शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

जेटली को मिलने,अस्पताल गये मोदी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्तमंत्री अरूण जेटली को सांस की तकलीफ के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष व गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एम्स जाकर उनके स्वास्थ्य औऱ इलाज की जानकारी ली।बताया जा रहा कि जेटली को शुक्रवार दिन में 11 बजे एम्स में भर्ती कराया गया।काफी समय से बीमार चल रहे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (66) को एम्स में न्यूरो कार्डियक सेंटर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की एक टीम जेटली की निगरानी कर रही है, जिसमें एंडोक्रिनोलॉजिस्ट्स, कार्डियोलॉजिस्ट्स और नेफ्रोलॉजिस्ट्स भी शामिल हैं।


जेटली पिछले करीब 2 साल से बीमार चल रहे हैं। वह सॉफ्ट टिशू कैंसर से पीड़ित हैं। किडनी संबंधी बीमारी के बाद बीते वर्ष मई में उनकी किडनी प्रत्यारोपित की गई थी। लेकिन किडनी की बीमारी के साथ-साथ जेटली कैंसर से भी जूझ रहे हैं। बताया जा रहा कि उनके बायें पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया है जिसकी सर्जरी के लिए जेटली इसी साल जनवरी में अमेरिका भी गए थे।अरुण जेटली ने पिछली मोदी सरकार में वित्त मंत्रालय के साथ-साथ कुछ समय के लिए रक्षा मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाली थी। बीमारी की वजह से इस बार वह मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए।


परिवर्तन के सापेक्ष (संपादकीय)

जुम्मे की नमाज के बाद सुकून रहा जम्मू कश्मीर में। 
ईद पर और ढील दी जाएगी।

सभी आशंकाओं को परे ढकेलते हुए,केन्द्र शासित जम्मू कश्मीर में जुम्मे की नमाज के बाद सुकून बना रहा। आतंकग्रस्त माने जाने वाले कश्मीर घाटी के जिलों में हालात सामान्य बने रहे। किसी भी स्थान से पत्थरबाजी या पाकिस्तान के झंडे लहराए जाने की जानकारी नहीं मिली। जुम्मे की नमाज को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 9 अगस्त की सुबह से ही सुरक्षा इंतजामों में ढील देना शुरू कर दिया था। लोग अपने वाहनों से इधर-उधर आ जा रहे थे। सुरक्षा बलों ने मस्जिदों पर विशेष निगरानी रखी ताकि अप्रिय घटना होने पर निपटा जा सके। पूर्व में जिन मस्जिदों से भड़काऊ भाषण सुनने को मिलते थे, उन मस्जिदों से 9 अगस्त को जुम्मे की नमाज से पहले शांति बनाए रखने की अपीलें सुनाई दी गई। अधिकांश मस्जिदों  में माइक के जरिए अपीले की गई। प्रशासन के सूत्रों के अनुसार जम्मू क्षेत्र में आशंका के तौर पर इंटरनेट की सेवाएं बहाल कर दी गई है तथा स्कूल कॉलेज भी खोले जा रहे हैं। जम्मू और लद्दाख में बड़ी संख्या में अपने घरों से निकल कर बाजारों में खरीददारी कर रहे हैं। 9 अगस्त की स्थितियों को देखते हुए जम्मू कश्मीर प्रशासन बेहद उत्साहित है। प्रशासन के बड़े अधिकारियों का कहना है कि अब 12 अगस्त को ईद के मौके पर और ढील दी जाएगी। लोग एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद दे सके और मस्जिदों, ईदगाहों में ईद की नमाज पढ़ सके इसके विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। 8 अगस्त की रात को राष्ट्र के नाम संबोधन में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि ईद के मौके पर जम्मू कश्मीर के सुरक्षा इंतजामों में ढील दे दी जाएगी। असल में पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश बनाने और अनुच्छेद 370 में बदलाव करने के बाद 9 अगस्त को पहला अवसर रहा, जब जुम्मे की नमाज अदा की गई। ऐसे में सुरक्षा बलों को भी गड़बड़ी की आशंका थी, लेकिन इसे जम्मू कश्मीर  के लोगों की बदलती मानसिकता ही कहा जाएगा कि अब अधिकांश लोग शांति चाहते हैं। जम्मू कश्मीर के नागरिकों के सामने यह बात साफ हो गई है कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों की वजह से केन्द्र सरकार के सौ से भी ज्यादा कानून जम्मू कश्मीर पर लागू नहीं हो रहे थे, लेकिन अब पांच अगस्त के बाद से ही केन्द्र सरकार के सभी कानूनों और सुविधाओं का लाभ जम्मू कश्मीर के नागरिकों को मिलने लगेगा। आज जम्मू कश्मीर में सबसे बड़ी समस्या रोजगार और विकास की है। चूंकि अनुच्छेद 370 की वजह से ये दोनों ही सुविधाएं जम्मू कश्मीर के लोगों को नहीं मिल रही थी, इसलिए भुखमरी के हालात हो गए। महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला जैसे नेता अपने स्वार्थों की वजह से जम्मू कश्मीर के लोगों को गुमराह करते रहे। लेकिन अब जब अनुच्छेद 370 में बदलाव हो गया है तब जम्मू कश्मीर के लोग एक नए वातावरण का अहसास कर रहे हैं। 9 अगस्त को हालात सामान्य रहने पर सुरक्षा बलों ने भी राहत की सांस ली है। 
वामपंथियों को हिरासत में लिया:
वामपंथी नेता डी राजा और सीताराम येचुरी को 9 अगस्त को श्रीनगर के एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया। ये दोनों नेता जुम्मे की नमाज के मौके पर जम्मू कश्मीर के हालात बिगाडऩे के लिए आए थे। लेकिन प्रशासन ने दोनों नेताओं को एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया। बाद में दोनों नेताओं को वापस हवाई जहाज से दिल्ली भेज दिया गया। 8 अगस्त को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर  के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने भी ऐसा ही कृत्य किया था। लेकिन प्रशासन ने आजाद को भी वापस दिल्ली रवाना कर दिया। प्रशासन का मानना है कि ऐसे नेता जम्मू कश्मीर के माहौल को बिगाड़ेंगे। जम्मू कश्मीर में अभी भी धारा 144 लागू है। 
एस.पी.मित्तल


भूपेंद्र को बनाया महाराष्ट्र चुनाव प्रभारी

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव को अब महाराष्ट्र का चुनाव प्रभरी बनाया गया।  जम्मू कश्मीर के ऑपरेशन में भी रही महत्वपूर्ण भूमिका।

देश के चार राज्यों में इसी वर्ष चुनाव होने हैं उनमें आज भाजपा ने प्रभारियों की नियुक्ति की है। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव को महाराष्ट्र जैसे बड़े और महत्वपूर्ण राज्य का प्रभारी बनाया गया है। यादव अजमेर के निवासी हैं और राजस्थान से राज्य सभा के सांसद हैं। यादव के साथ ओम प्रकाश माथुार को झारखंड, प्रकाश जावड़ेकर को दिल्ली तथा नरेन्द्र सिंह तोमर को हरियाणा का प्रभारी बनाया गया है। असल में महाराष्ट्र का प्रभारी बनाना चुनौतीपूर्ण कार्य है। हालांकि महाराष्ट्र में कांग्रेस और उसकी सहयोगी एनसीपी बुरे दौर से गुजर रही है। लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार भाजपा- शिवसेना के गठबंधन ने सफलता प्राप्त की उससे कांग्रेस और एनसीपी में भगदड़ मची हुई है। भाजपा को अपने सहयोगी दल शिवसेना के साथ ही तालमेल बैठाना है। हालांकि अभी भाजपा के देवेन्द्र फडऩवीस मुख्यमंत्री है, लेकिन लोकसभा चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद पर दावा जता दिया है। यानि भाजपा को शिवसेना के साथ ही तालमेल बैठाने की चुनौती है। यूं भूपेन्द्र यादव राजस्थान, गुजरात आदि राज्यों के प्रभारी रहे हैं, लेकिन गत बार बिहार के प्रभारी थे। बिहार में भी भाजपा का गठबंधन मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की पार्टी जेडीयू के साथ है। गठबंधन के धर्म को निभाने में यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आपसी तालमेल का ही परिणाम रहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार से कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों का सूपड़ा साफ हो गया। केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का क्षेत्र बदलने से थोड़ी नाराजगी सामने आई थी, लेकिन इसे यादव की राजनीतिक सूझबूझ ही कहा जाएगा कि गिरीराज सिंह ने कन्हैया कुमार जैसे नेता को हरा दिया। सूत्रों की माने तो बिहार के अनुभवों का ध्यान में रखते हुए ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह ने यादव को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया है। यादव की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उन्हें कभी गुस्सा नहीं आता। विपरीत परिस्थितियों में भी यादव बेहद कूल बने रहते हैं। अपनी मेहनत और वफादारी की वजह से ही यादव ने आज भाजपा में अपना  शीर्ष स्थान बनाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह को भी पता है कि शिवसेना के नेताओं की नाक पर गुस्सा रहता है। ऐसे में सीटों के बंटवारे में भूपेन्द्र यादव का शांत व्यवहार काम आएगा। वैसे भी अब यदाव चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी हो गए हैं। 
जम्मू कश्मीर के ऑपरेशन में भूमिका:
भूपेन्द्र यादव सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील भी है। अनुच्छेद 370 में बदलाव को लेकर केन्द्र सरकार की ओर से जो राजनीतिक ऑपरेशन किया गया, उसमें यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यादव उस टीम में शामिल रहे जिसने राज्यसभा में इस प्रस्ताव को भारी मतों से स्वीकृत करवाया। चूंकि राज्यसभा में भाजपा के पास बहुमत नहीं है, इसलिए इस प्रस्ताव को स्वीकृत करवाना चुनौती पूर्ण कार्य था। कांग्रेस सहित प्रमुख विपक्षी दलों के सांसद मत विभाजन के समय अनुपस्थित रहे तथा कई सांसदों ने पूर्व में ही राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा तक दे दिया। प्रस्ताव को कनूनी अमली जामा पहनाने में भी यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 
एस.पी.मित्तल


नागौर की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत

नागौर की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत। जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनने के बाद रामेश्वर डूडी खींवसर से हो सकते हैं कांग्रेस के उम्मीदवार। सांसद बेनीवाल से हैं अच्छे संबंध।

जयपुर । राजस्थान में जाट समुदाय के दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष तो बन गए हैं और अब उनकी नजर नागौर के खींवसर विधानसभा उपचुनाव पर है। खींवसर के विधायक हनुमान बेनीवाल के सांसद बन जाने पर उपचुनाव होने हैं। हालांकि अब हनुमान बेनीवाल और उनकी आरएलपी भाजपा को समर्थन दे रही है, लेकिन डूडी और बेनीवाल के बीच मधुर संबंध हैं। डूडी ने गत विधानसभा का चुनाव बीकानेर से लड़ा था, लेकिन कांग्रेस की आपसी गुटबाजी की वजह से डूडी को हार का सामना करना पड़ा। असल में विधानसभा चुनाव के समय उम्मीदवारों के चयन को लेकर डूडी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के बीच विवाद हो गया था। जब डूडी बीकानेर से चुनाव हार गए, तब खींवसर के विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि यदि कांग्रेस जाट के तौर पर रामेश्वर डूडी को मुख्यमंत्री बनाती है, तो खींवसर से इस्तीफा दे दूंगा। डूडी खींवसर से विधायक बन सकते हैं। सूत्रों की माने तो फुलेरा विधानसभा क्षेत्र डूडी जिस उम्मीदवार की पैरवी कर रहे थे, उसे पायलट ने टिकिट नहीं लेने दिया। बाद में इसी उम्मीदवार ने हनुमान बेनीवाल को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा। चूंकि अब बेनीवाल नागौर के सांसद हैं, इसलिए जिला क्रिकेट संघ पर भी दबदबा हैै। इसे डूडी और बेनीवाल की रणनीति ही कहा जाएगा कि डूडी के अध्यक्ष बनने की पहले किसी को भी जानकारी नहीं हुई। 8 अगस्त को चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद मीडिया को बताया गया। डूडी खींवसर से उपचुनाव भी बेनीवाल की रणनीति के तहत लड़ेंगे। सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में हनुमान बेनीवाल राजस्थान की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। नागौर का खींवसर विधानसभा क्षेत्र जाट बहुल्य है, ऐसे में ये उपचुनाव में डूडी की जीत आसान मानी जा रही है। डूडी गत बार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता थे। हार के बाद भी कांग्रेस में डूडी का महत्व बना हुआ है। 
एस.पी.मित्तल


अमेरिका गड़ाए हुए हैं नजर:भारत-पाक

नई दिल्ली। धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट है। एक तरफा कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान ने कूटनीतिक रिश्तों, व्यापारिक संबंधों के साथ साथ समझौता एक्सप्रेस के संचालन को बंद कर दिया है। इसके साथ ही उसने कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाने का भी फैसला किया है। लेकिन अमेरिका ने साफ कर दिया है कि कश्मीर मुद्दे पर वो अपनी पुरानी नीति पर कायम है। 


अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मॉर्गन आर्टगस ने कहा कि उनका देश भारत और पाकिस्तान के संबंधों को पटरी पर लाने के लिए निगाह लगाए हुए है। अमेरिका ने साफ कर दिया है कि कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय बातचीत के जरिए ही सुलझाना चाहिए। यह अमेरिका के उस बयान से उलट है जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप ने मध्यस्थता की पेशकश की थी। मार्गन आर्टगस का कहना है कि बैंकॉक में आसियान देशों के सम्मेलन में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई दफा बातचीत हुई। वो अमेरिकी विदेश मंत्री के संपर्क में लगातार थे। उन्होंने कहा कि जुलाई के महीने में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान अमेरिका में थे। लेकिन दोनों देशों के बीच बातचीत के एजेंडे में कश्मीर नहीं था। अमेरिका का मानना है दक्षिण-पूर्व एशिया में शांति की स्थापना में दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य होने चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका का मानना रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी विवादित विषय पर बातचीत करने का आधारशिला शिमला समझौता ही है। 


बता दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के हटने के बाद पाकिस्तान की सियासत में गुस्से का आलम ये है कि उसकी तरफ से जंग छेड़ने तक की धमकी आ गई। हालांकि भारत ने साफ कर दिया कि धारा 370 का हटाया जाना उसका आंतरिक मामला है। भारतीय संविधान में प्रदत्त शक्तियों के जरिए ही 370 को हटाया गया। अगर पाकिस्तान को लगता है कि वो इस धारा 370 को यूएन में उठाकर कामयाबी हासिल कर लेगा तो वो उसकी भूल है। पाकिस्तान को समझना चाहिए कोई भी संप्रभु राष्ट्र अपने संविधान के तहत फैसला ले सकता है।


हिंदू बने संजू राणा ने ज्‍वाइन की शिवसेना

अकाक्षुं उपाध्याय


शामली। मस्लिम धर्म त्यागकर हिन्दू धर्म अपनाने वाले संजू राणा ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कर ली है। गुरुवार को शिवसेना कार्यालय पर संजू राणा का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार करीब 9 माह पूर्व मुस्लिम समुदाय के युवक संजू राणा ने अपने धर्म को त्यागकर हिन्दू धर्म अपना लिया था। गुरुवार को संजू राणा ने शिवसेना की नीतियां से प्रभावित होकर शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस अवसर पर शिवसेना कार्यालय पर संजू राणा का जोरदार स्वागत किया गया। जिला प्रमुख जितेन्द्र निर्वाल ने उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित किया। शिवसेना नेता मनोज सैनी ने कहा कि संजू राणा जैसे योद्धा समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत है जिन्होंने मुस्लिम समाज के विरोध के बावजूद अपने सनातन धर्म में वापसी की। आज भी कुछ गौहत्या में लिप्त रहने वाले कट्टरपंथी संजू राणा पर मुस्लिम धर्म में वापसी का दबाव बना रहे हैं लेकिन शिवसेना उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देगी। इस मौके पर संजू राणा ने कहा कि शिवसेना प्रमुख स्व. बाला साहब ठाकरे देश के सच्चे महानायक थे। जो हमेशा राट्रहित में अपनी आवाज बुलंद रखते थे। इस अवसर पर रोहित लायल, वीशू चौधरी, संदीप जैन, आशु पंडित, गौरव भार्गव, दीपक मुंडेट, प्रशांत कुमार आदि भी मौजूद रहे।


छात्रों के बीच चली लाठी-डंडे और बेल्ट

अश्वनी उपाध्याय


सरेआम छात्रों के बीच में चली लाठी-डंडे और बैल्टें
सोहनलाल
 
शामली । नगर के धीमानपुरा में कोचिंग के लिए आए छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट से अफरा तफरी मच गई। एक गुट ने दूसरे गुट के छात्र को पिटाई करते हुए ले जाकर सुभाष चौक पर पुलिस को सौंप दिया, जबकि कई अन्य फरार हो गए। नगर के धीमानपुरा में पुराने डाकखाने वाली गली में एक कोचिंग सेंटर पर गुरुवार शाम छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हो गया, जिस पर एक गुट ने दूसरे गुट पर डंडों व बैल्ट से हमला बोल दिया, जिससे उनमें भगदड़ मच गयी। छात्रों ने कुछ हमलावर छात्रों को दबोच लिया और उनकी पिटाई करते हुए सुभाष चौंक पर तैनात पुलिस पिकेट को सौंप दिया। इस दौरान भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी। बाद में पुलिस पकड़े गए छात्रों को लेकर कोतवाली चली गई। आपसी मारपीट का कारण लड़कियों को लेकर विवाद बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली परिसर में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था।


धरी रही,अधिकारियों से की गई सांठगांठ

सचिन विसौरिया


धरी रह गई लोनी के अधिकारियों से सांठगांठ


गाजियाबाद । लोनी में भारत सिटी बिल्डर पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई हुआ मुकदमा दर्ज भारत सिटी के बिल्डर्स सोमपाल सिंह व भरत सिंह पर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बताते चलें कि अधिकारियों की सांठगांठ से सोमपाल सिंह पिछले काफी समय से बचते चलें आ रहे थे। लेकिन पीड़ितों को मिला इंसाफ भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा, विधायक नन्द किशोर गुर्जर समेत अन्य कई सामाजिक लोगों की मेहनत के चलते पुलिस प्रशासन को आखिर में सच्चाई का साथ देना ही पड़ा। जबकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनी के कई वरिष्ठ अधिकारी सोमपाल सिंह को बचाने के लिए उसके समर्थन में खड़े थे।जो उस पर कानूनी कार्रवाई नहीं होने देना चाहते थे। जबकि पीड़ितों ने तो खुलकर लोनी उपजिलाधिकारी पर आरोप भी लगाया था कि उन्होंने पीड़ितों को गुमराह कर झूठ बोल कर जबरन पांच ₹5 लाख के चेक थमा दिए थे। पीड़ितों ने बताया था कि एक कोरे कागज पर उनके हस्ताक्षर लेकर उपजिलाधिकारी समझौता करना चाहते थे। लेकिन भगवान के यहां देर है अंधेर नहीं। आखिर में सच्चाई पर से पर्दा उठा और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई हुई।


बच्ची:रेप के बाद टुकड़े कर के फेंका

पौडी । उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 10 साल की बच्ची को 2 नेपालियों ने समोसे का लसलच दे कर बुलाया फिर ब्लात्कार के बाद हत्या कर बच्ची के टुकड़े कर पन्नी में भर कर फेंक दिया। जिसे कुत्तों ने खा लिया। बच्ची के सिर्फ कंकाल ही मील पाए हैं। कोटद्वार की जनता आज सुबह से ही सड़कों पर है। कोटद्वार के झण्डाचौक पर जनता ने जाम लगा दिया है। बलात्कारियों को फांसी की मांग की जा रही है।


बता दें कि कोटद्वार रेलवे स्टेशन परिसर में दो दरिंदों ने दस वर्ष की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी। हत्यारे की निशानदेही पर बुधवार शाम पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर में पुराने मालगोदाम के पीछे झाड़ियों से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद कर दिया। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है।


सोमवार सुबह झूलाबस्ती निवासी एक व्यक्ति ने अपनी दस वर्षीय पुत्री की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई। उनका कहना था कि सोमवार शाम उनकी बेटी घर के समीप दुकान में सामान खरीदने गई थी। सामान घर में देने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ पड़ोस में खेलने की बात कहकर चली गई थी, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कर बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी। बुधवार सुबह पुलिस ने संदेह के आधार पर पुलिस ने बच्ची के पड़ोस में रहने वाले पदम थापा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। शुरूआत में पदम ने जानकारी न होने की बात कही, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने के बाद उसने बच्ची की हत्या करने की बात स्वीकारी। पुलिस ने पदम की निशानदेही पर रेलवे स्टेशन परिसर में पुराने मालगोदाम के पीछे झाड़ियों से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद कर दिया। 


अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान पदम थापा ने अपने साथी झूला बस्ती निवासी अशोक के साथ मिलकर बच्ची से दुष्कर्म किया व उसके बाद शव को मालगोदाम के पीछ़े झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस पूछताछ में पदम ने बताया कि वह बच्ची को समोसा दिलाने के बहाने सोमवार देर शाम अपने साथ पुराने मालगोदाम शेड की ओर लाया और रात्रि करीब आठ बजे यहीं पर दुष्कर्म कीघटना को अंजाम देकर शव को झाड़ियों में फेंक दिया। एएसपी राय ने बताया कि कुत्तों ने झाड़ियों में पड़े शव को खा दिया था, जिस कारण मौके से बच्ची का कंकाल बरामद हुआ। बताया कि मौके पर बच्ची की सेंडिल भी बरामद हुई है।


सपा:सरकार के खिलाफ दिया धरना

गाजियाबाद । जिला मुख्यालय पर आयोजित धरने मे साहिबाबाद विधान सभा समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मनमोहन झा गामा के नेतृत्व मे शामिल होने जाते। जिला कोषाध्यक्ष शिवचरण चौहान शाहबूदीन सैफी ताहिर अंसारी  मीडिया प्रभारी जब्बार मलिक महासचिव कमलेश यादव सचिव मुज्जू चौधरी उपाध्यक्ष साबिर चौधरी कोषाध्यक्ष रंजत पोरवाल रवि यादव  ट्रांस हिन्डन अध्यक्ष मजदूर सभा मोनू सैफी ट्रांस हिन्डन अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव मुदसिर खान रिजवान सैफी, वाड॔ अध्यक्ष अदीब कमाल मिर्ज़ा ,फईम कस्सार पाष॔द प्रतिनिधि गुलशन मन्सूरी, शालू खान ,नीरज, चौहान धनपाल यादव ,वसीम इदरीशी, विक्की, विशाल, शकील इदरीशी, कोशल ,शालू खान ,विपिन मिश्रा, अब्दुल, भाई शब्बीर, खान फईम मंसूरी, कुलदीप सिंह आदि लोग उपस्थिति थे।


शहर में भारी वाहनों की रहेगी नो एंट्री

सोमवार तक शहर में भारी वाहनों की रहेगी नो एंट्री


मुरादाबाद । कांवड़ियों के मद्देनजर पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है। शुक्रवार से सोमवार दोपहर बाद तक शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। बाईपास से वाहनों को गुजारा जाएगा। एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने इस बाबत निर्देश जारी किए। उन्होंने यातायात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही नहीं किए जाने की हिदायत दी है। बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन वाया रामपुर, शाहबाद,बिलारी, चंदौसी, नरोरा,डिवाई, शिकारपुर,बुलन्दशहर, हापुड़,गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचेंगे तथा इसी मार्ग से वापसी में दिल्ली से बरेली पहुंचेंगे। रामपुर से मुरादाबाद की ओर आने वाले वाहन शाहाबाद, बिलारी,कुन्दरकी होते हुए अस्थाई बस स्टैण्ड पंडित नंगला बाईपास कटघर पहुचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस रामपुर जाएंगे। मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन अस्थाई बस स्टैण्ड पंडित नंगला बाईपास कटघर से बिलारी, चंदौसी,बहजोई, नरौरा, डिवाई, शिकारपुर, बुलन्दशहर,हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली जाएंगे। इसी मार्ग से वापस आएंगे। अमरोहा से रामपुर/बरेली की ओर जाने वाले वाहन कैलशा, बागड़पुर,डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगपुर, कुन्दरकी, बिलारी, शाहाबाद होकर रामपुर जाएंगे। इसी मार्ग से वापस आएंगें। मुरादाबाद से बिजनौर, हरिद्वार जाने वाले भारी वाहन, बसें काशीपुर तिराहा से ठाकुरद्वारा, जसपुर (उत्तराखण्ड),अफजलगढ़, धामपुर होते हुए बिजनौर व हरिद्वार जाएंगे। इसी मार्ग से वापस आएंगे। यात्री बसों को छोड़कर अन्य भारी वाहनों को सिरसवां दोराहा तक ही आने दिया जाएगा। बिजनौर रोड से बरेली, रामपुर जाने वाले हल्के वाहन कोठीवाल डेन्टल कालेज कट से ठाकुरद्वारा बाईपास होकर भोजपुर होते हुए काशीपुर तिराहा होते हुए रामपुर, बरेली जाएंगे।


ग्राम पंचायतों के खुल रहे हैं घोटाले

लखीमपुर खीरी । ब्लाक कुंभी की ग्राम सभा मगदापुर में सरकारी राजस्व का जमकर प्रधान द्वारा किया जा रहा घोटाला


     आपको बताते चलें प्रधानों की प्रधानी का धीरे-धीरे समय पूरा हो रहा है। जिला अधिकारी खीरी द्वारा कई प्रधानों की जांच कराई जा रही है। तथा उन जांचों  में प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी सरकारी धनराशि जो कार्य योजना हेतु आई थी। उसमें अच्छा खासा गमन किया जा रहा प्रधानों के कमाने के स्रोत जैसे आए हुए प्रधानमंत्री आवास में गरीब लाभार्थियों से लगभग 20 से ₹25000 उन से अवैध रूप से बसूली की जाती है। सरकार द्वारा जो कार्य करने के लिए धनराशि भेजी जाती है। उस धनराशि  को ग्राम पंचायत  के कार्यों में कम लगाते हुए सारी धनराशि प्रधानों के जेब में चली जाती है। ऐसा ही मामला ग्राम सभा मदनापुर का है जो धनराशि सरकार से ग्राम सभा के कार्य हेतु आई उस धनराशि से कार्य तो कराया गया। परंतु आधा अधूरा लेकिन कागजों पर पूरा कर दिखाया जाता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए। जिला अधिकारी खीरी द्वारा पंचायतों में कार्य हुए हैं या नहीं इसकी जांच हेतु कई ग्राम सभाओं को जांच करने के लिए कहा ब्लाक कुंभी में कई ग्राम सभाएं ऐसी हैं। जिनमें सरकारी धनराशि तो आई। परंतु कार्य कहीं नहीं दिखाई पड़ रहा है। लेकिन कागजों की खानापूर्ति पूरी है। कागजों की मजबूती करने के बाद जनता के हित में जो सरकार द्वारा धनराशि भेजी जाती है। वह जनता तक पहुंचती जरूर है परंतु आधी अधूरी मिल पाती है योगी सरकार जनता को खुशहाल बनाने के लिए काफी योजनाएं लागू करती है परंतु जनता के ऊपर बैठे लुटेरे उसे लूट कर अपनी जेबें भरते हैं ।जनता से उन्हें क्या मतलब सरकारें जनता के लिए योजनाएं निकालती रहे परंतु अधिकारी और कर्मचारी जमकर आई हुई धनराशि से अपना पेट भरते रहे।
जुड़े रहे आशीष राठौर पत्रकार के साथ में आपको हर ग्राम सभा की जानकारी साक्ष्यों के साथ जनता तक पहुंचाते रहेंगे।


आशीष राठौर


राज्य चुनाव:भाजपा चुनाव प्रभारी नियुक्त

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ने 4 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और दिल्ली में विधानसभाचुनावके लिए प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की। यह सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।हरियाणा और झारखंड में वर्तमान में भाजपा की सरकार है,जबकि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की सरकार है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी सत्ता में है।


महाराष्ट्र: राष्ट्रीय महामंत्रीभूपेंद्र सिंह यादव को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं, उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और कर्नाटक के पूर्व विधायक लक्ष्मण सावदी को सह-प्रभारी बनाया गया।


दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चुनाव काप्रभारी बनाया गया। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय को सह-प्रभारी नियुक्त किया।


झारखंड: राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर को प्रभारी बनाया गया। वहीं, बिहार सरकार में मंत्री नंद किशोर यादव को सहप्रभारी नियुक्त किया गया।


हरियाणा: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रभारी बनाया गया। उप्र सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया।


नाबालिक:झांसे में लेकर जाने वाला गिरफ्तार

रायगढ़ । शादी के सुहाने सपने दिखाकर नाबालिग बालिका को लेकर उड़न छू होने वाला बीजू को सरिया पुलिस ने पहुंचाया हवालात।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीजू प्रतिकार जो कि थाना अंबाभोना जिला बरगढ़ निवासी है। उसका सरिया में आना जाना था,इसी बीच आरोपी  सरिया के नाबालिक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और  शादी के सुहाने सपने दिखाते हुए अपने साथ भगा ले गया।,युवती  के अचानक गुम होने से परेशान परिजनों ने सरिया थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सरिया थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने उक्त नाबालिक बालिका को भगाने वाले आरोपी को महज 12 घंटे में ही धर दबोचा और उसे गिरफ्तार कर नाबालिक को बरामद किया। वहीं आरोपी को आईपीसी के विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


वृंदावन प्रेम मंदिर:बम से उड़ाने की धमकी

मथुरा । पुलिस प्रशासन के पास एक अज्ञात फोन आया था जिसमें वृंदावन के प्रेम मंदिर और मथुरा के कृष्ण जन्म स्थान मंदिर में बम धमाके की चेतावनी दी गई थी।


कॉल जिस मोबाइल नंबर से आया था पुलिस ने उसके मालिक को हिरासत में ले लिया है। ये फोन ऑटो रिक्शा चालक के नंबर से किया गया था। इस मामले में पुलिस ऑटो चालक से पूछताछ कर रही है।पुलिस के मुताबिक पूछताछ में ऑटो चालक ने कहा कि एक टूरिस्ट उसकी गाड़ी में बैठा था, उसके किसी को फोन लगाने के लिए उससे मोबाइल लिया था। वह इस घटना से पूरी तरह से अंजान था। ऑटो रिक्शा चालक मुन्ना से मिली जानकारी के बाद पुलिस द्वारा टूरिस्ट को गिरफ्तार करने के लिए 7 टीमें बनाई गई हैं।


ठग गिरोह के 7 शातिर गिरफ्तार:हापुड

राहुल श्रीवास्तव


हापुड । थाना पिलखुआ कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग गिरोह को गिरफ्तार किया है जोकि जनता से लोन इन्शुरन्स दिलाने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया करता था पुलिस ने शातिर ठग गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने डेढ़ लाख रूपये की नगदी और करीब 20 मोबाइलों को बरामद किया है पुलिस ने बताया की ये शातिर ठग गिरोह अब तक लाखो रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम दे चूका है और ये शातिर भोली भाली जनता को लोन देने के नाम पर ठगी करते थे।


जिले में रोपे गए 10 हजार पौधे:नोएडा

वन विभाग के सौजन्य से गांधी उपवन वेटलैंड सूरजपुर में 10 हजार पौधों का किया गया रोपण। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जय प्रताप सिंह


गौतमबुध नगर ।वृक्षारोपण महाकुंभ के कार्यक्रम ने लिया जन आंदोलन का रूप। सूरजपुर वेटलैंड में जनपद के प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह के द्वारा वेटलैंड गांधी उपवन में किया गया पौधारोपण। इस अवसर पर जिलाधिकारी  बीएन सिंह, माननीय विधायक दादरी तेजपाल नागर, जेवर धीरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, डीएफओ पीके श्रीवास्तव आदि अधिकारियों के द्वारा गांधी उपवन में पौधारोपण किया गया। यहां पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश के माननीय आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश को प्रदूषण से मुक्त कराने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से पूरे प्रदेश में आज एक ही दिन में कार्यक्रम आयोजित करते हुए 22 करोड़ पौधों का रोपण किया जा रहा है, ताकि पूरे प्रदेश को अच्छा पर्यावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जलवायु परिवर्तन हो रहा है। अतः इसे दृष्टिगत रखते हुए भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जल शक्ति अभियान भी संचालित किया गया है ताकि ग्राउंड वाटर को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों की बहुत ही गहरी महत्ता है, जिसको हमें अंगीकृत करना होगा और समाज के सभी नागरिकों को आगे आकर अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा तथा वर्षा के जल को संचयन करने के लिए छोटी-छोटी गतिविधियां समाज के सभी नागरिकों को करनी होगी ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके और एक अच्छा सुंदर वातावरण मिल सके। आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों के अलावा स्कूली बच्चों के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में माननीय विधायक जेवर धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं दादरी तेजपाल नागर के द्वारा भी वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने उद्गार व्यक्त किए गए। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।



सीएम का ऐलान:आदिवासियों का कर्ज माफ

सीएम कमलनाथ का ऐलान, साहूकारों से लिया आदिवासियों का कर्ज होगा माफ

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासी दिवस पर आदिवासियों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है।कर्ज आदिवासियों ने साहूकारों से लिया था। इसके साथ ही सरकार आदिवासियों को कार्ड देगी, जिससे जरूरत पढ़ने पर वो 10 हजार रुपए तक निकाल सकेंगे। सीएम कमलनाथ ने कहा कि आदिवासी महापुरुषों की याद में जबलपुर में संग्रहालय व स्मारक बनाएंगे। वनग्राम की परंपरा ख़त्म कर राजस्व ग्राम कहलाएगी। भोजन के लिये बर्तन भी उपलब्ध कराएंगे और हर हाट बाज़ार में ATM की सुविधा होगी। कमलनाथ ने आगे कहा कि साहूकारों के पास आदिवासियों के गिरवी जमीन, ज़ेवर व समान लौटाना होंगे। अब जनजातीय कार्य विभाग अब आदिवासी विकास विभाग होगा। इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया कि आदिवासी क्षेत्रों में 7 नये खेल परिसर खोले जायेंगे।


आदिवासी परिवार में जन्म लेने पर 50 क्विंटल अनाज मिलेगा और 40 नये एकलव्य स्कूल खोले जायेंगे। इससे पहले सीएम कमलनाथ ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आदिजन की नई पीढ़ी के विकास, उनकी संस्कृति बचाने में मदद के लिए, उनके उत्थान, भलाई और सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध है। कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा कि विश्व आदिवासी दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आज का दिन आदिवासी समुदाय की भाषा, संस्कृति, परम्परा, इतिहास के संरक्षण और उनके विकास के लिये संकल्पबद्ध होने का है। हमारी सरकार आदिजन की नई पीढ़ी के विकास, उनकी संस्कृति बचाने में मदद के लिए, उनके उत्थान, भलाई व सर्वांगीण विकास के लिये वचनबद्ध है।


4 माह का भ्रूण कूड़ेदान मे फेंका:लखनऊ

लखनऊ । एंबुलेंस चालक और एक महिला ने महिला के चार माह के भ्रूण को कूड़ेदान में फेंक दिया अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर सच्चाई सामने आ गई। महिला आशा वर्कर मानी जा रही हैं, दो दिन पहले जिला महिला अस्पताल में भर्ती हुई एक महिला की रक्तस्राव से हालत बिगड़ने पर गर्भपात के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। लेकिन एंबुलेंस चालक और एक महिला ने उसके चार माह के भ्रूण को कूड़ेदान में फेंक दिया। गुरुवार सुबह मामला खुलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इसके बाद एंबुलेंस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। साथी महिला के बारे में जानकारी लेने के बाद उसे छोड़ दिया गया। गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि डीसी रोड स्थित एक निजी अस्पताल के सामने रखे कूड़ेदान में चार महीने का भ्रूण पड़ा है। पूछताछ और अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर सच्चाई सामने आ गई।मैगलगंज के गांव हरनहा निवासी कल्लू की पत्नी गीता छह जुलाई को जिला महिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। अधिक रक्तस्राव के कारण गर्भपात करके भ्रूण निकाल दिया गया था।डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर गुरुवार की रात ही उसे लखनऊ रेफर कर दिया था। एंबुलेंस चालक महिला को वहीं निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। उसके साथ मौजूद महिला ने भ्रूण को अस्पताल के बाहर रखे डस्टबिन में फेंक दिया। यह महिला आशा वर्कर मानी जा रही है।


1.40 लाख कैमरे लगाने की अनुमति

इकबालअंसारी


नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में दिल्ली में 1.40 लाख अतिरिक्त कैमरे लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना के तहत हर विधानसभा क्षेत्रों में 2000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर आम दिल्लीवालों की प्रतिक्रिया बेहतर रही है। वहीं, कई जगहों पर सीसीटीवी होने से चोरों को पकड़ा गया है। कई लोगों ने अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की थी। इसको देखते हुए दिल्ली कैबिनेट न 1.40 लाख कैमरे लगाने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। केजरीवाल ने बताया कि अब टेंडर आदि से जुड़ी प्रक्रियाएं पूरी होंगी। उन्होंने कहा कि अगले चार महीने में 1.40 लाख अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू हो जाएगा। दोनों प्रोजेक्ट पूरे होने पर दिल्ली में 2.80 लाख सीसीटीवी कैमरे हो जाएंगे।
केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली की कानून व्यवस्था बेहतर करने व महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मकसद से दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं। कैमरे लगने से दिल्ली में अपराध कम होने के साथ महिलाओं की सुरक्षा भी पुख्ता होगी। उन्होंने बताया कि सभी कैमरे वाई-फाई से जुड़े होते हैं। इसके लिए वहां राउटर लगाए जा रहे हैं। सरकार आने वाले वक्त में राउटर का इस्तेमाल हॉट स्पॉट के तौर पर कर सकती है। आप ने थपथपाई अपनी पीठ दिल्ली में मुफ्त वाई-फाई देने की सुविधा देने के एलान के बाद आम आदमी पार्टी ने अपनी पीठ थपथपाई है। पार्टी का दावा है कि बीते विधानसभा चुनाव में जनता के किए सभी वादे सरकार ने पूरे कर दिए हैं। आप प्रवक्ता आतिशी ने बताया कि मुफ्त वाई-फाई आप का आखिरी एजेंडा था। इससे पहले दिल्ली सरकार ने गरीबों के बिजली के बिल माफ कर दिया। पानी की सुविधा फ्री में दी। सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों जैसा माहौल दिया। मोहल्ला क्लीनिक तैयार किया गया। मुफ्त वाई- फाई की सुविधा मिलने से दिल्लीवालों के इंटरनेट का बिल भी बचेगा।


रक्षाबंधन पर बहने करेगी फ्री यात्रा

अली रजा


लकनऊ। यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम ने रक्षाबंधन पर्व पर सिर्फ 15 अगस्त को लगभग 12 लाख महिलाओं को बस में मुफ्त सफर कराने की तैयारी की है। इसके लिए प्रदेश भर में अतिरिक्त रूप से साधारण सेवा की बसों का इंतजाम किया जा रहा है। प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेख ने बताया कि निगम इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी करेगा। संचालन इकाई के उच्च अफसर ने बताया कि प्रदेश भर में पिछले रक्षाबंधन पर 11 लाख महिलाों ने बस सफर किया था। उम्मीद है, कि इस साल एक लाख महिलाएं अधिक बस सफर करेंगी। इस संबंध में प्रदेश भर के क्षेत्रीय प्रबंधक, डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एवं कार्यशाला के सेवा प्रबंधकों तैयारी करने के निर्देश दिए गये हैं। उधर, निगम के प्रवक्ता अनवर अंजार ने बताया कि रक्षाबंधन पर लखनऊ, दिल्ली एवं गाजियाबाद से पूर्वांचल वाराणसी, जौनपुर, इलाहाबाद, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, गोंडा आदि की नॉन स्टाप सेवा की बसों का संचालन होगा। इसके लिए लखनऊ, कानपुर एवं गाजियाबाद से बसें दिल्ली जाएंगी। अफसर, कर्मचारी अवकाश निरस्त प्रबंध निदेशक ने रक्षाबंधन के मद्देनजर 13 से 18 अगस्त तक चलने वाली बसों के चलते अफसरों एवं कर्मियों के अवकाश को निरस्त कर दिए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सेवा प्रबंधक को भेजे गये आदेश में कहा गया कि अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, चालकों, परिचालकों एवं अन्य कर्मचारियों को इस अवधि में कोई भी अवकाश, साप्ताहिक विश्राम अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा। यहीं नहीं, कोई अधिकारी अपना कार्य क्षेत्र इस अवधि में नही छोडे़गा। चालकों, परिचालकों, कार्यशाला व संचालन शाखा के कर्मचारियों व पर्यवेक्षकों का ड्यूटी रोस्टर तैयार कर उसे अवगत कराते हुए नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया जाये। इस अवधि में अनुबंधित बसों का शत-प्रतिशत संचालन सुनिश्चित किया जाये तथा कोई भी अवकाश स्वीकृत न किया जाये। चेकिंग दस्ते रूट पर सक्रिय रह कर बसों की जांच करेंगे।
प्रोत्साहन योजना लागू परिवहन निगम ने 13 से 18 अगस्त तक छह दिन निगम की बस का संचालन करने वाले चालकों, परिचालकों के लिए प्रोत्साहन योजना भी शुरू की है। ग्रामीण (अंतर्जनपदीय) छह दिन की अवधि में न्यूनतम 1800 किलोमीटर के संचालन पर 1200 रुपयें, उपनगरीय में छह दिन की अवधि में न्यूनतम 1500 किलोमीटर के संचालन पर 1200 रुपये और नोएडा, ग्रेटर नोएडा डिपो, नोएडा क्षेत्र में छह दिन की अवधि में न्यूनतम 1500 किलोमीटर के संचालन पर देय प्रोत्साहन की धनराशि 1200 रुपये प्रोत्साहन के रूप में दी जायेगी। इसके अलावा बस स्टेशनों पर रक्षाबंधन के पर्व पर तैनात किये गये कार्मिकों व पर्यवेक्षकों के लिये गाजियाबाद क्षेत्र को 15,000, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली एवं लखनऊ को 10-10 हजार एवं सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, कानपुर, इटावा क्षेत्रों को 5-5 हजार की धनराशि बस स्टेशनों की संख्या के दृष्टिगत स्वीकृति प्रदान की जाती है।


शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आय...