रविवार, 13 मार्च 2022

नक्सलियों से मुठभेड़ में 'डीआरजी' के 2 जवान घायल

नक्सलियों से मुठभेड़ में 'डीआरजी' के 2 जवान घायल 

दुष्यंत टीकम      

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में रविवार को नक्सलियों से मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। 
बस्तर रेंज के महानिरीक्षक पी. सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ सुबह केरलापाल पुलिस थाने के अंतर्गत चिछोरगुडा गांव के नजदीक जंगल में उस समय हुई जब राज्य के नक्सलरोधी बल डीआरजी के जवान सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गश्त कर रहे थे।उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में डीआरजी कांस्टेबल सोमदु पयम और सहायक कांस्टेबल मेहरु राम कश्यप घायल हुए हैं। 

असम के बाजार में लगीं आग, 1 करोड़ की संपत्ति नष्ट

असम के बाजार में लगीं आग, 1 करोड़ की संपत्ति नष्ट  

इकबाल अंसारी     

कोकराझार। असम के कोकराझार में एक बाजार में लगी आग से करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि आग से 10 से अधिक दुकानें और उनमें रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। 
अग्नि और आपात सेवा के अधिकारी ने बताया कि अबतक आग लगने की वजहों का पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।

पॉक्सो मामलें में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया

पॉक्सो मामलें में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया   

इकबाल अंसारी    

कोच्चि। केरल में पॉक्सो मामलें में आरोपी एक होटल व्यवसायी ने रविवार सुबह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसने उच्चतम न्यायालय और केरल उच्च न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी से राहत देने की अर्जी ठुकराये जाने के बाद यह कदम उठाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कोच्चि स्थित होटल-18 के मालिक रॉय जे वायलत ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद रविवार को कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया। वरिष्ठ सरकारी अधिवक्ता सीके सुरेश ने वायलत के आत्मसमर्पण करने की पुष्टि की। इससे पहले, केरल उच्च न्यायालय ने आठ मार्च को वायलत और उसके दोस्त सिजू एम थंकाचन को राहत देने से इनकार कर दिया था।
बताते चलें कि अदालत ने कहा था कि दोनों उनके खिलाफ लगे आरोपों की प्रकृति को देखते हुए अग्रिम जमानत के हकदार नहीं हैं। हालांकि, उच्च न्यायालय ने मामले में एक अन्य आरोपी अंजलि वडक्केपुरक्कल को इस कारण से अग्रिम जमानत दे दी कि वह एक महिला है और उसकी उम्र सिर्फ 24 साल है। तीनों आरोपियों ने दावा किया था कि नाबालिग की मां द्वारा उनके खिलाफ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराना उन्हें ‘ब्लैकमेल करने का प्रयास’ था।
वहीं, शिकायतकर्ता मां ने अदालत को बताया था कि उसे, उसकी बेटी और दो अन्य महिलाओं को एक व्यापारिक बैठक के बहाने से कोच्चि बुलाया गया था, लेकिन आरोपी का मकसद उन्हें दो सह-आरोपी पुरुषों के पास ले जाना था। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा था कि प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि शिकायतकर्ता मां, उसकी नाबालिग बेटी और दो अन्य महिलाओं को बहाने से कोच्चि लाया गया था।

मंत्रिमंडल समिति की बैठक, पीएम ने अध्यक्षता की

मंत्रिमंडल समिति की बैठक, पीएम ने अध्यक्षता की   

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सुरक्षा तैयारियों और यूक्रेन में जारी युद्ध के संदर्भ में मौजूदा वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा के लिए सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) की बैठक की रविवार को अध्यक्षता की। एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ समुद्री और हवाई क्षेत्र में भारत की सुरक्षा तैयारियों संबंधी प्रगति और विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया की प्रधानमंत्री को यूक्रेन से भारतीय नागरिकों के साथ ही पड़ोसी देशों के कुछ नागरिकों को निकालने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन गंगा’ समेत यूक्रेन में हालिया घटनाक्रम की भी जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री मोदी ने खारकीव में जान गंवाने वाले नवीन शेखरप्पा के पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। भारतीय छात्र शेखरप्पा यूक्रेन में पढ़ायी कर रहा था और यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद गोलाबारी में उसकी मृत्यु हो गई थी। भारत ने युद्धग्रस्त देश से छात्रों समेत अपने अधिकतर नागरिकों को बाहर निकाल लिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी इस बैठक में शामिल हुए। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

सहयोगी कंपनी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाईं

सहयोगी कंपनी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाईं     

अखिलेश पांडेय      
कोलंबो। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) की श्रीलंका में सहयोगी कंपनी ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें बढ़ा दी हैं। एक महीने में तीसरी बार यह बढ़ोतरी की गई है। अब यहां पेट्रोल के दाम 254 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 214 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इसके बाद भी समुद्र से घिरे देश में भारत के मुकाबले तेल सस्ता ही है, क्योंकि 3.32 श्रीलंकाई रुपए की वैल्यू अभी भारत के 1 रुपए के बराबर है।
यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद पश्चिमी देश रूस पर प्रतिबंध लगा रहे हैं इसके कारण भी तेल और गैस के दाम बढ़ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुकी है। उधर, बीते सात दिन के भीतर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले श्रीलंकाई रुपये में 57 रुपये की गिरावट आई है। तेल कंपनी का कहना है कि कीमतें बढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। अभी भी भारी घाटा वहन करना होगा। उधर, श्रीलंका में आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है। श्रीलंका अपने इतिहास के सबसे गंभीर आर्थिक दौर से गुजर रहा है। विदेशी मुद्रा केवल 2.31 अरब डॉलर है। श्रीलंका को जरूरी चीजों के भुगतान में भी मुश्किलें हो रही हैं। अभी भी रूस और यूक्रेन जंग की वजह से क्रूड ऑयल के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बने हुए हैं। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से पेट्रोल-डीजल महंगे हो जाएंगे। ऐसे में श्रीलंका की सरकार की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ने के आसार हैं, क्योंकि लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही और बाकी देश चुप्पी लगाए हैं।
हमारे यहां तेल कंपनियों ने 3 नवंबर से पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन तब से अब तक कच्चा तेल 33 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा महंगा हो गया है। दामों में यह तेजी आगे भी जारी रह सकती है। चुनाव की वजह से मोदी सरकार ने 129 दिनों से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होने दी। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 20 से 25 रुपए तक का इजाफा हो सकता है यानी ये इतने महंगे हो सकते हैं।

नाबालिग ने सीएम को गोली मारने की धमकी दीं

नाबालिग ने सीएम को गोली मारने की धमकी दीं    

संदीप मिश्र 
बिजनौर‌। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में दोबारा से जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठवीं कक्षा तक के छात्र के निशाने पर आ गए हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर धमकी भरी पोस्ट के वायरल होने के बाद हडबडाई पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आठवीं कक्षा के छात्र को हिरासत में ले लिया। परिवार के लोगों ने किसी तरह माफी मांग कर पुलिस से बच्चे का पीछा छुड़वाया। पुलिस ने बच्चे की काउंस, दरअसल बिजनौर शहर के मोहल्ला बुखारा के निवासी एक नाबालिग किशोर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की बात कक्षा आठ के छात्र की ओर से कही गई है। पोस्ट वायरल होने के बाद जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। हरकत में आई पुलिस ने तुरंत पोस्ट करने वाले युवक की तलाश करनी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया है कि युवक शहर के मोहल्ला बुखारा का रहने वाला एक नाबालिक है, जो कि आठवीं कक्षा में पढ़ता है। पुलिस द्वारा फिलहाल उसे हिरासत में ले लिया गया और रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई।

शहर कोतवाल राधेश्याम का कहना है कि पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से मामले को लेकर पुलिस से माफी मांगी गई है। जिसके बाद पुलिस द्वारा बच्चे की काउंसलिंग कराने की सलाह देते हुए उसे छोड़ दिया गया है।

यूक्रेन से जारी युद्ध के बीच भारत से मदद की अपील

यूक्रेन से जारी युद्ध के बीच भारत से मदद की अपील 

सुनील श्रीवास्तव      

कीव/मास्को। यूक्रेन से जारी युद्ध के बीच रूस ने भारत से मदद की अपील की है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट बताती है कि रूस ने भारत से अपील की है कि वह प्रतिबंध से प्रभावित मॉस्को के तेल और गैस क्षेत्र में अपने निवेश को बढ़ाए। रूस एशिया के तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी वाले देश भारत में रूसी कंपनियों के बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने का इच्छुक है। 1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद से रूस की इकॉनमी सबसे गहरे संकट का सामना कर रही है क्योंकि पश्चिमी देशों ने यूक्रेन पर आक्रमण करने की वजह से मॉस्को पर गंभीर प्रतिबंध लगाए हैं। कुछ पश्चिमी देशों ने भारत से यूक्रेन में रूसी कार्रवाइयों की निंदा करने को कहा है कि लेकिन भारत अब तक रूस के खिलाफ बोलने से बचता रहा है।रूस के उप प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर नोवाक ने कहा है कि भारत में रूस के तेल और पेट्रोलियम उत्पाद का निर्यात 1 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच गए हैं, और इस आंकड़े को बढ़ाने के स्पष्ट अवसर हैं। नोवाक ने भारतीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से कहा कि हम रूसी तेल और गैस क्षेत्र में भारतीय निवेश को और आकर्षित करने और भारत में रूसी कंपनियों के बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने में रुचि रखते हैं।

अमेरिका ने इसी सप्ताह रूसी तेल आयात पर प्रतिबंध लगा दिया और ब्रिटेन ने कहा है कि वह साल के अंत तक चरणों में प्रतिबंध लगाएगा। चूंकि रूस कच्चे तेल का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है। ऐसे में पश्चिमी देशों के फैसलों से वैश्विक ऊर्जा बाजार और बाधित होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि भारत द्वारा संचालित कंपनियां रूसी तेल और गैस क्षेत्रों में हिस्सेदारी रखती हैं, जबकि रोसनेफ्ट (आरओएसएन.एमएम) सहित रूसी संस्थाओं की भारतीय रिफाइनर नायरा एनर्जी में बहुमत की हिस्सेदारी है। कुछ भारतीय कंपनियां रूसी तेल भी खरीदती हैं।

2 फीमेल डॉग ने कई फाइटर पिल्लों को जन्म दिया

2 फीमेल डॉग ने कई फाइटर पिल्लों को जन्म दिया   

राणा ओबरॉय      
चंडीगढ़। देश की सुरक्षा में जवानों के साथ साथ कुत्तों की भी अहम भूमिका है। जानवरों में सबसे वफादार कुत्ते को ही माना जाता है। इसके कई उदाहरण मिल जाते हैं। देश की सीमा की रक्षा से लेकर पुलिस को भी अपराधियों को पकड़ने में कुत्ते सहयोग कर रहे हैं। देश की सेना में कई वफादार और बहादुर कुत्ते शामिल हैं। उन्हें सेना की तरफ से प्रशिक्षित किया जाता है। वहीं, आईटीबीपी में भी कई कुत्ते जवानों को सहयोग कर रहे हैं। आईटीबीपी में शामिल जूली और ओक्साना की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। 
हरियाणा के पंचकुला में दोनों फीमेल डॉग ने कई फाइटर पिल्लों को जन्म दिया है। पिल्लों को जन्म देने के बाद का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आईटीबीपी यानी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया है। शनिवार को शेयर किए गए इस वायरल वीडियो में आईटीबीपी ने अपने दो जर्मन शेफर्ड फीमेल को दिखाया। जिसमें दोनों हाल ही में मां बनी है। वहीं आईटीबीपी ने अपने एक बयान में कहा है कि उसके वॉरियर डॉग्स जूली और ओक्साना ने 13 पिल्लों को हरियाणा के पंचकुला में जन्म दिया है। ये दोनों काफी बेहतर नस्ल के फीमेल डॉग हैं।
ITBP ने कुत्ते का नवजात पिल्लों को अपना दूध पिलाते हुए प्यारा सा वीडियो डाला। आईटीबीपी की ओर से एक बयान में कहा गया है कि इस हफ्ते आईटीबीपी की योद्धा जूली और ओक्साना ने इस दुनिया में 13 पिल्ले लाए हैं। इन पिल्लों का जन्म K9s (NAK) प्रोजेक्ट के लिए नेशनल ऑग्मेंटेशन में हुआ है। जूली और ओक्साना विश्व स्तर पर स्वीकृत मालिंस नस्ल के हैं जिन्हें संघर्ष क्षेत्रों में कौशल के लिए जाना जाता है। आईटीबीपी इन्हें प्रशिक्षित कर आतंकवादी रोधी अभियानों में शामिल कर सकती है। ये बहुत ही वफादार और ताकतवर होते हैं। आईटीबीपी जवानों के साथ बेहतर तालमेल बैठाकर ये उनकी सहायता करते है।

अभिनेत्री पाटनी ने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया

अभिनेत्री पाटनी ने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया 

कविता गर्ग   

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है।दिशा पाटनी अपने फिटनेस के लिए काफी मशहूर है। वह एक्सरसाइज को लेकर वह काफी सीरियस हैं और टफ रूटीन फॉलो करती हैं। वह अपने वर्कआउट का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। दिशा पाटनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने किक बॉक्सिंग सेशन का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिशा इंटेंस वर्क आउट करती नजर आ रही हैं।सेशन के दौरान दिशा व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने स्पोर्टी लुक में दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दिशा के ट्रेनर ब्लू कलर का बॉक्सिंग बैग पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, जिस पर हिट करने के लिए दिशा फुर्ती के साथ दौड़कर आती हैं और उछलकर किक करती हैं।

बॉक्सिंग बैग पर दिशा तीन बार पैर से मारती हैं और जमीन पर मजबूती के साथ वापसी करती हुई दिखाई देती हैं। दिशा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ट्रिपल किक।' दिशा के इस वीडियो पर टाइगर श्रॉफ ने कमेंट किया।उन्होंने दिशा के इस एक्शन मोड को एप्रिशिएट किया और कमेंट करते हुए लिखा, 'क्लीन एएफ...' और फायर इमोजी भी बनाई।

पड़ोसी युवक ने नाबालिक को हवस का शिकार बनाया

पड़ोसी युवक ने नाबालिक को हवस का शिकार बनाया 

नरेश राघानी       

जयपुर। राजस्थान के जनपद जयपुर में सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां पड़ोसी युवक ने नाबालिक को अपने हवस का शिकार बनाकर वारदात को अंजाम दे दिया है और मौके से फरार हो गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पहुंचे परिजनों ने थाने पहुंचकर फरार आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएचओ दिलीप सिंह ने जानकारी के मुताबिक बताया कि थाने में नया खेडा शास्त्री नगर के रहने वाली एक महिला की ओर से अपने पड़ोसी के खिलाफ उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की पूछताछ में पता चला कि पड़ोसी संजू उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर छत पर ले गया था। जिसके बाद उसने नाबालिक के साथ घिनौनी हरकर कर डाली। वहीं नाबालिक के चिल्लाने पर आरोपी मौके से भागने लगा। तभी नाबालिक की मां ने आरोपी को पकडने की कोशिश की तो आरोपी नाबालिक की मां को धक्का देकर फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि पीड़िता की गुस्साई मां ने तुरंत थाने पहुंचकर आरोपी संजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

चीन: 24 घंटे में कोरोना के 3,400 नए मामलें मिलें

चीन: 24 घंटे में कोरोना के 3,400 नए मामलें मिलें     

सुनील श्रीवास्तव     

बीजिंग। कोविड-19 की नई लहर ने एक बार फिर से चीन के भीतर वापसी करते हुए अपनी दस्तक दे दी है। रविवार को यहां पर तकरीबन 3,400 नए मामलें सामने आए हैं। 2 साल बाद 1 दिन के भीतर इतनी बड़ी संख्या में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद शंघाई शहर में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। रविवार को चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की ओर से जारी किए गए कोविड-19 के आंकड़ों के मुताबिक यहां करीब 3400 नए मामले सामने आए हैं जो शनिवार को मिले कोविड-19 के नए मामलों से दोगुने से भी अधिक हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोविड-19 के नए मामलों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों के सामने फिर से चिंताएं आकर खड़ी हो गई है।

चीन के कुछ शहरों के कई हिस्सों को धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है। चीन के शंघाई शहर में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और कई शहरों को भी बंद किया जा रहा है। इससे पहले कुछ शहरों में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया जा चुका है। चीन में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने से भारत में भी स्वास्थ्य अधिकारी सचेत हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में भारत के भीतर कोरोना के 3116 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

वर्ष 2023 को रिलीज होगी ऋतिक की फिल्म फाइटर

वर्ष 2023 को रिलीज होगी ऋतिक की फिल्म फाइटर  

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म फाइटर 28 सितंबर, 2023 को रिलीज होगी।
ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फाइटर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिका होगी। फाइटर' की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी खुद ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी है।
गौरतलब है कि फाइटर भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान शनिवार सुबह गोरखनाथ...