अहमदाबाद। गुजरात के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स उस समय अचंभित रह गये, जब मानसिक रोगी एक युवक की जांच की गई तो उसके पेट में कई वस्तुएं नजर आई और जब ऑपरेशन किया गया तो पेट के अंदर 452 वस्तुएं निकली, जिसमें लोहे की कील, नट, बोल्ट, नेलकटर यहां तक कि बिजली के प्लग भी थे।यह सामग्री युवक पिछले एक साल से निगल रहा था। अहमदाबाद के जिला अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक 28 वर्षीय इस युवक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। डॉक्टरों ने दूरबीन डालकर देखा तो मालूम हुआ उसकी श्वास नली में पिन फंस हुआ है।डॉक्टरों ने पिन तो बाहर निकाल लिया, लेकिन पेट का एक्स-रे करने का भी निर्णय लिया गया है। जब एक्स-रे किया गया तो डॉक्टर आश्चर्य चकित हो गए। युवक के पेट में लोहे की एक-दो नहीं बल्कि कई वस्तुएं नजर आई। सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके कील, बाइक का प्लग, नेलकटर, बोल्ट, पिन, सहित 452 वस्तुएं निकालीं है।
रविवार, 11 अगस्त 2019
स्वतंत्रता दिवस पर आंतकवादी हमला:अलर्ट
नई दिल्ली । खुफिया एजेंसियों ने देश में आतंकी हमले की चेतावनी दी है। सूत्रों के मुताबिक आईबी ने 15 अगस्त से पहले आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निर्देश पर लश्कर और जैश के आतंकी बड़े हमले की साजिश में जुटे हैं।
सूत्रों के मुताबिक हमले को अंजाम देने के लिए अफगानिस्तान के नागरिकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक दूसरे इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक आतंकी संगठन ISIS के भारत मे मौजूद समर्थकों के जरिये बड़े पैमाने पर हमले की साजिश रच रहा है।सूत्रों के मुताबिक बकरीद की नमाज के दौरान हमले हो सकते हैं साथ ही 15 अगस्त से पहले आतंकियों के निशाने पर बड़े सरकारी प्रतिष्ठान हैं। इसके के अलावा ट्रांसपोर्ट नेटवर्क जैसे रेलवे, बस, मेट्रो और एयरपोर्ट भी आतंकियों के निशाने पर है।जम्मू और कश्मीर पर केंद्र सरकार के फैसले के बाद पीओके में करीब दर्जन भर आतंकी शिविर सक्रिय हो गए हैं। IANS के मुताबिक, इस्लामाबाद ने पीओके और जम्मू-कश्मीर से लगती सीमा पर दर्जन भर आतंकी शिविर सक्रिय कर दिए हैं।जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से आतंकी शिविरों में पिछले हफ्ते काफी ज्यादा गतिविधियां देखी गई थीं। शीर्ष खुफिया सूत्रों ने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे पीओके क्षेत्र के कोटली, रावलकोट, बाघ और मुजफ्फराबाद में आतंकी शिविर प्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तानी सेना के सहयोग से दोबारा सक्रिय हो गए हैं जिसे देखते हुए भारतीय सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दो दिन पहले संसद के संयुक्त सत्र में बयान दिया था कि भारत में अब अगर पुलवामा जैसा हमला होता है तो इसके लिए इस्लामाबाद जिम्मेदार नहीं होगा।
रक्षाबंधन के पर्व से पहले बहन की मौत
जरहागांव (यूए)। बहन की लाश को लेकर भाई थाना दर थाना रिपोर्ट लिखाने के लिए भटकता रहा और फिर अंत में भाई से आवेदन लेकर मामले को जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलतरा निवासी रामगोपाल साहू पिता चैतराम साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उसकी भतिजी रामेश्वरी का विवाह कोना निवासी कमलेश साहू के साथ तीन वर्ष पूर्व हुआ था। रामेश्वरी अभी गर्भवती है इसके कारण लडकी का भाई रामकिशन अपनी बहन से मिलने के लिए 9 अगस्त को गया हुआ था और साथ में घर से कुछ पकवान बनाकर ले गया था। जिसे वह अपनी बहन का बांटने के लिए दिया। तभी वहां पर उपस्थित सास जानकी ने कहा कि अभी रख दो बाद में बांट देना। फिर रामेश्वरी ने उसे रख दिया, तभी उसका पति कमलेश आया और पकवान को क्यों बांट नही रहे हो कहकर भाई के सामने पीटाई कर दी। भाई रामकिशन ने अपने घर में इसकी सूचना दी। उसके बाद मायके से परिजन पहुंचें और पति को समझाने के बाद वापस चले गए। इधर 10 अगस्त की सुबह 8 बजे लडकी की मायके में सूचना दिया गई कि लडका हुआ है। इसके बाद 10 बजे फिर सूचना दिया गई कि रामेश्वरी की मृत्यु हो गई है। सूचना पर परिजन ससुराल कोना आ रहे थे तभी तखतपुर में इनकी मुलाकात हो गई। वहां पर पूछा रामेश्वरी को अस्पताल ले जाने की सूचना तुरंत क्यों नही दिए। फिर उन्होंने प्रताडना पर अपनी लडकी के मरने की बात कहीं और फिर तखतपुर थाना शव लेकर पहुंचें जहां थाने में बताया गया कि यह उनके थाना क्षेत्र में नही है। फिर जरहागांव थाना लाश लेकर पहुंचे जहां पर रामगोपाल साहू से आवेदन लेकर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। शव का पंचनामा पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया।प्रताडना का शक- लडकी का भाई रामकिशन ने बताया कि उसके बहन की जानबुझकर हत्या की गई है। उसे हमेशा प्रताडित किया जाता था। कई बार सामाजिक बैठक में ससुराल पक्ष को समझाया गया था। फिर भी वे अपनी हरकतों पर बाज नही आ रहे थे। आज उसकी बहन चली गई।कलाई सूनी- पांच दिन बाद रक्षा बंधन का पर्व है और भाई इस बात को लेकर खुश था कि यह रक्षाबंधन का पर्व इसके लिए और यादगार रहेगा। क्योंकि बहन का बच्चा होने वाला था। ऊपर से रक्षा बंधन का पर्व था। परंतु अब उसकी कलाई में राखी बांधने वाली बहन ही भगवान को प्यारी हो गई। इस बात को सोचकर रामकिशन फुट-फुट कर रोने लगा।
दूसरे देशों के मामले में दखल बंद करें:पाक
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने शुक्रवार को एलान किया कि जोधपुर से कराची के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस सेवा को बंद कर दिया जाएगा। इससे पहले दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को पाकिस्तान ने अपनी सीमा के भीतर ही रोक लिया था। इसपर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर पाकिस्तान के इन फैसलों को एकतरफा बताया।
बयान में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पाकिस्तान से लिए गए फैसलों पर पुनर्विचार कर दूसरे देशों के अंदरुनी मामलों में दखल देने की हरकत से बाज आने को कहा है। गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से एयरस्पेस बंद करने की खबर पर उन्होंने बताया, 'पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद नहीं है, सिर्फ कुछ री-रूटिंग यानी रास्तों को बदला गया है। एयरस्पेस पूरी तरह से ऑपरेशनल है।
गाजियाबाद में स्वतंत्र देव का भव्य स्वागत
सुदेश शर्मा
गाजियाबाद-मुरादनगर।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार मेरठ जाते हुए स्वतंत्र देव सिंह का भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चौधरी बृजपाल तेवतिया के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। चौधरी बृजपाल सिंह तेवतिया ने हजारों समर्थकों के साथ स्वतंत्र देव का स्वागत माला पहनाकर अभिनंदन किया। पार्टी पदाधिकारियों ने उनको गुलदस्ते देकर स्वागत किया। स्वतंत्र देव सिंह सभी जगह गाड़ी से उतर कर लोगों का अभिनन्दन और स्वागत स्वीकार करते रहे। पूरे रास्ते पर ढोल-नगाड़े बजते रहे। इस अवसर पर स्वागत करने वालों में डॉ केशव त्यागी,विवेक प्रकाश गर्ग, राधे कृष्ण अरोड़ा, मनोज शर्मा, अरविंद भारतीय,सियानद शर्मा, संजीव त्यागी, विनोद जिंदल,मोहित त्यागी, ज्ञानेंद्र सिंघल, अशोक गोयल, सुशील गोस्वामी डॉ मुकेश शर्मा, पवन सहलोत, शालिनी शर्मा, गीता चौधरी, दुर्गेश शर्मा, सचिन शर्मा, मनोज उर्फ ट्विंकल, शिवराज सैनी,उपेन्द्र त्यागी, अनुज शर्मा,सचिन चौधरी,सत्येंद्र पाल, आदेश त्यागी, गौरव भगवाना, नवीन सिंघल, सतीश पंडित, विपिन सुल्तानपुर, राजीव चौहान,अनीस मेंबर, राहुल चौधरी, आदेश शर्मा, दिनेश चौधरी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सदस्यता अभियान वृक्षारोपण एक साथ
इकबाल अंसारी
गाजियाबाद । आकाश विकास कालोनी मे सदस्यता अभियान के चलते मा.सदर विधायक विजयपाल आढती मा.सांसद राजेंद्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विकास अग्रवाल के द्वारा सदस्यता अभियान को बढ़ाते हुए नए सदस्य को की सदस्यता ग्रहण कराई एवं वृक्षारोपण किया। इसके पश्चात शबली महादेव पर जल चढाकर प्रसाद ग्रहण कर, मन्दिर मे वृक्षारोपण किया। मन्दिर समिति ने मा. विधायक, सांसद को सम्मानित किया। जिला कार्यालय मीनाक्षी रोड़ स्थित अनुच्छेद 370 व 35A को समाप्त करने जैसे ऐतिहासिक निर्णय लेने पर मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एव केन्द्रिय गृहमंत्री अमित शाह का हार्दिक अभिनंदन किया। मा. विधायक ने इस निर्णय को ऐतिहासिक निर्णय बताया। इसमें नगर अध्यक्ष मूलचंद त्यागी उपाध्यक्ष सुधीर गोयल, हीरा लाल केन, अजय भास्कर, मुरसलीन अलवी आदि सदस्य अभियान के चलतें पक्का बाग़ पुराना बाज़ार पर मा. सदर विधायक विजयपाल, मा. सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सदस्य बनायें जिसमें सैंकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।
अध्यक्ष-मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत
अक्षांश उपाध्याय
गाजियाबाद । भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने मोदीनगर से मेरठ जाते हुये। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व परिवहन मंत्री माननीय स्वतंत्र देव सिंह का सैकड़ो समर्थकों के साथ सीकरी गांव के बाहर जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर मनोज धामा ने फूल-माला पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया ।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने भी प्रदेश अध्यक्ष का फूल देकर स्वागत किया।इस अवसर पर ढोल-नगाडों के साथ जमकर आतिशबाजी की गयी । हजारों कार्यकर्ताओं ने गुलाब के फूलों की पँखुडियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष जी का स्वागत किया ।"भारत माता की जय","वंदे मातरम्"भारतीय जनता पार्टी " के गगनभेदी नारों से मोदीनगर गूंज पडा ।माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी ने हजारों कार्यकर्ताओं का हाथ जोडकर अभिनंदन स्वीकार किया ।
इस अवसर पर सभासद मंडल अध्यक्ष मोदीनगर देहात अरूण त्यागी, जितेन्द्र चितौडा, मनोज शर्मा, सतपाल शर्मा, रोहित भारदुाज, अमित तोमर, इन्द्रजीत, प्रेमशंकर दुबे,निशा सिंह, संगीता ठाकुर, राजीव शर्मा, देवेन्द्र ढाका, सतीश जैन,बिट्टू चौधरी, अकिंत चौधरी सतेन्द्र चौहान,सतेन्दर शर्मा, सुभाष पंडतजी, वीशू तोमर ,देशवाल , प्रिंस त्यागी, अंकुश पांचाल, सहित सैकड़ों की संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाया
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद लोनी । इलायचीपुर ग्राम पंचायत की राम पार्क विस्तार कालोनी में सदस्यता अभियान के तहत कैंप लगाकर सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
भाजपा नेता ईश्वर मावी केे द्वारा रविवार को रामपार्क विस्तार कालोनी में पहुंचे कालोनी में पहुंचने पर कालोनीवासियों ने भाजपा नेता ईश्वर मावी का जोरदार स्वागत किया।
मावी ने यहां कैंप लगाकर सैकड़ों कालोनीवासियों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का भाजपा नेता ईश्वर मावी ने पटका पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों कालोनीवासियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी और प्रदेश में मुख्यमंत्री माननीय श्री याेगी आदित्यनाथ जी के आदर्शवादी नेतृत्व में देश और प्रदेश में चहुंमुखी विकास हो रहा है माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायक नेतृत्व में भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताकत बढ़ी है। श्री मावी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार सदस्यता अभियान को संगठन पर्व के रूप में चला रही है इसीलिए इस अभियान का नाम भी संगठन पर्व रखा गया है पार्टी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर अखंड राष्ट्र अभियान का हिस्सा बने भाजपा का सदस्य बनने के लिए लोगों में जो जोश दिख रहा है उससे ऐसा लग भी रहा है कि अखंड भारत के निर्माण के लिए लोग लाखों करोड़ों की संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
इस अवसर पर श्री चतर सिंह पवार, राहुल कुशवाहा, जयवीर सिंह, शिव सिंह नेगी, गोपाल सिंह, रविन्द्र शर्मा, नंदन सिंह वोरा, सुरेन्द्र सिंह रावत, रणवीर सिंह, भारत सिंह चौहान, शीशपाल सिंह, दीपक नेगी, अशोक भाटी, राजकुमार राणा व बबलू गुर्जर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
15 किमी लंबा ध्वज फहराने का कीर्तिमान
रायपुर। राजधानी रायपुर में आज मानव श्रृंखला बनाकर 15 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने का कीर्तिमान स्थापित किया गया। इस कार्य में प्रदेश के हजारों नागरिकों ने सहभागिता निभाई। रायपुर के आमापारा से पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय तक 15 किलोमीटर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समारोह के समापन के अवसर पर शहीदों के परिवारजनों को आयोजकों की ओर से शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
शामली:अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन
शामली। जिला बनने के बाद 2011 से अपने स्थायी घर को तरस रही जिला पुलिस को आखिर अपना घर मिल ही गया। आज राज्य के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने खुद शामली पधारकर लगभग सवा दो करोड़ की लागत से बने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने युवा जिला कप्तान की जमकर सराहना भी की।
ज्ञात हो कि बसपा के शासन काल में 2011 को शामली अलग जनपद के रूप में अस्तित्व में आया था, लेकिन तब से अब तक वहां दर्जनों पुलिस कप्तान आये और आकर चले गये, लेकिन पुलिस को अपना स्थायी घर नहीं मिल सका था। जनपद को पुलिस मुख्यालय मिलने से जहां पुलिस महकमें में खुशी की लहर है, वहीं जनपद के लोगों के चेहरे की रौनक भी बढ़ गयी है।
नगर पालिका के पीछे पड़ा प्रशासन:मिर्जापुर
पालिका में जन्म और मृत्यु से परे एक आत्मा
संवाददाता-समर चंद्र
मीरजापुर। वह जन्म और मृत्यु से मुक्त हैं। उन्हें कोई नष्ट नहीं कर सकता। वह आदि और अंत से भी मुक्त हैं। आत्मा से कहीं ज्यादा बलवान। परमात्मा से परे। आसमान से ज्यादा ऊंचे। पाताल से ज्यादा गहरे। उनको नापा नहीं जा सकता। उन्हें स्पर्श नहीं किया जा सकता। उन्हें पाया नहीं जा सकता, न ही खोया जा सकता है। वह नियुक्त भी हैं और नियुक्तियों के बंधन से मुक्त भी हैं। जब नियुक्ति नहीं है तो निलंबन कैसा। वह काम करते हैं और काम नहीं भी करते हैं। उनके अधिकार का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। उनके विस्तार का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। रामजी उपाध्याय इसी श्रेणी के शख्सियत बताए जाते हैं।। उनके निलंबन की अब तक खबर नहीं है। जानकार कहते हैं कि वह कुछ ठेकेदारों के साए में सुरक्षित हैं। भले ही उनके बारे में करोड़ों रुपए के प्रश्न उठते हों, लेकिन सब बेमानी हैं।
रामजी उपाध्याय बलशालियों के बहुत प्रिय थे। इतने प्रिय कि राम जी उपाध्याय के लिए किसी भी शासनादेश का कोई मतलब नहीं था। नगर अभियंता के रूप में पीएन पाल का ट्रांसफर बनारस से होता है, लेकिन उनको ज्वाइन नहीं कराया जाता। तब क्या था, रामजी उपाध्याय कुछ और साल बेमिसाल कार्यक्रम के लिए पालिका में बने रहते हैं। इसके पहले इलाहाबाद से आए हुए जलकल अभियंता डीएस चौबे को भी ज्वाइन नहीं कराया जाता। चौबे के लिए पूरी पार्टी लग गई थी कि ज्वाइन करा दिया जाए, लेकिन ऐसा हो न सका। पाल और चौबे दोनों शासन के आदेश पर आए थे।
शासन का आदेश हो या फिर कोई और आदेश पालिका के मठाधीशों के लिए बहुत मायने नहीं रखते। यह तो गौ माता की शहादत काम आई। रामजी उपाध्याय की पोल खोलने के लिए गौ माता को भयंकर बारिश में शहर से जाकर टांडा फाल पर जय श्री राम बोल कर अपने प्राण त्यागने पड़े। इस कांड के बाद नगर पालिका में ठेकेदारी का एबीसीडी श्रेणी का खेल खेलने वाले रामजी उपाध्याय को नगर पालिका समेत डूडा से किसी महान धावक की तरह भागना पड़ा। लोग कहते हैं कि उनके पीछे प्रशासन पड़ा है। वहीं पर उनके समर्थक कहते हैं कि रामजी उपाध्याय एक अजर अमर अवतार थे, उनका कोई बिगाड़ नहीं सकता, क्योंकि अपने समर्थकों को मालामाल करके वह अंतर्ध्यान हो चुके हैं। उनका धर्म और उनका कर्म उन्हें बचा लेगा। यदि उनकी पोल नहीं खुली होती तो अधिशासी अधिकारी की गैर हाजिरी में हमेशा की तरह प्रभारी अधिशासी अधिकारी होते। उधर मुकेश कुमार को हाईकोर्ट ने शुभकामनाएं दे दी हैं, इधर एक नई कहानी लिखने के एक नए अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार यादव को ज्वाइन करा दिया गया है। भगवान उनका भला करे।
कांग्रेस पार्टी एक परिवार के धरोहर:खन्ना
दीपक सिंह राजपूत
वाराणसी। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना रविवार को एक दिनी दौरे पर वाराणसी पहुंचे। भाजपा की ओर से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ वह बैठक भी करेंगे। बैठक के बाद देर शाम लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।सुबह वाराणसी पहुंचने के बाद मलदहिया लोहा मंडी के पास नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी भी हुई तो बाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव भी किया। इसी दौरान शहर उत्तरी विधायक रवींद्र जायसवाल के सामने ही पुराने कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी देने लगे। हालांकि पदाधिकारियों की पहल के बाद विवाद थमा। मगर कई कार्यकर्ता काफी रोष में भी रहे।माैके पर पहुंचे नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडियाकर्मियों से कहा कि कांग्रेस परिवारवाद से बाहर नही निकल पा रही है। एक बार फिर सोनिया गांधी को कांग्रेस की कमान दे कर पार्टी ने सिद्ध कर दिया कि पार्टी एक परिवार की है। वहीं शिवदासपुर में भाजपा के सदस्यता महापर्व अभियान के तहत नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने सदस्यता फार्म भर कर साक्षी गुप्ता को भाजपा का सदस्य बनाया।
अध्यक्ष बनने की खुशी में बांटे लडडू
सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनाने की खुशी में बांटे लड्डू
अभिषेक दीवान सफीदों
जींद । सोनिया गांधी को कांग्रेस पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी में नगर के नहर पुल चौंक पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राममेहर देशवाल ने लड्डू बांटे। अपने संबोधन में राममेहर देशवाल ने कहा कि सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनने से पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत बनकर उभरेगी और आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की हरियाणा प्रदेश में सरकार बनेगी। कांग्रेस छोडक़र भाजपा की सदस्यता लेने वाले नेताओं पर तंज कसते हुए राममेहर देशवाल ने कहा कि जैसे ये नेता टिकट की चाह में भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं, ठीक उसी प्रकार टिकट नहीं मिलने पर भाजपा छोडऩे वालों की लाइन भी बहुत लम्बी होगी। ये नेता ना घर के रहेंगें ना घाट के रहेंगें। सोनिया गांधी के नेतृत्व में प्रदेश के सभी नेता एकजुट होकर काम करेंगे। आने वाले दिनों में सोनिया गांधी की देखरेख में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाएगा।
बीजिंग पहुंचे विदेश मंत्री जय शंकर
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर चीनी नेतृत्व के साथ वार्ता के लिए तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को बीजिंग पहुंचे। उनकी यात्रा के दौरान इस साल राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भारत दौरे के इंतजाम को अंतिम रूप देने सहित कई मुद्दों पर बातचीत होगी। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद जयशंकर चीन का दौरा करने वाले पहले भारतीय मंत्री हैं। यह दौरा ऐसे वक्त भी हो रहा है, जब भारत ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करते हुए उसे दो केंद्रशासित क्षेत्रों में बांट दिया है। संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के भारत के फैसले के बहुत पहले उनका दौरा तय हो चुका था। राजनयिक से विदेश मंत्री बने जयशंकर साल 2009 से साल 2013 तक चीन में भारत के राजदूत रहे थे। किसी भारतीय दूत का यह सबसे लंबा कार्यकाल था। चीनी नेतृत्व के साथ उनकी वार्ता की शुरुआत सोमवार को होगी। वह चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। बाद में दोनों मंत्री सांस्कृतिक और लोगों के आपसी संपर्क पर उच्च स्तरीय तंत्र की दूसरी बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे।
जवाहरलाल नेहरू एक अपराधी:शिवराज
भोपाल। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्क्रिय किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं का विवादित बयान देने का सिलसिला जारी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बाद अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी ऐसा ही बयान दिया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जवाहरलाल नेहरू अपराधी हैं।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, 'जब भारतीय सेना कश्मीर से पाकिस्तानी कबाइलियों का पीछा कर रही थी, तो उन्होंने (जवाहरलाल नेहरू) युद्ध विराम की घोषणा कर दी। कश्मीर के एक-तिहाई हिस्से पर पाक का कब्जा है। अगर कुछ और दिनों के लिए युद्धविराम नहीं होता, तो पूरा कश्मीर हमारा होता। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'जवाहरलाल नेहरू का दूसरा अपराध 370 है। उन्होंने कहा कि, 'एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान, यह एक देश के साथ अन्याय नहीं बल्कि उसके खिलाफ अपराध है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के जरिए मिले विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के संसद से पास होने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के रूप में 5 अक्टूबर 2019 को भारत के नक्शे पर अवतरित होगा।
चोरी के साथ में महिला को बांधकर पीटा
गौंडा । जिले में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने खेत में छिपी एक महिला को बच्चा चोरी के संदेह में पकड़ लिया। इसके बाद महिला को पेड़ से बांधकर पीटा। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी लकड़मन्डी प्रभारी सुखविंदर सिंह भदौरिया ,एस आई हरिद्वार तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।महिला को मुक्त कराकर उसे हिरासत में ले गई। पुलिस के मुताबिक, महिला खुद का नाम बार-बार बदल कर बता रही है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामला नवाबगंज थानाक्षेत्र के गांव रहेली के मजरा भाईलाल पुरवा का है। यहां गन्ने के खेत में छिपी एक महिला को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसपर बच्चा चोरी का संदेह जताते हुए पेड़ से बांध दिया गया। पुलिस का कहना है कि महिला कभी अपना नाम रुबीना तो कभी सफीना बता रही है। गांव का नाम भी सही नहीं बता सकी। उसे हिरासत में लेकर जांच की जा रही। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में कुछ दिनों से बच्चा चोरी की अफवाह उड़ रही लेकिन इसकी पुष्टि नहीं होती। इसी अफवाह के चलते महिला को पकड़ लिया गया है।
योगी गए तीन दिवसीय रूस यात्रा पर
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ विदेश में भी औद्योगिक एवं व्यापारिक प्रोत्साहन करने के लिए तैयार हैं। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ आज तीन दिन के रूस के दौरे पर रवाना हो गए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 से 13 अगस्त तक रूस में होने वाले औद्योगिक एवं व्यापारिक प्रोत्साहन के लिए रूस में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में डेयरी, फूड प्रोसेसिंग, ऊर्जा और कृषि क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर बातचीत होगी और साथ ही प्रदेश में निवेश को लेकर कई समझौतों पर काम भी होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ रूप में तीन एमओयू भी साइन करेंगे।प्रतिनिधिमंडल में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ भाजपा शासित छह राज्यों के मुख्यमंत्री भी भाग लेंगे। इसमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडवनीस, हरियाणा के सीएम मनोहर खट्टर, असोम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी तथा गोवा के सीएम प्रमोद सावंत शिरकत करेंगे। रूस में होने वाले इस कार्यक्रम में मेटल, ऑयल, टिंबर, फूड प्रोसेसिंग आदि क्षेत्रों में प्रगति के लिए विशेष सेशन भी होंगे। गोयल के नेतृत्व में जा रहा प्रतिनिधिमंडल विभिन्न क्षेत्रों में रूस व भारत के सहयोग पर विचार-विमर्श करेगा। इसमें फिक्की व अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रही कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।सीएम योगी आदित्यनाथ की इस यात्रा में उनके साथ तीन दर्जन से अधिक निवेशक और व्यापारी भी शामिल हैं। यह व्यापारी और निवेशक रूसी सरकार के लोगों के साथ मिलकर रूस और भारत दोनों जगह निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे। योगी आदित्यनाथ के साथ जाने वाला प्रतिनिधिमंडल जिसमें अधिकारी भी शामिल हैं। वह यात्रा के दौरान निवेश के लिए आने वाले व्यापारियों खासकर विदेश से आने वाले व्यापारियों की समस्याओं के बारे में जानकर आने वाले समय में उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे। यह प्रतिनिधिमंडल 13 अगस्त को वापस लौटेगा। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस यात्रा के दौरान होने वाले समझौतों और आगे के निवेश की संभावनाओं के बारे में जानकारी भी देंगे।उद्यमियों और रूस के अधिकारियों के साथ छह सत्र होंगे। रूस के अमूर ओब्लास्ट प्रांत के साथ खाद्य एवं प्रसंस्करण, कृषि इंडस्ट्री, डेयरी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को लेकर एमओयू साइन किए जाएंगे। इससे पहले लोकभवन में एक वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग हुई थी। इस दौरान रूस के प्रतिनिधिमण्डल ने रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्रों में व्यापार और उद्योग स्थापना की सम्भावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण:वाराणसी
वाराणसी। जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने श्रावण मास के अन्तिम सोमवार एवं बकरीद पर्व को देखते हुए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए पुलिस लाईन, ताडीखाना तिराहा, विद्यापीठ एवं फातमान रोड पर बने मस्जिदों का भी दौरा किया । पुलिस लाईन के पास यातायात व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं के आवागमन तथा नमाज अदायगी के दौरान के परेशानी न हो इसके लिये संबंधित मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। ताड़ीखाना तिराहे के पास जमा गंदा पानी एवं कीचड़ के साफ-सफाई ठीक से कराने का निर्देश दिया । काशी विश्वनाथ मन्दिर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आवागमन हेतु अलग-अलग लाइने बनवाने तथा काशी विश्वनाथ मन्दिर में एक ही समय नमाजियों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थिति करने के लिए एस0पी0 सुरक्षा तथा मन्दिर के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके बाद विकास भवन सभागार में बकरीद पर्व के मद्देनजर अल्पसंख्यक समुदाय के साथ बैठक कर पर्व को शान्तिपूर्ण एवं गंगा जमुनी तहजीब के साथ मनाने को कहा तथा कोई भी कार्य ऐसा न किया जाय, जिससे किसी को दिक्कत हो। उन्होंने साफ-सफाई तथा कुर्बानी के अवशेषों को एक जगह एकत्रित कराने का भी निर्देश दिया। ताकि उसका निस्तारण भी ठीक ढंग से किया जा सके।बैठक में एस0एस0पी आनंद कुलकर्णी, अपर जिलाधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश सिंह सहित समस्त मजिस्ट्रेटगण एवं अल्पसंख्यक समुदाय के सम्मानित नागारिक भी उपस्थित रहे।
तीन-तलाक:नए कानून के तहत पहला मामला
प्रयागराज में दर्ज हुआ तीन तलाक नए कानून को लेकर पहला मुकदमा
प्रयागराज। एडीजी के निर्देश पर तीन तलाक बिल पास होने के बाद शनिवार को घूरपुर थाने में पहला मुकदमा पति एवं ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। महिला के पति ने उसे सउदी अरब से फोन द्वारा तीन 'तलाक' कहा। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। घूरपुर में महिला संरक्षण विधेयक 2019 एवं दहेज उत्तपीड़न की शिकार बनी सबीना बेगम निवासनी खीरी प्रयागराज की शादी मजहबी रीतिरिवाज से 2 अप्रैल 2018 में घूरपुर के पिपीरसा गांव निवासी अशरफ अली के साथ हुई थी। पीड़िता के पिता ने अपने सामर्थ के मुताबिक दहेज भी दिया था। लेकिन ससुराल पक्ष व सबीना बेगम के पति अशरफ अली उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। प्रताड़ित करते हुए अपाचे मोटर साइकिल और एक लाख रूपया नगद , सउदी जाने का बीजा की मांग करने लगे। उक्त मांगों लेकर सबीना को आए दिन प्रताड़ित करने लगे। आए दिन की प्रताड़ना से परेशान होकर सबीना के पिता ने सामाजिक स्तर पर मामले को सुलझाने का भी प्रयास किया लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला।
इस दौरान सबीना के पति ने सउदी से फोन द्वारा तीन तलाक बोल दिया। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने अधिवक्ता से सम्पर्क किया। अधिवक्ता पीड़िता को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा एडीजी प्रयागराज से न्याय के लिए गुहार लगाया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष अतुल शर्मा ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। घूरपुर पुलिस ने शनिवार को पीड़िता सबीना बेगम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
विदेश की यात्रा का मुहूर्त है:सिंह
राशिफल
मेष-जमीन जायदाद के कार्यों में सफलता मिल सकती है। मेहनत व परिश्रम के अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं। वैवाहिक समस्याओं का समाधान हो सकता है। पिता का सहयोग प्राप्त होगा।
वृषभ-जीवनसाथी से सुखदुख साझा करेंगे। बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। नई संस्थाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो सकता है। बीमा निवेश आदि में अच्छा लाभ हो सकता है।
मिथुन-भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं। जीवन के प्रति रुख सकारात्मक रहेगा। बुजुर्गों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो सकता है। आर्थिक मामलों में भी किसी पर भरोसा न करें।
कर्क-प्रेम प्रसंग परेशानी का कारण बन सकते हैं। घर में मेहमानों का आगमन हो सकता है। आपकी रचनात्मक प्रतिभा खुलकर लोगों के सामने आएगी। भौतिक सुख साधनों में बढ़ोतरी होगी।
सिंह-विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के अवसर मिल सकते हैं। वाहन के खराब होने से दिनचर्या अस्तव्यस्त हो सकती है। जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा। निवेश से बचें।
कन्या-पति पत्नी के बीच अच्छा तालमेल रहेगा। उच्चाधिकारियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रहेंगे। कला व साहित्य के क्षेत्र में रुझान बढ़ेगा। धर्म कर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। निवेश लाभदायक।
तुला-खर्च पर नियंत्रण रखें। मित्रों के बीच गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। सेहत में उतार चढ़ाव हो सकता है। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। समाज में मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी।
वृश्चिक-परिवार में किसी मांगलिक कार्य की रुपरेखा बन सकती है। नया वाहन, आभूषण क्रय करने की योजना बनेगी। किसी शादी, पार्टी में जाने के अवसर मिलेंगे। कार्यकुशलता में बढ़ोतरी होगी।
धनु-किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा न करें। सहकर्मी कार्य में व्यवधान पैदा कर सकते हैं। जल्दबाजी में लिए हुए फैसले नुकसान दे सकते हैं। दांपत्य में मधुरता। सेहत उत्तम।
मकर-व्यापार में घाटा होने की संभावना है। कामकाम में मन नहीं लगेगा। अधिकारी आपके काम से संतुष्ट रहेंगे। मित्रों की सलाह लाभदायक रहेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। यात्रा न करें।
कुंभ-जीवन के प्रति सकारात्मक रुख रहेगा। आध्यात्म व दर्शन के प्रति रुचि बढ़ेगी। वरिष्ठों की सलाह आपकी उन्नति में सहायक होगी। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेंगे। भूमि, भवन के काम बनेंगे।
मीन-रुके कार्यों को गति मिलेगी। संतान से सुख प्राप्त हो सकता है। खानपान में रुचि बढ़ेगी। विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। मित्रों के साथ मनोरंजक यात्रा हो सकती है।
तनाव से निपटने के साधारण उपाय
व्यक्ति तनाव से निपटने के लिए आमतौर पर कार्य-अभिविन्यस्त और प्रतिरक्षा-अभिविन्यस्त या मनोभाव केंद्रित प्रक्रियाओं का पालन करता है।कार्य अभिविन्यस्त प्रक्रिया का उद्देश्य किसी विशेष तनाव कारक द्वारा अधिरोपित की गई समायोजी मांग का यथार्थवादिता से समाधान ढूंढना है। ये चेतन और तर्कसंगत स्तर पर तनावपूर्ण स्थितियों के वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन पर आधारित होती हैं। तनाव से निपटने के इन तरीकों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है जैसे प्रारम्भ, प्रत्याहार और समझौता।
1. प्रारम्भ की स्थिति में कोई व्यक्ति प्रत्यक्ष रूप से स्थिति के सम्मुख आता है। वह साधानों के सम्भाव्य व व्यवहार्यता का मूल्यांकन करता है। तनावपूर्ण स्थिति का सामना करने के लिए वह सबसे ज्यादा आशाजनक कार्यवाही का चुनाव करता है और व्यवहार्यता बनाए रखता है, वहीं यदि ये क्रिया उपयोगी न लगे तो वह इस पद्धति को बदल लेता है। परिस्थितियों की आवश्यकता के अनुसार व्यक्ति नई जानकारियां जुटा कर, सामर्थ्य का विकास करके, वर्तमान योग्यताओं का सुधार करके, नए संसाधानों का प्रयोग करता है। उदाहरण के लिए प्रारम्भ की प्रतिक्रिया तब प्रकट होती है जब विद्यार्थी मुश्किल परीक्षा से पहले दोहराने की योजना बनाता है।
2. प्रत्याहार या अलगाव की स्थिति में यदि किसी व्यक्ति ने भूतकाल में अत्याधिक कठिन परिस्थिति का सामना किया हो एवं उसने उसका सामना करने के लिए अनुचित कूटनीति अपनाई हो, तब वह प्रथम अवस्था में अपनी असफलता को स्वीकार कर लेता है। वह शारीरिक व मनोवैज्ञानिक स्तर पर उस तनावपूर्ण स्थिति को छोड़ देता है। वह अपने प्रयत्नों को पुनर्निर्देशित करके उचित लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाता है। प्रत्याहार के उदाहरण स्वरूप जब किसी दोस्त के बार-बार नकारने पर आप उससे सम्बन्ध-विच्छेद करके दूसरे लोगों से मित्रता करने के प्रयत्न करते हैं।
3. समझौते की स्थिति में, यदि व्यक्ति को लगता है कि मूलभूत लक्ष्य की प्रप्ति नहीं हो सकती, तो ऐसे में वह विकल्प के तौर पर दूसरे लक्ष्य को स्वीकार कर लेता है। इस तरह की प्रतिक्रिया तब प्रकट होती है जब व्यक्ति अपनी योग्यताओं का पुनर्मूल्यांकन करता है और अपनी अभिलाषाओं के स्तर को उसी के अनुसार कम कर लेता है। ये तनावपूर्ण स्थितियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपनाए गए समझौतापरक व्यवहार को दर्शाता है। उदाहरण स्वरूप एक विद्यार्थी किसी विशेष विषय में अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर पाता परंतु वह अन्य विषयों में अच्छे अंकों को प्राप्त करता है और वह इस सत्य को स्वीकारने की कोशिश करता है।
मनोभाव केंद्रित या आत्मरक्षा-अभिविन्यस्त तरीकों से तनाव का सामना करना लाभकारी सिद्ध नहीं होता, क्योंकि व्यक्ति इसके द्वारा किसी समाधान पर नहीं पहुंचता, बस स्वयं को आश्वासन देने के तरीके ढूंढता है। आत्मरक्षक पद्धतियों का उदाहरण बुद्विसंगत व्याख्या करना है जैसे यह तर्क देना कि सभी विद्यार्थी इसीलिए असफल रहे, क्योंकि परीक्षा-पत्र काफी कठिन था। इसका अन्य उदाहरण है विस्थापन करना जैसे सख्त अध्यापक पर आ रहे क्रोध को अपने छोटे भाई को डांट या मार कर उतारना। यहां आपने क्रोध का विस्थापन किया है।यह समझना बहुत महत्वपूर्ण है कि तनाव से प्रभावशाली तरीके से निपटने के लिए व्यक्ति को स्वस्थ जीवनशैली को अपनाना चाहिए। सकरात्मक सोच, मनोभावों और क्रियाओं द्वारा सिर्फ तनाव से ही बेहतर तरीके से नहीं निपटा जा सकता है, वरन् इसके द्वारा हम जीवन में अत्यधिक प्रसन्न व हल्का महसूस करते हैं, एवं अधिक योग्य बनते हैं।
शामली: 'एसोसिएशन' की बैठक आयोजित की गई
शामली: 'एसोसिएशन' की बैठक आयोजित की गई भानु प्रताप उपाध्याय शामली। यू.पी. जर्नलिस्ट एसोसिएशन 'उपजा' की एक आवश्यक बैठक मौहल...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...