मंगलवार, 13 अगस्त 2019

शिव-शक्ति तपस्या प्रसंग

ब्रह्मा जी कहते हैं, मुनि उधर सती ने अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को उपवास करके भक्ति भाव से सर्वेश्वर शिव का पूजन किया। इस प्रकार नंदा व्रत पूर्ण होने पर नवमी तिथि को दिन में ध्यान मग्न हुई। सति को भगवान शिव ने प्रत्यक्ष दर्शन दिया। उनका श्रीविग्रह सर्वांग सुंदर एवं गौर वर्ण का था। उनके पांच मुख थे और प्रत्येक मुख में तीन तीन नेत्र थे।उनके शीष में चंद्रमा शोभा दे रहा था उनका चित्त प्रसन्न और कंठ में नील चिन्ह दृष्टिगोचर होता था। उनके चार बांहे थी। उन्होंने हाथों में त्रिशूल ब्रह्म कपाल वर्ग तथा अभय धारण कर रखे थे। भस्‍म रमण में अंगराग से उनका सारा शरीर उद् घोषित हो रहा था। गंगा जी उनके मस्तिष्क की शोभा बढ़ा रही थी। उनके सभी अंग बड़े मनोहर थे। वे महान लावण्य के धाम जान पड़ते थे। उनके मुख करोड़ों चंद्रमा के समान प्रकाशमान तथा आह्लाद जनक थे। उनकी अंग कांति करोड़ों कामदेव को तिरस्कृत कर रही थी। उनकी आकृति स्त्रियों के लिए प्रिय थी। सती ने ऐसे सौंदर्य माधुर्य से युक्त प्रभु महादेव जी को प्रत्यक्ष देखकर उनके चरणों की वंदना की। उस समय उनका मुख लज्जा से झुका हुआ था। तपस्या के पुण्य का फल प्रदान करने वाले महादेव जी उन्हीं के लिए कठोर व्रत धारण करने वाली सती को पत्नी बनाने के लिए प्राप्त करने की इच्छा रखते हुए भी उनसे इस प्रकार बोले, महादेव जी ने कहा, उत्तम व्रत का पालन करने वाली दक्षियाणी, मैं तुम्हारे से बहुत प्रशन्‍न हूं। इसलिए कोई वर मांगो। तुम्हारे मन को जो अभीष्ट होगा, वही मैं तुम्हें दूंगा। ब्रह्मा जी कहते हैं, उन्हें जगदीश्वर महादेव जी यद्यपि सती के मनोभाव को जानते थे। तो भी उनकी बात सुनने के लिए बोले 'कोई वर मांगो' परंतु लज्जा के अधीन हो गई थी। इसलिए उनके ह्रदय में जो बात थी। उसे स्पष्ट शब्दों में कह ना सकी। उनका जो अभीष्ट मनोरथ था,वह लज्जा से आच्छादित हो गया। प्राणबल्लभ शिव का प्रिय वचन सुनकर सती अत्यंत प्रेम में मग्न हो गई। इस बात को जानकर भक्तवत्सल भगवान शंकर बड़े प्रसन्न हुए और शीघ्रता पूर्वक बारम-बार कहने लगे। वर मांगो मांगो, पुरुषों के आश्रय भूत अंतर्यामी शंभू सती की भक्ति के वशीभूत हो गए थे। तब सती ने अपनी लज्जा को रोककर महादेव जी से कहा, वर देने वाले प्रभु मुझे मेरी इच्छा के अनुसार ऐसा वर दीजिए। भक्तवत्सल भगवान शंकर,दोनों हाथ जोड़कर मस्तक झुका भक्तवत्सल शिव के बारंबार कहने पर ,सती बोली देवादीदेव महादेव प्रभु जगतपति आप मेरे पिता को कहकर वैवाहिक विधि से मेरा पाणीग्रहण करें।ब्रह्मा जी कहते हैं, नाराज सती की यह बात सुनकर भक्तवत्सल महेश्वर ने प्रेम से उनकी ओर देखकर कहा, प्रिय ऐसा ही होगा। तब तक सती भी भगवान शिव को प्रणाम करके भक्ति पूर्वक विदा मांग जाने की आज्ञा प्राप्त करके मुंह छिपाकर और आनंद से युक्त हो माता के पास लौट गई। त्रिशूल धारी महेश्वर के स्मरण करने पर उनकी सिद्धि से प्रेरित हो ब्रह्मदेव तुरंत ही उनके सामने आ खड़े हुए। तात, हिमालय के शिखर पर जहां सती के वियोग का अनुभव करने वाले महादेव जी विद्वमान थे। वही मैं सरस्वती के साथ उपस्थित हो गया। देवर्षि सरस्वती संहित देखा के प्रेम पास में बंधे हुए शिव उत्सुकता पूर्वक भोले। शंभू ने कहा, ब्राह्मण। मैं जब से विभाग के कार्य में स्वार्थ बुद्धि कर बैठा हूं। तब से अदभुत स्वार्थ में ही स्वस्थ सा प्रतीत होता है।दक्षकन्या सती ने बड़ी भक्ति से मेरी आराधना की है। उसके नंदा व्रत के प्रभाव से मैंने उसे अभीष्ट कर देने की घोषणा की है। ब्राह्मण, तब उसने मुझसे वर मांगा कि आप मेरे पति हो जाए यह सुनकर सर्वथा संतुष्ट हो मैंने भी कह दिया कि तुम मेरी पत्नी हो जाओ। तब दक्षायणी मुझसे बोली मेरे पिता को सूचित कर के वैवाहिक विधि से मुझे ग्रहण करे।ब्राह्मण भक्तों की भक्ति से संतोष होने के कारण मैंने उसका अनुरोध स्वीकार कर लिया है। विधाता। तब सती अपनी माता के घर चली गई और मैं आंचल आया। इसलिए अब तुम मेरी आज्ञा से दक्ष के घर जाओ और ऐसा करो जिससे प्रजापति दक्ष सती और हमारे विभागा निश्चय करें।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
2019-8-9 • RNI.No.UPHIN/2014/57254
1.अंक-011(साल-01)
2.बुधवार,14अगस्‍त 2019
3.शक-1941,श्रावन शुक्‍लपक्ष चतुर्दशी,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:47,सूर्यास्त 7:08
5.न्‍यूनतम तापमान 28 डी.सै.,अधिकतम-33+ डी.सै., हवा में आद्रता रहेगी!
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार लोनी गाजियाबाद 201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी गाजियाबाद 201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


सोमवार, 12 अगस्त 2019

कोहली ने सौरव गांगुली को पछाडा

नई दिल्ली। भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। वह अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। विराट ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में रविवार को करियर का 42वां शतक जड़ा। सौरव गांगुली ने 311 एकदिवसीय मैचों की 300 पारियों में 11363 रन बनाए थे। रविवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले में विराट ने अपने 238वें मैच में उन्हें पीछे छोड़ दिया।


30 वर्षीय कोहली को इस मैच से पहले गांगुली से आगे निकलने के लिए 78 रनों की जरूरत थी। कोहली ने अपने वनडे इंटरनैशनल करियर का 42वां शतक लगाते हुए गांगुली को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने मैच में 120 रन की पारी खेली जिसमें 125 गेंदों का सामना किया। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 1 छक्का जड़ा।कोहली अब एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंडुलकर 18426 रनों के साथ टॉप पर हैं। वहीं श्रीलंका के कुमार संगाकारा (14234) दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग (13704) के साथ तीसरे नंबर पर हैं।


महाराष्ट्र बाढ़: सेना ने संभाला मोर्चा

 मुंबई। महाराष्ट्र में बाढ़ और तेज बारिश ने कई जिंदगियों को तबाह कर दिया है। कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। एनडीआरएफ, भारतीय नेवी और सेना लोगों को बचाने और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगी हुई हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्ची सेना के एक जवान से हाथ मिलाकर कहती है कि आप बहुत अच्छा काम करते हो। यह मामला गांवबाग इलाके का है ।


11 सेकंड का यह वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है। इस वीडियो में बच्ची वर्दी पहने सेना के जवान से हाथ मिलाकर कहती है, 'आप बहुत अच्छा काम करते हो।' जवाब में जवान बच्ची को धन्यवाद देता है।


चीन की विकास दर और गिरेगी:ट्रंप

नई दिल्ली । अमेरिका के साथ जारी ट्रेड वार के कारण चीन की अर्थव्यवस्था सुस्त हो रही है। यदि अमेरिका ने आगे शुल्क में और बढ़ोतरी की तो चीन की आर्थिक वृद्धि दर में इसकी वजह से तेज गिरावट आ सकती है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने यह चेतावनी दी। Iआईएमएफ की एक रिपोर्ट में चीन की आर्थिक वृद्धि दर का पूर्वानुमान इस साल के लिए घटाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया गया है। उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन पिछले कई दशकों में सबसे बुरे साल से गुजर रहा है और इस कारण वह व्यापार समझौता करना चाहता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह व्यापार समझौते के लिए तैयार नहीं हैं।


यह अनुमान यह मानकर लगाया गया कि चीन से आयात होने वाले सामान पर आगे कोई और शुल्क नहीं लगाया जाएगा। लेकिन यदि चीन के शेष आयात पर भी 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाया गया तो अगले साल के लिए चीन की जीडीपी वृद्धि का पूर्वानुमान और कम हो सकता है। चीन की अर्थव्यवस्था की समीक्षा पर आधारित यह रिपोर्ट जब तैयार की गई थी। तब अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चीन के 300 अरब डॉलर के सामान पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा नहीं की थी। नया शुल्क 1 सितंबर से प्रभावी होने वाला है।


पानी की टंकी गिरने से 2 की मौत 10 दबे

अहमदाबाद । बोपल इलाके में संस्कृति फ्लैट व तेजस सकूल के पास बनी एक पुरानी पानी की टंकी सोमवार दोपहर अचानक ढह गई। टंकी के मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों को फायर ब्रिगेड व राहतकर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया। बताया जा रहा है की अब भी मलबे में करीब दस लोग दबे हुए है। अहमदाबाद के कलक्‍टर विक्रांत पांडे ने बताया कि पानी की टंकी बीस से पच्‍चीस साल पुरानी है। हादसे की जांच कराई जाएगी। पांडे ने हादसे में दो लोगों के मरने की पुष्टि कर दी है, जबकि पांच को सुरक्षित निकाला गया।


मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की कटी उंगली

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष एवं परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के हाथ की उंगली कटी। मुजफ्फरनगर में सर्कुलर रोड पर सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए स्वागत के दौरान अफरा तफरी मच गई। जिसमें भीड़ में भगदड़ मच गई। भगदड़ में पता ही नहीं चला कि हाथ से उंगली कब कट गई। उनकी उंगली हाथ से अलग हो गई। तुरंत घटना के बाद पास में स्थित वर्धमान हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां इलाज किया जा रहा है। सर्कुलर रोड पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के स्वागत के दौरान हुई घटना।


नक्सलियों द्वारा युवती सहित 4 अपहरण

जगदलपुर। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बीती रात चार ग्रामीणों के अपहरण कर लिया। भयवश अपहृतों के परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी है। सूत्रों के अनुसार किरंदुल थाना क्षेत्र के गुमियापाल के चार ग्रामीण युवती किरण कुंजाम, हुँगा मिडियामी, लालू मिडियामी, हुंगा मंडावी को बीती रात नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में अगवा कर लिया।गांव वालों के अनुसार 20 से 25 की संख्या में नक्सली गांव में आए और इन चारों ग्रामीणों को बंदूक की नोक पर अपने साथ ले गए। अपहृत ग्रामीणों पर नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने का शक जाहिर किया है। चार ग्रामीणों के अपहरण से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।


तीसरी बार राष्ट्रपति वीरता पदक सम्मान

बीजापुर। बस्तर के जांबाज अधिकारी अब्दुल समीर को 15 अगस्त को रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्यमंन्त्री भूपेश बघेल के हांथो नक्सली विरोधी अभियान में सराहनीय, साहसिक व सतत उत्कृष्ट कार्यों के लिए तीसरी बार राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा।


निरीक्षक अब्दुल समीर को इस वर्ष राष्ट्रीय महापर्व में तीसरी बार राष्ट्रपति वीरता पदक बीजापुर जिले में पदस्थापना के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सतत मार्गदर्शन में किए गए कुशल नेत्तृत्व और सराहनीय कार्यों के लिए प्रदाय किया जाएगा ।बीजापुर और महाराष्ट्र के गड़चिरोली सीमा के करीब हुए नक्सली मुठभेड़ में अपनी जान की परवाह ना करते हुए अदम्य साहस, वीरता पूर्वक एक हार्डकोर महिला नक्सली कमांडर सहित कुल दो वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराने व अत्याधुनिक हथियारों सहित भारी मात्रा में गोला बारूद, नक्सली सामग्री बिना किसी नुकसान के सफलता पूर्वक प्राप्त करने में सफलता हासिल किया था।


दो बच्चों का गला घोटकर कर लगाई फांसी

रायपुर। एक महिला ने अपने दो बच्चों का गला घोंट दिया और फिर खुद भी फांसी पर झूल गई। दिल दहला देने वाली यह घटना भिलाई के जामुल इलाके की है। महिला का नाम मीरा सिंह बताया जा रहा है, जबकि पति का नाम रंजीत सिंह है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना भिलाई के एसीसी जामुल कॉलोनी की है। बताया जा रहा हैं कि महिला ने पहले अपने पांच साल की बेटी का गला दबाकर हत्या की, फिर बाद में 11 साल के बेटे को फंदे पर लटका दिया। इसके बाद खुद भी फंदे पर झूल गई। मृतका मीरा सिंह का पति एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में इंजीनियर है। हादसे के वक्त वह काम पर था। इस पूरे मामले को पारिवारिक रंजिश और आपसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने महिला के पति को सूचना दे दी है। उसके आने और बयान दर्ज कराने के बाद ही घटना की जानकारी पूरी मिल पाएगी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।


उत्तराखंड में बारिश से अब तक 28 मौत

उत्तराखंड में बारिश से अब तक 28 की मौत, 100 से अधिक रास्ते बंद


देहरादून । उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। सोमवार सुबह से ही देहरादून समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। मौसस विभाग ने उत्तराखंड में सोमवार से बुधवार तक भारी बारिश का अनुमान जताया था। खासतौर पर सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। बारिश के कारण कई जिलों में पहाड़ दरकने का भी सिलसिला जारी है। भूस्खलन के कारण 100 से अधिक रास्ते बंद है।


वहीं चमोली के लंखी गांव में एक मकान भारी बारिश और बाढ़ की वजह से ढह गया। घटनास्थल पर बचाव टीम पहुंची है। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मकान गिरने का वीडियो भी शूट किया है। वीडियो में कुछ लोगों के रोने की भी आवाजें सामने आई हैं। उत्तराखंड में भीषण बाढ़ से अब तक 28 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं।उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन का प्रकोप जारी है। रविवार को देहरादून जिले में शूटिंग रेंज के पास एक नदी में दो छात्र बह गए। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के कारण लगातार पहाड़ियों से पत्थर भी गिरने के मामले सामने आए थे। शनिवार को चमोली-लामबगड़ में भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा था।


बिन ब्याही मां बनाने वाले को उम्रकैद

चित्रकूट । उत्तर प्रदेश में चित्रकूट की अपर जिला जज की अदालत ने एक युवक को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट की तरफ से उस युवक पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। उसपर एक आदिवासी किशोरी को बिन ब्‍याहे 'मां' बनाने का आरोप है। मामले को किशोरी के पिता ने मई 2017 में दर्ज कराया था। किशोरी के पिता ने मनोज यादव नाम के युवक पर आरोप लगाया था कि वह उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा, और बाद में मुकर गया।


वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 29 मई 2017 को बरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव के एक आदिवासी ने बरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री से गांव के मनोज कुमार पुत्र देवमुनि यादव ने शादी करने के नाम पर बरगला कर अवैध संबंध बना लिए थे।शादी का झांसा देकर उसकी पुत्री से दुष्कर्म करता रहा और उसको गर्भ ठहर गया। अब वह शादी करने से इंकार कर रहा है और उसके परिजन पैसा लेकर गर्भपात कराने का दबाव बना रहे हैं। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था।"


गला रेतकर गर्भवती महिला की हत्या

आगरा में गला रेतकर गर्भवती महिला की हत्या, घर में पड़ा  मिला शव


आगरा । थाना हरीपर्वत क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उसका शव घर में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला का पति फरार है। पुलिस को उसी पर शक है।


हरीपर्वत के नाला बुढान सैय्यद निवासी रजनी पत्नी केशव का शव उसके घर में ही पड़ा मिला। गला रेतकर उसकी हत्या की गई है। जब लोगों को घटना का पता चला तो मोहल्ले में सनसनी फैल गई। रजनी छह महीने की गर्भवती थी। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ एसपी सिटी प्रशांत वर्मा पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की। हत्या के बाद से रजनी का पति केशव फरार है, जिससे शक की सुई उस पर है।


पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने बताया कि किसी धारदार हथियार से महिला का गला रेता गया है। हत्या किसने की है, इसकी जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।


मा ने बच्चों के साथ पिया जहर, मौत

सुकमा । कुकानार थाना क्षेत्र के पालेम गांव में एक मां ने अपने ही दो बच्चों को जहर पिला दिया। इसके बाद महिला ने खुद भी जहर पी लिया। जिसमें इलाज के दौरान मां और छोटी बेटी की मौत हो गई है वहीं दूसरी बेटी का इलाज जारी है। महिला ने यह कदम क्यों उठाया इसका खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है जिस वक्त महिला ने घटना को अंजाम दिया उस वक्त मृत महिला की सांस घर पर मौजूद थी। हालां​कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है मृतका की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वो लगातार कुछ न कुछ उटपटांग हरकत करती थी।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा के पालेम गांव में मृत महिलर हुंगा दूधी ने बीते रविवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे घटना को अंजाम दिया। हुंगा दूधी ने अपने तीन बच्चों को जहर खिलाने के लिए कमरे में बंद करने की कोशिश की। जिसके बाद बड़ी बेटी सरिता को मां पर शक हुआ तो वह भाग गई। इसके बाद हूंगा ने अपने दो अन्य बच्चों ममिता दूधी उम्र 6 माह और संजना दूधी 3 साल को जहर पिला दिया। इससे ममिता की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी बच्ची का इलाज जारी है। फिलहार उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।


नमाजियों ने कावड़ियों पर किया पथराव

बदायूँ । आज सुबह को इस्लामनगर कस्बा में मोहल्ला पछाया मार्ग पर निकल रही कांवड़ियों की टोलियों पर नमाजियों ने पथराव शुरू कर दिया, विरोध करने पर दो-तीन लोगों को पकड़ लिया और जमकर पीट दिया । आरोप है कि कस्बे की ईदगाह पर नमाज़ हो रही थी। उसी वक्त कांवडियों के जत्थे ने तेज आवाज़ से डीजे बजाना शुरू कर दिया । इस बात पर ईदगाह के नमाजी उग्र हो गये और कांवडियों को पीटने लगे । मुख्य बात यह रही कि यह सब थाना पुलिस की मौजूदगी में होता रहा ।
वहीं ट्रैक्टर-ट्राली व बाइक सवार कांवड़िया अपने वाहन लेकर भागे तो दो किलो मीटर तक कांवड़ियों को नमाजियों ने दौड़ा-दौड़कर पीटा । कई कांवड़ियों ने तो पेट्रोल पंप में छिपकर जान बचाई । काफी देर तक कांवड़ियों पर पथराव किया गया । घटना की जानकारी पर प्रशासन में हड़कंप मच गया और एसपी देहात डॉ. एसपी सिंह व एडीएम प्रशासन रामनिवास शर्मा को भेजा गया ।वहीं कई और अफसर मौके की ओर दौड़े, तत्काल मौके पर पीएसी व पुलिस बल को लगाय गया। जब घटना की जानकारी आसपास के गांव के लोगों को हुई तो गांव के लोग एकत्र होकर इस्लामनगर मार्ग पर आ गए और जमकर विरोध किया। गांव के लोगों ने विरोध कर रोड़ जाम कर दिया। बवाल बढ़ने की सूचना पर डीएम दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी भी मौके की ओर दौड़े हैं।


अधिकारी बता रहे हैं कि कांवड़िया हरिद्वार से जलभरकर आ रहे थे, डीजे की धुन में आ रहे कांवड़ियों पर नमाजियों ने पथराव किया है । हालात इतने खराब हो गए कि कांवड़ियों को पुलिस ने बचाना चाह तो नमाजियों ने पुलिस कर्मियों की ही पिटाई कर दी है, जिसमें महिला पुलिस कर्मी के साथ पिटाई हुई और धक्का-मुक्की की गई है। इसी घटना को लेकर बिसौली के लभारी गांव पर भी ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है।
घटना को लेकर अधिकारी यह भी बता रहे हैं कि नमाज के समय ईदगाह के पास से कांवरियों का ट्रैक्टर निकलने पर कुछ उपद्रवी ट्रैक्टर की तरफ भागे थे। पुलिस इन्हें रोक नहीं पाई । घटना की जानकारी मिलते ही डीएम दिनेश कुमार सिंह व एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी भारी पुलिस बल लेकर इस्लानगर को रवाना हो गए । अफसरों ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की।


हसन कॉलेज का नाम काशीराम:योगी

सहारनपु। यूपी के सहारनपुर जिले के शेखुल हिन्द मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज नाम को बदलकर दोबारा कांशीराम मेडिकल कॉलेज कर दिया जाए।यूपी के आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने मेडिकल कॉलेज के नाम को लेकर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही से कहा कि इस कॉलेज का इतना लंबा नाम है कि लोगों को याद नहीं रहता। लिहाज इस नाम को बदलकर दोबारा कांशीराम मेडिकल कॉलेज कर दिया जाए। आपको बता दें कि इस मेडिकल कॉलेज का नाम मान्यवर कांशीराम मेडिकल कॉलेज था जिसको 2012 में आई सपा की अखिलेश यादव सरकार ने बदलकर शेखुल हिन्द मौलाना महमूद हसन कर दिया था।


रविवार (11 अगस्त) को पौधा रोपण कार्यक्रम के दौरान मंत्री धर्म सिंह सैनी ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को आड़े हाथों लेते हुए जमकर लताड़ लगाई।दरअसल सहारनपुर में 29 जून को मुख्यमंत्री योगी का दौरा था। उस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अरविंद त्रिवेदी बिना छुट्टी लिए 3 दिन छुट्टी पर रहे थे। इसी को लेकर मंत्री धर्मसिंह सैनी ने रविवार को प्रिंसिपल को लापरवाह बताते हुए भरे मंच से कहा कि प्रिंसिपल अपने आप को स्टाफ समेत सुधार लें, इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मेडिकल कॉलेज 5 लोगों के ऊपर चल रहा है। मंत्री ने इन पांच लोगों पर स्टाफ के शोषण करने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि इन पांचों लोगो को तत्काल हटा देना चाहिए। 
मंत्री जी ने यहां तक कहा था कि इस अस्पताल में आयुष्मान योजना के धारकों का भी शोषण किया जाता है। उन्हें लम्बी लम्बी तारीखें दी जाती है। जो लोग पैसा देते है सिर्फ उनका काम होता है। यहां आने वाले मरीजों को दवाई तक नहीं दी जाती है। मजबूर मरीज बाहर से पैसा खर्च कर दवाई लेते है।कुल मिलाकर कॉलेज के प्रिंसिपल समेत कई लोगों को निशाने पर लेकर मंत्री धर्म सिंह सैनी ने फटकार लगाई है। हसन मेडिकल का नाम हसन मेडिकल कॉलेज का नाम
 


विधायक ने ललकारा,हरकत में अमला

विधायक की ललकार के बाद एन एच अमला आया हरकत में,पाली से कटघोरा के मध्य सड़क का मरम्मत कार्य प्रारंभ


कोरबा-पाली । पाली से कटघोरा सड़कमार्ग में जगह जगह हो चले जानलेवा गड्ढों से परेशानी तथा पानी बरसते ही सड़क कीचड़ से सराबोर हो जाना एवं सूखे में उड़ते धूल के गुबार से यातायात व पैदल चल रहे यात्रियों का सांस लेना दुश्वार हो जाना राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 111 की पहचान बन गई।उक्त सड़क की खराब हालत पर संज्ञान लेकर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल द्वारा राट्रीय राजमार्ग,लोक निर्माण विभाग,छत्तीसगढ़ राज्य सड़क विकास निगम एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर मार्ग की अतिशीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश जरूर दिए गए।लेकिन यह निर्देश उक्त विभागों पर बेअसर रहा।इस बीच बारिश की वजह से मुख्यमार्ग पर आवागमन करना और भी कठिन व खतरनाक साबित हो गया।और आए दिन दोपहिया वाहन सवार हादसे का शिकार होने लगे।वहीं बड़ी वाहनों के फंसने से जाम की भी स्थिति निर्मित होने के कारण घँटों मार्ग बहाल होने का इंतजार करना पड़ता था।खराब हो चुके सड़क की दशा इस कदर कि पाली से कटघोरा जाने पर बारिश व सूखे के दौरान गाड़ी चलाना तो दूर पैदल चलना भी लगभग असंभव सा प्रतीत हो चला।अंततः खस्ताहाल सड़क की हालत से अवगत हो क्षेत्रीय विधायक मोहित केरकेट्टा ने कमर कसी व विभागीय अनदेखी से क्षुब्ध सड़क सुधार की मांग को लेकर 2 दिवस के भीतर मरम्मत कार्य प्रारंभ नही होने पर आर्थिक नाकेबंदी स्वरूप आंदोलन की चेतावनी भी दे दी गई।और विधायक के इस ललकार का असर यह हुआ कि एन एच अमला हरकत में आया तथा आनन फानन में पाली से कटघोरा के मध्य निर्मित जानलेवा गड्ढों पर गिट्टी,बोल्डर व मुरुम डालते हुए सड़क सुधार एवं मरम्मत का कार्य प्रारंभ कराया गया है।वहीं जिले में संचालित कोयला खदानों से कोयला लेकर इस मार्ग पर चलने वाले भारी वाहनों का मार्ग कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की मांग पर कटघोरा एसडीएम द्वारा आज से परिवर्तित भी किया गया है।जिसके तहत इस मार्ग के पूर्ण मरम्मतकाल अवधि के दौरान सभी कोयला लदी वाहनें बलौदा मार्ग होते हुए अपने गतव्यं की ओर जाएगी।बता दें कि जिले के विभागों का कामकाज इन दिनों काफी लचर हो चला है।जो प्रशासनिक कसावट से नही अपितु प्रतिनिधित्व कसावट से सुधार आ सकता है।


हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों का विरोध

हांगकांग। हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों का विरोध प्रदर्शन उग्र रूप लेता जा रहा है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार हांगकांग की सभी उड़ानें सोमवार 12 अगस्त को रद्द कर दी गईं। हांगकांग में लोकतंत्र के समर्थन में आवाजें उठनी शुरू हो चुकी हैं। चीन पर हांगकांग को लेकर वैश्विक दबाव पड़ रहा है। वहीं चीन ने हांगकांग के मामले में ब्रिटेन से दखल नहीं देने को कहा है। चीन ने कहा कि कोई भी विदेशी हांगकांग के मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता। यह प्रतिक्रिया चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से आई है। एक रिपोर्ट में कहा गया कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने 9 अगस्त को हांगकांग की स्थिति को लेकर वहां के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के मुख्य प्रशासक कैरी लैम से फोन पर बातचीत की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ छ्वनयिंग ने कहा कि अब हांगकांग चीन लोक गणराज्य का एक विशेष प्रशासनिक क्षेत्र है और अब यह ब्रिटेन का उपनिवेश नहीं है। हांगकांग पर ब्रिटेन का नियंत्रण नहीं है और प्रशासन व निगरानी का अधिकार भी उसके पास नहीं है। हांगकांग पर फिलहाल चीन हावी है। चीन का कहना है कि कानून के मुताबिक हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के विदेश मामलों को चीनी केंद्र सरकार के जरिए निपटाया जाना चाहिए।


मुझे आपका संसद होने पर गर्व:राहुल

राहुल गांधी- मुझे आपके सांसद होने पर गर्व


वायनाड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड बाढ़ पीड़ितों से मिलने के बाद कहा, “मैं सैकड़ों लोगों से मिल चुका हूं, जिन्होंने वायनाड में आई भीषण बाढ़ के कारण अपना सब कुछ गंवा दिया है और मैंने उनमें से प्रत्येक से वादा किया है कि हम उनके जीवन का पुनर्निर्माण करने में उनकी मदद करने के लिए जो भी संभव होगा, करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें वह मुआवजा मिले जिसकी वे हकदार हैं। ”राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों से कहा कि मुझे आपके सांसद होने पर बहुत गर्व है, क्योंकि आपकी सकारात्मक भावना टूटी नहीं है और भले ही आप मुसीबत में हैं, फिर भी आप सभी एक साथ खड़े हैं।


प्राइवेट शिप जैगुआर में लगी आग

विशाखापटनम। आज सुबह विशाखापटनम में एक जहाज में आज लग गई। इस प्राइवेट शिप का नाम जगुआर था। आग इतनी भीषण थी कि इसमें क्रू मेंबरों को पानी में छलांग लागकर जान बचानी पड़ी। इस जगुआर में क्रू मेंबर के 29 सदस्य थे। 28 सदस्य तो किसी तरह जान बचाकर बाहर निकाला गया ,लेकिन एक सदस्य लापता बताया जा रहा है। उनकी तलाश फिलहाल जारी है। आग आखिर कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है।


हमारे संबंध स्थिरता के परिचायक

नई दिल्ली(एजेंसी)। चीन की तीन दिवसीय यात्रा पर बीजिंग पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि ऐसे वक्त में जब पूरी दुनिया अनिश्चितता की स्थिति का सामना कर रही है। तब भारत-चीन संबंधों को स्थिरता का परिचायक होना चाहिए। जयशंकर ने चीनी उपराष्ट्रपति वांग क्विशान से झोंग्ननहाई से उनके आवासीय परिसर में मुलाकात की। बाद में उन्होंने विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक की, जिसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई। राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भरोसेमंद समझे जाने वाले वांग के साथ मुलाकात के दौरान अपनी शुरुआती टिप्पणी में जयशंकर ने कहा कि हम दो साल पहले अस्ताना में एक आम सहमति पर पहुंचे थे कि ऐसे समय में जब दुनिया में पहले से अधिक अनिश्चितता है, हमारे संबंध स्थिरता के परिचायक होने चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी के बीच हुई शिखर बैठक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उस वुहान शिखर सम्मेलन के बाद यहां आ कर आज बहुत खुश हूं, जहां वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर हमारे नेताओं के बीच आम सहमति और व्यापक हुई थी। जयशंकर ने कहा कि चीन में पुन: आना बहुत खुशी की बात है और मैं अपने पिछले वर्षों को बड़े उत्साह के साथ याद करता हूं। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे कार्यकाल की शुरुआत में ही मुझे यहां आने और हमारे दो नेताओं के बीच अनौपचारिक शिखर सम्मेलन की तैयारी करने का अवसर मिला, जिसे हम शीघ्र ही देखने की उम्मीद करते हैं। जयशंकर का स्वागत करते हुए उपराष्ट्रपति वांग ने कहा कि मुझे यह भी पता है कि आप चीन में सबसे लंबे समय तक रहने वाले भारतीय राजदूत हैं और आपने हमारे दोनों देशों के संबंधों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाएगी। बाद में, जयशंकर और विदेश मंत्री वांग यी ने सांस्कृतिक और दोनों देशों के लोगों के आपसी संपर्क पर उच्च-स्तरीय तंत्र की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता की।


राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए  संदीप मिश्र  लखनऊ। रायबरेली के दौरे पर पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने...