गुरुवार, 29 अगस्त 2019

तेलंगना एक्सप्रेस में आग लगने से हड़कंप

नई दिल्ली। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में प्याला स्टेशन के पास तेलंगाना एक्सप्रेस में सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह करीब 7.43 बजे की है। हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है। जानकारी के अनुसार ब्रेक बाइंडिंग में तेज आग और धुएं के कारण ट्रेन को प्याला स्टेशन के पास रोकना पड़ा। ब्रेक बाइंडिंग की आग दो कोचों तक भी पहुंच गई थी। इसके बाद इन्हें खाली कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस बीच ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इंजन को ट्रेन के आगे और पीछे के हिस्से की सफाई के लिए भेज दिया गया है।


K226T-रूसी हेलीकॉप्टर अनुबंध पर हस्ताक्षर

मॉस्‍को। K 226T के बारे में सभी तकनीकी और वाणिज्यिक वार्ता पहले ही समाप्त हो चुकी हैं, लेकिन अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं। रूस ने उम्मीद जताई है कि अगले सप्ताह तक KA 226 टी-रूसी हेलीकॉप्टर अनुबंध पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।रूसी राज्य निगम और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के निदेशक विक्टर एन कल्दोव ने कहा, “यह डील बहुत सफलतापूर्वक रही है, पेमेंट का तरीका कोई अधिक मुद्दा नहीं है। हमें बैंकिंग प्रतिबंधों के कारण शुरुआत में कुछ कठिनाइयां थीं।


अलग मुद्रा का उपयोग
लेकिन फिर हमने G2G (गवर्मेंट टू गवर्मेंट) लेवल पर इसे सुलझा लिया है और हम एक अलग मुद्रा का उपयोग करते हैं।” रोस्टेक के कल्दोव ने कहा, “हां, हम उम्मीद कर रहे हैं कि राष्ट्रपति पुतिन और प्रधान मंत्री मोदी के बीच यह मुलाकात K 226 T प्रोजेक्ट में नया विकास लाएगी। यह डील आगे बढ़ेगी।”कल्दोव ने कहा, “कोई देरी नहीं है, हमें भारत के रक्षा मंत्रालय से अंतिम हां इंतजार है. सब कुछ तैयार है”बता दें कि रोस्टेक (Rostec)रूस की सभी रक्षा कंपनियों के लिए एक छत्रप के रूप में काम करता है।


ऐसा माना जा रहा है कि अगले सप्ताह पीएम मोदी के रूस दौरे के दौरान कामोव का -226 या का 226 टी – रूसी हेलीकॉप्टर अनुबंध पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। भारत रूस ने पिछले साल S400 सौदे की घोषणा की और बाद में अमेरिकी प्रतिबंधों को देखते हुए भुगतान एक मुद्दा था।भारत को अप्रैल 2023 तक रूसी एस 400 मिल जाएगा। कल्दोव ने कहा, भारत एक शक्तिशाली बड़ा देश है, जो समान रूप से अमेरिका से बात करता है और जब S400 की बात आती है तो भारतीय सरकार ने अमेरिकी समकक्ष को समझाया कि यह राष्ट्रीय रक्षा के लिए आवश्यक है ”कमोव हेलीकाप्टर वायुसेना और थल सेना दोनों को दिए जाएंगे। वर्ष 2015 में हुए प्रारंभिक समझौते के अनुसार पहले 60 कमोव-226टी हेलीकाप्टर रुस से तैयार हालत में आएंगे। बाकी 140 का विनिर्माण भारत में किया जाएगा।


वायु सेना:बम बंकर बस्टर वर्जन स्पाइस

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना को जल्द ही स्पाइस 2000 बम के बंकर बस्टर वर्जन मिल जाएंगे। इससे भारतीय वायुसेना की ताकत में इजाफा होगा और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकेगा। स्पाइस बम के बंकर बस्टर वर्जन वायुसेना को सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह के आखिरी तक मिल जाएंगे। इसके लिए भारत और फ्रांस के बीच 300 करोड़ रुपये की डील पर साइन हुए थे।
भारतीय वायुसेना को स्पाइस 2000 बम के बंकर बस्टर वर्जन उस समय मिलने जा रहे हैं, जब अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान लगातार भारत को जंग की धमकी दे रहा है। इससे पहले फरवरी में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर स्पाइस 2000 बम बरसाए थे, जो इजरायली एम्युनिशन के भेदक वर्जन वाले बम थे।
अब जो फ्रांस से लिए जा रहे हैं, वो बंकर बस्टर वर्जन वाले स्पाइस 2000 बम हैं। इन बमों की स्टैंडऑफ रेंज 60 किलोमीटर है। स्पाइस 2000 बम में एमके-84, बीएलयू-109, एपीडब्ल्यू और आरएपी-2000 की तरह वॉरहेड के लिए ऐड-ऑन किट लगा होता है। यह बम गिरने के बाद भी अपने लक्ष्य को खोज लेता है। इससे दुश्मन बच नहीं सकता है।आपको बता दें कि फरवरी में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की थी और पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला किया था। बालाकोट एयरस्टाइक में भारतीय वायुसेना ने स्पाइस 2000 बमों का इस्तेमाल किया था। इसमें काफी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर आई थी।


तापमान एवं पैमाना विधि

तापमान किसी वस्तु की उष्णता की माप है। अर्थात्, तापमान से यह पता चलता है कि कोई वस्तु ठंढी है या गर्म।


उदाहरणार्थ, यदि किसी एक वस्तु का तापमान 20 डिग्री है और एक दूसरी वस्तु का 40 डिग्री, तो यह कहा जा सकता है कि दूसरी वस्तु प्रथम वस्तु की अपेक्षा गर्म है।एक अन्य उदाहरण - यदि बंगलौर में, 4 अगस्त 2006 का औसत तापमान 29 डिग्री था और 5 अगस्त का तापमान 32 डिग्री; तो बंगलौर, 5 अगस्त 2006 को, 4 अगस्त 2006 की अपेक्षा अधिक गर्म था।गैसों के अणुगति सिद्धान्त के विकास के आधार पर यह माना जाता है कि किसी वस्तु का ताप उसके सूक्ष्म कणों (इलेक्ट्रॉन, परमाणु तथा अणु) के यादृच्छ गति (रैण्डम मोशन) में निहित औसत गतिज ऊर्जा के समानुपाती होता है।तापमान अत्यन्त महत्वपूर्ण भौतिक राशि है। प्राकृतिक विज्ञान के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों (भौतिकी, रसायन, चिकित्सा, जीवविज्ञान, भूविज्ञान आदि) में इसका महत्व दृष्टिगोचर होता है। इसके अलावा दैनिक जीवन के सभी पहलुओं पर तापमान का महत्व है।


पैमाना :-उपरोक्त उदाहरणों में तापमान को डिग्री में निरूपित किया गया है, जो कि वास्तव में कई पैमानों पर मापा जाता है - सेल्सियस, केल्विन, रोमर, फॉरेन्हाइट इत्यादि।


सेल्सियस-इसे सेन्टीग्रेड पैमाना भी कहते हैं। इस पैमाने के अनुसार पानी, सामान्य दबाव पर 0 डिग्री सेल्सियस पर जमता है और 100 डिग्री सेल्सियस पर उबलता है। यह पैमाना दैनिक वातावरणीय तथा अन्य कामों में काफी प्रयुक्त होता है।


केल्विन-इस पैमाने के अनुसार पानी, सामान्य दबाव पर 273.15 डिग्री केल्विन पर जमता है और 373.15 डिग्री केल्विन पर उबलता है। यह पैमाना वैज्ञानिक गणनाओं तथा अन्य कामों में काफी प्रयुक्त होता है।


फॉरेन्हाइट-इस पैमाने के अनुसार पानी, सामान्य दबाव पर 32 डिग्री फॉरेन्हाइट पर जमता है और 212 डिग्री फॉरेन्हाइट पर उबलता है। परम्परागत बुखार मापने के लिये प्रयुक्त थर्मॉमीटर में इसी पैमाने का प्रयोग होता है। यदि किसी व्यक्ति के शरीर का तापमान 98.4 डिग्री से ज्यादा हो जाता है तो वह ज्वर पीड़ित होता है। यह पैमाना दैनिक वातावरणीय तथा अन्य कामों में प्रयुक्त होता हैं ।


रोमर-इस पैमाने के अनुसार पानी, सामान्य दबाव पर 0 डिग्री रोमर पर जमता है और 80 डिग्री रोमर पर उबलता है। यह पैमाना अपेक्षाकृत कम प्रयुक्त होता है।


कठोर परिश्रम से लक्ष्य प्राप्त होगा:मीन

राशिफल


मेष-आज आपके लिए भाग्य और कर्म का अद्भुत मेल रहने वाला है। पूर्व के लंबित कार्य आज गति पकड़ेगे। किसी महिला मित्र से सहयोग मिलने के कारण उन्नति के आसार बन रहे हैं। संतान से सुख मिलेगा।यदि आप किसी शिक्षा-प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं तो भाग्य और आपकी मेहनत दोनों आपका साथ देंगे। नौकरी में परिवर्तन की राह देखने वालों के लिए यह समय खुशियों भरा होगा। भाग्य तथा आपके प्रयासों के कारण आप एक बेहतर परिवर्तन करने में समर्थ होंगे। पारिवारिक जीवन यथावत रहेगा।


वृष-आपका दिन अच्छा बीतेगा। व्यवसाय में वृद्धि और व्यापार में बेहतरी के अवसर मिलेंगे। आर्थिक रूप से आप सुरक्षित रहेंगे। आप कुछ ठोस कदम उठाएंगे जिससे आपकी वित्तीय वृद्धि की संभावनाएं बढ़ेंगी। आप भौतिक वस्तुओं पर खर्च कर सकते हैं। नई नौकरी की तलाश करने वालों को अपने प्रयास जारी रखने चाहिए।


मिथुन –आज आपका आत्मविश्वास और साहस चरम पर रहेगा। राजनीति या सामाजिक कार्यों से जुड़े लोग कई बैठकों आदि में भाग लेंगे। आपको सम्मान मिलेगा और कुछ नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है।आप जटिल समस्याओं का समाधान पाएंगे। वित्त में किए गए प्रयास वांछित परिणाम देंगे। पुराना भुगतान भी मिल सकता है। प्रतिद्वंद्वी और प्रतियोगी आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। आप शुभ स्वास्थ्य का आनंद लेंगे। आज आप अपने परिवार के साथ आनंद और मौज-मस्ती युक्त समय बिताएंगे।


कर्क-किसी पुरानी बात को लेकर सहयोगियों से बहस हो सकती है अत: सावधानी से काम लेकर विवादों को टालें। निजी जीवन में कुछ परेशानियां रह सकती हैं।बेहतर होगा आप अपने जीवनसाथी की सोच को समझने का प्रयास करें। खानपान पर भी संयम रखें। प्रेम संबंधों के सन्दर्भ में आज का दिन अनुकूल है लेकिन आप अपनी या संतान की शिक्षा को लेकर चिंतित रह सकते हैं।


सिंह-नए व्यापार संबंधों और सौदों को अंतिम रूप देने के लिए के लिए यह एक अनुकूल अवधि है। कार्य संबंधी यात्राएं और सहयोग आने वाले महीनों में सकारात्मक परिणाम देंगे। आप में से कुछ महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क स्थापित कर अधिक प्रभावशाली बन जाएंगे।प्रेम संबंधों के मामले में आप भाग्यशाली रहेंगे। विवाहित जातकों के लिए आवेग के कारण जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है। स्वास्थ्य बिना किसी बड़ी चिंता के कमोबेश ठीक रहेगा।


कन्या-आप अपने आत्मविश्वास को फिर से हासिल करेंगे और पूरे समर्पण के साथ काम में जुटेंगे जो सकारात्मक विकास को जन्म देगा। आप एक से अधिक प्रोजेक्ट में शामिल होंगे और समय की कमी भी महसूस कर सकते हैं।वित्तीय स्थिति में सुधार होना तय है और आपको आय का एक अतिरिक्त स्रोत भी मिल सकता है। यदि आप परीक्षा या प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी स्थिति को बढ़ाना चाहते हैं तो अपना ध्यान और समर्पण न खोएं।


तुला-यदि आप अपना स्वयं का व्यवसाय कर रहे हैं तो साझेदारी में प्रवेश करने का यह एक अच्छा समय है जो भविष्य में लाभकारी होगा। अगर आप नौकरी के लिए परीक्षा या प्रतियोगिता या साक्षात्कार में उपस्थित होते हैं तो आपको सफलता मिलेगी।सामाजिक गतिविधियों में आपकी रुचि होगी। परिवार में कोई धार्मिक समारोह या कोई अन्य उत्सव मनाया जा सकता है। लंबी दूरी की यात्रा फायदेमंद साबित होगी। आप खुश और शांत रहेंगे। विवाह योग्य संतान का रिश्ता पक्का हो सकता है।


वृश्चिक-आज आपके लिए नए संपर्क बनाने का एक अनुकूल समय है। पूर्व के चले आ रहे प्रेम सम्बन्ध और परिपक्व हो सकते हैं। कुछ जातकों के जीवन में प्रेम आज दस्तक दे सकता है।किसी बात को लेकर पारिवारिक संबंधों में खटास आ सकती है। विवाहित जोड़े पितृत्व मार्ग की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। आप में से कुछ संतान के विकास और खुशी का आनंद लेंगे।


धनु –आप खुश और हंसमुख रहेंगे। आपके पास कई अवसर होंगे और आप वरिष्ठों से एहसान प्राप्त करेंगे। आपका करियर और आपकी वित्तीय स्थिति में भी काफी सुधार होगा। प्रेमियों के लिए सुखद समय रहेगा।आप महत्वपूर्ण लोगों के साथ नए सम्बन्ध स्थापित करेंगे। आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल और आनंदमय रहेगा। आपका स्वास्थ्य शुभ रहेगा। निवेश प्रयासों के लिए दिन परिपक्व है जो आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतरी की ओर ले जाएगी।


मकर-वित्तीय परिणाम उम्मीद से कम हो सकते हैं और आपको इससे निपटना होगा। सोच समझकर निवेश करना चाहिए। यदि पैतृक संपत्ति के संबंध में कोई संघर्ष है, तो प्रयास करें और इसे सौहार्दपूर्वक हल करें।काम से संबंधित यात्रा अमल में आ सकती है जिससे नए रास्ते खुलेंगे। कुल मिलाकर आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन अपनी आँखों का विशेष ध्यान रखें। बच्चे बहुत अच्छा करेंगे और वे आपको गर्व करेंगे। पारिवारिक परिवेश आनंददायक रहेगा।


कुंभ-यद्यपि आपकी माँ की स्वास्थ्य-स्थिति आपको चिंतित रखेगी और आपके बच्चे भी अच्छे स्वास्थ्य में नहीं हो सकते हैं। किन्तु भौतिक समृद्धि की स्थिति बहुत फायदेमंद होगी और आपको विभिन्न स्रोतों से लाभ होगा।आपके कुछ शत्रु मित्र के रूप में आपके घेरे में रह सकते हैं। लेकिन आप उन्हें नियंत्रित करने में सक्षम होंगे। आपके पेशेवर क्षेत्र में आपको प्रशंसा मिलेगी और सामाजिक रूप से आप अधिक लोकप्रिय हो जाएंगे। आपके पास नए अधिग्रहण हो सकते हैं जो आपको खुश करेंगे।


मीन-आज आप कठोर परिश्रम द्वारा वह लक्ष्य प्राप्ति कर सकते हैं। आपको अपनी व्यावसायिक परियोजनाओं को मूर्त रूप प्रदान करने में सामान्य से अधिक समय लगाना पड़ सकता है। किन्तु यह आपको कुछ अतिरिक्त फल नहीं प्रदान कर पायेगा।अपने काम और पारिवारिक संबंधों के बीच किसी भी तरह के मतभेद से बचें, इससे समय और संसाधनों का अपव्यय हो सकता है। प्रेम सम्बन्ध मधुर रहेंगे। अपने और अपने बच्चों के स्वास्थ्य के मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतें।


यमाचार्य नचिकेता वार्ता

ब्रहम ऋषि कृष्णदत्‍त के द्वारा


गतांक से....
मेरी प्यारी माता सदैव पुत्रों के लिए यह चाहती है कि मेरा पुत्र महान बन जाए। मेरे पुत्र में एक महानता आ जाए, मेरा पुत्र आध्यात्मिक विज्ञान और भौतिक विज्ञान दोनों को अपने में समेटने वाला हो। परंतु पिता भी यही चाहता है। यह मेरी इच्छा पूर्ण करना चाहता है,तो जाओ तुम मृत्यु को चले जाओ। मृत्यु के गर्भ में यह क्या है, तुम अज्ञान को त्याग और प्रकाश में चले जाओ। प्रभु से कामना करते हैं, मेरा पुत्र मुझे प्रकाश में प्रकाश के लिए प्रेरणा दे रहा है और मोक्ष में जाना चाहता है। मेरा वही पित्र मेरे जीवन का कल्याण करने वाला है। आचार्यकुल में जब ब्रह्मचारी अध्ययन करता है तो आचार्य की यह कामना होती है कि मेरा ब्रह्मचारी महान होना चाहिए। मेरे ब्रह्मचारी में चक्षुओं में अनुसंधान, में अनुसंधान स्रोतों में अनुसंधान, अनुसंधान करता हुआ कहता है। ब्रह्मचारी इंद्रियों के विषयों को मुझे प्रदान कर। जिससे मैं पवित्र और महान बन जाऊं। मैं महान बनूंगा ब्रह्मचारी महान बनेगा। नचिकेता, यह क्या है मेरी इच्छा यह है कि मेरे पित्रो की योजनाएं उनकी आशा अभिलाषा पूर्ण हो। उन्होंने कहा प्रभु और बताएं, देवता है उनकी भी मेरे हृदय में यह कामना है कि वे भी भासित रहे। जैसे सूर्य हमारा पित्र है, वह प्रकाश देता है। चंद्रमा हमारा पित्र है ,वह अमृत देता है। अग्नि हमारा पित्र है वह ऊर्जा देता है। उष्‍ण बनाता है बनाता रहता है। यह शीतल बनाता है वायु देता है। अंतरिक्ष हमें अवकाश देता है। अपने अपने पित्र है। यह चरित्र है। परंतु यह पित्र कैसे हैं जो हमें देते ही देते हैं।अमृत देने वाला चंद्रमा है कहां-कहां से बटोर करके हमें प्रदान करता है। मेरे प्रभु, तू कितना  विज्ञानमयी है। बालक नचिकेता ब्रह्मचारी कहता है, आचार्य,हे प्रभु,मेरे जो पित्र जन है वह चंद्रमा अमृत लाता है,  समुंदरों में जाता है। समुंदरों से परमाणुओं को लेता है।अंतरिक्ष में पहुंचाता है अपनी छटा कांति के द्वारा वह प्रदान करता है। जो भाषित रहता है। सूर्य,वह सूर्य प्रकाश को देने वाला है। वह प्रकाश देता है। देखो इसी प्रकार यह आपको ज्योति देता है। यह अमृत मई प्राण में समाहित रहती है। 'प्राणोंऽवृहे वाचन्‍नम्‌ ब्रह्मा:' यह प्राणों से युक्त होकर के हमें शीतल बनाता है। जीवन प्रदान कर देता है। इसी प्रकार अग्नि है। अग्नि पोषण बनाने लगती है यह तो वही बनाती है जो अपने वायुमंडल को पवित्र,अपने आप हमें नियुक्त बनाती रहती है। इसी प्रकार वायु प्रण देता है और अंतरिक्ष अवकाश देता है तो यह भगवान मेरे चरित्र में पितरों के संबंध में तो इतना नहीं जानता हूं। परंतु मेरी इच्छा यह है कि पितरों के लिए आया हूं। प्रभु, मेरे पितरों की इच्छा पूर्ण हो। मेरे प्यारे बालक नचिकेता के वाक्यों को पान करके उसके मुखारविंद को एक ही नेत्रों से वे दृष्टिपात करते रहे। उन्होंने सोचा कि है ब्रह्मचारी तो बड़ा विचित्र है। जो अपने सर्वत्र पितरों की इच्छा को पूर्ण करना चाहता है और कहा, ब्रह्मचारी तथास्तु। प्रथम वचन स्वीकार कर दिया, द्वितीय वचन रह गया। उन्होंने कहा मैं यह जानना चाहता हूं कि स्वर्ग किसे कहते हैं। मैं स्वर्ग के संबंध में अपनी विवेचना चाहता हूं। मैं जानना चाहता हूं कि स्वर्ग क्या है? तो बालक नचिकेता ने कहा हे ब्रह्मचारि,अग्‍नि की पूजा करने का नाम है स्वर्ग कहलाता है। अब नचिकेता को आचार्य ने कहा है नचिकेता मैं उच्चारण करता जाऊंगा तुम सुनते जाओ और जहां तुम्हारी शंका हो वहां निवारण करते चले जाओ। उन्होंने कहा स्वर्ग कहते हैं अग्नि की पूजा को अब अग्नि हमारे यहां कितने प्रकार की है? जिसका हम पूजन करें एक अग्नि वह जिस अग्नि में मेरी प्यारी माता भोजन को तपा रही है। यह अग्निवृत है। अग्नि का नाम ग्रहपथ्‍य हैं, जिसके नाम की अग्नि में ब्रह्मचारी अपने विद्यालय में तपा करता है। विद्यालय में ब्रह्मचारी तप रहा है। अपना क्रियाकलाप बना दिया है। उसने स्वर्ग में जाने के लिए प्रातः कालीन अपने आसन को त्याग देता है। जब तारा मंडलों की आंतरिक स्रोत रहती है। आसन को त्याग वह अपनी क्रियाओं से निवृत्त होता है। क्रियाओं से निवृत्त होकर के प्रातः कालीन यज्ञ की अग्नि में आहुतियों के द्वारा वह देवताओं का पूजन करता है। जिसे ग्रहपथ्‍य नाम की अग्नि कहते हैं। उस अग्नि का पूजन करता है वह अग्नि कौन सी है जो अग्नि ब्रह्मचर्य के रूप में मानव के शरीर में प्रवाहित रहती है। मैं ब्रह्मचारी उस अग्नि को स्वीकार करके उसका पूजन कर रहा हूँ ।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्रधिकृत प्रकाशन विवरण
August 30, 2019 • RNI.No.UPHIN/2014/57254
1.अंक-27 (साल-01)
2. शुक्रवार,30अगस्‍त 2019
3.शक-1941,भादप्रद कृष्‍णपक्ष अमावश्‍य ,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:53,सूर्यास्त 6:56
5.न्‍यूनतम तापमान -27 डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै., हवा की गति धीमी रहेगी, बरसात की संभावना!
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


बुधवार, 28 अगस्त 2019

इलाकों से हटेगी पाबंदी,खुलेंगे हाई स्कूल

श्रीनगर। कश्मीर में कल कुछ और इलाकों से पाबंदियां हटाई जाएगी और हाई स्कूल खुलेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि अब तक घाटी में 81 थाना क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर लगी पाबंदियां हटा दी गई है, गुरुवार को 10 और थाना क्षेत्रों में पाबंदियां हटाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में पाबंदियां हटा दी गई हैं वहां दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जा सकते हैं।जम्मू कश्मीर की सूचना एवं जन संपर्क निदेशक सेहरीश असगर ने संवाददाताओं से कहा कि और अधिक इलाकों में लैंडलाइन टेलीफोन कनेक्शन को बहाल करने के लिए घाटी में और भी टेलीफोन एक्सचेंज खोलने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ”कश्मीर घाटी में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बहाल करने के लिए कोशिशें की जा रही हैं.”असगर ने कहा, ''जहां-जहां पाबंदियां हटा दी गई हैं वहां दुकानें खोली जा सकती हैं।' दरअसल, उनसे पूछा गया कि व्यापारिक प्रतिष्ठान कब खुलेंगे। उन्होंने कहा कि घाटी में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय खुल गए हैं और पिछले कुछ दिनों में उनमें छात्रों की उपस्थिति भी बढ़ी है.स्कूलों की स्थिति के बारे में शिक्षा निदेशक, कश्मीर युनिस मलिक ने संवाददाताओं को बताया कि घाटी में 3037 प्राथमिक विद्यालय और 774 माध्यमिक विद्यालय फिर से खुल गये हैं। शिक्षकों की उपस्थिति में भी काफी वृद्धि हुई है. श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हसीब मुगल ने स्थिति का ब्यौरा देते हुए कहा कि घाटी में कहीं से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।


दुष्कर्म के आरोपी 'भूत' को किया गिरफ्तार

दुर्ग। जिले में 4 साल की बच्ची के अपहरण व रेप के मामले में पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने उस आरोपी भूत को गिरफ्तार कर लिया है,जिसने मासूम को दरिंदगी का शिकार बनाया था। 


दरअसल बीते 26 अगस्त को 4 वर्षीय मासूम का अपहरण हो गया था। रेप के बाद आरोपी ने बच्ची को शहर से करीब 17 किलोमीटर दूर उतई में छोड़ दिया था। बच्ची उतई तिराहे के पास मिली।इसके बाद बच्ची की मां की नजर बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर पड़ी तो देखा कि चोट के निशान थे। इस पर बच्ची ने अपनी मां को बताया कि भूत ने उसके साथ गंदा काम किया है। परिजनों को बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका हुई और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। 


पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर उस भूत की तलाश शुरू की। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि बच्ची परिवार के एक करीबी को भूत कहती है। पुलिस ने उसी करीबी को आरोपी मानकर हिरासत में लिया, जहाँ कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी ऑटो ड्राइवर है और वो बच्ची के पिता का करीबी दोस्त भी है। बच्ची उसी को भूत कहकर बुलाती थी। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।


गन्ना किसानों के हित में लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने गन्ना किसानों के हित मे बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने गन्ना किसानों के हित में ऐलान किया है कि 60 लाख मीट्रिक टन निर्यात पर सब्सिडी किसानों को मिलेंगी और उस सब्सिडी का पैसा सीधा किसानों के खाते में जमा हो जाएगा।


मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को यह बड़ी सब्सिडी दी है। सरकार के फैसले के मुताबिक 60 लाख मीट्रिक टन चीनी के निर्यात पर केंद्र सरकार ने 6 हजार 268 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है। खास बात ये है कि ये सब्सिडी सीधे किसानों के खाते में जाएगी। इस फैसले से चीनी के दामों में सुधार आएगा साथ ही जो समस्या गन्ना उत्पादन वाले किसानों के साथ रहती है उसमें भी कमी आएगी। इससे किसानों को नुकसान भी नहीं होगा।


आत्मविश्वास व्यक्तित्व निखरता है (विचार)

रानू मंडल ने ये साबित कर दिया की जिनके पास परिस्थिति अनुकूल न भी वो फिर भी वह इन्सान अपनी काबिलियत के बल पर शिखर छू सकता है। आज की परिस्थिति में धन दोलत रूप-रंग नहीं व्यक्ति का हुनर साथ देता है। भीख मांग कर गुजार कर रही रानू मंडल आज हर व्यक्ति के लिए ज्ञान का दर्पण बन गयी। क्योंकि परिस्थिति कितनी ही अनुकूल क्यों न हो, हमें कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। अपनें हुनर को दिखाने के लिए आधुनिक मंच ओर अभ्यास की अवशयकता नहीं बल्कि आत्मा विश्वास ओर हिम्मत की जरूरत है। मैं कोटि कोटि नमन करती हूँ उस इन्सान की जिन्हेंने रानू मंडल की हूनर को मीडिया के सामने लाया ओर उसका जीवन बदल दिया। आज प्रतिस्पर्धा का दौर है परन्तु जो काबिल हैं। उन्हें आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिल पा रहा है। इसलिए वो पिछड़े हुए हैं, ऐसे लोगों को सामने लाने की आवश्यकता है।


समाज की एक शिक्षिका गंगा शरण पासी


कश्मीर पर 'सुप्रीम कोर्ट' का दखल

कश्मीर पर सुप्रीम कोर्ट का दखल कितना उचित?
वामपंथी येचुरी को कश्मीर जाने की इजाजत भी। 


सुप्रीम कोर्ट ने कश्मीर मुद्दे पर केन्द्र सरकार को नोटिस जारी कर दिया है और एक अन्य याचिका पर वामपंथी नेता सीताराम येचुरी को कश्मीर जाने की इजाजत भी दे दी है। हालांकि सरकार की ओर से सॉलिसिटिर जनरल तुषार मेहता ने प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई से आग्रह किया।  अनुच्छेद 370 को बेअसर करने के मामले में कोर्ट कोई नोटिस जारी नहीं करे, क्योंकि इसका फायदा पाकिस्तान उठाएगा। लेकिन सीजेआई गोगोई ने सरकार के इस आग्रह को ठुकरा दिया और नोटिस जारी कर लिखित में जवाब प्रस्तुत करने के आदेश दिए। मामले की सुनवाई 1 अक्टूबर को निर्धारित की गई है। साथ ही वामपंथी नेता सीताराम येचुरी को कश्मीर जाने की अनुमति भी दे दी है। लेकिन येचुरी को उनकी पार्टी के विधायक तारिगामी से ही मिलने की इजाजत दी गई है। यानि येचुरी कश्मीर दौरे के दौरान सिर्फ अपने विधायक मित्र से मुलाकात कर सकते हैं। अनुच्छेद 370 को बेअसर करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थी। सभी याचिकाओं में सरकार के इस कदम को गैर संवैधानिक बताया गया था।  हालांकि सरकार ने राज्यसभा और लोकसभा से प्रस्ताव को स्वीकृत करवाया है, लेकिन अब सरकार के इस फैसले की समीक्षा सुप्रीम कोर्ट करेगा। भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में न्याय प्रणाली सबसे मजबूत है। अदालतें सरकार के किसी भी फैसले की समीक्षा कर सकती हैं, भले ही ऐसा फैसला देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ हो। अब देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट किस तरह से इतने संवेदनशील और महत्वपूर्ण मुद्दे की समीक्षा करता है। लेकिन सवाल उठता है कि क्या मौजूदा हालातों में सुप्रीम कोर्ट का दखल उचित है? सरकार का दावा है कि कश्मीर घाटी के हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। 28 अगस्त को घाटी के हाईस्कूल भी खोल दिए गए तथा ग्रेटर कश्मीर जैसा लोकप्रिय अखबार भी पूरा 12 पृष्ठ का प्रकाशित हुआ है। इस अखबार में कश्मीर घाटी की सभी खबरें हैं। कश्मीर घाटी के कुछ जिलों को छोड़कर सम्पूर्ण जम्मू और लद्दाख में हालात बहुत पहले ही सामान्य हो गए। जम्मू और लद्दाख में तो अनुच्छेद 370 के बेअसर होने के बाद से ही जश्न का माहौल बना हुआ है। जहां तक कश्मीर घाटी के कुछ जिलों का सवाल है तो वहां अभी भी पाबंदियां लगा रखी हैं। पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे को लगातार अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उठा रहा है, लेकिन उसे अभी तक भी एक भी देश खासतौर से मुस्लिम देश का समर्थन प्राप्त नहीं हुआ है।  अमरीका, रूस जैसे शक्तिशाली देशों ने कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बताया है। यानि पाकिस्तान को कहीं से भी समर्थन नहीं मिल रहा है। अब तो कांग्रेस पार्टी ने भी अपना रुख बदल लिया है। यही वजह है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बार बार परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं। इधर, कश्मीर घाटी में भी हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं तो उधर, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान अकेला रह गया है।  ऐसे में यह सवाल उठना वाजीब है कि सुप्रीम कोर्ट का दखल कितना उचित है?
एस.पी.मित्तल


झंडारोहण के बाद पुष्कर में रामदेव का भंडारा

झंडा रोहण के बाद पुष्कर के जोगणियां धाम में बाबा रामदेव का भंडारा शुरू। 
उपासक भंवर लाल ने की भव्य आरती। 

अजमेर। पुष्कर तीर्थ में अजमेर रोड स्थित चुंगी नाके सामने जोगणियां धाम में झंडा रोहण की रस्म के साथ ही बाबा रामदेव का आम भंडारा शुरू हो गया। यह भंडारा आगामी 8 सितम्बर तक चलेगा। भंडारे में हर समय नि:शुल्क भोजन उपलब्ध रहेगा। भंडारा शुरू होने से पहले धाम के उपासक और सुविख्यात ज्योतिषाचार्य भंवरलालजी ने भव्य आरती की। इस मौके पर पुष्कर के पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पर्यावरणविद् महेन्द्र विक्रम सिंह, अंतर्राष्ट्रीय खेल अधिकारी प्रमोद जादम। रिटायर एएसपी रामदेव और समाजसेवी इंदर चौहान आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और बाबा रामदेव मेले के जातरू भी उपस्थित थे। उपासक भंवर ने बताया कि हालांकि बाबा रामदेव का मेला उनके समाधि स्थल पोखरण में भरता है, लेकिन लाखों श्रद्धालु पुष्कर तीर्थ में भी आते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल करते हुए ही प्रतिवर्ष आम भंडारे का आयोजन किया जाता है। जोगणियां धाम की धार्मिक गतिविधियों की जानकारी मोबाइल नम्बर 8078624852 पर भंवर जी से ली जा सकती है। 
एस.पी.मित्तल


राष्ट्रीय हित या अहित (संपादकीय)

राहुल गांधी के बयान को आधार बनाकर पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर यूएन में शिकायत दर्ज करवाई। अब राहुल ने कश्मीर को भारत का अंदरुनी मामला बताया। 
      कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा कि कश्मीर भारत का अंदरुनी मामला है और पाकिस्तान ही कश्मीर में हिंसा फैला रहा है। राहुल गांधी के यह बयान तब सामने आया है, जब पाकिस्तान ने राहुल गांधी के बयान और श्रीनगर की यात्रा को लेकर ही यूएन में शिकायत दर्ज करवाई है। पाकिस्तान ने इस शिकायत में कहा है कि जब राहुल गांधी कश्मीर के हालात जनने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं के साथ श्रीनगर पहुंचे तो उन्हें हवाई अड्डे से ही वापस दिल्ली के लिए रवाना कर दिया। राहुल गांधी ने इस घटना का विरोध भी जताया। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को बेअसर करने के बाद पाकिस्तान को भले ही एक भी मुस्लिम राष्ट्र का समर्थन न मिला हो, लेकिन राहुल गांधी और कांगे्रस के बयानों को आधार बनाकर शिकायत दर्ज करवाई गई है। चूंकि अब यह मामला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उठेगा इसलिए राहुल गांधी ने 28 अगस्त को ट्विट कर अपना नया बयान जारी किया है। सवाल उठता है कि यदि पांच अगस्त के बाद ही राहुल गांधी कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बता देते तो पाकिस्तान को यूएन में शिकायत करने का अवसर नहीं मिलता है। सब जानते हैं कि पांच अगस्त को जब लोकसभा में अनुच्छेद 370 को बेअसर करने के प्रस्ताव पर बहस हो रही थी, तब कश्मीर संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि भारत अब तक कश्मीर के मुद्दे को द्विपक्षीय बताता रहा है। चौधरी ने शिमला समझौते से लेकर कई उदाहरण दिए जिनसे भारत की नीति प्रदर्शित हो रही थी। चौधरी का कहना रहा कि जब भारत कश्मीर को द्विपक्षीय बताता रहा है तो फिर अब अंदरुनी मामला बता कर अनुच्छेद 370 को बेअसर क्यों किया जा रहा है? हालांकि चौधरी के इस बयान का जवाब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तत्काल दे दिया था। लेकिन पाकिस्तान ने अब जो शिकायत दर्ज करवाई है, उसमें अधीर रंजन चौधरी के बयान का भी हवाला दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने जिस तरह से अनुच्छेद 370 के पक्ष में बयानबाजी की उससे कांग्रेस को लगातार राजनीतिक नुकसान भी हुआ। हालांकि कांग्रेस के कई नेताओं ने 370 पर केन्द्र सरकार के रुख का समर्थन किया लेकिन इसके बावजूद भी राहुल गांधी विपक्षी दलों के नेताओं को साथ लेकर श्रीनगर पहुंच गए। अब जो हालात बदले हैं उसमें राहुल गांधी को भी अपना नजरिया बदलना पड़ा है। लेकिन राहुल गांधी ने अपना नजरिया बदलने में बहुत देर कर दी। अच्छा होता कि राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी राज्यसभा और लोकसभा में अनुच्छेद 370 को बेअसर करने के प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार का समर्थन करते। कई विपक्षी पार्टियों ने देशहित में प्रस्ताव का समर्थन किया, इसलिए राज्यसभा में भाजपा को बहुमत न होते हुए भी प्रस्ताव पास हो गया। खुद कांग्रेस के चार सांसद मतविभाजन के समय राज्यसभा से अनुपस्थित रहे। 
एस.पी.मित्तल


क्रिकेट नहीं,कांग्रेस नेताओं की लड़ाई

यह किक्रेट की नहीं, राजस्थान में कांग्रेस नेताओं की लड़ाई है। 
रामेश्वर डूडी को भी अपने वजूद की चिंता।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में एक बार घमासान शुरू हो गया है। 27 अगस्त को एसोसिएशन की बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी ने शक्ति प्रदर्शन किया और एसोसिएशन के अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व को खुली चुनौती दी। मालूम हो कि जोशी इस समय राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष हैं और अध्यक्ष बनने से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता थे। यानि मौजूदा समय मेंजोशी विधानसभा के साथ-साथ आरसीए के अध्यक्ष भी हैं। जबकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी रामेश्वर डूडी जैसे दिग्गज नेता किसी पद पर नहीं हैं। गत भाजपा के शासन में डूडी ही विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता थे। यानि भाजपा के शासन में तो डूडी को केबिनेट मंत्री का दर्जा मिला हुआ था और अपनी कांग्रेस सरकार में कुछ नहीं। अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बने 9 माह हो गए, लेकिन डूडी जैसे नेताओं की कोई सुध नहीं ली जा रही है, जबकि भाजपा के शासन में लगातार संघर्ष कर कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने में डूडी का भी योगदान रहा। प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के साथ डूडी ने भी पांच वर्ष संघर्ष किया। अब डूडी को ही अपने राजनीतिक वजूद की चिंता हो रही है। इसलिए पहले नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने और अब सीधे आरसीए अध्यक्ष को चुनौती दे रहे हैं। कांग्रेस नेताओं की आपसी लड़ाई का सबसे बड़े फायदा क्रिकेट के विवादित ललित मोदी गुट को हुआ है। डूडी के मोदी गुट को सीपी जोश पर हमला करने का अवसर मिल गया है। मोदी गुट के सचिव आरएस नांदू ने आरसीए के चुनाव करवाने की घोषणा कर दी है। चुनाव 22 सितम्बर को होने हैं। मजे की बात यह है कि डूडी चुनाव करने के पक्षधर हैं और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी चुनाव करवाने से इंकार कर रहे हैं। जोशी का कहना है कि अभी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर बीसीसीआई ने बैन लगा रखा है। बीसीसीआई की शर्त है कि आरसीए को पहले ललित मोदी से अलग किया जाए। यदि एक भी व्यक्ति ललित मोदी गुट का होगा तो आरसीए पर से प्रतिबंध नहीं हटेगा। जोशी भले ही कुछ भी तर्क दें, लेकिन अब ललित मोदी के समर्थकों को रामेश्वर डूडी जैसी दिग्गज कांग्रेसी नेता का समर्थन मिल गया है। हालांकि क्रिकेट की इस सियासत में अभी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट की भूमिका का पता नहीं चला है, लेकिन माना जाता है कि पायलट विधानसभा अध्यक्ष जोशी के साथ हैं, जबकि रामेश्वर डूडी को सीएम गहलोत का समर्थन हैं। डूडी ने 27 अगस्त को आरसीए के कार्यालय में कहा कि यदि सीएम गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत आरसीए से जुड़ते हैं तो 22 सितम्बर को होने वाले चुनाव में निर्विरोध हो जाएंगे। यानि डूडी ने तो अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। मालूम हो कि वैभव गहलोत को जोधपुर जिला  क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फिलहाल नागौर संघ का अध्यक्ष बनने से ही इंकार कर दिया है। जोशी का कहना है कि नागौर में हुए चुनावों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। 27 अगस्त को जोशी से आरसीए की जो बैठक बुलाई, उसमें रामेश्वर डूडी नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष की हैसियत से ही पहुंचे थे, लेकिन आरसीए के अध्यक्ष सीपी जोशी के आने से पहले ही वापस आ गए। लेकिन डूडी ने आरसीए के सचिव और ललित मोदी गुट के आरएस नांदू के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर इरादे स्पट कर दिए हैं। 
एस.पी.मित्तल


खट्टर की रैली में कई नेता हुए शामिल

गुरुग्राम। गुरुग्राम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की “जन आशीर्वाद यात्रा” 8बजे शुरु हुई उससे पहले 7बजे मंच पर आए थे। अपना भाषण समाप्त करने के बाद गुरुग्राम के भूतेश्वर मंदिर चौक से चलकर अग्रसेन चौक तक गये। इस रैली में गुरुग्राम में काफी संख्या में जनता एकत्रित हुई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव डॉ अनिल जैन और केंद्रीय मंत्री व सांसद गुरुग्राम राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद थे। मुक्तेश्वर मंदिर के पास बने मंच से मुख्यमंत्री और राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सहित मौजूदा विधायक गुरुग्राम से उमेश अग्रवाल सभी ने भाषण दिए। उमेश अग्रवाल ने कहा पिछली बार 84 हजार वोटों से जीताया तो अबकी बार मुझे डेढ़ लाख वोटों से जीताना है। वहीं जेपी नड्डा ने कहा पांच साल पहले हरियाणा भ्रष्टाचार से डुबा हुआ था। पूर्व सीएम जेल में बंद हैं अबकी बार फिर खट्टर सरकार लेकर आनी है। 75 प्लस के पार पहुंचानी है। क्योंकि मनोहर सरकार ईमानदार सरकार चला कर दिखा रहे है। आज हरियाणा हर कार्य में नंबर वन हैं। चाहे किसान की बात हो या आर्मी या खेलों की। हर मामले में हरियाणा नंबर वन हैं। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा पहले घुस के बिना युवाओं को नौकरी नहीं मिलती। लेकिन आज खट्टर सरकार में गरीब बच्चों को नौकरी मिल रही है।


शैलजा के हाथ हरियाणा कांग्रेस की बागडोर

कुमारी शैलजा बनाई गई हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त


राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस में छिड़ी वर्चस्व की जंग पर काय्यासों और चर्चाओं का दौर आये दिन नए अंदाज़ में सामने आ रहा है l राजनैतिक गलियारों से छन-छन कर आ रही ताज़ा जानकारी को पुख्ता मान लिया जाये तो अशोक तंवर की हरियाणा के अध्यक्ष पद से विदाई तय मानी जा रही है l डॉ. अशोक तंवर के स्थान पर कुमारी शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की सूचना है l जिसकी किसी भी पल आधिकारिक घोषणा हो सकती है l इसके साथ ही पार्टी में बैलेंस बनाये रखने की कवायद के तहत चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाये जाने की खबर है lअब मन जा रहा है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कांग्रेस के खिलाफ बगावती तेवर खत्म हो सकते हैं। इसके साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं। वीरेंद्र मराठा, दीपेंद्र हुड्डा, कुलदीप बिश्नोई और कैप्टन अजय यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रोहतक रैली के बाद कांग्रेस आलाकमान हरियाणा को लेकर अहम कदम उठाने का मन बना चुका था। लेकिन इसी बीच पूर्व केंद्रीय पी चिदंबरम का प्रकरण गरम हो गया और उनकी गिरफ्तारी हो गई। माना जा रहा है कि यह प्रकरण नहीं होता तो हरियाणा कांग्रेस पर अहम फैसला हो जाता।


नवनियुक्त 'नगर विकास मंत्री' का स्‍वागत

इकबाल अंसारी


गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने प्रदेश सरकार मे नवनियुक्त नगर विकास मंत्री माननीय आशुतोष टंडन का गाजियाबाद मे प्रथम आगमन पर फूल-मालाओं से स्वागत किया।
मनोज धामा ने बुके देकर माननीय आशुतोष टंडन का स्वागत किया तथा प्रदेश सरकार मे मंत्री बनने पर मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया। लोनी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा ने मंत्री जी को बधाई दी तथा लोनी के विकास के लिये अतिरिक्त पैकैज आवंटित करने को लेकर मंत्रालय के नाम चिट्ठी भी दी। माननीय मंत्री ने लोनी नगर पालिका अध्यक्ष की बातों को सुना तथा उनके दुारा दिये गये पत्र पर जल्द ही सकारात्मक रूख अपनाने के लिये कहा। इस अवसर पर सभासद रूपेन्द्र चौधरी, सतपाल शर्मा, निशा सिंह, सतेन्द्र शर्मा, सतेन्द्र चौहान, प्रदीप धामा, नितिन चिपियाना, कौशल यादव, सहित सैंकडों की संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


बच्चा चोरी संबंधित अफवाहों के विरुद्ध सख्‍ती

बच्चा चोरी से संबंधित अफवाहों का खंडन करने के लिए कार्यवाही


 अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। बच्चा चोरी की अफवाह से जनता में भय बना हुआ है। जिसके विरुद्ध पुलिस सख्त नजर आ रही है। अफवाह को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जमीनी स्तर पर काम कर रही है। उम्मीद है जल्द ही इन अफवाहों पर शिकंजा कस लिया जाएगा। अफवाह के पीछे क्या वजह हो सकती है? उसकी तह तक जाना पुलिस के लिए कम चुनौतीपूर्ण नहीं है। एहतियात के तौर पर पुलिस के द्वारा सर्कुलर जारी कर दिया गया है पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया जनपद में कहीं भी बच्चा चोरी की अफवाह फैलाई जाने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कारवाही की जा रही है। अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जाने के संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है।ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की टीमों द्वारा उक्त संबंध में मुनादी करवाई जा रही है।ग्राम प्रधानों व चौकीदारों के साथ मीटिंग कर उक्त संबंध में अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। 
देखने में आ रहा है कि बच्चा चोरी का फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है जिस के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है।


तार घेराबंदी में बिजली छोडने से तीन मौत

अविनाश श्रीवास्तव


बक्सर। किसानों के द्वारा अपने खेतों की अवैध रूप से नंगे तारों की की गई घेराबंदी मे बिजली छोड़ देने के कारण आए दिन कोई न कोई अप्रिय घटना घटती रहती है। जिसकी चपेट में आने से अभी हाल ही में 3 किसानों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार चक्की प्रखंड स्थित लक्ष्मण डेरा के किसानों के द्वारा नंगे तारों से की गई खेतों की घेराबंदी में बिजली का करंट छोड़ देने के कारण गत सप्ताह 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।बिजली की चपेट में आने के कारण
पवन पासवान, रामअवध पासवान एवं रविशंकर यादव की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है। मामले में स्थानीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रशासन के द्वारा लीपापोती करते हुए मृतकों के परिजनों को ₹20000 की आर्थिक सहायता करके घिनौना मजाक किया है। मृतकों के परिजनों की  स्थिनीय स्‍‍िथति को देखते हुए स्थानीय पूर्व जिला पार्षद सोनू सिंह के द्वारा आर्थिक सहायता की गई और राज्य सरकार से मृतक परिजनों के लिए 20 लाख की आर्थिक मदद और अश्रित परिजन सरकारी नौकरी की मांग की।


वायु सेना की प्रथम विंग कमांडर 'शालिजा'

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर शालिजा धामी ने देश की पहली महिला अधिकारी बनकर गौरव स्थापित किया है। विंग कमांडर शालिजा भारतीय महिला वायुसेना ऐसी अधिकारी हैं, जो फ्लाइट कमांडर बनी हैं। उन्होंने ने हिंडन स्थित वायुसेना के हवाईअड्डे में चेतक हेलीकॉप्टर यूनिट के फ्लाइट कमांडर तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। विंग कमांडर शालिजा पंजाब के लुधियाना में पली-बढ़ी, आसमान की उंचाइयों में उड़ने का मन हाईस्कूल के दिनों में बना लिया था। शालिजा पायलट बनना चाहती थी। धामी अपने 15 साल के करियर में चेतक और चीता हेलिकॉप्टर उड़ाती रही हैं। शालिजा वायुसेना की पहली महिला अधिकारी हैं, जिनके पास 2300 घंटे तक उड़ान का अनुभव है।


अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए

अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए  सरस्वती उपाध्याय  हर साल कार्तिक मास की शुक्ल-पक्ष की चतुर्थी तिथि को छठ पर्व की शुरुआत ह...