मंगलवार, 5 अप्रैल 2022
चिकित्सा सेवाओं पर खर्च, लोगों की जान बच सकतीं
2 एसएचओ के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल: अधीक्षक
'ध्रुवीकरण' की राजनीति कर जीत हासिल: गांधी
ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 4 श्रद्धालुओं की मौंत
100 दिनों में कियें जाने वाले कामों की रिपोर्ट: सीएम
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
सोमवार, 4 अप्रैल 2022
अराजकता-लोकतंत्र 'संपादकीय'
भ्रष्टाचार के कारण औरैया के डीएम को निलंबित किया
सीएम ने 'स्कूल चलो' अभियान का आगाज किया
विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की उपस्थिति में सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। इसके पश्चात जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित करके किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कार्य तत्तपरता के साथ करें। शिक्षा सभी का मौलिक अधिकार है। इससे कोई भी बच्चा वंचित न रहने पाए। बच्चों का नामांकन का शत-प्रतिशत करने के लिए कार्य योजना बनाकर अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए नामंकन कराया जाए। स्कूल चलो अभियान की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने जनपद में आज नामांकन करने वाले पांच बच्चों करन कक्षा 01, विकास खंड तेलियानी के प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकीपुर, सुमन देवी कक्षा 06 उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलन्दा, कु. कल्पना देवी कक्षा 06 उच्च प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट) अवधेशनगर, आयुष कुमार कक्षा 01 प्राथमिक विद्यालय कांधी, कु. शिवकुमारी कक्षा 01 प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर (कम्पोजिट) को मॉडल के रूप रोली टीका, फूल, शिक्षा की किट देकर पढ़ने के लिए बच्चों का हौसला बढ़ाया। वर्ष 2021-22 के वार्षिक परीक्षा परिणाम में विकास खंड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। परिषदीय विद्यालयों में सर्वाधिक नामांकन करने वाले पांच प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस/जिला पंचायत राज अधिकारी निधि बंसल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित खंड शिक्षा अधिकारी एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।
'स्मार्ट फोन वितरण' कार्यक्रम का शुभारंभ किया
नवरात्रि का चौथा दिन, माता कूष्मांडा को समर्पित
ध्यान मंत्र...
वन्दे वांछित कामर्थे चन्द्रार्घकृत शेखराम्।
सिंहरूढ़ा अष्टभुजा कूष्माण्डा यशस्वनीम् ।।
भास्वर भानु निभां अनाहत स्थितां चतुर्थ दुर्गा त्रिनेत्राम्।
कमण्डलु, चाप, बाण, पदमसुधाकलश, चक्र, गदा, जपवटीधराम् ।।
पटाम्बर परिधानां कमनीयां मृदुहास्या नानालंकार भूषिताम्।
मंजीर, हार, केयूर, किंकिणि रत्नकुण्डल, मण्डिताम् ।।
प्रफुल्ल वदनांचारू चिबुकां कांत कपोलां तुंग कुचाम्।
कोमलांगी स्मेरमुखी श्रीकंटि निम्ननाभि नितम्बनीम् ।।
स्तोत्र पाठ...
दुर्गतिनाशिनी त्वंहि दरिद्रादि विनाशनीम्।
जयंदा धनदा कूष्माण्डे प्रणमाम्यहम् ।।
जगतमाता जगतकत्री जगदाधार रूपणीम्।
चराचरेश्वरी कूष्माण्डे प्रणमाम्यहम् ।।
त्रैलोक्यसुन्दरी त्वंहिदुःख शोक निवारिणीम्।
परमानन्दमयी, कूष्माण्डे प्रणमाभ्यहम् ।।
'एलओसी' पार करने का प्रयास, आतंकी मारा गया
फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज
फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज कविता गर्ग मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...