रविवार, 13 मार्च 2022
नक्सलियों से मुठभेड़ में 'डीआरजी' के 2 जवान घायल
असम के बाजार में लगीं आग, 1 करोड़ की संपत्ति नष्ट
पॉक्सो मामलें में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया
मंत्रिमंडल समिति की बैठक, पीएम ने अध्यक्षता की
सहयोगी कंपनी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाईं
नाबालिग ने सीएम को गोली मारने की धमकी दीं
शहर कोतवाल राधेश्याम का कहना है कि पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से मामले को लेकर पुलिस से माफी मांगी गई है। जिसके बाद पुलिस द्वारा बच्चे की काउंसलिंग कराने की सलाह देते हुए उसे छोड़ दिया गया है।
यूक्रेन से जारी युद्ध के बीच भारत से मदद की अपील
यूक्रेन से जारी युद्ध के बीच भारत से मदद की अपील
सुनील श्रीवास्तव
कीव/मास्को। यूक्रेन से जारी युद्ध के बीच रूस ने भारत से मदद की अपील की है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट बताती है कि रूस ने भारत से अपील की है कि वह प्रतिबंध से प्रभावित मॉस्को के तेल और गैस क्षेत्र में अपने निवेश को बढ़ाए। रूस एशिया के तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी वाले देश भारत में रूसी कंपनियों के बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने का इच्छुक है। 1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद से रूस की इकॉनमी सबसे गहरे संकट का सामना कर रही है क्योंकि पश्चिमी देशों ने यूक्रेन पर आक्रमण करने की वजह से मॉस्को पर गंभीर प्रतिबंध लगाए हैं। कुछ पश्चिमी देशों ने भारत से यूक्रेन में रूसी कार्रवाइयों की निंदा करने को कहा है कि लेकिन भारत अब तक रूस के खिलाफ बोलने से बचता रहा है।रूस के उप प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर नोवाक ने कहा है कि भारत में रूस के तेल और पेट्रोलियम उत्पाद का निर्यात 1 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच गए हैं, और इस आंकड़े को बढ़ाने के स्पष्ट अवसर हैं। नोवाक ने भारतीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से कहा कि हम रूसी तेल और गैस क्षेत्र में भारतीय निवेश को और आकर्षित करने और भारत में रूसी कंपनियों के बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने में रुचि रखते हैं।
अमेरिका ने इसी सप्ताह रूसी तेल आयात पर प्रतिबंध लगा दिया और ब्रिटेन ने कहा है कि वह साल के अंत तक चरणों में प्रतिबंध लगाएगा। चूंकि रूस कच्चे तेल का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है। ऐसे में पश्चिमी देशों के फैसलों से वैश्विक ऊर्जा बाजार और बाधित होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि भारत द्वारा संचालित कंपनियां रूसी तेल और गैस क्षेत्रों में हिस्सेदारी रखती हैं, जबकि रोसनेफ्ट (आरओएसएन.एमएम) सहित रूसी संस्थाओं की भारतीय रिफाइनर नायरा एनर्जी में बहुमत की हिस्सेदारी है। कुछ भारतीय कंपनियां रूसी तेल भी खरीदती हैं।
2 फीमेल डॉग ने कई फाइटर पिल्लों को जन्म दिया
अभिनेत्री पाटनी ने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया
अभिनेत्री पाटनी ने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है।दिशा पाटनी अपने फिटनेस के लिए काफी मशहूर है। वह एक्सरसाइज को लेकर वह काफी सीरियस हैं और टफ रूटीन फॉलो करती हैं। वह अपने वर्कआउट का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। दिशा पाटनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने किक बॉक्सिंग सेशन का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिशा इंटेंस वर्क आउट करती नजर आ रही हैं।सेशन के दौरान दिशा व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने स्पोर्टी लुक में दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दिशा के ट्रेनर ब्लू कलर का बॉक्सिंग बैग पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, जिस पर हिट करने के लिए दिशा फुर्ती के साथ दौड़कर आती हैं और उछलकर किक करती हैं। बॉक्सिंग बैग पर दिशा तीन बार पैर से मारती हैं और जमीन पर मजबूती के साथ वापसी करती हुई दिखाई देती हैं। दिशा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ट्रिपल किक।' दिशा के इस वीडियो पर टाइगर श्रॉफ ने कमेंट किया।उन्होंने दिशा के इस एक्शन मोड को एप्रिशिएट किया और कमेंट करते हुए लिखा, 'क्लीन एएफ...' और फायर इमोजी भी बनाई।
पड़ोसी युवक ने नाबालिक को हवस का शिकार बनाया
पड़ोसी युवक ने नाबालिक को हवस का शिकार बनाया
नरेश राघानी
जयपुर। राजस्थान के जनपद जयपुर में सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां पड़ोसी युवक ने नाबालिक को अपने हवस का शिकार बनाकर वारदात को अंजाम दे दिया है और मौके से फरार हो गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पहुंचे परिजनों ने थाने पहुंचकर फरार आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएचओ दिलीप सिंह ने जानकारी के मुताबिक बताया कि थाने में नया खेडा शास्त्री नगर के रहने वाली एक महिला की ओर से अपने पड़ोसी के खिलाफ उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की पूछताछ में पता चला कि पड़ोसी संजू उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर छत पर ले गया था। जिसके बाद उसने नाबालिक के साथ घिनौनी हरकर कर डाली। वहीं नाबालिक के चिल्लाने पर आरोपी मौके से भागने लगा। तभी नाबालिक की मां ने आरोपी को पकडने की कोशिश की तो आरोपी नाबालिक की मां को धक्का देकर फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि पीड़िता की गुस्साई मां ने तुरंत थाने पहुंचकर आरोपी संजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
चीन: 24 घंटे में कोरोना के 3,400 नए मामलें मिलें
चीन: 24 घंटे में कोरोना के 3,400 नए मामलें मिलें
सुनील श्रीवास्तव
बीजिंग। कोविड-19 की नई लहर ने एक बार फिर से चीन के भीतर वापसी करते हुए अपनी दस्तक दे दी है। रविवार को यहां पर तकरीबन 3,400 नए मामलें सामने आए हैं। 2 साल बाद 1 दिन के भीतर इतनी बड़ी संख्या में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद शंघाई शहर में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। रविवार को चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की ओर से जारी किए गए कोविड-19 के आंकड़ों के मुताबिक यहां करीब 3400 नए मामले सामने आए हैं जो शनिवार को मिले कोविड-19 के नए मामलों से दोगुने से भी अधिक हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोविड-19 के नए मामलों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों के सामने फिर से चिंताएं आकर खड़ी हो गई है। चीन के कुछ शहरों के कई हिस्सों को धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है। चीन के शंघाई शहर में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और कई शहरों को भी बंद किया जा रहा है। इससे पहले कुछ शहरों में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया जा चुका है। चीन में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने से भारत में भी स्वास्थ्य अधिकारी सचेत हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में भारत के भीतर कोरोना के 3116 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
वर्ष 2023 को रिलीज होगी ऋतिक की फिल्म फाइटर
सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं
सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं संदीप मिश्र गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान शनिवार सुबह गोरखनाथ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...