रविवार, 1 सितंबर 2019

लोगो को मिट्टी से दाने चुनते देखा:स्‍मृति

अमेठी। कांग्रेस के गढ़ अमेठी से पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी को हराने वाली केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कहना है कि 2014 में उन्होंने देखा कि संसदीय क्षेत्र के लोग खाने के लिए मिट्टी से अनाज के दाने चुन रहे थे। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद संसदीय सीट से मिले तीन लाख से ज्यादा वोटों ने उन्हें समझाया कि इलाके में कुछ तो दिक्कत है और लोगों को मदद की जरुरत है। ईरानी ने शनिवार को कहा, ''अमेठी की बात आने पर मुझे कुछ भी मजाक नहीं लगता। 2014 में मैंने लोगों को मिट्टी से अनाज चुनते हुए देखा है।'' उन्होंने कहा, ''जब लोगों के पास खाने को ना हो और बतौर नेता आप उनके कंधे पर खड़े होकर प्रधानमंत्री बन जाएं, मुझे इससे चैन नहीं पड़ता।''
केन्द्रीय मंत्री ने 'देवी अवार्ड' वितरण समारोह के दौरान यह बातें कहीं। यह सम्मान समारोह न्यू इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप ने एसोचैम के साथ मिलकर शुरू किया है। इस दौरान ईरानी से सवाल किया गया था कि पांच साल पहले 2014 में चुनाव हारने के बाद वह 2019 में कैसे जीत गयीं। अपनी जीत का श्रेय 2014 के चुनाव में मिले तीन लाख से ज्यादा वोटों को देते हुए ईरानी ने कहा, ''2014 में मुझे मिले वोट इसका संकेत थे कि लोगों को मदद की जरुरत है। मैं उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहती थी।'' उन्होंने कहा, ''मैं वहां जीतने के लिए नहीं रूकी थी।'' उन्होंने कहा, ''मैं संभवत: इसलिए जीत गयी क्योंकि पांच साल में कभी भी मैंने अमेठी के लोगों को अपना वोट बैंक नहीं समझा। मैं उनसे अपने साथी या परिवार के सदस्य के रूप में जुड़ी।''
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वह अमेठी के 25 लाख लोगों के सामने खड़ी चुनौतियों का हल खोजना चाहती हैं। ईरानी ने कहा कि वह ऐसी ही राजनीति करती हैं। 2019 में अमेठी से टिकट मिलने की कोई गारंटी नहीं होने के बावजूद वह पांच साल तक वहां रूकीं और लोगों के साथ मिलकर काम करती रहीं क्योंकि वह ऐसी ही राजनीति में विश्वास करती हैं।


एनआरसी:एआरएन से देखे अपना नाम

नई दिल्ली। आसाम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनसीआर) की आखिरी सूची आज आनलाईन जारी कर दी गयी। इस लिस्ट में 19 लाख लोगों के नाम शामिल नहीं है। 
इस संबंध में एनआरसी कार्यालय की ओर से बताया गया है कि अंतिम एनआरसी में 03.11 करोड़ आवेदकों के नाम शामिल हैं और 19.07 लाख इससे बाहर हैं। बता दें कि आवेदन रसीद संख्या (एआरएन ) का इस्तेमाल कर लोग अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं। इस बीच पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा संवेदनशील स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी गई है। राज्य में हर तरफ तनाव का माहौल है। लोगों को अपनी भविष्य की चिंता सता रही है। इस लिस्ट में ऐसे लोगों को शामिल नहीं किया जायेगा जो 25 मार्च 1971 के बाद भारत आया हो। बताया जा रहा है कि जो लोग इस लिस्ट में शामिल नहीं है या इससे संतुष्ट नहीं है, वे फॉरनर्स ट्रिब्यूनल के आगे अपील दाखिल कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने कहा है कि एनआरसी की लिस्ट में जिसका नाम नहीं होगा उसे तुरंत विदेशी घोषित नहीं किया जायेगा बल्कि उसे कानूनी लड़ाई लड़ने का समय दिया जायेगा। एनआरसी में नाम नहीं होने वाले ये कर सकते है।एनआरसी की लिस्ट में जिनका नाम नहीं होगा इसके लिये वे विदेशी ट्रायब्यूनल में 120 दिनों के अंदर अपील कर सकते हैं। पहले ये समय सीमा 60 दिनों की थी।


गृह मंत्रालय ने कहा है कि मामले के निपटारे के लिए 1000 ट्रायब्यूनल अलग-अलग फेज में खोले जायेंगे। 100 ट्रायब्यूनल पहले से ही काम कर रहे हैं। जबकि सितंबर के पहले हफ्ते में 200 और ट्रायब्यूनल की शुरुआत की जायेगी।


दिनदहाड़े पार्षद की गोली मारकर हत्या

पटना । पटना में फिर बड़ी वारदात हुई है। यहां के पत्रकार नगर थाना स्थित चित्रगुप्‍त नगर में दिन-दहाड़े पटना नगर निगम के पूर्व वार्ड पार्षद नागेश्‍वर राय की हत्‍या उनके घर के दरवाजे पर ही गोली मारकर कर दी गई। वारदात उस वक्त हुई जब नागेश्वर सैलून से दाढ़ी बनवाकर घर लौटे थे। 


वार्ड पार्षद की हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने कांटी फैक्ट्री बाईपास पर जाम लगा दिया है। जमकर हंगामा हो रहा है। लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं।  रविवार सुबह हुई वारदात के बाद राजधानी में दहशत का माहैल है। वारदात से कानून व्‍यवस्‍था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल घटना के कारण ज्ञात नहीं हैं। घर के दरवाजे पर मारी गोली, निकल भागेजानकारी के अनुसार रविवार अपराह्न करीब 11 वार्ड संख्‍या 72 के पूर्व पार्षद नागेश्‍वर राय निकटवर्ती सैलून से दाढ़ी बनवाकर घर लौटे थे। वे घर के बाहर दरवाजे तक ही पहुंचे थे कि पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन्‍हें गोली मार दी। इसके बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। स्थानीय लोग नागेश्‍वर राय को नजदीकी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बवाल शुरू कर दिया। कांटी फैक्ट्री बाईपास पर वाहनों की आवाजाही रोक दी। सड़क पर आकर पुलिस के खिलाफ नारे लगाने लगे। सड़क पर जाम की स्थिति बन गई है। घटना के बाद तनाव, पुलिस व्‍यवस्‍था पर उठे सवाल घटना के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई। फिलहाल पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। शहर के व्यस्त इलाके में दिन-दहाड़े गोली मारकर अपराधियों के निकल भागने को पुलिस व्‍यवस्‍था के नकारापन से जोड़ा जा रहा है। घटना ने कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।


बुमराह ने वेस्टइंडीज की उड़ाई धज्जियां

नई दिल्ली। सबिना पार्क में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज बैटिंग लाइन अप की धज्जियां उड़ा दीं। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली हैट्रिक ली ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले हरभजन सिंह और इरफान पठान टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ले चुके हैं। मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी के 416 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने पूरी तरह बुमराह के आगे घुटने टेक दिए। यॉर्कर किंग ने पांचवी बार 5 विकेट लिए। 12.5 ओवर में ही वेस्टइंडीज का स्कोर 22/5 हो गया था। जैसे ही बुमराह ने छठे ओवर में ओपनर क्रैग ब्रैथवेट को 10 रन के स्कोर पर आउट किया, वह सबसे तेज (5.5 ओवर) 5 विकेट लेने वाले पेसर बन गए। इससे पहले बुमराह ने चौथे ही ओवर में डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स और रोस्टन चेस को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी। इससे पहले के ओवर में उन्होंने जॉन कैंपबेल को पवेलियन भेजा था। दिन का खेल खत्म होने तक बुमराह ने 9.1 ओवर फेंके, जिसमें कुल 16 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इसमें 3 मेडन ओवर भी शामिल हैं। मैच में वेस्टइंडीज के 7 विकेट 87 रन पर गिर चुके हैं। पहली पारी में भारतीय टीम ने 416 रनों का स्कोर खड़ा किया। हनुमान विहारी ने सबसे ज्यादा नाबाद 111 रनों की पारी खेली। यह उनका पहला टेस्ट शतक भी है। ईशांत शर्मा और विहारी ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 112 रनों की पार्टनरशिप की। ईशांत ने पहली टेस्ट फिफ्टी भी लगाई। शर्मा ने 80 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। वहीं विहारी ने 225 गेंदें खेलकर 111 रन ठोके और 16 चौके भी लगाए। दोनों के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 76 और मयंक अग्रवाल ने 55 रनों की पारी खेली। यह दोनों पहले ही दिन आउट हो गए थे। विंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने पांच विकेट लिए। रखीम कोर्नवॉल ने तीन विकेट अपने नाम किए | केमार रोच और क्रैग ब्रैथवेट ने एक-एक विकेट लिए।


एवलिन के बोल्डनेस के दीवाने हुए फैंस

 मुंबई। एक्ट्रेस एवलिन शर्मा इन दिनों फिल्म साहो को लेकर काफी चर्चा में हैं।जर्मन-भारतीय एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने साहो फिल्म से तेलुगु में डेब्यू किया। जिस वजह से वह लगातार सुर्खियों में हैं। इस बीच एवलिन शर्मा की सेक्सी और हॉट वीडियो फोटो भी इंटरनेट पर खूब छाई हुई है। जिसमें एवलिन शर्मा का बोल्ड अवतार देखने को मिला है। मॉडल से एक्ट्रेस बनीं एवलिन शर्मा की इन बोल्ड फोटो को इंटरनेट पर काफी पंसद किया जा रहा है। एवलिन शर्मा की सेक्सी वीडियो की बात करें तो वह इस वीडियो में गोल्डन गाउन में नजर आ रही हैं। इस गाउन के साथ स्टाइलिश लुक कैरी किया है जिसे हर दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस लुक के साथ उन्होंने शानदार हेयरस्टाइल बनाया हुआ है और लाइट इयरिंग भी कैरी किए हुए हैं। इस वीडियो में वह वाकई काफी गजब की अदाओं से फैंस का दिल जीत रही है।


उप-निरीक्षक ने कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया

दरोगा जी ने बहादुरी ओर साहस का परिचय देते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया।


बीच बाजार में पकड़े गए युवक के साथ हुई हाथापाई में कोई दरोगा जी की मदद को आगे नही आया।


साहरनपुर। गागलहेड़ी में ज्योति बा फुले चौक पर एसआई विपिन कुमार सादी वर्दी में एटीएम में पास खड़े थे। एटीएम में युवक पर शक होने पर एसआई विपिन कुमार ने जैसे ही उनसे पूछताछ की तो युवक ने हमला करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। इस बीच लोग केवल मुखदर्शक ही बने रहे कोई मदद को आगे नही आया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि हाथापाई के दौरान एसआई विपिन कुमार की पिस्टल भी जमीन पर गिर गई थी। किसी ने उठाकर देने की जहमत तक नही समझी, न ही कोई मदद को आगे आया। एसआई विपिन कुमार ने बहादुरी ओर साहस का परिचय देते हुए युवक को पकड़े रखा कुछ देर बाद ड्यूटी पर तैनात  पीआरडी के जवान ने दरोगा जी की मदद की ओर थाने पर सूचना दी थाने से पुलिस पहुचने तक दो ने युवक को काबू किये रखा।
बताया जा रहा है  उक्त युवक एटीम पर धोका दड़ीकर लोगो के खातों से पैसे उड़ाने का कार्य करते थे। सादी वर्दी में होने की वजह से दरोगा जी को पहचान नही पाये ओर उल्टा उनसे उलझ गए।
जाबाज एसआई विपिन कुमार अकेले होने के बावजूद अपना मनोबल टूटने नही दिया और अपने से दुगने युवक को अपने काबू में किये रखा। सभी ने दरोगा जी साहस की तारीफ करते हुए सराहना की पुलिस इस प्रकरण की गहराई तक जांच में जुटी हुई है। लोगो की मानसिकता भी गजब है पुलिस सब की सहायता करती है। लेकिन पुलिस की मदद के लिए कोई आगे नही आया। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है जबकि दो लोग बताये जा रहे है एक मौके से फरार होना बताया गया।


एडीओ ने ग्राम प्रधानों को डोंगल दिया

लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र के दो प्रधानों को डोंगल दिया गया। जिसमें अचली खेड़ा ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार व पतौना प्रधान जब्बार हुसैन को एडीओ पंचायत द्वारा डोंगल देते हुए शनिवार को विकासखंड मोहनलालगंज में ए.डी.ओ. पंचायत कमल किशोर शुक्ला द्वारा ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार अचली खेड़ा व ग्राम प्रधान जब्बार हुसैन पतौना को डोंगल दिया गया। जिससे ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले विकास कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे एवं सही ढंग से विकास कार्य होते रहे। इसी तरीके से और गांव के प्रधानों को विकास कराने की जरूरत है। अपने अपने गांव के नाम रोशन करने हैं। लेकिन ज्यादातर प्रधान ऐसे काम कराने से बहुत दूर नजर आ रहे हैं और उनके गांव से विकास कार्य बहुत दूर है। इसलिए सभी प्रधानों को चाहिए कि वह अपने अपने गांव को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए आगे आए। अपने अपने गांव को साफ निर्मल बनाने की मुहिम छेड़े जितेंद्र कुमार प्रधान और जब्बार हुसैन प्रधान ने इस मुहिम को आगे बढ़ाया है। अपने अपने गांव को विकास कार्य के लिए आगे बढ़ाया है। अपने अपने गांव को साफ-सुथरा व निर्मल बनाने में काफी आगे निकल गए हैं। इसीलिए इन प्रधानों को आज डोंगल प्राप्त हुआ है इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी प्रतिभा शर्मा व कई अन्य लोग मौजूद रहे।


नाबालिग से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ।बथंरा इलाके के ही एक गांव में करीब डेढ़ महीने पहले हुई बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।


गौरतलब हो कि क्षेत्र के ही एक गांव में एक नाबालिग किशोरी से करीब डेढ़ महीने पहले राम चौरा गांव के रहने वाले चांद बाबू पुत्र रसूल बक्श ने छेड़छाड़ करते हुए बलात्कार की वीभत्स घटना को अंजाम दिया था। जिसको लड़की ने न्यायालय के समक्ष अपने बयान में आरोपी बताया था। जिसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था जिसको शनिवार दोपहर बंथरा पुलिस ने राम चौरा रोड हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार करते हुए जल भेज दिया है।


श्री निवास सिंह मोनू


सरकार अर्थव्यवस्था को ले गई गर्त में

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार अर्थव्यवस्था को गर्त में ले जाने वाले कदम दर कदम उठा रही है। इससे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से लाखों नौकरियां जाने की खबरें आ रही हैं।


अखिलेश ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा है कि बैंकों में धोखाधड़ी की तमाम घटनाएं प्रकाश में आई हैं। जनहित की उसे कतई परवाह नहीं। रिजर्व बैंक में प्रतिभूति की तरह जमा पैसों को भी भाजपा ने नहीं छोड़ा। देश की अर्थव्यवस्था में आ रही गिरावट गहरी चिंता का विषय है। जीएसटी लागू होने के बाद से कर राजस्व वसूली अनुमान से करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये कम रही है। जुलाई से सितंबर के मध्य विकासदर और कम होने का अंदेशा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार ने मनमाने तरीके से आरक्षित कोष का पैसा अपने राजनीतिक हित साधन में लगाया तो इससे जनता का बैंकों पर विश्वास घटेगा। सच तो यह है कि भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का खामियाजा आम आदमी को भोगना पड़ रहा है। नोटबंदी और जीएसटी से उद्योगों की हालत खराब है। प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से लाखों नौकरियां जाने की खबरें आ रही हैं। अर्थव्यवस्था अब सातवें नम्बर पर पहुंच गई है। किसान, व्यापारी सब तबाह हैं।


ट्यूशन टीचर ने किया छात्रा का यौन शोषण

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में एक ट्यूशन टीचर की करतूत सामने आई है। मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर आनंद शुक्ला हाईस्कूल की छात्रा को बाकी स्टूडेंट से अलग कर रोक लेता था।


वह एक्स्ट्रा क्लास के बहाने उसका यौन शोषण करता था। लगातार एक साल तक छात्रा टीचर की इस करतूत को बर्दाश्त करती रही। फिर एक दिन उसने परिजनों को आपबीती बताई तो वे हैरान रह गए। फिलहाल, पुलिस ने टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।पुलिस की जांच के मुताबिक, 15 साल की लडक़ी पिछले एक साल से ट्यूशन टीचर के पास पढ़ाई करने जाती थी। जब वह डिप्रेशन की शिकार हो गई तब परेशान परिवार वालों ने वजह जानने की कोशिश की। मनोचिकित्सक ने जांच किया तो यौन शोषण का पता चला। छात्रा ने कहा कि जब उसने विरोध किया तो टीचर ने जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी। इस वजह से वह परेशान रहने लगी। परिजनों ने प्रयागराज के नैनी कोतवाली में आरोपी ट्यूशन टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।


यासीम की साथी,24 इरानी महिला गिरफ्तार

रायपुर। शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर पुलिस गिरफ्त से आरोपी यासिम अली को भगाने वाली 24 ईरानी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी यासिम अली थाना विधानसभा एवं थाना पंडरी के कई प्रकरणों में फरार चल रहा था । बताया गया है कि आरोपी यासिम अली थाना सिविल लाईन का निगरानी बदमाश हैं।


यासिम अली की बीएसयूपी कालोनी ईरानी डेरा में उपस्थिति की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम गई थी पकडऩे । इस बीच यासिम अली को पकड़कर वाहन में बैठाने के दौरान ईरानी डेरा की 24 महिलाओं द्वारा पुलिस टीम पर हमाल किया गया। महिलाओं द्वारा पुलिस जवानों के साथ लाठी, डण्डा एवं हाथ मुक्का से मारपीट कर घायल कर दिया गया।


इस मामले में पुलिस ने 24 महिलाओं के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध 346 19 धारा 147, 148, 149, 186, 335, 353, 294, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई हैं। ईरानी महिलायों के विरुद्ध शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाने सहित अजमानतीय धाराओ में की कार्यवाही की गई हैं।


भाजपा की तुलना वैश्याओ से की

दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाले हैं। लगता है कांग्रेस की लंका लगाने का ठेका ऐसे नेताओं ने ले लिया है।


सिद्धारमैया ने भाजपा की तुलना वेश्याओं से कर दी। जब उनसे पूछा गया कि जेडीएस कार्यकर्ता कांग्रेस से गठबंधन टूटने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'वेश्याएं जब नाच नहीं पातीं हैं तो डांस फ्लोर को दोषी ठहराती हैं। वे कहती हैं कि डांस फ्लोर सही नहीं है' जब उनके बयान को जेडीएस पर हमला लोगों ने माना तो उन्होंने फिर सफाई दी कि मेरा बयान भाजपा को लेकर था। किसी और पार्टी को लेकर नहीं। उनके इस बयान के बाद लोगों ने उनको खूब खरी खोटी सुनाई।


गददार:कॉलेज में पाकिस्तानी झंडा फहराया

दिल्ली। केरल के कोझीकोड के एक कॉलेज में ऐसा शर्मानक वाकया हुआ है। जिससे पूरे देश का सिर शर्म से झुक गया है।


केरल के एक कालेज में कुछ गद्दारों ने पाकिस्तानी झंडा फहराया है। इस मामले में पुलिस ने मुस्लिम स्टूडेंट फ्रंट नामक संगठन के 30 से ज्यादा छात्रों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने ये कार्रवाई घटना का वीडियो वायरल होने के बाद की है। कोझीकोड के पेरम्बरा सिल्वर कॉलेज में 29 अगस्त को छात्र संगठन मुस्लिम स्टूडेंट्स फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने एक विशाल पाकिस्तानी झंडा अपनी रैली में फहराया। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद लोग उबल पड़े।


स्विस बैंक खाते की जानकारी नहीं रहेगी गुप्त

नई दिल्ली। कालेधन पर आज से नया वार शुरू हो जाएगा। दरअसल पिछले साल भारत ने स्विट्जरलैंड सरकार से समझौता किया था। इसके तहत स्विस बैंकों में जमा होने वाले पैसों की जानकारी 1 सितंबर 2019 से अपने आप ही मिलने लगेगी। यह ऑटोमेटिड चैनल होगा, जिसके तहत रियल टाइम पर भारत को यह जानकारी मिलेगी। अभी तक भारत में कालेधन को छिपाने का सबसे बड़ा अड्डा स्विस बैंकों को ही माना जाता था। लेकिन इस समझौते के बाद कालेधन को छिपाने का यह रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। अब जैसे स्विस बैंक में किसी भारतीय के बैंक खाते से लेनदेन होगा, उसकी जानकारी भारत को रियल टाइम पर अपने आप ही मिल जाएगी। भारत में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कालेधन से लड़ाई के खिलाफ इसे बड़ा कदम बताया है। सीबीडीटी के अनुसार 1 सितंबर से स्विस बैंक से जुड़ा गोपनीयता का दौर समाप्त हो जाएगा। अब बैंक खातों की जानकारी आयकर विभाग को मिलने लगेगी।


हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भीषण हादसे ने पांच लोगों को मौत की नींद सुला दिया। ये हादसा चन्दौसी हाईवे पर कुंदरकी कस्बे के पास शनिवार देर रात हुआ, जहां एक कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुस गई। इस हादसे में कार सवार दंपती व बेटी समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मृतक एक ही परिवार के हैं। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर भीला गांव के रहने वाले मुहम्मद रफी की छोटी बहन की ससुराल कुंदरकी के थाना क्षेत्र के मझोली गांव में है।. रफी की बहन मानसिक रूप से बीमार है और दो दिन से लापता है। शनिवार देर रात पता लगने पर रफी परिजनों के साथ बहन के घर जा रहा था। कार में उनका भतीजा गुड्डू (20) पुत्र मोखा, गुड्डू की मां फूलजहां (48), भतीजी फतिमा (4) पुत्री रफी के अलावा परिवार की ही परवीन (38) पत्नी रफी निवासी रामपुर भीला सवार थे। कार को मदनापुर गांव का महबूब (40) पुत्र शरीफ चला रहा था।


आज दूर की यात्रा न करें:कुंभ

राशिफल


वृषभ:आज आपका आत्‍मविश्‍वास चरम पर है। बुद्धि-विवेक से सफलता आज आपके कदम चूमेगी, मनोरंजन कार्य में समय अधिक व्यतीत होगा, प्रिय व्यक्ति से मुलाकात एवं सहयोग प्राप्त होगा। परिजनों के साथ कहीं स्‍वादिष्‍ट भोजन का लुत्‍फ उठाने बाहर जा सकते हैं।


मिथुन:क्रोध पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है, वाद-विवाद में न पड़ें अन्यथा विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में किसी प्रकार की बहस की स्थिति न आने पाए इस बात का ध्‍यान रखें। वाणी पर संयम रखना अति आवश्‍यक है। रुपये-पैसे के मामले में भी सावधानी रखें।


कर्क:आत्मविश्वास एवं पराक्रम में वृद्धि के कारण सफलता आपको अवश्य प्राप्त होगी, मेहनत के अनुपात में लाभ अवश्य प्राप्त होगा। विद्यार्थियों को आज प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ी कोई शानदार खबर मिल सकती है। किसी जरूरी काम से यात्रा पर जा रहे हैं तो लाभ होगा।


सिंह:आज परिवार के सदस्यों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। धन प्राप्ति के विशेष योग हैं, कहीं से शुभ मदद मिलने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं। पहले किए गए निवेशों में अब लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में सहयोगी भी आपकी मदद करेंगे। कुल मिलाकर आपका दिन अच्‍छा बीतेगा।


कन्या:आज धन का आवागमन लगा रहेगा, जहां आय होगी वहीं व्यय के भी योग बन रहे हैं। सोच-समझकर ही धन निवेश करें। आज आप सूझबूझ से काम नहीं लेंगे तो बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं। किसी दूसरे पर तुरंत विश्‍वास करने से बचें।
तुला:खर्च और कर्ज आज आपकी चिन्ता के कारण बन सकते हैं इसलिए सोच-समझकर कार्य करें, अनावश्यक खर्च से बचें। कहीं निवेश करने के मामले में बुजुर्गों से सलाह जरूर लें। शाम के वक्‍त आपके स्‍वास्‍थ्‍य में कुछ गिरावट आ सकती है। खानपान को लेकर सावधान रहें।


वृश्चिक:आज बेहद शुभ दिन है। आज आपके कार्य बनते चले जाएंगे, पुरानी समस्याओं का अंत होगा। नौकरी में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा एवं कार्य करने के लिए उत्साह बना रहेगा। आज आपका वक्‍त परिवार के साथ भी हंसी खुशी के माहौल में बीतेगा।


धनु:आज दिन भर कार्य की व्यस्तता रहेगी, मान-सम्मान, यश में वृद्धि होगी, पूजा-पाठ से मन-प्रसन्न रहेगा। गणेशजी की पूजा की तैयारियां करेंगे। आज समय निकालकर कुछ वक्‍त मंदिर में भजन कीर्तन में भी बिताएं। मन को शांति मिलेगी।



मकर:आध्यात्मिक सुख एवं सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा, भाग्य आज आपका साथ देने के लिए तत्पर है, नए अवसर प्राप्त होंगे। आय के नए स्रोत मिलेंगे। दांपत्‍य जीवन में भी सुख का एहसास होगा। संतान के स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति विशेष रूप से चिंता हो सकती है।


कुंभ:आज दूर की यात्रा न करें, वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, अजनबी लोगों पर भरोसा न करें वर्ना लेने के देने पड़ सकते हैं। निवेश के मामले में सोचसमझकर फैसला लें। कोई अपना आज आपके मन को ठेस पहुंचा सकता है। 


मीन:जीवनसाथी का सहयोग प्राप्‍त होगा। प्रिय व्यक्ति का साथ मिलेगा, शेयर में निवेश भी कर सकते हैं, लाभ होगा। जीवनसाथी के साथ आपसी समझ बढ़ेगी। शाम को कहीं घूमने-फिरने का भी प्‍लान बना सकते हैं। मन में नई उमंग रहेगी।


जंक फूड के लाभ एवं हानि

जंक फूड आमतौर पर विश्व भर में चिप्स, कैंडी जैसे अल्पाहार को कहा जाता है। बर्गर, पिज्जा जैसे तले-भुने फास्ट फूड को भी जंक फूड की संज्ञा दी जाती है तो कुछ समुदाय जाइरो, तको, फिश और चिप्स जैसे शास्त्रीय भोजनों को जंक फूड मानते हैं। इस श्रेणी में क्या-क्या आता है, ये कई बार सामाजिक दर्जे पर भी निर्भर करता है। उच्चवर्ग के लिए जंक फूड की सूची काफी लंबी होती है तो मध्यम वर्ग कई खाद्य पदार्थो को इससे बाहर रखते हैं। कुछ हद तक यह सही भी है, खासकर शास्त्रीय भोजन के मामले में। सदियों से पारंपरिक विधि से तैयार होने वाले ये खाद्य पदार्थ पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं।


संजय गांधी स्नातकोत्तर अनुसंधान संस्थान के एंडोक्राइनोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ॰ सुशील गुप्ता के अनुसार जंक फूड आने से पिछले दस सालों में मोटापे से ग्रस्त रोगियों की संख्या काफी बढ़ी है। इनमें केवल बच्चे ही नहीं बल्कि युवा वर्ग भी शामिल है। इसी संस्थान के गैस्ट्रोएंट्रोलाजी विभाग के प्रोफेसर जी. चौधरी कहते हैं कि, जंक फूड में अत्यधिक कार्बोहाइड्रेट, वसा और शर्करा होती है। इसमें अधिकतर तलकर बनाए जाने वाले व्यंजनों में पिज्जा, बर्गर, फ्रैंकी, चिप्स, चॉकलेट, पेटीज मुख्य रूप से शामिल हैं। वीएलसीसी की आहर विशेषज्ञ पल्लवी केअन अनुसार बर्गर में 150-200, पिज्जा में 300, शीतल पेय में 200 और पेस्ट्री, केक में करीब 120 किलो कैलोरी होती है जो आजकल लोगों पर मोटापे के रूप में हावी हो रहा है। यह भी कहा गया है कि गर्भावस्था में गलत खानपान से आने वाले बच्चे को आजीवन मोटापे, हाई कोलेस्ट्रॉल व ब्लड शुगर का खतरा हो सकता है। इंग्लैंड में रॉयल वेटेनरी कॉलेज की शोधकर्त्ताओं की टीम ने चूहों पर इस बारे में प्रयोग किया। उन्होंने मादा चूहों के एक समूह को गर्भावस्था और स्तनपान के समय, डोनट्स, माफिन, कुकीज, चिप्स और मिठाई जैसे प्रोसेस्ड जंक फूड खाने को दिए। वहीं गर्भवती मादा चूहों के दूसरे समूह को जंक फूड न देकर सामान्य खाद्य पदार्थ दिए गए। शोधकर्त्ताओं ने मादा चूहों के इन दोनों समूहों का तुलनात्मक अध्ययन किया। जिन मादाओं को जंक फूड दिए गए थे। उनसे पैदा होने वाले बच्चों में कोलेस्ट्रॉल और रक्त में वसा का स्तर ज्यादा पाया गया। ध्यान योग्य है कि कोलेस्ट्रॉल और वसा दोनों ही चीजें हृदय रोग का जोखिम बढ़ा देती हैं। यही नहीं जंक फूड लेने वाली गर्भवती चुहियों के बच्चों में ग्लूकोज और इंसुलिन का स्तर भी बढ़ा हुआ पाया गया, जो टाइप-2 मधुमेह के खतरे को बढ़ाते हैं। ऐसी माताओं के बच्चे बड़े होने पर भी मोटापे से ग्रस्त रहे। यह स्टडी जरनल ऑफ फिजियोलॉजी के ताजा अंक में छपी है। जंक फूड के सेवन और मोटापा से महिलाओं में हारमोन की कमी हो जाती है जिससे वे बांझपन की शिकार हो सकती हैं।


पोषण विशेषज्ञ और चिकित्सक जंक फूड का उपयोग घटाने और संतुलित आहार को बढ़ावा देने की कोशिशों में लगे रहते हैं। जंक फूड शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले 1972 में किया गया था। इसका उद्देश्य था ज्यादा कैलोरी और कम पोषक तत्वों वाले खाद्य पदार्थो की तरफ लोगों का ध्यान आकृष्ट करना। समय के साथ लोगों की इसमें रुचि बढ़ी लेकिन खाद्यान्न उत्पादन करने वालों पर खास असर नजर नहीं आया जो धीरे-धीरे इनकी किस्में बढ़ाते रहे। इसकी वजह जंक फूड का रखरखाव काफी आसान होना है। जंक फूड का प्रयोग हानिकारक नहीं है, बशर्ते खानपान में संतुलित आहार की कोई कमी न हो। आलू के चिप्स खा लेने में कोई बुराई नहीं, लेकिन पूरी तरह जंक फूड पर निर्भर होने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। फिर भी, जंक फूड बच्चों को काफी लुभाता है, इसे देखते हुए कई देशों में इनके विज्ञापनों पर नियंत्रण और निगरानी की व्यवस्था भी की गई है।


यमआचार्य नचिकेता वार्ता

गतांक से... मुनिवर, परमपिता परमात्मा का यह अनुपम जगत है। यह तरंगवाद में सर्वत्र रहता है। सर्वत्र तरंगों में निहित हो रहा है। प्रत्येक विचार तरंगित हो रहे हैं। विचार आभा में नृत्य कर रहे हैं। ग्राहपथ्‍य नाम की जो अग्नि है। उसके संबंध में उदगीत गा रहा हूं। मुझे स्मरण है जब हम अपने पूज्य पाद गुरुओं के द्वारा अपने पितरों के द्वारा अध्ययन करते थे। माता लोरिया पान कराती थी, वेद मंत्रों के उदगीत गाती रहती थी। मानव संस्कार बनता रहता था। उन्हीं संस्कार के आधार पर मुनिवर मानव का जीवन मानवीय क्षेत्रों के उपरांत को प्राप्त होकर के मुनि की कोटी में चला जाता है। ऋषि मुनियों की प्रतिभा में चला जाता है तो विचार-विनिमय क्या है? मैं विशेष नहीं देने आया हूं मै भी नहीं केवल परिचय देने चला आता हूं और वह परिचय क्या है। आचार्य के वाक्यों को प्रगट कर रहा हूं जो उन्होंने कहा है। उन्होंने कहा कि गृहपथ्‍य नाम की अग्नि का पूजन करो। हम भी करते हैं प्रातः कालीन करते हैं। ब्रह्मचारी महान तपस्‍वी बन जाते हैं ।उन्होंने कहा कि मुझे स्मरण है नचिकेता एक समय हम अपने कुटुंब के सहित भ्रमण करते पर्वतों की राहों में चले गए। वहां एक सोमकेतु सोभनी ऋषि महाराज अपनी याग में बने हुए थे और अपनी आत्मा के इंद्रियों का संकल्प बना करके याग कर रहे थे। याग करते हुए हमने कहा, प्रभु यह क्या कर रहे हो उन्होंने कहा मैं नाना प्रकार के संकल्प अंतर हृदय इंद्रियों के साथ ले बना करके हृदय रूपी यज्ञशाला में याग कर रहा हूं। हृदय यागों में प्रतिष्ठित हो रहा हूं जब इस प्रकार का हमने श्रवन किया तो वहां 12 वर्ष हमने भी इस प्रकार का अनुष्ठान किया। 12 वर्षों तक इंद्रियों के संकल्प को एकत्रित करके यज्ञ किया। हमारा जीवन मृत्यु के लिए व्याकुल हो गया कि मृत्यु से पार होना चाहिए। हम भी मृत्यु से पार हो, इसी प्रकार हमें सबको मृतक का नाम ही ज्ञान और विज्ञान कहलाता है। इस प्रकार के वाक्य प्रकट किए क्रियाशील बनाने का उद्देश्य स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा धन्य है प्रभु आपने हमारे ज्ञान की प्रतिभा को समाप्त कर दिया है। योगिता लोकाम्‌ वृरिथा जब उन्होंने यह कहा कि हमारा जीवन एक महानता की ज्योति में प्रवेश हो जाना चाहिए। चेतन हो गया और उन्होंने कहा धन्य है प्रभु आपने हमें धन्य ही नहीं आपने तो हमें मृत्युंजय बनाने की एक पगडंडी को दिया है। आपको धन्यवाद है। यहां आकर के नचिकेतन मौन हो गया और मोन हो करके उन्होंने यज्ञशाला का क्रियाकलाप वर्णन किया। ग्राहपथ्‍य की अग्नि तत्व को प्राप्त कर आती है। वह देवताओं की जागृति कर आती है। इस प्रकार का विचार दिया इस प्रकार का उन्होंने जब अपना विचार दिया। उदगीर बनाने के लिए तो नचिकेता अपने में मौन होकर के चिंतन में लगा। उन्होंने कहा है नचिकेता मोन होना नहीं है। एक तीसरी अग्नि कहलाती है जिसको अवनी अग्नि कहते हैं जब माता-पिता बालक बालिकाओं से प्रबल बन जाए। कृपया करके भ्रमण करना प्रारंभ करें और सात्विकता से भ्रमण करते हुए विद्यालयों में अन देते हुए, विद्यालय की प्रतिभा को ऊंचा बनाते हुए। राष्ट्र समाज और प्रजा को उधरवा में गति कराते हुए उस अग्नि का पूजन करना चाहिए। वह अवनी अग्नि कहलाती है जो ग्रह को त्याग करके अपने में अग्नि का पूजन करता है। पूजन करने का नाम है स्वर्ग कहलाता है। पूजा तीन प्रकार की जाती है इन तीनों प्रकार के पूजन करने का नाम स्वर्ग कहलाता है। नचिकेता तीन प्रकार की अग्नि का पूजन होना चाहिए। इतना उच्चारण करके वह मौन हो गए हैं। उन्होंने मौन हो करके अपने में सांत्वना को प्राप्त किया। नचिकेता ने कहा प्रभु आपने इसमें बहुत कुछ स्वर्ग की घटनाएं की स्वर्ग के लिए आपने हमें बहुत सा उदगार दिया है। हम जानना चाहते हैं। आत्मा शरीर को त्याग करके कहा जाता है? यह मेरा तीसरा प्रश्न है। उन्होंने यह वाक्य उच्चारण करके मोहन हो गये। यम आचार्य ने कहा हमारा यह विचार कल प्रकट होगा। आज का विचार यहीं पर समाप्त होता है। आज के बाद का का उच्चारण करने का हमारा अभिप्राय क्या है। पूजन का अभिप्राय यह है कि प्रत्येक वस्तु को जान करके उसका सदुपयोग करना उसको क्रिया में लाना। यही सदुपयोग और उसका पूजन कहलाता है। पूजन का अभिप्राय मैंने कई काल में तुम्हें उच्चारण किया है


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
september 02, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254
1.अंक-30 (साल-01)
2. सोमवार,02सितबंर 2019
3.शक-1941,भादप्रद शुक्‍लपक्ष तीज ,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:53,सूर्यास्त 6:54
5.न्‍यूनतम तापमान -26 डी.सै.,अधिकतम-34+ डी.सै., हवा की गति धीमी रहेगी, उमस बनी रहेगी, बरसात की संभावना।
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


शनिवार, 31 अगस्त 2019

दुल्हन बनाकर नेपाली युवतियों की तस्करी

काठमांडू। नेपाल पुलिस नें दुल्हन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार चीन के नागरिक भी शामिल हैं।


चार चीनी नागरिकों को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान जेन शियेंगडॉन, झांग डोंगहुई, क्वांग झांग पेंग, क्विन लियांग के रूप में हुई है जो ह्यूबी प्रांत के निवासी हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ईश्वर बाबू कार्की ने बताया कि अन्य नेपालियों की पहचान रीना तमांग बिबी रमानी, पर्बती गुरुंग, अमृता गुरुंग, उषा घिमिरे, रोज तमांग, भारत तमांग के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ये लोग नेपाली महिलाओं और युवतियों की तस्करी कर उन्हें चीन में दुल्हन बनाकर भेजते थे। उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्होंने दो चीनी नगरिको क्वैन और क्विन को दो नेपाली दुल्हनों के साथ बुधवार को त्रिभुवन राष्ट्रीय हवाईअड्डे से शक के आधार पर बुधवार को गिरफ्तार किया और उनसे हुई पूछताछ में रैकेट का पता लगा। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया और पांच पीड़ितों को बचा लिया गया।उन्होंने बताया कि नेपाली तस्कर जो चीन के लिए काम करते हैं वो युवतियों और महिलाओं को चीन में नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर इनकी तस्करी करते हैं। ये महिलाएं दूरस्थ क्षेत्रों से आती है। यह दुल्हन खरीदने की प्रथा के अंतर्गत आता है और यह चलन चीन में प्रचलित है। नेपाल के लोग स्वयं अपनी पत्नी को कुछ पैसों के लिए चीनी लोगों को बेच देते हैं।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चीनी लोग दस लाख रुपये में नेपालियों से दुल्हन खरीदते हैं। यह लड़कियां अनपढ़ और गरीब परिवारों की होती हैं पर देखने में सुंदर होनी चाहिए। जिन युवतियों और महिलाओं की तस्करी की जाती है। उनमे अधिकाँश कास्की, चितवन, सुनसारी और लाम जंग जिलों से आती है। एक नेपाली ने तोखा में मकान किराये पर ले रखा है जहां इन लड़कियों को चीनी नागरिकों की सही दुल्हन बनने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। दूल्हे को नकली दुल्हन के दस्तावेज तैयार करने से पहले अपनी भावी दुल्हन से वीडियो चैट पर बात कराई जाती है। इस दौरान पुलिस ने 12 मोबाइल फोन, 22 लाख नेपाली रुपये और अन्य विदेशी मुद्राएं जब्त की हैं।


सार्वजनिक क्षेत्र में बैंक मुनाफे में सुधार

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुनाफे में सुधार हुआ है।  बैंक का कुल फंसा कर्ज (एनपीए) दिसंबर 2018 के अंत में 8.65 लाख करोड़ रुपये से घटकर मार्च 2019 अंत में 7.9 लाख करोड़ रुपये रह गया।वित्त मंत्री ने कहा कि आंशिक ऋण गारंटी योजना के क्रियान्वयन से गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और आवास वित्त कंपनियों के लिए पूंजी आधार में सुधार आया है। 3,300 करोड़ रुपये की पूंजी डाली जा चुकी है और अतिरिक्त 30,000 करोड़ रुपये देने की तैयारी है। 
सीतारमण ने अर्थव्यवस्था को लेकर उठाए कदमों की घोषणा करने के लिए अपने दूसरे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि  सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में शुरू किए गए सुधारों का परिणाम दिखने लगा है। 2019-20 की पहली तिमाही में उनमें से 14 बैंकों ने मुनाफा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी बैंकों में नीरव मोदी जैसी धोखाधड़ी रोकने के लिये स्विफ्ट संदेशों को कोर बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा गया है।


अक्टूबर से दिसंबर तक शादी समारोहों पर रोक

अक्टूबर से दिसंबर तक शादी समारोहों पर रोक  अखिलेश पांडेय  लाहौर। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार ने स्मॉग पर नियंत्रण के लिए एक नई नीति ...