बुधवार, 19 मई 2021
झील के नीचे बसा है 160 घरों वाला भूतिया गांव
वायरस से 300 से अधिक पत्रकारों की मौत हुईं
हरिओम उपाध्याय नई दिल्ली। भारत में कोरोना के चलते लाखों की संख्या में लोगों ने अपने परिजनों को खोया हैं। इसमें वो पत्रकार भी शामिल थे, जिन्होंने दिन-रात कोविड की रिपोर्टिंग की और बिना अपनी जान की परवाह किए लोगों तक पल-पल की ख़बरे पहुंचाई। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में ग्राउंड पर जाकर रिपोर्टिंग कर रहे रिपोर्टरों और लगातार ऑफिस जा रहे पत्रकारों को न तो फ्रंट लाइन वर्कर माना गया और न ही उनको वैक्सीन में प्राथमिकता मिली. परिणाम ये हुआ कि कई नामी गिरामी पत्रकारों सहित अलग-अलग राज्यों में 300 से ज्यादा मीडियाकर्मी कोरोना की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. इसे त्रासदी ही कहेंगे कि अप्रैल के महीने में हर रोज औसतन तीन पत्रकारों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा। मई में यह औसत बढ़कर हर रोज चार का हो गया। जिसके अनुसार भारत में अब तक कुल 300 पत्रकारों की मौत हुई है। इंस्टीट्यूट ऑफ परसेप्शन स्टडीज के रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2020 से लेकर 16 मई 2021 तक कोरोना की वजह से कुल 238 पत्रकारों की मौत हो गई। यह आकंड़े भयावह हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ परसेप्शन स्टडीज की रिपोर्ट में उन सभी पत्रकारों को शामिल किया गया है। जो फील्ड या दफ्तरों में कार्यरत थे। इनमें रिपोर्टर से लेकर स्ट्रिंगर, फ्रीलांसर, फोटो जर्नलिस्ट और सिटिजन जर्नलिस्ट तक सभी शामिल हैं।
रिपोर्ट बताती हैं कि कोरोना की पहली लहर अप्रैल से लेकर दिसंबर तक थी। इस दौरान 56 पत्रकारों ने अपनी जान गंवाई। पहली लहर के मुकाबले दुसरी लहर काफ़ी भयावह साबित हुई। 1 अप्रैल से लेकर 16 मई तक 171 पत्रकारों ने दम तोड़ दिया। शेष पत्रकारों का निधन जनवरी-अप्रैल की बीच में हुआ। मीडिया रिपोर्टस की माने तो यह आंकड़े अलग- अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खबरों, पेपर से एकत्र किए गए हैं।
- उत्तर प्रदेश- 37
- तेलंगाना- 39
- दिल्ली-30
- महाराष्ट्र- 24
- ओडिशा- 26
- मध्यप्रदेश – 19
किस उम्र में ज्यादा मौतें हुई
रिपोर्ट के अनुसार कोरोना का आसान शिकार 41 से 50 उम्र के लोग हुए। इनमें मौतों का आंकड़ा 31 फीसदी है।
• वहीं, 31 से 40 वर्ष के बीच में 15 फीसदी
• 51 से 60 के बीच में 19 फीसदी
• 61 से 70 के बीच में 24 फीसदी
• 71 साल से ऊपर आयु वालो में 9 फीसदी
छोटे कस्बों में ज्यादा मौतें
इंस्टीट्यूट ऑफ परसेप्शन स्टडीज की निर्देशक डॉ कोटा नीलिमा ने मीडिया को बताया कि 35 फीसदी पत्रकार मेट्रो शहर से है, जबकि 64 फीसदी नॉन- मेट्रो शहरों से आते हैं जैसे कि कस्बे, गांव, छोटे शहर।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
मंगलवार, 18 मई 2021
यूएसए ने इजरायल को हथियार बेचने की मंजूरी दी
दिल्ली में संक्रमण के 4,482 मामलें सामने आएं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को पांच अप्रैल के बाद पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम 4,482 मामले सामने आए और 265 रोगियों की मौत हो गई। जबकि संक्रमण दर 6.89 प्रतिशत है। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 4,524 मामले सामने आए और 340 रोगियों की मौत हुई थी। संक्रमण की दर 8.42 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय राजधानी में कुछ दिन से कोविड-19 हालात में सुधार हो रहा है और संक्रमण के मामलों तथा इसकी दर में तेजी से गिरावट देखी जा रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को पांच अप्रैल के बाद से संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं।
उस दिन 3,548 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे। बुलेटिन के अनुसार अस्पतालों में 24,305 बिस्तरों में से 9,906 खाली हैं। आंकड़ों के अनुसार राजधानी में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 50,863 है। इनमें से 31,197 घरों में पृथकवास में हैं। दिल्ली में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 14,02,873 हो गई है। जबकि 22,111 रोगियों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 13.29 लाख संक्रमण से उबर चुके हैं या दिल्ली से बाहर चले गए हैं। हालांकि सोमवार को तुलनात्मक रूप से काफी कम 65,004 जांचें की गईं।लिहाजा संक्रमण के मामले भी कम सामने आए।
बड़ौत: नगर पालिका द्वारा करायीं गईं नालें की सफाई
24 घंटे में 289 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आईं
अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। पिछले 24 घंटों की अवधि में 289 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली है। इस अवधि में 628 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया और 2 संक्रमितों की मृत्यु दर्ज की गई। अब जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या घटकर 3,274 हो गई है। मेरठ जिले में 453 रिपोर्ट्स पॉज़िटिव आईं जबकि 1662 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 20 मरीजों की मौत के बाद 9,256 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं। गौतम बुद्ध नगर में 345 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई और 907 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 5 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई। गौतम बुद्ध नगर में अब 5,444 सक्रिय संक्रमित रह गए हैं।
बैठक में महामारी से बचाव के तरीकों पर चर्चा हुईं
नगर मंत्री द्वारा कर्मचारियों को वितरित किएं मास्क
गृहमंत्री शाह के आवास पर सीएम मनोहर का बयान
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आवास पर मीटिंग के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से दोनों शीर्ष नेताओं से भेंट नहीं हुई थी। जिसके बाद आज दोनों नेताओं से कई विषयों पर मुलाकात हुई है।
उन्होंने बताया कि दोनों बड़े नेताओं के साथ कोरोना के विषय और आने वाले समय में तैयारियों को लेकर चर्चा हुई है। वहीं किसान आंदोलन चल रहा है। उसके बारे में भी अवगत करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इस विषय में विचार-विमर्श के बाद जिस तरह से आगे बढ़ना है। वह हमें बताया जाएगा हम आगे उसी तरह से बढ़ेंगे।
हिसार विवाद को लेकर मुख्यमंत्री का बयान आया है। उन्होंने कहा कि सारा विषय उनके सामने रख दिया गया है। वह इस बात से सहमत हैं कि इस प्रकार के काम का विरोध करना उचित नहीं है। केंद्रीय नेतृत्व को यह भी जानकारी दी गई कि कल शाम को किस तरह से दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई है और अब वह आगे के लिए उन लोगों ने स्थगित कर दिया है। हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों के लिए वैक्सीनेशन के इंतजाम की भी जानकारी केंद्रीय स्तर पर दी गई है। धैर्य रखकर हम आगे बढ़ेंगे और तमाम चीजों का कोई न कोई हल निकलेगा। ब्लैक फंगस को लेकर भी हमको बताया गया है कि सरकार दवाई इंपोर्ट कर रही है और उसके बाद डिस्ट्रीब्यूशन का प्लान बनेगा।
कार ने खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली को मारीं टक्कर, 5 घायल
दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया
दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद जमीन से...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...