कार ने बस को मारीं टक्कर, 4 की मौंत, 6 घायल
संदीप मिश्र/सत्येंद्र पंवार
मेरठ/बदायूं। बदायूं जिले के मुजरिया क्षेत्र में बदायूं-मेरठ मार्ग पर बुधवार दोपहर होली मनाने के लिए, घर लौट रहे लोगों की कार ने खराब होने के कारण रास्ते में खड़ी रोडवेज बस को पीछे से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए।
इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि, "बदायूं-मेरठ राजमार्ग स्थित मुजरिया के समीप खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बस में पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। उन्होंने आगे बताया कि, "दुर्घटना में कार सवार टिप्लू उम्र 50 साल और बलवीर उम्र 35 साल समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, "इस दुर्घटना में घायल 6 लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने कार सवारों के संबंध में बताया कि, "कार सवार सभी लोग हजरत पुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के रहने वाले थे।यह सभी लोग होली का त्यौहार मनाने के लिए दिल्ली से लौट रहे थे।
इस दुर्घटना की सूचना के मिलते के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच गई और दुर्घटना में घायल लोगों के इलाज के तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया।
फिलहाल, पुलिस ने इस दुर्घटना में मृत शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर, आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
भारत के भले ही किसी कोने में आप रह रहे हों, जनता से रिश्ता वेबसाइट पर आपके राज्य की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी। राजनीति, खेल, चुनाव, बिजनेस, सिनेमा, इस प्लैटफॉर्म पर बस एक क्लिक करते ही हमेशा पाएं ताजा खबरें। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत देश के बाकी राज्यों और शहरों की कोई जानकारी हो, हम आपको देते हैं। सियासी रण हो या बजट का मौसम, कहां चल रहा क्या सियासी दांव-पेच, आपके गांव में किसकी सरकार, हर अपडेट यहां आपको मिलेंगे। तो फिर अपने राज्य की हर हलचल के लिए जुड़े रहिए जनता से रिश्ता के साथ।