बुधवार, 31 अगस्त 2022

सैनिकों के परिवारों को सहायता, रवाना हुए सीएम 

सैनिकों के परिवारों को सहायता, रवाना हुए सीएम 

इकबाल अंसारी 

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव 2020 में गलवान घाटी में चीनियों के साथ झड़प में मारे गए भारतीय सैनिकों के परिवारों को वित्तीय सहायता देने के लिए बुधवार को बेगमपेट से एक विशेष विमान से पटना के लिए रवाना हुए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राव के साथ मुख्य सचिव सोमेश कुमार, एमएलसी पल्ला राजेश्वर रेड्डी और मधुसूदनचारी और राष्ट्रीय किसान संघ के नेता भी हैं। राव तेलंगाना में मारे गए 12 बिहार श्रमिकों के परिवारों को भी वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे।

भारतीय सैनिकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और मृतक श्रमिकों के प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये मिलेंगे। राव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चेक वितरित करेंगे। सूत्रों ने बताया कि बाद में दोनों मुख्यमंत्री दोपहर के भोजन पर मिलेंगे और राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा करेंगे।

रूस के साथ अभ्यास, अमेरिका के लिए चिंताजनक 

रूस के साथ अभ्यास, अमेरिका के लिए चिंताजनक 

अखिलेश पांडेय 

वाशिंगटन डीसी। व्हाइट हाउस ने कहा है कि यूक्रेन के साथ अकारण एवं बर्बर युद्ध छेड़ने वाले रूस के साथ किसी भी अन्य देश का अभ्यास करना उसके लिए चिंताजनक है। व्हाइट हाउस ने रूस में एक से सात सितंबर के बीच होने वाले कई देशों के सैन्य अभ्यास ‘वोस्तोक 2022’ के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में यह बात कही। इस सैन्य अभ्यास में भारत और चीन भी हिस्सा ले रहे हैं।

यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ने के बाद से रूस में होने जा रहा यह पहला बड़े स्तर का अभ्यास है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जीन पियरे ने एयर फोर्स वन विमान पर पत्रकारों से कहा, ‘‘किसी भी देश का रूस के साथ अभ्यास करना अमेरिका के लिए चिंताजनक है, क्योंकि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अकारण युद्ध छेड़ा है, लेकिन भाग लेने वाले प्रत्येक देश को खुद निर्णय लेना है और मैं यह फैसला उन पर छोड़ती हूं।

जब पियरे से यह पूछा गया कि क्यों ‘‘भारत पर कोई दबाव नहीं है’’, तो उन्होंने कहा ,‘‘इस बारे में मेरा कहना यही है कि रूस ने बेवजह युद्ध छेड़ा हुआ है, इसलिए किसी भी देश का उसके साथ अभ्यास करना चिंताजनक है।’’ पत्रकार ने प्रेस सचिव से प्रश्न किया कि क्या अमेरिका ने इस संबंध में कोई कार्रवाई की या वह किसी प्रकार की योजना बना रहा है, उन्होंने कहा ‘‘मेरे पास इस बारे में बताने लायक कुछ नहीं है।’’

महागठबंधन: विधि मंत्री कार्तिक का विभाग बदला

महागठबंधन: विधि मंत्री कार्तिक का विभाग बदला 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार में नवगठित महागठबंधन सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही विवादों में घिरे विधि मंत्री कार्तिक कुमार का विभाग बदल दिया गया है। बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह पर राज्यपाल सचिवालय द्वारा 30 अगस्त के एक आदेश के आलोक में कार्तिक कुमार को विधि विभाग के स्थान पर गन्ना उद्योग विभाग और शमीम अहमद को गन्ना उद्योग विभाग के स्थान पर विधि विभाग का प्रभार अगले आदेश तक सौंपा गया है।

कार्तिक कुमार को अपहरण के एक मामले में 16 अगस्त को पटना जिला के दानापुर की एक अदालत में आत्मसमर्पण करना था। उसी दिन ही उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कोटे से मंत्री के रूप में शपथ ली थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया था कि अपहरण के एक मामले में सम्मन जारी होने के बावजूद पेश नहीं होने पर कार्तिक के खिलाफ वारंट जारी किया गया था और उन्होंने उसी दिन ही शपथ ग्रहण कर ली, जिस दिन उन्हें एक अदालत में पेश होना था। कार्तिक पर लगाए गए आरोपों के बारे में 17 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने 18 अगस्त को कहा था, ‘‘ वारंट के बाद अदालत ने गिरफ्तारी के खिलाफ अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। उनको अभी तक अदालत ने दोषी नहीं ठहराया है।

हम अदालत के निर्देशों का पालन करेंगे।’’ कार्तिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लंबित होने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सुशील के बारे में कहा था, ‘‘ यह सब गलत है।’’ बिहार में नवगठित महागठबंधन सरकार का बाहर से समर्थन कर रही भाकपा-माले ने 17 अगस्त को कहा था कि कानून मंत्री को बनाए रखने से सरकार की छवि खराब होगी।वर्तमान महागठबंधन में जनता दल (यूनाइटेड), राजद, कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा शामिल है।

राज्यसभा की सीट के लिए उपचुनाव 22 को होगा 

राज्यसभा की सीट के लिए उपचुनाव 22 को होगा 

विमलेश यादव 

अगरतला। त्रिपुरा से राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव आगामी 22 सितंबर को होगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार त्रिपुरा से राज्यसभा सदस्य डा़ माणिक साहा के गत जुलाई में त्याग पत्र देने से यह सीट खाली हुई है और इसे भरने के लिए उप चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की गई है। श्री साहा उच्च सदन में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे। उप चुनाव के लिए अधिसूचना पांच सितम्बर को जारी की जायेगी। नामांकन दायर करने की अंतिम तिथि 12 सितम्बर और नामांकन पत्रों की जांच 13 सितम्बर को की जायेगी।

उम्मीदवार 15 सितम्बर तक नाम वापस ले सकेंगे और मतदान 22 सितम्बर को कराया जायेगा। मतदान सुबह नौ बजे शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा। मतों की गिनती 22 सितम्बर को ही शाम पांच बजे शुरू होगी। इस सीट के लिए समूची चुनाव प्रक्रिया 26 सितम्बर तक पूरी करनी है। मतदान निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराया जायेगा। इसके लिए त्रिपुरा के मुख्य सचिव को एक वरिष्ठ अधिकारी की निुयक्ति करने के निर्देश दिये गये हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 




प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-327, (वर्ष-05)

2. बृहस्पतिवार, सितंबर 1, 2022

3. शक-1944, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:56। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 30 अगस्त 2022

2100 नवीन नलकूपों की स्थापना को स्वीकृति 

2100 नवीन नलकूपों की स्थापना को स्वीकृति 

हरिशंकर त्रिपाठी

देवरिया। कम बारिश की समस्या से जूझ रहे जनपद देवरिया के कृषकों के लिए खुशख़बरी है। माननीय कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के प्रयासों के फलस्वरूप जनपद को 64 नलकूपों की सौगात मिली है। विदित हो, कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में 2100 नवीन नलकूपों की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की गई है। जनपद देवरिया के कृषक सूखे की समस्या को झेल रहे थे। इस वर्ष पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं होने की वजह से यहां के फसलों को काफी नुकसान पहुँच रहा था व आये दिन जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग कृषकों द्वारा विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से उठाया जा रहा था।

इस क्रम में मा. कृषि मंत्री ने जनपद में समीक्षा बैठक भी की थी व उनके प्रयासों के फलस्वरूप जनपद को 64 नलकूप प्रदान किए गए। इसके माध्यम से कृषक अपने फसलों के लिए पर्याप्त सिंचाई की व्यवस्था कर पाएंगे। कृषकों के सूख रहे फसलो को नलकूप के माध्यम से सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध होने से काफी राहत मिलेगी एवं धान की फसल को फायदा पहुंचेगा।

मा. कृषि मंत्री ने प्रदेश में इस प्रकार सूखे की समस्या झेल रहे जनपदों को नलकूप प्रदान किए जाने हेतु मा. मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। नवीन नलकूपों की स्थापना वित्तिय वर्ष 2022-23 एवं 2023- 24 के मध्य की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है और किसानों के हित में विभिन्न कल्याणकारी निर्णय लिए जा रहे हैं।

जिला शिक्षण अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित

जिला शिक्षण अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। विकास भवन स्थित गांधी सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षण अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, मिड-डे-मील सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हुई। डीएम ने कहा कि शिक्षा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए, शासन की नीति एवं अपेक्षाओं के अनुरूप बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को 30 सितंबर तक अपने-अपने विकास खंड में न्यूनतम 10-10 परिषदीय विद्यालय को ऑपरेशन कायाकल्प के सभी 19 पैरामीटर्स से आच्छादित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प विगत 3 वर्ष से चल रहा है, ऐसे में परिषदीय विद्यालयों का सभी मानकों से शत-प्रतिशत आच्छादित नहीं होना चिंता का विषय है। डीएम ने बीएसए सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों का नियमित भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। ऐसा न करने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि निपुण भारत मिशन का उद्देश्य बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के सार्वभौमिकरण के लिए समुचित वातावरण का निर्माण करना है, जिससे 2026 तक कक्षा तीन तक के बच्चों को पठन, लेखन एवं संख्या ज्ञान का प्रारंभिक परिचय कराया जा सके। इसके अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान के लिए जनपद स्तर पर कार्ययोजना का निर्माण करने और सघन मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है।बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, प्रभारी सीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, बीएसए हरिश्चंद्रनाथ, डीआईओएस विनोद राय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्णानन्द यादव सहित खण्ड विकास अधिकारी एवं बीईओ उपस्थित थे।

59,000 के आंकड़े को पार करने में कामयाब, सेंसेक्स 

59,000 के आंकड़े को पार करने में कामयाब, सेंसेक्स 

कविता गर्ग 

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को शानदार वापसी की है। निवेशकों की ओर की भारी खरीदारी के चलते मंगलवार का दिन बाजार के लिए बेहद मंगल साबित हुआ है। सेंसेक्स फिर से 59,000 के आंकड़े को पार करने में कामयाब रहा है। आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1535 अंकों की तेजी के साथ 59,507 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 438 अंकों की तेजी के साथ 17,7457 अंकों पर बंद हुआ है। बुघवार को बाजार गणेश चतुर्थी की छुट्टी की वजह से शेयर बाजार बंद रहेगा।

सेक्टर का हाल...
बाजार में तेजी का आलम ये था कि सभी सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं। आईटी , बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी , मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस के अलावा मीडिया सेक्टर के शेयर में खरीदारी रही। मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी देखी गई। निफ्टी के सभी 50 शेयरों में हरे निशान बंद हुएतो सेंसेक्स के भी सभी 30 स्टॉक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं।

चढ़ने वाले शेयर्स...
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो बजाज फिनसर्व 5.47 फीसदी, बजाज फाइनैंस 4.86 फीसदी, इंडसइंड बैंक 4.15 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.96 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 3.72 फीसदी, कोटक महिंद्रा 3.46 फीसदी, टाटा स्टील 3.29 फीसदी, एचडीएफसी 3.28 फीसदी, एचयूएल 3.27 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 3.21 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ।

गिरने वाले शेयर्स...
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एनएमडीसी 1.29 फीसदी, डॉ लालपैथ लैब 1.20 फीसदी, कोरोमंडल इंटरप्राइजेज 0.85 फीसदी, बारत इलेक्ट्रानिक्स 0.76 फीसदी, भेल 0.68 फीसदी, सन टीवी 0.49 फीसदी, ग्लेनमार्क 0.35 फीसदी, आरबीएल बैंक 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

तीसरे सबसे अमीर कारोबारियों में शामिल, अडाणी

तीसरे सबसे अमीर कारोबारियों में शामिल, अडाणी 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में गौतम अडाणी का नाम भी शामिल है। इस बीच ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स में फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर गौतम अडाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर कारोबारियों में शामिल हो गए हैं। अब अडाणी के आगे एलन मस्क और जेफ बेजोस हैं। टेस्ला के फाउंडर मस्क 251 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर हैं, जबकि बेजोस 153 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, अडाणी 137.4 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारतीय मुद्रा में यह 11 लाख करोड़ है।

पॉवर प्लांट डीबी पॉवर के अधिग्रहण और एनडीटीवी की हिस्सेदारी खरीदने को लेकर चर्चा में आए अडाणी ने पिछले महीने ही बिल गेट्स को पछाड़ा था। पिछले महीने वे दुनिया के चौथे सबसे अमीर कारोबारी बने थे। अडाणी ने 2022 में ही अपनी नेटवर्थ में 60.9 बिलियन डॉलर जोड़े हैं। ये किसी भी कारोबारी से 5 गुना ज्यादा है। उन्होंने पहली बार फरवरी में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी को सबसे अमीर एशियाई के रूप में पीछे छोड़ा था। अडाणी 4 अप्रैल को सेंटी बिलियनेयर्स क्लब में शामिल हुए थे। 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा नेटवर्थ वाले व्यक्तियों को सेंटी बिलियनेयर कहा जाता है। एक साल पहले अप्रैल 2021 में अडाणी की नेटवर्थ 57 अरब डॉलर थी। फाइनेंशियल ईयर 2021-2022 में अडाणी की नेटवर्थ दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ी है। अडाणी ग्रुप की सात पब्लिकली लिस्टेड कंपनीज है।

पुलिस पर कातिलाना हमला, साढे 3 साल कैद की सजा

पुलिस पर कातिलाना हमला, साढे 3 साल कैद की सजा 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने पुलिस पर कातिलाना हमला करने के मामलें में एक बदमाश को साढे तीन साल कैद की सजा सुनाई। तीन वर्ष से जेल में निरुद्ध बदमाश ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। बदमाश पर आरोप था उसने शहर के मखियाली चेक पोस्ट से आगे पुलिस पर जानलेवा हमला किया था। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए 3 वर्ष पहले क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया था। अभियोजन के अनुसार 8 जुलाई 2019 को जब नई मंडी कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अजय कुमार अन्य साथियों के साथ श्रीराम स्वीट्स, विश्वकर्मा चौक से आगे मखियाली चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रहे थे तो एक स्कूटी पर सवार दो संगिग्ध उन्हें नजर आए। स्कूटी पर पीछे बैठे एक व्यक्ति ने पुलिस को देखकर कहा कि गोली चलाओ नवाब नहीं तो पकड़े जाएंगे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों स्कूटी सवारों को पीछा करना शुरू किया।

दोनों बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए स्कूटी हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के बराबर से होते हुए कूकड़ी की और दौड़ा दी। जहां बदमाशों ने पीछा कर रही पुलिस पर फायर किया। अभियोजन के अनुसार अपने आपको को बचाने के लिए पुलिस ने फायर किया तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी। इसी दौरान स्कूटी फिसल गई। दोनों बदमाश नीचे गिर गए। जिनमें से बदमाश ईख के खेत में घुसकर फरार हो गया। जबकि घायल बदमाश वहीं पड़ा रहा। पुलिस के अनुसार घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसने अपना नाम नवाब पुत्र चांद मियां निवासी नियाजुपुरा, शहर कोतवाली क्षेत्र बताया। उन्होंने बताया कि दबोचे गए बदमाश से एक तमंचा तथा चोरी की बाइक बरामद की गई। घटना के मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 14 रितीश सचदेवा ने की। बदमाश ने कोर्ट में पेश होकर अपने अपराध का कुबूलनामा अधिवक्ता के माध्यम से पेश किया। जुर्म इकबाल करने पर कोर्ट ने उसे साढे तीन साल कैद की सजा सुनाई।

शोपियां: सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर 

शोपियां: सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सबसे पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई। लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। मात्र 30 मिनट के अंदर अभी तक सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। दोनों स्थानीय बताए जा रहे हैं। फिलहाल अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिला के नागबल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस और सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान छेड़ा। इसी दौरान एक जगह पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की और आधे घंटे के उपरांत ही दो आतंकी को ढेर कर दिया।

यूपी: महिलाओं को फ्री 'अल्ट्रासाउंड' की सुविधा

यूपी: महिलाओं को फ्री 'अल्ट्रासाउंड' की सुविधा  संदीप मिश्र  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेशवासियों को सुगम, सस्ता और गुणवत्...