सऊदी ने एहतियाती उपायों को हटाने की घोषणा की
अखिलेश पांडेय
रियाद। सऊदी अरब ने देश में महामारी की स्थिति में सुधार देखते हुए कोविड-19 के खिलाफ एहतियाती उपायों को हटाने की घोषणा की। सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने फैसला किया कि सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने का नियम खत्म किया जा रहा है, लेकिन लोगों को घर के अंदर मास्क पहनना होगा।
इसके अलावा, मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि अब यहां आने वाले यात्रियों को पीसीआर या रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही यात्रियों को अब क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य नहीं होगा।