रविवार, 30 जनवरी 2022
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती, आवेदन किए
एपी: 24 घंटे में कोरोना के 10,310 नए मामलें
एपी: 24 घंटे में कोरोना के 10,310 नए मामलें
इकबाल अंसारी अमरावती। आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 10,310 नए मामलें सामले आए और प्रदेश में महामारी से 12 लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार की ओर से जारी नए बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है। नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, रविवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों में, 9,692 संक्रमित ठीक हुये हैं। जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 21,39,854 हो गई।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 12 लोगों की मौत हो गयी है जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,606 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि नये मामलों के सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 22,70,491 हो गयी है। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,16,031 है।
डायबिटीज रोगी के लिए फायदेमंद हैं चने का पानी
डायबिटीज रोगी के लिए फायदेमंद हैं चने का पानी
सरस्वती उपाध्याय आइए जानते हैं काले चने का पानी पीने से सेहत को मिलते हैं कौन-कौन से लाभ और क्या है काले चने का पानी पीने का सही तरीका?काले चने में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और विटामिन्स प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं। इसके अलावा काले चने एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होते हैं। काला चना शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा ग्लूकोज की मात्रा को कम करके शुगर को कंटेरोल रखने में भी मदद करता है।
जानें कब और कैसे करें इसका सेवन: डायबिटीज रोगी रोजाना दो मुट्ठी चने अच्छी तरह धोकर भिगो दें। सुबह इस चने के पानी को खाली पेट पिएं। रोजाना इसे पीने से आपको ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में आने लगेगा।
बिहार में पुलों के रख-रखाव की नीति तैयार करें
बिहार में पुलों के रख-रखाव की नीति तैयार करें
अविनाश श्रीवास्तव पटना। बिहार में पुलों के रख-रखाव की नीति बनेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण और ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देश दिया है कि आपस में विचार कर जल्द यह नीति तैयार करें। उन्होंने कहा कि पुलों का भी मेंटेनेंस हमेशा होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं भवन निर्माण विभाग की मरम्मत नीति से संबंधित बैठक की और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छी सड़कें, पुलों एवं भवनों का बेहतर निर्माण करने के साथ-साथ उनका ठीक ढंग से मेंटेनेंस करना भी हमलोगों का उद्देश्य है। सड़कों की मरम्मत नीति को लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के दायरे में लाया गया है। ताकि सड़कों के रख-रखाव से संबंधित लोगों के शिकायतों का निवारण हो सके। सड़कें मेंटेन रहेंगी तो अच्छी दिखेंगी और आवागमन भी सुलभ होगा।
जापान ने थाईलैंड को 7-0 से हराया, क्वालीफाई
जापान ने थाईलैंड को 7-0 से हराया, क्वालीफाई
मोमीन मलिक टोक्यो/ बैंकॉक। जापान ने रविवार को थाईलैंड को 7-0 से हराकर मौजूदा एएफसी एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए 2023 फीफा महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। दो बार की गत चैंपियन टीम जापान की ओर से स्ट्राइकर युइका सुगासावा ने चार गोल दागे। वर्ष 1983 का चैंपियन थाईलैंड दो और चार फरवरी को होने वाले प्लेऑफ के जरिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले फीफा विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ में बना हुआ है। टीम में कई खिलाड़ियों के कोविड-19 संक्रमित होने के कारण थाईलैंड की टीम में कई खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे। जापान ने मैच की शुरुआत प्रबल दावेदार के रूप में की और फुतोशी इकेदा की टीम ने जल्द ही मैच में दबदबा बना लिया।
शुरुआती दो प्रयास के बाद माना इवाबुची को पेनल्टी पर जापान को बढ़त दिलाने का मौका मिला लेकिन गोलकीपर वारापोर्न बूनसिंग ने उनके प्रयास को नाकाम कर दिया। बूनसिंग ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद अपनी टीम को बड़ी हार से नहीं बचा पाई। सुगासावा ने 27वें मिनट में गत चैंपियन टीम को बढ़त दिलाई जिसके बाद हिनाता मियाजावा ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में स्कोर 2-0 किया।
थाईलैंड की वापसी की उम्मीद दूसरे हाफ के तीसरे ही मिनट में टूट गइ्र जब सुमिदा ने जापान की ओर से तीसरा गोल दागा। तीन गोल से पिछड़ने का असर खिलाड़ियों पर दिखने लगा जो थकी हुईं लग रही थी। फोनफिरुन फिलावन ने 64वें मिनट में सुगासावा को गिराया जिसके बाद जापान को दूसरी पेनल्टी मिली जिसे उन्होंने खुद गोल में बदलकर स्कोर 4-0 किया। रिको उइकी ने 75वें मिनट में स्कोर 5-0 किया जबकि पांच मिनट बाद सुगासावा ने अपनी हैट्रिक पूरी की। सुगासावा ने 80वें मिनट में अपना चौथा और थाईलैंड की ओर से सातवां गोल करके टीम की आसान जीत सुनिश्चित की।
3 को चीन दौरे पर जाएंगे पीएम, कैश रिजर्व हासिल
3 को चीन दौरे पर जाएंगे पीएम, कैश रिजर्व हासिल
अखिलेश पांंडेय इस्लामाबाद। कर्ज पर पल रहे पाकिस्तान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। सऊदी अरब से बेहद सख्त शर्तों पर 3 अरब का कैश रिजर्व हासिल करने के बाद अब प्रधानमंत्री इमरान खान 3 फरवरी को चीन दौरे पर जा रहे हैं। कहने को उनकी विजिट बीजिंग में 4 फरवरी से शुरू होने जा रहे विंटर ओलिंपिक्स की इनॉगरेशन सेरेमनी के लिए हैं, लेकिन असली मकसद यहां भी कर्ज हासिल करना है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इमरान यहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से 3 अरब डॉलर का कर्ज मांगने जा रहे हैं।
कर्ज के लिए चीन विजिट
पाकिस्तान के अखबार ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ में रविवार को पब्लिश एक स्पेशल रिपोर्ट ने इमरान के चीन दौरे की असलियत उजागर कर दी है। इसके मुताबिक, इमरान के साथ 6 मंत्री भी चीन जा रहे हैं। उनका यह दौरा 3 फरवरी से शुरू होगा। मजे की बात यह है कि अब तक यह साफ नहीं है कि इमरान और शी जिनपिंग की मुलाकात होगी या नहीं। इसकी वजह यह है कि चीन ने अब तक आमने-सामने की मुलाकात को मंजूरी नहीं दी है। अगर ऐसा नहीं होता तो इमरान चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में ही कर्ज की अपील की जाएगी।
1 फरवरी से बदलेंगे एसबीआई के नियम, परिवर्तन
1 फरवरी से बदलेंगे एसबीआई के नियम, परिवर्तन
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। 1 फरवरी से कई नियम बदलने वाले हैं। जिनका सीधा असर आपकी जिंदगी पर पड़ने वाला है। अब बैंकिंग से लेकर रेलवे और पोस्ट ऑफिस से जुड़े नियमों में परिवर्तन हो रहा है। इसके साथ ही एलपीजी कीमतों में बदलाव जैसी चीजें भी बदलने वाली हैं। ऐसे में अब नए महीने के साथ कुछ नियमों में होने वाले परिवर्तन लागू होने जा रहे हैं। जो इस प्रकार है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पब्लिक सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है। इस बैंक के किसी भी ट्रांजैक्शन के रेट में होने वाले किसी भी तरह के बदलाव का असर आम लोगों पर पड़ता है और एक फरवरी से बैंक के आईएमपीएस रेेेट में बदलाव हो रहा है। स्टेट बैंक अब दो लाख रुपये तक के आईएमपीएस पर किसी तरह का चार्ज नहीं वसूलेगा। इसी तरह आरबीआई द्वारा आईएमपीएस की लिमिट बढ़ाकर पांच लाख रुपये तक किए जाने के बाद बैंक ने भी आईएमपीएस की लिमिट को बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है।
आपको बता दें कि रसोई गैस की कीमत में होने वाले बदलाव पर सबकी नजर रहती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की एक तारीख को रसोई गैस सिलेंडर और कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट जारी करती है। दिल्ली में इस समय नॉन-सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये है। वहीं, कोलकाता में यह रेट 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रुपये और चेन्नई में 915.50 रुपये है। कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम दिल्ली में 1998.50 रुपये, कोलकाता में 2,076 रुपये, मुंबई में 1,948.50 रुपये और चेन्नई में 2,131 रुपये है।1 फरवरी, 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2022-23 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। केंद्रीय बजट एक बड़ा कार्यक्रम होता है और इस दिन घोषित कई प्रस्तावों का असर लंबे समय तक देखने का मिलता है।
अपने ग्राहकों को पोस्टपेड 'प्लान्स' देने की कोशिश
अपने ग्राहकों को पोस्टपेड 'प्लान्स' देने की कोशिश
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। आज के समय में टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को ऐसे प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स देने की कोशिश करती हैं। जो कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट्स दे सकें। ऐसे में आज हम सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के एक ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं जो जियो, एयरटेल और वीआई के प्लांस से काफी बेहतर है।
यह बीएसएनएल का केवल 398 रुपये का प्रीपेड प्लान है। ये ऐसा प्रीपेड प्लान है। जिसमें आपको डेली डेटा की कोई लिमिट नहीं, बल्कि ये प्लान अनलिमिटेड डेटा के बेनिफिट के साथ आता है। इसमें आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन के लिए 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। ये प्लान 28 दिन नहीं बल्कि पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
इस तरह का प्रीपेड प्लान आपको जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया- किसी भी कंपनी की ऑफरिंग्स में नहीं मिलेगा। बीएसएनएल एक प्रीपेड प्लान के रूप में, जिस कीमत में, अनलिमिटेड डेटा का फायदा देता है, वो कोई और कंपनी नहीं देती है। इस रेंज के प्रीपेड प्लान्स में सभी प्राइवेट कंपनियां डेली डेटा के फायदे तो देती हैं लेकिन अनलिमिटेड इंटरनेट नहीं देतीं। वोडाफोन आइडिया अनलिमिटेड डेटा अपने 699 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में देता है।
सीताराम ने अखिलेश की नीतियों का वर्णन किया
बिजली विभाग की 'लापरवाही' को उजागर किया
बिजली विभाग की 'लापरवाही' को उजागर किया
शाहीन बनारसी वाराणसी। वाराणसी बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर करते हुए समाचार का असर हुआ और नींद से जगा बिजली विभाग, अपनी गलती को सुधार बैठा है। देर आये दुरुस्त आये के तर्ज पर बिजली विभाग मौके पर पंहुचा और गिर पड़े खम्भे को आखिर खुद के हाथो और मशीनों का सहारा दिया। मौके पर दुबारा खम्भा खड़ा हो चुका है।
बताते चले कि 23-24 जनवरी की रात को किसी समय किसी अज्ञात बड़े वाहन के धक्के से प्रधानमन्त्री के गोद लिए हुवे गाँव डोमरी का खम्भा मय ट्रांसफार्मर गिर पड़ा था। कई दिन गुज़र जाने के बाद भी विभाग को उसका होश नही आया था। बेचारा खम्भा सड़क पर ट्रांसफार्मर को गले लगाये हुवे रो रहा था कि “ये भाई, कोई तो मुझे उठा दो। फिर पड़ा हु, बड़ी जोर की चोट आई है।” मगर विभाग था कि 11 हज़ार विद्युत् सप्लाई करने वाले इस ट्रांसफर से हो सकने वाली दुर्घटना पर अपनी आँखे मुंड के बैठा था।
हमारे द्वारा समाचार संकलन और प्रकाशन हुआ। आखिर विभाग ने संज्ञान लिया और नींद से जाग उठा। नींद से जागने के बाद विभाग ने मौके पर जाकर मुआयना किया और ज़मीन पर धराशाही होकर रो रहे खम्भे की मरम्मत करके दुबारा खड़ा किया और जन समस्या को दूर किया।
31 को मनाया जाएगा देशव्यापी ‘विश्वासघात दिवस’
टिकैत ने आगे कहा कि सरकार के 9 दिसंबर के जिस पत्र के आधार पर आन्दोलन स्थगित किया गया था, सरकार ने उनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया है। राकेश टिकैत ने कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली में एमएसपी पर जो भी वादा किया है उसे पूरा करे। हम चुनाव से अलग हैं हमारा एक मत है हम भी किसी को दे देंगे। मैं किसी का समर्थन नहीं कर रहा। जनता सरकार से खुश होगी तो उन्हें वोट देगी, नाराज होगी तो किसी और को वोट देगी।
किसानों ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों पर एक साल से अधिक समय तक सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2021 में विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने दिसंबर में दिल्ली की सीमाओं को खाली कर दिया।
3 दलों का 'एमवीए' महाराष्ट्र का राजनीतिक भविष्य
दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया
दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद जमीन से...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...