गुरुवार, 25 जुलाई 2019

राज्य-योजनाओं में आधार इस्तेमाल मे संशोधन

राज्य की योजनाओं में भी आधार के इस्तेमाल के संशोधन को मंजूरी



नई दिल्ली ! कैबिनेट ने बुधवार को आधार एवं अन्य कानून (संशोधन) विधेयक-2019 में बदलावों को मंजूरी प्रदान कर दी। इसमें राज्य की योजनाओं और सब्सिडी के लिए आधार डाटा के इस्तेमाल को मंजूरी देने संबंधी प्रावधान जोड़ा गया है। कैबिनेट के फैसले के मुताबिक, राज्यों ने (इसकी) मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, आधार का इस्तेमाल वहीं हो सकता है जहां कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन सीधे केंद्र सरकार से मिलता हो। संशोधन के बाद राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी में भी आधार का इस्तेमाल हो सकेगा। इस माह की शुरुआत में संसद ने इस कानून में संशोधनों को मंजूरी प्रदान की थी। जिसमें सिम कार्ड लेने और बैंक खाता खोलने में आधार को स्वैच्छिक बना दिया गया था। एक अधिकारी ने बताया संसद में उक्त संशोधन विधेयक पेश होने के बाद उसमें राज्य योजनाओं में इसके इस्तेमाल संबंधी प्रावधान जोड़ दिया गया था।


18 राज्यों में पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध

18 राज्यों ने प्लास्टिक थैलों पर लगाया पूरी तरह प्रतिबंध



नई दिल्ली !  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) को बताया कि 18 राज्यों ने प्लास्टिक थैलों के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी है। पांच अन्य प्रदेशों ने धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थानों पर प्लास्टिक थैलों के इस्तेमाल पर आंशिक रोक लगाई है।
सीपीसीबी ने एनजीटी को यह भी बताया कि 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियमों को लेकर कार्ययोजना पेश कर चुके हैं। उसने एनजीटी के चेयरमैन जस्टिस एके गोयल की पीठ को बताया, '18 राज्य प्लास्टिक के थैलों या उत्पादों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा चुके हैं। इनके अलावा आंध्र प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, केरल और बंगाल ने धार्मिक या ऐतिहासिक स्थानों पर प्लास्टिक के थैलों या उत्पादों पर आंशिक रूप से प्रतिबंध लगा रखा है।'


सीपीसीबी ने यह भी कहा कि सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों असम, बिहार, गोवा, मणिपुर, मेघालय, पुडुचेरी और तेलंगाना ने प्लास्टिक के थैलों पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। एनजीटी ने बोर्ड को 30 सितंबर तक प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 के क्रियान्वयन पर स्टेटस रिपोर्ट पेश करने और संबंधित राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को आगे कार्रवाई करने के लिए कहने का निर्देश दिया। एनजीटी ने कहा कि क्रियान्वयन में देरी को लेकर जुर्माना वसूली के मुद्दे पर 16 अक्टूबर को होने वाली इस मामले की अगली सुनवाई के दौरान विचार किया जाएगा। एनजीटी, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के क्रियान्वयन तथा इससे संबंधित मामलों पर दाखिल सीपीसीबी की याचिका पर सुनवाई कर रहा था।


आपसी सहयोग कर रहे हैं भारत-नेपाल:योगी

एक दूसरे को सहयोग कर रहे भारत-नेपाल : योगी


 लखनऊ ! नेपाल के राजदूत नीलाम्बर आचार्य ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। भारत और नेपाल के बीच व्यापार, धार्मिक, सांस्कृतिक और अन्य क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर चर्चा हुई। योगी ने कहा कि भारत और नेपाल की आत्मा एक है और दोनों देश आपसी सहयोग से व्यापार समेत कई क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं।
नीलाम्बर आचार्य ने कुंभ की सफलता पर योगी को बधाई देते हुए कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री हमेशा भारत से बेहतर संबंध बनाने के लिए तत्पर हैं। भारत से टूटकर पाकिस्तान अलग हुआ है लेकिन पाकिस्तान के साथ भारत का वैसा सौहार्द नहीं है जितना कि नेपाल के साथ है। आचार्य ने बताया कि उन्होंने दो वर्ष तक बहराइच के सरकारी इंटर कालेज में पढ़ाई की है। नेपाल के राजदूत ने कहा कि यह खबर बनती है कि नेपाल ने पानी छोड़ दिया है जिससे उत्तर प्रदेश में बाढ़ आ गई।


धोबहा ड्रेन से जल निकासी की संस्तुति : मुख्यमंत्री : मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाल के नवलपरासी स्थित नेपाल बांध के समानांतर बनाई गई धोबहा ड्रेन से जल निकासी की संस्तुति गंडक हाई लेवल कमेटी ने की है। कमेटी ने पांच स्थानों पर पुल बनाए जाने की भी संस्तुति की है। राजदूत ने बताया कि कैलास मानसरोवर यात्र पर जाने वाले उत्तर प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए नेपाल सरकार के दूतावास द्वारा सिमीकोट एयरपोर्ट पर एक स्वागत कक्ष व सहायता बनाने पर विचार चल रहा है।


क्लीन-ऐप से मौके पर पहुंचने लगे कर्मचारी

क्लीन एप से मौके पर पहुंचने लगे सफाई कर्मी


औरैया ! जनपद की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं सफाई कर्मियों की शत-प्रतिशत क्षेत्र में उपस्थिति तय करने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने एक मोबाइल एप औरैया क्लीन इनिशिएटिव तैयार कराया है। पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर अभी केवल इसमें 100 सफाई कर्मियों को जोड़ा गया है। इसके अलावा अभी इस एप पर 488 लोकेशन अपलोड कह गई हैं।
 इस एप पर 410 लोकेशनों पर सफाई कर्मी पहुंचे। इसके अलावा 30 सफाई कर्मियों ने गलत लोकेशन से अपनी उपस्थित दर्ज कराई। वहीं 21 सफाई कर्मियों ने जल्दी-जल्दी लोकेशन अपलोड कर दी। जिससे माना जा रहा है कि इन 21 सफाई कर्मियों ने अपने क्षेत्र में काम नहीं किया है। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि इस एप के माध्यम से सफाई कर्मियों पर लगने वाले आरोपों की जांच आसानी से हो सकेगी। इसके अलावा यदि प्रधान उन्हें गलत तरीके से परेशान कर रहा है तो उसकी भी जांच इस एप के माध्यम से की जा सकेगी। जिले में 821 सफाई कर्मी हैं।


अनहोनी की आशंका बनी रहेगी:मिथुन

राशिफल 



 मेष ----प्रेम-प्रसंग में सफलता प्राप्त होगी। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। भागदौड़ अधिक रहेगी। स्वास्थ्‍य का पाया कमजोर रहेगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। कोई दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। विवाद से बचें। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा।



वृष---- भूमि व भवन संबंधी कार्य लाभदायक रहेंगे। रोजगार प्राप्ति के लिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय से संतुष्टि होगी। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। भाग्य का साथ मिलेगा। दूसरों के काम में दखल न दें। शत्रु नतमस्तक होंगे।


मिथुन ----किसी बात के बारे में अनहोनी की आशंका रहेगी। विवाद से क्लेश हो सकता है। शारीरिक कष्ट की आशंका है। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। कारोबार अच्‍छा चलेगा। प्रमाद न करें।



कर्क---- कोई बड़ा व्यय अचानक सामने आ सकता है। आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। भावना में बहकर कोई निर्णय न लें। किसी व्यक्ति से अकारण विवाद हो सकता है। व्यापार ठीक चलेगा। शारीरिक कष्ट का कारण किसी तरह की लापरवाही हो सकती है। समय ठीक नहीं है।


सिंह--- सुख के साधन प्राप्त होंगे। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। किसी लंबी यात्रा की योजना बन सकती है। नए काम मिलेंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। भाग्य का साथ मिलेगा। स्वास्थ्‍य अच्‍छा रहेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। चोट लगने से बचें। प्रमाद न करें।


कन्या---- स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। किसी बड़ी समस्या का निराकरण सहज ही होगा। सुख के साधनों पर व्यय होगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। प्रमाद न करें।


तुला ----किसी सही बात का भी विरोध हो सकता है। अच्छी खबर प्राप्त होगी। आर्थिक उन्नति के लिए नई योजना बनेगी। समाजसेवा की प्रेरणा प्राप्त होगी। मान-सम्मान मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। समय की अनुकूलता रहेगी। नए अनुबंध होंगे।



वृश्चिक ----थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी। कार्य की प्रशंसा होगी। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। आत्मसंतुष्टि रहेगी। धन प्राप्ति के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। भाग्य का साथ रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा।


धनु -----व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। फालतू खर्च होगा। शारीरिक कष्ट की आशंका है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। घर में अतिथियों का आगमन होगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।


मकर---- जीवनसाथी के बारे में चिंता रहेगी। किसी लंबी यात्रा की योजना बनेगी। आर्थिक उन्नति होगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। विवेक से कार्य करें। कार्य में सफलता मिलेगी। विवाद से बचें।


कुंभ---- कुसंगति से बचें। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में विशेष सावधानी रखें। किसी भी तरह की बहस में हिस्सा न लें। भावना में बहकर महत्वपूर्ण निर्णय न लें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। शत्रु शांत रहेंगे। नौकरी में कार्यभार रहेगा।


मीन--- स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। विद्यार्थी वर्ग अध्ययन आदि में सफलता प्राप्त करेगा। संगीत आदि में रुचि रहेगी। नौकरी में कोई नया कार्य करने से प्रभाव बढ़ेगा। कोई गलत निर्णय ले सकते हैं, सावधान रहें।


'तप'अध्यात्मवाद से,भौतिकवाद से?

संस्था और सन्न्यास 
लोगों की एक मूर्खता है । सन्यासी को देखते ही पूछते हैं कि 'तुम किस संस्था के हो' ? राम सुख दास 'गीता प्रेस' संस्था से जुड़े थे । उस संस्था ने उन के जरिये खूब आर्थिक लाभ कमया । रामसुख दास जीवन के अन्तिम चरण में गीता भवन ऋषिकेश में रहते थे । मैं भी उन दिनों ऋषिकेश में ही रहता था । एक दिन हमने सुना कि वे गीता भवन छोड़ के राजस्थान चले जायेंगे । कारण था कि गीताभवन के ट्रस्टियों ने उनके साथ कुछ धोखा किया था । हमने पता लगाया घटना सही थी । बाद में ट्रस्टियों ने उनकी बात को मजबूरन मान लिया तो वे नहीं गये । 
रामसुख दास के देहांत होनेपर गीताप्रेस वालों ने उनका जैसा अंतिम संस्कार किया खुद निर्मल अखाड़े के श्रीमहन्त ज्ञान देव ने वह देख कर हमारे पास दुःख व्यक्त करने लगे । विधिपूर्वक एक सन्त का जो अन्तिम क्रिया कर्म विहित है उसे भी गीताप्रेस वालों ने नहीं किया । रामसुख दास जी के साथ जितने सन्त रहते थे उन सबको बाद में क्रमशः अत्यन्त अपमानित ढंग से गीता भवन से बाहर निकाल दिया गया कुमारी-कंकण-न्याय से साधु को असंग और एकान्त में रहना चाहिये कोई भी धार्मिक संस्थान यथार्थ आध्यात्मिक तपोभूमि नहीं है । वह धर्म और अध्यात्म के नाम पर होनेवाले समस्त अपराधों का सुरक्षित स्थान है ।


अवधूत ज्ञानानन्द 


शिव स्त्रोत महिमा एवं कथा (कावड़-यात्रा विशेष)

इस स्तोत्र के निर्माण पर एक अत्यंत ही रोचक कथा प्रचलित है। एक समय की बात है जब चित्ररथ नामक शिवभक्त राजा हुए जिन्होंने अपने राज्य में कई प्रकार के पुष्पों का एक उद्यान बनवाया, वह शिवपूजन के लिये पुष्प वहीं से ले जाते थे। महान् शिवभक्त गंधर्व पुष्पदंत देवराज इंद्र की सभा के मुख्य गायक थे, एक दिन उनकी नजर उस सुंदर उद्यान पर पड़ी और वह मंत्रमुग्ध हो गए, उन्होंने उसी उद्यान से पुष्प तोड़े तथा प्रस्थान किया। मायावी गंधर्व पर किसी की नजर नहीं पड़ी पर जब राजा को इसका पता चला तो उसने चोर को पकड़ने के कई असफल प्रयास किए। राजा को एक तरकीब सूझी उसने शिव पर अर्पित पुष्प आदि उद्यान के पथ पर बिछा दिया। अगले दिन जब पुष्पदंत वहाँ आए तो उनकी नजर उन शिव निर्माल्य वस्तुओं पर नहीं पड़ी जिससे उनके पद ही उनपर पड़ गए। गंधर्वराज को शिव के क्रोध का भाजन करना पड़ा तथा उनकी सारी शक्तियाँ समाप्त हो गईं। जब उनको अपनी भूल का आभास हुआ तब उन्होंने एक शिवलिंग का निर्माण कर उसकी पूजा की तथा प्रार्थना के लिये कुछ छंद बोले, शिव प्रसन्न हुए, उनकी शक्तियाँ लौटा दी तथा यह आशीर्वाद दिया कि उनके द्वारा उच्चारित छंद समूह भविष्य में शिवमहिम्नस्तोत्र के नाम से प्रचलित होगा तथा उनके हृदय में स्थान प्राप्त करेगा और पुष्पदंत द्वारा बनाये स्वरित शिव स्त्रोत मे कुल 43 श्लोक हैं ! जिसमें  शिव की संपूर्ण महिमा का भक्ति भाव से बखान किया गया है! जो शिव को अति प्रिय भी है! स्त्रोत का निरंतर पाठन वाला आस्थावान व्यक्ति शिव के परम पद को प्राप्त होता है! यह शिव स्त्रोत की महिमा है! पुष्पदंत के द्वारा निर्मित शिवलिंग पुष्पदंतेश्वर महादेव के नाम से प्रसिद्ध होगा जिसके दर्शन मात्र से पाप कटेगा।


शक्ति स्वरूप है अष्टमी (अध्यात्म)

हिन्दुओं के शक्ति साम्प्रदाय में भगवती दुर्गा को ही दुनिया की पराशक्ति और सर्वोच्च देवता माना जाता है! शाक्त-साम्प्रदाय ईश्वर को देवी के रूप में मानता है। वेदों में तो दुर्गा का व्यापाक उल्लेख है, किन्तु उपनिषद में देवी "उमा हैमवती" (उमा, हिमालय की पुत्री) का वर्णन है। पुराण में दुर्गा को आदिशक्ति माना गया है। दुर्गा असल में शिव की पत्नी आदिशक्ति का एक रूप हैं! शिव की उस पराशक्ति को प्रधान प्रकृति, गुणवती माया, बुद्धितत्व की जननी तथा विकाररहित बताया गया है। एकांकी (केंद्रित) होने पर भी वह माया शक्ति संयोगवश अनेक हो जाती है। उस आदि शक्ति देवी ने ही सावित्री(ब्रह्मा जी की पहली पत्नी), लक्ष्मी, और पार्वती(सती) के रूप में जन्म लिया और उसने ब्रह्मा, विष्णु और महेश से विवाह किया था। तीन रूप होकर भी दुर्गा (आदि शक्ति) एक ही है।


देवी दुर्गा के स्वयं कई रूप हैं (सावित्री, लक्ष्मी एव पार्वती से अलग)। मुख्य रूप उनका "गौरी" है, अर्थात शान्तमय, सुन्दर और गोरा रूप। उनका सबसे भयानक रूप "काली" है, अर्थात काला रूप। विभिन्न रूपों में दुर्गा भारत और नेपाल के कई मन्दिरों और तीर्थस्थानों में पूजी जाती हैं। कुछ दुर्गा मन्दिरों में पशुबलि भी चढ़ती है। भगवती दुर्गा की सवारी शेर है। आदि शक्ति का प्राकृटय अष्टमी को ही माना गया है, ऐसी मान्यता है! महागौरी-आदिशक्ति अपने संपूर्ण वैभव को गौरव के साथ अष्टमी के दिन सृष्टि रूप होकर इस संसार में पूर्ण रूप से प्रकट हो जाती है! उसके पश्चात नौ रूपों के अनुसार कार्य सिद्धि में लीन हो जाती है! परा शक्ति मां दुर्गा इस संसार में नारी रूप में प्रत्येक नारी में समाहित है! जिसका अनुसरण प्रत्येक नारी अपने स्वभाव और विवेक के अनुसार करती है! नारी के सभी रूपों में आदि शक्ति व्याप्त है,चाहे वह रूप चंडिका हो, काली का हो, अन्नपूर्णा का हो,स्कंदमाता का हो !लेकिन वेद-शास्त्र और उपनिषदों-पुराणों में अष्टमी के दिन को देवी से जोड़कर ही देखा जाता है! इसी कारण अष्टमी को दुर्गा अष्टमी कहा जाता है!


बुधवार, 24 जुलाई 2019

एक कदम स्वच्छता-स्वास्थ्य की ओर

स्वछता का संकल्प ही देश को निरोगी बना सकता है                  


गाजियाबाद,लोनी! विधानसभा क्षेत्र की राम विहार कालोनी में जन शिक्षण संस्थान  गाज़ियाबाद के तत्वाधान में  कौशल विकास उधमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वछता पखवाड़े के  तहत तहत 7 वे दिन श्रमदान परिश्रम और मशीनरी सफाई  राम बिहार के दुर्गा मंदिर में कराई गई !कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और भाजपा नेता विजेंद्र त्यागी ने बोलते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है !उन्ही की प्रेरणा से हम सब लोग एक स्वच्छ और निरोगी भारत का सपना देख रहे है! स्वच्छता ही हमें निरोगी देश बना सकता है! इसलिए हम सबको अपने आसपास स्वच्छता रखनी चाहिए और दूसरों को भी स्वच्छता के लिए  प्रेरित करना चाहिए! कार्यक्रम में सहायक कार्यक्रम अधिकारी शोभा यादव ने बताया कि स्वेच्छा से किया गया कार्य ही श्रमदान है! श्रम का मतलब मेहनत और दान का मतलब देना मनुष्य का अधिकांश जीवन ही परिश्रम है! संचालक अरविंद ने सभी को संस्था के कार्यक्रमों और श्रम दान और स्वछता के विषय में विस्तार से जागरूक किया  स्वच्छता ही मूल मंत्र है इसका संकल्प दिलाया! इस अवसर पर केके सेललमा, रामदीन, रामराज,और अनुदेशिका दीपशिखा का कार्यक्रम को सफल बनाने में  विशेष योगदान रहा! कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों ने स्वच्छता के लिए संकल्प लिया और श्रमदान कर भाग लिया!


पुलिस पर गोलियां बरसाई:बागपत

 बागपत ! पुलिस अधीक्षक बागपत के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक बागपत क्षेत्राधिकारी खेकड़ा के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष अजय कुमार शर्मा द्वारा मय टीम के (एसएसआई आई मुनेश पाल सिंह पवार चौकी प्रभारी कस्बा योगेश गिरी ,आरक्षी देवेश कसाना, व आरक्षी अजीत कुमार सिंह ) को द्वारा मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की लोनी व खेकड़ा थाना क्षेत्र में सासी गैंग के कुछ लोग सफेद रंग की एसेंट कार से घूम रहे हैं! वह पखरपुर या आसपास के किसी गांव में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है! इस पर मुझे थानाध्यक्ष द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर आज सुबह लगभग 9:00 बजे फखरपुर से मंडोला जाने वाले रास्ते पर अंडर पास पर एक सफेद रंग की एसेंट कार को रुकने का इशारा किया! तो उसमें कार सवार बदमाशों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई! गाड़ी हड़बड़ाहट में पास में मिट्टी की एक चट्टान से टकरा गई और बदमाश उतरकर फायरिंग करते हुए भागने लगे! क्रॉस फायरिंग में पुलिस के द्वारा आत्मरक्षा मे चलाई गई गोली से तीन अभियुक्त, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए है !जिनके नाम क्रमश : हसमुद्दीन पुत्र अलीमुद्दीन उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी ग्राम ढक नंगला थाना अहमदगढ़ जिला बुलंदशहर,अरविंद कुमार पुत्र रकम सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम ढक नगला थाना अहमदगढ़ जनपद बुलंदशहर ,संजय कुमार पुत्र मुंशीराम उम्र 32 वर्ष निवासी प्रताप विहार d1/181 पार्ट 3 थाना अमन विहार नई दिल्ली है !
अभियुक्तों को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया !अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचा 315 बोर, 4 खोके  315 बोर, एक मस्कट 12 बोर, दो खोखे 12 बोर ,छह जिंदा कारतूस 315 बोर, पांच जिंदा कारतूस 12 ! एक एक्सेंट गाड़ी हरियाणा नंबर टैक्सी बरामद हुई ! अपराधियों के अपराधिक इतिहास के विषय में  जानकारी की जा रही है  व अन्य अग्रिम कार्रवाई की जा रही है!


कावड़-यात्रा के लिए जिलाधिकारी से आग्रह

गाज़ियाबाद ! नवयुक्त जिलाधिकारी श्री अजय शंकर पाण्डेय से नगर निगम के पार्षद सरदार सिंह भाटी, पूर्व पार्षद योगेश चौधरी, पार्षद तेजपाल राणा, रवि भाटी प्रदेश मंत्री, कालीचरण पहलवान, दीपक ठाकुर, अरुण पण्डित, साहिल ठाकुर  एवम भाजपा पदाधिकारीओ का एक दल जिलाधिकारी से मिला l पार्षदों ने कावड़ियों की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी से मिलकर गाज़ियाबाद में लग रहे कावड़ शिविरों में चिकित्सा व्यवस्था सुचारु रूप से हो और सभी मुख्य मार्ग पर एम्बुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए! कावड़ शिविरों में डॉक्टरों की व्यवस्था हो! कावड़ियों के रुकने के लिए प्रशासन की तरफ से अच्छी व्यवस्था हो!  वहा जलपान की व्यवस्था होनी चाहिए,आदि कावड़ियों से सम्बंधित सुविधाओं के लिए जिलाधिकारी से मिलकर आग्रह किया गया l जिला अधिकारी ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा आप निश्चिंत रहें! यह सब सुविधाएं पूर्ववत लागू की गई है!


केंद्र भवनों की स्थिति अत्यंत जर्जर

संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा ! आँगन बाड़ी केंद्र भवन है,किन्तु जर्जर स्थिति में,कांडी प्रखण्ड क्षेत्र स्‍थित रानाडीह पंचायत के ग्राम-रामबांध की यह दशा है।पंचायत मुखिया-कृष्णा दास ने जब केंद्र का औचक निरीक्षण किया,तो पाया की सेविका अपने निजी आवास पर ही केंद्र का संचालन कर रही थी।जब मुखिया ने इसका कारण पूछा तो सेविका-मंजू देवी ने बताया की केंद्र भवन तो है,किन्तु जर्जर स्थिति में है।केंद्र भवन में बच्चों को पढ़ाना, दुर्घटना का आमन्त्रण देना है।ग्रामीणों ने मुखिया से अनुरोध किया की केंद्र को चलाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।इस स्थिति में मुखिया द्वारा ग्रामीण जनता के अनुरोध पर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के एक कमरा,जो खाली पड़ा था,उसमें उक्त आंगनबाड़ी केंद्र (55) राम बांध के सेविका-मंजू देवी को कमरे का चाबी देकर कार्य संचालन की जिम्मेवारी सौंपी गयी।उक्त विषय के सन्दर्भ में मुखिया-कृष्णा दास ने जानकारी दी। बताया की उक्त आँगन बाड़ी केंद्र सेविका के निजी आवास पर ही संचालन किया जा रहा था।निजी आवास पर चलाए जा रहे केंद्र के कारण सभी बच्चों की उपस्थिति नहीं हो पाती थी व सेविका भी अपने गृह-कार्य में व्यस्त हो जाती थी।उत्पन्न हो रहे समस्या को देखते हुए व बच्चों की भविष्य की चिंता करते हुए कृष्णा दास ने उक्त विद्यालय के खाली कमरे में केंद्र चलाने को कहा।सेविका मंजू देवी ने कहा की दो दिन के भीतर विद्यालय के कमरे में सभी उपयोगी सामग्री सिमट कर विभाग को सादर सुचना कर दूंगी।बता दें की शिक्षक-करंजु पाल की उपस्थिति में विद्यालय के खाली कमरे की चाबी सौंपी गयी।मौके पर-सहायिका-शोभा देवी,धर्मदेव पाल, सीताराम पाल, ब्रह्मदेव पाल,बिरेन्द्र चंद्रवंशी सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।


भाकियू:अवैध कामों के खिलाफ रहेगी

पुरकाजी में बाबर की अवैध सम्पत्तियों पर और कांटो व कबाड़ी के काम मे लाखों की GST चोरी पर जल्दी होगी बड़ी कार्यवाही


बागपत ! पुरकाजी में भाकियू की एक अहम मीटिंग भाकियू के पूर्व नगर अध्यक्ष रियासत खलीफा के आवास पर हुई किसानों ने खेतो में लाईन नीची होने से फसलें जलने और ट्यूबवेल कनेक्शन पर लाइट ना देने का मुद्दा उठाया रियासत खलीफा ने कहा कि बाबर कबाड़ी जैसे लोग समाज पर कलंक है! इन्होंने गोयल पेट्रोल पंप से आगे मस्जिद की करोड़ो रुपयों की ज़मीन अवैध तरीके से कब्ज़ा रखी है! जिसके दस्तावेज निकलवाये गए हैं! भूमाफियाओं की तरह ज़मीन कब्जाई गयी है कबाड़ी के कामो ओर कांटो में लाखों रुपयों की हर महीने GST चोरी की जा रही है किसी ओर के नाम की GST पर अवैध कारोबार किया जा रहा है !इस सम्बंध में GST के बड़े अधिकारियों से वार्ता की गई है! कावड़ बाद बहुत जल्दी छापेमारी की कार्यवाही होने की उम्मीद है जावेद पिलरवे द्वारा किये गए बैंक घोटालों की भी जानकारी ली गयी है !सुबह सुबह जंगलों के रास्ते काँटे निकाले जा रहे हैं! सब अवैध कामो की जल्दी ही वीडियो सार्वजनिक होने की उम्मीद है! खलीफा ने कहा कि ऐसे घटिया काम करने वालो से कौम का नाम बदनाम होता है ! भाकियू अवैध कामो का पुरजोर विरोध करेगी!


पतंजलि के सभी उत्पादन किए सीज

रामदेव को लगा बड़ा झटका
पतंजलि के सभी नूडल्स पर खाड़ी देशों में तत्काल प्रभाव से रोक


नई दिल्ली ! खाड़ी देश कतर में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के सभी उत्पादों पर लगी रोक । कतर में पतंजलि का लाइसेंस भी तुरंत प्रभाव से हुआ रद्द । पतंजलि के सभी स्टोर सरकार की निगरानी में सील किये गए । अन्य सभी खुदरा दुकानों पर रखे पतंजलि के सामान को स्वयं दुकानदार द्वारा तीन दिन में नष्ट करने का आदेश । करीब करीब सभी उत्पादों में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा तय मानकों से कहीं अधिक मात्रा में अत्यंत खतरनाक स्तर के रसायन पाए गए । जबकि बाबा हमेशा यह दावा करते हैं कि उनके उत्पाद मिलावट रहित व एकदम शुद्ध हैं । भारत में बाबा मिडिया व सरकार से मिलीभगत करके स्वदेशी के नाम पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करके अपना व्यापार खूब चमका रहे हैं! लेकिन कतर जैसे विकसित और समृद्ध देश में बाबा की दाल नहीं गली।


राजस्थान सरकार स्थिरता से भटकी

जयपुर। कर्नाटक में कांग्रेस समर्थित सरकार गिरने के बाद राजस्थान में रेड अलर्ट जैसा माहौल है।  यहां बीजेपी नेताओं ने तो अपने सोशल मीडिया एकाउंट कर्नाटक सरकार गिरते ही “अब राजस्थान,एमपी की बारी” वाक्य से रंग दिए है। हालांकि यहां बीजेपी बहुमत से बहुत पीछे है। यहां बसपा के 6 विधायक भी कांग्रेस के साथ हैं। ऐसे में बीजेपी यहाँ सरकार तो नहीं बना सकती लेकिन कांग्रेस को अल्पमत में ला सकती है। दो सौ सीट वाली इस विधानसभा में बीजेपी की 73 सीट हैं। कांग्रेस 100,आरएलडी एक,निर्दलीय 13,आरएलपी 3,सीपीआईएम दो व बीटीपी की दी सीट हैं। ऐसे में अगर सरकार से 15 विधायक भी निकल गए तो संकट तय है। वैसे भी 101 बहुमत वाली इस सरकार में कांग्रेस के पेवर 100 विधायक हैं। एक सीट कांग्रेस ने आरएलडी को समझौते में दी थी। ऐसे में 101 का पूरा बहुमत जबकि बसपा सहित 20 अन्य साथ हैं। ऐसे में बीजेपी के लिए खेल ज्यादा कठिन नहीं। बताया जा रहा है कि अक्टूम्बर के बाद दिल्ली सहित 4 राज्यों के चुनाव के बाद यहां राजनीतिक संकट उत्पन्न हो सकता है। 2020 शायद कांग्रेस सरकार के लिए संकट भरा होगा। 2019 की दीवाली शायद ये सरकार मना लेगी। सूत्रों की मानें तो मोदी के दूतों ने राजस्थान का खाका खेंच लिया है। मंत्री
 नहीं बनने से नाराज़ कई विधायक तैयार किये जा रहे बताए।
सुना तो ये भी जा रहा है कि मानमनुहार शुरू हो गई है। संकट बड़ा है,दोनों तरफ के रणनीतिकारों ने अपने अपने तरकश से तीर निकाल लिए हैं।


दहेज देना और लेना दोनों अपराध

राजस्थान में पहली बार दहेज देने वाले दुलहन के पिता के खिलाफ केस दर्ज हुआ है
शख्स ने दामाद पर दहेज लेने और बेटी का उत्पीड़न करने को लेकर केस दर्ज कराया था
रामलाल ने बताया कि उन्होंने लिफाफे के भीतर 1 लाख रुपये रखकर शादी के दौरान दूल्हे को दिए थे



जोधपुर ! राजस्थान में पहली बार मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट की अदालत ने सोमवार को पुलिस को निर्देश दिया कि वह दहेज देने वाले दुलहन के पिता के खिलाफ केस दर्ज करें। बता दें कि शख्स ने अपने दामाद और उसके परिवारवालों के खिलाफ दहेज लेने और उनकी बेटी का उत्पीड़न करने को लेकर केस दर्ज कराया था, जिसके कुछ वर्षों बाद यह मामला सामने आया।


रिटायर हो चुके रामलाल ने अपनी बेटी के ससुरालवालों के खिलाफ वर्ष 2017 में दहेज और उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। बता दें कि उसकी शादी एक सरकारी शिक्षक जेठमल के सॉफ्यवेयर इंजिनियर बेटे कैलाश के साथ हुई थी। रामलाल ने जोर देकर बताया कि उन्होंने एक लिफाफे के भीतर 1 लाख रुपये रखकर शादी के दौरान दूल्हे को दिए थे। इस पर जेठमल ने कोर्ट से अपील की कि रामलाल के खिलाफ दहेज देने के मामले में केस दर्ज किया जाए। लड़के पक्ष के वकील ब्रजेश पारीक ने कहा, 'बहस के दौरान रामलाल ने जोर देकर कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के वक्त दहेज दिया था। लेकिन हम कहते हैं कि यदि दहेज लेना अपराध है तो दहेज देना भी अपराध की श्रेणी में आता है। हमने कोर्ट से अनुरोध किया कि वह पुलिस को रामलाल के खिलाफ दहेज देने के मामले में केस दर्ज करने का निर्देश दे।'
इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए मैजिस्ट्रेट ऋचा चौधरी ने पुलिस को रामलाल के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दे दिए। रामलाल ने अपनी शिकायत में कहा था, 'शादी के बाद, कैलाश अपनी पत्नी को छोड़कर नोएडा चला गया और सॉफ्टवेयर इंजिनियर के रूप में अपनी नौकरी जारी रखी। जब मैं अपनी बेटी को नोएडा लाया तो कैलाश ने उसे स्वीकार नहीं किया और हम दोनों को भगा दिया।'


उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि बेटी के ससुरालवालों ने दहेज के नाम पर उसका उत्पीड़न किया और अपने पति के साथ भी नहीं रहने दिया। उन्होंने कहा कि बेटी के ससुर उसके प्रति गलत भाव रखते थे। पुलिस ने मामले में जांच पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है, जहां पर दोनों पक्षों में बहस जारी है। प्रतीक ने कहा कि यह पहला मौका है जब हिंदू मैरेज ऐक्ट की धारा 3 के तहत दहेज के मामले में दहेज देने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।


अखिलेश पर बिल्डर की मदद का आरोप

करोड़ों की जमीन हड़पे जाने के मामले में-
 अखिलेश यादव पर बिल्डर्स की मदद करने का लगा आरोप, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब।


लखनऊ पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध-याची की मांग मामले की हो सीबीआई जांच।


लखनऊ ! प्रतिष्ठित कारोबारी डीपी बुद्धराजा द्वारा करोड़ों की जमीन हड़पे जाने की 11 जून को लिखाई गई एफआईआर में गोसाईगंज थाने की अहमामऊ चौकी के इंचार्ज द्वारा मात्र 18 दिन में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाए जाने के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार से पूछा है कि फाइनल रिपोर्ट लगाने की इतनी जल्दी क्या थी और क्या मामले की निष्पक्ष विवेचना हुई है। डीपी बुद्धराजा की याचिका पर न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी एवं न्यायमूर्ति विकास कुंवर श्रीवास्तव की खंडपीठ ने अपर महाधिवक्ता वीके शाही को सरकार से जवाब लेकर 5 अगस्त को दाखिल करने को कहा है।
     बताते चलें कि इस मामले में बुद्धराजा के प्रार्थना पत्र पर आईजी (कानून-व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने लखनऊ पुलिस को 2 फरवरी को कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इसकी जांच सीओ बीकेटी बीनू सिंह को सौंपी थी, करीब 4 महीने की लंबी जांच के बाद सीओ की रिपोर्ट के आधार पर 11 जून को गोसाईगंज थाने में एमआई बिल्डर्स के कादिर अली व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी लवी अग्रवाल उर्फ लवी कबीर एवं 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं के तहत रिपोर्ट तो दर्ज कर ली परन्तु विवेचनाधिकारी अहमामऊ चौकी इंचार्ज वीके सिंह ने सीओ की जांच को धता बताते हुए मात्र 18 दिनों में ही न्यायालय में एफआर रिपोर्ट भेज दी। मजे की बात यह है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद इस मामले में पूर्व मंत्री सांसद एसपी सिंह बघेल ने भी एसएसपी से कार्यवाही के लिए कहा था तथा अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) पीवी रामाशासत्री ने‌ एफआईआर दर्ज किए जाने में हुई देरी का जवाब मांगते हुए समयबद्ध ढंग से जांच किए जाने के लखनऊ पुलिस को निर्देश भी दिए थे। बुद्धराजा ने एसएसपी व एएसपी (ग्रामीण) विक्रांत वीर से मिलकर भी न्याय की गुहार लगाई थी। लखनऊ पुलिस के इसी रवैय्ये के चलते बुद्धराजा ने मामले की सीबीआई से जांच कराए जाने की हाईकोर्ट से अपील की है।इस मामले का एक दिलचस्प पहलू यह भी है कि पूर्व मुख्यमंत्री का करीबी नामजद आरोपी लवी अग्रवाल एफआईआर दर्ज होने की भनक लगते ही "गायब" हो गया , उसके मुंबई या विदेश होने की बात कही जा रही है फिर भी पुलिस ने एफआर रिपोर्ट न्यायालय में भेज दी। विवेचनाधिकारी बुद्धराजा से कहता रहा कि मामले की जांच जारी है जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।


36 इनलीगल ऑटो रिक्शा किए सीज

 यातायात को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, 36 इनलीगल ऑटो को किया गया सीज, गौर सिटी चौक एवं उसके आसपास चलाया गया गहन अभियान


गौतमबुध नगर ! जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा जनपद के यातायात को सुगम बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में वर्तमान में अधिकारियों के द्वारा इनलीगल वाहनों पर शिकंजा कसा जा रहा है। डीएम के निर्देश पर आज नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र, परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से गौर सिटी चौक एवं उसके आसपास गहन अभियान चलाते हुए 36 इनलीगल ऑटो रिक्शा को बंद करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। यह सभी ऑटो रिक्शा हापुड़ जनपद, बुलंदशहर, गाजियाबाद, दिल्ली तथा अन्य स्थानों से जनपद में प्रवेश कर रहे थे। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह कार्यवाही जनपद के यातायात को सुगम बनाने के लिए आगे भी इसी प्रकार दृढ़ता के साथ लागू रहेगी और पूरे शहर में यदि कहीं पर भी इनलीगल ऑटो का संचालित होते हुये पाए जाएंगे। इसी प्रकार सीज करने की कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


बॉल लेने गये युवक को मारी गोली

जयप्रकाश यादव



गोरखपुर ! गोरखपुर में एक उधोगपति के मनबढ़ गार्ड द्वारा युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह उधोगपति की बंद पड़ी फैक्ट्री में क्रिकेट की बाल लेने चला गया। फिलहाल पुलिस गार्ड की तलाश में जुट गई है।गोरखनाथ थाने को घेरकर खड़ी ये भीड़ गोरखनाथ थाना क्षेत्र के विकास नगर जफ़्ती टोला की भीड़ है जो इंसाफ चाहती है। दरअसल जफ़्ती टोला निवासी अरविंद अपने दोस्तों संग क्रिकेट खेल रहा था!


इसी बीच उनकी बाल उद्योगपति चंद्र प्रकाश जायसवाल की बंद पड़ी फैक्टी में चली गई! जिसे लेने कुछ बच्चे फैक्ट्री के अंदर चले गए ये बात फैक्ट्री के बगल में स्थित चन्द्र प्रकाश के घर मे खड़े निजी गार्ड को इतनी नागवार गुजरी की उसने बच्चो को ललकार कर दौड़ा लिया और अपनी बंदूक से फायरिंग कर दी! जिसमे गोली लगने से अरविंद मौके पर गिर पड़ा यह देख गार्ड संदीप वहां से फरार हो गया।वही गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अरविंद को उसके दोस्त मेडिकल कालेज पहुंचे जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी गार्ड की तलाश के साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस कितनी सतर्कता दिखाती है।


6 विधायकों ने दिया इस्तीफा:हरियाणा

राणा ओबराय



हरियाणा विधानसभा में घटती विधायकों की संख्या, इनेलो के छह विधायकों ने इस्तीफा दिया,एक सदस्य का निधन



चंडीगढ ! हरियाणा विधानसभा में अब आठ सदस्य कम हुए है। इंडियन नेशनल लोकदल के कुल 19 विधायकों में से छह सदस्यों ने पार्टी छोडने के साथ विधानसभा की सदस्यता भी हरियाणा छोड़ दी है। विधानसभा में अब आठ सदस्य कम हुए है। इंडियन नेशनल लोकदल के कुल 19 विधायकों में से छह सदस्यों ने पार्टी छोडने के साथ विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इनेलो के एक सदस्य का निधन हो गया है। एक सदस्य के सांसद चुने जाने से सीट खाली हुई है। विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने मंगलवार को यहां मीडिया को यह जानकारी दी। विधानसभा के कुल 90 सदस्यों में से आठ सदस्य कम होने से अब कुल 82 सदस्य रह गए है। इंडियन नेशनल लोकदल के सदस्यों की संख्या 12 रह गई है।


जल एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ:डीएम


वाराणसी ! जिलाधिकारी ने पौधारोपण व पर्यावरण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना! जल व पर्यावरण संरक्षण का दिलाई शपथ! रोहनिया क्षेत्र के बच्छांव स्थित महामना मालवीय इंटर कॉलेज में बुधवार को सुबह 8 बजे सृजन सामाजिक विकास न्यास संस्था के चेयरमैन अनिल सिंह के द्वारा पौधारोपण व पर्यावरण जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डीएफओ महावीर प्रसाद व संस्था के चेयरमैन अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कॉलेज के मैदान में फलदार एवं छायादार पौधारोपण किया । तथा कॉलेज के बच्चों द्वारा निकाली गयी पर्यावरण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कॉलेज के बच्चों को पर्यावरण तथा जल संचयन के व वृक्षारोपण से होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उपस्थित छात्रों व अध्यापक गणों को पौधारोपण करने तथा जल संचयन करने का शपथ भी दिलाया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विजय प्रकाश सिंह, प्रिंसिपल चंद्रमणि सिंह, डीएफओ महावीर प्रसाद, डीआईओएस एसपी सिंह, एसडीओ वन विभाग, नारायणी सिंह इत्यादि लोग सभी छात्र एवं छात्राएं व अध्यापक गण उपस्थित रहे।


दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद जमीन से...