बागपत: कांवड़ियों की सेवा के लिए लोगों ने कमर कसी
गोपीचंद
बागपत। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बागपत में कांवड़ियों की सेवा के लिए समाज सेवी लोगों ने कमर कस ली है। बागपत के गौरीपुर जवाहरनगर से लेकर बड़ौत तक अनेकों विश्राम शिविरों का निर्माण किया जा चुका है, जिनमें कांवड़ियों का आना शुरू हो गया है। विश्राम शिविरों में खाने-पीने, नहाने-धोने, चिकित्सा सुविधा, विश्राम से लेकर अनेकों प्रकार की सुविधाएं कांवड़ियों के लिए मौजूद है।
नेथला मोड़ पर वरदान ब्रिक्स फिल्ड़ द्वारा लगाये शिविर में संजय बंसल, जयप्रकाश उर्फ पप्पू व सुनील गोयल की टीम, नेथला मोड़ पर ही सिसाना वाले नरेश चौहान द्वारा लगाये शिविर में बाबा कंवरनाथ, अंशुधर भारद्वाज, विकास शर्मा की टीम, गुफा वाले बाबा और नेथला मोड़ के बीच एचपी पम्प के पास ढ़िकौली वालों के शिविर में सहन्सरपाल, मदन ढ़ाका, रविन्द्र ढ़ाका की टीम, गुफा वाले बाबा के सामने शिव बाबा कावड़ सेवा समिति स्वतंत्र नगर नरेला में कृष्ण, रामप्रसाद, जगवीर, राकेश, जय नारायण, डाक्टर राजीव कुमार, करमवीर, वेदप्रकाश की टीम, गुफा वाले बाबा मंदिर में मंदिर समिति की टीम, सरूरपुर कलां की अग्रवाल धर्मशाला में शिव कावड़ संघ शिविर के चौधरी जगबीर सिंह, चौधरी बलबीर सिंह, सुशील रूहेला, चौधरी सुशील नैन, बल्ले, अग्निवेश की टीम, सरूरपुर कलां की जैन धर्मशाला में लगे शिविर में सुभाष नैन, संजय, सरूरपुर खेड़की में इण्टर कॉलिज के पास लगे शिविर में आशीष प्रधान, हरेन्द्र, अरविन्द, जितेन्द्र सैनी, रामकुमार शर्मा की टीम, टयौढ़ी में शिव मन्दिर के सामने लगे शिविर में सचिन प्रधान की टीम, टयौढ़ी में बस स्टैण्ड़ के सामने लगे शिविर में रवि दत्त शर्मा, कृष्णपाल शर्मा, जनेश शर्मा, बब्लू शर्मा, मुकुल, राजीव शर्मा, सचिन शर्मा की टीम, बडौली गांव में चौधरी दरियाव सिंह जी की फैक्टरी में अनुज, नीरज, नितिश की टीम, बडौली में कोल्ड़ स्टोरेज के सामने चमन सिंह, महेश उर्फ पप्पू, कंवरपाल उर्फ पप्पू, सहन्सरपाल, बब्लू की टीम, बड़ौत नगर से पहले रोड़वेज डिपो पर सर्व कल्याण सेवा संस्था द्वारा लगाये गये कावड़ शिविर में राजवीर सिंह, संजीव दांगी, दीपक राम, धर्मेन्द्र आर्य, मास्टर हरपाल सिंह, विनोद बालियान, अजय निरवाल की टीम, दिन रात कांवड़ियों की सेवा में लगी हुई है। सभी विश्राम शिविर संचालको द्वारा प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कांवड़ियों की सेवा की जा रही है।