रविवार, 26 सितंबर 2021

अपाला ने यूपीएससी परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की

अश्वनी उपाध्याय           
गाजियाबाद। राजधानी दिल्‍ली से सटे उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली डॉ. अपाला मिश्रा ने यूपीएससी परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की है। जबकि वह आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी की भतीजी और दिल्ली विश्वविद्यालय की हिंदी फैकल्टी की प्रोफेसर अल्पना मिश्रा की बेटी हैं। पेश से डेंटल सर्जन अपाला ने इस कामयाबी को अपने आत्मविश्वास और अनुशासन के दम पर तीसरे प्रयास में हासिल किया है। इसके अलावा उन्‍होंने अपने आईएएस बनने का सपना बिना किसी कोचिंग के पूरा किया है। यही नहीं, उनकी इस कामयाबी की वजह से यूपी के तीन जिलों में जश्‍न का माहौल है।
डेंटल सर्जन डॉ. अपाला मिश्रा इस समय यूपी के गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-5 के ओलिव काउंटी में रहती हैं। जबकि उनके पिता अमिताभ मिश्रा मूल रूप से यूपी से बस्‍ती के रहने वाले हैं, जो कि आर्मी में कर्नल रहे हैं. वहीं, उनकी मां अल्पना मिश्रा दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी फैकल्टी में प्रोफेसर हैं। इसके अलावा अपाला का भाई अभिलेख मिश्रा आर्मी में मेजर है। डॉ. अपाला मिश्रा ने 10वीं तक की पढ़ाई देहरादून और फिर 11वीं व 12वीं की पढ़ाई दिल्ली से की है। जबकि उन्‍होंने 2017 में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री हैदराबाद से पूरी की थी। इस दौरान ही अपाला ने देश सेवा के लिए आईएएस बनने का सपना देखा था। इस वजह से उन्‍होंने डेंटल सर्जन बनने के बाद 2018 से घर पर ही रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी। जबकि तीसरे प्रयास में उन्‍होंने सफलता हासिल कर अपना डंका बजवाया है।
डॉ. अपाला मिश्रा की कामयाबी की सबसे बड़ी वजह उनका आत्मविश्वास, अनुशासन और टाइम मैनेजमेंट रहा है। अपाला के मुताबिक, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है. इस वजह से मेरा रूटीन प्रतिदिन तय समय पर उठना, थोड़ी एक्सरसाइज और हेल्दी खाने के साथ 7 से 8 घंटे पढ़ने का लक्ष्य रहता था. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि किसी भी उड़ान के लिए हौसला बहुत जरूरी है। वहीं, अपाला अब देश की आवाज बनकर देश हित में काम करने के साथ भ्रष्टाचार और सामाजिक कुरीतियों को दूर करना चाहती हैं।
अपाला ने डेंटिस्‍टी में गोल्‍ड मेडल हासिल किया है। जबकि हिन्दी निबंधकार, आलोचक और उपन्यासकार हजारी प्रसाद द्विवेदी की नातिन होने का उनके जीवन पर पूरा असर है। इसी वजह से वह एक क्रिएटिव राइटर भी हैं। यही नहीं, साहित्‍य अकादमी ने अंग्रेजी में उनकी कविताओं का प्रकाशन किया है। इसके अलावा जब इंटरव्‍यू के दौरान पिता और भाई के आर्मी में होने की वजह से अपाला से पूछा गया कि उन्‍होंने परिवार से क्‍या लिया तो उनका जवाब था अनुशासन। साथ ही कहा था कि वह इसी के दम पर यहां पहुंची हैं और अपना सारा काम अनुशासन में रहकर करती हैं। डॉ. अपाला मिश्रा की कामयाबी को लेकर यूपी के तीन जिलों में जश्‍न मन रहा है। वह इस वक्‍त गाजियाबाद में रहती हैं, लिहाजा यहां जश्‍न मनना पहले से तय था। लेकिन इस उनकी कामयाबी के बाद बस्‍ती और बलिया में भी जश्‍न का माहौल है। दरसअल, अपाला के पिता मूल रूप से बस्ती के रहने वाले हैं, तो उनकी मां बलिया के ओझवलिया निवासी आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी की भतीजी हैं।

झारखंड: शिशु सर्जरी का मॉड्यूलर ओटी तैयार हुआ

रांची। रिम्स में बच्चों की पहले से ज्यादा सुरक्षित होगी, क्योंकि शिशु सर्जरी का मॉड्यूलर ओटी तैयार हो गया है। मॉड्यूलर ओटी में सर्जरी का ट्रायल चल रहा है। इसका जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा। बता दें कि सुपर स्पेशलिटी विंग के पांचवे तल्ले पर मॉड्यूलर ओटी बना है। ओटी को जर्मनी कि एजेंसी ने तैयार किया है जो बैक्टीरिया फ्री है। रिम्स में अब तक बच्चों के सर्जरी सामान्य ओटी में होती थी, जिसमें संक्रमण का खतरा रहता था।
इन सुविधाओं से लैस होगी मॉड्यूलर ओटी
मॉड्यूलर ओटी अत्याधुनिक मशीनों से लैस होगा। लेटेस्ट टेक्निक से लैस पूरी टेबल एडजस्टेबल है। हाइटेक लाइट और सीसीटीवी कैमरे भी हैं, जिससे ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर पूरी प्रक्रिया को स्क्रीन पर देख सकेंगे। मेजर ऑपरेशन और रोबोटिक सर्जरी करने में आसानी होगी। ज्यादातर उपकरणों का संचालन रिमोट कंट्रोल से होगा। ऑपरेशन थिएटर में सेंसर बेस्ड सुविधा भी होगी।
विभिन्न राज्यों से बच्चे आते हैं परामर्श के लिए 
शिशु सर्जरी विभाग में राज्य के अलावा उड़ीसा बंगाल बिहार छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों से बच्चे यहां परामर्श के लिए आते हैंँ। जांच के बाद आवश्यकता पड़ने पर बच्चों की सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है। शिशु सर्जरी के लिए अलग ओटी नहीं होने की वजह से काफी सर्जरी पेंडिंग रह जाती थी जो कि अब नियमित हो सकेगी। इससे मरीज के साथ विभाग के डॉक्टरों को भी राहत मिलेगी।
शिशु सर्जरी के विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ हरेंद्र बिरुआ ने बताया कि मॉड्यूलर ओटी में ट्रायल सर्जरी की गई है इसकी विधिवत उद्घाटन के लिए निदेशक से आग्रह किया गया है। मॉड्यूलर ओटी होने से बच्चों की सर्जरी में संक्रमण का खतरा बहुत कम हो जाता है।

रांची: झारखंड चेंबर का चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुईं

रांची। झारखंड चेंबर का चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चेंबर चुनाव में कुल 3400 वोटर डालेंगे। कोरोना संक्रमण की वजह से प्रक्रिया 3 दिनों तक चलेगी। बता दें कि चेंबर भवन में आज पहला दिन 1400 वोट कास्ट करेंगे। वहीं, वोटिंग को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है। 1400 वोटरों के लिए20 बूथ बनाए गए हैं। जबकि चेंबर चुनाव में 35 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें 14 निर्दलीय और 1 महिला उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रही हैं। 35 उम्मीदवारों में से 21 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. वोटिंग की प्रक्रिया 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चलेगी।
चेंबर चुनाव के चेयरमैन ललित केडिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 3 दिनों तक वोटिंग होगी। चेंबर के 57 साल के इतिहास में पहली बार चेंबर भवन में वोटिंग की प्रक्रिया और मतगणना की प्रक्रिया होगी। 
 

88वें मिनट में पीएसजी को 2-0 से आगे किया

पेरिस। फ्रेंच लीग में शीर्ष पर चल रहे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने मोंटपेलियर को 2-0 से हराकर लगातार आठवीं जीत दर्ज की। पार्स डेस प्रिंसेस स्टेडियम में मिडफील्डर इदरिसा गुये ने 14वें मिनट में पहला गोल दागा जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी जूलियन ड्रेक्सलर ने 88वें मिनट में पीएसजी को 2-0 से आगे कर दिया। जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।
पीएसजी की टीम एक बार फिर सुपरस्टार लियोनल मेस्सी के बिना उतरी जो घुटने में सूजन के कारण दो मैचों में नहीं खेल पाए हैं और मंगलवार को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ होने वाले चैंपियन्स लीग मुकाबले के लिए फिट होने की कोशिश कर रहे हैं। अन्य मैचों में गत चैंपियन लिली ने स्ट्रेसबर्ग को 2-1 से हराया जबकि नीस ने सेंट एटीने को 3-0 से शिकस्त दी। लियोन ने लोरियेंट से 1-1 से ड्रॉ खेला।

भ्रष्टाचार जैसी रुकावटों में बहुत कमी आई: पीएम

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि डिजिटल लेनदेन से देश की अर्थव्यवस्था में स्वच्छता और पारदर्शिता आ रही है तथा इसके कारण भ्रष्टाचार जैसी रुकावटों में बहुत कमी आई है। आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 81वीं कड़ी में देश और दुनिया के लोगों के साथ अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने नदियां हमारे लिए जरूरी हैं। नदियों को प्रदूषण से मुक्त करने, स्वच्छता अभियान को निरंतर जारी रखने और खादी तथा स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने पर बल दिया।
महत्वाकांक्षी योजना ने गरीबों की गरिमा बढ़ाई, वैसे ही आर्थिक स्वच्छता गरीबों के अधिकार सुनिश्चित करती है, उनका जीवन आसान बनाती है। मोदी ने कहा कि जन-धन खातों के अभियान की वजह से आज गरीबों को उनके हक का पैसा सीधा उनके खाते में जा रहा है।जिसके कारण भ्रष्टाचार जैसी रुकावटों में बहुत अधिक कमी आई है।
डिजिटल लेनदेन के बढ़ते प्रचलन का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक स्वच्छता में प्रौद्योगिकी बहुत मदद कर सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले अगस्त महीने में यूपीआई से 355 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ। आज औसतन छह लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का डिजिटल भुगतान यूपीआई से हो रहा है। इससे देश की अर्थव्यवस्था में स्वच्छता और पारदर्शिता आ रही है।
स्वच्छ भारत अभियान का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार महात्मा गांधी ने स्वच्छता को स्वाधीनता के सपने के साथ जोड़ दिया था, उसी प्रकार इतने दशकों बाद स्वच्छता आंदोलन ने एक बार फिर देश को नए भारत के सपने के साथ जोड़ने का काम किया है।
मोदी ने कहा कि स्वच्छता का अभियान साल-दो साल या एक सरकार-दूसरी सरकार का विषय नहीं है, बल्कि पीढ़ी दर पीढ़ी स्वच्छता के संबंध में सजगता से लगातार बिना थके-बिना रुके बड़ी श्रद्धा के साथ जुड़े रहना है और स्वच्छता के अभियान को चलाए रखना है।
मोदी ने कहा कि स्वच्छता महात्मा गांधी को इस देश की बहुत बड़ी श्रद्धांजलि है और यह श्रद्धांजलि हमें हर बार देते रहना है, लगातार देते रहना है। प्रधानमंत्री ने ‘विश्व नदी दिवस’ का उल्लेख करते हुए कहा कि नदियां सिर्फ भौतिक वस्तु नहीं हैं, बल्कि वे एक जीवंत इकाई हैं और इसलिए भारतवासी नदियों को मां कहते हैं।
नदियां हमारा जीवन है। नदियों की सफाई और प्रदूषण से मुक्ति सभी के प्रयासों व सहयोग से ही संभव है। मोदी ने कहा कि आज खादी और हैंडलूम का उत्पादन कई गुना बढ़ा है तथा उसकी मांग भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इसका नमूना पिछले वर्ष देखने को मिला था जब दिल्ली के खादी शोरूम में एक दिन में एक करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ था। उन्होंने खादी का सामान खरीदने की अपील करते हुए कहा कि दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर हम सब फिर से एक बार एक नया रिकार्ड बनाएं।

नए मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण लेगें 15 विधायक

अमित शर्मा            
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी नए मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार शाम हो जाएगा। करीब 15 विधायक नए मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण लेगें। कसूत्रों के अनुसार राहुल गांधी और केंद्रीय आलाकमान के साथ हुई बैठक के बाद पंजाब के नवनियुक्त सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने कैबिनेट के नामों पर सहमति जता दी है। शपद गवर्नर हाउस में होगी।
वहीं सुखजिंदर रंधावा (उपमुख्यमंत्री), ओपी सोनी (उपमुख्यमंत्री), पर पहले ही मोहर लग चुकी है। इसके अलावा परगट सिंह, राज कुमार वेरका, गुरकीरत सिंह कोटली, संगत सिंह गिलजियान, कुलजीत सिंह नागर, राणा गुरजीत सिंह और अमरिंदर सिंह, राजा वारिंग,  मनप्रीत सिंह बादल, ब्रह्म मोहिन्द्रा, त्रिपत राजिंदर सिंह बाजवा, रजिया सुल्ताना, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, भारत भूषण आशु, अरुणा चौधरी और विजय इंदर सिंगला में से कुछ को पद मिल सकता है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-407 (साल-02)
2. सोमवार, सितंबर 27, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -25 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 25 सितंबर 2021

चीन ने लगभग 680 जियाओकांग का निर्माण किया

बीजिंग। चीन ने लगभग 680 जियाओकांग का निर्माण किया है। जिसे वे अपनी सीमाओं पर और भूटान की सीमाओं पर गांव कहते हैं। इन गांवों में उनके लोग रहते हैं और स्थानीय भारतीय आबादी को प्रभावित करते हैं कि चीनी सरकार कितनी अच्छी है।
ग्लोबल काउंटर टेररिज्म काउंसिल के सलाहकार बोर्ड के एक सदस्य कृष्ण वर्मा ने आईएएनएस को बताया, 'ये उनकी ओर से खुफिया अभियान, सुरक्षा अभियान हैं। वे लोगों को भारत विरोधी बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हम अपने पुलिस कर्मियों को इन प्रयासों के बारे में प्रशिक्षण दे रहे हैं और उन्हें उनकी हरकतों का मुकाबला करने के लिए संवेदनशील बना रहे हैं।'

भारत सरकार (जीओआई) के पूर्व विशेष सचिव वर्मा शुक्रवार को गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) में 16 परिवीक्षाधीन उप अधीक्षकों (डीवाईएसपी) के लिए 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर एक कार्यक्रम में थे। वह आरआरयू में मीडिया के साथ एमेरिटस रिसोर्स फैकल्टी, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल कोऑपरेशन, सिक्योरिटी एंड स्ट्रैटेजिक लैंग्वेजेज भी हैं।

बिहार: जातीय जनगणना नहीं कराएगी केंद्र सरकार

अविनाश श्रीवास्तव        

पटना। महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया है कि वह जातीय जनगणना नहीं कराएगी। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मसले पर अपना स्टैंड साफ करना होगा। बिहार भाजपा को भी यह साफ करना होगा कि वह केंद्र के रुख से असहमत है या सहमत।

क्योंकि बिहार विधानसभा से इस संबंध में पारित प्रस्ताव पर उनकी सहमति थी। सीएम का रुख सामने आने के बाद महागठबंधन रणनीति तय करेगा। महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मसले पर शुक्रवार को बैठक की।बैठक राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पर हुई। बैठक में नेता विपक्ष के अलावा कांग्रेस के मदन मोहन झा व अजीत शर्मा, वाम दलों से धीरेंद्र झा, केडी यादव, रामनरेश पांडेय और अरुण मिश्रा शामिल थे। बैठक के बाद तेजस्वी ने सभी नेताओं के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता की। कहा कि बिहार विधानमंडल से इसका प्रस्ताव दो बार सर्वसम्मति से पारित हो चुका है।

देश भर के 90 फीसदी लोग चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो। केंद्र सरकार नहीं चाहती है तो बिहार विधानमंडल से सर्वदलीय पारित करने वाले प्रस्ताव में बिहार भाजपा कैसे शामिल हुई। क्या बिहार भाजपा और केंद्र की भाजपा अलग-अलग है? बताया कि महागठबंधन की बैठक में निर्णय हुआ कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर अपना और राज्य सरकार का रुख तीन दिनों में साफ करें।

आईएएस में 239वीं रेंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

भानु प्रताप उपाध्याय    
शामली। सैंट.आर.सी काॅन्वेंट स्कूल के छात्र अर्पित संगल ने आईएएस में 239वीं रेंक प्राप्त कर भारत में किया नाम रोशन।
सफलता एक ऐसी वस्तु है। जिसे हर व्यक्ति व विद्यार्थी अपने जीवन में कदम-कदम पर प्राप्त करना 
चाहता है। जिस प्रकार जीवन के लिए श्वास अनिवार्य है।उसी प्रकार हर कदम पर मिलने वाली सफलता भी व्यक्ति में नये आयामों का संचार करती है। सफलता को प्राप्त करना कोई आसान काम नहीं सफलता वही प्राप्त करते है। जो मनुष्य लगनशाली कर्मशील व कत्र्तव्यनिष्ठ होते है। उक्त कथन को चरित्रतार्थ करते हुए सैंट. आर. सी काॅन्वेंट स्कूल शामली के होनहार छात्र अर्पित संगल (पुत्र श्री सुशील कुमार संगल मुमफली वालो माता कुशल गृहणी श्रीमति कुमकुम संगल) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में 239वीं रेैंक लेकर अपनी सफलता का परचम लहराकर शामली जिले का नाम पूरे भारत में रोशन कर दिया।
निर्वतमान चेयरमैन अरविन्द संगल ने आईआईटीएन अर्पित संगल को उसकी सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शामली में यह पहली बार हुआ कि सीबीएसई/आईसीएसई के किसी छात्र ने आईएएस परीक्षा में स्थान प्राप्त किया है। अर्पित संगल ने पहले आई. आई. टी. दिल्ली से बी. टेक की, इनका प्रथम बार में ही आई. आई. टी. दिल्ली में प्रवेश हो गया था।  आज हमें अर्पित संगल का सम्मान करते हुए अत्यंत ही गर्व एवं हर्ष का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि सफलता जीवन जीने की एक कला का नाम है और सफलता केवल परिश्रम करने वाले व्यक्ति को ही प्राप्त होती है। हर महत्वकांक्षी विद्यार्थी चाहता है कि समाज में उसकी एक अलग पहचान बने। इसलिए स्कूल के प्रत्येक विद्यार्थी को अर्पित संगल से प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत और लगन व ईमानदारी से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्यरत रहना चाहिए। जिससे कि अपने द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर स्कूल व अभिभावक एवं समाज व देश का नाम रोशन करने के पथ पर निरन्तर अग्रसर रहे।
अर्पित संगल की इस सफलता पर सैंट.आर.सी काॅन्वेट स्कूल में खुशी का माहौल है। अर्पित संगल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता व पिता एवं भाई शशांक संगल व विद्यालय के अध्यापकों के सतत् प्रयास व प्रेरणा को बताया अर्पित संगल ने कहा कि उन्होंने कक्षा 12वीं की शिक्षा सैंट.आर.सी काॅन्वेंट स्कूल से प्राप्त की इस दौरान उन्हें विद्यालय के अध्यापकों द्वारा जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए समय-समय पर प्रोत्साहन एवं पे्ररणा मिलती रही। जिससे कि वे अपने जीवन के हर पथ पर निरन्तर सफलता प्राप्त करने में अग्रसरित रहेे।
स्कूल आकर बधाई देने वालों में राहुल जैन कैबिनेट सेकेट्री, लायन्स इन्टरनेशनल प्रदीप सिंघल, प्रबंधक हिन्दू इन्टर काॅलेज काँधला, मोहन लाल चावला, अध्यक्ष रामलीला कमेटी काँधला, संजय संगल प्रधान, अग्रवाल सम्मेलन शामली, प्रदीप विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष व्यापारी सुरक्षा फोरम शामली, पवन संगल, अध्यक्ष गौशाला शामली, तनुज कुमार सभासद काँधला उपस्थित थे।

प्रोत्साहन योजना के तहत ₹50 हजार प्रदान किएं

दुष्यंत टीकम        
रायपुर। धरसींवा,दिव्यांग जनों के सामाजिक पुनर्वास एवं आर्थिक विकास हेतु संयुक्त संचालक समाज कल्याण बोर्ड के द्वारा विधायक अनीता शर्मा की विशेष आग्रह पर जनपद पंचायत धरसीवा के अंतर्गत के आसपास के गांव के दिव्यांगों को श्रवण यंत्र एवं बैटरी चलित ट्राई साइकिल एवं मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत एक परिवार को 50 हजार रुपये के चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर आसपास के सरपंच और ग्रामीण उपस्तिथ थे।
क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा ने कहा कि दिव्यांग जनों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। राज्य की मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दिव्यांगों के लिए ऐतिहासिक कार्य कर रही है। समाज में उन्हें बराबरी की हिस्सेदारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम तरह के सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। शुक्रवार को साकरा स्थित विधायक कार्यालय में सयुक्त संचालक समाज कल्याण बोर्ड के तरफ से धरसींवा विधान सभा के दिव्यांगो को विभन्न प्रकार के यंत्र बाटे जिससे दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।
विवाह प्रोत्साहन राशि व श्रवण यंत्र बटे-- काफी लंबे समय के बाद धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता शर्मा ने अपने कार्यालय में एक सेवा भाव कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 9 लोगो को बैटरी चलित ट्रायसिकल, एक विकलांग नव दम्पति को मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन राशि के रूप में 50 हजार रुपये की चेक के साथ कुछ अन्य दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल प्रदान किया गया।
सयुक्त संचालक समाज कल्याण बोर्ड के भूपेंद्र पांडेय,सरपंच हेमन्त वर्मा,रोशनपुरी गोस्वामी,कुरूद सरपंच श्रीमती भानमती मांडे,आत्मा राम वर्मा,कुमारी तारिणी तिवारी,चंद्रकांत साहू सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  स्कंदमाता महादेवी के नवदुर्गा रूपों में से पांचवां रूप है। उनक...