आभायें ( संपादकीय)
आज श्रावण मास का प्रथम दिन है! श्रावण मास के दोनों पक्षों के प्रत्येक दिन सृष्टि स्थापना का शुभ आरंभ है!ग्रहो-नवग्रहो और विभिन्न ग्रहों-उपग्रहो की गणना का आभास किया जा सकता है !यह मानव की आभा है! अर्धनारीश्वर स्वरूप इस संसार में व्याप्त है!हम उसकी आभा का स्थापित स्वरूप है! लेकिन मानव का भौतिक विकास तेज गति से होता है! स्थिर सजीवों में इसकी गति अति-सामान्य होती है! मानव समाज की नैतिकता स्थिर हो गई है! सामाजिक विपन्नता मनुष्य के भीतर आघात होता है! हम अपने कर्तव्य की सार्थकता का चितंन नहीं करते हैं! अपने मूल कर्तव्य के विरुद्ध खड़े हो जाते हैं! जीवन की सार्थकता के महत्व को समझने का प्रयास नहीं करते हैं! सुख-सुविधाओं का दुरुपयोग करते रहते हैं! कर्म का वास्तविक ज्ञान हमें करना चाहिए, होना चाहिए! देश में कई राज्यों में भारी आभा परिवर्तन से जन जीवन तहस-नहस हो रहा है! उन लोगों को हेल्प की आवश्यकता है! मुझे लगता है हम सबको इसमें सहयोग करना चाहिए !जिस प्रकार उचित हो! परिवारों के जीवन संकट में है!सरकार प्रयासों की पहुंच बढ़ाने का प्रयास कर रही है!
राधेश्याम 'निर्भयपुत्र'
बुधवार, 17 जुलाई 2019
आभायें (संपादकीय)
एसएसपी ने बल के साथ किया पैदल मार्च
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा भारी पुलिस बल के साथ थाना बीबीनगर क्षेत्र मे की पैदल गश्त
बुलंदशहर ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा क्षेत्राधिकारी स्याना सहित थाना प्रभारी बीबीनगर एवं भारी पुलिस बल को साथ लेकर थानाक्षेत्र बीबीनगर मे पैदल गश्त की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बीबीनगर क्षेत्र के मुख्य चौराहों,मार्गों,भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर संदिग्ध वाहन,व्यक्तियो की सघन चैकिंग कराई गई। दुकानो के बाहर सडक मार्ग मे अवैध रूप से खडे वाहनो को हटवाया गया एवं पुनः अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियो,वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त एंटी रोमियो स्क्वाड टीम को भी चेक किया गया। एंटी रोमियो स्क्वायड टीम को प्रतिदिन स्कूल,कॉलेजों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन चेकिंग,गश्त करने के निर्देश दिए।
मनरेगा में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा :अजमेर
औचक निरीक्षण में मनरेगा में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा।
645 के स्थान पर 216 श्रमिक ही मिले।
अजमेर की सिलोरा पंचातय समिति के बीडीओ को भी नोटिस।
अजमेर ! जिले में मनरेगा के कार्यों में कितना भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा हो रहा है इसका अंदाजा जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारीलाल वर्मा के औचक निरीक्षण से लगाया जा सकता है। गत दिनों जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ को शिकायत मिली थी, कि सिलोरा पंचायत समिति क्षेत्र में चल रहे मनरेगा के कार्यों में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। जिला परिषद ने जितने श्रमिक स्वीकृत किए हैं उतने काम नहीं करते हैं, लेकिन रोजाना का वेतन उठा लिया जाता है। इस शिकायत के मद्देनजर ही राठौड़ ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वर्मा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया। इसमें मनरेगा के एक्सईएन कबीर अख्तर, एईएन कौशल किशोर समारिया को शामिल किया। जांच दल ने 16 जुलाई को सिलोरा पंचायत समिति की थल ग्राम पंचायत के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। गांव में चार कार्य मनरेगा के तहत स्वीकृत किए गए थे। इन सभी कार्यों पर 645 श्रमिकों की स्वीकृति जारी की गई, लेकिन जांच के दौरान मातृ 216 श्रमिक ही पाए गए। महत्वपूर्ण बात ये रही कि दस दिन कार्यशुरू हो जाने के बाद भी सभी मस्टरोल खाली पड़े थे। साफ जाहिर था कि मस्टरोल में श्रमिकों की फर्जी एंट्री की जा रही थी। मस्टरोल पर मेट के हस्ताक्षर तक नहीं थे। इतना ही नहीं पंचायत समिति, ग्राम पंचयत आदि के किसी भी अधिकारी और कर्मचारी ने दस दिनों की अवधि में मौके पर आकर जांच पड़ताल भी नहीं की। यानि 645 श्रमिकों वाले कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा हो रहा था। जांच दल ने औचक निरीक्षण में पाया कि कार्यों की गुणवत्ता पर भी ध्यान नहीं दिया गया। जांच दल ने पाया कि एक ही कार्य स्थल पर दो कार्य स्वीकृत किए गए। इस संबंध में लापरवाही बरतने के आरोप में सिलोरा के विकास अधिकारी रामस्वरूप जाट, पंचायत समिति के एईएन अमित, ग्राम पंचायत थल के ग्राम विकास अधिकारी रामवीर मीणा, ग्राम पंचायत कासीर की विकास अधिकारी पायल चौधरी आदि को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जांच दल ने अपनी रिपोर्ट मुख्य कार्यकारी अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दी है। वहीं इस मामले में सरपंच उगमाराम जाट का कहना है कि 16 जुलाई को सुबह ही जांच दल मौके पर आ गया। हो सकता है कि तब महिला श्रमिक कार्यस्थल पर न आई हों।
एस.पी.मित्तल
पाकिस्तान सईद को कब तक रखेगा जेल में
पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर अमरीका और भारत को खुश होने की जरुरत नहीं है। पाकिस्तान की कोई अदालत ज्यादा दिनों तक सईद को जेल में नहीं रख सकती।
पाकिस्तानी मीडिया खबरों पर भरोसा किया जाए तो पता चलता है कि अंतर्राष्ट्रीय आतंकी हाफिज सईद को पंजाब प्रांत की सरकार के काउंटर टेररिज्म विभाग ने टेररफंडिंग के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट लखपत जेल भेज दिया है। सईद को पहले भी कई बार गिरफ्तार किया गया, लेकिन पाकिस्तान की कोई भी अदालत ज्यादा दिनों तक सईद को जेल में नहीं रख सकी। अमरीका और भारत के दबाव के चलते पिछले दिनों यूएन ने भले ही सईद को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया हो, लेकिन पाकिस्तान की सरकार सेना, अदालत आदि सभी एजेंसियां सईद को निर्दोष मानती है। सईद की ताजा गिरफ्तारी किन मामलों में की गई है इसकी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आ पा रही है। लेकिन इतना तय है कि सईद को भारत में 2001 में संसद हमले और 2008 में मुम्बई हमले के आरोप में गिरफ़्तार नहीं किया गया है। न ही सईद पर अफगानिस्तान में आतंक करवाने का कोई आरोप है। भारत कई बार कह चुका है कि कश्मीर में जो आतंकी गतिविधियां हो रही हैं उसमें सईद का हाथ है। सबूत के तौर पर सईद के भाषण के टेप पाकिस्तान को दिए गए हैं, लेकिन पाकिस्तान सईद को आतंकी मानने को तैयार नहीं है। जानकारों की माने तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 22 जुलाई को अमरीका के दौरे पर जा रहे हैं। इमरान खान अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे। अमरीका दौरे से पहले हाफिज सईद की गिरफ्तारी करवाकर पाकिस्तान यह दिखाना चाहता है कि वह आतंकवाद के खिलाफ है। लेकिन सब लोग जानते हैं कि पाकिस्तान की कोई भी सरकार हाफिज सईद के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर सकती है। हाफिज सईद पाकिस्तान में न केवल लोकप्रिय हैं बल्कि उसे सेना का भी संरक्षण प्राप्त है। यही वजह है कि पाकिस्तान की सेना भारत के कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां करवाने के लिए सईद का इस्तेमाल करती है। सूत्रों की माने तो ताजा गिरफ्तारी में पाकिस्तान की इमरान खान सरकार की कोई भूमिका नहीं है। यह कार्यवाही पंजाब प्रांत की सरकार ने बहुत छोटे स्तर पर की है। जेल में भी सारी सुविधाएं हाफिज सईद को उपलब्ध करवाई जाएंगी। जेल में रखना मात्र दिखावा है। ऐसे में अमरीका और भारत को हाफिज सईद की गिरफ्तार पर खुश होने की जरुरत नहीं है। पाकिस्तान जब तक हाफिज सईद को भारत के संसद हमले और मुम्बई हमले के लिए दोषी नहीं मानता तब तक पाकिस्तान में हाफिज सईद के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो सकतीहै। पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह दिखाना चाहता है कि वह स्वयं आतंकवाद से पीडि़त है, लेकिन पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान में ही आतंकियों को पनाह दी जाती है। आज पाकिस्तान दुनिया का आतंकवादी केन्द्र बन गया है। भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में होने वाली आतंकी गतिविधियों के पीछे पाकिस्तान में बैठे आतंकियों की भूमिका होती है।
एस.पी.मित्तल
कैदियों की गाड़ी पर फायरिंग,दो शहीद
फिल्मी स्टाइल में कैदियों से भरी गाड़ी पर बदमाशो ने की ताबड़ तोड़ फायरिंग, दो सिपाहियों की गोली लगने से मौत, तीन कैदियों को छुड़ाकर ले भागे बदमाश
संभल! बदमाशो के हौसले बुलंद, चंदौसी अदालत से पेशी पर मुरादाबाद लौट रही केदियो से भरी गाड़ी पर हथियारों से लैस बदमाशो ने की ताबड़ तोड़ फायरिंग! हमले में दो सिपाहियों (हरेंद्र ,बृजपाल )को लगी गोली, दोनों की मौके पर मौत! वारदात को अंजाम देकर बदमाश तीन कैदियों को पुलिस से छुड़ा कर ले भागे! दिनदहाड़े हुई घटना के बाद इलाके में हड़कंपमचा हुआ है, सरकारी रायफल लूटने की भी जानकारी मिली है, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद, थाना बनियाठेर क्षेत्र का मामला।
4 किलो डोडा पोस्त,पति-पत्नी गिरफ्तार
थाना चिलकाना पुलिस ने दो-दो किलो डोडा पोस्त के साथ पति पत्नी को पकड़कर भेजा जेल
सहरानपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक शहरी क्षेत्र एवं सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण मे नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना चिलकाना प्रभारी मनोज चौधरी के कार्यकाल को और कुशल बनाते हुए पठेड़ पुलिस चौकी प्रभारी रमेशचंद्र ने अपनी टीम के साथ मिलकर अभियुक्तिका मरजीना पत्नी मैनूद्दीन व अभियुक्त मैनूद्दीन पुत्र मक़सूद निवासी पठेड थाना चिलकाना स. पुर को ग्राम धौलाहेडी पुलिया के पास गिरफ्तार किया।मिली जानकारी के अनुसार दोनो पति पत्नी बीते काफी दिनो से नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहे थे।जिनके पास से पुलिस ने दो दो किलो डोडा पोस्त मोके से बरामद किया है।पुलिस ने कनुनी कार्यवाही में मुकदमा अपराध संख्या 263/19 धारा 8/15 एनडीपीएस। एकट बनाम मरजीना व मुकदमा अपराध संख्या 264/19 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट बनाम मैनूद्दीन कायम कर जेल भेजा दिया है।थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने कहां की क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई अवैध कार्य नही होने दिया जाएगा।वह जो अवैध कार्य करता पकड़ा जाएगा उस पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी और जेल भेजा जयेगा।
तस्लीम बेनकाब
दिल्ली कांग्रेस ने किया गया बड़ा बदलाव
नई दिल्ली !दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने पार्टी में बड़ा बदलाव किया है! दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने तीन कार्यकारी अध्यक्षों के पद बदल दिए हैं! कांग्रेस नेता हारून यूसुफ और देवेंद्र यादव को दिल्ली यूनिवर्सिटी तक सीमित कर दिया है! हारून यूसुफ को आगामी दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है! अब हारून यूसुफ आगामी दिल्ली यूनिवर्सिटी के चुनाव के लिए NSUI का काम देखेंगे! यही जिम्मेदारी देवेंद्र यादव को भी दी गई है!
इस एक्शन नोट में राजेश लिलोठिया का भी नाम है! उन्हें नॉर्थ दिल्ली नगर निगम, साउथ दिल्ली नगर निगम और यूथ कांग्रेस की जिम्मेदारी दी गई है!
स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का कियाअनावरण
लखनऊ ! माननीय राज्यपाल राम नाईक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में राजभवन में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित पुस्तक 'चरैवेति-चरैवेति' की सराहना करते हुए कहा कि पुस्तक विवेकानंद के संदेश का प्रसार है। स्वामी विवेकानंद प्रखर वक्ता थे, वैदिक सभ्यता से प्रभावित रहे हैं! दुनिया के पटल पर वैदिक और सनातन सभ्यता को प्रमुखता से प्रतिस्थापित करने के लिए जीवन भर संघर्ष और प्रयास किया है! जिसका संपूर्ण विश्व में प्रभाव भी देखा जा सकता है! परम तपस्वी,परम बुद्धिमान एवं विभिन्न प्रकार की दृष्टिकोण के ज्ञाता थे !जिन्होंने देश-विदेश, दूरदराज के इलाकों में जाकर अपनी सभ्यता को प्रचारित किया और उसकी प्रमाणिकता को सत्यापित भी किया !
बिहार के 12 जिलों में बाढ़ का कहर,भुखमरी
कटिहार ! बिहार के 12 जिलों में बाढ़ का कहर जारी है! लगभग 20 लाख की आबादी इससे प्रभावित है! बिहार के कटिहार में भी जलप्रलय है, जहां से कुछ ऐसी तस्वीरें आयी हैं कि वह प्रशासन के दावों का पोल खोलने के लिए काफी है! यहां बाढ़ की विभीषिका के बीच भूख से पीड़ित लोग चूहा खाने के लिए मजबूर हैं!स्थानीय कांग्रेस विधायक ने इसे शर्मिंदगी की बात बताया है! प्रशासन ने देर शाम से ही बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था कराने की बात कही थी, लेकिन हजारों लोग भूखे जी रहे हैं! ऐसी स्थिति में कटिहार प्रखंड के कदवा प्रखंड में भर्री गांव में बाढ़ पीड़ितों के लिए चूहा निवाला बन गया है!
महानंदा नदी के ठीक पश्चिम स्थित ऐसे कई गांव हैं, जहां आदिवासी और महादलित समाज के लोग रहते हैं! इस इलाके में तकरीबन 10 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित है! इनके बीच प्रशासन की तरफ से अब तक खाने का सामना नहीं पहुंचा है! इस कारण भूख से परेशान लोग चूहों को ही निवाला बना रहे हैं!कदवा प्रखंड के बीडीओ राकेश कुमार गुप्ता ने ऐसी किसी भी सूचना से इनकार किया है! उनका दावा है कि ब्लॉक के 11 स्कूल में आज शाम से खाना बनने लगेगा! कार्यालय में प्राप्त सूचना पर कोई भूखे लोग नहीं हैं! चूहा खाने की कोई सूचना नहीं है!
वहीं, कांग्रेस विधायक शकील अहमद का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को चूड़ा-गुड़ सहित अन्य खाने-पीने का सामना दे दिया जाता तो ऐसी समस्या नहीं होती! शर्मिंदगी नहीं उठानी पड़ती कि लोग चूहा मार कर खा रहे हैं! उन्होंने कहा कि इससे हालात खराब होगी! बीमारी भी फैल सकती है!पीड़ितों का कहना है कि घर में आनाज नहीं है इस कारण चूहा मार कर खा रहे हैं! उनका कहना है कि घर डूब गए! चूहा ढूंढ कर लाते हैं और यही खाते हैं. सरकार कुछ भी नहीं दे रही है!
छात्राओं एवं अध्यापिका को दिया गया प्रशिक्षण
महिला सुरक्षा एवं यातायात पर विचार गोष्ठी
संवादाता मुहम्मद ज़ीशान खान
कानपुर ! हलीम मुस्लिम इंग्लिश स्कूल चमन गंज की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा डायल 1090 एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बच्चों की समस्याओं के समाधान के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 181 के सही तरीके से इस्तेमाल करने के तरीके बताए गए तथा यातायात नियमो की जानकारी दी गई। अवसर पर छात्राओं को बताया कि जब कोई व्यक्ति के द्वारा आपके साथ छेड़छाड़ उत्पीड़न हो रहा हो कोई व्यक्ति मोबाइल द्वारा छेड़छाड़ आदि कर रहा हो या गलत नियत से आपका पीछा कर रहा हो अकेले ग्रुप बनाकर छेड़छाड़ करता हो तो 1090 पर कॉल करे 1090 पर महिला अधिकारी आपकी बात सुनेंगी, पीड़िता की पहचान गुप्त रखी जाएगी, पीड़िता को पुलिस स्टेशन नहीं बुलाया जाएगा रजिस्ट्रेशन नंबर देकर समस्या के समाधान तक पीड़िता और अधिकारी संपर्क में रहेंगे। इसी प्रकार 181 नंबर पर भी महिलाएं और बच्चे अपनी समस्याओं को आसानी से हल करवा सकते है।
इस अवसर पर सी॰ओ० सीसामऊ श्री सूर्य पाल सिंह, चमनगंज थाना प्रभारी अनूप कुमार निगम, टी॰ एस० आइ० श्री शिव सिंह, प्रधानाचार्या सबा खान, नदीम अख़्तर आदि उपस्थित रहे।
भाकियू:राज्य मंत्री को गिनाई क्षेत्र की समस्याएं
गाजियाबाद! भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत)के प्रदेश अध्यक्ष प.सचिन शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो से संसद सभागार में मिलकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया ।
प.सचिन शर्मा ने बताया की बड़े आशा एव विश्वास के साथ किसानों ने भाजपा को वोट दिया! लेकिन किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है! देश का अन्नदाता बदहाली की जिंदगी जी रहा है! गन्ना मिल मालिकों ने किसानों के करोड़ो रूपये का भुगतान अभी तक नही किया ,,ऊपर से यूरिया, डाई, व कीटनाशक दवाईयों पर भी जीएसटी लगा दी गयी ।लोनी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुवे कहा की लोनी के अंदर जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण लोगो को कैंसर जैसी घातक बीमारियों का शिकार बना रहा है अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी हैं।आप अपने स्तर से जाँच टीम भेजकर लोनी के प्रदूषण का आंकलन कराये सब स्थिति आपके सामने आ जायेगी।राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा (नीटू)ने मंत्री जी को लोनी आने का निमंत्रण दिया जिस पर मंत्री जी ने जल्दी आने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव मुकेश सोलंकी, योगेश हसनपुरिया दिल्ली प्रदेश सचिव दीपक शर्मा ,केशव चौधरी ,अमित शर्मा, योगेंद्र बंसल, प्रणव शर्मा ,महिपाल चौधरी, रामसेवक ,शिवकुमार शर्मा, बिंदु खा, हरिशंकर रोहिल्ला, यशवीर पंजाबी ,जोनी ,बाजी आदि उपस्थित रहे!
जल शक्ति अभियान को लेकर की गई मीटिंग
गौतमबुध नगर ! प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए डीएम बीएन सिंह की बड़ी कार्यवाही, जेवर तहसील में प्रधान, पूर्व प्रधान बीडीसी मेंबर एवं सभासदों के साथ बड़े स्तर पर बैठक करते हुए इस कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए किया गया प्रेरित!
गिरते हुए भूजल स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित किए गए प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान को जनपद में सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। उनके निर्देशन में जहां एक और जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा अपने अपने स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर वृक्षारोपण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण अभियान में अधिक से अधिक जन सहभागिता दर्ज कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा आज जेवर तहसील के सभागार में प्रधान, पूर्व प्रधान बीडीसी मेंबर एवं सभासदों के साथ एक बड़े स्तर पर बैठक करते हुए गिरते हुए भूजल की समस्या के संदर्भ में विस्तार परक रूप से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में जन सहभागिता बहुत ही आवश्यक है। अतः सभी प्रधान गण पूर्व प्रधान बीडीसी सदस्य तथा नगर पालिकाओं के सभासद अपने अपने स्तर पर इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और बड़े स्तर पर पौधारोपण करने के साथ-साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट की स्थापना तथा सोक पिट गड्ढे बनाया जाना एवं तालाबों के जीर्णोद्धार तथा सौंदर्य करण के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं ताकि गिरते हुए भूजल स्तर को बढ़ाया जा सके और आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह, डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह तहसीलदार राकेश जयंत तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण तथा जन सामान्य ने भाग लिया।
ग्राम पंचायत चुनाव का ऐलान:उत्तर-प्रदेश
लखनऊ! ग्राम पंचायत चुनाव का हुआ एलान अगले वर्ष 2020 जनवरी-व फरवरी माह में होंगे पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश !राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव वर्ष 2020 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है! जनवरी-फरवरी महीने में पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे! राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं!
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव वर्ष 2020 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है! जनवरी-फरवरी महीने में पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे! राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं! विस्तृत कार्यक्रम दिसंबर के अंत तक घोषित किया जाएगा! इससे पहले नवंबर माह में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं!
गृह क्षेत्रों में स्थापित अधिकारियों के होंगे तबादले
आदेशों के अनुसार जनवरी-फरवरी 2020 में राज्य में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को देखते हुए चुनाव से जुड़े जो अधिकारी तीन वर्ष से अधिक समय से अपने गृह क्षेत्र में पदस्थापित हैं! वे 15 नंवबर, 2019 के बाद वहां नहीं रह पाएंगे! उससे पहले सरकार को उनके तबादले करने होंगे! मतदाता सूचियों की तैयारी से जुड़े अधिकारियों एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार आदि का तबादला पंचायत चुनाव वर्ष 2020 की मतदाता सूची का कार्य प्रारंभ होने से पूर्ण होने तक आयोग की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकेगा!
राजनीतिक दल पहले से ही जुटे हैं
उल्लेखनीय है कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों के बाद राजनीतिक दल पहले ही पंचायत चुनाव व निकाय चुनावों की तैयारियों में जुट चुके हैं! ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव काफी अहम होते हैं! पंचायत चुनावों को लेकर सरकारी मशीनरी में हलचल होने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय नेताओं की भी सक्रियता और बढ़ने वाली है!
भाजपा नेता ने स्वच्छता की शपथ दिलाई
भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
गाजियाबाद ! जन शिक्षण संस्थान ग़ाज़ियाबाद कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में लोनी विधानसभा क्षेत्र स्थित गढ़ी जस्सी के मदर्स लेप पब्लिक स्कूल में स्वछता पखवाड़े के तहत कार्यशाला में मुख्य अतिथि भाजपा नेता और सहयोग द हेल्पिंग हैंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि हमे खुद स्वच्छ रहकर दुसरो को भी स्वछता के लिए जागरूक कर अपने आसपास सफाई करके पेड़ लगाकर अपने जीवन को बीमारी मुक्त कर लोनी को गन्दगी मुक्त करना चाहिये !स्वछता ही स्वच्छ जीवन का आधार है !कार्यक्रम की अध्यक्षता डारेक्टर आल्विंन ने की सहायक कार्यक्रम अधिकारी शोभा यादव ने संस्था के कार्यक्रमो ओर उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी
!कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ राजन भारद्वाज संचालक राज कुसुम हॉस्पिटल, सेलेम्मा के के ,गुरदीन , रामनाथ राम राज , सुषमा त्यागी ,सरोज सैनी केन्द्र की संचालिका ,मदर्स लेप पब्लिक स्कूल की प्रबन्धक गीता देवी ,प्रधानाचार्य मोनिका कौशिक समेत सैकड़ो प्रतिभागियों को शपथ ग्रहण कराई!
पॉश इलाके मे तेजधार से की हत्या
लखनऊ के पॉश इलाके में हॉस्पिटल मैनेजर की धारदार हथियार से हत्या
लखनऊ ! राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर के विश्वास खंड में सुबह सवेरे ही सनसनी फैल गई। मंगलवार देर रात घर में घुसकर 28 साल के विश्वजीत सिंह पुंडीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन और दोस्त इसे हत्या बता रहे हैं, जबकि पुलिस एक्सीडेंट मानकर जांच कर रही है। परिजनों का कहना है कि किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई है।
विश्वजीत महानगर के मिडलैंड हॉस्पिटल में मैनेजर था। विश्वजीत रईस, प्रतिष्ठित खानदान से ताल्लुक रखता था। पुलिस के मुताबिक रात तकरीबन 2 बजे खून से लथपथ विश्वजीत ने अपनी मां के कमरे का दरवाजा खटखटा और बताया कि उसे चोट लग गई है। उसकी पीठ से लगातार खून बह रहा था। परिजन उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में ले गए जहां 2 घंटे की मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
कावड़ यात्रा को लेकर डीआईजी ने की बैठक
डीआईजी रेंज ने कप्तानों की बैठक में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर किया मंथन
अपराधियो पर नकेल कसने एवं खनन बंदी को लेकर रुप रेखा की गई तैयार
सहारनपुर।सहारनपुर रेंज कार्यालय पर तीनों जनपद के पुलिस कप्तानों की मीटिंग के दौरान डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि कावड़ यात्रा को लेकर रूट व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक न होने पाए, डीआईजी ने खनन बंदी को पूरी तरह से लागू करने की बात भी कही, वही रेंज में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्लान बनाकर काम करने की बात कहते हुए कहा कि सरकार की मंशाओं के अनुरूप महिला एवं बालिका सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाये जाये!
मीटिंग के दौरान सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी.,मुजफ्फरनगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार यादव एवं शामली पुलिस कप्तान अजय कुमार मौजूद रहे!
33 जिले 4620 गांव बाढ़ में डूबे :असम
गुवाहाटी ! असम भीषण बाढ़ की चपेट में है! सूबे के सभी 33 जिले बाढ़ की चपेट में हैं! ब्रह्मपुत्र नदी का बढ़ता पानी नए इलाकों को अपनी चपेट में ले रहा है! यहां करीब 46 लाख लोग प्रभावित हैं और राज्य के 4,620 गांव बाढ़ में डूब चुके हैं! गुवाहाटी समेत राज्य के सभी जिलों में ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है! राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावितों को कैंपों में शरण दिया है!
असम में बाढ़ के भयावह रूप को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया है! रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को भी बाढ़ से 5 लोगों की मौत हुई है! इसके बाद बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्या 20 तक पहुंच गई है! राज्य में एनडीआरएफ और सेना राहत और बचाव कार्य लगातार चला रहे हैं! वहीं सेना के पांच कॉलम को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है! सरकार ने 152 मॉनिटरिंग स्टेशन बनाए हैं, इससे बाढ़ की स्थिति की पलपल की जानकारी लोगों को दी जा रही है!
भारत की स्टार महिला रनर हिमा दास ने बाढ़ की चपेट में असम को बचाने के लिए लोगों से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की अपील की है. हिमा ने ट्वीट किया, "हमारे प्रदेश असम में बाढ़ से स्थिति काफी खराब है। 33 में से 30 जिले इससे प्रभावित हैं। इसलिए मैं बड़े कॉरपोरेट घरानों और लोगों से यह अपील करना चाहती हूं कि वह हमारे राज्य की इस मुश्किल स्थिति में मदद करें!"
बता दें कि असम के साथ बिहार भी बाढ़ की चपेट में है! समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यहां पर 25 लोगों की मौत बाढ़ से हो चुकी है. राज्य प्रशासन आपदा से प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है! बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था!
सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाई कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, यूपीटीईटी के 1 लाख से ज्यादा शिक्षकों को बड़ी राहत
रिपोर्टर रतन गुप्ता
नई दिल्ली ! इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को निरस्त कर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के लगभग एक लाख से ज्यादा सहायक शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा था कि जिन लोगों का टीईटी रिजल्ट पहले आया और बीएड या बीटीसी का रिजल्ट बाद में आया उनका टीईटी प्रमाण पत्र वैध नही माना जाएगा। हाईकोर्ट के इसी फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया। सुप्रीम कोर्ट यह फैसला 2011 और उसके बाद यूपी में हुए सभी टीईटी परीक्षाओ और नियुक्तियों पर लागू होता है।
आपको बता दें हाईकोर्ट के आदेश के बाद से लगभग एक लाख से ज्यादा सहायक शिक्षकों की नौकरी जाने की आशंका थी, लेकिन मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन शिक्षकों ने राहत की सांस ली है। हाई कोर्ट के इस निर्णय से सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत और 2012 से 2018 के बीच नियुक्त एक लाख से अधिक उन शिक्षकों को राहत मिली है जो हाईकोर्ट के आदेश से प्रभावित हो रहे थे।
30 मई 2018 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया था आदेश
दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 30 मई के अपने आदेश में बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कहा था कि जिन शिक्षकों के प्रशिक्षण का परिणाम उनके टीईटी रिजल्ट के बाद आया है उनका चयन निरस्त कर दें। हालांकि इस मसले पर अब तक सरकार ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। एक अनुमान के अनुसार ऐसे शिक्षकों की संख्या एक लाख से अधिक है जिनका ट्रेनिंग का परिणाम टीईटी के बाद घोषित हुआ था। इस आदेश का असर वर्तमान में चल रही 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती पर भी पड़ने वाला था।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से प्रभावित शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। चयनित शिक्षकों का कहना था कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) के लिए 4 अक्टूबर 2011 और 15 मई 2013 को जारी शासनादेश में इस बात का जिक्र नहीं था कि जिनके प्रशिक्षण का परिणाम टीईटी के बाद आएगा उन्हें टीईटी का प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा।
टोल प्लाजा पर कैस लेना हुआ बदं
टोल प्लाजा पर कैश से टैक्स देना हुआ बंद
नई दिल्ली ! मोदी सरकार ने टोल प्लाजा पर कैश से लेनदेन बंद करने का एलान किया है। आज लोकसभा में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा की। अब सभी गाड़ियां फास्ट टैग के जरिए ही टोल प्लाजा से निकल सकेंगी। अगले चार महीने में सभी गाड़ियों में फ़ास्ट टैग लगाना अनिवार्य कर दिया जाएगा। वहीं गडकरी ने टोल की व्यवस्था को उचित ठहराया।
करीब 1 हफ्ता पहले उत्तर प्रदेश के इटावा से बीजेपी सांसद रामा शंकर कठेरिया और उनके सुरक्षाकर्मियों की यह तस्वीर सामने आई। जिसमें वो एक टोल प्लाजा के कर्मचारियों से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।पिछले कुछ सालों में ऐसी तस्वीरें आम हो गई हैं गाड़ी में बैठे यात्रियों और टोल प्लाजा के कर्मचारियों के बीच टोल जमा करने के सवाल पर झड़प होती रही है। लेकिन अब ये स्थिति बदल सकती है, और उसकी वजह है सरकार का एक फैसला। सरकार ने फ़ैसला किया है कि अब किसी भी टोल प्लाजा पर कैश में लेन-देन नहीं होगा।
लाखो खर्च के बाद भी टपक रही छत
ग्राम पंचायत बरईमानपुर में सरकारी धन की लूट।
लाखों रुपया खर्च होने के बाद भी टपक रही प्राथमिक विद्यालय बरईमानपुर की छत।
बांदा ! पत्थर की पटिया और लोहे के गाटर से विकास खंड महुआ स्थित निर्मित प्राथमिक विद्यालय बरईमानपुर व कन्या प्राथमिक विद्यालय बरईमानपुर की छतों को बारिश में टपकने से निजात दिलाने हेतु उक्त छतों की फर्श बनवाए जाने हेतु शासन द्वारा निर्गत लाखों रुपया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया उक्त सरकारी धन के बंदरबांट का आलम यह रहा कि छत के ऊपर पड़े मसाले की गिट्टी बालू सीमेंट लगभग एक डेढ़ माह बाद भी मजबूती कायम नहीं कर पाई लगभग एक डेढ़ माह पूर्व छत के ऊपर प्लास्टर को आज की तिथि पर हाथ या पैर से ही अलग अलग करके देखा जा सकता है, उक्त विद्यालय के मासूम नौनिहालों को बारिश के टपकते पानी से निजात दिलाने की शासन की मंशा पर ग्राम पंचायत ने कुछ इस तरह से पानी फेरा कि प्लास्टर होने के बावजूद भी विद्यालय के कमरों व बरामदे में बैठे बच्चे बरसात के सीजन में पूर्णरूपेण भीगे नजर आते हैं !
मासूम नौनिहालों व सरकारी धन के साथ किए गए खिलवाड़ का प्रत्यक्ष प्रमाण संलग्न वीडियो में देखा जा सकता है।
रिपोर्टर: राम मनोहर गुप्ता
कलराज मिश्र को राज्यपाल बनने की बधाई
गाजियाबाद !भारतीय जनता पार्टी और संगठन के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय कलराज मिश्रा को हिमाचल प्रदेश का महामाहीम राज्यपाल नियुक्त करने पर उनके निवास स्थान पहुंचकर पार्षद सरदार सिंह भाटी एवं सहयोगियो ,भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा पुष्प भेट कर बधाई एवम शुभकामनाएँ दी! इस मोके प्रदेश मंत्री रवि भाटी,कालीचरण पहलवान, पूर्व पार्षद योगेश चौधरी,दीपक ठाकुर, अरुण पंडित,अरुण चौधरी आदि भाजपा कार्यकर्ता मोजूद रहे !
फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज
फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज कविता गर्ग मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...