शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

पुलिसकर्मी ने लगाया डीएसपी पर आरोप

राणा ओबराय
रोहतक ! रोहतक में विजिलेंस विभाग के एक डीएसपी पर महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है! जिसके बाद आरोपी डीएसपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है! वहीं आरोपी डीएसपी को पंचकूला हैड क्वार्टर भेज दिया गया है। मामला विभाग से जुड़ा हुआ है! इसलिए पुलिस विभाग के अधिकारी भी ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रोहतक विजिलेंस में तैनात डीएसपी नरेंद्र कुमार पर उन्ही के विभाग की एक महिला पुलिसकर्मी ने छेड़छाड़ करने और अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद रोहतक के अर्बन इस्टेट थाने में धारा 354, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस विभाग ने तुरंत ही आरोपी डीएसपी का तबादला भी कर दिया है। इधर पीड़ित महिला पुलिसकर्मी का कहना है कि उसे डीएसपी नरेंद्र कुमार परेशान करता है और उसके साथ अश्लील बातें करता है! वहीं कई बार छुट्टी के बाद भी रोक लेता है। महिला पुलिस कर्मचारी ने कहा कि उसकी सामाजिक प्रतिष्टा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है तथा वह खुद ही मानसिक रुप से परेशान हो रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी डीएसपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपी डीएसपी को जांच में शामिल करने की बात कही है।


हाई-ऑपरेशन अलर्ट:इंडियन आर्मी-एयरफोर्स

मोदी सरकार ने 28 हजार अतिरिक्‍त जवान कश्‍मीर भेजे, हाई ऑपरेशनल अलर्ट पर आर्मी-एयरफोर्स


नई दिल्ली ! कश्मीर घाटी में सीआरपीएफ और अन्य पैरामिलिटरी जवानों की तेजी से तैनाती के लिए सरकार ने C-17 समेत भारतीय वायुसेना के विमानों को भी सेवा में लगाया है। वहीं, कश्मीर घाटी में मौजूदा हालात के मद्देनजर सरकार ने आर्मी और एयरफोर्स को हाई ऑपरेशनल अलर्ट पर रखा है।जम्‍मू-कश्‍मीर में पिछले लगभग 15 दिनों में भारी संख्‍या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। 10 हजार अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती के फैसले के हफ्ते के भीतर मोदी सरकार कश्‍मीर घाटी में 28 हजार और जवानों को भेज रही है। खबरों के मुताबिक, लगभग 28 हजार जवान शुक्रवार की सुबह से घाटी में पहुंचने लगे हैं और उन्हें राज्य के अलग-अलग इलाकों में तैनात किया जा रहा है।


मोदी सरकार इसे आतंकवाद विरोधी कार्रवाई को और मजबूती देने का कदम बता रही है। हालांकि, इतनी बड़ी संख्‍या में सुरक्षबलों की तैनाती को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। गृह मंत्रालय का कहना है कि केंद्रीय बलों की तैनाती और वापसी लगातार चलने वाली प्रक्रिया है।


अर्थव्यवस्था 2 अंक फिसली, सातवा नंबर

नई दिल्ली ! भारत अर्थव्यवस्था की रैंकिंग में 5वें से 7वें नंबर पर फिसल गया है। वर्ल्ड बैंक ने जीडीपी के आधार पर देशों की 2018 की रैंकिंग जारी की। 2017 में भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ 5वां स्थान हासिल किया था। लेकिन, 2018 में ब्रिटेन और फ्रांस से पीछे हो गया। 20.5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ अमेरिका टॉप पर है।
अर्थशास्त्रियों के मुताबिक मुद्रा में उतार-चढ़ाव और ग्रोथ में सुस्ती की वजह से रैंकिंग प्रभावित हुई। 2017 में डॉलर के मुकाबले रुपया 3% मजबूत हुआ था लेकिन 2018 में 5% गिरावट आई।


2018-19 में जीडीपी ग्रोथ 6.8% रही। यह 5 साल में सबसे कम है। आर्थिक सर्वे के मुताबिक बीते 5 साल में विकास दर औसत 7.5% रही। सर्वे के मुताबिक 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने के लिए हर साल 8% ग्रोथ की जरूरत है। इसमें खपत और निवेश की अहम भूमिका होगी।


पाक को अमेरिकी मदद, चिंता का विषय

नई दिल्ली ! अमेरिका की तरफ से पाक सेना को 865 करोड़ रुपए की मदद दिए जाने के फैसले को भारत ने गंभीर चिंता का विषय बताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि इस मामले को दिल्ली स्थित अमेरिकी राजदूत और वॉशिंगटन में ट्रम्प प्रशासन के सामने भी उठाया गया है।


सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी राजदूत को साउथ ब्लॉक में बुलाकर इस मामले में विरोध दर्ज कराया गया। दरअसल, अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने पिछले हफ्ते ही संसद को बताया था कि वह पाक को एफ-16 फाइटर जेट्स की निगरानी के लिए 865 करोड़ रुपए देगा। पेंटागन का यह फैसला पाक प्रधानमंत्री इमरान खान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात के ठीक बाद आया था।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “अमेरिका ने बताया है कि प्रस्तावित सेल से पाकिस्तान के प्रति उसका रुख नहीं बदलेगा। पाक को यह मदद सिर्फ इसलिए दी जा रही है ताकि वह एफ-16 विमानों के रखरखाव की तकनीकी और संचालन से जुड़ी दिक्कतों को ठीक कर सके। अमेरिका आने वाले समय में भी पाक को किसी भी तरह की सैन्य मदद बंद रखेगा। पेंटागन ने दावा किया था कि पाक की प्रस्तावित मदद से क्षेत्र में कोई असंतुलन नहीं फैलेगा।”


ट्रम्प प्रशासन ने पाकिस्तान को रक्षा सहयोग देने के मामले पर जनवरी 2018 में रोक लगा दी थी। यह फैसला अभी भी बरकरार रखा गया है। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद केवल इतना बदलाव आया है कि अमेरिका का तकनीकी स्टाफ पाकिस्तान के एफ-16 प्रोग्राम पर नजर बनाए रखने के लिए 60 प्रतिनिधि देगा, जो कॉन्ट्रेक्ट बेस्ड होंगे।


25 करोड़ की हैरोइन बरामद:चंडीगढ़

चंडीगढ़ ! कपूरथला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक बड़े तस्कर को पकड़ा है, जिसके पास से 25 करोड़ रुपए की हैरोइन बरामद की गई है। आरोपी की पहचान दिल्ली के महावीर नगर के रहने वाले कपिल अरोड़ा के रूप में हुई है। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने प्रैस नोट जारी करते हुए बताया कि कपिल दिल्ली के हरि नगर के रहने वाले दीपक कुमार के साथ मिलकर काम करता था। ये साबुन की डिब्बियों में हैरोइन लाकर कपूरथला के कुछ तस्करों को दिया करते थे। डीजीपी ने कहा कि एसएसपी कपूरथला सतिंदर सिंह की अगुवाई में एसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों की टीम ने ट्रैप लगाकर तस्कर को पकड़ लिया। उसके पास से पांच किलो हैरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतराष्ट्रीय मार्किट में कीमत 25 करोड़ रुपए है।


तिहाड में आती है आवाजे,दिखता है साया

नई दिल्ली ! जेल अपने आप में खौफ वाली जगह है लेकिन तिहाड़ जेल में आजकल एक अफवाह फैल रही है, जिसने महिला कैदियों में और दहशत पैदा कर दी है। कुछ महिला कैदियों ने दावा किया है कि उनको रात में एक महिला का साया दिखाई देता है। तेज रोने की आवाज सुनाई देती है, जो उन्हें सोने नहीं देती। कुछ महिला कैदियों के मन में डर बैठ गया है। रात के दो बजते ही कैदी महिलाएं डरने लगती हैं और चीखने लगती हैं।


सूत्रों का कहना है कि दहशत का यह हाल इन दिनों तिहाड़ की महिला जेल नंबर-6 में हो रहा है। रात में चिल्लाने वाली इन महिला कैदियों का कहना है कि अधिकतर वक्त तो किसी महिला कैदी के रोने की यह आवाज रात के 2 बजे के आसपास ही सुनने को मिलती है, लेकिन कई बार कुछ महिला कैदियों ने इस तरह की आवाजें सुनने की शिकायत दिन के वक्त भी की है।महिला कैदियों के दावों और रहस्यमय आवाजों का क्या सच है, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। जेल में तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगी हैं। कोई कह रहा कि कैदी महिला ने यहां आत्महत्या की होगी, जिसका साया भटक रहा है तो कोई इसी में और बातें जोड़ दे रहा है कि आत्महत्या करने वाली कैदी महिला बेकसूर रही होगी, इसलिए ही यहां उसके रोने की आवाजें सुनाई दे रही हैं लेकिन साइंस के दौर में ये सब बातें बेमानी हैं।
बात यहीं खत्म नहीं हो रही है। इन महिलाओं के रात में चिल्लाने को लेकर ये बात भी फैल रही है कि रहस्यमय साया देखने वाली बात कुछ महिला कैदियों के मन का वहम है या फिर वे किसी बीमारी से ग्रसित हैं। इन अफवाहों से उन महिलाओं के मन में भी डर पैदा हो रहा है जिन्हें आवाजें सुनाई नहीं देतीं!


श्रीलंका नौसेना ने 4 मछुआरे किए गिरफ्तार

कोलंबो ! श्रीलंका की नौसेना चार भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है। इन सभी मछुआरों को श्रीलंका के क्षेत्र में मच्छली पकड़ने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। कोलम्बो पेज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चार लोग बुधवार को कोवलम लाइटहाउस से उत्तरी समुद्री क्षेत्र में मछली पकड़ रहे थे। उस दौरान क्षेत्र में नियमित गश्त पर निकले लंका के नौसैनिकों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और साथ ही उनके मछली पकड़ने वाले ट्रॉलर को भी जब्त कर लिया।पकड़े गए मछुआरों को श्रीलंका के तट रक्षक शिल्प में सौंप दिया गया था और बाद में नौसैनिक अड्डे SLNS एलारा में ले जाया गया। मछुआरों को आगे की कार्रवाई के लिए जाफना में सहायक निदेशक मत्स्य को सौंपने की उम्मीद है।


बता दें कि रविवार को भी श्रीलंका की नौसेना ने नेदुनतीवू तट पर तमिलनाडु के सात मछुआरों को उनके समुद्री क्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मछुआरों ने दावा किया था कि उन्होंने तेज हवाएं चलने और ऊंची लहरें उठने के कारण अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा पार की थी।


रवीश कुमार को रमन मैग्सेसे पुरस्कार

नई दिल्ली। रवीश कुमार को रमन मैग्सेसे पुरस्कार से नवाजा जाएगा। 15 साल बाद ये मौका आया है, जब किसी पत्रकार को ये प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा जाएगा। एशिया का नोबेल कहे जाने वाले रेमन मैग्सेसे पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है! साल 2019 में मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त करने वाले 5 लोगों में भारतीय पत्रकार रवीश कुमार का भी नाम शामिल है। एनडीटीवी के रवीश कुमार को ये सम्मान हिंदी टीवी पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए मिला है! रवीश कुमार ऐसे छठे पत्रकार हैं जिनको यह पुरस्कार मिला है!इससे पहले अमिताभ चौधरी (1961), बीजी वर्गीज (1975), अरुण शौरी (1982), आरके लक्ष्मण (1984), पी. साईंनाथ (2007) को यह पुरस्कार मिल चुका है! रवीश कुमार के अलावा म्यांमार के को सी विन, थाइलैंड की अंगहाना नीलपाइजित, फिलिपींस के रमेंड और दक्षिण कोरिया के किम जोंग की को भी मैग्सेसे अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है! 12 साल बाद किसी भारतीय पत्रकार को यह पुरस्कार मिला है! रवीश से पहले 2007 में पी साईनाथ को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए मैग्सेसे पुरस्कार मिला था!


क्या है रमन मैग्सेसे पुरस्कार: रमन मैग्सेसे पुरस्कार सालान तौर पर दिया जाने वाला पुरस्कार है, जो फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति रमन मैग्सेसे की याद में दिया जाता है! यह पुरस्कार अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रदान किया जाता है! यह पुरस्कार ऐसे व्यक्तियों और संगठनों को दिया जाता है जो नस्ल, पंथ, राष्ट्रीयता और लिंग की परवाह किए बिना अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हैं. साल 1958 से दिए जाने वाले इस पुरस्कार को एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता हैं! मुख्‍‍यतौर पर यह पुरस्कार सरकारी सेवा, सार्वजनिक सेवा, सामुदायिक नेतृत्व, पत्रकारिता, साहित्य और रचनात्मक संचार कला और शांति और अंतर्राष्ट्रीय समझ जैसे क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर चुके व्यक्ति और संस्थाओं को दिया जाता है!


मथुरा,बुलंदशहर,नोएडा में बारिश की संभावना

आज इन 10 राज्यों में आ सकती है तूफानी बारिश आईएमडी ने जारी किया अलर्ट


नई दिल्ली ! भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के 10 राज्यों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है, आज देश के गुजरात कोंकण,गोवा, कर्नाटक ,राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में *भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश* होने की आशंका है जबकि देश के बाकी सभी स्थानों पर मॉनसून सक्रिय ही रहेगा।


तो वहीं दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है, उसके मुताबिक दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, आईएमडी ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो सप्ताह में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है और बारिश के उसके आकलन में नौ फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।


स्काईमेट के मुताबिक इस समय मॉनसून कि अक्षीय रेखा पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, जो दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की मध्य-पूर्वी खाड़ी तक फैली हुई है इसलिए अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण-गोवा, उत्तरी तटीय कर्नाटक, राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी भागों तथा इससे सटे पंजाब और हरियाणा में मॉनसून के सक्रीय रहने की उम्मीद है।


इसके अलावा दिल्ली, दक्षिणी गुजरात, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तरी और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड के भागों मॉनसून की सामान्य स्थिति में रहने की संभावना है जबकि भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक चंद घंटों के भीतर यूपी के बुलंदशहर, मथुरा, ग्रेटर नोएडा समेत कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका है ।


आज का दिन भाग्यशाली रहेगा:कन्या

राशिफल


1-मेषराशि(Aries)-आज का दिन अच्छा रहेगा। आय में वृद्धि होगी। अपरिचित व्यक्ति पर अधिक भरोसा ना करे।नये कारोबार बारे सोच-विचार करेंगे।मेहनत करेगें तो सफलता मिलेगी।आज कोई पुरानी घरेलू समस्याओ का समाधान निकलेगा।अपने परिवार की सहमति से कार्य करे।माता पिता की सेवा करके अच्छा फल प्राप्त करें!


2वृषराशि(tauras)- परिवार के साथ समय अच्छा गुजरेंगा।बच्चो के भविष्य बारे उचित सोचे।आज आपका कोई नजदीकी रिश्तेदार आपकी मदद करेगेंअचानक धन लाभ का योग है।आज परेशानी से निजात पाने के लिये कोशिश करेंगे।किसी भी व्यक्ति पर अधिक विश्वास नही करे।कारोबारी यात्रा का योग बन रहा हैं।सफलता मिलेगी।योगा व सुबह की सैर अवश्य करें ।
3 मिथुन राशि (gemini)-आपके विचार स्करातमक हो।किसी बारे नकारात्मक ना सोचे।आज गरीबों की मदद करके परमार्थ कमाइए।आपकी बेटी का रिश्ता अच्छे परिवार में होगा।वर उच्च सरकारी पद पर आसीन होगा।आज यात्रा का योग सुभ होगा।सच्चाई का मार्ग अपनाए।लड़ाई झगडे से बचने की कोशिश करे।माता पिता की सेवा करे।रक्तदान का मौका मिले तो अवश्य करें।


4कर्क राशि ( cancer)-आज अचानक धनलाभ का योग है।कोई पुराना मित्र आपके कारोबार मे आपकी मदद करेगा।लड़ाई झगड़े से बचे।रिश्तेदारों को नाराज नहीं करे।आपकी पुत्री के लिये अच्छा रिश्ता आएगा।माता का की सेवा करना आपका धर्म है।इसे पूरी तरह से निभाए।स्वास्थ्य के लिए सुबह की सैर अवश्य करें ।
5सिंह राशि(leo)- आज कुछ ऐसा होगा जिससे आपको सफलता प्राप्त होगी।धनलाभ का योग है।परेशानी से छुटकारा पाने की कोशिश करें।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।वरिष्ठ अधिकारी की नाराजगी से निजात पाये।अच्छी सेहत के लिये सुबह योगा या व्यायाम अवश्य करे।बुजुर्गो की सेवा करना आपका कर्तव्य है।दायित्व निभाए।
6कन्या राशि( virgo)-आज का दिन भाग्यशाली होगा।मनचाहा कार्य सफल होगा।धनलक्ष्मी का योग है।आपके पुत्र को सरकारी नौकरी मिलने का योग है।आज परेशानी से निजात पाने की कोशिश करें।रोजाना अच्छे स्वास्थ्य के लिये व्यायाम करें या सुबह की सैर करे।अपने दैनिक जीवन में नियमितताअपनाए।


7-तुला राशि (libra)- किसी अनजान व्यक्ति से दुरी बनाएँ रखना उचित होगा।आज किसी से लड़ाई झगड़ा ना करे।अपने व्यवसाय की सफलता के राज अपने निजी व्यक्ति को ही बताए।धन लाभ का योग है।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।रोजाना कसरत या व्यायाम करना जरुरी है।
8-वृश्चिक राशि(scorpion)-आपका व्यवहार अन्य लोगों के लिये आदर्श साबित होगा।दूर स्थान की यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी।आज पुराने मित्रों से मुलाकत अच्छी-खासी लाभकारी होगी।अच्छा सोचे।बुरे विचार त्यागे।गरीब रिश्तेदारों की मदद अवश्य करें।
9धनु राशि(Sagittarius)- अधूरे कार्य पूरे करे।रिश्तेदारों से अच्छा व्यवहार करे।कोशिश करें कि आप उन्हें नाराज ना करे।माता पिता की सेवा करके अपना फर्ज निभाए।अचानक उधार मिलने के योग है।आज यात्रा टालना आपके लिए हितकारी होगा।
10-मकर राशि(capricon)-आपका व्यवहार सबके साथ मीठा और सौहार्दपूर्ण होना चाहिये।अहंकार व क्रोध से बचने की कोशिश करें।आज अटका हुआ धन प्राप्त होगा।रेगुलर स्वास्थ्य की जांच अति आवश्यक है।डाक्टर की सलाह अवश्य माने।सबको साथ लेकर चलने की आदत बनाये।
11कुम्भ राशि(Aquarius)-सबसे मीठा और अच्छा व्यवहार करे।क्रोध व ईर्ष्या से निजात पाये।धनलाभ का योग है।नया कार्य शुरू करने से पहले विचार विमर्श करे।अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अनुसार कार्य करे।सेहत के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें।
12-मीन राशि ( pisces)-अपने माता-पिता की सेवा करना अपका दायित्व है।किसी भी व्यक्ति पर अधिक भरोसा नहीँ करे।अपने ब्च्चॉ के भविष्य बारे कदम उठायें।लड़ाई झगड़े से बचने की कोशिश करें।। आपकी बेटी के लिये अच्छा वर योग है विवाह की तैयारियाँ शीघ्र करे।धनलाभ का योग है।


कुंडलिका (जलेबी) का इतिहास

जलेबी उत्तर भारत, पाकिस्तान व मध्यपूर्व का एक लोकप्रिय व्यंजन है। इसका आकार पेंचदार होता है और स्वाद करारा मीठा। इस मिठाई की धूम भारतीय उपमहाद्वीप से शुरू होकर पश्चिमी देश स्पेन तक जाती है। इस बीच भारत,बांग्लादेश, पाकिस्तान, ईरान के साथ तमाम अरब मुल्कों में भी यह खूब जानी-पहचानी है। आमतौर पर तो जलेबी सादी ही बनाई व पसंद की जाती है, पर पनीर या खोया जलेबी को भी लोग बडे चाव से खाते हैं। जलेबी भारत की राष्ट्रीय मिठाई हैं।


इतिहास
कुछ लोगों का मानना है कि जलेबी मूल रूप से अरबी शब्द है और इस मिठाई का असली नाम है जलाबिया। यूं जलेबी को विशुद्ध भारतीय मिठाई मानने वाले भी हैं। शरदचंद्र पेंढारकर (बनजारे बहुरूपिये शब्द) में जलेबी का प्राचीन भारतीय नाम कुंडलिका बताते हैं। वे रघुनाथकृत 'भोज कुतूहल' नामक ग्रंथ का हवाला भी देते हैं जिसमें इस व्यंजन के बनाने की विधि का उल्लेख है। भारतीय मूल पर जोर देने वाले इसे 'जल-वल्लिका' कहते हैं। रस से परिपूर्ण होने की वजह से इसे यह नाम मिला और फिर इसका रूप जलेबी हो गया। फारसी और अरबी में इसकी शक्ल बदल कर हो गई जलाबिया। उत्तर पश्चिमी भारत और पाकिस्तान में जहां इसे जलेबी कहा जाता है वहीं महाराष्ट्र में इसे जिलबी कहा जाता है और बंगाल में इसका उच्चारण जिलपी करते हैं। जाहिर है बांग्लादेश में भी यही नाम चलता होगा।


 


तनाव के कारण और बचाव

जब कोई व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में रुकावटों का सामना करता है तो वह तनावग्रस्त हो जाता है। यह अक्सर व्यक्ति में द्वन्द्व और निराशा की भावना पैदा करता है। प्रबल निराशा मिलने के कारण यह द्वन्द्व और भी तनावपूर्ण हो जाता है। आमतौर पर व्यक्ति द्वन्द्व में तब पड़ जाता है जब वह परस्पर विरोधी स्थिति का सामना करता है। उद्देश्य और परिस्थिति के स्वरूप पर निर्भर व्यक्ति जीवन में तीन प्रकार के द्वन्द्वों का सामना करता है।


(क) प्रस्ताव-प्रस्ताव द्वन्द्व
(ख) परिहार-परिहार द्वन्द्व
(ग) प्रस्ताव-परिहार द्वन्द्व
प्रस्ताव-प्रस्ताव द्वन्द्व : इस तरह का द्वन्द्व तब उत्पन्न होता है जब किसी व्यक्ति को दो या अधिक वांछित उद्देश्यों में से चुनाव करना पड़ता है। इस तरह के द्वन्द्व में दोनों ही लक्ष्यों की प्राप्ति की चाहत होती है। उदाहरण के लिए, एक ही दिन में दो विवाहों के निमंत्रण में से किसी एक का चुनाव करना।


परिहार-प्रस्ताव द्वन्द्व : इस तरह का द्वन्द्व तब उत्पन्न होता है जब किसी व्यक्ति को दो या अधिक अवांछित लक्ष्यों में चुनाव करना पड़ता है। इस तरह के द्वन्द्व को अक्सर 'एक तरफ कुआं और दूसरी तरफ खाई' वाली स्थिति कहा जाता है। जैसे कि कम शैक्षिक योग्यता वाले युवा को या तो बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा या फिर बहुत ही कम आय की अनचाही नौकरी को स्वीकार करना पड़ेगा। इस तरह का द्वन्द्व बहुत ही गम्भीर सामंजस्य की समस्याएं उत्पन्न करता है, क्योंकि द्वन्द्व का समाधान करने पर भी चैन की बजाय निराशा ही उत्पन्न होगी।


प्रस्ताव-परिहार द्वन्द्व : इस तरह के द्वन्द्व में किसी व्यक्ति में समान उद्देश्य का चुनाव करने एवं उसे नकारने दोनों के प्रति प्रबल रूझान होता है। जैसे कि एक युवा सामाजिक और सुरक्षा कारणों से विवाह करना चाहता है लेकिन उसी स्थिति में वह विवाह की जिम्मेदारियों और निजी स्वतंत्रता के खत्म हो जाने का भय भी रखता है। ऐसे द्वन्द्व का समाधान लक्ष्य के कुछ नकरात्मक और सकरात्मक पहलुओं को स्वीकृत करने से ही सम्भव है।


बहुसंख्यक विकल्पों के होने के कारण कभी-कभी प्रस्ताव-परिहार द्वन्द्व को "मिश्रित-अनुग्रह" द्वन्द्वों के संदर्भ में भी देखा जाता है।


कुंठा : (देखें, कुण्ठा) कुंठा एक प्रयोगात्मक अवस्था है जो कि कुछ कारणों के परिणामस्वरूप होती है जैसे


(क) बाहरी प्रभावों के कारण आवश्यकताओं और अभिप्रेरणाओं में अवरोध पैदा होना जो कि लक्ष्य में बाधाएं उत्पन्न करता है और आवश्यकताओं की पूर्ति होने से रोकता है।
(ख) वांछित लक्ष्यों की अनुपस्थिति द्वारा।
अवरोध व बाधाएं भौतिक एवं सामाजिक दोनों प्रकार की हो सकती हैं और ये व्यक्ति में निराशा या कुंठा का भाव उत्पन्न करती हैं। इस में दुर्घटना, अस्वस्थ अंतरवैयक्तिक संबंध, प्रिय की मृत्यु हो जाना। व्यक्तिगत् अभिलक्षण जैसे शारीरिक विकलांगता, अपूर्ण योग्यता और आत्मानुशासन का अभाव भी कुंठा की जड़ है। कुछ साधारण कुंठाएं हैं जो अक्सर कुछ निश्चित मुश्किलों का कारण बन जाती है। इनमें वांछित लक्ष्य की प्राप्ति में विलम्ब, संसाधानों का अभाव, असफलता, हानि, अकेलापन और निरर्थकता सम्मिलित है।


रुद्राक्ष महिमा एवं विभिन्न भेद

रुद्राक्ष की महिमा एवं विविध भेद
सूत जी कहते हैं, महाप्रज्ञ, महामति, शौनक अब मैं संक्षेप में रुद्राक्ष का महत्व बता रहा हूं सुनो! रुद्राक्ष शिव को बहुत ही प्रिय है, इसे परम-पावन समझना चाहिए! रुद्राक्ष के दर्शन से, स्पर्श से तथा उस पर जप करने से वह समस्त पापों का अपहरण करने वाला माना गया है! मुनि, पूर्व काल में परमात्मा शिव ने समस्त लोगों का उपकार करने के लिए देवी पार्वती के सामने रुद्राक्ष की महिमा का वर्णन किया था! भगवान शिव बोले, महेश्वरी, शिवा, मैं तुम्हारे प्रेम बस भक्तों के हित की कामना से रुद्राक्ष की महिमा का वर्णन करता हूं सुनो! पूर्व काल की बात है मैं मन को संयम में रखकर हजारों दिव्य वर्षों तक घोर तपस्या में लगा रहा! एक दिन ऐसा मेरा मन होता, परमेश्वरी मै संपूर्ण लोकों का उपकार करने वाला स्वतंत्र परमेश्वर हूं! अतः उस समय मैंने लीलावश अपने दोनों नेत्र खोले, खोलते ही मेरे मनोहर नेत्र से कुछ जल की बूंदें गिरी ,आंसू की उन बूंदों से वहां रुद्राक्ष नामक वृक्ष पैदा हो गया ! भक्तों पर अनुग्रह करने के लिए अश्रुबिंदु स्थावर भाव को प्राप्त हो गए! वे रुद्राक्ष मैंने विष्णुभक्त को तथा चारों वर्णों के लोगों को बांट दिए! भूतल पर अपने प्रिय रुद्राक्ष को मैंने गौड देश में उत्पन्न किया! मथुरा,अयोध्या,लंका, मलयाचल, सहस्त्र गिरी,काशी तथा अन्य देशों में भी उनके अंकुर उगाए! उत्तम रुद्राक्ष सहायता आवेदन करने वाले तथा सूचियों के बीच प्रेरक है! मेरी आज्ञा से वे ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र जाति के भेद से इस भूतल पर प्रकट हुए !रुद्राक्ष की ही जाति के सुभाक्ष भी है! उन ब्राह्मण आदि जाति वाले रुद्राक्ष के वर्ण श्वेत, रक्त, पित्,तथा कृष्ण जानने चाहिए !मनुष्य को चाहिए कि वह क्रम से वर्ण के अनुसार अपनी जाति का ही रुद्राक्ष धारण करें और मोक्ष की इच्छा रखने वाले चारों वर्णों के लोगों और विशेषत: शिव भक्तों को शिव-पार्वती की प्रसन्नता के लिए रुद्राक्ष के फलों को अवश्य धारण करना चाहिए! आंवले के फल के बराबर जो रुद्राक्ष श्रेष्‍ट बताया गया है! बेर के फल के बराबर हो उसे मध्यम श्रेणी का कहा गया है और जो चने के बराबर हो उसकी गणना निम्न की गई है! अब इसकी क्षमता को परखने की यह दूसरी उत्तम प्रक्रिया बताई जाती है! इसे बताने का उद्देश्य है भक्तों की कामना, पार्वती तुम भली-भांति प्रेम पूर्वक इस विषय को सुनो,जो  रुद्राक्ष चने फल के बराबर होता है! छोटा होने पर भी उत्तम फल देने वाला होता हैं!भाग्य की वृद्धि करने वाला होता है! जो रुद्राक्ष आंवले के फल के बराबर होता है समस्त अभिष्‍टो का विनाश करने वाला है! जो चने के फल के सामान बहुत छोटा होता है वह संपूर्ण मनोरथ और फलों की सिद्धि करने वाला है! रुद्राक्ष जैसे जैसे छोटा होता है वैसे ही अधिक फल देने वाला होता है! 1111 छोटे रुद्राक्ष को विद्वानों ने 10 गुना अधिक फल देने वाला बताया है! पापों का नाश करने के लिए रुद्राक्ष धारण अवश्य करना बताया गया है! वह निश्चय ही संपूर्ण मनोरथों का साधक है! अतः अवश्य धारण करना चाहिए! परमेश्वरी लोक के मंगल में रुद्राक्ष जैसा फल देने वाला देखा जाता है वैसे ही फलदाई दूसरी कोई माला नहीं दिखाई देती! देवी समान आकार-प्रकार वाले चिकने मजबूत स्थूल और सुरक्षित पदार्थों के दाता है! मोक्ष देने वाले  भी है!जिसे कीड़ों ने दूषित कर दिया हो, जो टूटा-फूटा हो! जिसमें जो नियुक्त हो तथा पूरा-पूरा गोल हो,उत्‍तम गति प्रदान करने वाले होते हैं! पांच प्रकार के रुद्राक्ष धारण करने चाहिए ! जिसमें अपने आप छेद होता हैं,वह उत्‍तम, वही यहां उत्तम माना गया है! जिसमें मनुष्य के पर्यतन से छेद किया गया हो वह मध्यम श्रेणी का होता है! रुद्राक्ष धारण बड़े-बड़े पापों का नाश करने वाला है! इस जगत में 11100 रुद्राक्ष धारण करके मनुष्य जिस फल को पाता है उसका वर्णन सैकड़ों वर्षो में भी नहीं किया जा सकता है! भक्ति मान पुरुष साडे 500 रूद्राक्ष का मुकुट बना ले और उसे सिर पर धारण करें! 360 दानों को लंबे सूत्र में पिरो कर ले, वैसे-वैसे तीन हार बनाकर भक्ति पुरुष धारण किए रहे! इसके बाद किस अंग में कितने रुद्राक्ष धारण करने चाहिए?कौन रुद्राक्ष कंहा धारण करना चाहिए?......


गुरुवार, 1 अगस्त 2019

जनता के द्वारा निर्मित लोकतंत्र:मुखर्जी

राकेश पाण्डेय 
नई दिल्ली ! पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि भारत का लोकतंत्र न तो ब्रिटेन की गिफ्ट है और न ही एक्सीडेंटल है, यह हिंदुस्तान की आवाम की ताकत है। यह बात मुखर्जी ने राजस्थान विधानसभा में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान चैप्टर की ओर से आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान कही।


मुखर्जी ने कहा कि भारत की संसदीय यात्रा तीन चरणों से गुजरी है। 1952 से 57 तक का शुरुआती फेज रहा है। इस चरण में भारत संवैधानिक और भौगोलिक रूप से मजबूत हुआ। 1967 से 1989 के बीच लोकतंत्र ने कई रूप देखे हैं। गठबंधन की सरकार भी बनी है। 2014 के बाद से फिर से मतदाताओं का रुझान नेशनल पार्टियों की ओर बढ़ा और फिर दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार आई है।


सदस्यता अभियान:भाजपा की समीक्षा बैठक

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय ग़ाज़ियाबाद पर बैठक 


गाजियाबाद ! भारत माता व डा श्याम प्रसाद मुखर्जी व पं दीन दयाल उपाध्याय पर पुष्प अर्पण कर व वंदेमातरम कर शुभारंभ किया गया ! सदस्यता अभियान विशेष बैठक की अध्यक्षता  बसंत त्यागी द्वारा की गई सभी भाजयुमो के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा लक्ष्य पूरा हो सके व पुनः जिला गाजियाबाद प्रदेश में सदस्यता मे प्रथम स्थान प्राप्त हो जाए !उसके लिए हम निरंतर रूप से साथ मिलकर सदस्यता पर्व में सहयोगी बनना होगा! जिला बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला महामंत्री एवं सदस्यता अभियान के जिला प्रमुख दिनेश ने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा कि रीढ़ है! भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील गुर्जर निठौरा के द्वारा बताया गया कि ग्रेड श्रेणी A - 90% को A+100% बनाना होगा व B ग्रेड 50% - 60% को 90 % A ग्रेड तक बनाना व C ग्रेड को B ग्रेड 60% तक पहुंचना ओर यह कार्य यौजना सैक्टरो व बूथो पर विस्तारको द्वारा सदस्य बना सकते हैं !


हम पहले सदस्य बनाऐगे फिर हम सक्रिय सदस्य बनेंगे हम सभी का लक्ष्य है C ग्रेड को B तक व B ग्रेड को A ग्रेड तक पहुंचना है हमारा लक्ष्य रहेगा! हम सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान द्वारा सवचछता अभियान चलाना होगा व जल संचय हो चला होगा व पेड पौधा रोपण करने का कार्यक्रम विशेष रूप से चलाना होगा 
सैक्टरो का परिसमन करना होगा सैक्टर पर सिर्फ 6 या 7 बूथ पर सत्यापन कर व योजनाओं को विस्तारको द्वारा बनाया जायेंगा ।
बैठक में उपस्थित युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विपिन मावी,के डी त्यागी,पूरन सिंह जिले के महामंत्री निशांत गौड़ , अनुज त्यागी जिले के मंत्री पुनीत चौधरी,आर्यन त्यागी,आकाश शर्मा मोदी नगर ,जिला कोषाध्यक्ष नील नक्शा भारद्वाज उर्फ मोनू, राम विहार मंडल अध्यक्ष रन सिंह कश्यप मोदीनगर देहात मंडल अध्यक्ष रोहित किसान मोर्चा से महामंत्री जितेंद्र चित्तौड़ा जी,बबलू तिवारी उपस्थित रहे।


लेखपाल के खिलाफ अधिवक्ता हुए लामबंद

शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली,महराजगंज ! बीते 48 घंटे पूर्व तहसील परिसर में अधिवक्ता व लेखपाल के बीच हुए विवाद के मामले में आज तहसील सभागार में अधिवक्ताओं की एक आम बैठक आहूत की गई। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि, जब तक लेखपाल इंद्रेश मौर्या को उच्चाधिकारियों द्वारा निलंबित नहीं किया जाता है। तब तक 2 अगस्त से महराजगंज तहसील के समस्त अधिवक्ता कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे तथा किसी भी प्रकार का कोई कार्य अधिवक्ताओं द्वारा नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि, विगत 2 दिन पूर्व अधिवक्ता राधेश्याम व लेखपाल इंद्रेश मौर्य के बीच मारपीट हो गई थी, जिसमें दोनों पक्षों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था! लेकिन, 48 घंटे बीत जाने के बाद लेखपाल पर कोई कार्यवाही न होते देख महराजगंज तहसील के अधिवक्ता उच्चाधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए एक आम बैठक अधिवक्ता संघ सभागार में बुलाई गई! जिसमें महराजगंज तहसील में दोनों अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों द्वारा बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, जब तक लेखपाल इंद्रेश मौर्या को राजस्व प्रशासन द्वारा निलंबित नहीं किया जाता है। तब तक अधिवक्ता कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे! अधिवक्ताओं द्वारा कोई भी जमानत नहीं कराई जाएगी! दस्तावेज नहीं लिखे जाएंगे और न ही किसी भी मुकदमे में न्यायालय का कार्य किया जाएगा। यह निर्णय तहसील के समस्त अधिवक्ताओं द्वारा लिया गया है। अब देखना होगा कि, दोनों पक्षों से दर्ज मुकदमे की विवेचना कर रहे  तेज तर्रार क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह व उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह मामले में कौन सा रुख अख्तियार करेंगे या फिर लेखपाल व अधिवक्ताओं के बीच छिड़ी जंग कहां तक जाएगी। यह तो समय के गर्भ में है।
यदि जल्द ही उच्चाधिकारियों द्वारा मामले में कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया तो, दूरदराज से आने वाले वादकारियो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
इस मौके पर शिवसागर अवस्थी, नागेंद्र सिंह, विद्यासागर अवस्थी, सुरेंद्र श्रीवास्तव, ज्योति प्रकाश अवस्थी, मनोज कुमार श्रीवास्तव, राधेश्याम, मनीष तिवारी, प्रदीप श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह, सरोज गौतम, प्रवीण त्रिपाठी, अमित प्रताप सिंह, सुमित चौरसिया, भूपेश मिश्रा, प्रदीप श्रीवास्तव सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।


पत्रकारों के खिलाफ साजिश रच रहे भाजपा नेता

भाजपा गाजियाबाद जिला महासचिव ने किया मोदी ग्रुप की हरियाणा डिस्ट्रली कम्पनी लि की निजी सम्पत्ति मकान आदि पर अवैध कब्जा ।


सुदेश शर्मा
गाजियाबाद,मोदीनगर । भाजपा गाजियाबाद के जिला महासचिव भाजपा एवं भाजपा सरकार में पूरा लाभ एवं अपने नीजी स्वार्थ में पीछे नहीं हैं। भाजपा के जिला महासचिव अमित चौधरी एवं कम्पनी की ओर आवंटी बीएन मिश्रा ने आपस में सांठ- गांठ कर स्थानीय मोदी कालोनी सतीश पार्क 77 प्रथम तल पर बना मकान आदि जो कि मोदी ग्रुप की हरियाणा डिस्ट्रली कम्पनी लिमिटेड वर्तमान में मालिक व लैण्डलोर्ड है,पर भाजपा गाजियाबाद के महासचिव ने पार्टी व सरकार का रोब गालिब करते हुए अवैध रूप से कब्जा कर लिया है । बीएन मिश्रा सतीश पार्क स्थित अपने कम्पनी द्वारा आवंटी मकान को छोड़ कर हाल में मंगल बिहार मोदीनगर में अपने नव निर्मित नीजी मकान में परिवार के साथ रह रहे हैं । 
संज्ञान में आया है कि बीएन मिश्रा ने भाजपा नेता अमित चौधरी को यह कह कर अवैध रूप से कब्जा दिया है कि मुझे इस मकान के दस लाख रुपये मिल रहे थे, मैं तुम्हें आठ लाख रुपये में इस लिए दे रहा हैं कि तुम्हें नीचे रह रहे पत्रकार सुरेश शर्मा की छाती पर मूंग दलनी हैं । यह एक तरह से सुपारी दी गई है , जिससे पत्रकार सुरेश शर्मा के जीवन को खतरा पैदा हो गया है । असलियत तो जांच के बाद ही  पता  लगेगी ।
यह मकान शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है । अब तो भाजपा नेता मोदी ग्रुप के मकानों पर कब्जा करने में लगे हैं । इससे भाजपा एवं सरकार की छवि धूमिल हो रही है । जब कि भाजपा सरकार भू- माफियाओं के जबरदस्त खिलाफ है तथा राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिनांक 1 मई 2017 द्वारा एन्टी भू- माफिया टास्क फोर्स गठित किये जाने व शासकीय एवं निजी भूमि,सम्पत्ति पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु विस्तृत निर्देश दिए गये थे ।
लेकिन स्वार्थी भाजपा जिला महासचिव को पार्टी एवं सरकार की छवि की चिंता नहीं है, उसे तो सिर्फ लाखों की प्राॅपटी कोड़ियों में मिलनी चाहिए । भले ही वह अवैध रूप से ही क्यों न मिल रही हो ।
हरियाणा डिस्ट्रलरी लिमिटेड के अधिकृत अधिकारी द्वारा उपरोक्त मकान पर अवैध कब्जे आदि को लेकर जिला न्यायालय गाजियाबाद में वाद दायर किया गया है जिसमें बी0 एन0 मिश्रा एवं अमित चौधरी को पार्टी बनाया गया है । अमित चौधरी भाजपा का जिला महासचिव है ।
अब देखना यह है कि गाजियाबाद भाजपा के जिला महासचिव अमित चौधरी जो कि भाजपा एवं सरकार की छवि को धूमिल कर रहा है ,पार्टी बाहर का रास्ता कब तक दिखाती है या नही ।


सरकारी योजनाओं में हो रही धांधलेबाजी

संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा ! जिले के कांडी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रामलाला दूबे ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की धीमी रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त किया है। इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कृषि सम्मान योजना के तहत किसानों के खाते में ₹5000 प्रति एकड़ अधिकतम 25000 एवं न्यूनतम ₹5000 एवं प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत दो हजार प्रति किसान अधिकतम ₹31000 सीधे किसानों के खाते में जाना है। बताया कि कांडी प्रखंड में 10000 किसान के खाते में पैसा आने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश के अनुरूप अभी तक सभी किसानों के खाते एवं आवेदन अपडेट नहीं किये गये है। बताया कि कांडी के कई गांव का सर्वे खतियान ऑनलाइन भी नहीं हुआ है! जिसे कृषि आशीर्वाद योजना की टारगेट से हमारा अंचल काफी पीछे है। सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ किसानों को मिले, इसकी जिम्मेवारी अंचल कर्मी की है।इस योजना में जो भी कर्मी लापरवाही बरतेंगे उसपर कार्यवाई के लिए चिन्हित कर सरकार को लिखा जाए। बताया कि योजना का लाभ वंशावली के आधार पर 5 एकड़ तक के सभी किसानों को दिया जाएगा! अभी तक जो किसान अपना आवेदन जमा नहीं कर पाए हैं! वह किसान अपने राजस्व कर्मचारी किसान मित्र एवं समन्वय समिति के माध्यम से जमा करें ! इस योजना का लाभ सबको दिया जाएगा। बताया कि आशीर्वाद योजना के तहत उज्जवला गैस में एजेंसी द्वारा मनमानी किया जा रहा है। लगातार गैस एजेंसी द्वारा चूल्हा की कमी व सरेंडर की कमी का हवाला देते हुए लाभुक को दौड़ाया जा रहा है, जबकि सरकार का निर्देश है कि सभी लाभार्थियों का आवेदन ले एवं गैस का वितरण युद्ध स्तर पर करें। बताया कि जरूरतमंद किसानों को कृषि ऋण बैंक नहीं दे रहा है जिससे किसान परेशान हैं । बताया कि  प्रखंड के कर्मी भी लापरवाह एवं बेलगाम हो गए हैं । आवास योजना में भारी धांधली मची हुई है। बताया कि सभी की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री एवं उपायुक्त से मिलकर किया जाएगा।


फिनलैंड पहुंच चुका है आईएनएस तरकश

नई दिल्ली ! यूरोप और अफ्रीका में समुद्री तैनाती के सिलसिले में भारतीय नौसेना पोत तरकश कल तीन दिन की यात्रा पर हेलसिंकी, फिनलैंड पहुंच गया। यह जहाज भारतीय नौसेना के पश्चिमी कमान का हिस्सा है और मुंबई स्थित पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के संचालन कमान के अधीन है। पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल अजित कुमार पी. भी 30 जुलाई, 2019 को हेलसिंकी, फिनलैंड पहुंच चुके हैं। वे भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।


उल्लेखनीय है कि आईएनएस तरकश भारतीय नौसेना का अत्यंत सक्षम अग्रणी फ्रीगेट है और यह जहाज विभिन्न हथियारों तथा दूरसंवेदी उपकरणों से लैस है। पोत के कमांडर कैप्टन सतीश वासुदेव हैं, जो 30 अधिकारियों सहित 250 से अधिक नौसेना कर्मियों का नेतृत्व करते हैं। इस यात्रा के दौरान फिनलैंड के विभिन्न विशिष्टजन और सरकारी अधिकारी पोत का दौरा करेंगे। दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए फिनलैंड नौसेना तथा तटरक्षक के बीच व्यावसायिक आदान-प्रदान की योजना है। सामाजिक और खेल गतिविधियों के अलावा भारतीय नौसेना तथा फिनलैंड के तटरक्षक के बीच उत्कृष्ट व्यवहारों को साझा किया जाएगा।भारत और फिनलैंड के बीच पारम्परिक सौहार्दपूर्ण तथा दोस्ताना संबंध हैं। दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोग के लिए तमाम तरह की पहलें की जाती रही हैं। दोनों पक्षों के बीच उच्चस्तरीय द्विपक्षीय संवाद और आवागमन होता रहा है। भारतीय नौसेना के पोत नियमित रूप से मित्र देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए तैनात किए जाते रहे हैं। यह मित्र देशों के बीच 'मैत्री-सेतु' बनाने के मिशन का अंग है। भारतीय पोत का फिनलैंड दौरा दोनों देशों के बीच संबंधों में इजाफा करने तथा समुद्री हितों के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण कदम है।


रोहित बन सकते हैं T20 के सिक्सर किंग

रोहित शर्मा बन सकते हैं टी20 क्रिकेट के सिक्सर किंग, वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाने हैं बस इतने छक्के


नई दिल्ली ! भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का फॉर्म इन दिनों कमाल का है। विश्व कप में पांच शतकों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सिक्सर किंग बनने के सिर्फ कुछ छक्के ही दूर हैं। भारत के वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि रोहित ये बेमिसाल रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।


हिटमैन रोहित बन सकते हैं टी 20 के सिक्सर किंग


हिटमैन रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने से सिर्फ पांच छक्के दूर हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के इस वक्त वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम पर है। गेल के नाम पर अब तक कुल 105 छक्के हैं। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल हैं जिनके नाम पर 103 छक्के हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 94 टी 20 मैचों की 86 पारियों में कुल 101 छक्के लगा चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच छक्के लगाते ही वो क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे और अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सबसे छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। क्रिस गेल भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए अपनी टीम का हिस्सा नहीं हैं इस वजह से रोहित के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना ज्यादा मुश्किल नहीं होना चाहिए।


बस से टकराई कार चार श्रद्धालुओं की मौत

विक्रम सिंह यादव
बांदा ! रोडवेज की मेला स्पेशल बस चित्रकूट से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी कार से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें ट्रामा सेंटर से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। तीन शवों की पहचान परिजनों ने की है। पुलिस चौथे मृतक की शिनाख्त का का प्रयास कर रही है। डीएम ने अस्पताल जाकर घायलों व मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया है।जिला छतरपुर मध्य प्रदेश के थाना माहराजपुर ग्राम खेरवा टमटम निवासी 25 वर्षीय राजेश विश्वकर्मा पुत्र रामस्वरूप, 22 वर्षीय शुभम, 31 वर्षीय राजेश पुत्र दर्शन, सिंचाई विभाग के टाइम कीपर 59 वर्षीय ललित चौबे, 35 वर्षीय नितेश कुमार समेत 6 लोग बुधवार को आमवस्या के चलते चित्रकूट कामतानाथ के दर्शन करने कार से गए थे। वहां से दर्शन के बाद गुरुवार सुबह सभी लोग कार से वापस गांव लौट रहे थे। रास्ते में गिरवां थानाक्षेत्र के ग्राम महुआ के पास उनकी कार में सामने से आ रही चित्रकूट मेला स्पेशल रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इससे कार सवार राजेश विश्वकर्मा, शुभम, राजेश पुत्र दर्शन व 30 वर्षीय एक अज्ञात की मौत हो गई। वहीं ललित व नितेश गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने दोनों घायलों की हालत नाजुक देखकर प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर व नरैनी रोड स्थित मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। उधर हादसे के रोडवेज बस चालक खुद खुरहंड पुलिस चौकी पहुंच गया। डीएम हीरा लाल ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने घायलों के परिजनों व छतरपुर डीएम को फोन से हादसे की जानकारी दी।


दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद जमीन से...