरे हैं लेकिन ऋद्धिमान साहा भी रेस से बाहर नहीं हैं। भारतीय पिचों के मिजाज को देखते हुए रविंद्र जडेजा के साथ आर अश्विन और कुलदीप यादव का चयन तय लग रहा है। फास्ट बोलर्स तिकड़ी में से मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है।
संभावित टीम-विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, शुभमान गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, रविंद्र जाडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव।