बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा आयोग

विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा आयोग   
पंकज कपूर       
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा है। ऐसे में पांच राज्यों के विधासनभा चुनाव में समय कम है। ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग ने 15 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।
इस 15 पर्यवेक्षकों में आयोग ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 3 अधिकारी आयोग द्वारा नियुक्त किए गए हैं।
पूर्व आईआरएस (आईटी) मधु महाजन को स्पेशल व्यय पर्यवेक्षक बनाया है। उत्तराखंड में नियुक्त किए गए सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार शर्मा इसके पहले पश्चिम बंगाल चुनाव में विशेष पर्यवेक्षक थे। वहीं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राम मोहन मिश्रा को उत्तराखंड का अच्छा खासा अनुभव है। मधु महाजन इससे पहले बिहार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी प्रेक्षक की भूमिका निभा चुकी हैं।

विक्की संग वैलेंटाइन सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगी कैफ

विक्की संग वैलेंटाइन सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगी कैफ   
कविता गर्ग      
मुबंई। बॉलीवुड के ट्रेंडिंग कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बाद हर फेस्टिवल को साथ में मनाने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन लगता है कपल शादी के बाद का पहला वैलेंटाइन साथ में सेलिब्रेट नहीं कर पाएगा। ऐसा क्यों, चलिए जानते हैं।
कटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के चलते पति विक्की कौशल संग वैलेंटाइन सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगी। सलमान और कटरीना की टाइगर 3 का आखिरी शेड्यूल जनवरी में शूट होना था। लेकिन कोविड 19 के बढ़ते केसेज की वजह से दिल्ली शेड्यूल कैंसल करना पड़ा था। खबरों के मुताबिक, मेकर्स ने नया शूटिंग शेड्यूल प्लान किया है। वे मिड फरवरी में फिल्म का आखिरी शेड्यूल प्लान कर रहे हैं। ये 15 दिन का शेड्यूल होगा, जिसमें चेज सीक्वेंस पर फोकस किया जाएगा।
डायरेक्टर मनीष शर्मा चाहते हैं कि फिल्म के कुछ एक्शन सीन्स दिल्ली की सड़कों पर फिल्माए जाएं। सलमान दिल्ली के कई ऐतिहासिक लोकेशंस पर शूट करेंगे, जिनमें लाल किला के पास की लोकेशन शामिल है। प्रोडक्शन टीम कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखेगी। सलमान खान और कटरीना कैफ के 12 फरवरी तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। वे 14 फरवरी से फिल्म का शूट शुरू कर सकते हैं।
खबरें हैं कि दिल्ली के 15 दिन के शेड्यूल से पहले सलमान खान मूवी का शूट 5 फरवरी से शूरू कर देंगे। वे मुंबई के स्टूडियो में कनफर्मेशन सीन्स को शूट करेंगे। इन सीन्स का कटरीना कैफ हिस्सा नहीं होंगी। फैंस टाइगर 3 के लिए काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में इमरान हाशमी निगेटिव रोल में नजर आएंगे। ये पहली बार होगा, जब सलमान खान और इमरान हाशमी स्क्रीन शेयर करेंगे।

नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करेगा जियो, कीमत

नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करेगा जियो, कीमत     
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी, रिलायंस जियो ने पिछले साल एक नया स्मार्टफोन, जियो फोन नेक्स्ट लॉन्च किया था। जिसे दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन कहा जा रहा था। हाल ही में यह खबर आई है कि जल्द ही अब जियो एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जो एक 5जी फोन होगा। इसकी बेहद कम कीमत और शानदार फीचर्स तारीफ के काबिल हैं। आइए इस फोन के बारे में सब कुछ जानते हैं।
मार्केट में उड़ने वाली खबरों की मानें तो पिछले साल जियो फोन नेक्स्ट की सफलता के बाद अब जियो एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जो एक 5जी स्मार्टफोन होगा और इसे जियो फोन 5जी नाम दिया गया है। 
जहां आधिकारिक तौर पर जियो ने इस फोन के बारे में कुछ नहीं कहा है, कई लीक्स के जरिए इस फोन के फीचर्स और कीमत सामने आई है। एंड्रॉयड सेंट्रल की एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन आईपीएस एलसीडी पैनल वाली 6.5-इंच की एचडी+ स्क्रीन और 20:9 के ऐस्पेक्ट रेशियो के साथ मार्केट में आ सकता है। फोन के स्टोरेज की बात करें तो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 एसओसी पर काम करने वाला यह फोन 4जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन में दिए गए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट की मदद से इस स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो जियो के इस 5जी स्मार्टफोन में एक डूल रीयर कैमरा सेटअप होगा जिसमें मेन सेन्सर 13एमपी का होगा और एक 2एमपी का मैक्रो कैमरा होगा। 
सेल्फी लेने के लिए इसमें एक फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा जिसका सेन्सर 8एमपी का हो सकता है। 5जी सेवाओं वाले इस फोन में आपको वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और गूगल असिस्टेन्ट जैसे कई सारे फीचर्स मिल जाएंगे। चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए ये फोन एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट का इस्तेमाल करेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फीचर्स की तरह जियो फोन नेक्स्ट की कीमत को लेकर भी लीक्स के जरिए ही जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 9 हजार रुपये से 12 हजार रुपये के बीच हो सकती है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया  
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के भाव में बुधवार को भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। कई महीनों तक लगातार बढ़ने के बाद, वाहन ईंधन कीमतों में 4 नवंबर 2021 से बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटाया था। जिसके बाद कई राज्यों ने भी पेट्रोल पर वैट कम किया और फिर से कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर के नीचे आ गया।
इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है। उत्पाद शुल्क में कटौती होने से पहले वाहन ईंधन की कीमत अपने सर्वोच्‍च स्तर पर पहुंच गए थे। देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल ने 100 रुपये आंकड़ा पार कर लिया था।

शिवड़ी कोर्ट ने सीएम ममता को समन जारी किया

शिवड़ी कोर्ट ने सीएम ममता को समन जारी किया   
मिनाक्षी लोढी          कोलकाता। राष्ट्रगान के अपमान के मामले में मुंबई के शिवड़ी कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को समन जारी किया है। उन्हें 2 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया गया है। पिछले दिनो ममता बनर्जी ने मुंबई के कार्यक्रम में आधा राष्ट्रगान गाया था और बीच में चली गई थी। 
बता दें कि ममता बनर्जी के खिलाफ मुंबई के एक मजिस्ट्रेट की अदालत में बीजेपी नेता ने शिकायत दर्ज करा कर उनके खिलाफ राष्ट्रगान का कथित रूप से अपमान करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 1 दिसंबर को मुंबई में एक समारोह में भाग लेने के दौरान बनर्जी राष्ट्रगान के पहले दो छंदों को बैठने की स्थिति में गाईं, फिर खड़े होकर दो और छंद गांई और फिर 'अचानक रुक गईं' कोर्ट द्वारा जारी सम्मन में कहा गया है कि चूंकि ममता बनर्जी अपने ऑफिसियल ड्यूटी पर नहीं थीं। इस कारण वह उनके ऑफिसियल ड्यूटी के तहत नहीं आता है।
शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उन्होंने राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम, 1971 के तहत अपराध किया है। शिकायतकर्ता का आरोप था कि पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। इसलिए अदालत से उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की गई है।

धान खरीदने की मांग पर 'कांग्रेस' की प्रतिक्रिया

धान खरीदने की मांग पर 'कांग्रेस' की प्रतिक्रिया     
दुष्यंत टीकम    
रायपुर। भाजपा की धान खरीदी की मियाद बढ़ाने और भीगा हुआ धान खरीदने की मांग पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार किसानों की चिंता दूर करने धान खरीदी की समय सीमा एक सप्ताह बढ़ा चुकी है। अब तक 21.38 लाख किसानों के लगभग 96 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। चालू खरीफ वर्ष में धान बेचने 22 लाख 66 हजार किसानों ने पंजीयन करवाया था। 1 दिसंबर से 31 जनवरी तक धान खरीदी का तिथि तय किया गया था। 
बीच में मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने किसानों को तनाव मुक्त करने धान खरीदी की तिथी एक सप्ताह बढ़ाए थे। भाजपा नेता धान बेचने के बाद राजनीति कर रहे। किसानों के हित में किसानों की सरकार हरसंभव प्रयास करने से कभी न तो पीछे हटी है और न कभी ऐसा होगा। भाजपा को नौटंकी दिखाने की कोई जरूरत नहीं है। अगर रमन सिंह सहित भाजपा के नेताओं को किसानों की जरा सी भी चिंता होती तो बारदाना संकट पैदा करने की साजिश नहीं की गई होती। रमन सिंह अगर चाहते हैं कि किसानों का भीगा धान खरीदा जाय तो वे केंद्र की मोदी सरकार से छत्तीसगढ़ का उसना चावल खरीदने क्यों नहीं कह रहे है वहां तो ये भीगी बिल्ली बन जाते हैं और यहां राजनीतिक प्रपंच करते हैं। यदि मोदी सरकार उसना चावल खरीदने तैयार हो जाए तो भीगे धान से उसना चावल बन सकता है। दरअसल रमन सिंह और उनकी मंडली को किसानों की कोई चिंता नहीं है। बल्कि इनकी मोदी सरकार तो किसान की जिंदगी पर कारपोरेट घरानों का कब्जा कराने तीन काले कानून लेकर आई थी। किसान आंदोलन खत्म करने के लिए जो वादे किए गए वे अब तक पूरे नहीं किये। तभी तो किसान विश्वासघात दिवस मनाने मजबूर हो रहे हैं। भाजपा ने छत्तीसगढ़ सहित देश भर के किसानों के साथ विश्वासघात किया है न तो एमएसपी की गारंटी का वादा पूरा किया न ही किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिजनों को मुआवजा मिला। भाजपा को किसानों पर कुछ भी कहने का कोई हक नहीं है।

7 मार्च से शुरू होगा सीजी विधानसभा 'बजट' सत्र

7 मार्च से शुरू होगा सीजी विधानसभा 'बजट' सत्र

दुष्यंत टीकम        रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए विधानसभा प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराड़े की ओर से बुधवार को यह अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना के मुताबिक सत्र 7 मार्च से प्रारंभ होकर शुक्रवार 25 मार्च तक रहेगा। 

इस सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी। इस सत्र में माननीय राज्यपाल का अभिभाषण, वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य सम्पादित किये जायेंगे।

दूसरी बार में सफलतापूर्वक प्लेन रनवे पर उतारा

दूसरी बार में सफलतापूर्वक प्लेन रनवे पर उतारा     
सुनील श्रीवास्तव      
लंदन। यूके में तेज हवाओं के बीच लैंडिंग की कोशिश कर रहा एक प्लेन पलटने से बाल-बाल बच गया। घटना के वीडियो में लैंडिंग के दौरान ब्रिटिश एयरवेज के प्लेन का पिछला हिस्सा रनवे से टकराता हुआ दिख रहा है। हालांकि पायलट की सूझ-बूझ से दूसरी बार में सफलतापूर्वक प्लेन रनवे पर उतार दिया गया। इसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान 1307 नियो जेट ए321 एबरडीन से हीथ्रो की ओर जा रही थी। इसी दौरान ब्रिटेन में करीब 92 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही थी। पायलट ने जब प्लेन को रनवे पर उतारने की कोशिश की तो पहियों के टरमैक से टकराने के बाद इसे फिर से टेक-ऑफ करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

वीडियो में विमान को हवा में लहराते हुए देखा जा सकता है। पहिए के रनवे छूते ही बाईं ओर भारी झुकाव के बाद पीछे की ओर हिलते हुए प्लेन का पिछला हिस्सा लगभग जमीन को छूती हुई प्रतीत हुई। पायलटों ने तुरंत टच एंड गो का फैसला लिया और संभावित हादसे को टाल दिया। इसके बाद दोबारा प्लेन का सुरक्षित लैंड करा लिया गया है। ब्रिटिश एयरवेज के अनुसार उनके पायलट खराब मौसम की स्थिति को संभालने के लिए प्रशिक्षित किए गए हैं। फ्लाइट क्रू ने विमान को सुरक्षित रूप से उतारा है और ग्राहक सहित चालक दल के सभी लोग सुरक्षित हैं।

पूरे उत्तरी इंग्लैंड में तूफान कोरी पिछले कुछ दिनों से परेशानी का सबब बना हुआ है। बीती रात स्कॉटलैंड में ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई। मौसम की चेतावनी के अनुसार तूफान से उड़ने वाले मलबे और इमारतों और पेड़ों को नुकसान से जीवन को खतरा हो सकता है।

माल्डोवा की पीएम नतालिया कोरोना संक्रमित मिलीं

माल्डोवा की पीएम नतालिया कोरोना संक्रमित मिलीं     

अखिलेश पांंडेय          चिशिनाउ। यूरोपीय देश माल्डोवा की प्रधानमंत्री नतालिया गवरिलिता कोरोना संक्रमित पायी गयी है। गवरिलिता ने कहा कि बुधवार को मेरा कोविड पीसीआर परीक्षण पॉजिटिव पाया गया। 

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा कि वह अगले कुछ दिनों तक घर से ऑनलाइन काम करेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 13,988 नमूनों की जांच के बाद 4,348 मामलों की पुष्टि हुई है। नए मामले सामने आने के साथ ही देश में पुष्ट मामलों की संख्या 445,046 हो गई है।

इंडोनेशिया: शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए

इंडोनेशिया: शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए
अखिलेश पांडेय      
जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में बुधवार तड़के शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए।
मौसम एजेंसी और अधिकार ने आज यहां बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई और भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।
मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने इससे पहले 6.2 की तीव्रता वाले भूकंप की जानकारी दी थी।एजेंसी ने भूकंप से सुनामी की लहरे उठने की कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
एजेंसी ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 4:25 बजे आया, जिसका केंद्र मालुकु बारात दया जिले से 86 किमी उत्तर पूर्व में और समुद्र के नीचे 131 किमी की गहराई में स्थित था।
उन्होंने कहा कि भूकंप के झटके तनिंबर द्वीप जिले के एक शहर सौमलाकी और मालुकु बारात दया जिले में महसूस किए गए।
एजेंसी के भूकंप और सुनामी विभाग के प्रमुख बंबांग सेतियो प्रेइट्नो ने एक बयान में कहा कि बांदा सागर में निम्नस्खलन के कारण भूकंप आया था।
सबसे अधिक दुर्गम क्षेत्रों के दो जिलों के आपदा प्रबंधन और शमन एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्रों के निवासियों को झटके महसूस नहीं हुए है।
तनिंबर द्वीप जिले के आपदा प्रबंधन और शमन एजेंसी की अभियान ईकाई के प्रमुख डोनी बी लायन ने फोन पर शिन्हुआ को बताया, “यहां भूकंप के झटके नहीं महसूस किए गए और कोई क्षति नहीं हुई।
इसी तरह मलुकु बारात दया जिले के आपदा प्रबंधन और शमन एजेंसी के अभियान ईकाई के प्रमुख योशुआ फिलिपस ने ने कहा कि यहां भी झटके से कोई नुकसान नहीं हुआ है।

महामारी से संबंधित प्रतिबंध हटाने का पहला चरण

महामारी से संबंधित प्रतिबंध हटाने का पहला चरण  
सुनील श्रीवास्तव   
पेरिस। फ्रांस में कोरोना वायरस (कोविड-19) माहमारी की स्थिति में सुधार के कारण इससे संबंधित प्रतिबंध हटाने का पहला चरण बुधवार से शुरू हो गया है। इसके तहत अब बाहर मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है। हालांकि, बड़े बाहरी और घर के समारोहों में अभी भी मास्क पहनना होगा। सप्ताह में तीन दिन घर से काम करने की अनुमति को वापस ले लिया गया है। खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आगंतुकों की संख्या पर प्रतिबंध को भी हटा दिया गया है।
इसी क्रम में 16 फरवरी से, प्रतिबंध उठाने का दूसरा चरण शुरू होगा। इस दौरान क्लब और कॉन्सर्ट हॉल, स्टेडियमों, सिनेमाघरों और परिवहन को खोला जायेगा और वहां पीने और खाने की अनुमति होगी।

राज्यसभा में कथित अनियमितता का मुद्दा उठाया

राज्यसभा में कथित अनियमितता का मुद्दा उठाया   
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में एनटीपीसी भर्ती में कथित अनियमितता का मुद्दा बुधवार को राज्यसभा में उठा और रेलवे में ग्रुप डी कर्मचारियों की भर्ती के लिए सिर्फ एक परीक्षा लिये जाने की मांग की गयी। इसके साथ ही बिहार और उत्तर प्रदेश में छात्रों पर दर्ज मामलों को वापस लेने की भी मांग की गयी।
बजट सत्र के दौरान आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर पहले दक्षिण अफ्रीका के आर्क बिशप और मलेशिया में बाढ़ में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी और इसके बाद आवश्यक दस्तावेज सभा पटल पर रखे गये। सभापति एम वेंकैया नायडु ने सदस्यों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और निर्धारित स्थानों पर ही बैठने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दो अलग अलग पालियाें में हो रही है। पहली पाली में राज्यसभा की बैठक है और दूसरी पाली में लोकसभा की। राज्यसभा की कार्यवाही में समयाभाव के कारण कुछ बदलाव किये गये हैं। जिसके तहत अब शून्यकाल आधा घंटे का होगा।
शून्यकाल के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की डॉ़ फौजिया खान ने रेलवे में भर्ती को लेकर बिहार में उत्तेजित छात्रों का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सुशील कुमार मोदी ने कहा कि एनटीपीसी परीक्षा के लिए 1.25 करोड़ छात्रों ने आवेदन किया था। उन्होंने कहा कि ग्रुप डी की भर्ती के लिए दो परीक्षायें लेने का कोई औचित्य नहीं है। यह कोई आईएएस या आईपीएस के लिए भर्ती नहीं है। इसके लिए सिर्फ एक परीक्षा ली जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सात लाख छात्रों को परीक्षा परिणाम में नाम आये हैं जबकि अधिकांश छात्रों के नाम दो बार है। इसलिए रेल मंत्री द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट आने का इंतजार किये बगैर ही 3.5 लाख और छात्रों के परिणाम घोषित किये जाने चाहिए।
आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने इस परीक्षा परिणाम में धांधली होने का आरोप लगाते हुये कहा कि इसकी जाँच करायी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में छात्रों को घरों में घुस कर पीटा गया है और इस दौरान बिहार एवं उत्तर प्रदेश में एक हजार छात्रों पर मामले दर्ज किये गये हैं जिनको तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान शनिवार सुबह गोरखनाथ...