सोमवार, 9 मई 2022
श्रीलंका के पीएम का इस्तीफा, प्रस्ताव खारिज
वैज्ञानिक ने चेताया, फिल्मी 'कहानी' होगी सच
वैज्ञानिक ने चेताया, फिल्मी 'कहानी' होगी सच
डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। बीते दिनों एक फिल्म आई थी, डोंट लुक अप। इस फिल्म में एक वैज्ञानिक को पता चलता है कि एक एस्टरॉइड धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा है। वह दुनिया को चेताता हैै, लेकिन सभी उसकी बात को हल्के में लेते हैं। बाद में जब वह धरती के निकट पहुंच जाता है तो एक एयरक्राफ्ट के जरिए उस एस्टरॉइड पर परमाणु हमला करके उसे तोड़ने का फैसला लिया जाता हैै। लेकिन ये फिल्मी कहानी अब सच होने जा रही है। ठीक उसी तरह धरती को बचाने के लिए एक स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा, जो 23000 किमी की रफ्तार से टक्कर मारकर धरती की तरफ तेजी से बढ़ रहे एस्टरॉइड के टुकड़े-टुकड़े कर देगा। दरअसल, नासा ने चेतावनी दी थी कि एक एस्टरॉइड यानी क्षुद्रग्रह धरती से करीब 35 लाख मील की दूरी पर है और सीधे धरती की ओर बढ़ रहा है। इस एस्टरॉइड को 467460 (2006 JF 42) नाम दिया गया है।इसके अगले हफ्ते तक धरती की कक्षा के करीब से गुजरने की आशंका जताई गई है।
नासा अब इसे टुकड़ों में तब्दील करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।करीब 24 करोड़ पाउंड यानी 23 अरब रुपये की लागत का मिशन सितंबर में लान्च होने की उम्मीद है, जिसमें आधे टन के स्पेसक्राफ्ट को ऐस्टरॉइड की तरफ धकेलने की तकनीक विकसित की जा रही है।DART नाम का यह मिशन जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के भौतिकी विभाग के प्रमुख वैज्ञानिक एंडी चेंग ने वरिष्ठ शोधार्थियों के साथ मिलकर विकसित किया है। डॉ चेंग ने फाइनेशियल टाइम को बताया है कि यह उनके लिए बहुत सुखद है, यह किसी सपने के पूरा होने के जैसा है, ऐसा सपना जिसे पूरा होने के लिए वह पिछले 20 सालों से इंतजार कर रहे हैं।
डॉ. चेंग का अनुमान है कि DART की चोट से ऐस्टरॉइड का आकार बदल सकता है। वर्तमान में ऐसे 27000 ऑब्जेक्ट्स की धरती के निकट पहचान की गई है। जो धरती के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। DART मिशन से महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। जिससे यह पता चल सकेगा कि धरती के लिए कोई खतरा बढ़ तो नहीं रहा है। डॉ. चेंग का कहना है कि आपातकालीन स्थिति में हमें कुछ और स्पेसक्राफ्ट का निर्माण करना होगा, जिसे एस्टरॉइड से टकराने के लिए भेजा जा सके। मुख्य DART क्राफ्ट पिछले साल नवंबर में अंतरिक्ष में भेजा गया था। नासा का कहना है कि DART अपनी तरह का पहला मिशन है जो अंतरिक्ष में काइनेटिक प्रभाव के जरिए ऐस्टरॉइड की गति में बदलाव करेगा और इस पूरी प्रक्रिया को परखेगा।
प्रभारी व अधिवक्ता के बीच नोक-झोंक, वायरल
उसी का मेडिकल परीक्षण कराने बेली अस्पताल गए थे। वहां पर शिवकुटी थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी मौजूद थे।
भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं को नसीहत
विमान में सवार न होने देने की घटना पर दुख
एक व्हाट्सएप अकाउंट को 2 स्मार्टफोन पर चलाएं
एक व्हाट्सएप अकाउंट को 2 स्मार्टफोन पर चलाएं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिससे कम्पैनियन मोड नाम दिया गया है। यह कुछ हद तक multi-device फीचर जैसा ही है। लेकिन खास बात है कि इसके जरिए आप एक सेकेंडरी डिवाइस को प्राइमरी फोन की तरह जोड़ सकते हैं। यानी आसान भाषा में समझें तो आप एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को एक साथ दो स्मार्टफोन पर चला पाएंगे।
बता दें कि व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले ही अपने सभी यूजर्स के लिए मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर को जारी किया है। इस फीचर के जरिए आप व्हाट्सएप अकाउंट को चार अन्य डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि बाकी डिवाइस पर आप व्हाट्सएप वेब वर्जन ही चला पाएंगे। यानी दूसरे फोन पर व्हाट्सएप पर इस्तेमाल करना अभी तक मुश्किल है। व्हाट्सएप कम्पैनियन मोड फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसके जरिए व्हाट्एस अकाउंट के साथ एक सेकेंडरी डिवाइस को लिंक किया जा सकता है। फीचर को सबसे पहले अप्रैल में देखा गया था और अब इसकी ज्यादा डिटेल्स सामने आ गई हैं।
हथियारों का प्रदर्शन करने वाले लोगों को चेतावनी
हथियारों का प्रदर्शन करने वाले लोगों को चेतावनी
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने सोमवार को जनपद में निकाले जाने वाले विभिन्न धार्मिक जुलूसों के दौरान हथियारों का प्रदर्शन करने वाले लोगों को कड़़ी चेतावनी दी है। एसएसपी ने कहा कि जनपद में ऐसे आयोजनों में कोई नई परंपरा भी शुरु नहीं करने दी जाएगी। एसएसपी अभिषेक यादव ने आज एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि किसी भी त्यौहार पर केवल उन्हीं जुलूसों को अनुमति दी जाएगी जो कि पूर्व से चलते आ रहे हैं, साथ ही उनके रूट में भी परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एसएसपी ने कहा कि जुलूसों के दौरान किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र के प्रदर्शन पर आयोजकों की जिम्मेदारी तय की जाएगी तथा ऐसे तत्वों के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होने जनपदवासियों से सहयोग की उम्मीद जताई।
जनपद मुज़फ्फरनगर जुलुस में हथियार व अलग से परम्परिक नए जुलूस निकलने की अनुमति नहीं दी जायगी एसएसपी अभिषेक यादव ने बिलकुल स्पष्ट बयान देते हुए कहा की नए जुलूस या जुलूस में अवैध हथियार का प्रयोग न किया जाए अगर ऐसा कोई करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायगीद्य।
पुलिस द्वारा जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया
चेकिंग अभियान के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों, अभिलेखों आदि को चैक किया तथा डयूटी पर तैनात पुलिसबल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
ग्रामीणों ने हाईटेंशन लाइन के तार हटाने की मांग की
ग्रामीणों ने हाईटेंशन लाइन के तार हटाने की मांग की
भानु प्रताप उपाध्याय
गढ़ी पुख्ता। गांव में हाईटेंशन लाइन का खंभा लगाने गए विद्युत कर्मियों का का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने विद्युत निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने घरों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन के तार हटाने की मांग की। चेतावनी दी यदि जल्द ही मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। गढ़ीपुख़्ता क्षेत्र के जंधेड़ी गांव में घरों के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन जा रही हे। आंधी तूफान के में लाइन का खंभा टूटकर गिर गया था, जिससे घरों के ऊपर हाईटेंशन लाइन के तार गिर गए थे। रविवार को घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन और टूटे हुए खंभे को ठीक करने के लिए विद्युत कर्मचारी गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तारों को हटाने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने शनिवार को प्रार्थना पत्र देकर अधिकारियों को अवगत कराया है और मोहल्ले के 10 घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन के तार गुजर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से इसको हटवाने के लिए खर्च भी देने की बात कही है, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। मौके पर यामीन, सुरेश, जगबीर, शांति प्रसाद, सोहेल, किशन, नौशाद, आकाश, शहनाज, अभिषेक, फूलमती, बसंती, शाहनवाज, अफसाना, आयुष मौजूद रहे। क्षेत्रीय अवर अभियंता सरोज का कहना है कि लोगों के मकान बनने से पहले हाईटेंशन की लाइन वहां से जा रही थी। यदि ग्रामीणों को यह लाइन हटवानी है तो अपनी बात अधिकारियों से करें। उन्हीं के स्तर से लाइन हटाई जा सकती है।
ट्रैक्टर में लगीं आग, ड्राइवर ने बचाई जान
नियुक्ति की प्रक्रिया 6 हफ्ते के अंदर पूरी की जाए
नियुक्ति की प्रक्रिया 6 हफ्ते के अंदर पूरी की जाए
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र को निर्देश दिया है कि सीमा शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर समाधान आयोग की प्रधान पीठ के लिए चेयरमैन और एक सदस्य की नियुक्ति की प्रक्रिया छ: हफ्ते के अंदर पूरी की जाए। अदालत ने कहा कि मुंबई में आयोग की अतिरिक्त पीठ के लिए एक सदस्य और वाइस-चेयरमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया भी छह हफ्ते के अंदर पूरी की जाए। अदालत ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वह चेन्नई और कोलकाता में निपटान या समाधान आयोग की पीठों के लिए वाइस-चेयरमैन और अन्य सदस्यों की नियुक्ति के पहलू को भी देखे।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति नवीन चावला ने कहा ‘‘हमारा निर्देश है कि पहले दिल्ली में प्रधान पीठ के लिए एक सदस्य और चेयरमैन की नियुक्ति तथा मुंबई में अतिरिक्त पीठ के लिए एक सदस्य और वाइस-चेयरमैन के पद पर नियुक्ति छह हफ्ते के भीतर पूरी की जाए।’ पीठ ने अधिकारियों से कहा कि वे सुनवाई की अगली तारीख 20 जुलाई को स्थिति रिपोर्ट दें। अदालत एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें कहा गया था कि केंद्र सरकार समाधान आयोग में सदस्यों की नियुक्ति करने में विफल रही है जिससे लंबित आवेदनों की संख्या बढ़ती जा रही है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिन की स्थिरता के बाद गत 22 मार्च से बढ़नी शुरू हुई थीं। कंपनियों ने 43 दिन में 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की। इस दौरान इनके दामों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर की तेजी आयी है।
शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन
शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन भानु प्रताप उपाध्याय शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आय...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...