संवाददाता-विवेक चौबे
गढ़वा ! जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पतिला गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास बजरंग बली मंदिर के ठीक बगल में स्थित चबूतरा पर स्थापित शिवलिंग को अज्ञात लोगों ने उखाड़ कर खेत में फेंक दिया।घटना मंगलवार की रात की है।जिस कारण एक ही समुदाय के दो वर्गों के बीच भारी तनाव कायम है।पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है।उक्त चबुतरा पर गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को ही मेदिनीनगर से शिवलिंग लाकर सीमेंट व बालू से जाम कर रख दिये थे ।लोगों ने बताया कि शुभ मुहूर्त देखकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर शिवलिंग की स्थापना करना था।बुधवार की सुबह चबूतरा से शिवलिंग गायब देखा गया।पतिला गांव के ही छोटू कुमार सिंह ने चार बजे अहले सुबह खेत में शिवलिंग को फेका हुआ देखा, लोगों को इसकी सूचना दी।वे उस समय शौच के लिए उधर गए थे।शिवलिंग चबूतरा से लगभग दो सौ मीटर दूर पश्चिम दिशा की ओर फेका गया है।
शिवलिंग वजनी है।
जिस कारण एक ब्यक्ति उसे उठाकर नही ले जा सकता।चार -पांच ब्यक्ति उसे उठाकर ले गए होंगे।ग्रामीण बैधनाथ पांडेय,बीडीसी आशिक अंसारी,उप-मुखिया राम प्रवेश राम,छुनु सिंह,मनोज पासवान, अनुज कुमार,नवल किशोर पांडेय,सतेंद्र कुमार,मुन्ना सोनी,अखिलेश पाण्डेय, प्रमोद सिंह,रामचंद्र चंद्रवंशी, नन्हकूट राम,जयप्रकाश कुमार सहित कई लोगों ने इस घटना को सोची समझी हरकत बताया।सभी ने कहा कि इस घटना की पर्दाफास होना चाहिये।
भगवान के साथ इस तरह की हरकत करना घिनौनी व शर्मनाक घटना है।इसे कोई बर्दास्त नही करेगा।वर्तमान में जहां पर बजरंग बली मंदिर व चबूतरा स्थापित है,उक्त जमीन को गांव के ही लगन राम व रामकिशुन राम दोनों भाइयों ने 1989 में दो डिसमिल जमीन मंदिर के नाम पर मौखिक रूप से दान किया था।आज भी घटना स्थल पर उपस्थित दोनों भाइयों ने कहा कि हमलोग उक्त जमीन को मंदिर के नाम पर दान कर दिया है।
आज भी उक्त जमीन मंदिर की है।
उधर इसी परिवार की महिलाएं व पुरुष सदस्य उक्त जमीन को अपना बताते हुए कह रहे हैं कि किसी भी कीमत पर चबूतरा पर शिवलिंग स्थापित नही होने देंगे। रविकांत ,कलावती देवी,सुनीता कुंवर,कुवारी देवी,सिमतिया देवी,प्रेमा देवी,मखोला देवी,लखमानी देवी ,सुषमा देवी सहित कई ने कहा कि जान दे देंगे लेकिन इस चबूतरा पर मंदिर नही बनने देंगे।सभी ने बताया बिगत 20वर्षों से इस चबूतरा पर संत रविदास की पूजा हमारे समाज के लोग करते आ रहे हैं।हमारे परिवार के किसी ने भी मंदिर के नाम पर जमीन दान नही किया है ।सब मनगढंत बातें हैं।शिवलिंग को कौन फेका हमलोग नही जानते ।एएसआई-विनोद सिंह व नक्की ईमाम खान ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किये ।समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर ही ग्रामीणों के साथ बैठकर घटना की जायजा ले रहे थे।