रविवार, 20 मार्च 2022

आरोप: काफी ऊंचे स्तर पर पहुंचा 'राजकोषीय' घाटा

आरोप: काफी ऊंचे स्तर पर पहुंचा 'राजकोषीय' घाटा   

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा का मानना है कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कल्याण योजनाओं पर भारी खर्च की वजह से राजकोषीय स्थिति पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राजकोषीय घाटा असामान्य रूप से काफी ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिन्हा ने कहा, “मोदी सरकार मुफ्त अनाज सहित अन्य कल्याण योजनाओं पर भारी-भरकम राशि खर्च कर रही है। सरकार की राजकोष की स्थिति डंवाडोल है। राजकोषीय घाटा असामान्य रूप से काफी ऊंचे स्तर पर है। यह सरकार के उन आंकड़ों से भी अधिक है, जिन्हें ‘भरोसेमंद’ नहीं माना जाता है।”

देश का राजकोषीय घाटा चालू वित्त वर्ष 2021-22 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है। पहले इसके 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान था। सिन्हा ने आरोप लगाया, ‘‘आज सरकार की आर्थिक नीतियां इस आधार पर तय होती हैं कि क्या इनसे उसे चुनाव जीतने में मदद मिलेगी या नहीं।एक सवाल के जवाब में सिन्हा ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को मुद्रास्फीति और वृद्धि की चुनौतियों से जूझना होगा। चालू वित्त वर्ष में एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 8.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है। 

भारतीय अर्थव्यवस्था पर रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभाव पर सिन्हा ने कहा, ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था काफी हद तक आयातित कच्चे तेल पर टिकी है। ऐसे में मुद्रास्फीति के मोर्चे पर अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी।”उल्लेखनीय है कि खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में 6.07 प्रतिशत के आठ माह के ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। यह रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से अधिक है। थोक मुद्रास्फीति भी 13.11 प्रतिशत पर पहुंच गई है। सिन्हा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल थे। शीर्ष नेतृत्व के साथ मतभेदों की वजह से उन्होंने 2018 में भाजपा से नाता तोड़ लिया था।

भारत: होंडा ने एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च किया

भारत: होंडा ने एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च किया   

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। भारत में होंडा इंडिया ने 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च किया है। इस बाइक की शुरूआती कीमत 16,01,500 (एक्स-शोरूम) गुरुग्राम है। होंडा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने भारत में होंडा के एक्सक्लुज़िव बिगविंग टॉपलाईन शोरूमों में नई 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स की बुकिंग शुरू कर दी है। नई मोटरसाइकल सीकेडी के माध्यम से भारतीय बाज़ार में अपनी जगह बनाएगी।
2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स मॉडल 2 वेरिएन्ट्स में उपलब्ध होगा- ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी)- मैट बैलिस्टिक ब्लैक मैटेलिक कलर में और मैनुअल ट्रांसमिशन- पर्ल ग्लेयर व्हाईट ट्राई कलर स्कीम में आकर्षक स्ट्राइप्स के साथ उपलब्ध होगा।
एडवेंचर टूरर की ऑन/ऑफ रोड क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स को मास सेंट्रलाइज़ेशन के साथ डिज़ाइन किया गया है, जो इसे स्टेबिलिटी और बेहतर हैण्डलिंग देता है, इसी तरह नैरो सेंट्रल एरिया और वाईड फ्रन्ट एक्शन को कंट्रोल करता है, जब राइडर पेग्स पर खड़े होकर बाईक का कंट्रोल करता है। टेलीस्कोपिक फ्रन्ट सस्पेंशन और प्रो-लिंक रियर सस्पेंशन सर्वश्रेष्ठ अनुकूल कम्पोज़र देकर राइड को आरामदायक बनाते हैं,और इसे ऑन/ ऑफ रोड बाईक का सर्वश्रेष्ठ संयोजन बनाते हैं।
‘कहीं भी जा सकने’ की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स आधुनिक टेक्नोलॉजी और इनोवेशन्स से युक्त है, यह सिक्स-एक्सिस इनर्शियल मेज़रमेन्ट युनिट (आईएमयू), 2-चैनल एबीएस, एचएसटीसी (होण्डा सलेक्टेबल टोर्क कंट्रोल) और ब्लूटुथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। एमटी और डीसीटी दोनों वेरिएन्ट्स में चार डिफॉल्ट राइडिंग मोड – टूर, अरबन, ग्रेवल और ऑफ-रोड शामिल है।
इंजन की बात करें तो, यह मोटरसाइकिल अपनी लोंग-टूरिंग और ऑफ-रोड क्षमता का आगे बढ़ाते हुए 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स में 1082.96 सीसी लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक 8-वॉल्सव पैरेलल ट्विन इंजन, ओवरहैड कैमशाफ्ट (ओएचसी) टाईप वॉल्व सिस्टम से पावर्ड है जो 7500 आरपीएम की पॉवर और 103एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा 270 डिग्री ऑफसेट क्रैंकशाफ्ट शानदार टैक्शन और रिस्पॉन्सिव एक्सेलरेशन के साथ इंजन के परफॉर्मेंस को बेहतरीन बनाता है।

गूगल ने फूल, मधुमक्खी और गिटार का डूडल बनाया

गूगल ने फूल, मधुमक्खी और गिटार का डूडल बनाया   

अखिलेश पांडेय         

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। सर्च इंजन गूगल, आज रविवार को फूलों, मधुमक्खी और गिटार का डूडल बनाकर पारसी, नया साल नवरोज मना रहा है। गूगल ने रविवार को अपने डूडल में फूलों पत्तियों पर भिनभिनाती मधुमक्खियां के साथ गिटार के चित्र को उकेर कर पारसी नववर्ष (नवरोज) को दर्शया है। 

नवरोज के नाम से जाने जाने वाले इस दिन को नए दिन के रूप में जाना जाता है। पारसी समुदाय के लोग इस दिन को जमशेद नवरोज़ के रूप में मनाते हैं। पश्चिमी और मध्य एशिया में लोग परिवार और प्रियजनों के साथ मिलकर इस परंपरागत त्योहार को मनाते है।

मारियुपोल को युद्ध अपराध के उदाहरण में देखा जाएगा

मारियुपोल को युद्ध अपराध के उदाहरण में देखा जाएगा 

सुनील श्रीवास्तव             

कीव यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने रविवार को कहा कि मारियुपोल की घेराबंदी कर रूस ने जिस तरह से उस पर आतंकी कार्रवाई करते हुए हमला किया, उसे सदियों तक याद किया जायेगा। सीएनएन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति के हवाले से कहा कि मारियुपोल को इतिहास में युद्ध अपराध के एक उदाहरण के तौर पर देखा जायेगा। उन्होंने दावा किया कि रूसी सेना को इस युद्ध मे काफी नुकसान उठाना पड़ा है और अभी तक लगभग 80 से 90 प्रतिशत रूसी यूनिटों को बरबाद कर दिया गया है। रूसी सेना के यूक्रेन पर हमले के 24 दिन गुजर चुके हैं और यूक्रनियनों ने दिखा दिया है कि वह जानते हैं कि एक सेना की तुलना में अधिक तरीके से कैसे लड़ा जाता है। यूक्रेन की सेना विभिन्न इलाकों में अलग अलग हालातों और क्षेत्रों में दशकों से लड़ रही है।

 रूस ने जितनी सेना और हथियार यूक्रेन में भेजे हैं उसका सामना हम अपने विवेक और साहस के बल पर कर रहे हैं। सीएनएन के अनुसार यूक्रेनी राष्ट्रपति ने दावा किया कि जिन क्षेत्रों में जबरदस्त लड़ाई चल रही है । रक्षा की अग्रिम पंक्ति रूसी सैनिकों की लाशों से पटी पड़ी है और इन लाशों को कोई नहीं उठा रहा है। रूसी सेना का सामना करने के लिए और यूनिटों को भेजा गया है। जेलेंस्की ने कहा कि यूं तो युद्धग्रस्त इलाकों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए आठ मानवीय गलियारे काम कर रहे हैं लेकिन रूसी सेना की ओर से की जा रही जबरदस्त गोलाबारी की वजह से कीव क्षेत्र के बोरोदयांका से लोगों को निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पीएम मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता चुना

पीएम मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता चुना   

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर अपना डंका बजाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 77 फ़ीसदी अप्रूवल रेटिंग हासिल हुई है‌‌। जिसके चलते पीएम को पहला स्थान हासिल हुआ है। रविवार को ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से जारी की गई सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 77 फ़ीसदी अप्रूवल रेटिंग प्राप्त हुई है। इस रेटिंग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले स्थान पर हैं। मार्निंग कंसलटेंट की ओर से डाटा जारी करते हुए कहा गया है कि 13 देशों में सबसे ज्यादा अप्रूवल रेटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है। 

जो इस बात को दिखाता है कि वह दुनिया में कितने लोकप्रिय नेता हैं। मार्निंग कंसलटेंट की ओर से जारी की गई सूची में दूसरा स्थान मेक्सिको के मैनुअल लोपेज को मिला है यह 65 फीसदी रेटिंग हाथ लगी है। इसी के मारिया द्राघी 54 फ़ीसदी रेटिंग के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।जापान के फुमिया किशिदा को 42 फीसदी रेटिंग मिली है। जारी की गई सूची में मुख्य खास बात यह भी रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिशअप्रूअल रेटिंग भी सबसे कम यानी 17 फीसदी है। संस्था के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2020 से 2022 तक के अधिकांश महीनों में सबसे लोकप्रिय नेता बने रहे हैं।

एचसी के 3 न्यायाधीशों को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा

एचसी के 3 न्यायाधीशों को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा 

इकबाल अंसारी        

बेंगलुरु। सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा है कि हिजाब विवाद पर फैसला मामले में वाले कर्नाटक उच्च न्यायालय के तीनों न्यायाधीशों को मौत की धमकी मिलने के बाद ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। बेंगलुरु में अपने आवास के बाहर रविवार को मीडिया से बात करते हुए बोम्मई ने कहा कि हमने हिजाब पर फैसला देने वाले तीनों जजों को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है।साथ ही कहा कि मैंने महानिदेशक और आईजी को विधानसौधा पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत की पूरी जांच करने का निर्देश दिया है, जिसमें कुछ लोगों ने जजों को जान से मारने की धमकी दी थी । तीन जजों में चीफ जस्टिस रितु राज अवस्थी भी शामिल हैं। 

मुख्य न्यायाधीश के अलावा, तीन-न्यायाधीशों की पीठ में जस्टिस कृष्णा दीक्षित और जस्टिस खाजी एम जयबुन्निसा भी शामिल थे।घटना की निंदा करते हुए बोम्मई ने कहा कि समुदाय के पक्ष में होना धर्मनिरपेक्षता नहीं है, यह सांप्रदायिकता है। मैं इसकी निंदा करता हूं, हम सभी को एक साथ खड़ा होना चाहिए। बताते चले कि हिजाब विवाद पर मंगलवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया था। जिस वजह से तीनों न्यायधीशों को मौत की धमकी मिली थी।

वहीं पुलिस ने बताया कि तौहीद जमात ने फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए कोरीपलायम इलाके में एक जनसभा आयोजित की थी, जिसमें कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की गई। इसके कुछ समय बाद ही तीन पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। इसमें आरोप लगाए गए थे कि आयोजकों ने उच्च न्यायालय के जजों को हत्या की धमकी दी है।

फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में बदलाव किया: बैंक

फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में बदलाव किया: बैंक  

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में बदलाव किया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम डिपॉजिट पर ये बदलाव किया है। आपको बता दें कि एक्सिस बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की विभिन्न अवधियों में एफडी की पेशकश करता है।
एक्सिस बैंक 18 महीने से 2 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट के लिए 5.25 फीसदी ब्याज दे रहा है। 2 साल लेकिन 30 महीने से कम की जमा राशि के लिए एक्सिस बैंक 5.40 फीसदी ब्याज देता है।
3 वर्ष से अधिक और 5 वर्ष से कम अवधि में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर बैंक 5.40 फीसदी की ब्याज दर देता है। 5 साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 5.75 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी।
इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 2.5 फीसदी से 6.50 फीसदी तक की ब्याज दर मिलेगी।

10,445 करोड़ रुपये का निवेश करेगी सुजुकी

10,445 करोड़ रुपये का निवेश करेगी सुजुकी   

अखिलेश पांडेय        
टोक्यो/गांधीनगर। जापान की वाहन कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) 2026 तक गुजरात में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) तथा बीईवी बैटरियों के स्थानीय स्तर पर विनिर्माण के लिए 150 अरब येन (10,445 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। कंपनी ने इस बारे में गुजरात सरकार के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने बयान में कहा कि इस करार पर नई दिल्ली में 19 मार्च, 2022 को आयोजित भारत-जापान आर्थिक मंच में हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। मंच को संबोधित करते हुए एसएमसी के प्रतिनिधि निदेशक एवं अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने कहा कि सुजुकी का भविष्य का मिशन छोटी कारों के साथ कॉर्बन निरपेक्षता हासिल करने का है। 
हम आत्मनिर्भर भारत के लिए यहां लगातार निवेश जारी रखेंगे।एमओयू के तहत कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लि. 2026 तक एसएमसी के मौजूदा कारखाने के पास बीईवी बैटरियों के विनिर्माण संयंत्र पर 7,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अलावा एसएमसी 2025 तक बीईवी विनिर्माण की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए भी 3,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। समूह की एक अन्य कंपनी मारुति सुजुकी तोयोत्सु इंडिया प्राइवेट लि. 2025 तक वाहन रिसाइक्लिंग संयंत्र के निर्माण पर 45 करोड़ रुपये का और निवेश करेगी।

केन्द्रीय मंत्री के परिवार को नया नोटिस जारी किया

केन्द्रीय मंत्री के परिवार को नया नोटिस जारी किया

कविता गर्ग          
मुंबई। शिवसेना शासित बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे के परिवार को नया नोटिस जारी किया है और उन्हें 15 दिन के भीतर जूहू के उनके बंगले में किए गए ”अनधिकृत” निर्माण को हटाने को कहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राणे की पत्नी और बेटे को 16 मार्च को जारी नोटिस में बीएमसी ने कहा कि अगर मकान के मालिक अनधिकृत निर्माण को नहीं हटाते हैं तो महानगर पालिका उस निर्माण को गिरा देगी और इसमें आए खर्च की वसूली मकान मालिक से करेगी। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों के एक दल ने 21 फरवरी को तटीय नियामक क्षेत्र (सीआरजेड) के नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर जुहू इलाके में केंद्रीय मंत्री के स्वामित्व वाले इस बंगले का निरीक्षण किया था। बीएमसी के पहले के एक नोटिस के जवाब में 11 मार्च को राणे परिवार के प्रतिनिधियों ने आरोपों को खारिज कर दिया था।

साथ ही कहा था कि निगम की कार्रवाई (नोटिस जारी करने की) शिवसेना द्वारा केन्द्रीय मंत्री और उनके परिवार के खिलाफ ‘द्वेष और राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित’ है। वहीं बीएमसी ने इस पर अपने जवाब में कहा कि मकान मालिक से ”कानून के मुताबिक” जबाव देने की उम्मीद की जाती है।

कलह: कलयुगी बेटे ने माता-पिता को घायल किया

कलह: कलयुगी बेटे ने माता-पिता को घायल किया

पंकज कपूर    
खटीमा। उधमसिंह नगर के खटीमा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां पारिवारिक कलह के चलते एक कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता को डंडे से पीटकर घायल कर दिया। बुजुर्ग पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बुजुर्ग माता अभी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार देर रात श्रीपुर बिचवा के 70 वर्षीय धर्म सिंह बोरा की अपने बेटे लक्ष्मण सिंह बोरा के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। 
विवाद इतना बढ़ गया कि लक्ष्मण ने अपने पिता को डंडे से पीटना शुरु कर दिया, जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई। बीच- बचाव करने पहुंची मां भवानी देवी को भी आरोपी बेटे ने डंडे से पीट दिया। आसपास के लोगों ने दोनों को घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने धर्म सिंह बोरा को मृत घोषित कर दिया। घायल भवानी देवी का इलाज अभी चल रहा है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी लक्ष्मण नशे का आदी है वह रोज अपने घर में मारपीट करता रहता है। सीओ बीएस भंडारी ने बताया कि इस मामले में मृतक के दूसरे बेटे श्याम सिंह बोरा की तहरीर पर लक्ष्मण सिंह बोरा के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

14वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम

14वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम 

सुनील श्रीवास्तव         

नई दिल्ली/टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली आये हुये हैं। इस दौरान वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने के अलावा 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को ‘कृष्ण पंखी’ उपहार में दिया। बता दें ये चंदन की लकड़ी से बना है और इसके किनारों पर कलात्मक आकृतियों के माध्यम से भगवान कृष्ण की विभिन्न मुद्राओं को दर्शाया गया है। सूत्रों के मुताबिक  ‘पंखी’ को पारंपरिक उपकरणों के जरिए उकेरा गया है और इसके शीर्ष पर हाथ से नक्काशी कर तैयार की गई मोर की आकृति है जोकि भारत का राष्ट्रीय पक्षी है। बता दें  इस ‘कृष्ण पंखी’ का निर्माण राजस्थान के चुरु में कुशल कारीगरों द्वारा किया गया है। यह कलाकृति शुद्ध चंदन की लकड़ी से बनी है जोकि मुख्य रूप से भारत के दक्षिणी भागों के जंगलों में मिलती है।

बता दें 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान किशिदा ने कहा कि हमारे दोनों देशों को खुले और मुक्त हिंद-प्रशांत के लिए प्रयास बढ़ाने चाहिए। इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी टिप्पणी करते हुये कहा कि जापान और भारत मिलकर इस दिशा में लगातार काम करेंगे कि जल्द से जल्द युद्ध समाप्त हो जाए। वहीं उन्होंने भारत में निवेश की घोषणा करते हुये कहा कि जापान अगले पांच वर्षों में भारत में निवेश लक्ष्य को बढ़ाकर 5 ट्रिलियन येन या 3.2 लाख करोड़ रुपये कर देगा।

वहीं भारत-जापान आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रगति समृद्धि और साझेदारी भारत-जापान संबंधों के आधार हैं। हम भारत में जापानी कंपनियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही पीएम मोदी ने भी जापान और भारत के बीच आर्थिक साझेदारी पर बोलते हुये कहा कि  जापान भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। भारत-जापान मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर पर ‘वन टीम-वन प्रोजेक्ट’ के रूप में काम कर रहा है।

ब्रिटेन: हर महीने लाखों की कमाई कर रही चौपड़ा

ब्रिटेन: हर महीने लाखों की कमाई कर रही चौपड़ा   

सुनील श्रीवास्तव   
लंदन। इन दिनों ब्रिटेन के शेफील्ड शहर में रहने वाली 20 साल की एक भारतीय मूल की लड़की दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है। ब्रिटेन के कई इंटरनेशनल अखबारों और वेबसाइट्स ने उस पर लेख लिखे हैं। आप सोच रहे होंगे कि इस लड़की ने ऐसा क्या अनोखा किया है। दरअसल, यह लड़की कुछ महीने पहले तक मामूली नौकरी से मामूली कमाई कर रही थी, लेकिन अब लड़की की कमाई लाखों में पहुंच गई है। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, लड़की की कमाई अचानक से बढ़ने का कारण भी बहुत हैरान करने वाला है। दरअसल, लड़की ने बहुत ही ‘अजब व्यापार’ में कदम रखा है। 20 साल की भारतीय मूल की आशा चोपड़ा ने तीन अमीर बॉयफ्रेंड्स बनाए हैं। जो उससे उम्र में काफी बड़े है। इन बॉयफ्रेंड्स के साथ प्यार बांटकर वह हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर रही है। कई बार उसकी कमाई 5-6 लाख रुपये तक हो जाती है।
रिपोर्ट के अनुसार, अपने इन बॉयफ्रेंड्स को वह ‘सुगर डैडी’ कहती है। तीनों बॉयफ्रेंड आशा से काफी बड़े और पैसे में बहुत अमीर हैं। कुछ दिनों पहले एक बॉयफ्रेंड ने आशा को लेटेस्ट आईफोन भी गिफ्ट में दिया है। तीनों बॉयफ्रेंड्स से वह बारी-बारी से मुलाकात करती है। इससे तीनों को उस पर शक भी नहीं होता है। हालांकि अब वह अपने एक बॉयफ्रेंड से सच्चा वाला प्यार करने लगी है।आशा चोपड़ा ने डेली स्टार से बात करते हुए बताया कि अपने तीसरे बॉयफ्रेंड के साथ वह एक हफ्ते तक रही हैं। इसके बाद उन्हें महसूस होने लगा है कि तीसरे बॉयफ्रेंड से उन्हें सच्ची वाली मोहब्बत हो गई है। आशा ने बताया कि जब वह तीसरे बॉयफ्रेंड के आस-पास होती हैं तो उससे मिलने के लिए उत्साहित होती हैं। वह लगातार तीसरे बॉयफ्रेंड से बात करना चाहती हैं। आशा को तीसरे बॉयफ्रेंड की हर छोटी-छोटी चीजें अच्छी लगती हैं।

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए  संदीप मिश्र  लखनऊ। रायबरेली के दौरे पर पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने...