शनिवार, 31 अगस्त 2019

पाकिस्तान द्विपक्षीय वार्ता के लिए तैयार

परमाणु हमले की धमकी देने वाला पाकिस्तान अब भारत से द्विपक्षीय वार्ता को तैयार। 
तो क्या इमरान खान पीओके देने को तैयार हैं?



जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं। 25 दिनों में पांच बार ऐसी धमकी दी जा चुकी है। इमरान के एक मंत्री ने तो अक्टूबर-नवम्बर में भारत पर हमले की बात भी कही। लेकिन 31 अगस्त को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मेहमूद कुरैशी का बयान सामने आया है। कुरैशी का कहना है कि पाकिस्तान भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता को तैयार है। कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने कभी भी भारत के साथ वार्ता से इंकार नहीं किया है। अभी यह पता नहीं चला कि कुरैशी कश्मीर मुद्दे पर अब भारत के साथ किन बिन्दुओं पर वार्ता करेंगे। लेकिन विगत दिनों इमरान खान ने कहा था कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद भारत के साथ वार्ता करने का कोई मतलब नहीं रहा है। इसके जवाब में भारत की ओर से कहा गया कि जब कभी पाकिस्तान के साथ वार्ता होगी तो पाक के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद को वापस लेने की होगी। सवाल उठता है कि अब जब पाकिस्तान द्विपक्षीय वार्ता को तैयार है तो क्या इमरान खान पीओके को वापस भारत को देने के लिए तैयार हैं? 1947 में विभाजन के समय जम्मू कश्मीर के तत्कालीन राजा हरि सिंह ने सम्पूर्ण राज्य का विलय भारत में किया था। लेकिन धोखाधड़ी कर पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के मुजफ्फाराबाद पर कब्जा कर लिया। हालांकि विभाजन के बाद से ही पाकिस्तान जम्मू कश्मीर को आजाद करने का हिमायती रहा है। भारत में बनने वाली सरकारों ने भी पाकिस्तान के दबाव में अनुच्छेद 370 के प्रावधान लागू करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस अनुच्छेद के प्रावधानों की वजह से ही जम्मू कश्मीर में भारत के कानून लागू नहीं हो सके। अब जब अनुच्छेद 370 का प्रभाव खत्म हो गया है तो जम्मू कश्मीर में भी भारत के कानून लागू हो रहे हैं। अब लद्दाख को अलग राज्य बनाकर जम्मू कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश बना दिया गया है। यही वजह हेै कि पांच अगस्त के बाद से कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों को एक बार भी गोली नहीं चलानी पड़ी है। हालांकि घाटी में अभी भी अनेक पाबंदियां लगी हुई, लेकिन हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं। पहले पाकिस्तान को घाटी में हिंसक घटनाओं का इंतजार था, लेकिन अब जब 25 दिन गुजर गए हैं, तो पाकिस्तान को भी अहसास हो गया है कि अब कश्मीर घाटी में भी भारत सरकार का पूरी तरह नियंत्रण हो गया है। यही वजह है कि अब पाकिस्तान की ओर से द्विपक्षीय वार्ता की बात कही जा रही है। 
एस.पी.मित्तल


अजमेर के नेता कुछ तो शर्म करें..

बीसलपुर बांध के पानी से भरा जाएगा आमेर का मावठा (तालाब)।
ताकि पर्यटक आकर्षित हो सकें। अजमेर के राजनेता कुछ तो शर्म महसूस करें। 

राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए जयपुर के निकट आमेर किले के मावठा (तालाब) को बीसलपुर बांध के पानी से भरने के निर्देश जारी किए हैं। यानि कोई सवा सौ किलोमीटर दूर बीसलपुर बांध से पाइप लाइन के जरिए पानी खींच कर मावठा में डाला जाएगा। वैैसे तो आमेर के किले में बनी झील प्राकृतिक है और पूर्व में बरसात के पानी से भर जाती थी, लेकिन लोगों ने बरसात के पानी आने के रास्तों पर अवैध कब्जा कर लिया, इसलिए बरसात में भी झील में पानी नहीं आया है। इससे आमेर आने वाले पर्यटक भी मायूस होते हैं। चूंकि आमेर में पर्यटन ही रोजगार का मुख्य साधन है, इसलिए आमेर के जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर दबाव बनाया और मावठा को बीसलपुर बांध के पानी से भरने का आदेश करवा लिया। चूंकि मावठा तक पाइप लाइन बिछी हुई है, इसलिए बीसलपुर का पानी आने में कोई परेशानी नहीं होगी। आमेर वाली पाइप लाइन को जयपुर शहर वाली लाइन से सिर्फ जोडऩा है। जब आमेर तक बीसलपुर का पानी आ ही जाएगा तो फिर घरों में भी सप्लाई हो जाएगी। यानि मावठा के बाद घरों में सप्लाई की मांग होगी। चूंकि आमेर के जनप्रतिनिधि जागरुक और एकजुट हैं, इसलिए सब संभव है। सरकार के फैसले के बाद आमेर में जश्र का माहौल है। 31 अगस्त को नागरिकों ने जनप्रतिनिधियों के साथ जश्न मनाया। मालूम हो कि इस बार बीसलपुर बांध में क्षमता के अनुरूप 315.50 मीटर पानी आ गया है। इन दिनों तो अतिरिक्त पानी को गेट खोलकर बांध से बाहर निकाला जा रहा है।
शर्म करें अजमेर के जनप्रतिनिधि : 
बीसलपुर बांध से ही अजमेर जिले में पेयजल की सप्लाई होती है। चूंकि जयपुर के मुकाबले में अजमेर के जनप्रतिनिधि राजनीतिक दृष्टि से कमजोर रहते हैं, इसलिए अजमेर को लेकर कोई योजना नहीं बनाई जाती। वर्ष 2016 में हिन्दुओं के तीर्थ पुष्कर के पवित्र सरोवर के कुंडों में बीसलपुर बांध के पानी को डालने की योजना बनाई थी, लेकिन श्रद्धालु कम से कम पूजा अर्चना तो कर सके, लेकिन यह योजना मुश्किल से एक माह में फेल हो गई। 2016 में पुष्कर मेले के दौरान तो पानी डाला गया, लेकिन इसके बाद आज तक भी सरोवर में बीसलपुर का पानी नहीं आया। यानि सरकार आमेर में पर्यटकों के लिए तो मावठा को भर सकती है, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए पुष्कर सरोवर में पानी नहीं डाला जा सकता। जयपुर में अधिक से अधिक क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई की योजनाएं लगातार बन रही है। अब तो जयपुर के बाद दौसा में भी बीसलपुर का पानी पहुंच गया है, जबकि अजमेर शहरी क्षेत्रों में अभी भी दो दिन में एक बार सप्लाई की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों का तो और भी बुरा हाल है। 2014 से लेकर 2018 तक अजमेर से लेकर जयपुर और दिल्ली  तक भाजपा का एक छत्र राज था। जिले के 7 में से 4 भाजपा विधायक मंत्री स्तर की सुविधा भोग रहे थे। ओंकर सिंह लखावत, शिवशंकर हेड़ा जैसे भाजपा नेताओं का प्राधिकरण का अध्यक्ष होने के नाते राज्य मंत्री की सुविधा मिली हुई थीं, लेकिन इसके बावजूद भी पेयजल के विस्तार की कोई योजना नहीं बनी। जिले के सबसे बड़े उपखंड ब्यावर में भी पानी की त्राहि-त्राहि मची रही। असल में इन भाजपा नेताओं में इतनी हिम्मत नहीं थी कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने अजमेर की मांग रख सके। कमोबेश अब यही स्थिति कांग्रेस के नेताओं की है। हालांकि केकड़ी के विधायक रघु शर्मा कांग्रेस सरकार में ताकतवर मंत्री हैं, लेकिन अजमेर जिले के विकास में शर्मा को रुचि कमजोर है। कांग्रेस के दूसरे विधायक राकेश पारीक सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते अपने निर्वाचन क्षेत्र मसूदा में ही ध्यान नहीं दे पाते हैं। किशनगढ़ के निर्दलीय विधायक  सुरेश टाक सरकार को समर्थन दे रहे हैं, लेकिन टाक उनकी सोच किशनगढ़ तक ही सीमित हैं। यूं तो भाजपा के पांच विधायक है, लेकिन अब ये विपक्ष में हैं। विधानसभा में चिल्लाने के अलावा कुछ भी नहीं कर पाते हैं। विकास के मुद्दे पर अजमेर के कांग्रेस और भाजपा के विधायक सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि कभी भी एक नहीं  दिखें। 
एस.पी.मित्तल


राजस्थान कांग्रेस में असमंजस बरकरार

कांग्रेस के मौजूदा हालातों में क्या सचिन पायलट को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है? अविनाश पांडे की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अटकलें। 

राजस्थान के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कॉन्ग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पांडे ने कहा कि प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकायों और पंचायतीराज के चुनावों को लेकर विचार विमर्श हुआ। पांडे ने माना कि प्रदेशाध्यक्ष के पद को लेकर भी बात हुई है। सूत्रों की माने तो सोनिया गांधी ने प्रदेशाध्यक्ष को लेकर पांडे के साथ लम्बी मंत्रणा की है। असल में मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट राज्य सरकार में डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 25 सीटों पर हार के बाद कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पद की मांग उठने लगी। अब जब श्रीमती सोनिया गांधी फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गई है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्थिति को और मजबूत माना जा रहा है। हालांकि प्रदेशाध्यक्ष के मुद्दे पर गहलोत ने सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है। गहलोत ने सिर्फ इतना ही कहा है कि यह काम राष्ट्रीय नेतृत्व के देखने का है। सब जानते हैं कि गहलोत एक मजे हुए राजनीतिज्ञ हैं। विपरीत परिस्थितियों को भी अपने पक्ष में करना जानते हैं। सचिन पायलट और उनके समर्थकों के लाख दबाव के बाद भी राजनीतिक नियुक्तियां नहीं की गई है। गत 19 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समारोह में पायलट ने प्रदेशाध्यक्ष की हैसियत से कार्यकर्ताओं की पीड़ा भी मुख्यमंत्री के सामने रखी। तब भी यही लगा कि दोनों के बीच मन मुटाव तो है ही। लेकिन सवाल उठता है कि क्या मौजूदा हालातों में पायलट को प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाया जा सकता है? प्रदेश में नवम्बर में कुछ स्थानीय निकायों तथा फिर जनवरी में पंचायतीराज के चुनाव होने हैं। पायलट गत पांच वर्ष से प्रदेशाध्यक्ष के पद पर विराजमान हैं। यही वजह है कि पायलट ने सभी जिलाध्यक्षों के पद पर अपने चहेतों की नियुक्ति कर रखी हैं। यानि संगठन पर पूरी तरह पायलट का कब्जा है। लेकिन सब जानते हैं कि कार्यकर्ता की वफादारी सत्ता के साथ होती है। चूंकि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अशोक गहलोत बैठे हैं, इसलिए मानसिकता बदलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। वैसे भी गहलोत की मिलन सारिता का कोई मुकाबला नहीं है। गहलोत पहले ही कह चुके हैं कि तीन बार प्रदेशाध्यक्ष और चार बार केन्द्रीय मंत्री रहने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बननने का अवसर मिला था। अब गहलोत तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। यदि सचिन पायलट से प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाया जाता है तो यह कांग्रेस के बड़ी बात होगी। सवाल यह भी है कि क्या पायलट को डिप्टी सीएम और प्रदेशाध्यक्ष के पदों में से एक पद चुनने की छूट दी जाएगी? सूत्रों की माने तो पायलट प्रदेशाध्यक्ष के पद का चयन करेंगे? क्योंकि भविष्य में प्रदेशाध्यक्ष ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंच सकता है। कांग्रेस के दिल्ली दरबार में एप्रोच रखने वालों का मानना है कि पायलट को ऐसी छूट नहीं मिलेगी। यानि पायलट सिर्फ डिप्टी सीएम ही बने रहेंगे। पायलट को अपनी राजनीति डिप्टी सीएम के पद से ही चलानी होगी। यह भविष्य ही बताएगा कि पंचायतीराज पीडब्ल्यूडी, आईटी आदि विभागों के मंत्री रह कर पायलट अपनी राजनीति को कितना चला पाएंगे। पर इतना जरूर है कि आने वाले दिनोंमें कांग्रेस की राजनीति में अशोक गहलोत की एक छत्र चलेगी। 
एस.पी.मित्तल


एनआरसी की जरूरत (संपादकीय)

एनआरसी की जरूरत तो अजमेर में भी है। कई बार पकड़े गए हैं बांग्लादेशी।


नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने असम में नेशनल रजिस्ट्रर ऑफ सिटीजंस की लिस्ट जारी की तो दिल्ली में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी ने भी दिल्ली में भारतीय नागरिकता की पहचान करवाने की मांग की। तिवारी ने कहा कि दिल्ली में भी बड़ी संख्या में बांग्लादेशी  एवं अन्य विदेशी नागरिक रह रहे हैं। संभवत: भारत अकेला ऐसा मुल्क होगा, जहां किसी देश का नागरिक धड़ल्ले से रह सकता है। हमारे यहां वोट के खातिर रोहिंग्याओं के समर्थक भी बैठे हैं। मनोज तिवारी की मांग बताती है कि देश की राजधानी में घुसपैठिए मौजूद हैं। जहां तक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अजमेर का सवाल है तो अजमेर के दरगाह क्षेत्र से कई बार बंग्लादेश के नागरिकों को पकड़ा गया है। माना जाता है कि दरगाह क्षेत्र के आवासीय इलाकों में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी औरतें और पुरुष श्रमिक के तौर पर काम करते हैं। कई बार ऐसे श्रमिकों को पकड़ कर पुलिस सीमा पार भेजती भी है। अजमेर से कई कुख्यात अपराधी और ड्रग तस्कर भी पकड़े गए हैं। पुलिस प्रशासन अभियान चला कर ऐसे लोगों की धरपकड़ करता है, लेकिन वोट की राजनीति के चलते कई विदेशियों ने मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड और आधार कार्ड तक बनवा लिए हैं। सस्ती दर पर गेंहू आदि सामग्री लेने के लिए भले ही मात्र गरीबों के पास बीपीएल कार्ड न हो, लेकिन बाहर से आए लोग ऐसे कार्ड हासिल करने में सफल हो गए। जहां तक प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज के लिए भामाशाह स्वास्थ्य कार्ड भी बनवा लिया है। कई विदेशी नागरिक तो धड़ल्ले से वृद्धावस्था पेंशन तक ले रहे हैं। राजनीतिक संरक्षण की वजह से अजमेर की पहाडिय़ों पर ऐसे लोगों ने पक्के मकान भी बना लिए हैं। गंभीर बात तो यह है कि इन अवैध मकानों में बिजली, पानी, सड़क आदि की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है। यानि भारतीय नागरिकता के लिए जो दस्तावेज चाहिए वो सब विदेशी नागरिकों ने हासिल कर लिए हैं। भाजपा जब विपक्ष में होती है तो अजमेर में बांग्लादेशी नागरिकों का मुद्दा उठाती है, लेकिन जब सत्ता में होती है तो भाजपा के नेता चुप हो जाते हैं। सवाल उठता है कि सत्ता में रहते हुए भाजपा नेता विदेशी नागरिकों का मामला क्यों नहीं उठाते हैं? जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो कांग्रेस के नेता तो पहले ही एनआरसी जैसे कामों के खिलाफ हैं। 
एस.पी.मित्तल


जापान से रक्षा-सुरक्षा पर चर्चा होगी:राजनाथ

नई दिल्ली। जापान यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री जापान के रक्षा मंत्री श्री ताकेशी इवाया के साथ वार्षिक रक्षा मंत्रिस्तरीय संवाद की सह-अध्यक्षता करेंगे। मंत्रिस्तरीय संवाद का उद्देश्य भारत-जापान विशेष सामरिक एवं वैश्विक साझेदारी को मजबूत बनाना है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच पारस्परिक रक्षा और सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। अपनी यात्रा के दौरान श्री राजनाथ सिंह जापान के प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे से मुलाकात भी करेंगे।


दक्षिण कोरिया में श्री राजनाथ सिंह वहां के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री श्री जियोंग केइयोंग-डू के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वे दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री श्री ली नाक-योन से भेंट करेंगे। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में उद्योग से सरकार (बी2जी) बैठक में दोनों देशों के रक्षा उद्योग के सदस्य शामिल होंगे, जिसमें दोनों देशों के बीच रक्षा उद्योग सहयोग पर वार्ता होगी।


देवी को खुश करने के लिए 'मानव-बलि'

गोरखपुर। कैम्पियर गंज थाना के ग्राम सभा सनगद में पड़ोसी द्वारा एक 8 बर्ष के बच्चे की पूजां के नाम पर देवी माँ को खुश करने के लिए मानव बलि दी गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सनगद के पुद्दन गौंड पुत्र अवधू ने बताया कि मेरे ग्राम के घम्मल चौधरी एक तांत्रिक है। उसने मेरे पुत्र बिपिन 8 बर्ष को अपने नाती गांगुली को भेज कर मेरे घर से बुला के ले गया और अपनी तंत्र विद्या को सिद्ध करने के लिए मेरे पुत्र बिपिन की बलि चढ़ा दी। मृतक के पिता पुद्दन गौंड ने बताया कि यह घटना 5 अगस्त 2019 की है। मेरे घर से गांगुली जो की तांत्रिक घम्मल चौधरी का नाती है, मेरे घर से मेरे पुत्र को बुला कर ले गया। जिसका शाम तक जब कोई पता नही चला तो मेरी पत्नी शांति ने जाकर गांगुली और घम्मल से अपने पुत्र बिपिन की जानकारी लेनी चाहा की आप लोग मेरे पुत्र को बुला कर लाये थे।वह  कहाँ है तो उन लोगों ने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। बहुत खोज बीन के बाद भी जब कोई पता नही चला तो मेरी पत्नी शांति ने मेरे पास फोन किया। मैं बाहर मद्रास में रह कर मजदूरी करता हूँ वहाँ से आने के बाद 8 अगस्त 2019 को जब मैं थाना कैम्पियरगंज में प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन अभी तक न ही थाना इंचार्ज महोदय द्वारा मेरे पुत्र की तलाश की गई। न ही उन दोषियों पर कोई कार्यवाई की गई। थाना कैम्पियर गंज का चक्कर लगा-लगा कर पीड़िता थक गया। लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। पुलिस तांत्रिक से मिलकर इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।


मृतक के पिता का मोबाइल नं 6374850852 7755870628


अधीक्षक का जुए-सट्टे के खिलाफ अभियान

अलीगढ़। कासगंज पुलिस द्वारा अवैध जुआ सट्टे के विरुद्ध अभियान जारी, थाना सहावर पुलिस द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलते 04 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से 11,000 रुपए नगद व  o 5 चारपहिया व 2 पहिया वाहन बरामद।


पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील धुले के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में जनपद में अवैध जुए एवं सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे, विशेष अभियान के क्रम में थाना द्वारा दिनांक 30 अगस्त की रात्रि को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम नाथूपुर में अवैध रूप से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 जुआरियों - 1 बृजेश पुत्र हरीराम निवासी मोहल्ला काजी कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा 2 दिनेश पत्र अनार सिंह निवासी रामपुर थाना निधौली कला जनपद एटा 3 आजाद पुत्र कुंजू निवासी धुमरी थाना जैथरा जनपद एटा 4 - नरेश कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी रणधीर पुर थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 11000 रुपए नगद व मौके से o5  चार पहिया एवं 03 दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं।


रिपोर्टर-बिपिन कुमार


इतने बेताब, इतने बेकरार क्यूं हैं?

इतने बेताब, इतने बेक़रार क्यूं हैं?
लोग जरूरत से होशियार क्यूं हैं?


मुँह पे तो सभी दोस्त हैं लेकिन
पीठ पीछे दुश्मन हज़ार क्यूं हैं?


हर चेहरे पर एक मुखोटा हैं यारो
बेवजह,ज़हर में डूबे किरदार क्यूं हैं?


सब काट रहे हैं लोग एक दूजे को,
साकी, सभी दोधारी तलवार क्यूं हैं?


सब को, सबकी, हर ख़बर चाहिए,
 रियाज़,चलते-फिरते अखबार क्यूं हैं?

मनोज श्रीवास्तव


गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग में खुला भ्रष्टाचार

गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग का खुला भ्रष्टाचार


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। प्रदेश की भाजपा सरकार मे भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका है। अधिकारियों के द्वारा विभागों में खुली लूट,अवैध व्यापार के साथ खुला भ्रष्टाचार कर दिया गया है। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए गए लूट और भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग स्पष्ट तौर पर अवैध व्यापार कर रहा है। जिसके विरुद्ध अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार नोडल अधिकारी अपर चिकित्सा अधीक्षक आरबी सुमन के नेतृत्व में झोलाछाप, फर्जी चिकित्सकों को शासन एवं चिकित्सा अधिनियम के अनुरूप विभागीय नोटिस जारी किए गए। जिसमें झोलाछाप चिकित्सकों को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का हवाला दिया गया। लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है। अपर चिकित्सा अधीक्षक आरबी सुमन एवं सहयोगी टीम के द्वारा झोलाछाप चिकित्सकों से नोटिस के एवज में ₹5000 से ₹15000 प्रति चिकित्सक धन वसूला जा रहा है। नोटिस में वर्णित अधिनियम अनुरूप झोलाछाप चिकित्सकों से एक शपथ पत्र लिया जा रहा है। जिसमें भविष्य में परीक्षण न करने और करते पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई संबंधित विषय अंकित है। चिकित्सक इतने भयभीत हो गए हैं कि वे स्वयं शपथ पत्र पर यह प्रतिपादित कर विभाग को रुपयों के साथ दे रहे हैं। जिससे उनका परीक्षण करना समझ-बूझ कर अपराध करने के बराबर है। जबकि यह संपूर्ण प्रक्रिया स्वास्थ विभाग के द्वारा लागू की गई है। जिससे इस अपराध की षड्यंत्र रचना अपर चिकित्सा अधीक्षक आरबी सुमन के द्वारा की गई है। ऐसा नहीं है कि यह षड्यंत्र रचना एक सामान्य रचना है, यदि आप सामान्य तौर पर अनुमान लगाएं तो स्पष्ट होता है कि जनपद में 5000 से अधिक झोलाछाप चिकित्सक परीक्षण कर रहे हैं। जिनको नोटिस जारी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग में बैठे अधिकारी स्पष्ट रूप से लूट कर रहे हैं या खुला भ्रष्टाचार कर रहे हैं। झोलाछाप चिकित्सक विभाग के अवैध व्यापार का साधन बन चुके हैं। जिसके अंतर्गत विभाग के द्वारा 5 करोड से भी अधिक अवैध वसूली का अनुमान है। इस पूरे प्रकरण की ठीक-ठीक सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नहीं है। परंतु यह सब उन्हीं के कार्यालय में किया जा रहा है। अभी तक किसी प्रकार की कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की गई है। अपर चिकित्सा अधीक्षक आरबी सुमन के द्वारा जो नोटिस जारी किए गए हैं। उनमें किसी प्रकार का कोई पत्र क्रमांक अथवा सीरीज नहीं है। जिससे इस अवैध व्यापार की पोल खुलती है। शासन-प्रशासन को स्वास्थ विभाग के द्वारा किए जा रहे इस अवैध व्यापार के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है।


अभियान में पकड़ा अवैध मादक पदार्थ

स्थानीय स्थानीय पुलिस का बड़ा कारनामा


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद-लोनी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में नारकोम अभियान के तहत क्षेत्र अधिकारी राजकुमार पांडे के नेतृत्व में थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र अंतर्गत जीवन गेट पर होंडा सिटी गाड़ी को रोककर जांच की गई। जिसमें माजिद और जुनैद मौजूद थे। गाड़ी से 35 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार होंडा सिटी गाड़ी का कोई दस्तावेज नहीं था। जिसके चलते गाड़ी सीज कर दिया गया है। अभियुक्‍तो के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय पुलिस युवाओं के प्रति सजग और संवेदनशील है। मादक पदार्थों का सबसे अधिक दुष्प्रभाव युवा पीढ़ी पर ही पड़ता है। कई युवक नशे के आदी हो चुके हैं। जिनका जीवन अत्यंत कष्ट और दुखमय बनता जा रहा है। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों की उदारता का भी समावेश है। पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए गए इस अभियान से नशाखोरी पर पूर्ण विराम अंकित हो सकता है।


मथुरा:मंदिर गई युवती का अपहरण,गैंगरेप

मथुरा। उत्तरप्रदेश के मथुरा के थाना कोसीकलां में एक महिला के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार महिला शुक्रवार शाम कोकिलावन स्थित शनिदेव मंदिर परिक्रमा करने जा रही थी। तभी गांव के बाहर ही गाड़ी में श्याम सुंदर व लाडली दास महाराज आये और उन्होंने महिला को गाड़ी में बैठने और मंदिर ले चलने के लिए कहा। महिला ने जब मना किया तो इन लोगों ने महिला को जबरदस्ती गाड़ी में बिठा लिया और सुनसान इलाके में ले जाकर बारी-बारी से बलात्कार किया। महिला का कहना है कि इसके बाद 2 लोग मोटरसाइकिल पर आए उन्होंने भी उसकी इज्जत से खिलवाड़ किया। महिला के पति ने बताया कि गांव के ही एक टेम्पो वाले ने उसे इसकी जानकारी दी तब ये लोग थाने पहुंचे, लेकिन वहां रात में कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में एसएसपी शलभ माथुर ने कहा कि शुक्रवार रात को ये सूचना दी गई थी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। पीडि़ता द्वारा बताया गया है कि पूर्व से परिचित व्यक्ति और उनके दो दोस्तों ने ये कृत्य किया है। महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है, जांच की जा रही है।


7 को जटिल प्रक्रिया से गुजरेगा चद्रंयान-2

नई दिल्ली। चंद्रयान-2 चंद्रमा के और करीब पहुंच गया है। चंद्रयान-2 शुक्रवार (30 अगस्त) को शाम 6 बजकर 18 मिनट पर चंद्रमा की चौथी कक्षा में सफलतापूर्ण प्रवेश कर गया। चंद्रयान-2 चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर 7 सितंबर को सॉफ्ट लैंडिंग को लेकर कई जटिल प्रक्रियाओं से गुजरेगा। बेंगलुरु में सात सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रत्येक राज्य के दो बच्चे चंद्रयान-2 को चांद की सतह पर उतरते देखेंगे।


जानकारी के मुताबिक, अब एक सितंबर को चंद्रयान चंद्रमा की अगली कक्षा में प्रवेश करेगा और दो सितंबर को लैंडर विक्रम कॉम्पजिट बॉडी से अलग हो जाएगा। इसके बाद 7 सितंबर की देर रात करीब 1 बजकर 55 मिनट पर चांद पर उतरेगा। पीएम मोदी बेंगलुरु में  चंद्रयान-2 को चांद की सतह पर उतरते देखेंगे। उनके साथ कई छात्रों को भी इस ऐतिहासिक नजारे को देखेने का मौका मिलेगा।इन छात्रों का चयन ऑनलाइन क्विज कार्यक्रम को जीतने के बाद किया गया है। प्रत्येक राज्य के दो छात्रों को ऑनलाइन क्विज के आधार पर आयोजन के लिए चुना जा रहा है।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की 10वीं की छात्रा राशि वर्मा, चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-2 को प्रधानमंत्री के साथ उतरते देखने के लिए चुनी गई है। वहीं, झारखंड के दो विद्यार्धी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रयान-2 को लाइव उतरता देखेंगे। इनमे डीपीएस रांची के 10वीं के छात्र प्रणव पराशर और संत थॉमस स्कूल की छात्रा (नौवीं कक्षा) मृदुला कुमारी है।आपको बता दें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 22 जुलाई को चांद के शोध के लिए चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण किया है। चंद्रयान-2 अंतरिक्ष यान को 'बाहुबली रॉकेट' कहे जाने वाले जीएसएलवी मार्क 3/एम1 रॉकेट से लॉन्‍च किया गया है।


T20 सीरीज के लिए इंडिया की घोषणा

मुम्बई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सितंबर से शुरु हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गयी है। पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दोनो को इस सीरीज में शामिल नहीं किया गया है।  धोनी ने विश्व कप के बाद से ही दो माह को ब्रेक लिया है वहीं बुमराह को फिट रखने के लिए आराम दिया गया है। 
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 15 सितम्‍बर को होगी और आखिरी मुकाबला 22 सितम्‍बर को खेला जाएगा। 
वहीं विश्व कप के बाद से ही फिटनेस के कारण बाहर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 
दोनो टीमों के बीच पहला मुकाबला  15 सितम्‍बर को धर्मशाला में खेला जाएगा। दूसरा मैच मोहाली में 18 सितम्‍बर और बेंगलुरु में 22 सितम्‍बर को तीसरा टी20 मैच होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज होगी। यह सीरीज अक्‍टूबर तक चलेगी।
पंड्या की लगभग दो माह के बाद टीम में वापसी हो रही है। उन्‍हें वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज से आराम दिया गया था। पंड्या को भुवनेश्‍वर कुमार की जगह टीम में शामिल किया गया है। स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी टीम में जगह नहीं मिली है। चाहर बंधु राहुल और दीपक दोनों टीम में बरकरार हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी टीम में बनाये रखा गया है। 
टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्‍तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (‍विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।


चोरों का सरदार कहने पर राहुल को सम्‍मन

विद्याभूषण


 मुंबई। राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने के दौरान उन्हें ''चोरों का सरदार'' कहने पर दायर की गयी एक मानहानि शिकायत पर मुंबई की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समन जारी किया है। गिरगाम मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने 28 अगस्त को समन जारी करते हुए वायनाड के कांग्रेस सांसद को तीन अक्टूबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया।
यह समन महेश श्रीश्रीमाल नामक एक व्यक्ति की शिकायत पर जारी किया गया है। श्रीश्रीमाल ने प्रधानमंत्री को 'चोरों का सरदार' कहने पर गांधी के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज करायी थी। गांधी ने मोदी पर पिछले साल तीखा हमला करते हुए उन्हें ''चोरों का सरदार'' कहा था।
समन में कहा गया है, ''राहुल राजीव गांधी आईपीसी की धारा 500 के तहत एक आरोप में आपकी उपस्थिति अनिवार्य है। आपको तीन अक्टूबर 2019 को अदालत के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया जाता है।' श्रीश्रीमाल ने अपनी याचिका में दावा किया था कि गांधी के बयानों ने प्रधानमंत्री के समर्थकों की भावनाओं को आहत किया था। कांग्रेस नेता आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा दायर मानहानि की दो शिकायतों में महाराष्ट्र में पहले ही मुकदमों का सामना कर रहे हैं।


चुन-चुन कर बांटे फर्जी असलहा लाइसेंस

कानपुर। जिलाधिकारी ने चुन चुन के बाटे बीजेपी नेताओं को असलहा लाइसेंस। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद बैक डेट में देर रात तक बंगले में एडीएम से फ़ाइल मंगा कर आनन फानन में किये सैकड़ो लाइसेंस। फ़र्ज़ी असलहा लाइसेंस  की लिस्ट में शामिल है कई बड़े लोगो और उद्योपतियों के नाम। 77 फ़र्ज़ी असलहा लाइसेंस अधिकारी छुपाने में जुटे। फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर लाइसेंस पाए लोग नाम कटवाने की पैरवी में लगे। मीडिया के दवाब में करोड़ो रूपये वसूल कर  जारी किए गए फ़र्ज़ी लाइसेंस की लिस्ट की गई जारी। लिस्ट में सबसे ज्यादा लाइसेंस बीजेपी नेताओं के। पहले डीएम ने 73 फ़र्ज़ी लाइसेंस जारी होने की जानकारी दी। बाद में 7 और नाम बढे।लेकिन पहले 2 फिर 3 लोगो के नाम डीएम ने किसके दवाब में काटे। आजतक किसी को भी जारी नही किया गया नोटिस। सिर्फ असलहा बाबू विनीत और कारीगर जितेंद्र के खिलाफ ही दर्ज हुई है एफआईआर। फ़र्ज़ी लाइसेंस लेने वालों के खिलाफ नोटिस जारी करने से भी बच रहे है अधिकारी। पूरे फर्जीवाड़े पर आला अधिकारियों  कमिश्नर डीएम एडीएम  और सिटी मजिस्ट्रेट ने साध रखी है चुप्पी।


डीसीपी कार्यालय परिसर का उद्घाटन:दिल्ली

नरेंद्र कुमार


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक,के द्वारा 30 अगस्त को बाहरी-उत्तर जिले में पुलिस स्टेशन समयपुर बादली में डीसीपी कार्यालय परिसर,का उद्घाटन किया गया।


परिसर में अंग्रेजी कार्यालय, विज़िटर्स, लाउन्ज और सभी आधुनिक सुविधाओं जैसे पीए सिस्टम, प्रोजेक्टर आदि के साथ एक कॉन्फ्रेंस हॉल है। स्टाफ कर्मियों के लिए एक कैंटीन की सुविधा भी है। इस कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, ने कहा कि बाहरी उत्तर जिले की स्थापना का उद्देश्य रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र में पुलिस की ताकत और दृश्यता को बढ़ाना था। दिल्ली पुलिस आयुक्त ने बताया प्रहरी, पुलिस मित्र और अन्य सामुदायिक पुलिसिंग पहलों के माध्यम से सार्वजनिक सहयोग की सराहना की गई। जोकी बल के रूप में काम करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि बेहतर पुलिसिंग के लिए इस तरह की सार्वजनिक भागीदारी जारी रहेगी। उन्होंने आगे रेखांकित किया कि जिले में बढ़ते औद्योगिक क्षेत्रों और उभरते शैक्षिक संस्थानों के साथ महत्व है। डीसीपी आउटर-नॉर्थ ने जिले में पुलिसिंग के कामकाज और पहलुओं पर एक प्रस्तुति दी।


इस मौके पर मोबाइल पिकेटिंग वैन भी लॉन्च की गई। यह वाहन बैरिकेड्स, आतंकवाद विरोधी और दंगा विरोधी गियर और स्वचालित उपकरणों से सुसज्जित है। और आपराधिक गतिविधियों की जाँच करना उपयोगी होगा।उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ट पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। ताज हसन,आयुक्त, ट्रैफिक, मुक्तेश चंदर,आयुक्त,आरएस कृष्णिया, आयुक्त, (साउथ), संजय सिंह, आयुक्त, (उत्तर), एसके गौतम, आयुक्त,सुश्री सुंदरी नंदा, आयुक्त, विजिलेंस, मनीष अग्रवाल, जॉइंट.आयुक्त, एनआर,  राजेश खुराना, जॉइंट आयुक्त,सीआर और इस कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस मित्र और स्थानीय आरडब्‍ल्‍यू के प्रतिनिधियों के अलावा आलोक कुमार, जेसीपी/ईआर भी उपस्थित थे।


फ्लाईओवर से गिरे तीन बाइक सवार,गंभीर

लखनऊ। यूपी की राजधानी में विभूतिखंड थाना क्षेत्र में फ्लाईओवर से तीन बाइक सवार लोग गिर गए। जिससे तीनों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को लोहिया अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।लखनऊ के विभूति खंड क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सवार तीन लोग सुधीर, नीरज और अंकित फ्लाईओवर से नीचे गिर गए। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पुल के डिवाइडर से टकरा गई जिसके कारण भयानक हादसा हुआ। गंभीर रूप से तीनों घायलों को लोहिया अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। वहीं गंभीर हालत होने पर सुधीर को लोहिया ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।


अपराधियों का हमसफर बना किसान यूनियन

अपराधियों का हमसफर बन रहा किसान यूनियन किसानों की मदद के लिए बना यूनियन अपराधियों को दे रहा संरक्षण
मूसा हसन की रिपोर्ट
लखनऊ। काफी समय से किसान यूनियन अध्यक्ष व उनकी फौज बदौसा एसओ के खिलाफ आंदोलन छेड़ें हैं और उसकी वजह है कि दरोगा ने अपराधी जिसके ऊपर 30 से भी ज्यादा मुकदमे कायम हैं। उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फिर क्या नेताजी का पारा सातवें आसमान को छूने लगा। पहले नॉर्मल विरोध रहा और जब जिले में ईमानदार एसपी के रहते दाल नहीं गली तो गरीब किसानों को उनके कामधाम बन्द करा अनशन पर बिठा दिया। लगातार दरोगा को भ्रष्ट बताते जा रहे हैं बल्कि गांव के लोगों का कुछ और ही कहना है कि उक्त अपराधी व्यक्ति कुछ ही दिन पहले संगठन में शामिल हुआ है। कुछ लालच बस किसान यूनियन उसका सपोर्ट कर रहा हैं । बल्कि वह व्यक्ति अपराधी किस्म का है और गांव के लोग उससे पीड़ित हैं।कबतक ऐसे स्वार्थी नेताओं पर अधिकारी नकेल कस पाएंगे?कबतक अपराधियों को भी जेल भेजने में पुलिस को ऐसे रोड़ों का सामना करना पड़ेगा?
शायद इन्ही सब दबाओं के चलते दबावबश निर्दोष भी जेल चला जाता है? क्योकी अपराधियो के पास हराम की दौलत होती लुटाने के लिए। 
वास्तविक निर्दोष को बचाने के लिए कोई यूनियन और कोई संगठन आगे नहीं आता क्योकी वह एक गरीब मजबूर अर्थ हीन किसी के स्वार्थ की पूर्ति न करने वाला बेकसूर होता है कैसी बिडम्बना है कि हंस चुनेगा दाना चुनगां कौवा मोती खाएगा।


गैंगरेप पीड़ित की इलाज के दौरान मौत

मुंबई। महाराष्ट्र के औरंगाबाद निवासी गैंगरेप पीडि़त लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जुलाई में लड़की के साथ उसके ही चार दोस्तों ने मुंबई में रेप किया था। इस घटना में पीडि़ता बुरी तरह जख्मी हो गई थी। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस ने बताया कि लड़की के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने के बहाने उसके चार दोस्तों ने उससे गैंगरेप किया था। इस घटना के बाद पीडि़ता अपने घर औरंगाबाद लौट आई थी। पीडि़ता ने डर के चलते किसी को इसकी जानकारी नहीं दी, लेकिन तबीयत बिगडऩे पर उसे 25 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों को उसके साथ गैंगरेप होने की बात का पता चला।


बच्चों पर जानलेवा हमला,खुद लगाई आग

रायपुर। राजधानी के धरसीवां थाना इलाके में एक पिता ने अपने दो बच्चों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी ने खुद को आग लगाकर जलाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि पत्नी के मायके जाने से नाराज आरोपी ने देर रात इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी लगभग 70 प्रतिशत जल चुका है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धरसीवां थाना प्रभारी नरेन्द्र बंछोर ने बताया कि घटना सड्डू इलाके की है। आरोपी शंकर निषाद की पत्नी तीजा मनाने मायके चली गई थी। शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात आरोपी घर पहुंचा। बच्चे खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे कि आरोपी ने बच्चों पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। छोटे बच्चे के गले में काफी ज्यादा चोटें आई हैं। वहीं दूसरा बच्चा भी घायल है। जान बचाकर बड़ा बेटा मदद के लिए पड़ोसियों को गुहार लगाई। पड़ोसी जब मदद के लिए घर के अंदर दाखिल हुए तब तक आरोपी खुद पर मिट्टीतेल डालकर आग लगा चुका था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी शंकर निषाद का शरीर लगभग 70 प्रतिशत जल चुका था, जिसे इलाज के लिए डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों का भी इलाज जारी है। बड़े बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामले में धारा 307, 309 के तहत अपराध कायम किया है।


आईफा अवॉर्डस का 20 वां संस्करण

मुम्बई। यह आईफा अवार्ड्स का 20 वां संस्करण हैं जो आइफा के रिकॉर्ड में पहली बार भारत की मायानगरी बालीवुड मुंबई में होस्ट किया जाएगा। इस धमाकेदार इवेंट का आयोजन इस साल सितम्बर में महाराष्ट्र मुंबई में होगा। यहाँ पर बॉलीवुड का टेलेंट, ग्लैमर, डांस, नए कलाकारों की प्रतिभा, दुनिया भर की मीडिया, फेन्स के सामने बॉलीवुड के सितारों को सम्मानित किया जाएगा। आइफा मुंबई से इस बार दुनिया को हिलाने के लिए तैयार हैं। तारों-सितारों से सजा यह वार्षिक उत्सव एक बहुत बड़े सेलिब्रेशन का गवाह बनने को तैयार हैं।


पिछले 5 सालों की ही तरह इस बार भी NEXA अपनी कंसिस्टेंसी दिखाते हुए आइफा अवार्ड्स का टाइटल प्रायोजक बना हुआ हैं। वहीं Woosh डिटर्जेंट लगातार तीसरे वर्ष भी कॉज पार्टनर के रूप में लैंगिक समानता के एजेंडे को लिए हुए आइफा के साथ बना हुआ हैं। साथ ही टाटा टी गोल्ड इस इवेंट में ब्रांड पार्टनर हैं।


आइफा द्वारा दिए जाने वाले स्पेशल अवार्ड्स
• IIFA अवार्ड्स 2019 में कुछ नए 5 विशेष पुरस्कारों के साथ और भी बड़ा और बेहतर बनकर आने वाला हैं।
आइफा ने इस अवार्ड को और भी शानदार बनाने के लिए कुछ नए अवार्ड्स की घोषणा की हैं भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अकादमी ने अपने पिछले 19 वर्षों के विजेताओं के बीच आइफा बिग 20 सम्मान की घोषणा की हैं इसमें वह इन विजेताओं में से किन्ही चुनिंदा विजेताओं को स्पेशल तरीके से सम्मानित करेगा। यह सब आपको देखने को मिलेगा 2019 सितम्बर मायानगरी मुंबई में।


आइफा बिग 20 में विनर्स इस आधार पर चुने जाएंगे।
• बेस्ट परफॉरमेंस फीमेल इन लीडिंग रोल
• बेस्ट परफॉरमेंस मेल इन लीडिंग रोल
• बेस्ट डायरेक्टर
• बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर
• बेस्ट पिक्चर


वहीं आइफा के 11 लोकप्रिय नॉमिनेशन इस प्रकार हैं.
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) ने 20 वें संस्करण के लिए अपनी पॉपुलर 11 कैटेगरी का एलान कर दिया हैं। बेस्ट पिक्चर से लेकर डायरेक्शन और स्टोरी तक, 11 पॉपुलर कैटेगरी के लिए आपके सुपरस्टार नॉमिनेट हुए हैं. जो कि इस प्रकार हैं।
• सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म
• सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
• सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
• सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
• सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता
• सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री
• सर्वश्रेष्ठ कहानी 
• सर्वश्रेष्ठ गीतकार
• सर्वश्रेष्ठ संगीतकार
• सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक
• सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका


अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए

अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए  सरस्वती उपाध्याय  हर साल कार्तिक मास की शुक्ल-पक्ष की चतुर्थी तिथि को छठ पर्व की शुरुआत ह...