शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

श्रीलंका के रास्ते छ: आतंकी घुसे,अलर्ट

चेन्नई। तमिलनाडु में लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकी घुसे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि श्रीलंका के रास्ते सभी आतंकी घुसे हैं। इन आतंकियों में एक पाकिस्तानी नागरिक और 5 श्रीलंकाई तमिल हैं। इस अलर्ट के बाद चेन्नई समेत कई जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चेन्नई के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि गश्त बढ़ा दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। आतंकियों के घुसने के अलर्ट के बाद राजधानी चेन्नई के अलावा प्रदेश के सभी जिलों के लिए डीजीपी ने नया गाइडलाइन जारी किया है। प्रदेश के सभी होटल और लॉज चेक किए जा रहे हैं। विस्फोटक और हथियारों के लिए गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा संवेदनशील और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।


डीजीपी ने सभी जिले के पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया है कि उपद्रवियों और वांछितों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी जाए। साथ ही मंदिरों में जवानों को तैनात किया गया है।इस बीच, भारतीय नौसेना ने अपने सभी बेस और युद्धपोतों को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है। दरअसल, अनुच्छेद 370 पर सरकार के फैसले के बाद सुरक्षा एजेंसियों की एक रिपोर्ट सामने आई थी कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमला कर सकते हैं।इसके बाद से नौसेना ने सभी बेस को हाई अलर्ट पर रखा है।साथ ही समुद्र मार्गों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान सरकार भी बौखलाई हुई है। पाकिस्तान सरकार ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान अधारित आतंकवादी संगठनों में भी बौखलाहट है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी सुरक्षा बलों पर बड़ा हमला कर सकते हैं।


समाज में आपको यश मिलेगा:तुला

राशिफल


मेष: दिन से पहले आज के शाम के बारे में आपके लिए जानना बेहतर होगा। आज की शाम आपके लव लाइफ के लिहाज से बहुत अच्छी गुजरने वाली है। कुछ नये और हमेशा याद रहने वाले पलों का अनुभव करेंगे। नौकरीपेशा जातकों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा। व्यवसाय के लिए दिन अच्छा है। आंशिक लाभ की संभावना है। शहर से बाहर यात्रा का योग बन सकता है।
वृषभ: आज वाद-विवाद से बचने की अत्यधिक आवश्यकता है। इससे आपका बहुत नुकसान हो सकता है। खासकर दोस्त नाराज हो सकते हैं। कार्यस्थल पर छोटी-मोटी चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है लेकिन कुल मिलाकर दिन अच्छा गुजरेगा। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। संतान पक्ष से अच्छी खबर मिल सकती है।
मिथुन: आज सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि रहेगी। बिजनेस में कुछ नया शुरू करने के बारे में विचार कर सकते हैं या इस संबंध में कोई अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है। पैसे कहीं निवेश करने के बारे में गंभीरता से विचार करेंगे। संपत्ति खरीदने की सोच रहे हैं तो आज इस मामले में आगे बढ़ सकते हैं। दिन अच्छा है।
कर्क: आज आप शारीरिक तौर पर अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। मन भी व्याकुल रहेगा। कार्यस्थल पर किसी से विवाद हो सकता है। हालांकि, दोपहर बाद प्रसन्नता महसूस करेंगे। परिवार में भी आनंद का वातावरण होगा। छात्रों के लिए दिन अच्छा है। पढ़ाई में मन लगेगा। 
सिंह: बहुत घबराकर या तेजी से बहुत फायदा नहीं होने वाला है। थोड़ा ठहरकर और सोच-विचारकर आगे बढ़ने का फैसला करें। व्यवसाय के लिए दिन परेशानी भरा है लेकिन आपको धैर्य रखने की जरूरत है। गहरे जल में जानें से बचे।
कन्या: करियर को लेकर आज आपका मन चिंतन में डूबा रहेगा। किसी के साथ वाद विवाद से बचने की कोशिश करें। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। व्यवसाय के सिलसिल में विदेश का योग बन सकता है। दूर के रिश्तेदार से कोई अशुभ समाचार मिल सकता है।
तुला: आज समाज में आपको यश मिलेगा। आप जोश से भरपूर हैं और काम में मन लगेगा। मेहनत के मुताबिक नतीजे मिलेंगे। सीनियर अधिकारी खुश होंगे। दांपत्यजीवन में सुख और संतोष का अनुभव होगा। शाम तक धार्मिक कार्यों की ओर झुकाव बढ़ेगा।
वृश्चिक: आज का दिन आपके लिए काम के लिहाज से बहुत व्यस्त रहने वाला है। नये लोगों से मुलाकात हो सकती है। घर और दांपत्यजीवन में आनंद छाया रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्य की प्रशंसा होगी और यश प्राप्त होगा। नया वाहन खरीद सकते हैं।
धनु: आज सुबह के शुरुआती कुछ घंटे आप मानसिक और शारीरिक तौर पर आलस्य का अनुभव करेंगे। दिन के बाद काम को लेकर भागदौड़ मची होगी। व्यवसाय में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। पुराने कर्ज वापस आ सकते हैं।
मकर: आज आप उत्साह से भरपूर हैं और अपने हर रूके हुए काम को अंजाम तक पहुंचाना चाहते हैं। इसमें आपको बहुत हद तक सफलता भी मिलेगी। परिवारजनों का भरपूर साथ मिलेगा। माता का स्वास्थ्य चिंतित करेगा। यात्रा के दौरान आपको विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। 
कुंभ: आपकी रूचि अगर कला और लेखन में है तो आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। नये मौके आपके सामने और आपको उन्हें पहचानने की जरूरत है। नौकरीपेशा जातकों को काम का दबाव परेशान कर सकता है। हालांकि, संध्याकाल में परिस्थिति में बदलाव आएगा। संपत्ति अथवा भूमि आदि से सम्बंधित दस्तावेजों की कार्यवाही आज के लिए टालना बेहतर होगा।
मीन: दिन व्यस्त रहने वाला है लेकिन शाम आपकी अच्छी होगी। पुराने मित्रों से लबे समय बाद मुलाकात हो सकती है। स्वास्थ्य का ख्याल रखने की जरूरत है। पेट दर्द या पाचन तंत्र में गड़बड़ी की शिकायत रह सकती है। नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस संबंध में कोई अच्छा समाचार मिल सकता है।


योगेश्वर श्रीकृष्ण:नाग नथैया, रास रचैया

वृन्दावन में श्रीयमुना के तट पर अनेक घाट हैं। उनमें से प्रसिद्ध-प्रसिद्ध घाटों का उल्लेख किया जा रहा है।


श्रीवराहघाट- वृन्दावन के दक्षिण-पश्चिम दिशा में प्राचीन यमुनाजी के तट पर श्रीवराहघाट अवस्थित है। तट के ऊपर भी श्रीवराहदेव विराजमान हैं। पास ही श्रीगौतम मुनि का आश्रम है।
कालीयदमनघाट- इसका नामान्तर कालीयदह है। यह वराहघाट से लगभग आधे मील उत्तर में प्राचीन यमुना के तट पर अवस्थित है। यहाँ के प्रसंग के सम्बन्ध में पहले उल्लेख किया जा चुका है। कालीय को दमन कर तट भूमि में पहुँच ने पर श्रीकृष्ण को ब्रजराज नन्द और ब्रजेश्वरी श्री यशोदा ने अपने आसुँओं से तर-बतरकर दिया तथा उनके सारे अंगो में इस प्रकार देखने लगे कि 'मेरे लाला को कहीं कोई चोट तो नहीं पहुँची है।' महाराज नन्द ने कृष्ण की मंगल कामना से ब्राह्मणों को अनेकानेक गायों का यहीं पर दान किया था।
सूर्यघाट- इसका नामान्तर आदित्यघाट भी है। गोपालघाट के उत्तर में यह घाट अवस्थित है। घाट के ऊपर वाले टीले को आदित्य टीला कहते हैं। इसी टीले के ऊपर श्रीसनातन गोस्वामी के प्राणदेवता श्री मदन मोहन जी का मन्दिर है। उसके सम्बन्ध में हम पहले ही वर्णन कर चुके हैं। यहीं पर प्रस्कन्दन तीर्थ भी है।
युगलघाट- सूर्य घाट के उत्तर में युगलघाट अवस्थित है। इस घाट के ऊपर श्री युगलबिहारी का प्राचीन मन्दिर शिखरविहीन अवस्था में पड़ा हुआ है। केशी घाट के निकट एक और भी जुगल किशोर का मन्दिर है। वह भी इसी प्रकार शिखरविहीन अवस्था में पड़ा हुआ है।
श्रीबिहारघाट- युगलघाट के उत्तर में श्रीबिहारघाट अवस्थित है। इस घाट पर श्रीराधाकृष्ण युगल स्नान, जल विहार आदि क्रीड़ाएँ करते थे।
श्रीआंधेरघाट- युगलघाट के उत्तर में यह घाट अवस्थित हैं। इस घाट के उपवन में कृष्ण और गोपियाँ आँखमुदौवल की लीला करते थे। अर्थात् गोपियों के अपने करपल्लवों से अपने नेत्रों को ढक लेने पर श्रीकृष्ण आस-पास कहीं छिप जाते और गोपियाँ उन्हें ढूँढ़ती थीं। कभी श्रीकिशोरी जी इसी प्रकार छिप जातीं और सभी उनको ढूँढ़ते थे।
इमलीतला घाट- आंधेरघाट के उत्तर में इमलीघाट अवस्थित है। यहीं पर श्रीकृष्ण के समसामयिक इमली वृक्ष के नीचे महाप्रभु श्रीचैतन्य देव अपने वृन्दावन वास काल में प्रेमाविष्ट होकर हरिनाम करते थे। इसलिए इसको गौरांगघाट भी कहते हैं।
श्रृंगारघाट- इमलीतला घाट से कुछ पूर्व दिशा में यमुना तट पर श्रृंगारघाट अवस्थित है। यहीं बैठकर श्रीकृष्ण ने मानिनी श्रीराधिका का श्रृंगार किया था। वृन्दावन भ्रमण के समय श्रीनित्यानन्द प्रभुने इस घाट में स्नान किया था तथा कुछ दिनों तक इसी घाट के ऊपर श्रृंगारवट पर निवास किया था।
श्रीगोविन्दघाट- श्रृंगारघाट के पास ही उत्तर में यह घाट अवस्थित है। श्रीरासमण्डल से अन्तर्धान होने पर श्रीकृष्ण पुन: यहीं पर गोपियों के सामने आविर्भूत हुये थे।
चीर घाट- कौतु की श्रीकृष्ण स्नान करती हुईं गोपिकुमारियों के वस्त्रों को लेकर यहीं क़दम्ब वृक्ष के ऊपर चढ़ गये थे। चीर का तात्पर्य वस्त्र से है। पास ही कृष्ण ने केशी दैत्य का वध करने के पश्चात यहीं पर बैठकर विश्राम किया था। इसलिए इस घाटका दूसरा नाम चैन या चयनघाट भी है। इसके निकट ही झाडूमण्डल दर्शनीय है।
श्रीभ्रमरघाट- चीरघाट के उत्तर में यह घाट स्थित है। जब किशोर-किशोरी यहाँ क्रीड़ा विलास करते थे, उस समय दोनों के अंग सौरभ से भँवरे उन्मत्त होकर गुंजार करने लगते थे। भ्रमरों के कारण इस घाट का नाम भ्रमरघाट है।
श्रीकेशीघाट- श्रीवृन्दावन के उत्तर-पश्चिम दिशा में तथा भ्रमरघाट के उत्तर में यह प्रसिद्ध घाट विराजमान है। इसका हम पहले ही वर्णन कर चुके हैं।
धीरसमीरघाट- श्रीचीर घाट वृन्दावन की उत्तर-दिशा में केशीघाट से पूर्व दिशा में पास ही धीरसमीरघाट है। श्रीराधाकृष्ण युगल का विहार देखकर उनकी सेवा के लिए समीर भी सुशीतल होकर धीरे-धीरे प्रवाहित होने लगा था।
श्रीराधाबागघाट- वृन्दावन के पूर्व में यह घाट अवस्थित है। इसका भी वर्णन पहले किया जा चुका है।
श्रीपानीघाट-इसी घाट से गोपियों ने यमुना को पैदल पारकर महर्षि दुर्वासा को सुस्वादु अन्न भोजन कराया था।
आदिबद्रीघाट- पानीघाट से कुछ दक्षिण में यह घाट अवस्थित है। यहाँ श्रीकृष्ण ने गोपियों को आदिबद्री नारायण का दर्शन कराया था।
श्रीराजघाट- आदि-बद्रीघाट के दक्षिण में तथा वृन्दावन की दक्षिण-पूर्व दिशा में प्राचीन यमुना के तट पर राजघाट है। यहाँ कृष्ण नाविक बनकर सखियों के साथ श्री राधिका को यमुना पार करात थे। यमुना के बीच में कौतुकी कृष्ण नाना प्रकार के बहाने बनाकर जब विलम्ब करने लगते, उस समय गोपियाँ महाराजा कंस का भय दिखलाकर उन्हें शीघ्र यमुना पार करने के लिए कहती थीं। इसलिए इसका नाम राजघाट प्रसिद्ध है।
इन घाटों के अतिरिक्त 'वृन्दावन-कथा' नामक पुस्तक में और भी 14 घाटों का उल्लेख है।


(1) महानतजी घाट (2) नामाओवाला घाट (3) प्रस्कन्दन घाट (4) कडिया घाट (5) धूसर घाट (6) नया घाट (7) श्रीजी घाट (8) विहारी जी घाट (9) धरोयार घाट (10) नागरी घाट (11) भीम घाट (12) हिम्मत बहादुर घाट (13) चीर या चैन घाट (14) हनुमान घाट।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्रधिकृत प्रकाशन विवरण
August 24, 2019 • RNI.No.UPHIN/2014/57254
1.अंक-21 (साल-01)
2. शनिवार,24अगस्‍त 2019
3.शक-1941,भादप्रद कृष्‍णपक्ष अष्‍टमी,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:52,सूर्यास्त 6:56
5.न्‍यूनतम तापमान -26 डी.सै.,अधिकतम-33+ डी.सै., हवा में आद्रता रहेगी, बरसात की संभावना!
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


गुरुवार, 22 अगस्त 2019

सावरकर की मूर्ति पर जूतों की माला!

नई दिल्ली। आज आधी रात को एनएसयूआई के 20 कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह और, सुभाष चंद्र बोस को माला अर्पण और सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह अमर रहे के नारे लगाए। लेकिन वहीं पर सावरकर की मूर्ति पर जूते माल्यार्पण किया और कालिख पोत दी। दिल्ली एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा का कहना है कि विश्वविद्यालय हमारी और आपकी है किसी की बाप की नहीं। विनय दामोदर सावरकर को भगत सिंह और नेताजी बोस की आड़ में वीर घोषित करने का असफल प्रयास किया है। सावरकर एक संघ का सेवक और देश का ग़द्दार था। इस यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का तुगलकी फरमान चल रहा था ।24 घंटे से यूनिवर्सिटी प्रशासन अपाहिज बनकर तमाशा देख रहा था। मुझे इसलिए कदम उठाना पड़ा कि एक मुखबीर, ग़द्दार की कैसे लोग इस यूनिवर्सिटी में मूर्ति लगा सकते हैं। वह भी रातों-रात और यूनिवर्सिटी प्रशासन तमाशा देखते रह गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन आरएसएस के बच्चा इकाई एबीवीपी के इशारों पर चल रहा है।


अक्षय लाकडा


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्रधिकृत प्रकाशन विवरण
August 23, 2019 • RNI.No.UPHIN/2014/57254
1.अंक-20 (साल-01)
2. शुक्रवार,23अगस्‍त 2019
3.शक-1941,भादप्रद कृष्‍णपक्ष अष्‍टमी,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:45,सूर्यास्त 7:06
5.न्‍यूनतम तापमान -27 डी.सै.,अधिकतम-33+ डी.सै., हवा में आद्रता रहेगी, बरसात की संभावना!
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार लोनी गाजियाबाद 201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी गाजियाबाद 201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


पूर्व गृह-वित्त मंत्री का पांच दिन का रिमांड

देश के गृह और वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम से पूछताछ के लिए 5 दिनों का रिमांड मांगा।
दिग्गज वकीलों को एक घंटे इंतजार करना पड़ा ।
पीएम मोदी विदेश यात्रा पर। 

नई दिल्ली। सीबीआई की दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के गृह एवं वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम को भ्रष्टाचार के आरोपों में पेश किया। देश के इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब इतने महत्त्वपूर्ण विभागों के मंत्री को सीबीआई ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। अदालत  से चिदंंबरम से पूछताछ के लिए 5 दिन का रिमांड मांगा है। चिदंबरम को 21 अगस्त की रात को दिल्ली स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया गया था। अदालत में सरकार के सॉलिसिटिर जनरल तुषार मेहता ने सीबीआई की ओर से कहा कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी चिदंबरम से जो पूछताछ शुरू की गई उसमें चिदंबरम ने सहयोग नहीं किया है। ऐसे में चिदंबरम को पुलिस कस्टडी में दिया जाना जरूरी है। आईएनएक्स मीडिया के मुकदमे में एक अन्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी और चिदंबरम का आमना-सामना भी करवाना है इसलिए रिमांड की जरूरत है। हालांकि चिदंबरम की ओर से अदालत में खड़े वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, अभिषेक मनुसिंघवी, विवेक तन्खा आदि ने कहा कि यह पूरा मामला राजनीतिक द्वेषता का है और चिदंबरम ने सीबीआई की जांच में हमेशा सहयोग किया है। इस पर सीबीआई की जोर से कहा गया कि हाईकोर्ट ने दो दिन पहले जब पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत खारिज की थी, तब यह माना था कि यह राजनीतिक द्वेषता का मामला नहीं है। तब न्यायाधीश ने कहा कि भ्रष्टाचार के इस मामले में आरोपी चिदंबरम पिंगकिंग प्रतीत होते हैं। यदि जमानत मंजूर की जाती है तो समाज में गलत संदेश जाएगा। सीबीआई की ओर से हाईकोर्ट के निर्णय की विस्तृत जानकारी पेश की गई। कोर्ट को यह भी बताया गया कि आईएनएक्स मीडिया में 305 करोड़ के विदेशी निवेश की मंजूरी की एवज में चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम की कंपनी को रिश्वत दी गई। इस संबंध में आईएनएक्स मीडिया से जुड़ी कॉरपोरेट प्रतिनिधि इंद्राणी मुखर्जी के बयान भी अदालत को बताए गए। इंद्राणी ने अपने बयानों में कहा है कि चिदंबरम ने ही कहा था कि उसके बेटे की कंपनी का ख्याल रखा जाए। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में इंद्राणी से संबंधों को लेकर जब चिदंबरम से सवाल किए गए तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिए। चूंकि जांच में चिदंबरम सहयोग नहीं कर रहे हैं इसलिए उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की जरूरत है। 
वकीलों को एक घंटे इंतजार करना पड़ा :
कपिल सिब्बल, अभिषेक मनुसिंघवी, विवेक तन्खा आदि भले ही कांग्रेस के नेता हों, लेकिन वकील की हैसियत से जब सुप्रीम कोर्ट में खड़े होते हैं तो एक पेशी के पचास लाख रुपए तक फीस ले लेते हैं। ऐसे दिग्गज वकीलों को 22 अगस्त को दिल्ली सीबीआई कह राउज एवेन्यू कोर्ट में एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। असल में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को इसी कोर्ट में पेश किया गया। सीबीआई की ओर से संकेत दिए गए कि दोपहर दो बजे चिदंबरम को अदालत में पेश किया जाएगा। इसलिए यह सभी वकील दोपहर सवा दो बजे सीबीआई अदालत पहुंच गए। लेकिन सीबीआई ने सवा तीन बजे चिदंबरम को अदालत में पेश किया। यानि यह दिग्गज वकील एक घंटे तक सीबीआई कोर्ट में इंतजार करते रहे। सीबीआई कोर्ट के न्यायाधीश अजय कुमार अब कह सकते हैं कि उनकी अदालत में कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, विवेक तन्खा जैसे वकील उपस्थित हुए हैं। ऐसा बहुत कम होता है कि जब निचली अदालत में सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील उपस्थिति थे। लेकिन 22 अगस्त को कांग्रेस की रणनीति के तहत दिग्गज वकीलों ने सीबीआई स्पेशल कोर्ट में अपने साथी चिदंबरम के बचाव के लिए बहस की। मालूम हो कि चिदंबरम स्वयं सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील हैं। 22 अगस्त को सीबीआई की कोर्ट में चिदंबरम की पत्नी श्रीमती नलिनी चिदंबरम और सांसद पुत्र कार्ति चिदंबरम भी उपस्थित रहे। नलिनी चिदंबरम भी सुप्रीम कोर्ट की जानमानी वकील हैं। 
पीएम मोदी विदेश यात्रा पर रवाना :
इधर, गिरफ्तारी के बाद 22 अगस्त को पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम सीबीआई की अदालत में उपस्थित हुए तो वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की विदेश यात्रा के लिए रवाना हो गए। तय कार्यक्रम के अनुसार मोदी यूएई और बहरीन की यात्रा के साथ साथ फ्रांस में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे। बहरीन में मोदी को उल्लेखनीय कार्यों के लिए अवार्ड भी दिया जाएगा। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के बाद मोदी की यह दूसरी विदेश यात्रा है। मोदी विगत दिनों ही भूटान की यात्रा पर थे और अब फ्रांस में होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। माना जा रहा है कि इस सम्मेलन के दौरान ही उनकी मुलाकात अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी। मुलाकात के दौरन कश्मीर के हालातों पर भी विचार विमर्श होगा। 
एस.पी.मित्तल


वाड्रा की गिरफ्तारी पर काम आएंगे कांग्रेसी

रॉबर्ट वाड्रा के गिरफ्तार होने पर चिदम्बरम जैसे कांग्रेसी ही काम आएंगे। 
इसलिए गांधी परिवार भ्रष्टाचार के साथ खड़ा है।


यदि कांग्रेस और गांधी परिवार का कवच नहीं होता तो श्रीमती सोनिया गांधी के दामाद, श्रीमती प्रियंका गांधी के पति तथा श्रीमान राहुल गांधी के जीजाजी रॉबर्ट वाड्रा भी अब तक जेल के अंदर होते। किसानों की भूमि हड़पने, कंपनियों में विदेशी निवेश, इंग्लैंड में सम्पत्तियां खरीदने के जो संगीन आरोप वाड्रा पर हैं ऐसे आरोपों के चलते देश भर में हजारों लोग जेलों में बंद हैं। लेकिन अब जब देश के गृह और वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम गिरफ्तार हो गए हैं तो उम्मीद की जानी चाहिए कि रॉबर्ट वाड्रा भी जल्द गिरफ्तार होंगे। 15 माह बाद अदालत ने पी चिदंबरम की जमानत भी खारिज कर दी। अब रॉबर्ट वाड्रा को विभिन्न अदालतों से मिली जमानत भी खारिज हो सकती है। जब रॉबर्ट वाड्रा गिरफ्तार होंगे तब चिदंबरम जैसे बड़े कांग्रेसी ही गांधी परिवार के हमदर्द बनेंगे। यही वजह है कि अभी चिदंबरम पर गांधी परिवार पूरी हमदर्दी दिखा रहा है। सूत्रों की माने तो श्रीमती सोनिया गांधी के निर्देश पर ही 21 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट से लेकर कांग्रेस मुख्यालय तक बड़े कांग्रेसी चिदंबरम के साथ रहे। सुबह प्रियंका गांधी ने केन्द्र सरकार पर राजनीतिक द्वेषता से काम करने का आरोप लगाया तो दोपहर होते होते राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर दिया। जो राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का दावा करते हैं वो भी चिदंबरम के भ्रष्टाचार के साथ खड़े नजर आए। चिदंबरम पर आईएनएक्स मीडिया से रिश्वत लेने का मामला ही नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार से जुड़े 6 आरोप हैं। यह सब तब किया, जब चिदंबरम देश की आर्थिक स्थिति सुधारने के बजाए स्वयं के परिवार और रिश्तेदारों को आर्थिक तौर पर मजबूत कर दिया। लेकिन इसके बावजूद भी डॉ. मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार चलाने वाला गांधी परिवार भ्रष्टाचार के साथ खड़ा है। यदि चिदंबरम निर्दोष हैं तो अदालत में बा-इज्जत बरी कर देगी। गांधी परिवार को चिदंबरम को लेकर इतनी चिंता क्यों हो रही है? क्या इसके पीछे रॉबर्ट वाड्रा की गिरफ्तारी का डर सता रहा है? वैसे तो श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी नेशनल हेराल्ड की सम्पत्त्ति को हड़पने के मुकदमें को लेकर अदालत से जमानत पर हैं। यदि कांग्रेस को लगता है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार उसके ईमानदार नेताओं को झूठा फंसा रही है तो ऐसे ही आरोपों में कांग्रेस शासित राज्यों पर भाजपा नेताओं पर भी कार्यवाही की जा सकती है। यदि भाजपा के बेईमान नेताओं के विरुद्ध कार्यवाही होगी तो जनता का तो फायदा ही है। आम धारणा है कि पार्षद, विधायक, सांसद, मंत्री आदि बनने के बाद राजनेता जमकर भ्रष्टाचार करते हैं। 
एस.पी.मित्तल


जन्म के आधार पर अमेरिकी नागरिकता नहीं

अमेरिका में जन्म के आधार पर नहीं मिलेगी नागरिकता, बड़ी संख्या में भारतीय होंगे प्रभावित


वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में जन्म के आधार पर मिलने वाली नागरिकता के अधिकार को खत्म करने की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि वह अमेरिका में जन्म लेने वाले उन बच्चों के नागरिकता के अधिकार को खत्म करने के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं, जिनके माता-पिता अमेरिकी नागरिक नहीं हैं। ट्रंप अगर इस अधिकार को समाप्त कर देते हैं तो इससे बड़ी संख्या में भारतीय भी प्रभावित होंगे।


जन्म के आधार पर नागरिकता के बारे में पूछे गए एक सवाल पर ट्रंप ने कहा, 'हम इस पर बेहद गंभीरता से विचार कर रहे हैं। साफ तौर पर कहूं तो यह बकवास है।' ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया था कि वह जन्म के आधार पर मिलने वाली नागरिकता के अधिकार को खत्म कर देंगे।


अलगाववादियों के उकसावे पर ध्यान नहीं

कश्‍मीरी बोले- अब मिली हुर्रियत फरमानों से आजादी, अलगाववादियों के उकसावे पर अब ध्यान नहीं दे रहे लो



श्रीनगर। कश्मीर में बदलाव की बयार के बीच अब अलगाववादियों की धमकियों और फतवों के खिलाफ भी लोग खुलकर सामने आ रहे हैं। कल तक उनके इशारे पर सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ती थी। अब उनके फरमानों पर आम कश्‍मीरी कान ही नहीं दे रहे हैं। अब न कोई उनके हड़ताली कैलेंडर पर ध्यान दे रहा है और न जिक्र करना पसंद करता है। जिसे पूछो वही कहता है, अब दिल्ली को इनकी दुकान पर बड़ा ताला लगा चाबी झेलम में फेंक देनी चाहिए, तभी वादी में हमेशा के लिए अमन बहाल हो पाएगा।


सीवर मे उतरे पांच लोगों की मौत:गाजियाबाद

अश्वनी उपाध्याय


सीवर साफ करने उतरे 5 लोगों की मौत 


गाजियाबाद। दिल्‍ली से सटे यूपी के गाजियाबाद के नंदग्राम में सीवर की सफाई के दौरान 5 सफाईकर्मियों की मौत हो गई। जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक पांचों की अंदर दम घुटने से मौत हुई है। ये लोग किसी ठेकेदार के कहने पर सीवरलाइन में उतरे थे। मरने वाले एक शख्स को तो आसपास के लोगों ने सीवर से निकाला।


कुछ समय पूर्व नगरीय क्षेत्र में तीन लोग सीवर लाइन के अंदर दम घुटने से मर चुके हैं। उसके बावजूद भी इस प्रकार की  अप्रिय घटना घटने से प्रशासनिक व्यवस्था की लचरता को प्रकट करता है। जिस घटना में 3 लोगों की जान जा चुकी है,उसकी पुनरावृति से प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह अंकित हो जाता है। सीवरलाइन में पहले एक सफाईकर्मी गया था। वह बाहर नहीं आया तो दूसरा गया। फिर दोनों बाहर नहीं आए तो तीसरा गया। इसी तरह पांचों सीवर लाइन में उतर गए और सभी की मौत हो गई।


भिखारी ने किया छात्रा के अपहरण का प्रयास

गोपीचंद सैनी


बागपत।बालैनी थाना क्षेत्र के रोशनगढ़ गाँव में भीख मांगने आये भिखारी ने प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने पढ़ने जा रही कक्षा 4 की छात्रा का अपहरण का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गया, गाँव के लोगो ने गाँव में संदिग्ध लोगो के घुसने पर लगाई रोक। पुलिस से की मामले की शिकायत। पिछले एक सप्ताह में क्षेत्र में बच्चो के अपहरण के प्रयास की घटना बढ़ती जा रही है जिससे परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है परिजन अपने बच्चो को बाहर निकलने से भी कतरा रहे है।


ताजा मामला बालैनी क्षेत्र के रोशनगढ़ गाँव का है बुधवार की सुबह करीब 8 बजे कक्षा 4 की छात्रा गुल्फ़सा पुत्री नफीस प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने जा रही थी। तभी भिखारी के भेष में घूम रहा एक बदमाश छात्रा के पास आया और उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। छात्रा ने विरोध किया तो बदमाश ने उसका स्कूल बेग छीनकर उसे जबर्दस्ती अपने साथ ले जाने लगा तो छात्रा ने उसके हाथ मे काटकर शोर मचा दिया। छात्रा द्वारा शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गया शोर सुनकर आये ग्रामीणों ने बदमाशों की काफी तलाश की लेकिन वह मिल नही पाया। घटना के बाद से गाँव मे दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने गाँव के मन्दिर और मस्जिद में एलान कराकर किसी भी बाहरी व्यक्ति के गाँव मे घुसने पर रोक लगा दी है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत बालैनी थाने पर की है और अपने बच्चो की सुरक्षा की मांग की है।


महानिदेशक ने पुलिस टीम के कार्य को सराहा

राणा ओबराय


महानिदेशक मनोज यादव ने पानीपत पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार व उनकी टीम को बलात्कार के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने‌‌ के लिए की प्रशंसा


चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस पानीपत ने आज सुबह 3 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को महज 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सीसीटीवी कैमरे मे कैद फुटेज के आधार पर थाना शहर पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। आरोपी की पहचान नंदकिशोर निवासी देवरिया जिला गोरखपुर यूपी के रूप में हुई। गहनता से पूछताछ करने के लिए गिरफतार आरोपी को वीरवार को माननीय न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव जी के संज्ञान मे मामला आते ही उन्होंने बच्ची के इलाज पर खर्च होने वाली पूरी राशि हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा वहन करने के आदेश पारित किये। बच्ची का इलाज पीजीआई रोहतक मे चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार जी ने बताया कि अल सुबह करीब चार बजे रेलवे रोड़ के नजदीक फुटपाथ पर अपने माता पिता के साथ सो रही करीब तीन वर्षीय मासूम बच्ची को अज्ञात आरोपी उठाकर रेलवे स्टेशन के पास सुनशान जगह पर ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म कर आरोपी रेलवे स्टेशन के पास बच्ची को छोड़कर फरार हो गया। बच्ची को रेलवे स्टेशन के पास से जख्मी हालत मे बरामद कर इलाज के लिए सिविल अस्पताल पानीपत मे भर्ती करवाया। जहा से बच्ची की गम्भीर हालत को मध्य नजर रखते हुए पीजीआई रोहतक मे इलाज के लिए रेफर किया गया। वही बच्ची के पिता कि शिकायत पर थाना शहर मे अज्ञात आरोपी के खिलाफ 6 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्होंने तुरंत थाना शहर पुलिस के अतिरिक्त जिला के सभी सीआईए टीम इंचार्जो को आरोपी की धरपकड़ की विशेष जिम्मेवारी सोपी गई।
थाना शहर व सीआईए की टीमें ने आरोपी की धरपकड़ के लिए वारदात स्थल के आस पास लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरा मे गहनता जांच व आसपास मे रहने वाले लोगो से पूछताछ करने मे जूट गई। सीसीटीवी कैमरे मे कैद फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर थाना शहर पुलिस टीम ने आरोपी को करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे स्टेशन के पास से काबु करने मे बड़ी सफलता प्राप्त की। आरोपी की पहचान नंदकिशोर निवासी देवरिया जिला गोरखपुर यूपी के रूप में हुई। प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ मे आरोपी ने वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने के लिए गिरफतार आरोपी को वीरवार को माननीय न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ मे सामने आया की आरोपी नशा करने का आदी है।
वही शिकायत मे बच्ची के पिता ने बताया था की वह युपी के बदायु जिला से पत्नी व बच्ची को साथ लेकर 4 दिन पहले ही पानीपत आए थे। यहा पर राहगिरो व दुकानो से भीख मांग कर फुटपाथ पर सो जाते थे। पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार जी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव जी ने बच्ची के इलाज पर खर्च होने वाली पूरी राशि हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा वहन करने के आदेश पारित किये। इसी के साथ-साथ उन्होने थाना शहर प्रबंधक इंस्पेक्टर मोहन लाल व उनकी टीम द्वारा कड़ी मेहनत उपरांत महज 12 घंटे के दौरान ही आरोपी को काबू करने में सफलता प्राप्त की इसकी सराहना करते हुए पूरी टीम को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व उचित इनाम देने की घोषणा की है।


पुलिस पिटाई से आहत महिला ने खाया जहर

कानपुर । पनकी पुलिस की पिटाई से आहत महिला ने जहर खाकर जान देने का किया प्रयास। गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस का झूठ सामने आया। पुलिस का आरोप था कि महिला सिपाही को महिला ने पिटा था। महिला की गलती इतनी थी कि एक ठेला वाला बच्चे को पीट रहा था और महिला ने बचा लिया। इसके बाद उसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को पीटा और खींचते हुए थाना ले गई थी। सारा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसने सच को उजागर किया है। सच को उजागर होने से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह अंकित हो गया है।


पुलिस ने साजिया के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालना, गाड़ी में तोड़फोड़ और मारपीट की रिपोर्ट रात में दर्ज कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट से घबराकर आदिल राज की पत्नी शाजिया रेड आई पीने की बात सामने आ रही है। फिलहाल साजिया को हैलट में भर्ती कराया गया।


आकाश श्रीवास्तव संवाददाता


देवस्थान की भूमि पर दबंगों का कब्जा

देवस्थान की जमीन पर दबंगों का कब्जा, मुख्यमंत्री का आदेश बेअसर
झाँसी। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाबजूद स्थिती जस की तस है। बिजना ब्‍लाक स्‍थित ग्राम बाँसर में स्थित अतिप्राचीन श्री बटेश्वर नाथ आश्रम जहां पर श्री रामजानकी मंदिर,हनुमानजी मंदिर तथा स्वंयभू शिवलिंग स्थापित है। ग्राम सभा में भूमि नं 22,23को बटेश्वर नाथ जी के नाम से आवंटित किया गया है।आश्रम की उक्त जमीन पर घनश्याम, देवीदास,धर्मदास पुत्रगण बल्ले बलपूर्वक कब्जा किये हुए हैं। कब्जे के विरोध में राजाराम,राजबहादुर,मातादीन पूर्व प्रधान,कैलाश,दुर्गाप्रसाद, अरविंदर,लालाराम जनिकी,लल्लू बृन्दावन,चंद्रभान चौधरी आदि लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर तथा जिलाधकारी शिकायत दर्ज कराई थी। मुख्यमंत्री पोर्टल से शिकायत संख्या40016619002840 से आरोपों की जांच करने तथा आरोपियों पर उचित कार्यवाही के लिए आदेश जारी किया गया था। लेकिन तहसील स्तर केअधिकारी अपनी कुम्भकरणी नींद में सोए हुए हैं। गांव मे इस बात का भय व्याप्त है कि विवाद की यह बजह किसी बड़े संघर्ष का रूप धारण न कर ले।


नशीला पदार्थ खाने से दो युवकों की मौत

नशीला पदार्थ खाने से दो युवकों की मौत। 


मुरादाबाद। मुगलपुरा थानाक्षेत्र के हाथी वाला मंदिर इलाके में नशीला पदार्थ खाने से दो युवकों की हालत बिगड़ गई। युवकों की हालत देखकर परिजन घबरा गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मुगलपुरा थानाक्षेत्र के हाथी वाला मंदिर इलाके का रहने वाला आरिफ गुरुवार को अपने दोस्त भारत के घर गया। सूत्रों के मुताबिक यहां से दोनों बाहर गए। वहां जाकर दोनों ने नशीला पदार्थ खा लिया। नशीला पदार्थ खाने के बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी। युवकों की हालत देखकर परिजन घबरा गए। आनन-फानन में आरिफ की पत्नी मेराज बी और भारत का भाई शिवा दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


चिदंबरम की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या:राहुल

नई दिल्ली | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी को कांग्रेस ने दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नेता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार बदले की भावना से ये कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में देश दिनदहाड़े लोकतंत्र के साथ न्याय की हत्या का गवाह रहा है। सत्ता में बैठे लोगों द्वारा सीबीआई-ईडी का इस्तेमाल राजनैतिक रंजिश के तौर पर किया जा रहा है।


सुरजेवाला ने कहा, 'जिस तरह से पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई ने कार्रवाई की, वह नरेंद्र मोदी सरकार के राजनीतिक प्रतिशोध की वजह से हो रही है। मोदी सरकार लगातार कानून की धज्जियां उड़ा रही हैं। एक ओर देश की अर्थव्यवस्था की हालत खराब है, उनके नियंत्रण से बाहर हो रही अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, रुपये के अवमूल्यन और सभी क्षेत्रों में बेलगाम संकट के बीच बीजेपी की सरकार लोगों का इस पर से ध्यान हटाने के लिए ये सब काम कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ये सरकार सिर्फ पी. चिदंबरम के खिलाफ नहीं बल्कि उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है। जबकि आईएनएक्स मीडिया मामले में न तो पी. चिदंबरम और न ही उनके बेटे पर किसी अपराध का आरोप लगाया गया है। इसके अतिरिक्त, एफआईआर में पी. चिदंबरम के खिलाफ कोई अपराध नहीं बताया गया है और न ही आज तक कोई आरोप पत्र दायर किया गया है।


उन्होंने आगे कहा, '40 साल के सार्वजनिक जीवन जीने वाले एक अनुभवी व्यक्ति को जेल में बंद महिला के बयान पर गिरफ्तार किया गया है, जिस पर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप है और जेल से स्वीकृति का बयान दिया गया है।पी चिदंबरम भारत के सम्मानित अर्थशास्त्रियों और राजनेताओं में से एक हैं। उन्होंने हर बार जांच अधिकारियों को सहयोग किया है। सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ वकील के रूप में उनके पास संविधान के लिए सर्वोच्च सम्मान है। उन्होंने किसी कार्रवाई को नहीं टाला और न ही ऐसा इरादा था। रणदीप सुरजेवाला ने सत्यमेव जयते का नारा देते हुए कहा कि सीबीआई-ईडी की जांच के बाद सच आखिरकार सबके सामने आ जाएगा।


जेवर एयरपोर्ट को लेकर जिला प्रशासन गंभीर

जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना को लेकर जिला प्रशासन गंभीर


वर्तमान तक 433 हे. भूमि प्राधिकरण को कराई गई उपलब्ध


गौतमबुध नगर। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना को लेकर गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। एयरपोर्ट के प्रभारी अधिकारी अभय कुमार सिंह के द्वारा विशेष प्रयास करते हुए वर्तमान तक जिन किसानों के द्वारा अपनी भूमिका प्रतिकर प्राप्त कर लिया गया है ऐसी 433 हेक्टेयर भूमि यमुना प्राधिकरण को कब्जा उपलब्ध करा दिया गया है। इस दिशा में डीएम के निर्देशन में जिला प्रशासन के अधिकारी गण नियमित रूप से कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि यथाशीघ्र एयरपोर्ट का कार्य प्रारंभ किया जा सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


22 साल बाद कब्र से ज्यों कि त्‍यौं निकली लाश

बांदा।  जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां 22 साल पहले कब्र मे दफनाए गए एक शख्स का जनाजा ज्यों का त्यों पड़ा मिला है। मामला तब सामने आया जब मूसलाधार बारिश के चलते कब्रिस्तान (Graveyard) में मिट्टी कटने से एक कब्र धंस गई और उसमें 22 साल पहले दफन एक शख्स का कफन में लिपटा जनाजा़ दिखने लगा।देखते ही देखते मौके पर लोगों का हुजूम जमा हो गया। जब कफन में लिपटी लाश को निकाला गया तो वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखें हैरत से फटी रह गईं, क्योंकि 22 सालों बाद भी लाश ज्यों कि त्यों निकली। कफन तक भी मैला तक नहीं हुआ था।यह हैरतअंगेज मामला बांदा के बबेरू कस्बे के अतर्रा रोड स्थित घसिला तालाब के कब्रिस्तान से सामने आया है। यहां मूसलाधार बारिश से कई कब्रों की मिट्टी बह गई और एक कब्र में दफन जनाजा़ बाहर दिखने लगा। लोगों ने कब्रिस्तान कमेटी को इसकी जानकारी दी। कब्रिस्तान कमेटी के सदस्‍यों द्वारा जब कब्र की धंसी हुई मिट्टी को हटाकर देखा गया, तो उसमें दफनाया गया जनाजा ज्यों का त्यों पड़ा था।दरअसल, इस कब्र में 22 साल पहले 55 वर्षीय पेशे से नाई नसीर अहमद नाम के शख्स को दफनाया गया था। 22 साल बाद भी उनका जनाजा ज्यों का त्यों बना मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नसीर अहमद पुत्र अलाउद्दीन निवासी कोर्रही, थाना बिसंडा बबेरू में नाई की दुकान थी। उन्‍हें लगभग 22 साल पहले दफन किया गया था, लेकिन बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण मिट्टी कटने से कब्र धंस गई थी।यह खबर इलाके में आग की तरह फैली। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि, बाद में स्थानीय मौलानाओं की मौजूदगी में कब्र से जनाजा़ निकालकर देर रात उसे दूसरी कब्र में दोबारा से दफन किया गया। मृतक नसीर के एक रिश्तेदार बताते हैं कि उनका कोई बेटा नहीं था। 22 साल पहले उनका निधन हुआ था, जिसके बाद उनलोगों ने ही उनके शव को दफनाया था। लेकिन, आज उनका जनाजा मिटटी धंसने की वजह से बाहर निकल आया। न शव ख़राब हुई थी और न ही कफ़न पर कोई दाग लगा था।


यमन में अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया

सना। यमन की राजधानी सना के दक्षिणी भाग धमार में मंगलवार को अमेरिका के एमक्यू-9 ड्रोन को मार गिराया। हौथी विद्रोहियों के कब्जे वाले सना में हुई इस घटना की पुष्टि दो अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को की। हाल के महीनों में ऐसी दूसरी घटना है। इससे पहले हौथी विद्रोहियों के सैन्य प्रवक्ता ने कहा था कि हमारी सेना ने अमेरिका के ड्रोन को मंगलवार को देर शाम को मार गिराया है। यह पहली बार नहीं है कि यमन में अमेरिका के ड्रोन को मार गिराया गया हो। इससे पहले जून में भी हौथी विद्रोहियों ने ईरान की मदद से अमेरिका के ड्रोन को मार गिराया था। अमेरिका बीच-बीच में यमन में मौजूद अल कायदा की शाखा अल कायदा इन अरेबियन पेनिनसुला(एक्यूएपी) के ठिकानों पर हमला करता रहता है। अल-कायदा की यमन शाखा ने हौथी विद्रोहियों और राष्ट्रपति अब्द-रबु मंसौर हादी के बीच चार साल से चल रही लड़ाई का लाभ उठाते हुए अपनी ताकत बढ़ा ली थी। एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका का ड्रोन हथियारों से लैस था। उसे कैलिफोर्निया में स्थित कंपनी जनरल एटॉमिक्स ने बनाया था। हौथी विद्रोहियों ने जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल से उस ड्रोन को मार गिराया। हालांकि, दूसरी तरफ एक यमनी अधिकारी ने कहा कि अमेरिका को यकीन है कि हौथी विद्रोहियों को ईरान ने मिसाइल मुहैया की थी। अभी यह अस्पष्ट है कि ड्रोन को अमेरिकी सेना संचालित कर रही थी या खुफिया समुदाय कर रहा था। अमेरिका ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने इस वारदात के लिए सीधा ईरान को कसूरवार ठहराया था। जून में ईरान ने होर्मुज के जलमार्ग पर अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया था। तब भी दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। ईरान ने दावा किया कि यह ड्रोन उनकी वायुसीमा को पार करने की कोशिश कर रहा था। वहीं, अमेरिका ने तेहरान के दावे को खारिज कर दिया और ईरान के कदम को भड़काऊ करार दिया था। डोनाल्ड ट्रंप ने इसके बाद हमले के आदेश दिए थे, लेकिन कुछ समय बाद ही यह आदेश वापस ले लिया। अमेरिका ने पिछले साल वैश्विक ताकतों के साथ हुई परमाणु संधि को तोड़ दिया था। ईरान पर एकतरफा आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए थे। दोनों पक्षों के बीच बातचीत के आसार हैं लेकिन ईरान ने कहा कि वह प्रतिबंधों के हटने पर ही बातचीत करेगा। ट्रंप भी बातचीत के लिए कई बार संकेत दे चुके हैं। अमेरिकी ड्रोन पर हुए हमले पर यूएस मिलिट्री सेंट्रल कमांड ने कहा कि हम इस बात पर पूरी तरह से स्पष्ट हैं कि यह हमला ईरान ने कराया है। ईरान आतंकियों और विद्रोहियों की मदद कर रहा है। इसकी वजह से उस पूरे इलाके में संतुलन और शांति स्थापित नहीं हो पा रहा है. वहीं, अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता गैरेट मार्किस ने कहा कि यह हमला ईरान समर्थित हौथी विद्रोहियों ने किया है। इलाके का संतुलन बिगाड़ने के लिए ईरान ऐसी हरकत कर रहा है। जबकि, ईरान ने कहा कि अमेरिका के आरोप गलत है। खाड़ी देश अरब हौथी विद्रोहियों को सैन्य और आर्थिक मदद कर रहा है। जबकि, आरोप ईरान पर लगाया जा रहा है।


ठंडा द्वीप खरीदना चाहते थे राष्ट्रपति ट्रंप

 ठंडा द्वीप खरीदना चाहते थे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप। डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट फ्रेडरिक्सन ने किया इनकार। डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के सलाहकारों से ली थी राय। न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अचानक यह घोषणा की कि वे डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट फ्रेडरिक्सन के साथ होने वाली बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। इससे पहले मेट ने अमेरिकी राष्ट्रपति को स्पष्ट कर दिया कि वे ग्रीनलैंड पर कोई भी सौदा करने को तैयार नहीं है। हालांकि ग्रीनलैंड खरीदने की रिपोर्ट को ट्रंप ने गैर प्राथमिक बताया लेकिन उनका मेट के साथ बैठक में न जाना डेनमार्क पीएम के इनकार से जोड़ा जा रहा है। दरअसल, ट्रंप ग्रीनलैंड खरीदने के लिए मेट से बातचीत करना चाहते थे। लेकिन मेट ने ट्रंप से कह दिया कि उन्हें ग्रीनलैंड बेचने पर कोई बात नहीं करनी। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि वे दो हफ्ते बाद होने वाली मीटिंग को किसी अन्य दिन के लिए टाल रहे हैं। ट्रंप ने लिखा, प्रधानमंत्री मेट ने ग्रीनलैंड के मामले पर सीधे बात कर अमेरिका और डेनमार्क दोनों का समय और कोशिशें बचा लीं। मैं इसके लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने खुलासा किया था कि ट्रंप ग्रीनलैंड को खरीदना चाहते हैं। वे इसको लेकर गंभीर हैं और उन्होंने इस संबंध में व्हाइट हाउस के सलाहकारों से राय ली है। डेनिश शाही घराने को 'हैरानी'। डेनिश प्रधानमंत्री के ग्रीनलैंड को बेचने से इनकार करने और एक 'बकवास' विचार कहने के बाद ट्रंप के डेनमार्क दौरे को रद्द करने पर देश का शाही घराना हैरान है। प्रवक्ता लिने बाल्बेट ने बताया कि शाही राज घराने ने औपचारिक रूप से ट्रंप को यूरोपीय यात्रा के हिस्से के रूप में दो और तीन सितंबर को डेनमार्क के लिए आमंत्रित किया था।


अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए

अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए  सरस्वती उपाध्याय  हर साल कार्तिक मास की शुक्ल-पक्ष की चतुर्थी तिथि को छठ पर्व की शुरुआत ह...