शनिवार, 10 अप्रैल 2021

सीजी: सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, 1 घायल

धमतरी। रायपुर के धमतरी जिले में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना नगरी थाना क्षेत्र की है। बाइक सवार तीन लोग नगरी से धमतरी की ओर जा रहे थे। इस दौरान दलदली मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन ने जारदार टक्कर मार दी। दो लोंगो की मौत हो गयी है। वहीं एक अन्य गंभीर है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।
नगरी थाना प्रभारी विनय पम्मार ने बताया कि अज्ञात पिकअप की ठोकर से दो युवकों की मौत हुई है। एक घायल हुआ है। हादसे के बाद पिकअप वाहन मौके से फरार बताया जा रहा है। घायल युवक को घटना के बाद पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया है, जहां पर उसका इलाज जारी है। एक घायल युवक का नाम भुवनेश्वर नेताम है जोकि मुहकोट सिहावा का रहने वाला है।

वहीं एक मृतक का नाम कैलाश पिता दशरथ मरकाम 35 वर्ष निवासी मुहकोट सिहावा है, जबकी एक अन्य युवक का नाम पता लगाया जा रहा है। घायल युवक का नगरी अस्पताल में ईलाज जारी है।
भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई बताया गया कि शनिवार की शाम बाइक क्रमांक सीजी 05 एजी 7203 मे सवार होकर तीन युवक नगरी से धमतरी की ओर आ रहे थे। इसी बीच ग्राम दलदली के समीप अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जबकी एक घायल है।

भारत में 'टीकाकरण' पर ध्यान दें सरकार: सोनिया

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया, कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना महामारी में कुप्रबंधन किया और टीके का निर्यात कर देश में इसकी कमी होने दी। पहले भारत में टीकाकरण पर सरकार ध्यान दें। उन्होंने पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कांग्रेस के गठबंधन वाली प्रदेश सरकारों में शामिल पार्टी के मंत्रियों की बैठक में यह भी कोरोना के संक्रमण के प्रसार से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने तथा साथ ही कमजोर तबकों की मदद करने की जरूरत है। वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से हुई बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। कूचबिहार हिंसा पर मोदी का ममता पर निशाना, कहा- वह बौखला गई हैं, इस स्तर पर उतर गई हैं। 
केंद्र की विफल नीतियों के चलते प्रवासी कर रहे पलायन, सरकार को अच्छे सुझावों से ‘एलर्जी’: राहुल
सोनिया ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ रहा है और ऐसे में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम मुद्दों को उठाएं और सरकार पर दबाव बनाएं कि वह जनसंपर्क की तरकीबें अपनाने की बजाय जनहित में काम करे।’’ 

उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘पारदर्शिता होनी चाहिए। सरकार को कांग्रेस शासित समेत सभी राज्यों में संक्रमण और मौत के वास्तविक आंकड़े पेश करने चाहिए।’’
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सोनिया ने कहा, ‘‘हमें सबसे पहले भारत में टीकाकरण अभियान पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और इसके बाद टीके का निर्यात करना और दूसरे देशों के तोहफे में देना चाहिए। हमें इस बात पर जोर देना होगा कि जिम्मेदाराना व्यवहार हो और बिना किसी अपवाद के कोविड संबंधी दिशानिर्देंशों एवं सभी कानूनों का पालन किया जाए।’’
कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक, संघवाद का सम्मान करते हुए राज्यों के साथ सहयोग करना और विपक्ष की ओर से केंद्र सरकार के प्रयासों में सहयोग करना इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में समान रूप से महत्वूपर्ण है। इस लड़ाई में सब एकजुट हैं। उन्होंने आरोप लगाया, मोदी सरकार ने इस परिस्थिति में कुप्रबंधन किया। टीके का निर्यात कर दिया और देश में टीके की कमी होने दी। 

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया: पीएम

सिलिगुड़ी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कूचबिहार जिले में शनिवार को चौथे चरण के मतदान के दौरान हुई हिंसा को ‘‘दुखद’’ बताया और इसमें मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए निर्वाचन आयोग से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया। यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि भाजपा के पक्ष में जनसमर्थन देख ‘‘वह बौखला गई हैं और इस स्तर पर उतर गई हैं। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि तीन चरणों के मतदान में हुए बंपर मतदान से साफ हो गया है कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार जा रही है और भाजपा की सरकार आ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘इस बीच कूचबिहार में जो हुआ है, वह बहुत ही दुखद है। जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके निधन पर दुख जताता हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है।

मोदी ने कहा, ‘‘भाजपा के पक्ष में जन समर्थन देखकर ‘दीदी’ और उनके गुंडों में बौखलाहट हो रही है। अपनी कुर्सी जाते देख दीदी इस स्तर पर उतर आई है। लेकिन मैं दीदी को, टीएमसी को और उनके गुंडों को साफ-साफ कर देना चाहता हूं कि अब उनकी मनमानी बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी।  निर्वाचन आयोग से प्रधानमंत्री ने आग्रह किया, ‘‘कूचबिहार में जो हुआ, उसके दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

विश्व में कोरोना से 29 लाख लोगों की मौत, संक्रमण

वाशिंगटन/ नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से 29 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी तथा 1.33 करोड़ लोग संक्रमित है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,37,96,725 तक पहुंच गयी है। जबकि, अभी तक इस वायरस के सँक्रमण से 29 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 10 लाख से अधिक हो गई है। जबकि, पांच लाख 60 हजार 090 मरीजों की मौत हो चुकी है। दुनिया में एक करोड़ से अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या वाले तीन देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है। 

यहां 1,32,79,857 लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। यहां तीन लाख 45 हजार 025 मरीजों की मौत हो चुकी है।भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं और यह विश्व में तीसरे स्थान पर बरकरार है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,31,968 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 30 लाख 60 हजार 542 हो गयी है। वहीं, इस दौरान 61,899 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,19,13,292 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 9,79,608 हो गये हैं। इसी अवधि में 780 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,67,642 हो गयी है। संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है यहां कोरोना वायरस से अब तक 50 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। 
जबकि, 98,196 मरीजों की मौत हुयी है। इसके बाद रूस में कोरोना वायरस से करीब 45.63 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 100,158 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 43.84 लाख से अधिक पहुंच गयी है और 1,27,224 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में संक्रमितों की संख्या करीब 37.17 लाख से अधिक हो गई है और 112,861 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना वायरस से अब तक करीब 36.89 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 33,201 लोगों ने जान गवाँई है। स्पेन में इस महामारी से अब तक करीब 33.36 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 76,179 लोगों की मौत हो चुकी है।
जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 29.66 लाख हो गई है और 78,049 लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में कोरोना वायरस से करीब 24.99 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 56,659 लोग जान गवां चुके हैं। कोलंबिया में कोरोना वायरस से अब तक 24.92 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 65,014 लोगों ने जान गंवाई है। अर्जेंटीना में कोरोना से 24.73 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 57,122 लोगों की जान जा चुकी है।

मैक्सिको में कोरोना वायरस से करीब 22.67 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 2,06,146 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में कोरोना वायरस से 20.06 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 63,884 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 18.55 लाख के करीब पहुंच गयी है और 37,649 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से 15.55 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 53,173 लोगों की मौत हो चुकी है।
पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 7,05,517 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 15,229 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में कोरोना से अब तक 6,66,132 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इस महामारी के संक्रमण से 9,521 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना का कहर जारी इस वायरस के नए मामलों के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है।

बरेली में 9 से 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू

संदीप मिश्र                   
बरेली। शहर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण ने लोगों के मन में फिर दहशत फैलानी शुरू कर दी है। प्रतिदिन जिस रफ्तार से संक्रमित निकल रहे हैं। उस रफ्तार को काबू में करने के लिए शुक्रवार की रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक बरेली शहर में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया गया। कर्फ्यू के चलते नगर निगम की सीमा क्षेत्र में पूर्णता: आवाज पर प्रतिबंद लगाया गया है।
 देर रात 10 बजे तक शहर की सभी सड़कों की दुकानें, शोरूम बंद हो गए। हालांकि, सड़कों पर वाहन देर रात तक चलतें रहें। पुलिस ने कई क्षेत्रों में सख्ती करते हुए रात्रि कर्फ्यू में घूमने के दौरान लोगों के चालान भी काटे। 

जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने बरेली शहर में रात्रि कर्फ्यू लगाने के आदेश गुरुवार को ही कर दिए थे। 
आदेश वायरल होने के बाद से शहर के व्यापारियों ने कर्फ्यू की सीमा शुरू होने से पहले दुकानों को समय पर बंद करना शुरू कर दिया। व्यापारी पिछले साल लाकडाउन में हुई सख्ती की मार अभी तक नहीं भूले हैं। कहीं दुकान बंद करने में 9 बजे की सीमा क्रास न हो जाए, इसलिए कुतुबखाना, शहदाना, सिविल लाइंस के अलावा अन्य क्षेत्रों के व्यापारियों ने 8:30 बजते ही दुकानें बंद करना शुरू कर दिया।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   
1. अंक-237 (साल-02)
2. रविवार, अप्रैल 11, 2021
3. शक-1984,चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि- पंचमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:22, सूर्यास्त 06:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -16 डी.सै., अधिकतम-38+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का निधन

लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का निधन हो गया है, वह 99 वर्ष के थे। बकिंघम पैलेस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। फिलिप इस साल के शुरू में करीब एक महीना तक अस्पताल में भर्ती रहे थे और 16 मार्च को छुट्टी मिलने के बाद वह विंडसर कैसल लौटे थे। फिलिप को ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग भी कहा जाता था और उनकी 1947 में एलिजाबेथ से शादी हुईं थी। उन्होंने 2017 में सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लिया था। फिलिप यूनानी शाही परिवार के सदस्य थे और उनका जन्म 1921 में यूनानी द्वीप कोर्फू में हुआ था। उनकी खेलों में काफी दिलचस्पी थी। उनके चार बच्चे व आठ पोते-पोतियां हैं।

मुस्लिम समुदाय के लोगों में जबर्दस्त आक्रोश दिखा

संदीप मिश्र                

बरेली। पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वाले गाजियाबाद के महंत नरसिंहानंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बरेली के मुस्लिम समुदाय के लोगों में शुक्रवार को जबर्दस्त आक्रोश दिखा। कोरोना काल और धारा 144 लागू होने के बावजूद जुमे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में लोग इस्लामियां मैदान में एकत्र हुए और नरसिंहानंद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने सैलानी, कोहाड़ापीर, बिहारीपुर, शहदाना चौक समेत अन्य क्षेत्रों में दुकानें बंद रखीं। दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रजा मुस्तफा के आह्वान पर मुस्लिमों ने इस्लामियां मैदान से महंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हाथों में तख्तियां और कई लोग पुतले लेकर भी पहुंचे। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण मंच पर पहुंचे और महंत नरसिंहानंद के खिलाफ जल्द कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। भीड़ को संबोधित करते हुए एसएसपी ने आश्वस्त किया कि आपकी मांग पर कानूनन कड़ी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि अभी पंचायत चुनाव हैं और कोविड संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसलिए शासन की गाइडलाइन का पालन करें। जिसके बाद लोग अपने मैदान से घरों की ओर चले गए।

किसी भी वजह से सड़कों को ब्लॉक नहीं किया जाएं

अकांशु उपाध्याय                           

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा से दिल्ली तक सड़क मार्ग पर लगाए गए अवरोध को हटाने की मांग पर सुनवाई करते हुए कहा, कि किसी भी वजह से सड़कों को ब्लॉक नहीं किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश को याचिका में पक्षकार बनाने का आदेश दिया। इस मामले पर अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी। नोएडा निवासी मोनिका अग्रवाल ने दायर याचिका में कहा है, कि नोएडा से दिल्ली जाना काफी कठिन हो गया है। बीस मिनट में तय होने वाला रास्ता दो घंटे में पार होता है। पहले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दो अलग-अलग मामलों में नोएडा से दिल्ली जाने की परेशानी और गाजियाबाद के कौशांबी में यातायात की अव्यवस्था पर संज्ञान लिया था। गाजियाबाद के कौशांबी के मामले में कौशांबी अपार्टमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और आशापुष्प विहार आवास विकास समिति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

एचसी ने एंकर को रेप केस में अंतरिम जमानत दी

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने एक न्यूज़ चैनल के एंकर को रेप के मामले में अंतरिम जमानत दे दी है। जस्टिस मुक्ता गुप्ता ने एंकर वरुण हिरेमथ को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया। मुंबई के एक चैनल में एंकर हिरेमथ पर एक 22 वर्षीय महिला ने दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में रेप करने की शिकायत करते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 342 और 509 के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी। महिला और एंकर का परिचय ऑनलाइन डेटिंग ऐप टिंडर के जरिये हुआ था। उसके बाद दोनों में यौन संबंध बने। दोनों दिल्ली के खान मार्केट में पिछले फरवरी महीने में मिले थे। महिला के मुताबिक खान मार्केट से आईटीसी मौर्या होटल गए। जहां उसके साथ रेप किया गया। इस मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट हिरेमथ की जमानत याचिका खारिज कर चुका है। दिल्ली पुलिस ने हिरेमथ के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद कोई व्यक्ति देश छोड़कर नहीं जा सकता है।

बहुजन मुक्ति पार्टी की आजीवन सदस्यता: प्रभाव

मेरठ। खुर्शीद आलम ने बहुजन मुक्ति पार्टी की विचार धारा से प्रभावित होकर इस पार्टी की आजीवन सदस्यता ली ओर संविधान की रक्षा करने मे सहयोग करने की शपथ ली भारत देश की रक्षा सबसे बडा कर्तव्य।  
बहुजन मुक्ति पार्टी की जनजागरण मे आर डी गादरे ने अपनी बात रखते हुए कहा, कि लोग अपना मंच अपना कालर चमकाने के चक्कर में छोटे-छोटे मंच बनाकर अपने मंच पर खुद बैठ कर अपनी ठेकेदारी चमकाने का काम कर रहे हैं। अपनी कौम को बेचने का काम कर रहे है। हमें उन गद्दारों से दूर रहकर कौम की हिफाजत भारतीय संविधान की हिफाजत करने वालों की जरूरत है अन्यथा देश में सब हक अधिकार खत्म किए जा रहे हैं और छीन जाएंगे तो साथियों याद रखें समाजवादी पार्टी ने आज तक मुस्लिम कद्दावर नेता आजम खान के बारे में तक भी सुध नहीं ली और ना ही कभी मुस्लिमों को आगे बढ़ाने का काम किया केवल अपनी मुफादपरस्ती की परिस्थिति के लिए सपा ने मुजफ्फरनगर झगड़े हो या सहारनपुर झगड़े हो या अन्य कोई केवल हिंदू मुस्लिम करने का काम किया बाबरी मस्जिद को शहीद करने में भी हिंदुओं को एक करने में भी सपा का सबसे बड़ा रोल है। क्योंकि अपनी वोट बनाने के लिए हिंदू मुस्लिम कराकर मुस्लिमों को अपने पक्ष में लिया और हिंदू 85 परसेंट संख्या में एक होकर बाबरी मस्जिद शहीद करने का काम किया गंभीरता से सोचें मेरी गलत बात हो तो माफी चाहता हूं। एनसीआर एनपी मे भी बीजेपी का साथ दिया। कांग्रेस ने हमारा नाश किया 33 परसेंट में से आज शासन प्रशासन में मुस्लिम समाज एक परसेंट से भी नीचे हैं। ऐसे ही बसपा ने मुस्लिम समाज को लूटा और टिकट देने के नाम पर पैसा वसूल किया और अपना वोट ट्रांसफर बीजेपी को किया और उसने भी हिंदू मुस्लिम फैलाने का साजिश रची दूसरा हम सोचे कि यदि हम अपने हिमायती ओवैसी पार्टी में जाते हैं तो वहां पर भी हिंदू मुस्लिम का है।बटवारा हो जाता है और मुस्लिम चारों और बहुत सारी अन्य पार्टियों में बटा है। जो अपना वजूद खत्म हो जाता है। हम लोग यहां के मूल निवासी हैं तो मूल निवासी यहां पर 85 परसेंट है तो हम लोग 85 परसेंट बनने का काम करें और हिंदू मुस्लिम की बात छोड़ो मूलनिवासी बनाम विदेशी की लड़ाई हमारी है और विदेशी ब्राह्मण 3:30 पर्सेंट है छत्रिय 5:30 पर्सेंट है। वैश्य 5:30 पर्सेंट है टोटल करीब 15 परसेंट है और 85 परसेंट पर अपनी राजनीति कर रहा है तो हम लोग एससी, एसटी ओबीसी एवं माइनॉरिटी को मिलाकर 85 परसेंट संगठित होकर मूलनिवासी भारत में अपना संविधान बचाने के लिए काम करें हमारा देश और हमारा संविधान और हमारा वजूद और हमें धर्म की आजादी मिल सकती है अन्यथा यह आजादी झूठी है। आज शुक्रवार को भी भी ब्राह्मण विदेशियों का कब्जा है तो इससे हमें आजादी लेनी होगी और वह सपा बसपा कांग्रेस ऐमीम और ऐप या कोई अन्य नहीं दिला सकती केवल बहुजन मुक्ति पार्टी बहुजन समाज यानी आपकी और हमारी आजादी की लड़ाई यानी मुक्ति दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। तुम हमारा साथ दें और अपना संख्या जितनी है। उतनी हिस्सेदारी के हकदार बने अपना हक लेने के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी के साथ आइये देश और संविधान बचाईये। बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह, असलम खान, खुर्शीद आलम, इमरान कुरैशी, आसिफ सैफी, अमान खान, सरफराज मुकेश, देवेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  गणेश साहू  कौशाम्बी। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया ग...