मंगलवार, 6 अगस्त 2019

मूसलाधार बारिश: बस्ती में भरा पानी

मूसलाधार बारिश के कारण बस्ती में पानी घुसने से जनजीवन प्रभावित


कमल


कोरबा। शहर में आज सुबह से झमाझम हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से निचली बस्तियों में पानी घुसने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।कोरबा क्षेत्र के राममंदिर व बेलाकछार के मध्य निर्मित पुल के ऊपर तेज बहाव से पानी बस्ती में घुस गया है।और घर के भीतर व बाहर पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है।इसके अलावा अन्य निचली बस्तियों में भी पानी घुस गया है।और झमाझम बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि लगातार फिलहाल आधार बारिश होगी यदि इसी तरह बारिश होती रही तो लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है।सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।यहां तक कि पिछली बस्तियों के कई घर क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं।हालांकि बांगो डैम को भरने में अभी काफी वक्त लगेगा।और बताया जाता है कि बांगो डैम के केचमेंट इलाके में पर्याप्त बारिश नहीं हो रही है जिसके चलते बांगो डैम में पानी तेजी से नहीं भर रहा है।तथा मौजूदा स्थिति में बांगो डैम में मात्र 50 फ़ीसदी ही पानी है।और अभी बांगो डैम को लबालब होने में लगभग लंबा वक्त लग सकता है।हालांकि केचमेंट इलाके में यदि 1 सप्ताह तक लगातार बारिश होगी तो डैम जल्दी ही भर जाएगा।जो विभाग के लिए अच्छी खबर रहेगी।केचमेंट इलाके में बारिश नहीं होने से डैम का जलस्तर नहीं भर रहा है।जो जल संसाधन विभाग के लिए बुरी खबर है।ज्ञात हो कि लंबे समय से ढंग की बारिश नहीं होनेे के कारण खेत सूखने लगे थे।लेकिन अब इस बारिश से खेती किसानी के काम में तेजी आएगा।क्योंकि किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।हालांकि यह बारिश कोरबा जिले में ही झमाझम हो रही है।जबकि पड़ोसी जिले जांजगीर-चांपा में अच्छे से बारिश के आसार नही बन पाए है।


कोयले के अवैध कारोबार पर कप्तान सख्‍त

पुलिस के संरक्षण में चल रहा कबाड़ का गोरखधंधा,कटघोरा में फिर पकड़ाया ट्रक में लदा लाखों का कबाड़


कमलकांत सहाय


कोरबा,कटघोरा ।एक ओर जिला पुलिस कप्तान द्वारा कबाड़ व कोयले के अवैध कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश सभी थाना-चौंकी प्रभारियों को दिए गए है।इसके विपरीत पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे उनके ही वर्दीधारियों के संरक्षण में उक्त गोरखधंधा अप्रत्यक्ष रूप से पूरे शबाब पर संचालित हो रहा है।कटघोरा थाना क्षेत्र में भी पुलिस के साये में कबाड़ का धंधा जमकर फलफूल रहा है।बीते 5 अगस्त की रात लगभग 9 बजे आदतन कबाड़ी एवं जिलाबदर कटघोरा निवासी विजय गर्ग उर्फ बंटी के आवास सह गोदाम से कबाड़ लोड कर खड़े ट्रक को मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा।इस संबंध पर मिली जानकारी के अनुसार बीते 5 अगस्त की रात लगभग 9 बजे कटघोरा थाना क्षेत्र के कारखाना मोहल्ला वार्ड क्रमांक-15 में आदतन कबाड़ी विजय गर्ग उर्फ बंटी के गोदाम से भारी मात्रा में कबाड़ दसचकिया ट्रक क्रमांक CG-07 C 7590 में लोड कर रात के अंधेरे में अपने गंतव्य की ओर रवाना होने के लिए खड़ी थी।मामले की भनक स्थानीय मीडिया कर्मियों को लगी और उन्होंने इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी।सूचना पश्चात मौके पर पहुँची पुलिस ने लोड ट्रक के ट्राला से तिरपाल हटाकर देखा तो उसमें लाखों का कबाड़ लोड मिला।पुलिस द्वारा वाहन समेत कबाड़ जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।एक माह के अंतराल में दूसरी बार कबाड़ का पकड़ा जाना कटघोरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है जहाँ नगरवासियों द्वारा पुलिस की मिलीभगत को लेकर भी जमकर कयास लगाया जा रहा है।


बीते 4 जुलाई को पकड़ाए कबाड़ मामले में पुलिस ने की थी खानापूर्ति कार्यवाही
यहां पर यह बताना लाजिमी ना होगा कि गत 4 जुलाई की देर रात लगभग 12 बजे कारखाना एरिया के विजय गर्ग कबाड़ी के गोदाम से कबाड़ लोड कर एक 12 चक्का ट्रक क्रमांक CG O4 JC 4953 बिलासपुर मार्ग पर रवाना हुआ था।जहां पूर्व में भी मामले की भनक स्थानीय मीडिया कर्मियों को लगने पर ट्रक का पीछा किया।लेकिन चालक कबाड़ लोड ट्रक बांकीमोंगरा रोड पर घुमाकर दौड़ाते हुए लखनपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास ले जाकर और वाहन खड़ी कर मौके से फरार हो गया था।सूचना पर पुलिस पहुँची तथा कबाड़ लोड ट्रक जब्त कर महज सुनियोजित रूप से खानापूर्ति स्वरूप कार्यवाही करते हुए चालक को आरोपी बनाया गया था।वहीं आदतन कबाड़ संचालक एवं जिलाबदर विजय गर्ग को क्लीन चिट दे दिया गया था।जबकि पूर्व में पकड़ाए गए कबाड़ मामले में विजय गर्ग का ही नाम सामने आया था।
ज्ञात हो कि विजय गर्ग उर्फ बंटी जो कबाड़ के काले कारोबार में लंबे समय से लिप्त है।उसके खिलाफ कटघोरा थाना में कई मामले भी दर्ज है और वर्तमान में दस्तावेजी तौर पर वह जिलाबदर है।दूसरी ओर अप्रत्यक्ष तौर पर क्षेत्र में ही सक्रिय रहकर और कटघोरा पुलिस के विशेष छत्रछाया में कबाड़ का कारोबार संचालित करते आ रहा है।अभी के मामले में भी पुलिस मुख्य आरोपी को बचाने के फिराक में नजर आ रही है।


मूकबधिर बच्‍ची:नाबालिगों ने किया गैंगरेप

मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में हुई यह घटना समाज को शर्मसार कर देने वाली है। सगे भाई और पड़ोस में रहने वाले तीन किशोरों ने रविवार को सात साल की मूकबधिर बच्ची से गैंगरेप किया। मुंह दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। बच्ची की हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने चारों किशोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के अनुसार, घटना रविवार रात करीब नौ बजे की है। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित श्रद्धापुरी डबल स्टोरी में रहने वाले मजदूरों के परिवार के बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान चार किशोर सात वर्षीय मूकबधिर बच्ची को एक खाली पड़े मकान में ले गए। आरोप है कि चारों किशोरों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची ने शोर मचाया तो आरोपियों ने उसका मुंह बंद कर दिया। इससे वह अर्द्धबेहोशी हालत में हो गई। हालत बिगड़ते देख आरोपी उसे छोड़कर भाग निकले। पीड़ित बच्ची घर पहुंची। चूंकि वह बोल नहीं सकती, इसलिए उसने इशारे से बुआ को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने इशारे से आरोपियों के बारे में पूछा तो बच्ची उन्हें पड़ोस वाले घर में ले गई।
परिजनों ने तीन किशोरों को पकड़ा तो उन्होंने बच्ची के भाई को भी शामिल होना बताया। बच्ची ने खुद इशारा करके अपने सगे भाई के शामिल होने की तस्दीक की। परिजनों ने चारों किशोरों को कंकरखेड़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया।इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि चारों किशोरों के विरुद्ध रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी भाई की उम्र 12 साल है, जबकि अन्य तीन आरोपी 13-14 साल के हैं।


पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बने:डीएम

कृष्णकांत राठौर


बूंदी। 'जल शक्ति अभियान के तहत जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित गतिविधियों की श्रृंखला में सोमवार को हिण्डोली कस्बे के पाल बाग पर जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें जिला प्रमुख सोनिया गुर्जर एवं जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर पौधारोपण किया। 
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिला कलेक्टर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण जरूरी है। उन्होंने कहा कि आम जन भी इस अभियान में सहभागी बने और अपने मोहल्ले एवं आसपास पौधारोपण करें। साथ ही अपने परिवार व रिश्तेदारों को भी वर्षा ऋतु में एक पौधा लगाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हम सब को पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर होना होगा और अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करना होगा, ताकि सूखे की समस्या को दूर किया जा सके।कार्यक्रम में जिला प्रमुख सोनिया गुर्जर ने भी जल एवं पर्यावरण संरक्षण में पौधारोपण की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में हिण्डोली प्रधान ममता गुर्जर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, डीएफओ सतीश जैन, उपखण्ड अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी,  तहसीलदार भावना सिंह , रेंजर विष्णु कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार ने गुढाबांध का अवलोकन किया। उन्होंने बांध की भराव क्षमता व वर्तमान जल स्तर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बांध के गेट एवं पाल का अवलोकन किया और बरसात के दौरान  आवश्यक रख रखाव के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान  उपखण्ड अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी, तहसीलदार भावना साथ रहे।


पीएम आवास में बेपनाह भ्रष्टाचार

पीलीभीत । यूपी मे भ्रष्टाचार चरम पर है प्रधानमंत्री आवास के नाम पर हो रही है जमकर उगाही पूरनपुर नगर पालिका के वार्ड नम्बर 17और वार्ड नम्बर 4 मे गरीबो से आवास के नाम पर चालीस हजार से लेकर पचास हजार रुपये तक की अवैध बसूली हो रही है । देश मे गरीबों और जरूरतमंदो के लिये मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की कुछ लोगो के लिये दुधारू गाय की तरह बन गयी है। इस योजना के क्रियानव्यन में जुटे कुछ लोग पूरनपुर नगर पालिका मे बसे गरीबों को आवास देने के नाम पर खूव लूट खसोट और रिश्वतखोरी में लगे हुए है।पूरनपुर नगर पालिका के कुछ वार्डो मे दलाल गरीब बेसहारा लोगो से आवास दिलाने के नाम पर हजारो रूपये की रिश्वत ले रहे है। रूपये न देने पर आवास न आने की धमकी दे रहे है।


 


भीषण आग में 6 की मौत 11 घायल:दिल्ली


नई दिल्ली। दिल्ली के ओखला के जाकिर नगर में सोमवार देर रात भीषण आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई और अन्य 10 घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया।


जानकारी मिली है कि घटना में 11 लोगों जख्मी हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि आग लगने के कारणाें का अभी पता नहीं चल सका है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार देर रात दो बजकर 32 मिनट पर हमें ओखला में चार मंजिला इमारत में आग लगने की जानकारी मिली। दमकल गाड़ियों को तुरन्त मौके पर भेज दिया गया था।


राम-जन्मभूमि:सहमति बनाने में रहे असफल

राम मंदिर मामले पर सुनवाई शुरू


नई दिल्ली । चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस बोबडे, जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नज़ीर कोर्ट में पहुंचे। निर्मोही अखाड़े की तरफ से सुशील कुमार जैन ने अपनी बात रखनी शुरू की।मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संवैधानिक पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। इस संवैधानिक पीठ में जस्टिस एस. ए. बोबडे, जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस. ए. नजीर भी शामिल हैं।
मध्यस्थता में नहीं बनी थी बात
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 6 अगस्त से सुनवाई होगी। साथ ही कोर्ट ने कहा कि मध्यस्थता कमेटी कामयाब नहीं हो पाई। मंदिर विवाद पर हिंदू और मुस्लिम पक्षों के बीच आम सहमति बनाने के लिए अयोध्या मध्यस्थता पैनल को 31 जुलाई तक का समय दिया गया था।
बीते गुरुवार यानी 1अगस्त को मध्यस्थता समिति ने सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट सौंपी थी और फिर शीर्ष कोर्ट ने बताया कि मध्यस्थता समिति के जरिये मामले का कोई हल नहीं निकाला जा सका है।मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने बंद कमरे में कहा, “विवाद को लेकर मध्यस्थता के लिए बनाई गई समिति किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। इसलिए इस मामले पर 6 अगस्त से प्रतिदिन सुनवाई शुरू की जाएगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही कहा था कि अगर आपसी सहमति से कोई हल नहीं निकलता है तो मामले की रोजाना सुनवाई होगी।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 8 मार्च को पूर्व जज जस्टिस एफएम कलीफुल्ला की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की समिति गठित की थी। कोर्ट ने कहा था कि समिति आपसी समझौते से सर्वमान्य हल निकालने की कोशिश करे।इस समिति में आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर और वरिष्ठ वकील श्रीराम पांचू शामिल थे। समिति ने बंद कमरे में संबंधित पक्षों से बात की लेकिन हिंदू पक्षकार गोपाल सिंह विशारद ने सुप्रीम कोर्ट के सामने निराशा व्यक्त करते हुए लगातार सुनवाई की गुहार लगाई। 155 दिन के विचार विमर्श के बाद मध्यस्थता समिति ने रिपोर्ट पेश की और कहा कि वह सहमति बनाने में सफल नहीं रही है।


बाढ:बरसात ने जनजीवन किया अस्त-व्यस्त

बड़ोदरा । एनडीआरएफ और वायुसेना राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं।इस बीच सोमवार को वायुसेना ने मंगरोल शहर के लाहुरा और कोसाडी गांवों में बाढ़ में फंसे 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। वायुसेना के हेलिकॉप्टर्स के जरिए इन लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।


गुजरात में पिछले कुछ दिन से मॉनसून सक्रिय है। दक्षिण गुजरात और उत्तर गुजरात में भी जमकर बारिश हो रही है।अगले पांच दिन के लिए भी मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिससे हालात और भी बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। वडोदरा में भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति है।इससे पहले भारी बारिश से वडोदरा में बाढ़ के हालात बन गए थे।पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया था।भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से हवाई और रेलवे सेवा भी बाधित हो गई।अहमदाबाद में भी भारी बारिश के बाद जलभराव होने से लंबा जाम लगा। नाडिया में तेज बारिश से अंडरपास पानी में डूबने से यातायात ठप हो गया था।


बरसात ने खोली नगर पालिका की पोल

सुदर्शन प्रसाद 


गाजियाबाद,मुरादनगर। नगरपालिका क्षेत्र के नामी मोहल्ला गांधीकॉलोनी में बारिश का पानी घरों में घुस गया।सङकों पर जैसे बाढ ही आ गया हो। मोहल्ले के लोग घरों में अपने सामान को बचाते फिर रहे हैं इसी तरीके से ब्रह्मपुरी मोहल्ले में घरों में एक 1 फीट पानी घुस गया है।शंकर विहार में इससे भी बदतर हालात हैं। अन्य सभी मोहल्ले का यही हाल हो रखा है ।यह नगरपालिका का कर्तव्य हीनता दिखाता है । नगर पालिका के चेयरमैन एवं अधिकारी गण हमेशा दावे करते रहते हैं कि यहां पर पानी की निकासी की पूरी सुचारू व्यवस्था की हुई है ।लेकिन न तो सीवर की सफाई है ना ही पानी निकलने की कोई व्यवस्था दिखाई दे रही है। चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है जैसे कहीं से बाढ़ मुरादनगर नगरपालिका क्षेत्र में आ गया हो। मुरादनगर नगरपालिका के सारे दावे फुस्स हो गए हैं । प्रदेश सरकार से इनाम प्राप्त करने वाले मुरादनगर नगरपालिका का चेहरा बेनकाब हो गया है।मुरादनगर नगरपालिका क्षेत्र के लोगों में नगरपालिका के प्रति बहुत ही ज्यादा आक्रोश है।


अलर्ट:एजेंसियों ने जारी की एडवाइजरी

 धारा 370 के बाद टारगेट पर आई दिल्ली


नई दिल्ली। इंटेलिजेंस और सिक्यॉरिटी एजेंसियों ने दिल्ली में पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद सिक्यॉरिटी अडवाइजरी जारी की गई। हालांकि, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस पहले से ही अतिरिक्त चौकसी बरत रही थी। मगर, इस फैसले के बाद सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर दिल्ली पुलिसकर्मियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं।
दिल्ली मेट्रो को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। एडवाइजरी सोमवार सुबह दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी की गई। इसमें कहा गया है कि पूरे दिल्ली-एनसीआर में चलने वाले मेट्रो नेटवर्क को रेड अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। मेट्रो में सफर करने वालों को अतिरिक्त चेकिंग से गुजरना होगा। यह अलर्ट खुफिया इनपुट के बाद किया गया है। सुरक्षा में अतिरिक्त बल, सिक्यॉरिटी गैजेट का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम के 200 से भी ज्यादा स्टेशनों से करीब 30 लाख यात्री रोज सफर करते हैं। इसके अलावा दिल्ली के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
सिक्यॉरिटी इमरजेंसी को लेकर सोमवार शाम दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर में सभी बड़े अफसरों की हाई लेवल मीटिंग हुई। इसमें आतंकी खतरे को लेकर विशेष चौकसी, संदिग्धों पर पैनी निगरानी और सुरक्षा के सभी जरूरी कदम उठाए जाने को लेकर चर्चा हुई। खासकर सोशल मीडिया पर अफवाह और भड़काऊ मेसेज को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश हैं। आशंका है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा के फिदायीन हमलावर दिल्ली या एनसीआर में सुरक्षित ठिकाना बनाकर बड़ा हमला कर सकते हैं। पुलिस को मिले खुफिया इनपुट्स के मुताबिक आतंकियों के टॉप टारगेट पर दिल्ली है। कश्मीर के हालिया घटनाक्रम के बाद गड़बड़ी की आशंका ज्यादा है। लुटियन जोन, नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक पर घेरे बंदी बढ़ा दी गई है। लाल किला के आसपास भी पैरामिलिट्री फोर्स का सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। दिल्ली पुलिस के अडिशनल पीआरओ अनिल मित्तल ने बताया कि धारा 370 हटाए जाने के बाद पहले से और भी ज्यादा सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।


अटका धन वापस मिलेगा: धनु

राशिफल


1-मेष (Aries)-आज का दिन अच्छा रहेगा। आय में वृद्धि होगी। अपरिचित व्यक्ति पर अधिक भरोसा ना करे।अटका हुआ धन वापिस मिलेगा ।अपने बच्चों के भविष्य बारे सोचे।बुज्र्गॉ की सेवा करके अच्छा फल प्राप्त करें।अच्छी-खासी सेहत के लिये रोजाना व्यायाम जरुरी है।मेहनत करोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।


2-वृषराशि(tauras)- परिवार के साथ समय अच्छा गुजरेंगा।बच्चो के भविष्य बारे उचित सोचे।आज आपका कोई नजदीकी रिश्तेदार आपकी मदद करेगें।यात्रा का योग नहीँ बन रहा हैं।लड़ाई झगड़े से बचने की कोशिश करे।हमेशा सादा जीवन उच्च विचार अपनाये परिवार को विश्वास में रखने के लिये सावधानी बरतनी चाहिए।
3 -मिथुन राशि (gemini)-आपके विचार स्करातमकहो।नकारात्मक ना सोचे।आज गरीबों की मदद करके परमार्थ कमाइए।धार्मिक कार्यों मे रूचि बढाये।ब्च्चॉ के भविष्य पर गौर करें और उनकी पढाई पर विशेष ध्यान दें।आज यात्रा का योग सुभ होगा।मन में शान्ति के लिये मन्दिर में अवश्य जाये।सच्चाई का मार्ग अपनाए।


4-कर्क राशि ( cancer)-आज अचानक धनलाभ का योग है।कोई पुराना मित्र आपके कारोबार मे आपकी मदद करेगा।आपकी पुत्री के लिये अच्छा रिश्ता आएगा।माता पिता की सेवा करना आपका धर्म है इसे पूरी तरह से निभाए।आज कारोबार में धन लाभ होगा।
5सिंह राशि(leo)- आज कुछ ऐसा होगा जिससे आपको सफलता प्राप्त होगी।धनलाभ का योग है।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।अपनो से बिना बात पर नाराजगी ठीक नहीं।।बुजुर्गो की सेवा करना आपका कर्तव्य है।दायित्व निभाए।
6कन्या राशि( virgo)-आज का दिन भाग्यशाली होगा।मनचाहा कार्य सफल होगा।अटका हुआ धन मिलने के योग हैं।अपने माता पिता की सेवा करना अपका फर्ज है।आपके पुत्र को सरकारी नौकरी मिलने का योग है।सुबह की सैर अवश्य करें।नियमितताअपनाए।


7-तुला राशि (libra)- किसी अनजान व्यक्ति से दुरी बनाएँ रखना उचित होगा।धनलाभ की प्राप्ति होगी।अपने व्यवसाय की सफलता के राज अपने निजी व्यक्ति को ही बताए।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।रोजाना कसरत या व्यायाम करना जरुरी है।
8वृश्चिक राशि(scorpion)-आपका व्यवहार अन्य लोगों के लिये आदर्श साबित होगा।दूर स्थान की यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी।आज पुराने मित्रों से मुलाकत अच्छी-खासी लाभकारी होगी।गरीब रिश्तेदारों की मदद अवश्य करें।
9धनु राशि(Sagittarius)- अधूरे कार्य पूरे करे।रिश्तेदारों से अच्छा व्यवहार करे कोशिश करें कि आप उन्हें नाराज ना करे।आज यात्रा टालना आपके लिए हितकारी होगा।धन लाभ का योग है। अचानक अटका हुआ धन वापस मिलेगा।
10मकर राशि(capricon)-आपका व्यवहार सबके साथ मीठा और सौहार्दपूर्ण होना चाहिये।रेगुलर स्वास्थ्य की जांच अति आवश्यक है डाक्टर की सलाह की पालना अवश्य करें।मेहनत करोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।सबको साथ लेकर चलने की आदत बनाये।
11कुम्भ राशि(Aquarius)-सबसे मीठा और अच्छा व्यवहार करे।धनलाभ का योग है।नया कार्य शुरू करने से पहले विचार विमर्श करे।परिवार के साथ अच्छा विजेट का प्रोग्राम बनाये।सादा जीवन उच्च विचार अपनाये अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अनुसार कार्य करे।सेहत के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।
12-मीन राशि ( pisces)-अपने माता-पिता की सेवा करना अपका दायित्व है।अपने ब्च्चॉ के भविष्य बारे कदम उठायें।परिवार के बुजर्ग की अनुमति अनुसार कार्य करे।आपकी बेटी के लिये अच्छा वर योग है विवाह की तैयारियाँ शीघ्र करे।धनलाभ का योग है।माता पिता की सैर अवश्य करें ।


मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव (विविध)

मोबाइल फ़ोन का विकिरण मानव स्वास्थ और वातावर्ण पर गहरा प्रभाव डालता है। संसार के अधिकतर लोग मोबाइल फ़ोन का उपयोग करते हैं, इसलिये मोबाइल फ़ोन का विकिरण,चर्चा का विष्य बन गया है। कुछ लोगो का मानना है कि मोबाइल फ़ोन जो विद्युत चुम्बकीय विकिरण का प्रयोग करता है, इसके कारण मानव जीव के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचता है। 31मई 2011 मे विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मोबाइल फ़ोन को लंबे समय तक इसतेमाल करने से हानीकारक हो सकता है। वैज्ञानिको ने मोबाइल फ़ोन विकिरण को "मनुष्य के लिए संभवतः कासीनजन " नामक वर्गीकृत किया है। मोबाइल फ़ोन और कॉफी, दोनो संभवतः कासीनजन पदार्थो के साथ, वर्ग 2 बी मे श्रेणीकरण किया गया है। कुछ नये अध्ययनो से यह सूची मिली है की मोबाइल फोन के प्रयोग और मस्तिष्क और लार ग्रंथि के ट्यूमर के बीच संबंध पाया गया है। लेनार्त हार्देल और उस्के सहयोगियों के 2009मेटा विश्र्लेषण जो ग्यारह छात्र पे किया गया था, उसके अनुसार जो लोग मोबाइल फ़ोन को दस वर्ष से अधिक प्रयोग करेगा तो मस्तिष्क ट्यूमर का खतरा दोगुना हो जाता है।मोर्निगं साईद रिकवरी पुनर्वास केन्द्र के अनुसार अमेरिका मे लोग सोलाह घंटे की अवधि के दौरान 144 मिनट मोबाइल फ़ोन पर बिताते है। एक अनुमान के द्वारा मोबाइल फ़ोन का छ्ह बिलियन अनुमोदन दुनिया भर में किया गया है, जिस्से सेल फोन समाज में संचार के मौलिक साधन में से एक बन गया है। संघीय संचार आयोग (एफसीसी) के अनुसार मोबाइल फ़ोन के उप्योगकर्ताओं को न्यूनतम २० सेंटीमीटर की दूरी अपने हैंडसेट से रखना ज़रूरी है उस्से विकिरण का प्रभाव कम होता है।स्वास्थ्य के उपर पढ्ने वाले महत्वपूर्ण प्रभाव निम्न्लिखित या निचे दिया गया है।मोबाइल फ़ोन नकारात्मक भावनाओ को प्रभावित करता है: जब दो लोग एक दूसरे से बात करते है तब अगर एक व्यक्ति फ़ोन क उपयोग करता हो तो उस्से दूसरे व्यक्ति के नकारात्मक भावनाए उत्पन्न होती है। दो अनुसंधानो के अनुसार मोबाइल फ़ोन की उपस्थिति के कारण मनुष्य के रिश्तों में तनाव क स्तर बढता है। मोबाइल फ़ोन के उच्च आवृति के कारण स्तर तनाव पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगा है। लगातार फ़ोन बजने से, अलर्ट आने से, अनुस्मारक आने से फ़ोन के उपयोगकर्ता पर तनाव पड़ता है। एक अनुसन्धान के अनुसार उच्च मोबाइल फ़ोन क इस्तेमाल क संबंध सोने मे गड़बड़ी, तनाव, अवासाद के लक्षण दोनो पुरुष और महिला मे पाया जाता है। कुल मिलाकर, अत्यधिक मोबाइल फ़ोन के उपयोग से युवा पीढ़ी के मानसिक स्वास्थ्य पर खतरा हो सकता है।प्रतिरक्षा प्रणली में बीमारियो क खतरा बढ़ जाता है ! अपने मोबाइल फ़ोन को लगातार छूने से रोगाणु फ़ोन पर लगते ही रहते है। आप एक दिन के उपयोग के बाद अपने मोबाइल फ़ोन पर देख सकते है की जो चिकने, तेल अवशेषों दिखाई पढ़ते है उसकी तुलना उन कीटाणुओं की बिमारियो के जैसी है जो शौचालय की सीट पर पाई जाती है। एक अनुसन्धान से यह पता चला है की 92प्रतिशत मोबाइल फ़ोन पर कीटाणू जमा होते हैं । 82 प्रतिशत कीटाणू हमारे हातो में रहते है - इस्से मलीय पदार्थ एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में स्थानांतरित किया जा सकता है।मोबाइल फोन के बानाने मे कई हानिकाराक द्रव्यो का प्रायोग किया जाता है। मोबाइल फोन के बानाने मे प्रयोग किय गए द्राव्य है कैदमियाम, लिथियम, तांबा, सीसा, जस्ता और पारा, जो विषात्क माने जाते है। इन हानिकाराक पदार्थओ के घुलने से और मिट्टी के आंदर रीसने से मिट्टी प्रादुषित हो जाता है, इसके अलावा भूमी जल को भी जहरीला बाना देता है। सिर्फ मोबाइल फोनों के दंपिंग हि नही उनके उत्पादन से भि पर्यावरण पर कई नाकारात्मक प्रभाव होते है। नए मोबाइल फोनों के उत्पादन जलवायु परिवर्तन और ग्रीन हौस प्राभाव के लिए भी कराक होते है। मोबाइल फोनों के रिसैकिलिंग से लगभग नब्बे प्रतिषत तक ग्रिन हौस गैसेस को बाचाया जा सकता है।इसके अलावा मोबाइल फोन के प्रयोग से शरीर के कई अंगो मेइन दर्द का उत्त्पन्न हो सकता है। ई मैल एवं संदेशओं के उत्तर तीव्र गति से देने के कारण जोदों मे दर्द और सूजन का मेहसूस होता है। पीठ मे दर्द भी मोबाइल के अत्यंत प्रयोग के कारण ही होता है।मोबाइल को अधिक समय तक घूरने पर भी हमारे द्रुष्टि पर गलत प्रभाव होता है। उनके अधिकतर प्रयोग से आँखों पर तनाव बड जाता है। मोबाइल के स्क्रिन कंप्यूटर से कई गुना छोटे होते है और उन्हे देख्ने के लिये भेंगना पदता है, इस से आँखों मे तनाव और भि आधिक हो जाता है। आगे जाके इसी कारण से नेत्र संबंधित समस्यों लोगों मै उपस्तित होते है। मोबाइल का अत्यंन्त उप्योग से हमरे शरीर के मुद्रा मै भि परिवर्तण आ सकता है जिस से भि पीठ एवं गर्दन पर नाकारात्मक प्रभव पाये जा सकते है। हम यह भि देख सकते है कि मोटर दुर्गतनओं के प्रमुख कारण है मोबाइल फोन को घाडी चलाने के वक्थ उप्योग करना। कई देशों मे घाडी चलाते वक्थ फोने का उप्योग करना नियम विरुध माना जाता है।


बुध ग्रह का संक्षिप्त विवरण

बुध,सौरमंडल के आठ ग्रहों में सबसे छोटा और सूर्य से निकटतम है। इसका परिक्रमण काल लगभग 88 दिन है। पृथ्वी से देखने पर, यह अपनी कक्षा के ईर्दगिर्द 116 दिवसो में घूमता नजर आता है जो कि ग्रहों में सबसे तेज है।गर्मी बनाए रखने के लिहाज से इसका वायुमण्डल चूँकि करीब-करीब नगण्य है, बुध का भूपटल सभी ग्रहों की तुलना में तापमान का सर्वाधिक उतार-चढाव महसूस करता है, जो कि 100 K (−173 °C; −280 °F) रात्रि से लेकर भूमध्य रेखीय क्षेत्रों में दिन के समय 700 K (427 °C; 800 °F) तक है। वहीं ध्रुवों के तापमान स्थायी रूप से 180 K (−93 °C; −136 °F) के नीचे है। बुध के अक्ष का झुकाव सौरमंडल के अन्य किसी भी ग्रह से सबसे कम है (एक डीग्री का करीब 1⁄30), परंतु कक्षीय विकेन्द्रता सर्वाधिक है। बुध ग्रह अपसौर पर उपसौर की तुलना में सूर्य से करीब 1.5 गुना ज्यादा दूर होता है। बुध की धरती क्रेटरों से अटी पडी है तथा बिलकुल हमारे चन्द्रमा जैसी नजर आती है, जो इंगित करता है कि यह भूवैज्ञानिक रूप से अरबो वर्षों तक मृतप्राय रहा है।


कक्षीय विशेषताएँ
युग J2000
उपसौर
69,816,900 कि.मी
0.466 697 एयू
अपसौर
46,001,200 कि.मी
0.307 499 एयू
अर्ध मुख्य अक्ष
57,909,100 कि.मी
0.387 098 एयू
विकेन्द्रता
0.205 630[3]
परिक्रमण काल
87.969 1 d
(0.240 846 a)
0.5 मर्क्युरी सौर दिवस
संयुति काल
115.88 d
औसत परिक्रमण गति
47.87 km/s
औसत अनियमितता
174.796°
झुकाव
7.005° to इक्लिप्टिक
3.38° to सौर विषुवत रेखा
6.34° to सदा एक सा समतल 
आरोही ताख का रेखांश
48.331°
उपमन्द कोणांक
29.124°
उपग्रह
कोई नहीं
भौतिक विशेषताएँ
माध्य त्रिज्या
2,439.7 ± 1.0 कि.मी
0.3829 पृथ्वी
सपाटता
0
तल-क्षेत्रफल
7.48×107 कि.मी2
0.147 पृथ्वी
आयतन
6.083×1010 कि.मी3
0.056 पृथ्वी
द्रव्यमान
3.3022×1023 कि.ग्राg
0.055 पृथ्वी
माध्य घनत्व
5.427 ग्रा/सें.मी3
विषुवतीय सतह गुरुत्वाकर्षण
3.7 मी/से2
0.38 g
पलायन वेग
4.25 कि.मी/सें
नाक्षत्र घूर्णन 
काल
58.646 दिवस
1407.5 घंटा
विषुवतीय घूर्णन वेग
10.892 किमी/घंटा (3.026 मी/से)
कोणीय व्यास
4.5" – 13"
वायु-मंडल
सतह पर दाब
नाममात्र
संघटन
42% आण्विक ऑक्सीजन
29.0% सोडियम
22.0% हाईड्रोजन
6.0% हीलियम
0.5% पोटैशियम
आर्गन, नाइट्रोजन, कार्बन डाईआक्साइड, वाष्प, ज़ेनान, क्रिप्टान एवं नियॉन के नाममात्र
बुध को पृथ्वी जैसे अन्य ग्रहों के समान मौसमों का कोई भी अनुभव नहीं है। यह जकड़ा हुआ है इसलिए इसके घूर्णन की राह सौरमंडल में अद्वितीय है। किसी स्थिर खड़े सितारे के सापेक्ष देखने पर, यह हर दो कक्षीय प्रदक्षिणा के दरम्यान अपनी धूरी के ईर्दगिर्द ठीक तीन बार घूम लेता है। सूर्य की ओर से, किसी ऐसे फ्रेम ऑफ रिफरेंस में जो कक्षीय गति से घूमता है, देखने पर यह हरेक दो बुध वर्षों में मात्र एक बार घूमता नजर आता है। इस कारण बुध ग्रह पर कोई पर्यवेक्षक एक दिवस हरेक दो वर्षों का देखेगा।


बुध की कक्षा चुंकि पृथ्वी की कक्षा (शुक्र के भी) के भीतर स्थित है, यह पृथ्वी के आसमान में सुबह में या शाम को दिखाई दे सकता है, परंतु अर्धरात्रि को नहीं। पृथ्वी के सापेक्ष अपनी कक्षा पर सफर करते हुए यह शुक्र और हमारे चन्द्रमा की तरह कलाओं के सभी रुपों का प्रदर्शन करता है। हालांकि बुध ग्रह बहुत उज्जवल वस्तु जैसा दिख सकता है जब इसे पृथ्वी से देख जाए, सूर्य से इसकी निकटता शुक्र की तुलना में इसे देखना और अधिक कठिन बनाता है


शिव अवतार दुर्वासा एवं हनुमान

शिव जी के दुर्वासा अवतार की कथा
 नंदीश्वर जी कहते हैं, महामुनि अब तुम शंभू के एक दूसरे चरित को जिसमें शंकर जी धर्म के लिए दुर्वासा होकर प्रकट हुए थे।
 प्रेम पूर्वक सुनो।अनुसूया के पति ब्रह्मावेता तपस्वी अत्रि ने ब्रह्मा जी के दिशानिर्देश अनुसार पति-पत्नी रिघकूल पर्वत पर जाकर पुत्र कामना से घोर तप करने लगे। उनके तप से प्रसन्न होकर ब्रह्मा, विष्णु और महेश्वर तीनों उनके आश्रम पर गए। उन्होंने कहा कि हम तीनों संसार के ईश्वर है हमारे अंश से तुम्हारे 3 पुत्र होंगे। जो तीनों लोकों में विख्यात तथा माता-पिता का यश बढ़ाने वाले होंगे। यह कहकर वे चले गए। ब्रह्माजी के अंश से चंद्रमा हुए जो देवताओं के समुंद्र में डाले जाने पर समुद्र से प्रकट हुए थे। विष्णु के अंश से श्रेष्ठ सन्यास पद्धति को प्रचलित करने वाले दत्त पुत्र उत्पन्न हुए और रुद्र के अंश से मुनिवर दुर्वासा ने जन्म लिया । दुर्वासा ने महाराज अंबरीष की परीक्षा की थी।जब सुदर्शन चक्र ने उनका पीछा किया तब शिवजी के आदेश से अंबरीश के द्वारा प्रार्थना करने पर चक्र शांत हुआ। उन्हें भगवान राम की परीक्षा की, काल ने मुनि का वेश धारण करके श्री राम के साथ यह शर्त की थी कि मेरे साथ बात करते समय श्री राम के पास कोई ना आएगा, उसका निर्वासन कर दिया जाएगा । दुर्वासा जी ने हटकर के लक्ष्मण को भेजा तब श्री राम ने तुरंत लक्ष्मण का त्याग कर दिया। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की परीक्षा की और उनको रुकमणी सहित रथ मे जोता । इस प्रकार दुर्वासा मुनि ने अनेक विचित्र-विचित्र चरित्र किया है ।अब इसके बाद हनुमान जी का चरित्र सुनो हनुमत रूप से शिव जी ने बड़ी उत्तम भलाई की है। इसी रूप से महेश्वर ने भगवान राम का परम हित किया था। वह सारा चरित्र सब प्रकार के सुखों को दाता है। उसे तुम प्रेम पूर्वक सुनो। एक समय की बात है जब अत्यंत अद्भुत लीला करने वाले गुणसाली भगवान शंभू को विष्णु के मोहिनी रूप का दर्शन प्राप्त हुआ ।तब वे कामदेव के बाण से आहत हुए की तरह क्षुब्ध हुए, उस समय उन परमेश्वर ने राम कार्य की सिद्धि के लिए अपना वीर्यपात किया। तब सप्त ऋषि यों ने उस वीर्य को पत्रपटिका में स्थापित कर लिया। क्योंकि शिव जी ने ही राम कार्य के लिए आदर पूर्वक उनके मन में प्रेरणा की थी। तत्पश्चात उन्होंने शंभू के उस वीर्य को राम कार्य की सिद्धि के लिए गौतम कन्या अंजनी के कान के रास्ते स्थापित कर दिया। तब समय आने पर उसे शंभू महान बलवाना शरीर धारण करके उत्पन्न हुए । उनका नाम हनुमान रखा गया महाबली हनुमान जी थे। उसी समय उदय होते सूर्य को छोटा सा फल समझकर तुरंत ही निकल गए ।जब देवताओं ने उनकी प्रार्थना की तब उन्होंने उसे महान कर दिया ।सब देवो ने उन्हें शिव का अवतार माना और वरदान दिया हनुमान अत्यंत हर्षित होकर अपनी माता के पास गए और उन्होंने यह सारा वृत्तांत आदर पूर्वक सुनाया। फिर माता की आज्ञा से धीर-वीर हनुमान ने सूर्य के निकट जाकर उनसे अनायास ही सारी विधा सीख ली ।तदनंतर वे श्रेष्ठ हनुमान सूर्य की आज्ञा से सूर्य अंश से उत्पन्न हुए सुग्रीव के पास चले गए ।इसके लिए उन्हें अपनी माता से भी आज्ञा मिल चुकी थी। नंदीश्वर ने भगवान राम का संपूर्ण चरित्र वर्णन करके इस प्रकार कपि श्रेष्ठ हनुमान ने श्रीराम का कार्य पूरा किया ।नाना प्रकार की लीला की असुरों का मान-मर्दन किया। भूतल पर राम भक्ति की स्थापना की और स्वयं भक्तगण होकर सीताराम को सुख प्रदान किया। वे रूद्र अवतार ऐश्वर्या साली हनुमान लक्ष्मण के प्राण दाता, संपूर्ण देवताओं के गवहारी और भक्तों का उद्धार करने वाले हैं। वे सदा तीनो लोक में रहते हैं। रामदूत नाम से विख्यात है। दैत्यों के सघांरक और भक्तवत्सल है।


अधिकृत प्रकाशन विवरण

1.अंक-04(साल-01)
2.रविवार,7 अगस्‍त 2019
3.शक-1941,श्रावन शुक्‍लपक्ष सप्‍तमी,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:45,सूर्यास्त 7:08
5.न्‍यूनतम तापमान 26 डी.सै.,अधिकतम-30 डी.सै. ,बरसात की सभांवना रहेगी!
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!
7.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार लोनी गाजियाबाद 201102


8. स्वामी प्रकाशक मुद्रक संपादक राधेश्याम के द्वारा प्रकाशित।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी गाजियाबाद 201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


सोमवार, 5 अगस्त 2019

1लाख अर्धसैनिक बलों ने संभाला मोर्चा

राणा ओबराय


जम्मू-कश्मीर में हलचल हुई तेज, एक लाख अर्धसैनिक बलों के जवानों ने संभाला मोर्चा
नई दिल्ली । आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में हलचल तेज हो गई है। जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में कड़े इंतजाम किए गए हैं। मौजूदा समय में यहां अर्धसैनिक बलों के करीब एक लाख जवान मोर्चा संभाले हुए हैं। श्रीनगर और जम्मू में धारा 144 लागू हो चुकी है। दोनों शहरों में मोबाइल, इंटरनेट सेवा भी बंद है। यह पहला मौका है जब घाटी में मोबाइल, इंटरनेट सेवाओं के साथ लैंडलाइन सर्विस को भी बंद कर दिया गया है। करगिल युद्ध के दौरान भी लैंडलाइन सर्विस को नहीं बंद किया गया था।


घाटी के लिए रवाना हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार 


राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। वह व्यक्तिगत तौर पर वहां पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। बताया जाता है कि जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त केंद्रीय बलों की तैनाती से यहां आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने का अभियान मजबूत होगा। साथ ही, राज्य में कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने में मदद मिलेगी।


ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड ने टेके घुटने

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने किया जीत से आगाज


नाथन लॉयन (49/6) और पैट कमिंस (32/4) की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच इंग्लैंड को 251 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 398 रन बनाने थे, लेकिन मेजबान टीम अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण 52.3 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की 2001 के बाद से यह पहली जीत है।ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला टेस्ट जीत लिया है। इंग्लैंड ने लंच तक चार विकेट पर 85 रन बना लिए थे।लेकिन लंच के बाद टीम 61 रन और जोड़कर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 374 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 487 रन बनाकर अपनी घोषित कर दी थी।आस्ट्रेलिया से मिले 398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने मैच के पांचवें और अंतिम दिन बिना किसी नुकसान के 13 रन से आगे खेलना शुरू किया। मेजबान टीम को 19 के स्कोर पर रोरी बर्न्‍स (11) के रूप में पहला झटका लग गया।विश्व टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर की टीम इंग्लैंड ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने पूरी तरह से घुटने टेक और 97 रन तक अपने सात विकेट गंवा दिए। इन सात विकेटों में जैसन रॉय (28), कप्तान जोए रूट (28), जोए डेनली (11), जोस बटलर (1), जॉनी बेयरस्टो (6) और बेन स्टोक्स (6) के विकेट शामिल हैं।


यहां से मोइन अली (4) और क्रिस वोक्स (37) के बीच 39 रन की साझेदारी हुई, जोकि पारी की दूसरी बड़ी साझेदारी थी। अली के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पूरी टीम 52.3 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। वोक्स ने 54 गेंदों पर सात चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ ने मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा। उन्होंने पहली पारी में 144 और दूसरी पारी में 142 रन बनाए।


डकैतों का उत्पात,बरसाई गोलियां,2की मौत

गाजियाबाद,लोनी। थाना टोनिका सिटी स्थानीय पुलिस बदमाशों के सामने इतनी एहसास और कमजोर महसूस की जा रही है। जिसका आप स्वयं अनुमान लगा सकते हैं। सरेआम दिनदहाड़े कत्ल किए जा रहे हैं । डकैती डाली जा रही है। लूट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। छीना-झपटी हो रही है । पुलिस के पास कोई भी माकूल जवाब नहीं है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि उनके मन में पुलिस नाम की चिड़िया का कोई डर नहीं है। इसमें कहीं ना कहीं पुलिस अधिकारी और उनकी कार्यशैली ही जिम्मेदार है । पुलिस की लापरवाही और आचरण का कहीं ना कहीं इस संपूर्ण प्रकरण में समावेश है। जिसके चलते अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को क्षेत्र की पुलिसिंग में बदलाव करने होंगे। अनुशासन और सख्त नियमों को लागू करना होगा।आज की घटना पुलिस की कलाई खोल रही है। क्षेत्र की किदवई नगर कालोनी में सुबह डकैती डालने आए आधा दर्जन बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। विरोध करने पर कई लोगो को गोली मारी। धर्मवीर नाम के युवक की गुरु तेग बहादुर अस्पताल में एवं एक अन्‍य की मौत की सूचना है। पुलिस जांच में जुटी है।


प्रमोद गर्ग


आठ सरकारी बैंकों पर लगा जुर्माना

नई दिल्ली । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश की 8 सरकारी बैंकों पर करीब 12 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। ये जुर्माना बैंक ने नियमों का पालन न करने पर लगाया है।आरबीआई ने जानकारी में बताया कि इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर बैंकिंग नियमों की अनदेखी करने पर 12 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोंका गया है।इसमें आरबीआई ने सबसे ज्यादा जुर्माना बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इलाहाबाद बैंक पर 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है, जबकि यूनियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा पर 1.5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।


बौखलाए पाकिस्तान ने दी धमकी

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से बौखलाए पाकिस्तान की धमकी


नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटते ही पाकिस्तान में भी हलचल तेज हो गई है। भारत सरकार के इस बड़े कदम से बौखलाए पाकिस्तान ने सभी संभावित विकल्पों के इस्तेमाल की धमकी दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीनकर अवैध कदम उठाया है। पाकिस्तान ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वह सभी संभावित विकल्पों का इस्तेमाल करेगा।भारत ने बहुत खतरनाक खेल खेला- पाकिस्तान के विदेश मंत्रीअनुच्छेद 370 पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कश्मीर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि भी की है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर भारत ने बहुत खतरनाक खेल खेला है। इससे समूचे इलाके पर घातक असर हो सकता है।उन्होंने आगे कहा कि पाक पीएम इमरान खान पूरे मसले को समाधान की ओर ले जाना चाहते थे।लेकिन भारत ने अपने फैसले से मामले को और जटिल बना दिया है। कश्मीरियों को पहले से ज्यादा कैद कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि सभी मुसलमान मिलकर कश्मीरियों की सलामती की दुआ करें। पाकिस्तान पूरी तरह के कश्मीर के लोगों के साथ है।


पुराने 58 कानून खत्‍म करने की मंजूरी

अब कभी नहीं आएगा 1000 का नोट 


नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक को एक हजार रुपये का नोट जारी करने की अनुमति देने वाला 1999 का कानून संसद ने निरस्त कर दिया है। अर्थव्यवस्था में करेंसी नोटों की तंगी को दूर करने के लिए उस समय यह कानून लाया गया था। संसद ने पिछले सप्ताह ही इस कानून सहित बेकार हो चुके 58 पुराने कानूनों को समाप्त करने को मंजूरी दे दी।इनमें एक हजार रुपये का नोट जारी करने की अनुमति देने वाला उच्च मूल्य वर्ग बैंक नोट (विमुद्रीकरण) संशोधन अधिनियम 1998 भी शामिल है। तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने दिसंबर 1998 में इस संबंध में संशोधन विधेयक पेश किया था। वर्ष 1978 के कानून में किए गए इस संशोधन के जरिए नोटों की किल्लत को दूर करने और दूसरे मूल्यवर्ग के नोटों पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए जरूरी संशोधन किया गया।


इसके जरिए रिजर्व बैंक के लिए 1,000 रूपये का नोट जारी करने का मार्ग प्रशस्त हुआ। हालांकि, अब इसे समाप्त कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा करते हुए महात्मा गांधी श्रृंखला के 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से हटा दिया था।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-320, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. रविवार, नवंबर 03, 2024 3. शक-1945, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, ...