खुलासा: खुद को मृत दिखाने के लिए हत्या की
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। गाजियाबाद में हत्या के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। दरअसल हत्या के मामले में जेल में बंद एक आरोपी फर्जीवाड़ा कर जेल से बाहर निकला और फिर खुद को मृत दिखाने के लिए किसी और की हत्या कर दी।लेकिन इस फर्जीवाड़े का उस वक्त खुलासा हो गया, जब पुलिस ने मृतक के शव का डीएनए टेस्ट कराया। जानकारी के अनुसार, मेरठ के कंकरखेड़ा का रहने वाला अजय कुमार हत्या के मामले में मुजफ्फरनगर जेल में बंद था। पिछले साल विकास नाम का एक युवक धारा 151 में जेल गया था। फर्जीवाड़ा करके अजय विकास बनकर जेल से बाहर आ गया। इसके बाद उसने अपने ऊपर चल रहे तमाम मुकदमों से निजात पाने के लिए खुद को मृत दिखाने की साजिश रची।
अजय ने 12 अगस्त 2021 की रात को किसी व्यक्ति की हत्या करने के बाद उसे अपने कपड़े पहना दिए और मृतक का चेहरा जला दिया। इसके बाद शव को गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र के जंगल में फेंक दिया। साजिश के तहत अजय की पत्नी और बच्चों ने मृतक की पहचान अजय के रूप में कर दी। शक होने पर पुलिस ने शव का डीएनए टेस्ट कराया तो मृतक व्यक्ति अजय नहीं निकला। घटना का खुलासा करते हुए गाजियाबाद की निवाड़ी थाना पुलिस ने अजय की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मरने वाला व्यक्ति कौन था ? अभी इसका पता नहीं लग सका है। पुलिस का कहना है कि अजय की गिरफ्तारी के बाद ही मृतक के बारे में कोई जानकारी लग सकेगी।