सोमवार, 7 मार्च 2022

कंपनी के मालिक मालवीय ने फांसी लगाकर जान दी

कंपनी के मालिक मालवीय ने फांसी लगाकर जान दी    

बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। शहर के बड़े व्यापारियों में से एक आशा एंड कंपनी के मालिक प्रवीण मालवीय ने सोमवार को फांसी लगाकर जान दे दी। उनका शव घर के भीतर बने स्टोर रूम में फंदे पर लटकता मिला। उन्होंने सुसाइड क्यों किया ? फिलहाल इस बारे में घर वाले भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं। पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल में जुटी है।
शोरगुल मचाने पर आसपास के लोग भी जुट गए और किसी तरह फंदे से उतारा। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 
मामला शहर के बड़े व्यापारी से जुड़ा था। ऐसे में थोड़ी ही देर में उनके घर के बाहर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह यादव का कहना है कि घर वाले भी नहीं बता पा रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया ? उनके कमरे की तलाशी ली जा रही है। घर में उनकी पत्नी और बेटा यसार्थ है, बेटी वर्तिका पुणे में जॉब कर रही है। बेटे यशार्थ ने पंचनामा भर के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
उसके पहले यह लोग आनन-फानन में बॉडी को आनंद हॉस्पिटल लेकर गए थे। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। पूरे देश में विख्यात है, आशा एंड कंपनी के मालिक थे, वह पूरे देश में विख्यात थे। कुंभ समेत तमाम बड़े आयोजनों में उनकी कंपनी लाउडस्पीकर व अन्य प्रसारण यंत्रों की आपूर्ति करती है। हाल ही में हुए माघ मेले और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम समेत कई अन्य बड़े आयोजनों में भी उनकी ही कंपनी की ओर से लाउड स्पीकर माइक व अन्य उपकरणों की सप्लाई की गई थी।

कोतवाल के नेतृत्व में संभ्रांत नागरिकों की बैठक

कोतवाल के नेतृत्व में संभ्रांत नागरिकों की बैठक     

सुशील केसरवानी       
कौशाम्बी। आगामी होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण परंपरागत तरीके से मनाने के लिए मंझनपुर कोतवाल विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में मंझनपुर कोतवाली में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों की बैठक सोमवार को आयोजित की गई है। 
जहां होली के पर्व के आयोजन से संबंध में संभ्रांत नागरिकों से चर्चा की गई है। इस मौके पर कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने कहा कि होली का त्यौहार खुशियों का त्योहार है और अमन चैन शांति के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाया जाए। उन्होंने कहा कि होली पर त्यौहार के नाम पर उपद्रव और अराजकता नहीं बर्दाश्त की जाएगी। आगामी त्यौहार होली के दृष्टिगत थाना मंझनपुर क्षेत्र में संभ्रत नागरिकों की पीस कमेटी की मीटिंग मैं स्थानीय लोगों के साथ व्यापक चर्चा की गई। 
होलिका दहन व होली के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर अमरेश कुमार केसरवानी, कल्लू पंडा, कल्लू सोनी, शिवेन्द्र कुमार, रिंकू केशरवानी, सभासद सुशील कुमार गुप्ता, चट्टू, मुकुंदी लाल केशरवानी, नरेश चंद्र केसरवानी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

रूस ने हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया

रूस ने हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया    

अखिलेश पांडेय        

मास्को/नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यूक्रेन के सूमी में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने में हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। मोदी ने रूस के राष्ट्रपति और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच सीधी बातचीत का भी आह्वान किया।सरकारी सूत्रों ने बताया कि श्री पुतिन ने भारतीय नागरिकों को निकालने का आश्वासन तब दिया जब श्री मोदी ने उन्हें फोन पर बातचीत के दौरान यूक्रेन के सूमी में फंसे भारतीयों को शीघ्रातिशीघ्र सुरक्षित निकालने का आग्रह किया। रूस के राष्ट्रपति और श्री मोदी के बीच 50 मिनट की बातचीत हुई है।

सूत्रों ने कहा,“ दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की। श्री पुतिन ने श्री मोदी को यूक्रेन और रूस के वार्ताकारों के बीच वार्ता की स्थिति से भी अवगत कराया। ” मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से श्री जेलेंस्की के साथ उनकी टीमों की चल रही वार्ता के अलावा सीधे बातचीत की पहल करने का भी आग्रह किया है। मोदी ने रूस की युद्धविराम की घोषणा और सूमी सहित यूक्रेन के कुछ हिस्सों में मानवीय गलियारों की स्थापना की भी सराहना की।

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 40 नए मामलें मिलें

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 40 नए मामलें मिलें        

पंकज कपूर          

देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप अब तेजी के साथ घटने लगा है। राज्य में कोरोना वायरस मामलों में निरंतर कमी आ रही है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 40 नए मामलें सामने आए है। जबकि सोमवार को ऋषिकेश एम्स में भर्ती एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है।

सोमवार को उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 40 नए मामलें सामने आए है। जबकि राज्य में 91 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।
वही, दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.64 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।

ऑनलाइन पढ़ाई के यूजर्स को 3 माह का फ्री रिचार्ज

ऑनलाइन पढ़ाई के यूजर्स को 3 माह का फ्री रिचार्ज   

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ऑनलाइन पढ़ाई के सभी यूजर्स को 3 महीने का फ्री रिचार्ज दे रही है। वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि अगर आपके पास जियो एयरटेल या वोडाफोन आइडिया का सिम है तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। भारत सरकार ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। यह लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का जरिया हो सकता है। इसलिए इससे बचने की जरूरत है। पीआईबी फैक्ट चेक ने यह जानकारी दी है।

आपको बता दें कि कोरोना संकट के दौरान कई प्रकार के फर्जी मैसेज वायरल हुए हैं। कुछ मैसेज में सरकारी नौकरी देने का वादा किया जा रहा है तो कुछ में वोट नहीं डालने पर बैंक अकाउंट में 350 रुपये दिए जा रहे हैं। पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। यह दावा फर्जी है। दावे में एक फर्जी वेबसाइट का लिंक दिया गया है, जिस पर यूजर्स को क्लिक कर रिचार्ज करने के लिए कहा गया है।मैसेज में कहा गया है कि यह ऑफर 24 जून 2022 तक ही सीमित है। जल्दी करें। एक अन्य फर्जी मैसेज में भारतीय मिशन रोजगार योजना नाम की एक वेबसाइट बेरोजगारों को 1,280 रुपए के आवेदन शुल्क के बदले सरकारी नौकरी दिलाने का दावा कर रही है। पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा, यह वेबसाइट फर्जी है। भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। ऐसी धोखाधड़ी से सावधान रहें।

वहीं एक मैसेज में यह दावा का किया गया है कि नई शिक्षा नीति के तहत 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं खत्म की जाएंगी। पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा, यह दावा फर्जी है। नई शिक्षा नीति में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ खत्म करने का कोई प्रावधान नहीं हैं। कृपया ऐसे भ्रामक संदेश फॉरवर्ड न करें। आपको बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक सरकारी नीतियों या स्कीमों पर गलत जानकारी का खंडन करता है। अगर आपको कोई सरकार से संबंधित समाचार के फर्जी होने का शक है, तो आप पीआईबी फैक्ट चेक को इसके बारे में जानकारी दे सकते हैं। इसके लिए आप इस मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं।

50 सीसी स्कूटर को जापान के हिसाब से तैयार किया

यामाहा के नए वीनो 50 में नए रंगों के अलावा इसके लुक को जारदार बनाने का काम कंपनी ने भरपूर किया है, हालांकि 2022 मॉडल में सिर्फ नए रंग दिए गए हैं। वैसे तो इस स्कूटर को अब ज्यादा बदलावों की जरूरत है भी नहीं, इसके फीचर्स शानदार हैं और रेट्रो प्रोफाइल का ये स्कूटर गोल हेडलैंप्स और रियर व्यू मिरर के साथ आता है। इसके साथ दमदार साइड पैनल्स दिए गए हैं जो इसे एंटीक लुक देते हैं। सामान रखने के लिए भी इस स्कूटर में खूब सारी जगह दी गई है। इसके अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में स्विंगआर्म सस्पेंशन दिए गए हैं। कंपनी ने बाइक के दोनों पहियों को डिस्क ब्रेक्स से लैस किया है।

यामाहा वीनो के साथ कंपनी ने 49 सीसी का इंजन दिया है जो 8000 आरपीएम पर 4.5पीएस ताकत और 6000 आरपीएम पर 4.1 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। ये स्कूटर आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम के साथ आता है, इससे ट्रैफिक की दशा में बड़ी मात्रा में पेट्रोल बचाया जा सकता है। 50 सीसी के इस स्कूटर की कीमत भारतीय नजरिए से काफी कम होनी चाहिए, लेकिन जापान में इसका दाम 203,500 येन है जो हमारी करंसी में करीब 1.33 लाख रुपये होती है। वैसे भी भारतीय बाजार में 50 सीसी स्कूटर का स्कोप बहुत कम है और यहां इसे लॉन्च किए जाने की उम्मीद भी बहुत कम है।

मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्तियां, आवेदन

इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 18,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

इस पद पर आवेदन उम्मीदवार को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां से भर्ती के आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उसे भरें और आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें।
अन्य जानकारियों के लिए वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ लें।

पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं: कंपनी

पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं: कंपनी    

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। आज भी दाम स्थिर हैं। पिछले कई महीनों से देश कई राज्यों में अभी भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर चल रहे हैं। देश में तेल के दाम अभी आम आदमी की जेब पर असर डाल रहे हैं। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के तहत आखिरी दौर का मतदान 7 मार्च को खत्म होने जा रहा है। जिसके बाद सरकारी सरकारी तेल कंपनियों को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने की हरी झंडी दे देगी। जिसके बाद तेल कंपनियों दाम बढ़ाना शुरू कर देंगी।

पिछले साल नवंबर में देश के कई राज्यों में डीजल-पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर निकल गए थे। इसके बाद केंद्र सरकार ने एक्साइज घटाकर लोगों को मंहगाई से बड़ी राहत दी थी। उसके बाद से अभी तक डीजल-पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। बाद में राज्य सरकारों ने वैट घटाया तो इनके दाम कम ही हुए। जब नवंबर में केंद्र सरकार ने एक्साइज में कटौती की थी, तब क्रूड ऑयल 82 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास था. क्रूड ऑयल ग्लोबल मार्केट में अभी 2008 के बाद के उच्च स्तर पर पहुंच चुका है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेंट क्रूड रविवार के कारोबार में 11.67 डॉलर यानी करीब 10 फीसदी चढ़कर 129.78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसी तरह वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट भी 10.83 डॉलर यानी 9.4 फीसदी उछलकर 126.51 डॉलर प्रति बैरल पर जा पहुंचा। यह क्रूड ऑयल और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट दोनों के लिए जुलाई 2008 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। नवंबर से तुलना करें तो अभी क्रूड ऑयल 58 फीसदी से ज्यादा ऊपर निकल चुका है।

मौजूदा पॉलिसी के तहत सरकारी तेल विपणन कंपनियां हर रोज सुबह में डीजल-पेट्रोल के दाम की समीक्षा करती हैं। ग्लोबल मार्केट में क्रूड का जो ट्रेंड रहता है, उसी के हिसाब से घरेलू बाजार में डीजल और पेट्रोल के खुदरा मूल्य घटाए-बढ़ाए जाते हैं। इस तरह अभी के हिसाब से डीजल-पेट्रोल के दाम 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ाए जा सकते हैं।  सरकार के ऊपर ऐसे आरोप लगते रहे हैं कि उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते डीजल-पेट्रोल के दाम करीब 4 महीने से नहीं बढ़े हैं। ऐसा पहले भी हुआ है, जब चुनाव नजदीक आने पर क्रूड के दाम बढ़ने के बाद भी डीजल-पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी 2 दिन पहले इस बात को लेकर सरकार को निशाने पर लिया था।  साल 2019 में जब लोकसभा चुनाव हो रहे थे, तब भी यह ट्रेंड देखने को मिला था। 19 मई को लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण की वोटिंग हुई। इसके अगले दिन ही पेट्रोल के दाम में 10 पैसे तक की और डीजल के दाम में 16 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई। हालांकि क्रूड ऑयल के दाम पहले से ही बढ़ रहे थे, लेकिन तेल कंपनियां डीजल-पेट्रोल के दाम उस हिसाब से नहीं बढ़ा रही थीं। जैसे ही चुनाव संपन्न हुआ, कंपनियों तेजी से दाम बढ़ाने लगी।

मशीनरी के आकार की भविष्यवाणी करेगीं एमएल

मशीनरी के आकार की भविष्यवाणी करेगीं एमएल     

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। अल्फाबेट (गूगल की मूल कंपनी) की सहायक कंपनी डीपमाइंड ने दिखाया है कि मशीन लनिर्ंग (एमएल) अभूतपूर्व सटीकता के साथ प्रोटीन मशीनरी के आकार की भविष्यवाणी कर सकती है, जिससे शोधकर्ताओं के लिए नए एंटीबॉडी, एंजाइम और खाद्य पदार्थों की खोज का मार्ग प्रशस्त होता है। एक प्रोटीन का आकार बहुत मजबूत सुराग प्रदान करता है कि कैसे प्रोटीन मशीनरी का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन इस प्रश्न को पूरी तरह से हल नहीं करता है।ब्रेन टीम में गूगल रिसर्च के स्टाफ सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मैक्स बिलेस्की ने कहा, “तो हमने खुद से पूछा: क्या हम भविष्यवाणी कर सकते हैं कि प्रोटीन क्या कार्य करता है।नेचर बायोटेक्नोलॉजी लेख में, गूगल ने वर्णन किया है कि कैसे तंत्रिका नेटवर्क प्रोटीन ब्रह्मांड के ‘डार्क मैटर’ के कार्य को मजबूती से प्रकट कर सकते हैं, जो अत्याधुनिक तरीकों से बेहतर प्रदर्शन करते हैं।डीपमाइंड ने ईएमबीएल के यूरोपीय जैव सूचना विज्ञान संस्थान (ईएमबीएल-ईबीआई) में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम किया, ताकि प्रोटीन परिवारों और उनके कार्यों के लिए एक वैश्विक भंडार ‘पीफेम वी34.0 डेटाबेस’ रिलीज में 6.8 मिलियन अधिक प्रोटीन क्षेत्रों की व्याख्या की जा सके। ये एनोटेशन पिछले दशक में डेटाबेस के विस्तार से अधिक हैं, और दुनिया भर के 2.5 मिलियन जीवन-विज्ञान शोधकर्ताओं को नए एंटीबॉडी, एंजाइम, खाद्य पदार्थ और चिकित्सा विज्ञान की खोज करने में सक्षम बनाएंगे। सभी जीवों का उत्पादन करने वाले सभी प्रोटीनों में से लगभग एक तिहाई के लिए, हम नहीं जानते कि वे क्या करते हैं।

ब्रेन टीम में गूगल रिसर्च के वरिष्ठ स्टाफ रिसर्च साइंटिस्ट, लुसी कोलवेल ने कहा, “यह ऐसा है जैसे हम एक कारखाने में हैं जहां सब कुछ गुलजार है और हम इन सभी प्रभावशाली उपकरणों से घिरे हुए हैं, लेकिन हमारे पास केवल एक अस्पष्ट विचार है कि क्या हो रहा है। यह समझना कि ये उपकरण कैसे काम करते हैं और हम उनका उपयोग कैसे कर सकते हैं , वह जगह है जहां हमें लगता है कि मशीन लनिर्ंग एक बड़ा बदलाव ला सकता है।” पीफेम डेटाबेस प्रोटीन परिवारों और उनके अनुक्रमों का एक बड़ा संग्रह है। शोधकर्ताओं ने कहा, “हमारे एमएल मॉडल ने डेटाबेस में 6.8 मिलियन अधिक प्रोटीन क्षेत्रों को एनोटेट करने में मदद की।”

कंपनी ने एक इंटरैक्टिव वैज्ञानिक लेख भी लॉन्च किया है जहां ‘वास्तविक समय में परिणाम प्राप्त करना, आपके वेब ब्राउजर में, बिना किसी सेटअप की आवश्यकता के आप हमारे एमएल मॉडल के साथ खेल सकते हैं।’ शोधकर्ताओं के अनुसार, मौजूदा तरीकों के साथ गहरे मॉडल के संयोजन से दूरस्थ समरूपता का पता लगाने में काफी सुधार होता है, यह सुझाव देता है कि गहरे मॉडल पूरक जानकारी सीखते हैं। यह दृष्टिकोण पीफेम के कवरेज को 9.5 प्रतिशत से अधिक बढ़ाता है, जो पिछले दशक में किए गए परिवर्धन से अधिक है, और पिछले पीफेम एनोटेशन के बिना 360 मानव संदर्भ प्रोटिओम प्रोटीन के लिए कार्य की भविष्यवाणी करता है। “परिणाम बताते हैं कि गहन शिक्षण मॉडल भविष्य के प्रोटीन एनोटेशन टूल का एक मुख्य पुर्जा होगा।

2 बच्चों को जहर खिलाकर फांसी पर झूला युवक

2 बच्चों को जहर खिलाकर फांसी पर झूला युवक    

दुष्यंत टीकम        
अंबिकापुर। पत्नी और साले को बाजार भेजकर युवक अपने दो मासूम बच्चों को जहरीले कुरकुरे खिलाकर खुद फांसी पर झूल गया। वाकये में युवक के साथ उसकी आठ वर्षीय बेटी की मौत हो गई, वहीं दूसरा बच्चा अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
वाकया गांधीनगर थाने का है, जहां रहने वाले सुदीप मिश्रा गोधनपुरी में सीमेंट की दुकान चलाते हैं। सुदीप ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले अपनी पत्नी और साले को बाजार भेज दिया।
वहीं, घर में अपनी आठ वर्षीय बेटी और डेढ़ साल के मासूम को कुरकुरे में जहर मिलाकर खिलाकर खुद घर के ऊपरी मंजिल में जाकर फांसी लगा ली। वाकेई में युवक के साथ-साथ आठ साल की बच्ची की मौत हो गई, वहीं डेढ़ वर्ष के बच्चे को गंभीर हालत में अंबिकापुर स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

राजनीति: 4 राज्यों में अपनी सरकार बनाएगी भाजपा

राजनीति: 4 राज्यों में अपनी सरकार बनाएगी भाजपा   

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। देश के 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा एवं मणिपुर में हो रहे विधानसभा चुनाव की 10 मार्च को होने वाली मतगणना से पहले ही भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक राज्य में हार मान ली गई है। जिसके चलते बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि 5 में से 4 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाने में कामयाब होगी।
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा है कि आगामी 10 मार्च को होने वाली पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी 5 में से 4 राज्यों में अपनी सरकार बनाने में कामयाब होगी। उन्होंने कहा है कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों की ओर से विकास के जो काम किए हैं, चुनाव परिणामों में जनता उसका बीजेपी को इनाम जरूर देगी। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में से 4 प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। 
पंजाब के भीतर भी हमारी स्थिति में पहले के मुकाबले अच्छा सुधार होने वाला है। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अच्छे बहुमत के साथ दोबारा से अपनी सरकार बनाने जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा है कि हम उत्तराखंड, मणिपुर एवं गोवा के भीतर अपनी सरकार बनाएंगे। उत्तर प्रदेश बहुत ही बड़ा सूबा है और इस प्रदेश में आर्थिक विकास के बहुत बड़े अवसर हैं। लेकिन वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचारियों के हाथों में रहा है, जिसके चलते इस राज्य के भीतर उस समय गुंडागर्दी अपनी चरम सीमा पर थी।
उन्होंने कहा है कि मैं उत्तर प्रदेश के बहुत सारे विधानसभा क्षेत्रों में गया हूं। वहां पर मैंने लोगों के विचार जाने हैं। गोरखपुर और काशी का भी मैंने दौरा किया है। मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की जनता को भारतीय जनता पार्टी के ऊपर पूरा भरोसा है। कानून व्यवस्था के मामले में उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा सुधार हुआ है। आज अराजक तत्व जेल के भीतर अपनी दिन गिन रहे हैं और पुलिस का भी अब सम्मान होने लगा है। कानून व्यवस्था की स्थिति अब बहुत अच्छी है।

नक्सलियों द्वारा लगाया गया प्रेशर बम फटा, 1 घायल

नक्सलियों द्वारा लगाया गया प्रेशर बम फटा, 1 घायल   

इकबाल अंसारी            

बीजापुर। बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आकर जिला पुलिस बल का एक जवान घायल हो गया। यह घटना जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलमिड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह 10 बजे घटित हुई। घायल जवान खतरे से बाहर है। जिला अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि इलमिड़ी से एक किमी दूर स्थित संजय पारा बस्ती में रविवार रात नक्सलियों ने पर्चे फेंके थे। इसकी सूचना मिलने पर इलमिड़ी थाने से फोर्स को रवाना किया गया था। जवान पर्चे हटा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। नक्सलियों ने पर्चों के आसपास प्रेशर आइइडी लगा रखा था। थाने में पदस्थ जवान सरैया तलंडी का पांव पर्चे हटाने के दौरान प्रेशर बम के ट्रिगर पर पड़ गया। तेज धमाके से जवान घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है। उसकी हालत सामान्य है। इलाके में फोर्स नक्सलियों की तलाश कर रही है।

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...