सोमवार, 2 अगस्त 2021

26 आईएएस व 1 एचसीएस के स्थानांतरण किएं

राणा ओबरॉय                 
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुये 26 आईएएस और एक एचसीएस अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पंकज अग्रवाल को प्रशासनिक सुधार विभाग का आयुक्त एवं सचिव तथा श्रमायुक्त, हरियाणा एवं श्रम विभाग का सचिव, विकास गुप्ता को लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्योग का महानिदेशक और नागरिक संसाधन सूचना डिपॉजिटरी के लिए प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ), पंकज यादव को रोहतक मंडलायुक्त, टी. एल. सत्यप्रकाश को बिजली विभाग का सचिव, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक और ड्रोन इमेजिंग एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम हरियाणा लिमिटेड (दृश्या) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) लगाया गया है।
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक विनय सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हैफेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। पी. सी. मीणा को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक तथा हरियासा आवासायुक्त, हरियाणा भवन, नई दिल्ली लगाया गया है। हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ के प्रबंध निदेशक ए. श्रीनिवास को रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां लगाया गया है। 
साथ ही उन्हें सहकारिता विभाग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बलकार सिंह को गृह-1 विभाग का सचिव, अनीता यादव को फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अशोक कुमार मीणा को कार्मिक, प्रशिक्षण, विजिलेंस एवं संसदीय मामले विभागों के विशेष सचिव व निदेशक प्रशिक्षण (पदेन) और जांच अधिकारी, विजिलेंस, डी. के. बेहरा को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव तथा मिशन निदेशक, राज्य शहरी आजीविका मिशन और राज्य शहरी विकास प्राधिकरण, रवि प्रकाश गुप्ता को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का विशेष सचिव, शरणदीप कौर बराड़ को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजगार विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव तथा नागरिक संसाधन सूचना विभाग का निदेशक, अमरजीत सिंह मान को पर्यटन विभाग का निदेशक और विशेष सचिव, प्रदीप गोदारा को चरखी दादरी का उपायुक्त, राम सरूप वर्मा को निदेशक, पर्यावरण और पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का विशेष सचिव तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव, जितेंद्र यादव को फरीदाबाद निगमायुक्त, नरेश कुमार को जींद का उपायुक्त, रहरि सिंह बांगड़ को रोहतक निगमायुक्त तथा साथ ही उन्हें जिला नगर आयुक्त, रोहतक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
सरकार ने इसी तरह धर्मेंद्र सिंह को सोनीपत निगमायुक्त और जिला नगर आयुक्त, सिरसा की जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल को वित्त विभाग का अतिरिक्त सचिव, जसप्रीत कौर को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम का प्रशासक और शहरी संपदा, गुरुग्राम का अतिरिक्त निदेशक, कृष्णा कुमार को पलवल जिला उपायुक्त, मोनिका गुप्ता को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद का प्रशासक और शहरी संपदा, फरीदाबाद का अतिरिक्त निदेशक, जगदीश शर्मा को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला का प्रशासक और शहरी संपदा, पंचकूला का अतिरिक्त निदेशक, प्रीति को रेवाड़ी का अतिरिक्त उपायुक्त और जिला संसाधन सूचना अधिकारी, रेवाड़ी लगाया गया है। एचसीएस अधिकारी अशोक कुमार बंसल सोनीपत के अतिरिक्त उपायुक्त होंगे।

कोरोना संक्रमण: जापान में आपातकाल लागू की

टोक्यो। जापान में हाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर चार और प्रांतों में सोमवार को आपातकाल लागू कर दिया।
जापान सरकार ने जिन चार प्रांतो में 31 अगस्त तक आपातकाल लागू किया है उनमें चिबा, कानागावा, सैतामा और ओसाका शामिल हैं। इसके साथ ही टोक्यो और ओकिनावा में पहले से 22 अगस्त तक लागू की गयी आपातकाल की अवधि भी 31 अगस्त तक बढ़ा दी है।

हजारी कोर्ट ने सुनवाई करते हुए रिपोर्ट तलब की

हरिओम उपाध्याय              
उन्नाव। रेप कांड की पीड़िता की ओर से अपने निजी सुरक्षा अधिकारी पर लगाए गए प्रताड़ना के आरोपों को लेकर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सीबीआई के जांच अधिकारी को कंपैक्ट एसेसमेंट रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।
सोमवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उन्नाव रेप पीड़िता की ओर से अपने निजी सुरक्षा अधिकारी पर लगाए गए प्रताड़ित करने के आरोप पर सुनवाई करते हुए रिपोर्ट तलब की है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने सीबीआई के जांच अधिकारी को इस बाबत कंपैक्ट एसेसमेंट रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। उन्नाव रेप कांड की पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों के बाद उसे सरकार की ओर से सुरक्षा मिली हुई है। 
याचिका में कहा गया है कि सुरक्षा अधिकारी उसके आवागमन को रोकते हैं। सुरक्षा अधिकारी की ओर से इस प्रकार से करना उसकी स्वतंत्रता को बाधित करने की कोशिश है। आवागमन को रोकने की वजह से वह अपना मुकदमा भी ठीक तरह से नहीं लड़ पा रही है। गौरतलब है कि 20 दिसंबर 2019 को पीड़िता से रेप के मामले में तीस हजारी कोर्ट ने तत्कालीन भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने उम्रकैद के साथ दोषी पर 25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था। जुर्माने की इस रकम में से 10 लाख रुपये पीड़िता को देने का आदेश कोर्ट ने दिया था। तीस हजारी कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ कुलदीप सिंह सेंगर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

बारिश के कारण 2 मकान ढहनें से 6 की मौंत हुईं

मनोज सिंह ठाकुर                      
भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश के कारण रविवार को दो मकान ढह गए। इसमें चार बच्चों सहित छह लोगों की मलवे में दबने से मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए। वहीं राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के बाद निचले इलाकों में जलभराव से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। इसमें सोमवार को बहुत भारी से बेहद भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

प्रफुल्ल को 'रसायन विज्ञान का जनक' माना जाता है

दुष्यंत टीकम                          
रायपुर। प्रफुल्ल चंद्र राय का जन्म 2 अगस्त 1861 को पूर्वी बंगाल के खुलना जिले के राढुली गाँव में हुआ था। प्रफुल्ल चंद्र राय को 'रसायन विज्ञान का जनक' माना जाता है। प्रफुल्ल चंद्र राय को जुलाई 1889 में प्रेसिडेंसी कॉलेज में 250 रुपए मासिक वेतन पर रसायनविज्ञान के सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्त किया गया। यहीं से उनके जीवन का एक नया अध्याय शुरू हुआ। 1911 में वे प्रोफेसर बने। 
उसी वर्ष ब्रिटिश सरकार ने उन्हें ‘नाइट’ की उपाधि से सम्मानित किया। 1916 में वे प्रेसिडेंसी कॉलेज से रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त हुए। फिर 1916 से 1936 तक उसी जगह एमेरिटस प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत रहे। 1933 में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक पण्डित मदन मोहन मालवीय ने आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय को डी.एस-सी की मानद उपाधि से विभूषित किया। वे देश विदेश के अनेक विज्ञान संगठनों के सदस्य रहे।

छत्तीसगढ़ में संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ा

दुष्यंत टीकम                           
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है। रविवार को प्रदेश में 214 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें से आधे से अधिक मरीज दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर जिलों में ही मिले हैं। शनिवार को प्रदेश में नए मरीजों की संख्या केवल 102 थी। एक दिन के अंतराल पर यह अंतर से दोगुने से अधिक हो चुका है। संक्रमण के इन आंकड़ों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। अधिकारियों ने कहा, अगर संक्रमण के यह आंकड़े एक-दो दिन स्थित रह गए तो गंभीर खतरे की बात हो सकती है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को कोरोना के 22,412 नमूनों की जांच हुई। इस बीच 214 लोगों में संक्रमण की पुष्ट हुई है। दुर्ग जिले में सबसे अधिक 70 मरीज मिले हैं। रायपुर में 39, बिलासपुर में 19, जांजगीर-चांपा में 12, रायगढ़ में 9 और कांकेर के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। रविवार को आए आंकड़े पिछले एक सप्ताह के दौरान एक दिन में मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 22 जुलाई को 217 नए मरीज मिले थे। इसके बाद संक्रमण दर बढ़कर 0.9 प्रतिशत हो गई है। शनिवार को यह 0.2 प्रतिशत तक घट गई थी।
कोरोना की दूसरी लहर में भी दुर्ग जिला हॉट स्पॉट बना हुआ था। अब एक बार फिर जिले में तेजी से संक्रमण बढ़ने लगा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि यह 4 दिन की पेंडिंग रिपोर्ट के कारण हुआ है। इसमें 29, 30 व 31 जुलाई और 1 अगस्त की रिपोर्ट शामिल है। आरटीपीसीआर रिपोर्ट देरी से जारी हुई है। इसलिए आंकड़ा अधिक दिख रहा है। जिले में अभी एक्टिव केस बढ़कर 148 हो गए हैं। वहीं तीन दिन से वैक्सीनेशन भी बंद है। इसके कारण चिंता और भी बढ़ गई है।
रायपुर के इन क्षेत्रों में मिले मरीज खम्हारडीह, संतोषी नगर, कटोरा तालाब, शिवानंद नगर सेक्टर-2, अग्रोहा कॉलोनी, धरमपुरा, आईआईआईटी, नवा रायपुर परिसर, सीआरपीएफ पुलिस लाइन, सीएएफ माना, जागृति नगर, काठाडीह, काली नगर पंडरी, नयापारा, श्याम प्लाजा के पीछे, मोवा, टाटीबंध, शंकर नगर, देवेंद्र नगर, टैगोर नगर, अवंति विहार, ओल्ड राजेंद्र नगर, ब्रह्मपुरी, सुंदरनगर, बिरगांव, कचना, आमासिवनी, तेलीबांधा और ऐश्वर्या किंगडम कचना।
बीते 24 घंटों में एक मरीज की मौत हुई इन आंकड़ों के बीच संतोषजनक यह है कि शनिवार रात से रविवार रात 8 बजे तक प्रदेश में केवल एक कोरोना मरीज की मौत दर्ज हुई है। यह रायगढ़ जिले का मामला है। इसको मिलाकर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हजार 525 हो गई है। पिछले एक सप्ताह में 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
अब 1919 एक्टिव केस कोरोना संक्रमण शुरू होने से अब तक प्रदेश के 10 लाख 2 हजार 222 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 9 लाख 86 हजार 778 लोग ठीक हो चुके हैं। 157 लोगों को कल ही डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार 919 हो गई है। एक दिन पहले तक यह संख्या घटकर 1 हजार 863 रह गई थी।

पुरानी किताबों को पढ़तें हुए कोमा में पहुंचा शख्स

लंदन। अक्सर लोग अपनी किताबों और तस्वीरों को सजोकर किसी संदूक या अलमारी में रख देते हैं। जिससे कुछ समय बाद वो अपनी पुरानी यादों को देखकर खुश हो सकें और अपने बच्चों और नाती-पोतों को दिखा सकें। इन पुरानी यादों को संभाल कर रखने के लिए लोग किसी भी हद तक जाते हैं।
आपको बता दें कि कभी कभार ये किताबें और तस्वीरें लोग अपने संदूक में रखकर भूल जाते हैं। जिससे इनमें दीमक या फफूंद लग जाते हैं। क्योंकि इन किताबों में नमी आ जाती है। आज इस खबर में हम आपको उस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जो इन पुरानी किताबों को पढ़ते हुए कोमा में चला गया।
दरअसल यह शख्स और कोई नहीं बल्कि इंग्लैंड के जाने माने लेखक मार्टिन ग्रीनवुड है। जो अपने दादा की किताब की वजह से कोमा में चले गए थे और उनकी हालत मरने जैसी हो गयी थी। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस किताब में ऐसा क्या था ? जिसकी वजह से मार्टिन कोमा में चले गए तो हम आपको बता दें कि जिस किताब को मार्टिन पढ़ रहे थे वो दरअसल उनके दादा ‘पर्सी मॉन्कमैन’ की किताब थी।
पर्सी मॉन्कमैन गुजरे जमाने के जाने माने एंटरटेनर हुआ करते थे और वो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हुआ करते थे। मार्टिन उनके पोते हैं और वो अपने दादा की किताब को पढ़ रहे थे तभी उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि वो कोमा में चले गए। दरअसल यह किताब 100 साल से बंद थी।
जिसकी वजह से इसमें बीजाणु बन गए थे और फिर जैसे ही मार्टिन ने इन्हें सूंघा ये सीधे उनकी नाक से होते हुए उनके फेफड़ों में पहुंच गए जिससे वो मौत के करीब पहुंच गए थे हालांकि अब उनकी हालत सामान्य है और वो पूरी तरह से ठीक है साथ ही अब उन्हें अस्पताल से भी छुट्टी मिल चुकी है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.33 पर पहुंचा रुपया

कविता गर्ग                   
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती और कमजोर अमेरिकी मुद्रा के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे बढ़कर 74.33 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 74.38 पर खुली, और फिर बढ़त के साथ 74.33 पर पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.42 पर बंद हुआ था।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.08 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.62 डॉलर प्रति बैरल पर था।

कारोबार में 300 अंक से अधिक चढ़ा 'सेंसेक्स'

कविता गर्ग                     
मुबंई। वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसे प्रमुख शेयरों में बढ़त के चलते सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 333.69 अंक या 0.63 प्रतिशत बढ़कर 52,920.53 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 101.65 अंक या 0.64 प्रतिशत बढ़कर 15,864.70 पर पहुंच गया।सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी टाइटन में हुई। 
इसके अलावा एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, मारुति, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एनटीपीसी, पावरग्रिड और डॉ रेड्डीज लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।पिछले सत्र में, सेंसेक्स 66.23 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,586.84 पर बंद हुआ, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 15.40 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,763.05 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 3,848.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

देश में संक्रमितों की संख्या-3,16,95,958 हुईं

अकांशु उपाध्याय                      
नई दिल्ली। देश में बढ़ा कोरोना का खतरा, एक दिन में कोविड-19 के 40,134 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,16,95,958 हो गई। वहीं, लगातार छठे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 422 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,24,773 हो गई।
देश में बढ़ा उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 4,13,718 हो गई, जो कुल मामलों का 1.31 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 2,766 बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.35 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 46,96,45,494 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14,28,984 नमूनों की जांच रविवार को की गई। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.81 प्रतिशत है। वहीं, नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर 2.37 प्रतिशत है।
देश में अभी तक कुल 3,08,57,467 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 47.22 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

देश के 10 राज्यों में बढ़ रहें हैं कोरोना के मामलें

पंकज कपूर                   
देहरादून। अनलॉक होने केे बाद लोग कोरोना की गाइडलाइन भूलते जा रहे है। ऐसें में माना जा रहा है कि तीसरी लहर भयानक रूप ले सकती है। सोशल डेवलेपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन ने राज्य सरकार और संबंधित एजेंसियों को संभलकर चलने की सलाह दी है। फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि देश के 10 राज्यों केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उड़ीसा, असम, मिजोरम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और मणिपुर में कोरोना के मामले बढ़तेे जा रहे है। केन्द्र सरकार ने इन राज्यों को जरूरी सावधानियां बरतने के लिए भी कहा है।
एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ रहे है। 71वें हफ्ते की तुलना में 72वें हफ्ते में 94 प्रतिशत केस बढ़ गये। अनूप ने कहा कि उत्तराखंड में फिलहाल स्थिति ऐसी नहीं है, लेकिन हमारे लिए भी यह चिन्ता की बात है। इसके लिए जरूरी कदम उठाये जाय। प्रदेश में कोविड संक्रमण के 72 हफ्ते 31 जुलाई को पूरे हो चुके हैं। 70 वें हफ्ते में राज्य में 296 नये कोविड केस आये थे। 71 वें हफ्ते में यह संख्या 240 थी जबकि 72 वें हफ्ते में संख्या बढक़र 466 हो गई। 
यानी कि 71वें हफ्ते की तुलना में 72वें हफ्ते में 94 प्रतिशत केस बढ़ गये।एसडीसी फाउंडेशन ने वैक्सीनेशन की रफ्तार को और तेज करने के साथ ही टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने को भी कहा है। राज्य सरकार ने हर दिन 40 हजार टेस्ट करने का लक्ष्य निर्धारित किया थाए लेकिन कुल टेस्टिंग पिछले डेढ महीने से साप्ताहिक आंकलन के आधार पर निर्धारित लक्ष्य से 35 से 43 प्रतिशत कम हो रही है। अगर धामी सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती है तो तीसरी लहर को आने में देर नहीं लगेगी।

महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक खेलों में इतिहास रचा

टोक्यो। गुरजीत कौर के गोल और रक्षापंक्ति के बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में सोमवार को यहां आस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर इतिहास रचा। गुरजीत ने 22वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर यह महत्वपूर्ण गोल किया।
इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पूरी ताकत गोल बचाने में लगा दी जिसमें वह सफल भी रही। गोलकीपर सविता ने बेहतरीन खेल दिखाया और बाकी रक्षकों ने उनका अच्छा साथ दिया। भारतीय टीम मास्को ओलंपिक 1980 में चौथे स्थान पर रही थी लेकिन केवल छह टीमों ने हिस्सा लिया था और मैच राउंड रोबिन आधार पर खेले गये थे।
भारतीय हॉकी टीम अपने पूल में दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड को हराकर चौथे स्थान पर रही थी जबकि आस्ट्रेलिया अपने पूल में शीर्ष पर रहा था। भारतीय पुरुष टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है।

यातायात माह नवंबर 2024 का शुभारंभ किया

यातायात माह नवंबर 2024 का शुभारंभ किया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यातायात माह नवंबर 2024 का फीता काटकर और दी...