शुक्रवार, 17 जून 2022

सरकार द्वारा युवाओं के ऊपर अग्निपथ योजना को थोपा

सरकार द्वारा युवाओं के ऊपर अग्निपथ योजना को थोपा

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार की देश की सेनाओं के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को जल्दबाजी में लाई गई स्कीम बताते हुए कहा है कि इसे सरकार द्वारा युवाओं के ऊपर थोपा जा रहा है। इस स्कीम को तुरंत वापस लेते हुए सरकार को एयरफोर्स की रुकी भर्तियों में नियुक्ति और उसका रिजल्ट जारी करना चाहिए।
हाउस ध्वस्त शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार को अपनी महत्वकांक्षी योजना अग्निपथ को लाये हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि युवाओं के विरोध के चलते भाजपा सरकार को नई आर्मी भर्ती का नियम बदलना पड़ा है। 
सरकार के इस कदम से अब यह साफ तौर से जाहिर हो रहा है कि अग्निपथ योजना को जल्दबाजी में लाते हुए युवाओं के ऊपर इसे थोपा जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग उठाते हुए कहा है कि अग्निपथ स्कीम को तुरंत वापस लेते हुए वायुसेना की रुकी हुई भर्तियों में नियुक्ति और उसका रिजल्ट जारी किया जाना चाहिए और सेना भर्ती में पहले की तरह आयु में छूट देकर युवाओं को देश सेवा का मौका देना चाहिए।

गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों की संख्या में इजाफा

गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों की संख्या में इजाफा 

संदीप मिश्र  
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश में बिजली की आपूर्ति कर रही बिजली कंपनियों ने लोगों को महंगी बिजली की सौगात देने के लिए गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों की संख्या में घना इजाफा कर दिया। उत्तर प्रदेश नियामक आयोग को जब गरीबों की संख्या पर संदेह हुआ तो उसकी ओर से चेयरमैन एम देवराज से गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों में शामिल बिजली जलाने वाले लोगों की संख्या की जांच कराने के लिए कहा गया है। नुकसान दरअसल उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाने के लिए उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति कर रही कंपनियों की तरफ से उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के सामने इस बात की दलील दी गई थी कि उनके यहां आर्थिक रूप से कमजोर बिजली उपभोक्ताओं की संख्या एक करोड़ 39 लाख तक पहुंच गई है। जबकि तकरीबन 1 साल पहले तक बिजली जलाने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की संख्या केवल उंगलियों पर गिनने लायक यानी 19 लाख थी। आश्वासन उत्तर प्रदेश नियामक आयोग का मानना है कि अब 1 साल के भीतर अचानक पर बिजली जलाने वाले आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ताओं की संख्या एक करोड़ 20 लाख कहा से बढ़ गई है? वैसे इस संख्या को लेकर उत्तर प्रदेश विद्युत उपभोक्ता परिषद की ओर से सवाल उठाते हुए इस बात की शिकायत उत्तर प्रदेश नियामक आयोग के की गई थी। 
अब उपभोक्ता परिषद की शिकायत के आधार पर ही उत्तर प्रदेश नियामक आयोग की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं की जांच के आदेश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष ने इस बड़े घालमेल को लेकर उत्तर प्रदेश नियामक आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह से समय लेकर मुलाकात की और उन्हें बताया कि बिजली कंपनियों की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ताओं के आंकड़ों में भारी हेरफेर किया गया है ताकि बिजली कंपनियों को बिजली महंगी करने में मदद मिल सके।

योजना को लेकर किसी के बहकावे में नहीं आएं, सीएम

योजना को लेकर किसी के बहकावे में नहीं आएं, सीएम

संदीप मिश्र  
लखनऊ। देश की सेनाओं में भर्ती को लेकर लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में 3 दिन से चल रहे बवाल के बीच डैमेज कंट्रोल के लिए आगे आते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए युवाओं को कई बड़े आश्वासन देते हुए उनका आह्वान किया है कि वह योजना को लेकर किसी के बहकावे में नहीं आएं। अग्निवीर के भविष्य को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार पूरी तरह से सजग है और अग्निवीरों को प्रदेश की सरकारी नौकरियों में वरीयता दी जाएगी। अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पहुंचाया नुकसान शुक्रवार को अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भी हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच डैमेज कंट्रोल के लिए आगे आते हुए लगातार दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से युवाओं को बड़ा आश्वासन देते हुए कहा गया है कि अग्निपथ योजना में सफल होने के बाद अग्निवीर के पात्र युवाओं को नौकरियों में प्रदेश सरकार की ओर से प्राथमिकता दी जाएगी। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से सेना में भर्ती की अधिकतम आयु सीमा को 21 वर्ष के स्थान पर अब 23 वर्ष कर दिया गया है। इसके साथ ही अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में 4 साल अपनी सेवाएं देने वाले अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों के भीतर प्राथमिकता दी जाएगी। रसगुल्ले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अग्निपथ योजना में शामिल होकर सशस्त्र बलों के लिए काम करने वाले युवाओं को पुलिस एवं अन्य विभागों में सरकार की ओर से प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की है कि वह किसी के बहकावे में नहीं आएं और योजना का स्वागत करते हुए इसमें शामिल हो।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-252, (वर्ष-05)
2. शनिवार, जून 18, 2022
3. शक-1944, आषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:15।
5. न्‍यूनतम तापमान- 29 डी.सै., अधिकतम-37+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 16 जून 2022

प्रयागराज: 7 दिवसीय योग शिविर का दूसरा दिन

प्रयागराज: 7 दिवसीय योग शिविर का दूसरा दिन

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। गुरुवार को अमर शहीद आजाद पार्क वीआईपी ग्राउंड प्रयागराज में विश्व योग परिषद एवं रोटरी क्लब इलाहाबाद नार्थ के संयुक्त तत्वाधान में 7 दिवसीय योग शिविर का दूसरा दिन रहा। आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. वी.के.मिश्रा थे जो राष्ट्रीय सेवा मिशन उत्तर प्रदेश के महाप्रबंधक भी हैं। मुख्य अतिथि का स्वागत विश्व योग परिषद प्रयाग महानगर के उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं सहसंयोजक चरण दास ने किया।
कार्यक्रम में अपना वक्तव्य देते हुए उन्होंने मधुमेह एवं थायराइड के संबंध में पूरा विस्तृत वर्णन करते हुए योग विद्यार्थियों को उससे बचने का उपाय बताएं और कोविड-19 कालखंड में किए गए कार्यों के अनुभव को भी साझा किया। योग का प्रशिक्षण अंतरराष्ट्रीय योग गुरु आत्माचार्य ने दिया उन्होंने योग के महत्वपूर्ण विषयों का प्रशिक्षण देते हुए आज का अतिरिक्त विषय मधुमेह एवं थायराइड रोग से संबंधित महत्वपूर्ण योग क्रियाओं का भी प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य पदाधिकारी गण - शिवांश, कुनाल, आशीष, राकेश, दिनेश, अनिल, रामजी जोशी, चरणदास, अशोक, निगम के अलावा और भी सैकड़ों लोग थे।

पंडितों पर अत्याचार-हत्या के सीन की तुलना, मॉब से की

पंडितों पर अत्याचार-हत्या के सीन की तुलना, मॉब से की

कविता गर्ग
मुंबई। साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी अपने बेबाक और बिंदास एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। साई अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान एक इंटरव्यू में साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है। साई पल्लवी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडितों पर दिखाए गए अत्याचार और उनकी हत्या के सीन की तुलना, मॉब लिंचिंग से की है।
साई पल्लवी के इस विवादित बयान पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग साई पल्लवी के बयान पर उनको सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उनपर भड़क रहे हैं। हदें पार एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में साई पल्लवी ने कहा- मैं एक न्यूट्रल एनवायरनमेंट में बड़ी हुई हूं। मैंने लेफ्ट विंग और राइट विंग के बारे में बहुत कुछ सुना है। लेकिन मैं ये नहीं कह सकती कि कौन सही है और कौन गलत। साई ने आगे कहा- द कश्मीर फाइल्स फिल्म में दिखाया गया है कि कश्मीरी पंडितों की किस तरह हत्या की गई। वहीं, कुछ समय पहले गाय ले जाने वाले मुस्लिम शख्स को बड़ी बेदर्दी से पीटकर उससे जय श्री राम के नारे लगाने को कहा गया था। यह भी धर्म के नाम पर हिंसा है। अब इन दोनों घटनाओं में अंतर क्या है। खलबली साई पल्लवी ने बताया कि उनकी फैमिली ने उन्हें हमेशा एक अच्छा इंसान बनने की सीख दी है।
एक्ट्रेस ने कहा- आपको पीड़ितों की रक्षा करने की जरूरत है। अगर आप एक अच्छे इंसान हैं, तो आपको नहीं लगता कि वह सही हैं। साई ने यह भी कहा- मैं न्यूट्रल रहती हूं और पीड़ितों के लिए खड़े होने की कोशिश करती हूं। मेरा मानना है कि केवल दो एक समान लोगों के बीच लड़ाई हो सकती है, दो अलग लोगों के बीच नहीं। साई पल्लवी के इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक्ट्रेस के बयान ने लोगों को दो ग्रुप में बांट दिया है। कुछ लोग साई पल्लवी की बात पर सहमति जता रहे हैं, तो वहीं कई लोग उनके इस बयान को बेहूदा बताकर एक्ट्रेस पर भड़क रहे हैं।

ऑपरेशन: सेना ने 2 आतंकियों को ढेर किया

ऑपरेशन: सेना ने 2 आतंकियों को ढेर किया 

इकबाल अंसारी  
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार के दिन सेना ने आतंकियों की नापाक साजिश को एक बार फिर ध्वस्त कर दिया। कुलगाम में चले ऑपरेशन में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी हिन्दू महिला शिक्षक रजनी बाला की हत्या में शामिल थे। उधर, अनंतनाग में भी हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों के होने की जानकारी मिली है। सेना ने इलाके की घेराबंदी करते हुए ऑपरेशन शुरू कर दिया है। कश्मीर जोन पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, कुलगाम में बुधवार से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया था। 24 घंटे से ज्यादा चले इस ऑपरेशन में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी हिन्दू शिक्षक रजनी बाला की हत्या में शामिल थे। 
बताते चलें कि बीती 31 मई को महिला शिक्षक रजनी बाला को कुलगाम जिले के गोपालपोरा हाई स्कूल में आतंकवादियों ने निशाना बनाया था। आतंकियों ने स्कूल में घुसकर उनका शरीर गोलियों से छलनी कर दिया था। इस कायराना हमले में उनकी मौत हो गई थीं। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि अनंतनाग जिले के हंगलगुंड इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। रिहायशी इलाकों में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में हिबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी छिपे हैं। उनके साथ मुठभेड़ जारी है।

बढ़त: सोने-चांदी के दामों में तेज उछाल आया

बढ़त: सोने-चांदी के दामों में तेज उछाल आया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। 16 जून शादियों का सीजन जहां पर जुलाई तक बरकरार रहने वाला है‌। वहीं पर आज खरीददारी कर रहे ग्राहकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर सोने-चांदी के आभूषणों को खरीदने के लिए उन्हें आज ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। 16 जून को सोने और चांदी के दामों में बृहस्पतिवार को तेज उछाल आया है। जिसमें सोना बड़ी बढ़त के साथ एक बार फिर 51 हजार बढ़ा है तो वहीं पर चांदी 61 हजार के ऊपर बिक रही। यहां पर मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 204 रुपये चढ़कर 50,642 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 50,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर से हुई थी। इसके अलावा चांदी का भाव सुबह एमसीएक्‍स पर वायदा भाव 363 रुपये चढ़कर 61,060 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया। इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 61,233 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से हुई थी, लेकिन मांग में कमजोरी आने से वायदा भाव कुछ नीचे आ गया।
आपको बताते चलें कि, अमेरिकी फेड रिजर्व ने अपनी ब्‍याज दरों में 28 साल की सबसे बड़ी बढ़ोतरी की है। जिसका असर सोने-चांदी की कीमतों पर भी पड़ा है। जहां पर अमेरिकी बांड यील्‍ड घटने से अब निवेशकों को ज्‍यादा ब्‍याज मिलने की उम्‍मीद जगी है और वे सेफ हैवन माने जा रहे गोल्‍ड में निवेश घटा रहे हैं। ट्रेडिंग कर रही है। आज सोने की मांग कम रही, जिससे इसकी कीमतों में भी गिरावट दिखी है।

पूछताछ को सोमवार तक टाल दिया जाएं: राहुल

पूछताछ को सोमवार तक टाल दिया जाएं: राहुल 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शुक्रवार को ईडी ने फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। लेकिन राहुल गांधी ने पूछताछ को पोस्टपोन करने की अपील कर दी है। उनकी तरफ से कहा गया है कि पूछताछ को सोमवार तक के लिए टाल दिया जाएं। अभी तक ईडी ने इस मांग पर कोई जवाब नहीं दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल हेरॉल्ड मामले में राहुल गांधी से तीन दिन की पूछताछ हो चुकी है। बुधवार को भी ईडी ने उनसे 10 घंटे से ज्यादा की पूछताछ की थी। कहा गया था कि उन्हें शुक्रवार को फिर ईडी दफ्तर आना होगा। 
उन्हें एक दिन का आराम दे दिया गया था। लेकिन कांग्रेस नेता अब शुक्रवार की जगह सोमवार को पूछताछ में आना चाहते हैं। उनकी तरफ से ईडी को इस बारे में बता दिया गया है। उनकी अपील को माना जाता है या इसे खारिज कर दिया जाता है, ये कुछ समय में साफ हो जाएगा। वैसे राहुल गांधी क्यों पूछताछ को पोस्टपोन करना चाहते हैं, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है ? उनकी तरफ से इस सिलसिले में ईडी को कोई कारण नहीं बताया गया है।

सिविल असिस्टेंट सर्जन के पदों के लिए अधिसूचना

सिविल असिस्टेंट सर्जन के पदों के लिए अधिसूचना

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा भर्ती बोर्ड ने सिविल असिस्टेंट सर्जन के पदों के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। इसके तहत जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, सिविल असिस्टेंट सर्जन समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें इन पदों पर उम्मीदवार आज यानी 15 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अगस्त है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mhsrb.telangana.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस पदों पर कुल 1326 वैकेंसी निकाली गई है। इसमें से सिविल असिस्टेंट सर्जन के 751 पद, ट्यूटर के 357, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 211 पद और सिविल असिस्टेंट सर्जन के 7 पद शामिल हैं।उम्र सीमा
इन पदों पर आवदेन वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

जानें शैक्षणिक योग्यता...
एमएचएसआरबी तेलंगाना भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को तेलंगाना राज्य चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

सड़क पर खड़े किए गए, वाहन की तस्वीर पर इनाम

सड़क पर खड़े किए गए, वाहन की तस्वीर पर इनाम

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। यदि कोई व्यक्ति गलत तरीके से सड़क पर खड़े किए गए, वाहन की तस्वीर भेजता है, तो उसे 500 रुपये का इनाम मिलेगा। सरकार जल्द इस तरह का एक कानून लाने जा रही है। वहीं पार्किंग गलत तरीके से करने वाले वाहन मालिक को 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि वह सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक कानून लाने पर विचार कर रहे हैं। गडकरी ने कहा, ‘‘मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...