सोमवार, 31 जनवरी 2022
'विदाई समारोह' कार्यक्रम को संबोधित किया: निरीक्षक
बाबा-पोते की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार
यूके: कोरोना का आंकड़ा 76,301 तक पहुंचा
यूके: कोरोना का आंकड़ा 76,301 तक पहुंचा
पंकज कपूर देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ फिर तेजी से बढ़ गया है। 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जनपदों में सोमवार को कोरोना के कुल 1,200 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 76,301 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 2,499 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 44,391 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वहीं, सोमवार को 10 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1,200 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें, देहरादून जिले से 368, हरिद्वार से 160, नैनीताल से 210, उधमसिंह नगर से 211, पौडी से 34, टिहरी से 10, चंपावत से 67, पिथौरागढ़ से 07, अल्मोड़ा 25, बागेश्वर से 17, चमोली से 11, रुद्रप्रयाग से 35, उत्तरकाशी से 45 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
58,014.17 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स, तेजी दर्ज
58,014.17 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स, तेजी दर्ज
कविता गर्ग मुंबई। विभिन्न क्षेत्रों में चौतरफा लिवाली से बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 813 अंक की बढ़त के साथ एक बार फिर 58,000 अंक के पार निकल गया। वहीं, निफ्टी 17,300 अंक के स्तर को पार कर गया। वित्त वर्ष 2021-22 की आर्थिक समीक्षा में अर्थव्यवस्था की बेहतर वृद्धि दर के अनुमान से बाजार में तेजी आयी। यूरोपीय बाजारों में अच्छी शुरुआत तथा एशियाई बाजारों के मजबूत रुख से भी घरेलू बाजारों में तेजी को बल मिला।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स अच्छी बढ़त के साथ खुला और पूरे सत्र के दौरान इसमें तेजी रही। अंत में यह 813.94 अंक यानी 1.42 प्रतिशत मजबूत होकर 58,014.17 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 237.90 अंक यानी 1.39 प्रतिशत मजबूत होकर 17,339.85 अंक पर बंद हुआ।
बालों को स्ट्रेट करने के लिए जानिए घरेलू नुस्खे
सरस्वती उपाध्याय खूबसूरत सीधे शाइनी बाल हर लड़की का सपना होते हैं। कॉस्मैटिक इंडस्ट्री में ऐसे बहुत सारे ट्रीटमेंट हैं। जिन्हें करवा कर बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है। मगर, यह सभी ट्रीटमेंट कैमिकल बेस्ड होने की वजह से बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जिसकी वजह से बाल खराब और पतले हो सकते हैं। ऐसे में कुछ ऐसे आसान घरेलू नुस्खे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने बालों को बिना पैसा खर्च किए ही स्ट्रेट बना सकते हैं।
हॉट ऑयल मसाज: बालों में हॉट ऑयल मसाज करने से बाल सॉफ्ट और शाइनी होते हैं। बालों में एक दिन छोड़कर तेल लगाने से बाल सीधे होते हैं। बालों में तेल लगाने के लिए आप नारियल,ऑलिव, बादाम या फिर शीशम का तेल लगा सकती हैं। तेल लगाते समय बालों की 15 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।
मिल्क स्प्रे: आप बालों को स्ट्रेट करने के लिए कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। कोकोनट मिल्क एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल होता है। लेकिन कोकोनट ऑयल नहीं मिल रहा हो तो आप साधारण दूध से भी बालों को स्प्रे करते हुए उसे स्ट्रेट कर सकती हैं। रोजाना ऐसा करने से आपके बाल कुछ ही दिनों में स्ट्रेट हो जाएंगे।
कोकोनट मिल्क और नींबू का रस: रूखे बालों को स्ट्रेट नहीं किया जा सकता। बाल रूखे होने पर कोकोनट मिल्क और नींबू के रस को मिलाकर बनाए मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरकर बालों पर लगाएं। इसके बाद कंघी से बालों को सीधा करते जाएं। कोकोनट मिल्क प्रोटीन का बहुत अच्छा सोर्स है।
अंडा और ऑलिव ऑयल: अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है। अगर आप बालों में अंडा और ऑलिव ऑयल का मिश्रण लगाती हैं तो आपके बाल प्राकृतिक रूप से स्ट्रेट हो जाएंगे। मिश्रण लगाते समय साथ-साथ कंघी भी करें। इसके बाद आप बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें। आप 1 घंटे बाद अपने बालों को वॉश कर सकती हैं।
एलोवेरा: एलोवेरा में मौजूद कई तरह के एंजाइम बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए जिम्मेदार होते हैं। अगर आपको अपने बाल नेचुरली स्ट्रेट करने हैं तो बालों में एलोवेरा जैल के साथ ऑलिव ऑयल और चंदन के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर लगाएं। इसके 2 घंटे बाद बालों को शैंपू कर लें। हफ्ते में 2 बार ऐसा करने से कुछ दिनों में बाल स्ट्रेट हो जाएंगे।
मैच: वेस्टइंडीज ने 16 सदस्यीय टीम का चयन किया
मैच: वेस्टइंडीज ने 16 सदस्यीय टीम का चयन किया
मोमीन मलिक सेंट जोन्स। वेस्टइंडीज ने भारत में 16 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिये कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में उसी 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। जिसने घरेलू धरती पर इंग्लैंड को हराया। तीनों टी-20 मैच 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता में खेले जाएंगे। इससे पहले अहमदाबाद में छह, नौ और 11 फरवरी को तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।
वेस्टइंडीज पोलार्ड की अगुवाई में पहले ही वनडे टीम घोषित कर चुका है। पोलार्ड, फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, जैसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरण, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर सीमित ओवरों की दोनों टीम में शामिल हैं।
अभिनेत्री उर्फी ने अपनी तस्वीरे शेयर की, पोज दियें
16.9 करोड़ इकाई पर पहुंचा स्मार्टफोन निर्यात
हलफनामा दाखिल करने का 'एक और अवसर' दिया
हलफनामा दाखिल करने का 'एक और अवसर' दिया
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को इस बात पर नाराजगी जाहिर कि केंद्र ने अभी तक उस याचिका पर अपना जवाबी हलफनामा दाखिल नहीं किया है। जिसमें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शिक्षा संस्थान अधिनियम 2004 की धारा 2 (एफ) की वैधता को चुनौती दी गई है। न्यायालय ने सरकार को 7,500 रुपये का अर्थदंड जमा करने की सूरत में जवाबी हलफनामा दाखिल करने का “एक और अवसर” दिया है।
वैकल्पिक रूप में, याचिका में केंद्र को राज्य स्तर पर अल्पसंख्यक की पहचान के लिए दिशा-निर्देश देने का निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि 10 राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हैं लेकिन वे अल्पसंख्यकों के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ उठाने में सक्षम नहीं हैं। शीर्ष अदालत ने सात जनवरी को केंद्र को चार सप्ताह के भीतर जवाबी हलफनामा दाखिल करने का “अंतिम अवसर” दिया था। न्यायालय ने कहा था कि सरकार को इस मुद्दे पर “एक रुख” अपनाना होगा। न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश की पीठ को सोमवार को सूचित किया गया कि केंद्र ने सुनवाई स्थगित करने के अनुरोध के साथ एक पत्र प्रसारित किया है। याचिकाकर्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा कि उन्हें केंद्र द्वारा केवल सीमित उद्देश्य के लिए प्रसारित पत्र पर आपत्ति है क्योंकि मामले में सरकार का रुख महत्वपूर्ण होगा और उन्हें कम से कम इसमें तेजी लानी चाहिए।
पीठ ने केंद्र की तरफ से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) के एम नटराज से कहा, “आपने एक पत्र प्रसारित किया है लेकिन आप केवल पत्र प्रसारित कर रहे हैं। बाकी सब कुछ हो रहा है। आपको एक रुख अपनाना होगा।” एएसजी ने कोविड-19 की स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि सरकार इसपर कोई फैसला लेगी। पीठ ने कहा कि याचिका पर 28 अगस्त 2020 को नोटिस जारी किया गया था। न्यायालय ने कहा कि ऐसे बहाने मत बनाइए जिन्हें स्वीकार करना हमारे लिए बेहद मुश्किल हो। पीठ ने कहा कि यह “अनुचित” है कि केंद्र ने अभी तक जवाबी हलफनामा दाखिल नहीं किया है। पीठ ने कहा, “हम याचिकाकर्ता के वरिष्ठ वकील के अनुरोध के अनुसार एससीबीए (सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन) अधिवक्ता कल्याणा निधि में 7,500 रुपये की रकम जमा करने पर जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का एक और अवसर प्रदान करते हैं।” इस मामले में अगली सुनवाई 28 मार्च को होगी।
आग्नेयास्त्र की तस्करी, गिरोह का भंडाफोड़ किया
आग्नेयास्त्र की तस्करी, गिरोह का भंडाफोड़ किया
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने हथियारों (आग्नेयास्त्र) की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर 60 वर्षीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि तस्कर के पास से 10 अत्याधुनिक पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान कासिम अली के रूप में की गयी है और वह उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का रहने वाला है। कासिम मध्य प्रदेश से हथियार और गोला-बारूद मंगवाता था और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगे उनकी तस्करी करता था। पुलिस के मुताबिक कासिम ने पिछले तीन वर्षों के दौरान दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 500 से अधिक आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति की है।
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के उपायुक्त जसमीत सिंह ने कहा कि पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि कासिम अपने सहयोगियों की मदद से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हथियारों की तस्करी करने का काम करता था। उसके और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पुलिस ने निगरानी शुरू की। इस संबंध में जानकारी जुटाने के लिए गुप्त सूत्रों को तैनात किया गया था। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक आरोपी कासिम को शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात यहां पुल प्रह्लादपुर के पास एमबी रोड से गिरफ्तार किया गया। कासिम इस काम में पिछले 15 वर्षों से शामिल था।
खुदकुशी मामलें से जुड़ी जांच सीबीआई को सौंपीं
खुदकुशी मामलें से जुड़ी जांच सीबीआई को सौंपीं
इकबाल अंसारी मद्रास। मद्रास उच्च न्यायालय की पीठ ने सोमवार को 17 वर्षीय लड़की के खुदकुशी मामलें से जुड़ी जांच सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया। आरोप है कि लड़की को कथित रूप से धर्म परिवर्तित करके ईसाई बनने के लिए बाध्य किया गया था। न्यामूर्ति जीआर स्वामीनाथन ने मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता, लड़की के पिता और स्कूल प्रबंधन की दलीलों के मद्देनजर जांच हस्तांतरित करने का आदेश दिया।
आदेश में कहा गया है कि लड़की को मरणोपरांत न्याय दिलाना अदालत का कर्तव्य है, लेकिन अब तक के हालात से ऐसा लग रहा है कि जांच सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रही है। न्यायमूर्ति स्वामीनाथन ने कहा कि ‘मैं सीबीआई निदेशक, नई दिल्ली को निर्देश देता हूं कि वह राज्य पुलिस से जांच अपने हाथ में लेने के लिए एक अधिकारी नियुक्त करें। सीबीआई स्वतंत्र जांच करेगी और इस आदेश में की गई किसी भी टिप्पणी को ध्यान में नहीं रखेगी।
तंजावुर के मिशनरी स्कूल की 17 वर्षीय छात्रा अरियालुर जिले की रहने वाली थी, जिसने कुछ दिन पहले कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी। छात्रावास में रह रही इस लड़की को कथित रूप से धर्म परिवर्तन करके ईसाई धर्म अपनाने के लिए बाध्य किया गया था। इस संबंध में वीडियो भी वायरल हुआ था। हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने आरोपों को खारिज करते हुए इस ममाले में स्वार्थ तलाशने वाले तत्वों को दोषी ठहराया है। इस मामले में पीड़िता के पिता ने पहले सीबी-सीआईडी की मांग की थी, लेकिन अंतिम सुनवाई के दौरान उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की।
कोविड डैशबोर्ड पर भारत का गलत नक्शा दिखाया
कोविड डैशबोर्ड पर भारत का गलत नक्शा दिखाया
अखिलेश पांडेय वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोविड डैशबोर्ड पर भारत का गलत नक्शा दिखाया गया है। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने नरेंद्र मोदी सरकार से इस पर सख्त रुख अपनाने को कहा है। नक्शे में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान और अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा दिखाया गया है।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद शांतनु सेन ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखा और गलती को लेकर रविवार को ट्वीट भी किया। उन्होंने पीएम मोदी को लिखे खत में कहा, 'जब मैंने डबल्यूएचओ की साइट पर क्लिक किया, तो दुनिया का नक्शा मेरे सामने आया। जब मैंने उसे भारत के हिस्से को लेकर जूम किया तो एक नीला नक्शा मेरे सामने आया और जम्मू-कश्मीर के लिए दो अलग-अलग रंग दिखाई पड़े। सेन ने कहा कि जब उन्होंने नीले हिस्से पर क्लिक किया, तो नक्शा उन्हें भारत का डेटा दिखा रहा था, लेकिन दूसरा हिस्सा पाकिस्तान का कोविड-19 डेटा दिखा रहा था। तृणमूल कांग्रेस सांसद ने यह भी दावा किया कि अरुणाचल प्रदेश राज्य के एक हिस्से का अलग से सीमांकन किया गया था।
इसे एक गंभीर अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बताते हुए टीएमसी सांसद ने कहा कि भारत सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए थी और इस मुद्दे को बहुत पहले ही उठाना चाहिए था। सेन ने यह भी कहा कि भारत के लोगों को सूचित किया जाना चाहिए कि इतनी बड़ी गलती को कैसे नजरअंदाज किया जा रहा है। 2021 में, ट्विटर ने भारत के नक्शे को गलत तरीके से पेश किया, जिसमें जम्मू और कश्मीर को एक अलग देश और लद्दाख के बड़े हिस्से को चीन के रूप में दर्शाया गया। ठीक दस महीने पहले, अक्टूबर 2020 में, ट्विटर ने लेह को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हिस्से के रूप में जियो-टैग किया था, जिसे लेकर भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव अजय साहनी ने ट्विटर के संस्थापक और वैश्विक प्रमुख जैक डोर्सी को एक खत भी लिखा था। सरकार ने खत में कहा कि ट्विटर की ओर से भारत की संप्रभुता और अखंडता का अनादर करने का कोई भी प्रयास गैरकानूनी और पूरी तरह से अस्वीकार्य है। कड़ी प्रतिक्रिया के बाद, ट्विटर ने गलत नक्शा हटा दिया, जो पहले ट्विटर वेबसाइट के करियर सेक्शन में 'ट्वीप लाइफ' टाइटल के तहत नजर आ रहा था।
दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया
दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद जमीन से...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...