मूसलाधार बारिश के कारण बस्ती में पानी घुसने से जनजीवन प्रभावित
कमल
कोरबा। शहर में आज सुबह से झमाझम हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से निचली बस्तियों में पानी घुसने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।कोरबा क्षेत्र के राममंदिर व बेलाकछार के मध्य निर्मित पुल के ऊपर तेज बहाव से पानी बस्ती में घुस गया है।और घर के भीतर व बाहर पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है।इसके अलावा अन्य निचली बस्तियों में भी पानी घुस गया है।और झमाझम बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि लगातार फिलहाल आधार बारिश होगी यदि इसी तरह बारिश होती रही तो लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है।सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।यहां तक कि पिछली बस्तियों के कई घर क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं।हालांकि बांगो डैम को भरने में अभी काफी वक्त लगेगा।और बताया जाता है कि बांगो डैम के केचमेंट इलाके में पर्याप्त बारिश नहीं हो रही है जिसके चलते बांगो डैम में पानी तेजी से नहीं भर रहा है।तथा मौजूदा स्थिति में बांगो डैम में मात्र 50 फ़ीसदी ही पानी है।और अभी बांगो डैम को लबालब होने में लगभग लंबा वक्त लग सकता है।हालांकि केचमेंट इलाके में यदि 1 सप्ताह तक लगातार बारिश होगी तो डैम जल्दी ही भर जाएगा।जो विभाग के लिए अच्छी खबर रहेगी।केचमेंट इलाके में बारिश नहीं होने से डैम का जलस्तर नहीं भर रहा है।जो जल संसाधन विभाग के लिए बुरी खबर है।ज्ञात हो कि लंबे समय से ढंग की बारिश नहीं होनेे के कारण खेत सूखने लगे थे।लेकिन अब इस बारिश से खेती किसानी के काम में तेजी आएगा।क्योंकि किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।हालांकि यह बारिश कोरबा जिले में ही झमाझम हो रही है।जबकि पड़ोसी जिले जांजगीर-चांपा में अच्छे से बारिश के आसार नही बन पाए है।