शनिवार, 23 अप्रैल 2022

सीएम ने महानायक वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि दीं

सीएम ने महानायक वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि दीं   


अविनाश श्रीवास्तव        

पटना। वीर कुंवर सिंह की जयंती के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1857 की क्रांति के महानायक वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि दीं। उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाना चाहिए। हमलोग शुरू से इस बात को कहते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह की आजादी की लड़ाई में भूमिका सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं थी। वे कई राज्यों में गए थे। वे समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चलते थे।

सीएम ने पटना में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद मुख्यमंत्री मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह की गाथा को नई पीढ़ी जाने, इसके लिए हमलोगों ने इसे पाठ्यक्रम में भी शामिल किया है। 1857 की लड़ाई के महानायक बाबू वीरकुंवर सिंह 23 अप्रैल को ही 165 साल बाद जगदीशपुर किले में लौटे थे। केंद्रीय गृह मंत्री शाह कुंवर सिंह के किले पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

वहीं इफ्तार पार्टी को लेकर जारी सियासी अटकलों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगाम लगाने की कोशिश की। सीएम ने राजद के दावत-ए-इफ्तार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि इसका राजनीतिक मतलब नहीं है। सरकार की तरफ से भी दावत-ए इफ्तार का आयोजन होता है। जिसमें सभी पार्टी के लोग शामिल होते हैं। 

ऋषभ, शार्दुल व असिस्टेंट कोच पर जुर्माना, बैन

ऋषभ, शार्दुल व असिस्टेंट कोच पर जुर्माना, बैन      

मोमीन मलिक           

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स को इन दिनों झटके पर झटका लग रहा है। एक और जहां टीम में कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाएं गए है तो वहीं दूसरी ओर अब कप्तान ऋषभ पंत को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में नो-बॉल को लेकर अंपायर के खिलाफ नाराजगी जताने और मैच में बाधा पहुंचाने का खामिजाया उठाना पड़ा है। पंत पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 100 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। यानी उनकी पूरी मैच फीस काट दी गई है। पंत के अलावा, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे पर भी जुर्माना लगाया गया है। आमरे इस विवाद के दौरान मैदान पर चले गए थे। उन्हें एक मैच के लिए बैन किया गया है। वहीं, उनपर भी मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

शार्दुल ठाकुर पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना ठोका गया है। पंत ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत आर्टिकल 2.7 के लेवल 2 को तोड़ने के आरोप को स्वीकार कर लिया है। मैच में ऋषभ पंत का साथ देने के कारण शार्दुल को आर्टिकल 2.8 के लेवल 2 को तोड़ने का दोषी पाया गया गया है। ठाकुर ने भी अपनी सजा को मंजूर कर लिया है।

अपने दिनचर्या में शामिल करें योगाभ्यास, जानिए

अपने दिनचर्या में शामिल करें योगाभ्यास, जानिए        

सरस्वती उपाध्याय            
गर्मियां आते ही शरीर में कई सारे बदलाव देखने को मिलते हैं। हमारे शरीर में पानी की अधिक जरूरत होती है ऐसे में आप ज्यादा-ज्यादा पानी पिएं, मौसमी फल और सब्जी अपनी डाइट में ज़रूर शामिल करें। इन सबके साथ ही आप अपने शरीर को सही तरीके से आराम भी दें। क्योंकि बिगड़ी हुई लाइफ स्टाइल आपके पाचन पर गहरा असर डालती है। यदि आपकी पाचन क्रिया दुरुस्त नहीं होगी तो आपको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। बिगड़ी दिनचर्या के कारण बहुत से लोगों में अकड़न-जकड़न और ब्लड प्रेशर की समस्या देखने को मिलने लगी है। प्रभावित लाइफ स्टाइल आपके शरीर में रक्त संचार को भी प्रभावित करता है। इसके लिए आपको अपने दिनचर्या में नियमित रूप से योगाभ्यास को शामिल करना चाहिए। 
किसी भी योगासन की शुरुआत ध्यान के साथ करना चाहिए। इससे मन एकाग्र होता है और योगसन के अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं। अपनी आती जाती सांसों पर ध्यान केंद्रित करें। उसके बाद ओम के साथ किसी भी मंत्र का उच्चारण करें।
अब सीधे खड़े होकर अपने हाथों को कमर पर रख लें। पैरों को आस में करलें, पंजों के बल खड़े हो जाए और फिर नीचे आएं उसके बाद एड़ी के बल खड़े हो जाएं। इस प्रक्रिया 10 बार दोहराएं।
सबसे पहले घुटनों को मोड़कर मलासन में बैठ जाएं। इस दौरान आपकी एडियां हिप्स को टच करनी चाहिए।
अब घुटनों को थोड़ा नीचे झुकाकर पंजों पर बैठें और हाथों को घुटनों पर रखें।
अब दाएं घुटने को अंदर की तरफ जमीन पर टिकाएं।
फिर बाएं पैर को उठाकर आगे की तरफ ले जाएं और जमीन पर टिकाएं।
अब बाएं घुटने को जमीन पर टिकाते हुए दाएं पैर को आगे ले जाकर रखें।
इसी तरह एक ही दिशा में आगे बढ़ते रहें।
मैट की दूरी तक आगे बढ़ें और फिर अपनी जगह वापिस आ जाएं।
यह क्रिया कम से कम 5-7 बार करें।
अगर आप ऐसी जगह आसन कर रहे हैं, जहां आपके घुटनों को नीचे टिकाने में तकलीफ न हो, तो एक ही दिशा में जितना आगे बढ़ सकें, बढ़ें।
ध्यान रखें चाल हमेशा पंजों के बल ही करें।
इस आसन के दौरान आपको शरीर के निचले हिस्से में खिंचाव महसूस होगा।
यह आपके फैट को तेजी से बर्न करने में मदद करेगा।हो सकता है शुरूआत में आपको बैलेंस बनाने में दिक्कत आए। इसलिए बेहतर होगा कि आप हाथों को जमीन पर टिकाकर बॉडी को सपोर्ट दे।
सर्वांग पुष्टि आसन के लिए मैट पर दोनों पैर फैलाकर सीधे खड़े हो जाएं। मुट्ठी इस तरह बंद करें कि अंगूठा दिखाई ना दे। अब दोनों हाथों को नीचे झुकाकर बाएं टखने के पास बायां हाथ नीचे और दायां हाथ कलाई के ऊपर रखें। सांस भरते हुए धीरे-धीरे दोनों हाथों से ऊपर की ओर बाएं कन्धे के बाजू से सिर तक ले जाएं और दाएं टखने की तरफ सांस छोड़े। दाहिना हाथ नीचे और बायां हाथ ऊपर रखें। दोबारा सांस लेकर दोनों हाथों के नीचे से ऊपर दाएं कन्धे तक लाते हुए सिर के ऊपर तक ले जाएं। अब बाईं ओर मुड़ते हुए दोनों हाथों को बाएं कन्धे से नीचे की ओर बाएं टखने तक लाएं। सांस छोड़े, हाथ को बदल-बदलकर बायां नीचे और दाहिना ऊपर रखें। इसे दो बार दोहराएं। हर अंग की चर्बी घटाने के लिए करें ‘सर्वांग पुष्टि आसन’ बेहतरीन है। लेकिन जो लोग लोअर बैक पेन की समस्या से परेशान हैं वे इस आसन को ना करें। लाभकारी है। तितली आसन करने के लिए पैरों को सामने की ओर फैलाते हुए बैठ जाएं,रीढ़ की हड्डी सीधी रखें। घुटनो को मोड़ें और दोनों पैरों को श्रोणि की ओर लाएं। दोनों हाथों से अपने दोनों पांव को कस कर पकड़ लें। सहारे के लिए अपने हाथों को पांव के नीचे रख सकते हैं। एड़ी को जननांगों के जितना करीब हो सके लाने का प्रयास करें। लंबी,गहरी सांस लें, सांस छोड़ते हुए घटनों एवं जांघो को जमीन की तरफ दबाव डालें। तितली के पंखों की तरह दोनों पैरों को ऊपर नीचे हिलाना शुरू करें। धीरे धीरे तेज करें। सांसें लें और सांसे छोड़ें। शुरुआत में इसे जितना हो सके उतना ही करें। धीरे-धीरे अभ्यास बढ़ाएं।

मुझे लगता है, मेरा उद्देश्य स्पष्ट तरीके से पूरा: सांसद

मुझे लगता है, मेरा उद्देश्य स्पष्ट तरीके से पूरा: सांसद 

इकबाल अंसारी/कविता गर्ग                

मुंबई/अमरावती। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। इसी बीच अमरावती सांसद नवनीत राणा ने कहा कि हम मातोश्री नहीं पहुंच पाए, लेकिन कई भक्त वहां पर हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं। दरअसल, नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने मातोश्री के बाहर हुनमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। जिसको लेकर शिवसैनिक उनके घर के नीचे एकत्रित हो गए। 


समाचार एजेंसी के मुताबिक, अमरावती सांसद नवनीत राणा ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरा उद्देश्य स्पष्ट तरीके से पूरा हो गया। हम मातोश्री तक नहीं पहुंच पाए परन्तु जो हनुमान चालीसा हम करने वाले थे, वो कई भक्त वहां मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं। कहीं न कहीं ये सिद्ध होता है कि हमारी आवाज़ वहां तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि शिवसेना गुंडों की पार्टी बन गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे केवल लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करना और उन्हें सलाखों के पीछे डालना जानते हैं। वह महाराष्ट्र में बंगाल जैसी स्थिति पैदा कर रहे हैं।

अमरावती सांसद नवनीत राणा ने कहा था कि वे आज सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित घर ‘मातोश्री’ के सामने ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करेंगी। जिसके बाद सैकड़ों शिवसैनिक नवनीत राणा के घर के नीचे नारे लगाते हुए एकत्रित हो गए। इतना ही नहीं कुछ शिवसैनिकों ने तो बैरिकेड्स को तोड़ते हुए उनकी इमारत में घुसने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक राणा परिवार ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों को हमें परेशान करने का आदेश दिया है। जबकि नवनीत राणा के पति ने कहा कि उद्धव ठाकरे केवल राजनीतिक लाभ चाहते हैं। आपको बता दें कि नवनीत राणा के हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान को लेकर मातोश्री के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इसके अतिरिक्त वहां पर शिवसैनिक और पार्टी नेता भी मौजूद थे। शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने कहा कि मातोश्री शिवसैनिकों का मंदिर है और हिंदुत्व शिवसेना के खून में है, कोई हमें हिंदुत्व न सिखाए। उन्होंने बताया कि मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसी किसी भी चीज में शामिल होने से रोका जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति में व्यवधान न हो। 

सर्वे: स्कॉटलैंड के लोगों को सबसे अच्छा लवर माना

सर्वे: स्कॉटलैंड के लोगों को सबसे अच्छा लवर माना   

सुनील श्रीवास्तव          
एडिनबर्ग‌। एक सर्वे में स्कॉटलैंड के लोगों को दुनिया का सबसे अच्छा लवर माना गया है। सर्वे में हिस्सा लेने वाले ब्रिटेन के 2,000 लोगों ने स्वीकार किया कि रोमांटिक हॉली डे पर जाने वालों में स्कॉटिश लोग दुनिया के बेस्ट लवर होते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, स्कॉटलैंड के लोगों ने इस मामले में ब्रिटिश, वेल्श और आइरिश से लेकर फ्रेंच, इटैलियन और अमेरिकी लोगों को भी पीछे छोड़ दिया है। इस क्विज में हिस्सा लेने वाले लोगों से अपनी हॉलीडे फ्लिंग्स को 1 से 10 के स्केल पर रेट करने को कहा गया था, जिसमें कुछ देशों ने 7 से 10 के बीच अंक लेकर टॉप-10 में जगह हासिल की। 
लिस्ट में स्कॉटलैंड 43 प्रतिशत अंक के साथ पहले पायदान पर रहा। जबकि 30 प्रतिशत अंकों के साथ वेल्स को आखिरी स्थान प्राप्त हुआ। स्कॉटलैंड के बाद लिस्ट में दूसरे स्थान पर इटली (41%), तीसरे स्थान पर फ्रांस (38%), चौथे स्थान पर इंग्लैंड (37%), पांचवें स्थान पर स्पेन (35%), छठे स्थान पर अमेरिका (34%), सातवें स्थान पर पुर्तगाल (32%), आठवें स्थान पर आयरलैंड (31%), नौवें स्थान पर स्वीडन (31%) और 10वें स्थान पर वेल्स (30%) का नाम शामिल है। एडिनबर्ग के रहने वाले 41 साल के डेरेक सिम्पसन कहते हैं, ‘Loveit Coverit नाम की कंपनी के इस सर्वे के आंकड़े उन्हें बिल्कुल हैरान नहीं करते हैं। स्कॉटिश लोग अपने पार्टनर को आकर्षित करने और एक अच्छा इम्प्रेशन छोड़ने की कला में माहिर होते हैं। सर्वे कंडक्ट करने वाली कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि हॉलीडे फ्लिंग्स संस्कृति और खान-पान के साथ ट्रिप का एक हिस्सा थे।

आपत्ति: समाचार चैनलों को सख्त परामर्श जारी

फोटोग्राफर ने उर्फी का नया वीडियो शेयर किया

फोटोग्राफर ने उर्फी का नया वीडियो शेयर किया   

कविता गर्ग           
मुंबई। बॉलीवुड अक्सर अपने अतरंगी आउटफिट को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद ने इस बार तो कमाल ही कर दिया। इस बार उर्फी ने ऐसी ड्रेस पहनी, जिसकों देखने के बाद लोगों के मुंह से एक ही बात निकली, 'हाय ये क्या पहना है इसने' ? जी हां, इस बार उर्फी ने पिंक कलर की बिकिनी के साथ ट्रांसपेरेंट बेलबॉटम पैंट पहनी हैं। देखने के पर ऐसा लग रहा है कि ये बेलबॉटम पैंट प्लास्टिक से बनी हैं। उर्फी का ये ऑउटफिट देख एक बार फिर ट्रोल्स को उन्हें भला-बुरा कहने का मौका मिल गया है।
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उर्फी जावेद का नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी किसी होटल की लॉबी में नजर आ रही हैं। उन्होंने पिंक कलर की बिकिनी पहनी हुई है। अपनी लाइट पिंक बिकिनी पर उर्फी ने ट्रांसपेरेंट बेलबॉटम पैंट्स पहनी हैं। इन पैंट्स को देखकर लगता है कि ये प्लास्टिक से बनी हैं। इस आउटफिट के साथ अपने हेयरस्टाइल को उर्फी ने वेट रखा है। 
ऊंची हील्स पहनी है जिसकी वजह से उन्हें चलने में परेशानी भी हो रही है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे है। कोई कह रहा है कि उर्फी कुछ दिनों में पूरी न्यूड होकर घूमने वाली हैं, तो किसी ने उन्हें बेशर्म बोला है। एक ने चुटकी लेते हुए कहा है कि धरती खतरे में है। वहीं कमेंट सेक्शन में एक यूजर ऐसा भी है जिसे उर्फी की ड्रेस पसंद आई और उसने कहा कि उसे ऐसा ड्रेस चाहिए।

आरजेडी के राज को कभी नहीं भूल पाएंगे: शाह

आरजेडी के राज को कभी नहीं भूल पाएंगे: शाह   

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर नेता अमित शाह बिहार के आरा में कुंवर सिंह विजयोत्सव में शामिल हुए। वह जगदीशपुर किला पर पुष्‍पांजलि अर्पित करने पहुंचे। अमित शाह जगदीशपुर में विजयोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के लोग आरजेडी के राज को कभी नहीं भूल पाएंगे।
‘ऐसा कार्यक्रम अपने जीवन में कभी नहीं देखा’
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए जब मुझसे बिहार ईकाई और नित्यानंद राय जी ने समय लिया तब मुझे यह उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा हजारों लाखों लोग तिरंगा लेकर इस भूमि पर राष्ट्रवाद की अलख जताएंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं अनेकों कार्यक्रम और रैलियों में गया हूं, लेकिन आज राष्ट्रभक्ति का भान आज जो यहां दिख रहा है। मैं आज देखकर सच्च में निशब्द हूं। ऐसा कार्यक्रम अपने जीवन में कभी नहीं देखा है।
गृहमंत्री ने कहा, ‘आज हम सब यहां बाबू वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि देने आए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आजादी के 75वें साल में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय किया है‌। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार ने पिछली सरकारों को भी देखा है। बिहार के लोग RJD के राज को कभी नहीं भूल पाएंगे।
तलवार देकर किया गया गृहमंत्री का स्वागत।
आरा में भव्य मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भव्‍य स्‍वागत किया गया है। उन्‍हें पगड़ी पहनाकर सम्‍मानित किया गया और तलवार भेंट की गई। जिसके बाद गृहमंत्री ने तलवार लहरा कर लोगों का अभिनंदन किया। वहीं इस दौरान गुलाब के फूलों की और मखाने की माला पहनाई गई। 

कोविड-19 वैक्सीन 'कोविशील्ड' का उत्पादन रोका

कोविड-19 वैक्सीन 'कोविशील्ड' का उत्पादन रोका 

अकांशु उपाध्याय 

एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि कंपनी के पास कोविड-19 वैक्सीन की 20 करोड़ डोज स्टॉक में रखी हैं। उन्होंने कहा, “हमने दिसंबर में प्रोडक्शन रोक दिया था। मैंने जरुरतमंदों को मुफ्त में देने की भी पेशकश की। मुझे नहीं पता था कि इसके साथ क्या करना हैै। तो मुझे उन्हें कहना पड़ा कि प्रोडक्शन रोक दीजिए। भारत का ड्रग नियामक कोविशील्ड को प्रोडक्शन के 9 महीने बाद तक ही इस्तेमाल की सलाह देता है। एसआईआई के एक प्रवक्ता के अनुसार, प्रोडक्शन केवल कोविशील्ड का ही बंद हुआ है। गौरतलब है कि एसआईआई अमेरिकी फार्मा कंपनी नोवावैक्स की कोवोवैक्स का भी प्रोडक्शन करती हैै।

पिछले साल के मध्य से कोविड-19 वैक्सीन का प्रोडक्शन इसकी डिमांड से अधिक हो गया और यह अंतर बढ़ता जा रहा है। हालांकि, अब भी अरबों लोगों को कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगी है। इनमें से अधिकांश लोग विकासशील देशों में है। भारत तीसरा सर्वाधिक कोविड-19 ग्रस्त देश है और अब तक 187 करोड़ डोज लगा चुका है। भारत में 12 वर्ष व उससे अधिक के नागरिक को कोविड-19 वैक्सीन की 2 डोज लगाई जा रही हैं। वहीं, देश में कोविड-19 के मामले पहले से कम पहले से कम हो गए हैं लेकिन अप्रैल के अंत में कोविड-19 ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। देश की राजधानी दिल्ली में दोबारा से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। शनिवार को भारत में कोविड-19 के 2500 से अधिक केस दर्ज हुए हैं।

पीएम मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे सीएम

पीएम मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे सीएम   

मनोज सिंह ठाकुर       
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचे हैं। सीएम ने पीएम से चर्चा के दौरान प्रदेश सरकार के कई मुद्दों पर बात की। सीएम ने कहा- मध्यप्रदेश में रोजगार दिवस का आयोजन करते हैं। हर महीने एक दिन रोजगार दिवस होता है। हमारा टारगेट होता है कि कम से कम दो लाख स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं। इसके लिए लोन दिया जाता है। केंद्र और राज्य दोनों मिलकर रोजगार के अवसर बढ़ाएंगे। इस पर भी बात हुई है। सीएम ने कहा कि गेहूं के निर्यात को लेकर भी चर्चा हुई है। इस बार हम 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं और निर्यात करेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद चर्चा में कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को होता है। मैंने इसे मध्यप्रदेश में आयोजित करने का आग्रह प्रधानमंत्री जी से किया है। हम मध्यप्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट 4,5,6 नवंबर को आयोजित करने वाले थे, लेकिन उसकी तिथि हम बदल रहे हैं। अब यह इन्वेस्टर्स समिट प्रवासी भारतीय दिवस के पहले इंदौर में 7 और 8 जनवरी को होगी।
सीएम शिवराज आदिवासी वर्ग के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को लेकर भी चर्चा की। वहीं, खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर, नक्सल समस्या, स्लीपर सेल के आतंकियों की गिरफ्तारी से जुड़ी जानकारी पीएम मोदी को दी।
स्टार्ट-अप नीति को और समग्र, समेकित और प्रभावी बनाने के लिए ‘एमपी स्टार्ट-अप नीति और कार्यान्वयन योजना-2022’ तैयार की गई है।
स्टार्ट-अप्स और इनक्यूबेटर्स को निवेश सहायता, आयोजन सहायता, उन्नयन सहायता और लीज रेन्टल सहायता आदि का प्रावधान।
स्कूल/महाविद्यालयीन स्तर से छात्रों में नवाचार एवं स्टार्ट-अप की भावना जागृत करने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाने का प्रावधान भी नीति में है।
प्रदेश में 1,900 से अधिक स्टार्टअप इंडिया से अधिमान्य स्टार्ट-अप अब तक स्थापित हो चुके हैं।
प्रदेश में न्यूनतम 1 स्टार्ट-अप EKI Energy Services को प्रतिष्ठित यूनिकॉर्न स्टार्टअप का दर्जा प्राप्त हुआ।
प्रदेश में 2022 में न्यूनतम 2 स्टार्ट-अप को यूनिकॉर्न स्टार्ट-अप का दर्जा प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक जिले में कम से कम 75 अमृत सरोवर के निर्माण की बात कही गई है, जिससे एक-एक बूंद पानी का संचय किया जा सके।
प्रदेश में 52 जिलों में 75 संरचना के हिसाब से कुल 3825 अमृत सरोवरों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया था।
प्रदेश में अब तक लगभग 2100 करोड़ रुपए की लागत के 5534 अमृत सरोवर स्वीकृत किए जा चुके हैं।
इस पहल से अब तक प्रदेश में लगभग 500 करोड़ रुपए का मजदूरी के रूप में भुगतान किया जा चुका है।
2022-23 में गेहूं निर्यातकों को मंडी शुल्क की प्रतिपूर्ति की योजना लागू गई।
गेहूं निर्यात को बढ़ावा देने निर्यातकों को मात्र 1000 रुपए में प्रदेश स्तरीय एकल लाइसेंस मिलेगा।
अब तक 358 निर्यातकों द्वारा पोर्टल पर पंजीयन कराया गया। पिछले साल की तुलना में इस साल गेहूं के निर्यात में 8-10 गुना वृद्धि हुई।
इस साल प्रदेश से गुजरात, आंध्रप्रदेश एवं महाराष्ट्र की बंदरगाहों से लगे रेलवे रेक पॉइंट्स पर भेजी जा रही गेहूं की रेक संख्या में वृद्धि हुई। पिछले 1 माह में प्रदेश से 87 रेक के माध्यम से लगभग 2.4 लाख टन गेहूं बंदरगाहों तक भेजा जा चुका है।
कृषि निर्यात प्रकोष्ठ में निर्यातकों की सहायता हेतु एक्सपोर्ट हेल्पलाइन नंबर 18002333474 जारी किया।
11 अप्रैल 2022 को इजिप्ट के प्रतिनिधिमंडल के इंदौर दौरे के बाद कृषि निर्यात प्रकोष्ठ के अधिकारी लगातार इजिप्ट के आयातकों के संपर्क में हैं ।
केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार मिलकर इजिप्ट को गेहूं निर्यात करने के लिए कांडला / मुंदरा पोर्ट से गेहूं के जहाजों का फ्लैग ऑफ कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
मध्यप्रदेश साल 2021-22 में प्रचलित दरों पर 19.7 % विकास दर हासिल करने में सफल रहा।
देश की अर्थव्यवस्था में राज्य के योगदान का 3.6 प्रतिशत से बढ़कर 4.6 प्रतिशत हो गया ।
राज्य की प्रतिव्यक्ति आय बढ़कर 1 लाख 24 हज़ार रुपए प्रति वर्ष से भी अधिक हो गई।
राज्य सकल घरेलू उत्पाद अब बढ़कर 11 लाख 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक हो गया है , जो कि प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक है। 2020-21 में पूंजीगत व्यय बढ़कर 31 हजार 586 करोड़ और वर्ष 2021-22 में हमारा पूंजीगत व्यय 40 हजार 415 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है , जो कि एक नया रिकॉर्ड है।
2022-23 के बजट में सरकार ने पूंजीगत मद में 48 हजार 800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है , जो कि राज्य के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक है।
2007 से वर्ष 2020 तक लगभग 14 सालों में मध्यप्रदेश का कुल निर्यात 2.9 बिलियन डॉलर से बढ़कर 6.4 बिलियन डॉलर हो गया है।
निर्यात में वृद्धि उस समय संपूर्ण भारत की औसत निर्यात वृद्धि से लगभग 5 गुना है‌। मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था में स्वसहायता समूहों का योगदान 4 हजार करोड़ रुपए से बढ़कर 20 हजार करोड़ रुपए हो गया है।
केंद्र सरकार की विशेष पूंजीगत सहायता योजना अंतर्गत रुपए 6280 करोड़ का ब्याज रहित ऋण प्राप्त करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।

184 वीआईपी की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी वापस

184 वीआईपी की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी वापस    

अमित शर्मा         

चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। राज्य में 184 वीआईपी की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों को वापस ले लिया गया है। इससे पहले भी मान सरकार ने कुछ अन्य वीआईपी की सिक्योरिटी हटा दी थी। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दूसरी बार सुरक्षा कर्मचारियों को वापस लेने की सूची जारी की गई है। इस बार जिन लोगों की सुरक्षा वापस ली गई है। उनमें दर्जनभर से ज्यादा पूर्व मंत्री व पूर्व संसद सदस्य सदस्य शामिल हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की परिवार की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों, पूर्व आइपीएस अधिकारियों की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों को भी वापस बुला लिया गया है।

आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटपुर, पूर्व सांसद राजीव शुक्ला, पूर्व सांसद संतोष चौधरी, पूर्व सांसद वरिंदर सिंह बाजवा पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा, जनमेजा सिंह सेखो, बीबी जगीर कौर, मदन मोहन मित्तल, गुलजार सिंह राणिके, साेहन सिंह ठंडल, तोता सिंह की सुरक्षा वापस ले ली गई है।
इसके अलावा कई पूर्व चेयरमैनों की सुरक्षा में तैनात सिक्याेरिटी को भी वापस ले लिया गया है। बीते मार्च माह में भी 400 से ज्यादा अलग-अलग बटालियनों व कमांडो फोर्सेस के कर्मचारी जो वीआइपीज की सुरक्षा में लगे थे उन्हें वापस लिया गया था। सबसे ज्यादा सिक्योरिटी पंजाब की पूर्व सरकार में मंत्री रहे अमरिंदर सिंह राजा वाडिंग और वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल से वापस ली गई थी।

बैंकों में रहने वाली छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी: आरबीआई

बैंकों में रहने वाली छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी: आरबीआई  

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। बैंक हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। किसी भी काम के दिन बैंक बंद मिले तो हम परेशान हो जाते हैं।‌ अगर आपका मई महीने में बैंक से जुड़ा कोई भी काम है, तो उसके ल‍िए अभी से प्‍लान‍िंग कर ले। ताक‍ि आपको जरूरत के समय पर क‍िसी तरह की परेशानी न हो। हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मई 2022 में बैंकों में रहने वाली छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी है।
आरबीआई द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, मई माह की शुरुआत के चार द‍िन लगातार बैंकों की छुट्टी रहेने वाली है। ये छुट्ट‍ियां राज्‍यों और वहां के त्‍योहार के ह‍िसाब से अलग-अलग हो सकती हैं। बता दें बैंक की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट RBI की तरफ से 4 आधार पर जारी की जाती है‌ यह ल‍िस्‍ट देशभर में सेल‍िब्रेट होने वाले त्‍योहार और राज्‍यों के ह‍िसाब से होती है। मई महीने में अलग-अलग जोन में कुल 31 दिनों में से 13 दिन बैंक बंद रहेंगे।

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...