बुधवार, 28 अगस्त 2019

नजरबंद नेताओं को कब रिहा किया जायेगा?

नई दिल्ली। सरकारी सूत्रों से जम्मू कश्मीर की स्थिति पर अहम जानकारी मिली है। 40 नेताओं और 1000 से ज्यादा पत्थरबाजों को हिरासत में लिया गया है। बीते 24 दिनों में जम्मू कश्मीर के 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों को घर में नजरबंद किया गया है और उनके पास पहुंचने के लिए उनके परिवार के किसी सदस्य या केंद्र द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया। बीते हफ्ते के आखिर में आईबी के डायरेक्टर अरविंद कुमार और कई अधिकारी कश्मीर में थे। कुमार ने एजेंसियों की कई शाखाओं के साथ अंतरम बैठक की थी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रतिक्रिया ली। महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती, जिन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था, वह भी राज्य छोड़ चुकी हैं।


इस बीच लगभग चार सप्ताह तक विभिन्न स्थानों पर 40 से अधिक मुख्यधारा और राज्य के नेताओं को हिरासत में लिया गया है। 6 लोगों को जम्मू में हिरासत में लिया गया और बाकी को घाटी में हिरासत में लिया गया है। जम्मू में मोदी सरकार में मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई को भी घर में नजरबंद किया गया है।


महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला सरकार के 70 साल से कम उम्र के सभी कैबिनेट मंत्री भी अपने घरों में नजरबंद हैं। कई राजनेता सेंटौर होटल में रुके हैं। कुछ नेताओं के परिजन उनसे मिलने के लिए आए लेकिन उन्हें सभी जरूरी कागजात दिखाने के बाद ही मिलने दिया गया। लेकिन दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के परिवार से कोई मिलने नहीं आया।


उमर अब्दुल्ला हरि निवास पैलेस में हैं और महबूबा मुफ्ती चश्मे शाही में हैं। लेकिन चिंता की बात ये है कि भारत सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है कि कैसे और कब इन नेताओं को रिहा किया जाएगा और उनकी नजरबंदी खत्म होगी। केंद्र ने इस मुद्दे को राज्य प्रशासन पर डाल दिया है। ग्राउंड पर मौजूद अधिकारियों ने साफ तौर पर कह दिया है कि इन नेताओं की नजरबंदी खत्म होने में लंबा समय है।


पाक ने यूएन में उठाया सीएम खट्टर का बयान

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र का रुख किया है और भारत पर जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। पाकिस्तान के द्वारा इस चिट्ठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान का इस्तेमाल किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है, लेकिन इस चिट्ठी में पाकिस्तान ने न सिर्फ राहुल गांधी बल्कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के ट्वीट का भी जिक्र किया है।


इस चिट्ठी में पाकिस्तान की तरफ से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के उस बयान का भी जिक्र किया गया है, जो उन्होंने 10 अगस्त 2019 को दिया था। खट्टर ने बयान दिया था 'पहले बहू बिहार से लाई जाती थीं, लेकिन अब हम कश्मीर से बहू लाएंगे।' हालांकि, बाद में उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई दी थी और लिंगानुपात का हवाला दिया था।पाकिस्तान ने कई विदेशी मीडिया की रिपोर्ट का हवाला दिया है। साथ ही एक गूगल सर्च की भी बात की है, जिसमें कहा गया है कि 5 अगस्त के बाद से भारत में 'How to marry Kashmiri Women' के सर्च बढ़ गए हैं। साथ ही साथ पाकिस्तान ने राहुल गांधी और मनोहर लाल खट्टर के एक बयान को भी रिपोर्ट में शामिल किया है। इस चिट्ठी में लिखा गया है कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में हिंसा और लोगों की मौत का जिक्र किया था।


कुलदीप के सचिव की संदिग्ध हालत में मौत

चंडीगढ़। कुलदीप बिश्नोई से जुडी एक और बुरी खबर सामने आई है। कुलदीप बिश्नोई के निजी सचिव सुकुमार पोरिया की मंगलवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आशंका ये भी जताई जा रही है कि सुकुमार ने आत्महत्या की है। फिलहाल दिल्ली पुलिस जांच में जुटी हुई है। सुकुमार का अंतिम संस्कार आह दोपहर 12.30 बजे नई दिल्ली स्थित लाला लाजपतराय रोड स्थित निजामुदीन वेस्ट दयानंद मुक्तिधाम में किया जाएगा। कुलदीप बिश्नोई के सचिव की इस समय संदिग्ध हालत में हुई मौत कई और कड़ियों की तरफ इशारा कर रही है।


बता दें कि आयकर विभाग के बेनामी निषेध इकाई ने गुरुग्राम स्थित ब्रिस्‍टल होटल को अटैच कर दिया है। पिछले महीने कुलदीप बिश्‍नोई के आवास व फार्म हाऊस पर आयकर विभाग के छापे के बाद यह बड़ी कार्रवाई है। दिल्ली की बेनामी निषेध इकाई ने गुरुग्राम में 150 करोड़ रुपये के ब्रिस्टल होटल को 150 करोड़ रुपये को अटैच किया है। इसे 'बेनामी' संपत्ति तौर पर अटैच किया गया है।


बैंकिंग,ट्रैफिक,टैक्स से जुड़े नियम बदलेंगे

नई दिल्ली। नए महीने सिंतबर की शुरुआत होने वाली है। इस नए महीने में बैंकिंग, ट्रैफिक और टैक्‍स से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे। ये बदलाव आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करने वाले हैं। ऐसे में इन नियमों के बारे में जानना जरूरी है।


बैंकिंग नियमों में बदलाव
1 सितंबर से बैंक से जुड़े नियम बदल जाएंगे। दरअसल, देश के सबसे बड़े स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने पुराने ग्राहकों के होम या ऑटो लोन को रेपो रेट से लिंक करने का फैसला लिया है। इसके लागू होने के बाद जब भी आरबीआई रेपो रेट में कटौती करेगा तब ग्राहकों को तत्‍काल प्रभाव से फायदा मिलेगा।
आने वाले दिनों में एसबीआई की तरह अन्‍य सरकारी बैंक भी लोन को रेपो रेट से लिंक करने वाले हैं। सितंबर महीने में बैंकों के खुलने और बंद होने के समय में भी बदलाव हो सकता है। इसी तरह सरकारी बैंकों से 59 मिनट में होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन लेने की सुविधा मिलनी शुरू हो सकती है।
ट्रैफिक नियमों में बदलाव
1 सितंबर से ट्रैफिक से जुड़े नियम बदल जाएंगे. दरअसल, इस दिन से मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम के 63 उपबंध लागू होने वाले हैं। इनमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर भारी-भरकम जुर्माना शामिल है।
जानकारी के मुताबिक शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज गति से दौड़ने (ओवरस्पीड) और ओवरलोडिंग समेत अन्य मामलों में जुर्माना बढ़ाया गया है। इसके अलावा देश में सड़क दुर्घटनाओं के लिए जिम्‍मेदारी भी तय की गई है। हादसे का मुख्य जिम्मेदार सड़क इंजीनियरिंग को माना जाता है।
बीमा नियमों में बदलाव
अगर आपके पास कार या दो-पहिया वाहन है तो 1 सितंबर से बीमा नियमों में बदलाव के लिए तैयार रहिए। दरअसल, साधारण बीमा कंपनियां अब वाहनों को भूकंप, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं, तोडफोड़ और दंगे जैसी घटनाओं से होने वाले नुकसान के लिए अलग से बीमा कवर उपलब्ध कराएंगी। बीते जुलाई महीने में बीमा नियामक इरडा ने साधारण बीमा कंपनियों को इसे 1 सितंबर से लागू करने को कहा था।
टैक्‍स नियमों में बदलाव
1 सितंबर से टैक्‍स से जुड़े नियम भी बदल जाएंगे। दरअसल, पुराने टैक्स मामलों को निपटाने के लिए एक स्‍कीम लॉन्‍च की गई है। इसके तहत बकाया टैक्स चुकाया जा सकेगा। इस स्कीम में टैक्स चुकाने पर कानूनी कार्रवाई नहीं होगी बल्कि ब्याज, पेनाल्टी से छूट भी मिलेगी। इसी तरह 1 सितंबर से इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने पर जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना आसान
1 सितंबर से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा। अब अधिकतम 15 दिनों में बैंक को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना होगा। इस संबंध में बीते दिनों केंद्र सरकार ने निर्देश दिया था।


दो दिन से भूखे प्यासे पड़े हैं गौवंश

छत्तीसगढ़ सरकार की महती गौठान योजना का सिंघिया पंचायत में नही मिल रहा लाभ,पंचायत भवन परिसर में दो दिन से भूखे प्यासे पड़े है गौवंश


कोरबा-सिंघिया। राज्य शासन की "नरवा,गरुवा,घुरुवा,बारी" योजना सिंघिया पंचायत में प्रारंभिक अवस्था में ही दम तोड़ती नजर आ रही है।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनते ही सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य के विकास में नई पहल की शुरुआत को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति देने इस योजना का शुभारंभ किया गया।लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधि इन योजनाओं के प्रति कितने गंभीर है,इसका ताजा उदाहरण पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के सिंघिया ग्राम पंचायत में देखने को मिला।छ त्तीसगढ़ के चार चिन्हारी-नरवा,गरुवा,घुरुवा अउ बारी स्लोगन के साथ भूपेश सरकार की इस महत्वकांछी योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत सिंघिया में निर्मित गौठान का बीते 01 अगस्त को हरेली त्योहार के दिन पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा के मुख्य आतिथ्य में जिला व जनपद तथा ग्राम पंचायत के विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोकार्पण किया गया।लेकिन इसके बाद उक्त गौठान महज शो पीस बनकर रह गया है।और जहाँ पालतू तथा आवारा पशुओं के रहने और उनके चारे की व्यवस्था के लिए लाखो से निर्मित इस गौठान में गौवंश देखने को नही मिल रहें तथा वर्तमान में लगभग 4 दर्जन मवेशियों को गौठान के बजाय पंचायत भवन परिसर के भीतर विगत 2 दिन से रखा गया है।जहाँ चारे पानी के अभाव में मवेशी भूख प्यास से तड़प रहे है।इस प्रकार गौठान का निर्माण व लोकार्पण हो जाने के बाद भी इसका लाभ नही मिलने से जहां एक तरफ ग्रामीणों में नाराजगी है,तो वहीं दूसरी ओर लाखों खर्च के बाद भी शासन के योजना का मंशानुसार सही क्रियान्वयन नही हो पा रहा है।अगर यही हाल रहा तो उक्त योजना धरातल पर से जल्द ही जमीदोज हो जाएगा।


मूक-बधिर युवती से सामूहिक दुष्कर्म

बिलासपुर। मरवाही क्षेत्र के बरगवां में एक मूकबधिर युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, आरोपियों ने रातभर बारी-बारी युवती से रेप किया, फिर उसे मरा समझकर सड़क किनारे फेंक मौके से फरार हो गए थे। इस वारदात में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


पीड़िता मूकबधिर थी, लिहाजा एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मूक बधिर विद्यालय से एक्सपर्ट को बुलाया, और पीड़िता के साथ काउंसलिंग कर सभी पांचों आरोपियों की पहचान कराई। जंगल ले गए फिर बारी-बारी किया रेप,सोमवार रात बिलासपुर के बरगवां इलाके की एक दिव्यांग और दिमागी रूप से कमजोर एक युवती को कुछ लोग अपने साथ जंगल की ओर ले गए, सुनसान इलाके का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने युवती के साथ एक के बाद एक गैंगरेप किया। वारदात को अंजाम देने के बाद मरा हुआ समझकर आरोपी उसे सड़क किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गए थे।सुबह पर राह चलते लोगों ने युवती को देखा तो 112 की मदद से उसे पहले मरवाही थाने ले जाया गया, फिर गौरला के हॉस्पिटल ले गए।


कार्यकुशलता में बढ़ोतरी होगी:वृश्चिक

राशिफल


मेष-कुछ पुरानी परेशानी वापस सामने आ सकती है। व्‍यापार में निवेश सोच समझकर करें। विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। मित्रों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। धार्मिक यात्रा हो सकती है।


वृषभ-कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। नई मुलाकात सार्थक रहेगी। धार्मिक कार्यों की ओर रुचि बढ़ेगी। भाइयों का पूर्ण सहयोग प्राप्‍त होगा। सहकर्मी आपसे ईर्ष्‍या का भाव रखेंगे।


मिथुन-पिता का प्रेम व सहयोग प्राप्‍त होगा। अधिकारी आपके कार्य से प्रसन्‍न रहेंगे। दैनिक कार्य आसानी से पूरा कर लेंगे। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। पूजा पाठ में रुचि रहेगी।


कर्क-व्‍यापार में निवेश सलाह लेकर करें। बुजुर्गों की राय टूटते रिश्‍तों को संवार देगी। जीवन के प्रति सकारात्‍मकता का रुख रहेगा। भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं। सेहत उत्‍तम।


सिंह-बच्‍चों से संबंधित सुखद समाचार मिलेगा। कुछ नया करने की चाह मन में रहेगी। माता पिता की सेवा सुश्रुषा का भाव रहेगा। आत्‍मविश्‍वास में बढ़ोतरी होगी। अधिकारी प्रसन्‍न रहेंगे। मन प्रसन्‍न रहेगा।


कन्या-आर्थिक मामलों में किसी पर भरोसा न करें। माता के स्‍वास्‍थ्‍य की चिंता रह सकती है।अविवाहितों को विवाह के नए अवसर प्राप्‍त होंगे। जीवनसाथी से कुछ अनबन हो सकती है।


तुला-वाहन में खराबी आने से दिनचर्या अस्‍तव्‍यस्‍त हो सकती है। शैक्षणिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। मित्रों के साथ भ्रमण कर सकते हैं। कामकाज में मन नहीं लगेगा। कार्य कुशलता में बढ़ोतरी रहेगी।


वृश्चिक-विरोधियों को पीछे छोड़ने में सफल होंगे। व्‍यावसायिक स्थितियां आपके पक्ष में बनती नजर आ रही हैं। कार्यकुशलता में बढ़ोतरी होगी। नौकरी में तरक्‍की के योग हैं। निवेश लाभदायक।


धनु-अविवाहित लोगों के विवाह की चर्चा हो सकती है। अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। समाज के कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्‍सा लेंगे। व्‍यापार में साझेदारी से लाभ हो सकता है। सेहत गड़बड़ हो सकती है।


मकर-माता के स्‍वास्‍थ्‍य की चिंता हो सकती है। कार्यक्षेत्र में मनचाही सफलता मिल सकती है। संतान आपकी आज्ञा में रहेगी। वरिष्‍ठजनों का साथ हितकारी रहेगा। निवेश सोच समझकर करें तो लाभ होगा।


कुंभ-रुपए पैसों के मामले में अड़चनें आ सकती हैं। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। शारीरिक कमजोरी महसूस कर सकते हैं। प्रेम संबंध विवाह में परिवर्तित हो सकते हैं। धर्म कर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी।


मीन-धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। नए लोगों से संपर्क लाभदायक सिद्ध हो सकता है।जीवनसाथी का प्रेम व सहयोग मिलेगा। युवाओं को कॅरियर के अच्‍छे विकल्‍प मिल सकते हैं। यात्रा न करें।


10050 से अधिक पक्षी की प्रजातियां

पक्षियों का पहला वर्गीकरण फ्रांसिस विलुगबी और जॉन रे के द्वारा सन् 1676 में आयतन ओमिथोलोजी में विकसित किया गया था। कारोलस लिनिअस ने इसको संशोधित किया है कि 1758 में काम वर्गीकरण प्रणाली वसीयत करने के लिए वर्तमान में उपयोग में पक्षियों को जैविक श्रेणी एविस के रूप में वर्गीकृत कर रहे हैं। लिनियन वर्गीकरण में जातिवृत्तिक वर्गीकरण स्थानों डायनासोर क्लेड थेरोपोडा में एविस और एविस की एक बहन समूह, क्लेड क्रोडिलिया, साँप क्लेड अर्चोसोरिया के ही रहने वाले प्रतिनिधि होते हैं। 20 वीं सदी के दौरान, एविस सामान्यतः आधुनिक पक्षियों और आर्कियोप्टेरिक्स लिथोग्रोफिया के सबसे हाल ही में आम पूर्वज के सभी सन्तान के रूप में किया गया था जाति - इतिहास के आधार पर परिभाषित है। हालाँकि, एक वैकल्पिक रूप से जैक्स गोथर और फाइलोकोड के लिए एविस परिभाषित प्रणाली के अनुयायियों सहित वैज्ञानिकों द्वारा प्रस्तावित परिभाषा केवल आधुनिक पक्षी समूहों, ताज समूह में शामिल हैं। यह सबसे पुराने जीवाश्म से ही जाना जाता था। कुछ समूहों को छोड़कर और उन्हें बताए गए अनुसार समुह में शामिल किया गया था, अनिश्चितताओं से बचने के लिए भाग में पशुओं के संबंध में आर्कियोप्टेरिक्स के स्थान त्रिपदीय डायनासोर के रूप में पारंपरिक रूप के बारे में सोचा। सभी आधुनिक पक्षी ताज समूह निओर्निथेस भीतर है, जो दो उप विभाजनों में है। जो उड़ान (ऐसे शुतुरमुर्ग के रूप में) रेटिस और उड़ान तिनामोउस कमजोर और अत्यंत विविध Neognathae के अन्य सभी पक्षियों से युक्त इन दो सब्दिविजंस अक्सर, का रैंक दिया जाता है। हालाँकि लिवजी और ज़ुसी उन्हें "काउहोट" रैंक सौंपा जो वर्गीकरण दृष्टिकोण पर निर्भर करता है, यहाँ प्रजातियों की संख्या बदलती रहती है। यह संख्या लगभग 9800 से 10,050 तक है।


डायनासोर और पक्षियों की उत्पत्ति 
जीवाश्म और जैविक साक्ष्य के आधार पर, अधिकांश वैज्ञानिकों स्वीकार करते हैं कि पक्षियों त्रिपदीय डायनासोर की एक विशेष उपसमूह है।


वैकल्पिक सिद्धांत और विवाद 
पक्षियों की उत्पत्ति पर जल्दी ही कई वैज्ञानिको की असहमति शामिल हो गई कि क्या पक्षी डायनासोर या अधिक आदिम आर्चोशोर से विकसित है। हालांकि ओर्निथिस्कियन (पक्षी म्लान) डायनासोर आधुनिक पक्षियों के हिप संरचना का हिस्सा है, पक्षियों के लिए से उत्पन्न किया है लगा रहे हैं (छिपकली - म्लान) डायनासोर और इसलिए उनकी हिप संरचना को स्वतंत्र रूप से विकसित वास्तव में, एक पक्षी की तरह कूल्हे संरचना थेरोपोड्स की एक अजीब समूह के रूप में जाना जाता है। यह इनके बीच तीसरी बार विकसित हुए हैं।


यम नचिकेता वार्ता

यम नचिकेता वार्ता


गतांक से.....


वह नौदामई मंत्रों के ऊपर विचार-विनिमय करने लगे। वह वेद मंत्र कह रहा था 'विप्रजाम भविते ब्राह्म लोको वस्तुतः ब्रह्मचर्यष्‍यामी गतोवाचम्‌ भवी' उन्होंने नौदा में से एक वेद मंत्र का उच्चारण करके अपने में चिंतन करने लगे और विचारने लगे कि वेद मंत्र यह कहता है। गृह आश्रम में एक ब्रह्मचारी  ब्रह्मावेता ब्रह्म की जिज्ञासा वाला अन्य जल पीड़ित रह जाए, तो मानव कि वह मूल्यवान उस ग्रह के गुणों को ले जाता है और अपने पाप कर्मों को त्याग देता है। यह पाप कर्म है मेरा ग्रह तो अशुद्ध होने जा रहा है। मैं व्याकुल हो गई प्रभु से याचना करने लगी। हे प्रभु, मृत्यु को मेरे समीप ला दीजिए। मेरा ग्रह पुण्यवान बना रहे, उज्जवल बना रहे। वह पत्नी प्रातः कालीन अग्निहोत्र करती तो अग्नि के समीप कहती है। अग्नि तू संसार को अपने में ही धारण कर लेती है ।हे अग्नि ,तू तेजोमयी है। हे अग्नि, उद्धारक है। हे अग्नि, तू पतितपावन है। साकल्‍य अपने में लेकर के तू देवताओं का दूत बन जाती है। देवताओं के समीप निहित हो जाती है। तुम मेरे मानव में भी अंतर आत्मा की वाणी को स्वीकार कर। मंत्रों का उच्चारण कर रही है। देवताओं का आह्वान हो रहा है। परंतु देखो 3रात्रि हो गई, 3 रात्रि वह यही प्रार्थना करती रही। हे प्रभु, जब तीसरा दिवस आया तो प्रातः कालीन यम आचार्य मृत्यु आचार्य अपने गृह में उन्होंने वास किया। दृष्टिपात करते पद से व्याकुल हो गए और यह कहा हे प्रभु हमारे द्वार पर एक ब्रह्मवेता ब्रह्मचारी विद्यमान है और वह अंजल से पीड़ित है। तीन रात्रि और तीन दिवस हो गई। परंतु उसने कोई अन जलपान नहीं किया है। तो भगवन उसे किसी प्रकार अंजल का पान कराइए। जिससे हम पुण्य वान बने रहे। हमारा गृह गुणवान बना रहे। उन्होंने कहा बहुत देवी पर्यत्‍नशील हूं उन्होंने कहा प्रभु आप क्या करेंगे। इसमें उन्होंने कहा कि उसकी इच्छा होगी ब्रह्मचारी कि मैं उन्हें प्रदान करूंगा उनकी इच्छा पूर्ण करना ही मेरा धर्म है। वह पत्नी के उद्गार श्रवण करके ही आचार्य बालक नचिकेता के द्वार पर पहुंचे। नचिकेता ऋषि के चरणों में स्पर्श किया। वंदना की। आचार्य ने कहा हे बालक, हे ब्रह्मचारी, मैं तुम्हें तीन वर देता हूं और 3 वरों में भी तुम्हारी जो इच्छा हो वह स्वीकार करो। उन्होंने कहा बहुत प्रिय भगवान उन्होंने कहा मैं सबसे उत्तम उस वर्ग को चाहता हूं। जिससे मेरे पिता ने सर्वत्र द्रव्य देवताओं को भूत कर दिया। वह मेरे पिता की अभिलाषा पूर्ण हो। क्योंकि उन्होंने नाना प्रकार याग किया और याग करके उन्होंने मुझे भी मृत्यु को प्रदान कर दिया। वह त्याग और तपस्या में पुनीत होकर ममता को त्याग करके, द्रव्य को त्याग करके, मोक्ष की पगडंडी को ग्रहण का करना चाहते थे। वह मोक्ष में प्रवेश करना चाहते थे। हे प्रभु, हे आचार्यजन, वह मेरे पिता की इच्छा पूर्ण हो। क्योंकि मैं ब्रह्मचारी उद्दालक को प्रिय हूं और उद्धारक गोत्र में पित्र भक्ति महान रही है । क्योंकि यदि मानव पित्रभक्त होता है। अपने पिता की आज्ञा का पालन करता है। महान बना रहता है। वेद का मंत्र और नौदा मई उच्चारण कर रही है कि हमें पितरों का भक्त बन जाना चाहिए। बालक नचिकेता कहता है कि पित्र हमारे यहां सर्वप्रथम पिता है, माता है, आचार्य है। यह हमारे चेतन्‍य देवता कहलाते हैं ।चैतन्य पुत्र कहलाते हैं। पितरों का अभिप्राय यह है जो अपने ब्रह्मचारी को अपने गृह में स्त्रियों में रत रहने वाले उसको महान दृष्टिपात करना चाहिए। कि वे ब्रह्मचारी महान बने और उनका नामकरण उधरवा में प्रिय हो गतिशील बन जाए। उनके विचारों में यह विशेषता रहती है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्रधिकृत प्रकाशन विवरण
August 29, 2019 • RNI.No.UPHIN/2014/57254
1.अंक-26 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार,29अगस्‍त 2019
3.शक-1941,भादप्रद कृष्‍णपक्ष चतुर्दशी ,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:53,सूर्यास्त 6:56
5.न्‍यूनतम तापमान -27 डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै., हवा में आद्रता रहेगी, बरसात की संभावना!
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


मंगलवार, 27 अगस्त 2019

नियमों की धज्जियां उड़ा रही है पालिका

गुलावठी में लगने वाले साप्ताहिक मंगल पैंठ बाजार में सड़क से सटाकर लगाई जा रही है दुकानें


नगरपालिका के नियमों की भी उड़ाई जा रही है धज्जियां


नितिन मोदी


गुलावटी। नेशनल हाईवे 235 पर गुलावठी नगर में हापुड़ रोड पर लगाये जाने वाली साप्ताहिक मंगल पैंठ बाजार में प्रत्येक मंगलवार को दुकानदारों और ई रिक्शा चालकों द्वारा रोड से सटाकर लगाई जा रहीं हैं दुकानें।सुरक्षा के लिहाज से बाजार के मुख्य द्वार पर खड़ी पुलिस की जीप के आगे भी अतिक्रमण किए रहते हैं दुकानदार।बाजार में दुकान लगाने वाले दुकानदार रोड के किनारे करते हैं भारी अतिक्रमण।


नेशनल हाईवे पर बाजार लगाकर अतिक्रमण करने वालों पर आखिर क्यों है प्रशासन मेहरबान ?
क्यों नहीं चलाया जा रहा इन अतिक्रमणकारियों पर चाबुक?


पूर्व में यह बाजार गुलावठी के अकबरपुर जोझा रोड पर लगाया जाता था। लेकिन जगह कम होने के कारण गांव के रास्ता का आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता था। 
इसी इसी वजह से बाजार को मध्य गुलावठी से हापुड़ रोड पर चर्च के करीब पेट्रोल पंप के निकट खाली स्थान पर पहुंचा दिया गया था।
तभी से यह बाजार वहीं लग रहा है।यह फैसला नगर पालिका और प्रशासन द्वारा लिया गया था। मगर इस फैसले के बाद भी किसी प्रकार की सहूलियत नहीं हो पाई है।रोड से सटाकर लगने वाली दुकानों और ई-रिक्शाओं से होने वाली भीड़भाड़ से रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
बाजार में आने वाली महिलाओं और लोगों को इससे खासा परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रशासन की इस अनदेखी के कारण जनहानि और बड़ा दुर्घटना होने की कगार पर है। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। बाजार नगर पालिका और प्रशासन के द्वारा  बनाए गए नियम और मानकों को दृष्टिगत रखकर नहीं लगाया जा रहा है। इसका खामियाजा बाजार में आने वाली महिलाओं वह बच्चों को कभी भी जान देकर भुगतना पड़ सकता है।
यह पूरा वाक्या मंगल पैंठ बाजार के ठेकेदार और प्रशासन की नाक के निचे चल रहा है।अब  इस मामले में देखने लायक  बात होगी कि रोड से सटाकर दुकान लगाने और ई रिक्शाओं द्वारा रोड के निकट जाम लगाए जाने से बाजार में आने वाली महिला और लोगों को मिल पाएगी आजादी?जल्द ही इसका समाधान जरूरी है वरना यदि रोड पर कोई हादसा हुआ तो जिम्मेदार होगा कौन?


औद्योगिक विकास को बनाये गतिशील:डीएम

गाजियाबाद(यूए)। जिला सभागार में  जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे के द्वारा उद्योग बंधु की मासिक सभा की अध्यक्षता करते हुए बताया गया। उद्योग के क्षेत्र में गाजियाबाद जिले का उत्कृष्ट योगदान है जो अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिसको विकसित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्य विधि को अपनाना चाहिए। औद्योगिक विकास विभागीय अधिकारियों की प्राथमिकता में होना चाहिए। औद्योगिक विकास की दृष्टि से गाजियाबाद जिला अत्यंत महत्वपूर्ण है ।औद्योगिक इकाई और उद्यमियों को होने वाली समस्याओं का त्वरित और प्राथमिकता के आधार पर निपटारा होना चाहिए। औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए विभागीय अधिकारियों को यथासंभव प्रयास करने चाहिए। ऐसे प्रयासों को उपयोग में लाना चाहिए जो औद्योगिक इकाइयों से जुड़ी हुई समस्याओं और अवरोधों के निदान कर सकते हैं। उधमीयो संबंधित समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द उनका निपटारा कर देना चाहिए। सरकार एवं शासन औद्योगिक विकास के संबंध में अत्यंत गंभीर है। व्यापारियों का विकास क्षेत्र के विकास की मूल कड़ी है। जिसके लिए विभागीय अधिकारियों को व्यापारियों की यथासंभव सहायता करने के  तत्पर रहना चाहिए।


नाबालिग से डेढ़ माह तक किया दुष्कर्म

केके शर्मा


गाजियाबाद। युवा वर्ग की मानसिकता का स्तर इस हद तक गिर रहा है कि युवा अपराध और अपराध की प्रवृत्ति की सीमाए किस चरम पर पहुंच चुकी है। जिसका एक ताजा मामला प्रकाश में आया है।


मसूरी स्थित इंदरगढ़ी क्षेत्र में नाबालिक को जान से मारने की धमकी देकर पिछले डेढ़ महीने से लगातार दुष्कर्म करता रहा युवक। नाबालिक इतनी डरी हुई थी कि वह अपने परिजनों को घटना की जानकारी नहीं दे पा रही थी। युवक के द्वारा प्रताड़ित करने से नाबालिक के मन में डर बैठ गया था। लेकिन हिम्मत जुटाकर नाबालिग ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परिवार ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार हैं,थाना मसूरी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए तत्काल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तो का एक अन्य साथी फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।अभियुक्तो पर कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।


अनाधिकृत गतिविधियो के विरुद्ध भरी हुंकार

अकाशुं उपाध्याय


भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने लोनी में सरकारी जमीन ,ग्रीन बेल्ट को कब्जामुक्ति के लिए लोनी एसडीएम को सौंपा ज्ञापण, कहा बन्द हो सभी अवैध धंधे क्षेत्र में फेल रहा है प्रदूषण एवं जल जनित रोग



भारतीय किसान यूनियन ने लोनी को प्रदूषण मुक्त और ग्रीन बेल्ट की ज़मीन पर बनाये गए अवैध कब्जों को हटवाने को लेकर निर्णायक मुहिम छेड़ रखी है। 


गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लोनी एसडीएम से भेंट कर बताया कि किस तरह भूमाफिआयों द्वारा अवैध रूप से सरकारी व ग्रीन बेल्ट की भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर वसूली की जा रही है। वहीं क्षेत्र में संचालित फैक्टरियों द्वारा लगातार माननीय एनजीटी, केंद्रीय भूजल प्राधिकरण के आदेशों का उल्लंघन कर संचालन किया जा रहा है। एसडीएम को लिखे पत्र में किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष (अ) ने  लोनी विधानसभा में आर्य नगर डीआईसी इंडस्ट्रियल एरिया, बलराम नगर लोनी बिजली घर से नीलम फैक्ट्री100 फुटा रोड, दिल्ली-सहारनपुर मार्ग के ग्रीन बेल्ट सहित सरकारी भूमि पर चारदीवारी के जरिए अवैध निर्माण कर भूमाफियाओं द्वारा मार्बल पत्थर, सर्विस सेंटर व फैक्ट्रीयों को किराए पर देने की बात कहीं। साथ ही बताया कि सरकारी व ग्रीन बेल्ट पर बने इन अवैध निर्माण से भू-माफियाओं द्वारा 20 लाख रूपये से अधिक किराया प्रति महिना वसूला जा रहा है। अब तक इन लोगों द्वारा सरकारी व ग्रीन बेल्ट पर बनाए गए अवैध निर्माण से लगभग 50 करोड़ रूपये की वसूली कर चुके है। जो सीधा-सीधा प्रदेश सरकार के राजस्व की हानि है। इनके अतिरिक्त किसान यूनिन ने नाम सहित कुछ लोगों की सूची भी सौंपी। जिसमें एसके मार्बल (सतीश शर्मा), श्री बालाजी मार्बल (दिनेश सिघंल), श्री मार्बल (निजय गुप्ता), श्री राम सर्विस सेंटर आदि दुकानें जो अवैध रूप से उपरोक्त स्थानों पर बनाई गई है, इनसे किराया वसूला जा रहा है। वहीं दूसरी ओर किसान यूनियन ने कहा है कि यूपीएसआईडीसी की भूमि पर जय दुर्गा आईस इंडस्ट्री (सुभाष अग्रवाल), तिरूपति मार्बल (एस-10 2 नंबर) लोनी में अवैध रूप से संचालित की जा रही है। वहीं रूपनगर, आर्य नगर, 2 नंबर, नालम फैक्ट्री आदि स्थानों पर जींस रंगाई, ढलाई व कैमिकल की  फैक्ट्रिया अवैध रूप से संचालित की जा रही है।  सरकारी व ग्रीन बेल्ट की भूमि को कब्जामुक्त करवाकर भू-माफियाओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की सिफ़ारिश करते हुए कहा कि,की गई अवैध वसूली की धनराशि को जब्त कर उसे सरकारी खाते में जमा करवाकर उसका प्रयोग लोनी के विकास में किया जाए और ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यीकरण किया जाए। 2नंबर स्थित यूपीएसआईडीसी की भूमि, आर्य नगर, नीलम फैक्ट्री इत्यादी स्थानों पर संचालित हो रही अवैध बर्फ, जींस रंगाई, ढलाई व कैमिकल आदि हानिकारक रसायन की फैक्ट्रीयों द्वारा माननीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) व केंद्रीय भूजल प्राधिकरण (सीजीडब्लूए) के दिशा-निर्देशों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। इन सभी अवैध संचालित फैक्ट्रीयों के पास न तो सीजीडब्लूए व प्रदूषण विभाग की एनओसी है और न ही इनके द्वारा एनजीटी के किसी भी नियम का पालन किया जा रहा है। इनके द्वारा क्षेत्र के भूजल का बदस्तूर दोहण किया जा रहा है। इन फैक्ट्रियों द्वारा अपशिष्ट पदार्थो को खुले में बहाया जा रहा है जिससे क्षेत्र का भूजल स्तर निरंतर प्रदूषित होने के साथ-साथ स्थानीय निवासियों में जल जनित रोग के लक्षण पाए जा रहे हैं। 


यहीं स्थिति अगर बनी रही तो आने वाले समय में लोनी में भारी पेयजल संकट का सामना लाखों लोगों को करना पड़ सकता है। साथ  ही किसान यूनियन ने पुख्ता सबूत का दावा होने की कोशिश करते हुए कहा कि पूर्व में भी प्रशासन द्वारा उपरोक्त वर्णित अवैध फैक्ट्रियो पर कार्रवाई स्वरूप इन्हें बंद करवाया जा चुका है लेकिन इन्हें अधिकारियों की मिलीभगत से कुछ समय बाद पुनः संचालित करवा दिया जाता है। इसलिए उपरोक्त सभी अवैध कार्यो को जनहित व लोनीहित में कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए पुर्णतः बंद करवाने की सिफ़ारिश की गई है। जिससे लोनी की लाखों जनता को स्वच्छ जल व स्वच्छ हवा का मौलिक अधिकार प्राप्त हो सकें। वहीं किसान यूनियन ने ज्ञापन की प्रतिलिपि  उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री सहित स्थानीय विधायक, हरित प्राधिकरण (एनजीटी), केंद्रीय भूजल प्राधिकरण और जिलाधिकारी, गाजियाबाद को भी सौंपा है। इस अवसर पर प्रवीण शर्मा,नीतू ठाकुर,मुकेश सोलंकी अजीत गुर्जर, दीपेश शर्मा, डंपी ठाकुर,हारुन पहलवान,सुमित शर्मा,सत्येंद्र बंसल,रामसकल गुर्जर, प्रवेश बालियान आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।


जनहित में जारी,गड्ढा मुक्त सड़क अभियान

इकबाल अंसारी


गाजियाबाद-लोनी। मानव कल्याण सेवा संस्था के द्वारा गुड्डा मुख्य सड़क अभियान पर कार्य किया जा रहा है।जिसके चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी अपने सहयोगियो सहित अभियान में जुटे हुए हैं। 7000 चटका ईंटे फैलाकर सुबह 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक श्रमदान किया। जगह-जगह भारी गड्ढों में तब्दील हो चुका रोड, ईट बिछाकर गड्ढा मुक्त किया।  इंदिरापुरी बस स्टैंड के पास अपने सहयोगी सहित हम ईट बिछा रहे थे, तभी दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर चलने वाली उत्तर परिवहन की बस रुकी। उसका ड्राइवर और कंडक्टर दोनों उतरकर हमारे साथ ईंट बिछाने लगे और गले मिलकर उन्होंने कहा, भैया हमारे लिए तो आप देवदूत बनकर आए हो। क्योंकि मुझे यहां से दो बार आना जाना पड़ता हैं बस लेकर। मुझे डर लगता था कि कहीं गाड़ी ना पलट जाए। कोई दुर्घटना ना हो जाए। अब रिटायरमेंट का समय है और मैं बहुत चिंतित था। इस रोड के गड्ढों को लेकर और बस के यात्रियों को लेकर।आपने इन गड्ढों को भरकर लाखों हजारों उन मुसाफिरों को राहत दी है जो इस रोड से गड्ढों में गिरकर चोटिल और दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे। मुझे एहसास हुआ वास्तव में इन गड्ढों से लोनी के लोग तो परेशान थे ही शामली, बड़ौत,बागपत,मुजफ्फरनगर से आने वाले यात्री,जो दिल्ली जाते थे, वह भी डरते थे। बहुत से लोगों ने अपना रास्ता बदल लिया था।


जनता के हित में संस्था के द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय हैं, बल्कि उत्कृष्ट योगदान के रूप में भी देखा जा रहा है। यात्रियों की शुगम यात्रा और स्थानीय लोगों की पीड़ा को कम करने के इस प्रयास से संस्था का मूल उद्देश्य अपनी दिशा की ओर अग्रसर हो रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधित्व और सत्ताधारी दल के ठेकेदारों के मुंह पर यह एक कालिख के समान है। जहां राजमार्ग और राष्ट्रीय मार्गों की यह दुर्दशा है। वहां जनता किस विकास की अपेक्षा कर सकती है? अपने नेतृत्व को साबित करने के लिए इससे बेहतरीन अवसर नहीं हो सकता था। लेकिन स्थानीय नेतृत्व और प्रतिनिधित्व इसमें पूरी तरह असफल सिद्ध हुए हैं।


प्रिंसिपल टीचरों से करता है अश्लील हरकतें

राणा ओबरॉय


होशियारपुर। पंजाब के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने दफ्तर में ऐसी हरकत कर दी जिससे समूचा शिक्षा विभाग शर्मसार है। मामला होशियारपुर जिले के एक सरकारी स्कूल का है। आरोपी स्कूल प्रिंसिपल दो महिला शिक्षिकाओं के साथ अश्लील हरकतें करते रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपी प्रिंसिपल के दो वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं।एक वीडियो क्लिप में आरोपी एक महिला अध्यापिका के साथ दिखाई दे रहा है। महिला अध्यापिका उसके कार्यालय में प्रवेश करती है। उसके बाद दोनों आलिंगन करने के बाद अश्लील हरकतें करते हैं फिर अध्यापिका आरोपी के पैर छूती है।
फिर दोनों अलग हट जाते हैं और महिला शिक्षिका और आरोपी प्रिंसिपल आपस में कुछ बात करते हैं। दोनों एक बार फिर एक दूसरे को गले लगाते हैं। आरोपी स्कूल प्रिंसिपल महिला के साथ फिर अश्लील हरकतें करता दिखाई देता है। दोनों एक बार फिर एक दूसरे को गले लगाते हैं और महिला दोबारा उसके पैर छूती है। दूसरे वीडियो क्लिप में एक अन्य शिक्षिका आरोपी के दाहिने ओर बैठी हुई है और हस्ताक्षर करने के लिए एक रजिस्टर आगे बढ़ाती है। आरोपी प्रिंसिपल फोन पर किसी से बात कर रहा है। इस बीच वह महिला के गाल पर किस करता है।
सूत्रों की मानें तो आरोपी प्रिंसिपल की हरकतें किसी से छिपी हुई नहीं थी। मामला गांव की पंचायत तक भी पहुंचा था और सरपंच ने शिक्षा विभाग से आरोपी प्रिंसिपल का तबादला करने का आग्रह किया था। लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई सबूत ना होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। उधर स्कूल प्रिंसिपल की हरकतों से परेशान स्कूल के स्टाफ ने आखिर उसका स्टिंग करने का प्लान बनाया। आरोपी के दफ्तर में एक स्पाई कैमरा लगाकर उसकी हरकतों को कैद कर लिया गया।अश्लील हरकतों के वीडियो जैसे ही वायरल हुए आरोपी प्रिंसिपल और वीडियो में दिखाई दे रही दो शिक्षिकाओं ने स्कूल आना बंद कर दिया। मामला सुर्खियों में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ जांच बैठा दी है। वीडियो की सत्यता का पता लगाया जा रहा है।


नाबालिग युवती से दुष्कर्म,मामला दर्ज

विवेक चौबे


अंबिकापुर। जिले के मणिपुर चौकी क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है ।जिसकी शिकायत महिला थाने में की गई है। दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है।


 दरअसल मणिपुर चौकी क्षेत्र के मठपारा निवासी बजरंग साहू के यहाँ अपने परिवार के साथ नाबालिक किराया के घर में रहती थी। इस दौरान आरोपी बजरंग साहू नाबालिक को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीँ जब नाबालिक गर्भवती हो गई. और शादी करने का दबाव बनाया,तो आरोपी युवक ने शादी करने से साफ़ इंकार कर दिया। जिसके बाद नाबालिक युवती ने गर्भवती होने की जानकारी सबसे पहले अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने महिला थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराइ है। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर धारा 376 (ढ) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस ने मुंबई से बरामद की लापता छात्र

विवेक चौबे


अंबिकापुर। शहर के नमनाकला स्थित संत जोशफ गर्ल्स छात्रावास से 22 अगस्त की सुबह से लापता छात्रा को मुंबई पुलिस ने बरामद कर लिया है और चाइल्ड लाइन को सौंपकर सरगुजा पुलिस को सुचना दे दी है।


दरअसल लापता छात्रा प्रतापपुर की रहने वाली है और अंबिकापुर में संत जोशफ गर्ल्स छात्रावास में रहकर शहर के एक निजी स्कूल में पढाई करती है। 22 अगस्त की सुबह छात्रा स्कूल के लिए निकली, लेकिंन रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। छात्रावास वार्डन ने छात्रा के लापता होने की सुचना उनके परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 


लापता छात्रा को 25 अगस्त के दिन मुंबई में घूमते हुए देखा गया. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने पूछताछ की तो अपने आप को छत्तीसगढ़ के सरगुजा प्रतापपुर की रहने वाली बताया। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सरगुजा पुलिस से सम्पर्क कर जानकारी ली। फ़िलहाल लापता छात्रा को मुंबई के चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है। सुचना मिलने पर गांधीनगर पुलिस टीम लापता छात्रा को लेने मुंबई के लिए रवाना हो गई है। छात्रा के वापस आने के बाद ही मुंबई कैसे पहुंची इन कारणों का पता चल पायेगा। वहीँ लापता छात्रा के मिलने से परिवारवालों में ख़ुशी का माहौल है।गांधीनगर पुलिस लापता छात्रा को मुंबई से बरामद कर सरगुजा गुरुवार तक वापस लाने का दावा कर रही है।


हरियाणा कांग्रेस ने किया एससी का रूख

दिल्ली। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिल्ली के तुगलकाबाद में तोड़े गए संत रविदास के मंदिर को बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। मंदिर दोबारा बनवाने के लिए तंवर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है।


बता दें कि दिल्ली के तुगलकाबाद के जहांपनाह जंगल में स्थित संत रविदास के मंदिर को दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 10 अगस्त को तोड़ दिया था। दिल्ली, हरियाणा समेत आस-पास के दलित समुदाय के लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया था। इससे पहले 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि गुरु रविदास जयंती समारोह समिति ने जंगल में स्थित इस स्थान को खाली न कर कोर्ट के आदेश की अवहेलना की है। वही, इस मामले पर अदालत ने कहा था कि गुरु रविदास मंदिर पर कोर्ट के फैसले को राजनीतिक रंग में नहीं देखना चाहिए। कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की राज्य सरकारों को कहा था कि इस मामले को सियासी रंग नहीं दिया जाना चाहिए। अदालत ने कहा था कि हर चीज पर राजनीतिक नजरिया नहीं हो सकता। हमारे आदेश को राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। कोर्ट ने कहा था कि कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।


हिसार से 3 सितंबर को 'पहली उड़ान'

हिसार। हरियाणा के हिसार एयरपाेर्ट से 3 सितंबर काे आधिकारिक रूप से पहला विमान उड़ने जा रहा है। एयरपाेर्ट से शुभारंभ सुबह 9:30 बजे सीएम मनाेहर लाल द्वारा किया जाएगा। यहां से स्पाइस जेट का विमान चंडीगढ़ के लिए पहली उड़ाने भरते हुए मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं काे लेकर जाएगा। इसके साथ ही अन्य स्थानाें के लिए भी फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी। हिसार वासियाें को लंबे समय बाद खुशखबरी मिली है। अब हिसार से दिल्ली करीब 40 मिनट में जाया जा सकता है। इसके साथ ही चंडीगढ़ व अन्य स्थानाें के लिए भी इसी प्रकार की हवाई सुविधा मिलेगी। जिला उपायुक्त अशाेक कुमार मीणा ने बताया कि शुभारंभ से पहले प्रेस काॅन्फ्रेंस अायाेजित हाेगी, जिसमें कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां साझा की जाएंगी।


इन रूट्स पर फ्लाइट शुरू किए जाने की है योजना


हिसार से चंडीगढ़, हिसार से दिल्ली, हिसार से जयपुर अाैर हिसार से देहरादून के लिए फ्लाइट चलने की संभावना है। फिलहाल स्पाइस जेट कम यात्रियाें काे ले जाने वाला प्लेन उड़ाएगी, इसके बाद यात्रियाें की रुचि काे देखते हुए इसकाे बढ़ाया जाएगा।


बैडमिंटन विश्व चैंपियन 'सिंधु' से मिले'मोदी'

नई दिल्ली। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधी वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतकर स्वदेश लौट आई हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाली सिंधु पहली भारतीय हैं। यह खास उपलब्धि अपने नाम कर स्वदेश लौटीं पीवी सिंधु ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात की। इस मौके पर सिंधु के साथ उनके कोच पुलेला गोपीचंद और खेल मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले पीवी सिंधु खेल मंत्री किरण रिजिजू से मिलीं। इस दौरान मंत्री को अपना गोल्ड मेडल दिखाते हुए सिंधु।


 


अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए

अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए  सरस्वती उपाध्याय  हर साल कार्तिक मास की शुक्ल-पक्ष की चतुर्थी तिथि को छठ पर्व की शुरुआत ह...