बुधवार, 10 अगस्त 2022

बुजुर्ग महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी 

बुजुर्ग महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी 

संदीप मिश्र  

लखनऊ। सीएम योगी के नेतृव में दूसरी बार सत्ता में आई उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के लिए बुजुर्गों की सेवा सर्वोच्च प्राथमिकता बन गई है। रक्षाबंधन के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुजुर्ग महिलाओं को बड़ी राहत देने के लिए नई योजना की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी। योगी ने कहा कि हर जिले में इंटरस्टेट, अंतर्जनपदीय बस स्टेशन अच्छी व्यवस्थाओं से युक्त होना चाहिए। वहां डोरमेट्री, रेस्टोरेंट हों,वेटिंग रूम हो। हमारा प्रयास होना चाहिए कि परिवहन विभाग का लाभांश बढ़े। हर परिवहन वर्कशॉप के साथ आईटीआई के बच्चों को भी जोड़ने का कार्य होना चाहिए।

बस अड्डों को भी बनाया जा रहा है एयरपोर्ट की तरह...

वह आज अपने सरकारी आवास से रोडवेज की 150 नई बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को रात्रि 12 बजे से 12 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक 48 घंटे की अवधि में महिलाएं रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा का लाभ उठा सकेंगी। यह सुविधा रक्षाबंधन के मद्देनजर दी गई है। उन्होंने कहा कि बस अड्डों को भी एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जा रहा है जहां यात्रियों को सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। योगी ने कहा किआने वाले समय मे हम 60 वर्ष से ऊपर की हर एक माताओं को फ्री में यात्रा देने का कार्य करेंगे।

अमानतुल्ला को अध्यक्ष पद से हटाने का अनुरोध 

अमानतुल्ला को अध्यक्ष पद से हटाने का अनुरोध 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने उपराज्यपाल सचिवालय को पत्र लिखकर अमानतुल्ला खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने का अनुरोध किया है। उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि गवाहों को ‘‘डरा-धमका’’ कर उनके खिलाफ एक मामले की जांच को कथित रूप से प्रभावित करने के चलते एसीबी ने खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने का अनुरोध किया है।

ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक खान से इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। सूत्रों ने कहा, एसीबी ने कहा है कि खान की डराने-धमकाने वाली आपराधिक प्रवृत्ति के कारण गवाह उनके खिलाफ सामने से आने से कतरा रहे हैं और इस तरह उनके खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि एसीबी ने यह भी दावा किया कि गवाह खान के खिलाफ खुलकर सामने आने से डरते हैं।

एसीबी के तत्कालीन विशेष पुलिस आयुक्त (एसीबी) एस. के. गौतम द्वारा हाल में उपराज्यपाल सचिवालय को लिखे गए एक पत्र में कहा गया है कि मामले के गवाह खान के ‘‘आक्रामक व्यवहार’’ और दिल्ली वक्फ बोर्ड में उनके रूतबे के कारण डरते हैं। सूत्रों ने बताया कि खान के खिलाफ मामला वक्फ बोर्ड के बैंक खातों में ‘‘वित्तीय गड़बड़ी’’, वाहनों की खरीद में ‘‘भ्रष्टाचार’’ और दिल्ली वक्फ बोर्ड में 33 लोगों की ‘‘अवैध नियुक्ति’’ से संबंधित है। इस संबंध में एसीबी द्वारा जनवरी 2020 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था।

अदालत के फैसले के खिलाफ एचसी का रुख किया 

अदालत के फैसले के खिलाफ एचसी का रुख किया 

कविता गर्ग 

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार दो लोगों को अंतरिम जमानत दिए जाने के विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ बुधवार को बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया। ईडी के वकील हितेन वेणेगांवकर ने न्यायमूर्ति भारती डांगरे की एकल पीठ से अपील पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया। धन शोधन (निवारण) अधिनियम (पीएमएलए) से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने सोमवार को बाबूलाल वर्मा और कमलकिशोर गुप्ता को जमानत दे दी थी। ईडी ने महाराष्ट्र में औरंगाबाद पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। दोनों जनवरी 2021 से न्यायिक हिरासत में थे। वेणेगांवकर ने बुधवार को उच्च न्यायालय में कहा कि विशेष अदालत ने ईडी को जवाब देने का अवसर दिए बिना ही दोनों आरोपियों को अंतरिम जमानत दे दी। बहरहाल, न्यायमूर्ति डांगरे ने इस स्तर पर मामले में हस्तक्षेप करने या उसे तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया और कहा कि ईडी विशेष अदालत के समक्ष ही इस पर दलीलें पेश कर सकता है।

न्यायमूर्ति डांगरे ने कहा, ‘‘जब विशेष अदालत आरोपियों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई पूरी कर लेगी तब उच्च न्यायालय हस्तक्षेप करेगा। चूंकि विशेष अदालत इस मामले की सुनवाई कर रही है तो उन्हें ही सुनवाई करने दीजिए। वहां बैठे लोग अनुभवी हैं।’’ ईडी ने अपनी अपील में कहा कि पीएमएलए से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रही विशेष अदालत इस निष्कर्ष पर पहुंची थी कि उसके पास अंतरिम चरण में ‘प्रेडिकेट ऑफेंस’ न होने के कारण आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का अधिकार नहीं है।

‘प्रेडिकेट ऑफेंस’ ऐस अपराध होता है, जो किसी बड़े अपराध का हिस्सा होता है और अक्सर इसका संबंध धन शोधन से होता है। जांच एजेंसी ने उच्च न्यायालय में कहा कि विशेष अदालत को आरोपियों द्वारा दायर याचिका पर जवाब देने के लिए सबसे पहले ईडी को मौका देना चाहिए था।उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को ‘प्रेडिकेट ऑफेंस’ में आरोप मुक्त या बरी कर दिया जाता है तो पीएमएलए के आरोप भी खत्म हो जाते हैं। इस फैसले के आधार पर दोनों आरोपियों ने ईडी की हिरासत की अर्जियों को चुनौती देते हुए विशेष अदालत में एक याचिका दायर की थी और जमानत के तौर पर अंतरिम राहत देने का अनुरोध किया था।

टोल टैक्स घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग 

टोल टैक्स घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को उपराज्याल वी के सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में हुए 6,000 करोड़ रुपये के कथित टोल टैक्स घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को एमसीडी पर आरोप लगाया था कि उसने टोल टैक्स कंपनियों के साथ मिलीभगत करके सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ”दिल्ली नगर निगम में 6,000 करोड़ रुपये के टोल टैक्स घोटाले की जांच सीबीआई से कराए जाने के लिए एलजी साहब को पत्र लिखा है। रोजाना दिल्ली में आने वाले करीब 10 लाख कर्मशियल वाहनों से लिया गया पैसा मिलीभगत से खा लिया गया।”

आप के एमसीडी मामलों के प्रभारी और विधायक दुर्गेश पाठक ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि टोल टैक्स संग्रह में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है। उन्होंने इसके लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि हर दिन 10 लाख वाणिज्यिक वाहन दिल्ली आते हैं और उन वाहनों से कर वसूला जाता है लेकिन यह कथित तौर पर एमसीडी तक नहीं पहुंचा। एमसीडी ने आरोपों को “निराधार” और “तथ्यहीन” करार दिया था।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-306, (वर्ष-05)

2. बृहस्पतिवार, अगस्त 11, 2022

3.शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:20, सूर्यास्त: 07:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 29 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीरसिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 9 अगस्त 2022

देवरिया: प्रशासन की टीम ने 6 नमूने एकत्रित किए 

देवरिया: प्रशासन की टीम ने 6 नमूने एकत्रित किए 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। सहायक आयुक्त (खाद्य)-ll खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन देवरिया रमेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया है कि रक्षाबंधन के त्यौहार पर जन सामान्य को शुध्द एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ, जिसमें मिठाइयां व अन्य पदार्थ भी सम्मिलित हैं। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश तथा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देवरिया की टीम ने कुल 6 नमूने एकत्रित किए।

बिस्तृत विवरण में टीम प्रथम द्वारा शिव शक्ति मिष्ठान भंडार की विनिर्माणशाला, जो कि इंदिरा नगर में स्थित है। बूंदी मिठाई एवं कलाकंद का नमूना संग्रहित किया गया तथा सीसी रोड पर बाबा मिष्ठान भंडार से छेना मिठाई का नमूना संग्रहित किया गया। इसी क्रम में द्वितीय टीम के द्वारा भलुअनी बाजार के शुभम मिष्ठान भंडार से 5 किलो खोया तथा 3 किलो छेना जिसका कुल मूल्य ₹2700 था, जो मानव उपभोग हेतु उपयुक्त नहीं था , विनष्ट कराया गया और गड्ढा खोदकर गडवा दिया गया, और संग्रहित बूंदी प्रीमिक्स का नमूना एकत्रित किया गया तथा सलेमपुर से बाबा ब्रांड रसगुल्ले के प्रीमिक्स का नमूना एकत्रित किया गया तथा भलुवनी बाजार से ही पनीर का नमूना एकत्रित किया गया।

लगातार चल रहे अभियान से खाद्य विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति रही प्रथम टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी सम्मिलित थे, तथा द्वितीय टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रंजन श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष मल्ल व खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर सुभेस कुमार सम्मिलित थे, यह अभियान दिनांक 11 अगस्त तक चलेगा।

'तिरंगे झंडे की विकास यात्रा' डाक टिकट पर दिखाई 

'तिरंगे झंडे की विकास यात्रा' डाक टिकट पर दिखाई 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। देश में आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर डाक विभाग ने तिरंगे झंडे की विकास यात्रा डाक टिकट पर दिखाई है। इस डाक टिकट की कीमत 75 रुपये रखी गई है। ये टिकट सभी मुख्य डाकघरों में उपलब्ध करा दिया गया है। इस टिकट पर तिरंगा अपनाने से लेकर अब तक जितने भी बदलाव हुए हैं, उनको दर्शाया गया है। 1905 से लेकर तिरंगा अपनाने तक छह बार इसमें बदलाव हुए हैं।

वहीं, इस डाक टिकट पर छह तस्वीरें छापी गई हैं। इसके पहले फोटो में झंडे पर बांग्ला भाषा में वंदे मातरम लिखा हुआ है। झंडे के बीच में हिंदू देवता इंद्र के शस्त्र बज्र की आकृति को दिखाया गया है। इस भारतीय झंडे को पहली बार साल 1905 में अपनाया गया था। इस झंडे को स्वामी विवेकानंद की शिष्या और सिस्टर निवेदिता ने डिजाइन किया था।

भारत का जाली वीजा बनाने के आरोप में 2 गिरफ्तार

भारत का जाली वीजा बनाने के आरोप में 2 गिरफ्तार

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अफ्रीका के दो देशों के दो नागरिकों को भारत का जाली वीजा बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अफ्रीकी देशों के लोगों के लिए यह वीजा बनाया था। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों की पहचान घाना के नागरिक ओरटेगा लियोनार्ड (33) और कोट डिलवोइर के नागरिक डियोमांडे अली (32) के तौर पर हुई है। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की निलोठी एक्सटेंशन के चंदर विहार इलाके में रहने वाले दो अफ्रीकी ऐसे अफ्रीकी लोगों के लिए भारत का जाली वीज़ा तैयार कर रहे हैं जिनके वीज़ा की अवधि खत्म हो गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उनके लेपटॉप को जब्त कर लिया गया जिसमें जाली वीज़ा का प्रारूप था।

डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपी 2018 में तीन महीने के पर्यटन वीज़ा पर भारत आए थे लेकिन अपने-अपने वतन नहीं लौटे। वीर के मुताबिक, उनके पासपोर्ट पर भी जाली वीज़ा पाया गया है जो कथित रूप से उन्होंने ही तैयार किया था। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे अबतक 30 से ज्यादा जाली वीज़ा तैयार कर चुके हैं। जाली वीज़ा इस्तेमाल करने वाले अफ्रीकी लोगों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

चीन: जूनोटिक लंग्या वायरस, 35 संक्रमित मिलें

चीन: जूनोटिक लंग्या वायरस, 35 संक्रमित मिलें 

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 

शेडोंग/हेनान। चीन में वैज्ञानिकों को एक बार फिर नया वायरस मिला है, जिसकी वजह से 35 लोग संक्रमित हो गए हैं। ताइवान सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल के मुताबिक, Zoonotic Langya नाम का यह वायरस चीन के शेडोंग और हेनान प्रांतों में पाया गया है। बताया जा रहा है कि ताइवान इस वायरस को मॉनिटर करने और पहचानने के लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग मेथड शुरू करेगा।

जानवरों से इंसानों में भी फैल सकता है...
इस वायरस को लेकर खतरनाक बात यह है कि यह जानवरों से इंसानों में भी फैल सकता है। ताइवान के सीडीसी के उप महानिदेशक चुआंग जेन-हिसियांग ने रविवार को कहा कि एक अध्ययन के अनुसार, वायरस के इंसान से इंसानों में फैलने की सूचना नहीं मिली है। हालांकि, साथ ही उन्होंने कहा कि सीडीसी को अभी यह निर्धारित करना है कि क्या वायरस इंसानों के बीच फैल सकता है।

छछूंदर हो सकता है इस वायरस का प्रमुख कारण...
उन्होंने लोगों को वायरस के बारे में और अपडेट पर पूरा ध्यान देने के लिए कहा। घरेलू पशुओं पर किए गए सीरोलॉजिकल सर्वे की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जांच की गई दो फीसदी बकरियां और पांच फीसदी जांचे गए कुत्ते पॉजिटिव पाए गए। सीडीसी के डिप्टी डीजी ने कहा कि 25 जंगली जानवरों की प्रजातियों के टेस्ट के परिणाम बताते हैं कि छछूंदर (माउस जैसा दिखने वाला एक छोटा कीटभक्षी स्तनपायी) लैंग्या हेनिपावायरस का एक प्रमुख कारण हो सकता है।

संक्रमित लोगों में क्या थे लक्षण...
चुआंग ने कहा कि चीन में जो 35 लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनका एक-दूसरे के साथ निकट संपर्क नहीं था। उन्होंने बताया कि 26 संक्रमितों में बुखार, थकान, खांसी, भूख न लगना, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और उल्टी के लक्षण दिखाई दिए। इसके अलावा कम प्लेटलेट, लीवर फेलियर और किडनी फेलियर की शिकायत भी मिली है। चीन में जहां तक कोरोना वायरस का संबंध है तो चीन की जीरो-कोविड पॉलिसी के कारण शंघाई के निवासियों को अभूतपूर्व लॉकडाउन का सामना करना पड़ा है। सोशल मीडिया पर लीक हुए कई वीडियो में मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन की पुष्टि हुई है।

पुलिस को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया 

पुलिस को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया 

कविता गर्ग 

मुंबई/रायगढ़। भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से एक महिला पुलिस नायक को लूटपाट के एक आरोपी से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एसीबी के अनुसार, रायगढ़ के मानगांव थाने में पदस्थ कुंजन धर्मेश जाधव (32) ने लूटपाट का मामला रफा-दफा करने के लिए आरोपी व्यक्ति से कथित तौर पर एक लाख रुपये मांगे थे।

एसीबी के रायगढ़ प्रकोष्ठ की पुलिस उपाधीक्षक सुषमा सोनवणे ने बताया कि वह बाद में 90,000 रुपये लेने को तैयार हो गई। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने एसीबी से इसकी शिकायत की, जिसने मामले की जांच की और जाधव को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

एयरबैग अनिवार्य करने वाला नियम पेश किया जाएगा

एयरबैग अनिवार्य करने वाला नियम पेश किया जाएगा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में कहा कि केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि एक वाहन की सभी सीटों पर एयरबैग अनिवार्य करने वाला नियम जल्द ही पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री का बयान लंबे समय बाद आया है, इससे पहले उन्होंने घोषणा की थी कि सरकार कार निर्माताओं के लिए मोटर वाहनों में कम से कम छह एयरबैग प्रदान करना अनिवार्य कर देगी।

लोक सभा में उठा सवाल...
लोक सभा में प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने एयरबैग का मुद्दा उठाते हुए यह सवाल किया, ‘हर साल, सड़क दुर्घटनाओं में 1.50 लाख से अधिक लोग मारे जाते हैं। सरकार ने फैसला किया है कि एक कार में छह एयरबैग होना अनिवार्य करने वाला नियम लाया जाएगा। मसौदा अधिसूचना डेटा इस साल अक्टूबर में है, लेकिन इसे जारी नहीं किया गया है। अधिसूचना कब जारी की जाएगी, ताकि वाहन निर्माता इस सुविधा को अपने वाहनों में पेश कर सकें। ’

नितिन गडकरी ने बताया प्लान...
इस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, कि कारों में एयरबैग जरूर लगाए जाने चाहिए, लेकिन बैक सीट पर बैठने वालों के लिए ये अनिवार्य नहीं है। लेकिन सरकार ने अब फैसला किया है कि वह सभी यात्रियों के लिए एयरबैग लगाना अनिवार्य कर देगी, यानी अब पीछे की सीट पर बैठने वालों को भी एयरबैग लगाना होगा। केंद्रीय मंत्री ने यह भी बाते कि सरकार एक सिंगल एयरबैग की कीमत सिर्फ 800 रुपये हो इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है, हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इसकी सूचना कब तक दी जाएगी।

इससे पहले भी हुई थी चर्चा...
इससे पहले भी नितिन गडकरी ने सदन में कहा था कि इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) का निर्माण सरकार की तरफ से तय सुरक्षा मानकों के अनुसार किया जाना चाहिए। नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि भारत में हर साल पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिसके कारण लगभग 1.5 लाख लोग मारे जाते हैं, इसके अलावा कई मंचों ने उन्होंने इलेक्ट्री वाहनों को बढ़ावा देने का ऐल

भारत ने अफ्रीका को 125 रनों का टारगेट दिया

भारत ने अफ्रीका को 125 रनों का टारगेट दिया  इकबाल अंसारी  पोर्ट एलिजाबेथ। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच गकेबेह...