दूसरे चरण की सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले एवं दूसरे चरण की सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा रही है। राजधानी दिल्ली में आयोजित की जा रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर सीट से और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू विधानसभा सीट से बीजेपी का उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया गया है।
शनिवार को राजधानी दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय पर आयोजित की जा रही प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान एवं महासचिव अरविंद सिंह की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले और दूसरे चरण की सीटों के उम्मीदवार घोषित किए जा रहे हैं। यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सामान्य सीटों में भी हम एससी के उम्मीदवारों को चुनाव लडने और जीतने का मौका देंगे। प्रथम चरण के 57 और दूसरे चरण की 48 सीटों के उम्मीदवार आज घोषित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया है कि देश में सबसे ज्यादा गरीबों के मकान सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश में बनवाए गए हैं। घर घर बिजली, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का लाभ भी उत्तर प्रदेश के लोगों को भारी संख्या में मिला है। कोरोना काल की वजह से आर्थिक तंगी झेल रहे गरीबों के लिए उत्तर प्रदेश में मुफ्त अनाज प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से राज्य के लोगों को उपलब्ध कराया गया है। गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रही इन योजनाओं से मोदी शासन के ऊपर प्रदेश के लोगों का भरोसा बढ़ा है। उन्होंने कहा है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पिछले 5 साल के कार्यकाल के भीतर दंगाइयों के ऊपर नकेल कसी है भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाई गई है सुदृढ़ कानून व्यवस्था के चलते प्रदेश की बहू बेटियां रात में भी इस सरकार के कार्यकाल में निडर होकर घूम सकती है। इसलिए हमें पूरा भरोसा है कि 2022 के इस इलेक्शन महापर्व में उन्हें जनता हमें आशीर्वाद देगी।
चुनाव में 53 सीटों के उम्मीदवार घोषित किए: बसपा
संदीप मिश्र लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए पहले चरण में 58 सीटों के लिये होने वाले चुनाव में 53 सीटों के उम्मीदवार घोषित करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश में फिर से सत्ता में वापसी करेगी। बीएसपी के पिछले कामकाज के आधार पर प्रदेश के मतदाता उनकी पार्टी को वोट देंगे और हमें सत्ता में लाएंगे। कैबिनेट मंत्री का पद छोड़कर सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य पर कटाक्ष करते हुए बसपा मुखिया ने कहा है कि वह क्या मुझे मुख्यमंत्री बनाएगा। भाजपा वाले खुद मौर्य को 5 साल तक अपनी सरकार और पार्टी में ढोते रहे हैं।
शनिवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित की गई प्रेस वार्ता के दौरान अपने जन्मदिन के मौके पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए पहले चरण में 58 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए पार्टी के 53 उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा है कि बाकी बचे 5 उम्मीदवारों के नाम भी एक-दो दिन में जारी कर दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की कमान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा एवं आनंद कुमार के हाथों में सौंपी गई है। उन्होंने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी इस बार फिर से उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी करेगी। बीएसपी के पिछले कामकाज के आधार पर प्रदेश के मतदाता उनकी पार्टी को वोट देते हुए सत्ता में लाएंगे। उन्होंने बताया कि मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर मुस्लिमों को ही पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाया गया है। 53 उम्मीदवारों में से 14 प्रत्याशी मुस्लिम है, 9 ब्राह्मण उम्मीदवारों में शामिल किए गए हैं। अनुसूचित जाति के 9, क्षत्रिय 4 और पिछड़े वर्ग के 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे गए हैं, जिनमें जाट, गुर्जर और यादव शामिल हैं।
मायावती ने कहा है कि हम गठबंधन में विश्वास नहीं करते हुए पूरे भरोसे के साथ चुनाव मैदान में अकेले उतरकर पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे। बसपा मुखिया मायावती ने कहा है कि प्रदेश में कुछ लोग दल बदलने की राजनीति कर रहे हैं लेकिन इस मर्तबा उनकी दाल नहीं गलने वाली है। योगी सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है। भाजपा की ओर से जो वादे प्रदेश की जनता से किए गए थे उनमें से कई वादों को पूरा करने में भाजपा नाकामयाब रही है। बसपा मुखिया मायावती ने स्वामी प्रसाद मौर्य के संबंध में पूछे जाने पर कहा है कि वह क्या मुझे मुख्यमंत्री बनाएगा। खुद भाजपा वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी और सरकार में ढोते रहे हैं, उसकी भाषा देखिए किस प्रकार की है। मायावती ने कहा है कि बाबासाहेब अंबेडकर देश में जातिवादी व्यवस्था के खिलाफ थे।
17वीं लोकसभा का 8वां सत्र 31 से शुरू होगा
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। 7वीं लोकसभा के आठवें सत्र और केंद्रीय बजट को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, 17वीं लोकसभा का 8वां सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 8 अप्रैल को समाप्त होने की संभावना है।
केंद्रीय बजट 1 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2022 को संसद में देश का केंद्रीय बजट पेश करेंगी।
छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन का गठन, निर्णय लिया
दुष्यंत टीकम रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी पांच वर्षों में 12 से 15 लाख नये रोजगार के अवसरों का सृजन करने के लिए राज्य शासन ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता वाले छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के गठन का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन इसके उपाध्यक्ष तथा प्रमुख सचिव श्री आलोक शुक्ला मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी इसके सदस्य होंगे।
राज्य में विगत 3 वर्षों में सभी जिलों में रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेक अभिनव कार्यक्रम आरंभ किये गये हैं, जिनसे बड़ी संख्या में रोजगार के स्थाई अवसरों का सृजन हुआ है तथा लोगों की आय एवं जीवन स्तर में सुधार हुआ है। छत्तीसगढ़ हर्बल्स की पहल के साथ ही गोधन न्याय मिशन, टी-कॉफी बोर्ड, मछलीपालन एवं लाख उत्पादन को कृषि का दर्जा देने, रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, मिलेट मिशन तथा वाणिज्यिक वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन से राज्य में रोजगार के नये अवसरों के सृजन की असीमित संभावनायें है।