मंगलवार, 18 मई 2021

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-276 (साल-02)
2. बुधवार, मई 19, 2021
3. शक-1984, बैसाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि- अष्टमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:00, सूर्यास्त 07:07।
5. न्‍यूनतम तापमान -11 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। तेज हवाओं के साथ बरसात की संभावना बनी रहेगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 17 मई 2021

इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष, साझा बयान पर रोक

वाशिंगटन डीसी/ जेरूसलम। अमेरिका ने एक हफ्ते में तीसरी बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर साझा बयान जारी करने से रोक दिया है। इजरायली मीडिया ने मामले से जुड़े राजनयिकों के हवाले से ये रिपोर्ट छापी है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की रविवार को हुई आपात बैठक के बाद नॉर्वे, ट्यूनीशिया और चीन ने बयान पेश किया जिसमें दोनों पक्षों से सीजफायर की मांग की गई थी। लेकिन अमेरिका ने इसे जारी नहीं होने दिया। हालांकि, अमेरिकी दूतावास की तरफ से इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं आई है। 

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने दलील दी कि अमेरिका कूटनीतिक चैनलों के जरिए इस संघर्ष को खत्म करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। अमेरिकी प्रतिनिधि हैदी आमर शुक्रवार को तेल अवीव पहुंचे हैं और सीजफायर कराने के लिए इजरायली-फिलिस्तीनियों के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।

यूके: सरकार ने कोविड कर्फ्यू को 25 मई तक बढ़ाया

पंकज कपूर              

देहरादून। सोमवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर विचार के बाद ये फैसला लिया गया। जिसके बाद प्रदेश में अब कोविड कर्फ्यू को 25 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार कुछ नए प्रतिबंधों के साथ कफ्र्यू को आगे बढाया गया है। कर्फ्यू के दौरान परचून की दुकानें अब 21 मई को सुबह सात से 10 बजे तक खुलेंगी। इसके अलावा नई गाइडलाइन में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। बैंक अब सुबह 10 से दो बजे तक खुलेंगे। इसके अलावा अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए ई-पास अनिवार्य किया गया है।

संक्रमण: खुले में दिखाईं दें रहीं फेंकी हुई पीपीई किट

अश्वनी उपाध्याय              
गाज़ियाबाद। जिले में आजकल कई जगहों पर खुले में फेंकी हुई पीपीई किट दिखाई दे रहीं हैं। आपको बता दें कि कड़े प्रदूषण नियंत्रण क़ानूनों की वजह से छोटे नर्सिंग होम से लेकर बड़े अस्पतालों ने अपने यहाँ मेडिकल वेस्ट को डिसपोस ऑफ करने के इंतजाम किए हुए हैं। ऐसे में ये किट किसी निजी अस्पताल द्वारा फेंका जाना बहुत मुश्किल है। सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्थिति काफी भिन्न है। सरकारी काम होने के कारण यहाँ लापरवाही होना संभव है। वैसे माना जा रहा है कि लोग कोरोना संक्रमित से मारे गए व्यक्तियों के अंतिम संस्कार के लिए पीपीई किट खरीदते हैं और संस्कार से वापस जाते समय उन्हें ऐसे ही खुले में फेंक देते हैं। बहरहाल, चाहे वजह कुछ भी हो, ये पीपीई किट अब संक्रमण फैलाने का कारण बन सकते हैं।

पूर्व सांसद कपिलमुनि की जमानत अर्जी खारिज की

बृजेश केसरवानी                 

प्रयागराज। पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत नहीं मिली। कोर्ट ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के मामले में उनकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले के संबंध में अब तक न तो नियमित जमानत मांगी गई और न ही उसके लिए अर्जी दी गई है। याची इस मामले में न्यायिक हिरासत में है और उस पर बी वारंट का तामीला भी हो चुका है। यदि किसी मामले में कोर्ट से पेरोल के निर्देश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है, तो यह संभवतः अग्रिम जमानत देने का आधार नहीं बन सकता।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गत 13 मई को बेटी के विवाह के लिए पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया, पूर्व विधायक उदयभान करवरिया एवं पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया का पेरोल मंजूर किया था। इस आदेश पर उदयभान करवरिया व सूरजभान करवरिया को नैनी जेल से रिहा कर दिया गया था। लेकिन मंझनपुर थाने के इस मामले में जमानत न होने के कारण कपिलमुनि करवरिया की रिहाई नहीं हो सकी थी।

मंत्रियों के विभागों का फैंसला करेंगें सीएम विजयन

तिरुवनंतपुरम। केरल में पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली दूसरी सरकार 20 मई को शपथ ग्रहण करेगी और मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 21 होगी। यह जानकारी एलडीएफ के संयोजक एवं माकपा के कार्यवाहक राज्य सचिव ए विजयराघवन ने सोमवार को यहां दी।विजयराघवन ने एलडीएफ की राज्य समिति की बैठक के बाद यहां कहा कि नयी वाम सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कोविड​​​​-19 स्थिति को देखते हुए सादगी से होगा जिसमें सीमित संख्या में लोग आमंत्रित होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रियों के विभागों का फैसला मुख्यमंत्री करेंगे। 

विजयराघवन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”चूंकि एलडीएफ को विधानसभा चुनावों के दौरान लोगों के हर वर्ग से अपार समर्थन मिला है। अत: हम एक ऐसी सरकार बनाना चाहते हैं। जिसमें सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व हो और जो सभी की उम्मीदों पर खरा उतर सके।” माकपा नेता ने कहा, ”फिलहाल, 21 सदस्यीय सरकार बनाने का फैसला लिया गया है।”उन्होंने कहा कि एलडीएफ में सबसे बड़े गठबंधन सहयोगी माकपा के नए मंत्रिमंडल में 12 सदस्य होंगे जबकि दूसरी सबसे बड़ी पार्टी भाकपा के 4 सदस्य होंगे। वहीं केरल कांग्रेस (एम), जनता दल (एस) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से एक-एक प्रतिनिधि होंगे। उन्होंने कहा कि चूंकि मंत्रिमंडल में 21 से अधिक सदस्य शामिल हो सकते हैं। एलडीएफ ने अपने चार सहयोगियों, जिनके पास एक विधायक हैं, को बारी बारी के आधार पर मंत्री पद साझा करने का फैसला किया है।


मामलों में कमी आने से शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी

कविता गर्ग              

मुंबई। कोविड-19 के नये मामलों में कमी आने से घरेलू शेयर बाजारों में आज जबरदस्त तेजी देखी गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 848.18 अंक यानी 1.74 प्रतिशत उछलकर 49,580.73 अंक पर बंद हुआ जो 29 अप्रैल के बाद का उच्चतम स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 245.35 अंक यानी 1.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 14,923.15 अंक पर पहुंच गया। गत 30 मार्च के बाद पहली बार बाजार में इतनी बड़ी तेजी रही है। चौतरफा लिवाली के बीच मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 1.63 प्रतिशत चढ़कर 20,842.20 अंक पर और स्मॉलकैप 1.61 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,558.92 अंक पर बंद हुआ। केंद्र सरकार के आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 संक्रमण के 2.81 लाख नये मामलों की पुष्टि हुई है।

जनता के साथ खड़े होने में विफल रहने का आरोप

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर कोरोना संकट से निपटने और जनता के साथ खड़े होने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा समय में बहुत सारे लोग व्यक्तिगत स्तर पर अपनी सेवा के माध्यम से दुनिया को दिखा रहे हैं कि भारत के क्या मायने हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ”भारत सरकार न सिर्फ कोविड संकट से निपटने में विफल रही, बल्कि लोगों के साथ खड़े होने में भी नाकाम रही। रोजाना शक्ति और परमार्थ की कई व्यक्तिगत कहानियां सामने आ रही हैं।” राहुल गांधी ने कहा, ”उन नायकों का बहुत आभार है जिन्होंने दूसरों की सेवा के लिए खुद को सपर्पित किया है और दुनिया को यह दिखाया है कि भारत के क्या मायने हैं।”

दिल्ली में कोरोना के कुल मामलें 13.93 लाख हुएं

अकांशु उपाध्याय                

नई दिल्ली। दिल्ली में बीते एक हफ्ते में कोरोना वायरस से 91,500 से ज्यादा मरीज उबरे हैं। जबकि इस अवधि में कोविड-19 के 70,000 नए मामले आए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल मामले नौ मई को 13.23 लाख से बढ़कर 16 मई को 13.93 लाख हो गए। इस अवधि में संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की सख्या 12.17 लाख से बढ़कर 13.09 लाख हो गई। आंकड़ों के अनुसार, आठ मई के बाद से संक्रमण के नए मामलों की तुलना में संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। दिल्ली में रविवार को 9706 लोग संक्रमण से उबरे जबकि शनिवार को 11,592, शुक्रवार को 14,140, बृहस्पतिवार को 15,189, बुधवार को 14,071, मंगलवार को 13,583 और सोमवार को 13,306 लोगों ने संक्रमण को मात दी।

हापुड़: मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशो को गिरफ्तार किया

अतुल त्यागी            
हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र में सिपाही से हुई लूट के मामले में पुलिस की सुबह तड़के बदमाशों से मुठभेड़ हुईं। सर्विलांस टीम की सूचना पर एसओजी टीम-बी व सिम्भावली थानाध्यक्ष राजीव बालियान ने घेराबंदी करते हुए मुठभेड़ के बाद चार बदमाशो को गिरफ्तार किया। दो बदमाशों के पैर में गोली लगीं। गिरफ्तार बदमाशों पर दर्जनों से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज है। सिपाही से लूटी हुई नकदी व समान सहित तीन तमंचे व कार की बरामद।

पंचायत चुनाव हारने पर जनसेवा को आधार बनाया

सहारनपुर। जीते हुए प्रधान तो सरकार के आदेश पर अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में सैनिटाइजेशन का कार्य करा ही रहे हैं। लेकिन रामपुर ब्लाक के गांव कल्लरपुर गुर्जर में गौरव पंवार एक ऐसे प्रत्याशी हैं जो हार कर भी अपने गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य करा रहे हैं। गौरव पंवार की अपने लोगों के प्रति सेवा यही संदेश देती है कि उन्होंने चुनाव में मात्र प्रधान बनने के लिए हिस्सेदारी नहीं की थी बल्कि जनता की सेवा के लिए वह चुनावी मैदान में उतरे थे।

गौरव पंवार का कहना है कि आज समय बहुत कठिन है। लोग कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहे हैं। भले ही जनता ने उन्हें प्रधान के रूप में नहीं चुना लेकिन इसके बावजूद अपनी जनता-अपने ग्राम वासियों के प्रति उनका प्यार कम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस आपदा में वह अपने हर ग्रामीण के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं और हारने के बावजूद वह 24 घंटे अपने लोगों का जीवन बचाने के लिए जी जान से उनके साथ खड़े हुए हैं।

विपिन चौधरी/संजय चौधरी

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद जमीन से...