शनिवार, 22 मई 2021

आंख, नाक, हड्डी और जबड़े को करेगा क्षतिग्रस्त

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। अंग्रेजी में कहावत है हेल्थ इज वेल्थ अर्थात स्वास्थ्य ही धन है। सच भी है अगर व्यक्ति का स्वास्थ्य ही उसका साथ नहीं दे तो उसके लिए दुनिया भर की दौलत और बाकी सारी चीजें बेमानी हो जाती है। धरती पर मानव जीवन को ही सबसे अनमोल माना जाता है। इंसान को भगवान की सबसे खूबसूरत रचना कहते हैं।जैसा कि सर्वविदित है मनुष्य जन्म लेता है और एक दिन अपनी उम्र पूरी कर पंचतत्व में विलीन हो जाता है। लेकिन इंसानियत और मानव जाति के लिए समस्या उस वक्त उत्पन्न हो जाती है जब असमय ही अपनी उम्र से पहले मानव का जीवन किसी जानलेवा बीमारी की भेंट चढ़ जाए।

वर्तमान समय में मनुष्य को दो ऐसी ही खतरनाक जानलेवा बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है जोकि उसके जीवन पर भारी पड़ रही हैं। कोरोना से बचाव और वैक्सीन की खोज होते-होते अब ब्लैक फंगस ने भी मनुष्य जाति के दरवाजे पर दस्तक दे दी है। जो लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हो पा रहे हैं उन्हें ब्लैक फंगस अपने जाल में फंसा रहा है।

मामला गंभीर होता देख भारत के कई राज्यों में सरकारों द्वारा इसे महामारी भी घोषित कर दिया गया है। अभी तक लोग कोरोना के लक्षण, उपचार, बचाव और सावधानियां समझ ही पाए थे कि ब्लैक फंगस के मरीज भी तेजी से सामने आने लगे। ऐसे में हमें इस खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए इसके लक्षण, उपचार और बचाव के बारे में जानना भी बेहद जरूरी है। इंफेक्शन के इस नाजुक दौर में केवल सही जानकारी ही मानव का बचाव कर सकती है।

जानिए ब्लैक फंगस के कुछ अहम लक्षण

जानकारों के मुताबिक, अगर ब्लैक फंगस के लक्षणों के बारे में बात करें तो आंखों में लाल पन, आंखों में दर्द, बुखार, सिर दर्द, खांसी, उल्टी में खून, सांस में तकलीफ, मानसिक स्थिति में बदलाव इस बीमारी के कुछ मुख्य लक्षण बताए जाते हैं। इस तरह के लक्षण दिखने पर व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर की सलाह लेकर अपना इलाज कराना शुरू कर देना चाहिए। समय रहते इलाज शुरू होने पर इसे नियंत्रित किया जा सकता है। ब्लैक फंगस मरीज की आंख, नाक, हड्डी और जबड़े को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए इसका समय रहते इलाज करना चाहिए। ब्लैक फंगस के मरीजों में पाया गया है कि यह फंगस नाक से शुरू होकर धीरे-धीरे आंखों तक पहुंच जाता है।

जानिए ब्लैक फंगस से बचने के कुछ खास उपाय

ब्लैक फंगस से बचने के लिए भी आपको कोरोना से बचने जैसी कुछ सावधानियों का पालन करना चाहिए। मसलन मास्क लगा कर रखें और अपने आस-पास साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। विशेषज्ञों के मुताबिक इस बात की भी आशंका जताई गई है कि मास्क में गंदगी जमा होने पर भी उसका उपयोग करने पर ब्लैक फंगस व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकता है। ऐसे में गंदे मास्क का उपयोग बिल्कुल भी ना करें और घर से बाहर निकलने पर वापस आने के बाद अपने मास्क को जरूर अच्छी तरह से धो लें।

इसके अलावा डायबिटीज के रोगियों को इस बीमारी से बचने के लिए खास सावधानी बरतने की जरूरत है। मधुमेह रोगी इस समय अपनी डायबिटीज पर नियंत्रण करके रखें तो उनके लिए स्थिति बेहतर बनी रह सकती है। नियमित रूप से अपने ब्लड शुगर लेवल को मॉनिटर करते रहें और जरूरत पड़ने पर चिकित्सक से संपर्क करें।

चुटकी: ताली-थाली बजाने की घोषणा कर सकते हैं

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्लैक फंगस महामारी को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि मोदी सरकार के कुशासन के कारण सिर्फ भारत में कोरोना के साथ यह नई महामारी फैल रही है। राहुल गांधी ने महामारी का प्रसार रोकने के लिए पिछले साल लॉकडाउन शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के थाली और ताली बजाने के आह्रान पर चुटकी लेते हुए कहा कि  मोदी कभी भी इस बार ब्लैक फंगस महामारी से जूझने के लिए फिर ताली-थाली बजाने की घोषणा कर सकते हैं।
उन्होंने ट्वीट किया “मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ़ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फ़ंगस महामारी है। वैक्सीन की कमी तो है ही, इस नई महामारी की दवा की भी भारी कमी है। इससे जूझने के लिए प्रधानमंत्री ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे।”

भारत: कोरोना के कुल मामले 2,62,89,290 हुए

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2.57 लाख नए मामले आए हैं। इसी के साथ संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार छठे दिन तीन लाख से नीचे रहे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि संक्रमण के नए मामलों के साथ ही देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,62,89,290 हो गए हैं।मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 4,194 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 2,95,525 हो गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 29,23,400 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.12 प्रतिशत है।
राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 87.76 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, इस संक्रामक रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,30,70,365 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के आंकड़े को पार गए थे। वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 21 मई तक कुल 32,64,84,155 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 20,66,285 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।

तूफान: 26 कर्मी लापता, कर्मियों की तलाश जारी

मनोज सिंह ठाकुर   
मुंबई। चक्रवात ‘ताऊ ते’ की चपेट में आने के छह दिन बाद भी बजरा पी305 के 15 और टगबोट नौका वाराप्रदा के 11 कर्मी अब भी लापता हैं जिनका पता लगाने के लिए नौसेना ने शनिवार को मुंबई अपतटीय क्षेत्र में विशेष गोताखोर टीमों को तैनात कर दिया। नौसेना के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, “बजरा पी305 और नौका वाराप्रदा के लापता चालक दल को खोजने के लिए चल रहे खोज एवं बचाव अभियान को बढ़ाने के लिए साइड-स्कैन सोनार के साथ आईएनएस मकर और आईएनएस तरासा पर सवार होकर विशेष गोताखोर टीम आज सुबह मुंबई से रवाना हुईं।”
सोमवार को अरब सागर में बजरा पी305 के डूबने से मरने वालों की संख्या 11 और शवों की बरामदगी के साथ शुक्रवार को 60 तक पहुंच गई, जबकि नौसेना और तटरक्षक बल ने बजरे से 15 और वाराप्रदा से 11 लापता कर्मियों की तलाश जारी रखी। संपर्क करने पर, एक अधिकारी ने कहा कि रात भर चले अभियान पर नयी सूचना की प्रतीक्षा है।
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि लापता लोगों के जीवित होने की उम्मीद अब कम हो रही है। पी305 बजरा पर सवार 261 कर्मियों में से अब तक 186 को बचाया जा चुका है। वाराप्रदा में सवार 13 लोगों में से दो को बचा लिया गया है। मुंबई पुलिस ने कहा है कि वह इस बात की जांच करेगी कि चक्रवात ‘ताऊ ते’ की चेतावनी के बावजूद बजरा अशांत क्षेत्र में क्यों रुका रहा। पुलिस ने बजरे पर सवार कर्मियों की मौत के मामले में भी दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज किया है।

5,50,000 सुरक्षा बलों का कोरोना टीकाकरण करेगें

वाशिंगटन। अमेरिका अपने सुरक्षा बलों के साथ नियमित रूप से संपर्क में रहकर काम करने वाले 5,50,000 दक्षिण कोरियाई सुरक्षा बलों का कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण करेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसकी घोषणा की है।जो बाइडेन ने दक्षिक काेरियाई राष्ट्रपति मून-जे-इन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "हम उन सभी 5,50,000 दक्षिण कोरियाई सुरक्षा बलों का पूरी तरह से टीकाकारण करेंगे जो नियमित तौर पर अमेरिकी सुरक्षा बलों के साथ संपर्क में रहकर काम कर रहे हैं।"

जासूसी के आरोपी 2 युवतियों सहित तीन गिरफ्तार

सत्येंद्र ठाकुर  

नई दिल्ली/इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में स्थित सैन्य छावनी क्षेत्र महू की दो युवतियों सहित तीन लोगों से पुलिस और सेना की गुप्तचर शाखा मिलेट्री इंटेलिजेंस संदिग्ध गतिविधियों के संबंध में हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है।

इंदौर के पुलिस महानिरीक्षक आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि दोनों युवतियां महू के गवली पलासिया क्षेत्र की निवासी हैं। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर दोनों युवतियों और इनके पिता से पूछताछ की जा रही है। मिश्र ने बताया कि फिलहाल कार्रवाई केवल पूछताछ तक ही सीमित है। उन्होंने कहा कि तीनों के संपर्कों को खंगाला जा रहा है। आईजी ने इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी से इनकार किया है।

उधर सूत्रों ने दावा किया कि बीते तीन दिनों से जांच एजेंसियां दोनों युवतियों और इनके पिता से पूछताछ कर रही है। इनके मोबाइल फोन, लेपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को खंगाला जा रहा है। युवतियों के पिता सेना से सेवानिवृत्त बताये जा रहे हैं। युवतियों के पड़ोसी देश के कुछ लोगों के संपर्क में होने की सूचनाएं भी आयी हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पूछताछ की जा रही है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-280 (साल-02)
2. रविवार, मई 23, 2021
3. शक-1984, बैसाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि- द्वादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:58, सूर्यास्त 07:07।
5. न्‍यूनतम तापमान -12 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 21 मई 2021

तैनाती: 26-27 को चक्रवाती तूफान 'यास' की दस्तक

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। देश के पूर्वी तटीय क्षेत्र में 26-27 मई के आसपास चक्रवाती तूफान यास दस्तक दे सकता है और इससे निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा में अपने दलों की तैनाती शुरू कर दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि पश्चिमी तटीय क्षेत्र में तूफान ताउते से प्रभावित राज्यों में बचाव और पुनर्वास के काम के लिए भेजे गये दलों को वापस बुलाया जा रहा है। एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान ने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय जिलों में यास तूफान और इसके संभावित प्रभावों के मद्देनजर दलों को हवाई मार्ग से बुलाने का फैसला किया गया है।

सीएम योगी ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

आदर्श श्रीवास्तव                 

लखीमपुर खीरी। सीएम योगी शुक्रवार को कोरोना से निपटने को लेकर चल रहे अभियान की समीक्षा करने लखीमपुर खीरी पहुंचे। उन्होंने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जीवन और जीविका को बचाना हमारा दायित्व है। प्रत्येक व्यक्ति को मिलकर यह युद्ध लड़ना होगा। 

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री बोले कि देश के सबसे बड़े प्रदेश के सामने बड़ी चुनौती थी। आशंका जताई जा रही थी कि 25 अप्रैल से 10 मई के बीच प्रतिदिन एक लाख पॉजिटिव केस आएंगे। 24 अप्रैल को सर्वाधिक 38 हजार 55 पॉजिटिव केस आये थे। जो अब घटकर 7713 केस हैं। पिछले 20 दिनों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में दो लाख 4 हजार लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं। अब तक एक करोड़ साठ लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 18 साल और इससे ऊपर के आठ लाख से अधिक लोगों को भी वैक्सीन दी जा चुकी है।

गांवों के लिए एंबुलेंस देने के आदेश पर लगाईं रोक

अकांशु उपाध्याय               

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार को सर्वोच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है। जिसमें एक महीने के भीतर यूपी के सभी गांवों के लिए 2-2 आईसीयू एंबुलेंस देने को कहा गया था। इस आदेश में सभी नर्सिंग होम में ऑक्सीजन बेड की सुविधा के लिए भी कहा था। आदेश देते हुए हाईकोर्ट ने राज्य की मेडिकल व्यवस्था को ‘रामभरोसे’ कहा था। 

राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी कि 1 महीने में 97,000 गांवों के लिए 2-2 एंबुलेंस देना समेत दूसरे आदेश भले ही अच्छे मकसद से दिए गए हों, पर अव्यवहारिक हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश को सलाह की तरह लेकर काम करने की कोशिश करें। सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाईकोर्ट से कहा कि ऐसा आदेश न दें जिनका पालन असंभव हो।

सीएम स्टालिन ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, मांग की

मनोज सिंह ठाकुर             

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के सभी सात दोषियों को रिहा करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में सभी दोषियों की रिहाई को लेकर सितंबर 2018 के राज्य सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार करने की भी अपील की है।

स्टालिन की ओर से कोविंद को लिखा गया पत्र द्रमुक संसदीय दल के नेता टी आर बालू ने दिल्ली में उन्हें सौंपा। पत्र में सभी सात दोषियों एस. नलिनी, मुरुगन, संथान, ए.जी. पेरारिवलन, जयकुमार, रॉबर्ट प्यास और पी. रविचंद्रन की सजा माफ करने और उनकी तत्काल रिहाई का आदेश देने का अनुरोध किया गया है।

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान शनिवार सुबह गोरखनाथ...