1.42 ट्रिलियन डॉलर रहा क्रिप्टोकरेंसी मार्केट
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट वैसे तो पिछले कई दिनों से प्रेशर में है। मगर पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे क्रिप्टो बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। मंगलवार सुबह 10:18 मिनट तक पिछले 24 घटों के दौरान बाजार 8.58 फीसदी गिर चुका था और ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप घटकर 1.42 ट्रिलियन डॉलर रह गया है। इसका 1.5 ट्रिलियन डॉलर के नीचे आना बड़ी बात है। के आंकड़ों के हिसाब से बिटकॉइन के प्राइस में मंगलवार को 7.82 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है। यह करेंसी आज $31,080.91 पर ट्रेड कर रही है। इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 5.58% गिरकर $2,330.99 रह गया है। एक सप्ताह में बिटकॉइन 19.26% गिरा है तो इथेरियम 18.17% तक गिर चुका है।
2022 में 33 फीसदी तक गिरा बिटकॉइन
2022 में बिटकॉइन की कीमत काफी गिर चुकी है। फिलहाल आज का स्तर इस साल का सबसे निचला स्तर है। 1 जनवरी 2022 को यह करेंसी 46,726 डॉलर पर थी, मगर आज का भाव $31,080.91 है। इस लिहाज से यह करेंसी इसी साल में अब तक 33 फीसदी गिर चुकी है। इससे पहले 20 अगस्त 2020 को बिटकॉइन ने 30 हजार डॉलर से भी नीचे जाकर 29,807 डॉलर तक ट्रेड किया था। हालांकि उस गिरावट के बाद बिटकॉइन ने जबरदस्त तेजी दिखाई और 8 नवम्बर 2021 को यह 67 हजार डॉलर तक पहुंच गया था।
कौन-से कॉइन में कितना बदलाव...
-एवलॉन्च – प्राइस: $44.24, बदलाव (24 घंटों में): -13.91%, एक सप्ताह में: -28.32%
-सोलाना – प्राइस: $67.13, बदलाव (24 घंटों में): -11.29%, एक सप्ताह में: -24.03%
-कार्डानो – प्राइस: $0.6344, बदलाव (24 घंटों में): -10.97%, एक सप्ताह में: -19.81%
-ट्रोन – प्राइस: $0.07717, बदलाव (24 घंटों में): -9.28%, एक सप्ताह में: -+10.39%
-शिबा इन – प्राइस: $0.00001558, बदलाव (24 घंटों में): -12.97%, एक सप्ताह में: -25.34%
-टेरा लूना – प्राइस: $28.15, बदलाव (24 घंटों में): -55.34%, एक सप्ताह में: -66.79%
-एक्सआरपी – प्राइस: $0.5084, बदलाव (24 घंटों में): -10.42%, एक सप्ताह में: -18.43%
-बीएनबी – प्राइस: $313.47, बदलाव (24 घंटों में): 10.68%, एक सप्ताह में: -19.80%
-डोज़कॉइन – प्राइस: $0.1098, बदलाव (24 घंटों में): -10.56%, एक सप्ताह में: -16.63%
सबसे ज्यादा उछलने वाले कॉइन
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा उछलने वाले टोकन्स में शामिल रहे। में पिछले 24 घंटों के दौरान जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। यह 818.61 फीसदी के उछाल के साथ लगातार आगे बढ़ रही है। जबकि तीसरे नंबर पर BitBall है, जिसमें 311.47 प्रतिशत का जम्प देखा गया है।