राणा ओबराय
चंडीगढ़। पानीपत हरियाणा की राजनीति का गढ़ रहा है। क्योंकि, यह देश की राजधानी दिल्ली के बिल्कुल नजदीक है और प्रदेश की राजनीति की दशा और दिशा को निर्धारित करता है। जब से प्रदेश बना है, तब से हरियाणा मंत्रिमंडल में पानीपत से किसी ना किसी विधायक को मंत्री पद से जरूर नवाजा जाता है। चाहे वह कोई भी सरकार रही हो। पिछली खट्टर सरकार में इसराना विधानसभा से कृष्ण लाल पंवार को मंत्री पद से नवाजा गया था न सिर्फ मंत्री पद दिया गया था। बल्कि कैबिनेट मंत्री के रूप में भारी-भरकम विभाग भी दिए गए थे। यह अलग बात है कि वह अपने क्षेत्र की जनता की नजरों में सफल नहीं हो पाए। इसलिए कृष्ण कुमार को पराजय का मुंह देखना पड़ा। आज पानीपत जिले में भाजपा के दो विधायक है औऱ दोनों ही पानीपत विधानसभा से है। पानीपत की जनता सीएम खट्टर से मांग कर रही हैं। पहले की तरह जिला पानीपत से प्रमोद विज या महिपाल ढांडा में से किसी को मन्त्री बनाया जाए। तांकि प्रदेश की जनता अपने मन्त्री के आगे अपना दुख सुख प्रकट कर सके साथ मे जिला में ज्यादा से ज्यादा विकास भी हो जाए।
गुरुवार, 15 अप्रैल 2021
1 बार में 50 लोगों को नमाज अदा करने की इजाजत
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को निजामुद्दीन मरकज मस्जिद में रमजान के दौरान 50 लोगों को दिन में पांच वक्त की नमाज अदा करने की इजाजत दे दी। न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने निजामुद्दीन पुलिस थाने के थानाध्यक्ष को निर्देश दिया के वो दिन में पांच बार 50 लोगों को मस्जिद बंगले वाली की पहली मंजिल पर नमाज के लिये प्रवेश की इजाजत दें। दिल्ली वक्फ बोर्ड की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने मांग की थी कि संख्या बढ़ाई जाए और मस्जिद की अन्य मंजिलों के इस्तेमाल की भी इजाजत दी जाए।जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। अदालत ने हालांकि उन्हें इस आशय का अनुरोध थाना प्रभारी के समक्ष करने की इजाजत दे दी।
यूपी के 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाया
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कई बड़े फैसले लिए। सबसे अधिक प्रभावित 10 जिलों में नाइट कर्फ़्यू का समय बढ़ा दिया गया है। इन जिलों में अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। नाइट कर्फ़्यू के दौरान उन्हें ही बाहर निकलने की अनुमति होगी जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है। इसमें भी किसी को बिना मास्क और सैनिटाइजर के बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गठित टीम-11 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर सहित 2000 से अधिक एक्टिव केस वाले सभी 10 जनपदों में रात्रि 8 बजे से प्रातः 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया जाए। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है। लोगों को मास्क और सैनिटाइजेशन के महत्व को समझाने और आवश्यकतानुसार कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
गाजियाबाद में पहले चरण का मतदान मतदान हुआ
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के बीच गाज़ियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के 19 जिलों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। जिले में मतदान को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। मतदाता सुबह सात बजे से शुरू हुआ है और मतदाता शाम छह बजे तक मतदान केंद्र पहुंचकर वोट कर सकेंगे। कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत मतदाताओं को उन्हें मास्क पहनना अनिवार्य है। इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के हाथ को सैनिटाइज करवाया जा रहा है और उनके शरीर के तापमान की जांच की रही है।
कन्या इंटर कॉलेज की 3 अध्यापिका संक्रमित मिली
पंकज कपूर
कोटद्वार। कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कहीं ना कहीं इसके पीछे लोगों की लापरवाही और जागरूकता की कमी नजर आ रही है। कोरोना संक्रमण से राजकीय विद्यालयों के अध्यापक भी अछूते नहीं रहे। बीते बुधवार को बद्रीनाथ मार्ग स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की तीन अध्यापिका कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। कोरोना पॉजिटिव आने से अध्यापिकाओं में दहशत का माहौल है। वहीं अध्यापिकाओं में विभागीय एवं सरकारी निर्देशों को लेकर भी असमंजस है।
जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य उमा श्रीवास्तव ने बताया कि, तीन अध्यापिकाओं के अलावा कई छात्राएं एवं अन्य शिक्षिकाएं भी बीमार है। जिनकी सेंपलिंग ले ली गई है, पर अभी रिपोर्ट नहीं आई है। हमारे द्वारा इसकी सूचना प्रशासन व उच्चाधिकारियों को भी दी गई है। किंतु आदेश ना आने के कारण विद्यालय खुला हुआ है। वहीं सीएमओ पौड़ी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि, अध्यापकों के संपर्क में आए हुए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।जिसके बाद उनकी भी सैंपलिंग की जाएगी। विद्यालय को सेनेटाइज किया जाएगा।
तीन चरणों के प्रचार पर रोक लगा सकता है आयोग
कोलकाता। पूरे देश की तुलना में पश्चिम बंगाल में कोविड-19 महामारी अधिक तेजी से फैलती जा रही है। इसकी वजह है कि विधानसभा चुनाव के समय यहां बड़ी मात्रा में जनसभाएं और रोड शो हो रहे हैं। इस वजह से चुनाव आयोग राज्य में बाकी तीन चरणों के चुनाव प्रचार पर रोक लगा सकता है। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने महामारी रोकथाम के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है।जिसमें सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। चुनाव प्रचार पर रोक संबंधी आशंका के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में सातवें और आठवें चरण के चुनाव के लिए भी अभी से ही प्रचार शुरू कर दिया है।
गुरुवार को वह व्हीलचेयर पर बैठकर कोलकाता की सड़कों पर रोड शो करने निकली हैं। खास बात यह है कि सातवें और आठवें चरण में कोलकाता में वोटिंग होनी है। उसके पहले मुख्यमंत्री ने आलोछाया सिनेमा हॉल से बउबाजार तक रोड शो निकाला है जिसमें भारी भीड़ उमड़ी है। खास बात यह है कि ममता के रोड शो में शामिल कई लोगों के चेहरे पर मास्क नहीं है और शारीरिक दूरी के प्रावधान का तो बिल्कुल भी पालन नहीं हो रहा। इससे महामारी के और अधिक बढ़ने की आशंका है। खास बात यह है कि बढ़ती महामारी के बावजूद नेताओं की जनसभाओं को लेकर लगातार आलोचनाएं हो रही हैं लेकिन चुनाव और वोट के भूखे जनप्रतिनिधियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग महामारी की चपेट में आ रहे हैं या मर रहे हैं।
वैज्ञानिकों को मिला डायनासोर के 'पेट का पत्थर'
नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। जैसे इंसानों की किडनी और गॉल ब्लैडर में स्टोन्स यानी पत्थर पाए जाते हैं। वैसे ही करोड़ों साल पहले डायनासोर के पेट में भी स्टोन्स मिलते थे। इसका पता पुरातत्वविदों इससे पता चला कि डायनासोर जब दर्द में होते थे, या उन्हें खतरा महसूस होता था तो वो एक बार में 1000 किलोमीटर तक चले जाते थे। यह काम सबसे ज्यादा लंबी गर्दन वाले शाकाहारी डायनासोरों ने किया था, जिस जगह जाते थे। वहां अपने मल या उल्टी के साथ पेट का स्टोन निकाल देते थे। वैसे ही कुछ पत्थर अब वैज्ञानिकों को मिले हैं। जो पत्थर वैज्ञानिकों को मिले हैं उनका रंग गुलाबी भूरी रंगत का है। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने बताया कि ये अमेरिका के विस्कॉन्सिन से 1000 किलोमीटर दूर स्थित व्योमिंग में मिले क्योंकि डायनासोर विस्कॉन्सिन से व्योमिंग तक गए थे दोनों जगहों के रास्ते में इनके पैरों के निशान और जुरासिक काल से संबंधित प्राचीन सबूत मिले हैं।
ऑस्टिन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के जैक्सन स्कूल ऑफ जियोसाइंसेस के ग्रैजुएट स्टूडेंट और इस स्टडी के प्रमुख शोधकर्ता जोश मैलोन ने बताया कि ये पत्थर देश के दक्षिण हिस्से में स्थित विस्कॉन्सिन से उत्तर-मध्य व्योमिंग तक डायनासोर के पेट में गए थे। ये अब तक डायनासोरों द्वारा विस्थापन की सबसे लंबी दूरी है।
हेरोइन की तस्करी की साजिश का पर्दाफाश किया
अहमदाबाद। इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस ने गुजरात में हेरोइन की तस्करी की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। एटीएस और इंडियन कोस्ट गार्ड के संयुक्त अभियान में आठ पाकिस्तानी नागरिक को 150 करोड़ रुपये की 30 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
बताया गया है कि गुजरात एटीएस के डिप्टी एसपी भावेश रोजिया और द्वारका स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ पाकिस्तान के नागरिक समुद्री रास्ते से ड्रग्स लेकर आ रहे हैं। कोस्ट गार्ड की मदद से एटीएस ने देर रात इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। सतर्क टीम ने नूह नाम की एक पाकिस्तानी नाव को भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करते ही रोक लिया। नाव से टीम ने आठ पाकिस्तान के नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनकी नाव से 30 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
शाहरुख को जमानत देने से एचसी ने किया इनकार
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। हाईकोर्ट ने दिल्ली दंगा मामलें के आरोपी शाहरुख पठान को जमानत देने से इनकार कर दिया है। इस मामले में पिछले 9 अप्रैल को जस्टिस सुरेश कैत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
पिछले 6 फरवरी को कड़कड़डूमा कोर्ट ने शाहरुख पठान जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान शाहरुख पठान की ओर से पेश वकील ने कहा था कि अभियोजन ने उसे बिना किसी आधार के पोस्टर बॉय बना दिया है। उन्होंने कहा था कि हेड कांस्टेबल दीपक दहिया के बयान विभिन्न न्यूज क्लिपिंग के विरोधाभासी हैं। उन्होंने कहा था कि कोरोना की वजह से ट्रायल ठप है और ट्रायल के पहले ही उसे हिरासत में रखा गया है। उन्होंने कहा था कि आरोपी को जमानत देते समय कोर्ट की ओर से लगाए गए हर शर्त का पालन करेगा।
शाहरुख को उत्तर प्रदेश के शामली से 3 मार्च 2020 को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस ने उसकी रिवॉल्वर उसके घर से ही बरामद किया था। पुलिस ने उसके घर से तीन कारतूस भी बरामद किए थे। दिल्ली पुलिस ने शाहरुख का मोबाइल फोन बरामद किया था। दिल्ली हिंसा के दौरान शाहरुख का हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर रिवॉल्वर तानने वाला फोटो भी काफी वायरल हुआ था।
कोरोना की रफ्तार, शेयर बाजार में डर का माहौल
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। बुधवार की छुट्टी के बाद आज गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत कमजोर रही। शेयर बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स लाल और हरे निशान के बीच शुरू में उतरते और चढ़ते नजर आए। लेकिन बाद में फार्मा को छोड़कर बाकी सभी लाल निशान में पहुंच गए।
शेयर बाजार की प्रीओपेनिंग ही कमजोर रही। मिले-जुले संकेतों के बीच शेयर बाजार में फार्मा सेक्टर के शेयरों को छोड़कर लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। बताया जा रहा है कि कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार के कारण शेयर बाजार में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं कोरोना इफेक्ट की वजह से आज फार्मा सेक्टर में तेजी नजर आ रही है। कोरोना के इलाज में काम आने वाली दवा रेमेडेसिविर की मांग बढ़ने का असर फार्मा सेक्टर के शेयरों की तेजी के रूप में नजर आ रहा है।
महामारी के खिलाफ राष्ट्र के संकल्प की मजबूती
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि राज्यपाल कोविड के खिलाफ लड़ाई में जनभागीदारी के एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं और राज्य सरकारों के साथ उनका समन्वय और राज्य के संस्थानों को दिए उनके मार्गदर्शन से महामारी के खिलाफ राष्ट्र के संकल्प को मजबूती मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोरोना महामारी और वर्तमान में जारी वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर राज्यों के राज्यपालों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई में हमारे मूल्य और कर्तव्य की भावना हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। पिछले साल लोगों के बीमारी के खिलाफ किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में भी इसी जनभागीदारी की भावना को मजबूत किए जाने की जरूरत है। इन सब में राज्यपालों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। राज्यपाल सरकार और समाज के बीच बेहतर समन्वय से जुड़े एक महत्वपूर्ण संपर्क हैं। इसमें जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि सामुदायिक संगठनों, राजनीतिक दलों, एनजीओ और सामाजिक संस्थानों की संयुक्त शक्ति को उपयोग में लाया जाना चाहिए।
यूपी: रोजाना हो रहें 2 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के आला अधिकारियों को अलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में रोजाना दो लाख से अधिक कोरोना की जांच की जा रहीं हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि योगी सरकार प्रदेश में संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सधी रणनीति के अनुसार युद्धस्तर पर संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए रही है। प्रदेश में अब तक तीन करोड 73 लाख 84344 लोगों की जांच की जा चुकी हैं। तेजी से कार्य कर रही है। इससे प्रदेश के प्रत्येक जिले में कोविड कमांड सेंटर से लोगों को सीधे तौर पर मदद मिल रही है। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के चार जनपदों में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है जिस पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष कार्ययोजना के तहत इन जिलों में सुविधाओं का विस्तार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। राजधानी समेत दूसरे जिलों में बेड की संख्या में इजाफा किया गया है। इसके साथ ही दवा, ऑक्सीजन, एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है।
राष्ट्रपति पुतिन ने 'परमाणु नीति' पर हस्ताक्षर किए
राष्ट्रपति पुतिन ने 'परमाणु नीति' पर हस्ताक्षर किए अखिलेश पांडेय मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक अहम फैसले के अंतर...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...