रैपिड रेल व मेट्रो को आपस में कनेक्ट करने की तैयारी
अश्वनी उपाध्याय/सत्येंद्र पंवार
गाजियाबाद/मेरठ। रैपिड रेल और मेट्रो, दोनों को आपस में कनेक्ट करने की तैयारी की जा रही है। जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो, वो एक ट्रांसपोर्ट के साधन से दूसरे पर आ-जा सकेंगे। मेरठ तिराहे पर दोनों को आपस में लूप बनाकर लिंक किया जाएगा। डीएमआरसी और आरआरटीएस संयुक्त रूप से डीपीआर बनाएंगी और लूप बनाने पर आने वाला खर्च दोनों एजेंसियां वहन करेंगी। इसके लिए दोनों एजेंसियों के अधिकारियों के साथ जल्द बैठक होने जा रही है। जिस पर इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।
रैपिड रेल का सबसे बड़ा स्टेशन मेरठ रोड तिराहे के पास बन रहा है। इस स्टेशन को मल्टी मॉडल स्टेशन बनाया जा रहा है। इसके ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग, दूसरी मंजिल पर स्टेशन, तीसरी मंजिल पर शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, मल्टीप्लेक्स आदि होंगे, चौथी मंजिल पर होटल बनाए जांएगे। अधिकारियों के अनुसार इस स्टेशन को नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से लिंक करने की तैयारी है। इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी करीब 700 मीटर है।