रविवार, 10 अप्रैल 2022
टैक्स असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती, ऐलान
स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप लॉक करने का तरीका
स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप लॉक करने का तरीका
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कई प्राइवेसी फीचर्स प्रदान करता है। जैसे कि 2 स्टेप वेरिफिकेशन, मैसेज एन्क्रिप्शन, डिसअपीयरिंग मैसेज और अन्य। ऐसा ही एक फीचर है, जिसे ज्यादातर यूजर्स पसंद करते हैं, वह है व्हाट्सऐप लॉक। जैसा कि नाम से पता चलता है, फीचर चेहरे की पहचान या फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ वेरिफिकेशन करने से पहले किसी को भी आपके स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने से रोकता है।
बता दें यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। एक बार इनेबल होने के बाद आपको व्हाट्सऐप खोलने के लिए अपने फिंगरप्रिंट या फेस का इस्तेमाल करना होगा। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि व्हाट्सऐप लॉक होने पर भी आप कॉल का जवाब दे सकते हैं। अब हम आपको एंड्रॉयड या आईओएस स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप लॉक करने का तरीका बताने जा रहे हैं। व्हाट्सऐप लॉक करने के लिए आप इन स्टेप को अपना सकते हैं।
सबसे पहले अपने आईफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें। अब बॉटम के राइट कॉर्नर में आ रहे सेटिंग्स के ऑप्शन पर टैप करें। अब अकाउंट पर टैप करें। जिसके बाद आपके सामने वहां कई ऑप्शन आ जाएंगे, वहां से प्राइवेसी पर टैप करें। अब स्क्रॉल डाउन करें और स्क्रीन लॉक पर टैप करें। जिसके बाद टॉगल को ऑन कर दें। एक बार इसे इनेबल करने के बाद आपको अपना व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए फेस आईडी या पिन का इस्तेमाल करना होगा।सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें। अब टॉप पर राइट कॉर्नर में आ रहे तीन डॉट के ऑप्शन पर टैप करें।अब मैन्यू में से सेटिंग्स पर टैप करें। अब वहां आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे, वहां से अकाउंट पर टैप करें। अब प्राइवेसी पर टैप करें और अब स्क्रॉल डाउन करें और फिंगरप्रिंट लॉक पर टैप करें। अब टॉगल को ऑन कर दें। एक बार इसे इनेबल करने के बाद आपको अपना व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करना होगा।
स्प्लेंडर सीरीज की बाइक्स के प्राइसेस में बढ़ोतरी
स्प्लेंडर सीरीज की बाइक्स के प्राइसेस में बढ़ोतरी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर स्प्लेंडर सीरीज की बाइक्स के प्राइसेस में बढ़ोतरी की घोषणा की है। बता दें स्प्लेंडर सीरीज अब 500 से 1,000 रुपये तक महंगी हो गई है। वहीं कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा, बाइक पर कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। बता दें स्प्लेंडर के अलावा हीरो मोटोकॉर्प की अन्य बाइक भी महंगी हो गई हैं। आइए जानते हैं स्प्लेंडर सीरीज की पूरी प्राइस लिस्ट।
स्प्लेंडर प्लस की कीमत अब 69380 रुपये है पहले यह 68590 रुपये थी। स्प्लेंडर प्लस i3S की कीमत 70700 रुपये है पहले 69790 रुपये थी। वहीं स्प्लेंडर प्लस i3S मैट शील्ड गोल्ड की कीमत अब 71700 रुपये है पहले ये 70790 रुपये थी। 2022 सुपर स्प्लेंडर ड्रम की कीमत 75700 रुपये है। पहले यह 74700 रुपये की थी। 2022 सुपर स्प्लेंडर डिस्क की कीमत 79600 रुपये है पहले इसकी कीमत 78600 रुपये थी। वहीं स्प्लेंडर प्लस 100 मिलियन, सुपर स्प्लेंडर ड्रम और सुपर स्प्लेंडर डिस्क को कंपनी ने बंद कर दिया है। औरबता दें हीरो सुपर स्प्लेंडर कम्यूटर बाइक में BS6 मानक के 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 10.72 बीएचपी की पावर और 10.6 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं स्प्लेंडर प्लस में 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 8,000rpm पर 7.91bhp की पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।वहीं इस बीच, कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने मार्च 2022 में दोपहिया वाहनों की 4,50,154 यूनिट की सेल की है। स्प्लेंडर-निर्माता ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 4,15,764 टूव्हीलर व्हीकल की सेल की, जबकि 34,390 यूनिट को एक्सपोर्ट किया गया। कंपनी ने कहा कि यह पिछले महीने बेची गई यूनिट के मुकाबले बढ़ोतरी है क्योंकि उसने फरवरी 2022 में 358,254 मोटरसाइकिल और स्कूटर डिलीवर किए।
कांग्रेस आलाकमान को चिट्ठी लिखकर दर्द बताया
मुंबई: अभिनेता सलमान ने शर्टलेस फोटो शेयर की
मतदान को लेकर नए पीएम के लिए बैठक बुलाई
पेट्रोल-डीजल की कीमतें न बढ़ने से ईंधन के दाम स्थिर
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अलकायदा को चेतावनी दीं
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
शनिवार, 9 अप्रैल 2022
शांतिपूर्ण तरीके से 9 बूथों पर मतदान संपन्न कराया
मृतक महिला को मिला इंसाफ, उम्रकैद की सजा
फिल्म 'हीरोपंती 2' से सिंगिंग डेब्यू करेंगे अभिनेता
फिल्म 'हीरोपंती 2' से सिंगिंग डेब्यू करेंगे अभिनेता
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 से सिंगिंग डेब्यू करने जा रहे हैं।टाइगर श्राफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया और नवाजउद्दीन सिद्दिकी की भी अहम भूमिका है। साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर श्रॉफ को अपनी फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में लॉन्च किया था। साजिद अब टाइगर को अपनी अपकमिंग फिल्म हीरोपंती 2 में बतौर सिंगर भी लॉन्च करने जा रहें है। इस सॉन्ग का टाइटल 'मिस हैरान' है। जिसका संगीत ए.आर रहमान ने कंपोज किया है और इसके लिरिक्स महबूब के है। वहीं, गाने की कोरियोग्राफी अहमद खान और राहुल शेट्टी ने की है और इसे टाइगर श्रॉफ और निसा शेट्टी ने गाया है।
गौरतलब है कि फिल्म हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ बबलू के मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर रिलीज होगी।
दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया
दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद जमीन से...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...