बुधवार, 24 अगस्त 2022

सीबीआई की छापेमारी के पीछे षड्यंत्र होने का आरोप 

सीबीआई की छापेमारी के पीछे षड्यंत्र होने का आरोप 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं के मालिकाना हक वाले परिसरों पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी के पीछे कोई षड्यंत्र होने का बुधवार को आरोप लगाया। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय रेल मंत्री के रूप में लालू प्रसाद के कार्यकाल के दौरान हुए भूखंड के बदले नौकरी संबंधी कथित घोटाले को लेकर गुरुग्राम स्थित एक निर्माणाधीन मॉल समेत 25 स्थलों पर बुधवार को छापे मारे। ऐसा माना जाता है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मालिकाना हक वाली एक कंपनी इस मॉल का निर्माण कर रही है। यह छापेमारी ऐसे समय में की गई, जब कुछ ही घंटों बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है। बिहार विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, ‘‘नई सरकार के गठन से भाजपा डर गई है। केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी से हम डरने वाले नहीं है। बिहार की जनता सब देख रही है।’’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ‘‘मैं इस मामले के गुण एवं दोष पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन सीबीआई के छापे जिस समय मारे गए, वह इस बात का स्पष्ट संकेत देते हैं कि जांच एजेंसी भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की मदद करने की कोशिश कर रही हैं।’’ कुमार ने हाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ नाता तोड़कर राजद के साथ हाथ मिलाया है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, गुरुग्राम, पटना, मधुबनी एवं कटिहार समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह, राज्य सभा के सदस्यों अशफाक करीम एवं फैयाज अहमद और विधान परिषद के पूर्व सदस्य सुबोध राय समेत राजद के कई वरिष्ठ नेताओं के परिसरों में छापे मारे जा रहे हैं। सिंह ने अपने आवास ‘राजवंशी नगर’ अपार्टमेंट के छज्जे से संवाददाताओं से चिल्लाते हुए कहा, ‘‘यह स्पष्ट रूप से धमकाने के लिए किया गया है।

छापेमारी आज क्यों की जा रही है? हमें स्थानीय पुलिस भी नहीं दिख रही, जो छापेमारी के दौरान सीबीआई के साथ आमतौर पर होती है।’’ सिंह बिहार राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष भी हैं और सीबीआई अधिकारियों के एक दल ने लगभग पांच किलोमीटर दूर गांधी मैदान के पास उनके कार्यालय में भी छापेमारी की। बिहार विधानसभा के इस विशेष सत्र में भाग लेने पहुंचे जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू), राजद, कांग्रेस और वाम दलों सहित कुल सात दलों के महागठबंधन के विधायकों ने इसे ‘‘लोकतंत्र की हत्या’’ बताते हुए इसके विरोध में नारे लगाए। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेलिनवादी) (भाकपा-माले) के विधायक संदीप सौरव ने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह छापेमारी स्पष्ट रूप से दिखाती है कि भाजपा ने संवैधानिक औचित्य को हवा में उड़ा दिया है। केंद्र और कई राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी (भाजपा) के किसी भी नेता के खिलाफ कोई छापेमारी नहीं होती।’’

इस बीच, भाजपा नेताओं ने अपने पूर्व सहयोगी नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने न केवल भाजपा से नाता तोड़ा, बल्कि राजद और कांग्रेस जैसे ‘‘भ्रष्ट’’ दलों के साथ गठबंधन किया। भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा, ‘‘राजद ही पैसे के ढेर पर बैठी है और इसीलिए उसके नेताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नीतीश कुमार ने बिहार पर शासन करने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मिले जनादेश से न केवल विश्वासघात किया, बल्कि भ्रष्टाचारियों के साथ गठजोड़ भी किया।’’ अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने 2008-09 में मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर एवं हाजीपुर के रेलवे जोन में नौकरी पाने वाले 12 लोगों के अलावा राजद सुप्रीमो, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव को इस मामले में नामजद किया है। केंद्रीय एजेंसी ने 23 सितंबर, 2021 को जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने संबंधी घोटाले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की थी।

आप के 4 विधायकों को 20-20 करोड़ देने की पेशकश

आप के 4 विधायकों को 20-20 करोड़ देने की पेशकश 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए आप के चार विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है। राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि विधायकों को भाजपा में शामिल नहीं होने पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच की भी धमकी दी गई थी। सिंह ने कहा कि अजय दत्त, संजीव झा, सोमनाथ भारती और श्री कुलदीप से भाजपा नेताओं ने संपर्क किया था।
सिंह ने कहा, उन्होंने उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को धमकाने की कोशिश की और अब दिल्ली के विधायकों पर भी यही पैंतरा अपना रहे है। वे विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें जांच के दायरे में लाकर एजेंसियों द्वारा जांच की धमकी दी जा रही है। संवाददाता सम्मेलन के दौरान आप के चारों विधायक मौजूद थे, जिन्हें भाजपा के शामिल होने के लिए पेशकश की गयी थी। सिंह ने कहा, भाजपा के उनके मित्र नेता ने पार्टी में शामिल होने के लिए 20 करोड़ रुपये की पेशकश की और यह भी कहा कि अगर वे भाजपा में शामिल नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी जांच शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा, भाजपा का महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर प्रयोग सफल होने के बाद अब सिसोदिया और हमारे विधायकों पर उनका प्रयोग विफल रहा।
उन्होंने कहा, भाजपा नेताओं ने कहा कि यदि आप पार्टी छोड़ते हैं तो आपको 20 करोड़ रुपये मिलेंगे, यदि आप और विधायकों को तोड़ते हैं तो 25 करोड़ रुपये मिलेंगे। वे यह भी दावा कर रहे हैं कि 20-25 विधायक उनके संपर्क में हैं। इस बीच, सिसोदिया ने ट्वीट किया कि उनके पार्टी न छोड़ने के बाद अब भाजपा आप विधायकों को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल शहीद भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं। वह अपनी जान दे देंगे लेकिन उन्हें धोखा नहीं देंगे। आपकी सीबीआई और ईडी का भय बेकार हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि उन्हें भाजपा से संदेश मिला है कि यदि वह भाजपा में शामिल होते हैं तो उनके खिलाफ सभी मामले बंद कर दिए जाएंगे। दिल्ली की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में सिसोदिया पर 19 अगस्त को सीबीआई ने छापा मारा था। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति को वापस ले लिया है।

पुलिस थाने की बिजली काटता नजर आया, लाइनमैन 

पुलिस थाने की बिजली काटता नजर आया, लाइनमैन 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। यूपी के शामली जिले के थानाभवन कस्बा क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में लाइनमैन पुलिस थाने की बिजली काटता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि थानाभवन में बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मी लाइनमैन मेहताब का चरथावल तिराहे पर मोटरसाइकिल पर चालान काट दिया। जिसमें पुलिस द्वारा उसका 6000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। जिसके बाद उसने आक्रोश में आकर थाने का बिजली बिल बकाया होने पर अपना गुस्सा थाने की बिजली काट कर दिखाया है।

बताया जा रहा है कि थानाभवन कस्बा क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान वहां से एक संविदाकर्मी लाइन मैन गुजरा। पुलिसकर्मियों ने हेलमेट और नंबर प्लेट न पड़ी होने पर उसका चालान काट दिया। संविदाकर्मी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वह लाइन चेक कर रहा है इसलिए हेलमेट नहीं लगाए है और नंबर प्लेट लगवाने के लिए जा रहा है। इसी बात से नाराज संविदाकर्मी ने थाने का की बिजली काट दी।संविदा कर्मी लाइनमैन का कहना है कि उसकी तनख्वाह 5000 रुपए है और उसका 6000 रुपए का चालान काट दिया गया। वह मोटरसाइकिल पर लाइन चेक करने के बाद आ रहा था उसने हेलमेट नहीं पहना था।

ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया और हेलमेट के लिए कहा उसने कहा कि मैं विद्युत लाइन देख कर आया है आगे से वह हेलमेट का इस्तेमाल करूंगा और नियमों का पालन करुगा, लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए उसका चालान काट दिया की विद्युत विभाग के कर्मचारी लूट का खसोट करते हैं अधिक बिल भेजते हैं और विद्युत कर्मचारी है तो चालान जरूर काटे जाएंगे। जबकि उसके सामने ही कई लोगों को उन्होंने बिना चालान काटे भी छोड़ दिया। विद्युत कनेक्शन कटने से थाने में पुलिस कर्मचारी गर्मी का सामना कर रहे हैं। इस मामले में थाना अध्यक्ष अनिल कुमार का कहना है कि थाने की बिजली काटने का कोई मामला हमारी जानकारी में नहीं है। अगर ऐसा है तो दिखा लिया जाएगा।

'अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र' का उद्घाटन: पीएम 

'अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र' का उद्घाटन: पीएम 

अकांशु उपाध्याय/अमित शर्मा 

नई दिल्ली/चंडीगढ़/मोहाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां ‘‘होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र’’ का उद्घाटन किया। इस अस्पताल का 660 करोड़ रुपये की लागत से टाटा मेमोरियल सेंटर ने निर्माण किया है, जो भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत सहायता-प्राप्त संस्थान है। यह कैंसर अस्पताल तृतीयक स्तर का अस्पताल है, जिसकी 300 बिस्तरों की क्षमता है। अस्पताल कैंसर के सभी प्रकारों के उपचार के लिये हर आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

यहां सर्जरी, रेडियोथेरेपी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी– कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध होगी। यह अस्पताल पूरे क्षेत्र में कैंसर सुविधा और उपचार के लिये “केंद्र” के रूप में और संगरूर में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल इसकी “शाखा” के रूप में कार्य करेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उपस्थित थे।

वर्ष 2025 तक करीब 80 फीसदी इलेक्ट्रिक बसें होंगी

वर्ष 2025 तक करीब 80 फीसदी इलेक्ट्रिक बसें होंगी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि शहर के समूचे बस बेड़े में वर्ष 2025 तक करीब 80 फीसदी इलेक्ट्रिक बसें होंगी। केजरीवाल ने यहां राजघाट डिपो से 97 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद शहर में इलेक्ट्रिक बसों की कुल संख्या 250 हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा, “ 1500 बसों के लिए पहले ही ऑर्डर दिया जा चुका है, जिन्हें नवंबर-दिसंबर तक शामिल किया जाएगा।

दिल्ली में इस समय 153 ई-बसें चल रही हैं और आज की बसों के बाद इन बसों की संख्या 250 हो जाएगी।” उन्होंने कहा कि सितंबर तक 50 और ई-बसों को बेड़े में शामिल किया जाएगा।” केजरीवाल ने कहा कि नवंबर 2023 तक दिल्ली की सड़कों पर करीब 1800 ई बसें चल सकती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “ जिस तरह हमने शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में दिल्ली को विश्वस्तरीय मॉडल बनाया है, वैसे ही शहर को दुनिया में परिवहन का मॉडल भी बनाया जाएगा।” परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है और इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना उन लोगों को करारा जवाब है, जो कह रहे थे कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बंद हो जाएगा।

शेरगिल ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया 

शेरगिल ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया। जयवीर शेरगिल भारत के सर्वोच्च न्यायालय में पेशे से वकील हैं। सोनिया गांधी को लिखे अपने इस्तीफे में शेरगिल ने कहा है कि पार्टी में 'स्वार्थी हितों से प्रभावित' होकर फैसले लिए जा रहे हैं।

उन्होंने लिखा, "मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि अब फैसले जनता और देश के हितों में नहीं लिए जाते हैं, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित हैं जो चाटुकारिता में लिप्त हैं और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी कर रहे हैं।" इस्तीफा देने से पहले वह कांग्रेस के सबसे युवा राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट थे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-320, (वर्ष-05)

2. बृहस्पतिवार, अगस्त 25, 2022

3.शक-1944, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:56। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 26 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 23 अगस्त 2022

देवरिया: 50 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल का वितरण

देवरिया: 50 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल का वितरण 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जनपद के जिला पंचायत परिसर में स्थित एबीआरसी कार्यालय के परिसर से 50 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने बताया, कि यह मोटराइड ट्राईसाइकिल दिव्यांगजनों के जीवन को सहज व सरल बनाएगी। दिव्यांगजनों के स्वावलंबन में ट्राइसाइकिल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्हें कहीं आने जाने में असुविधा नहीं होगी और वे अपने कई कार्य इसके माध्यम से कर लेंगे।

कार्यक्रम में सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी द्वारा दिव्यांगजनों के हितों के संवर्धन प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उक्त कार्यक्रम में 50 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी कृष्णकांत राय,ब्लॉक प्रमुख देवरिया सदर पवन कुमार गुप्ता, पिंटू जायसवाल, खंड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर विजयपाल नारायण त्रिपाठी व अन्य उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन सील की 

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन सील की 

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। जनपद में अयोग्य चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा परीक्षण जनता की जान का जोखिम बना हुआ है। छोटे-मोटे क्लीनिक की बात ना करें, नामचीन अस्पतालों में अयोग्य चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा परीक्षण करना बड़े दुर्भाग्य की बात है। ऐसा ही एक मामला प्रताप विहार से संज्ञान में आया है। जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त जिला अधिकारी गंभीर सिंह एवं नोडल अधिकारी डॉ चरण सिंह की उपस्थिति में सेक्टर 11 स्थित 'आलोक हॉस्पिटल' का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि योग्य चिकित्सक डॉक्टर अशोक कुमार को अल्ट्रासाउंड मशीन पर कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई थी। परंतु डॉ अशोक कुमार का देहांत हो चुका है। 

वहीं, विभागीय विधि अनुरूप प्रपत्र संख्या-F की कई महीने से रिपोर्ट नहीं भेजी जा रही थी। चिकित्सा अधिनियम विरुद्ध पाई गई अनियमितता एवं अल्ट्रासाउंड मशीन के दुरुपयोग को रोकने के लिए तत्काल अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया है। नोडल अधिकारी का कहना है कि जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ और लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कहीं ऐसा कुछ पाया जाएगा, तो निश्चित रूप से प्रावधानिक कार्रवाई की जाएगी।

शामली: प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगबाजी

शामली: प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगबाजी 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। जिला कांग्रेस कमेटी ने जनहित व समाजहित के लिए यह आवाज उठाई है, जो इस प्रकार है। दीपक सैनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने डुडा अधिकारी प्रदीप कान्त से चर्चा की। बताया, कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर कुछ प्राइवेट लड़के ठगबाजी कर रहे। यह लड़के आवास पात्र की जानकारी हासिल करके उसके निवास स्थान पर जाकर कहते की आपका नाम लिस्ट मे आ गया है ओर अगर आपने कुछ खर्च नही किया तो आपका आवास कैंसिल हो जाएगा। आवास पात्र इधर-उधर से पैसा उधार लेकर उसकी जेब मे डालना मजबूरी हो गई है। यह ठगबाज बाक़ायदा अपना नाम व फोन नंबर देकर जाते है। वह फोन कुछ दिनो तक मिलता है, उसके बाद बन्द हो जाता है। यह लडके 10 हजार रुपए की मांग करते है, मगर 5 हजार में मान जाते है। गरीब महिला की एक आस लगी रहती है कि मेरा भी एक पक्का मकान हो ?

उस गरीब पात्र को कुछ लोग कहते है, कि तूने रिश्वत क्यो दी ?

आरे भाई यह अपना भारत देश है, यहा कोई भी काम बीना रिश्वत के नही होता है। कहने का तात्पर्य यह है की आवास पात्र इधर से लुट गया ओर अपनी खुद की आस ओर विश्वास से भी लूट गया है, अब जाए तो जाए कहा। इसी विषय पर बडी गम्भीरतापूर्वक बात हुई है अधिकारी महोदय से और जिन पात्रो की आवास किस्त अभी रूक रही है, वो भी जल्द से जल्द मिलनी चाहिए। क्योकि पात्र किराए के मकान मे रहकर उसकी जमा पंजी की भी हानी हो रही है।

क्योंकि, आज रोज़गार बिल्कुल खत्म हो गया है और प्रदीप कान्त ने कहा कि मै खुद अखबार मे भी निकलवा चुका हूं। कभी किसी को भी पैसा नही दो, अगर कोई मांगता है, तो मुझे बताओ मे कानूनी कार्रवाई कराऊंगा। मैं पहले भी एफआईआर दर्ज करा चुका हूं, उसके बाद भी लोग नही मानते है और यह भी कहा, कि आपकी टीम ऐसे ठगबाजो पर नजर बनाए रखे, जो गरीब आवास पात्रो के साथ ऐसी ठगबाजी करके पैसा ऐठने का काम कर रहे है। दीपक सैनी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शामली प्रवीण तरार, जिला उपाध्यक्ष अरविंद झझोट, जिला सचिव अरिफ, एडवोकेट जिला सचिव अकबर अन्सारी, जिला सचिव महाबीर सैनी, वरिष्ठ कांग्रेसी संदीप शर्मा, जिला सचिव राहुल शर्मा, जिला सचिव विशाल झझोट, खुर्शीद, नगर अध्यक्ष अरुण कुमार आदि शामिल हुए।

हत्या के मामलें में उम्रकैद की सजा, जुर्माना लगाया 

हत्या के मामलें में उम्रकैद की सजा, जुर्माना लगाया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। पत्नी से अवैध संबंध के विरोध पर गांव नरा निवासी मुकेश की हत्या के मामलें में कोर्ट ने एक दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर जुर्माना भी लगाया है। दो आरोपितों को सबूत के अभाव में बरी कर दिया गया, जबकि हत्यारोपित मृतक की पत्नी अभी तक फरार चल रही है। मंसूरपुर थानाक्षेत्र के गांव नरा निवासी अनुसूचित जाति का मुकेश 10 मई 2009 को मेरठ जाने के लिए घर से निकला था। अगले दिन उसका शव एक ग्रामीण के खेत में मिला था। इस संबंध में गांव के चौकीदार ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच की तो किशन निवासी शास्त्रीनगर थाना मेडिकल मेरठ, बबलू निवासी नरा और साबिर निवासी खालापार का नाम प्रकाश में आया था।

पुलिस जांच में सामने आया था कि मृतक की पत्नी संगीता के किशन से अवैध संबंध थे। अवैध संबंध का विरोध करने पर संगीता ने किशन से पति की हत्या कराई थी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में भेज दी थी। मामले की सुनवाई विशेष एससी एसटी एक्ट कोर्ट के न्यायाधीश जमशैद अली के समक्ष चल रही थी। विशेष लोक अभियोजक यशपाल सिंह और एडीजीसी सहदेव सिंह ने बताया कि अभियोजन की ओर से 7 गवाह पेश किए गए। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपित किशन को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपित पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने सबूत के अभाव में बबलू और साबिर को बरी कर दिया। उधर, मृतक की पत्नी तथा हत्यारोपित संगीता अभी तक फरार चल रही है। विशेष लोक अभियोजक यशपाल सिंह ने बताया कि कोर्ट से मृतक की पत्नी के गैर जमानती वारंट जारी हो चुके हैं।

हेल्थ को इम्प्रूव कर सकता हैं 'नारियल' का पानी

हेल्थ को इम्प्रूव कर सकता हैं 'नारियल' का पानी  सरस्वती उपाध्याय  औषधीय गुणों से भरपूर नारियल का पानी आपकी ओवरऑल हेल्थ को काफी हद तक...