गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

डॉ. अतुल कुमार की व्यापारियों के साथ हुई बैठक

अश्वनी उपाध्याय                

गाजियाबाद। लोहा विक्रेता मंडल की डॉ. अतुल कुमार जैन की अध्यक्षता में बुधवार को संस्था के कार्यालय पर व्यापारियों के साथ एक बैठक हुई। जिसमें केंद्रीय और राज्य माल और सेवा कर के संबंध में आ रही समस्याओं के विषय पर गहन चर्चा हुई और उनके समाधान पर भी विचार-विमर्श हुआ। 

उपस्थित व्यापारियों ने विक्रेता द्वारा समय से रिटर्न फाइल ना करने के कारण क्रेता पर टैक्स की जिम्मेदारी डालने की समस्या बताई और कानून के इस प्रावधान को संशोधित करने के लिए सुझाव दिया कि क्रेता ने पूरा टैक्स देकर एक पंजीकृत व्यापारी से माल खरीदा है तो उसके उपरांत जिम्मेदारी रिटर्न भरने इत्यादि की उस विक्रेता की है। उसके लिए क्रेता को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। 

किसी भी तरह के प्रावधान की अवहेलना या गलती के कारण यदि कोई पेनल्टी आरोपित की जाती है तो उस पर ब्याज की दर बहुत अधिक है। इस पर व्यापारियों का सुझाव था कि ब्याज की दर बैंक की दर के अनुरूप होनी चाहिए। यदि कोई वाहन पर माल सहित चेकिंग के दौरान कोई गलती पाई जाती है और वाहन को माल सहित रोका जाता है तो विभाग द्वारा यह नियम है कि व्यापारी अपील करते समय 25% का भुगतान करेगा तभी अपील मान्य होगी विचाराधीन होगी। इस पर व्यापारियों का सुझाव था कि क्योंकि संपूर्ण कीमत का माल और वाहन विभाग के कब्जे में है तो अपील के लिए 25% की मांग अनुचित है और यह जमा नहीं करानी चाहिए। 

नए नियम के अनुसार यदि वाहन माल सहित किसी भी गलती से जाने या अनजाने के कारण अगर सचल दल द्वारा रोका जाता है तो अब 36 प्रतिशत दंड के रूप में जमा करने का प्रावधान बनाया गया है। जिसके लिए व्यापारियों की राय है कि यह नियम पूर्व की तरह रहना चाहिए। बल्कि, संपूर्ण 36 परसेंट को टैक्स के रूप में ही जमा किया जाना चाहिए। जिससे बाद में उसका समायोजन किया जा सके। 

चर्चा के दौरान एक और विषय प्रस्तुत किया गया। जिसके अनुसार द्वितीय अपील के लिए किसी भी तरह का अपीलेट ट्रिब्यूनल का गठन अभी तक नहीं किया गया है। न्याय हित में और व्यापार हित में इसका गठन किया जाना भी आवश्यक है।

फसलों की प्रतिपूर्ति के संबध में बैठक आयोजित

कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जनपद की तीनों तहसीलो के 52 ग्रामों में अग्निकांड से फसलो की हुई क्षति की प्रतिपूर्ति के संबध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के तीनों तहसीलों में अग्निकांड से हुई दुर्घटनाओ की क्षति की प्रतिपूर्ति कराये जाने का निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिया है। 

उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटना के 24 घण्टे के अन्दर दावे प्राप्त कर ऑनलाइन फीड कराते हुए स्वीकृति मण्डी परिषद को उपलब्ध करायें। बैठक में उपस्थित तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों द्वारा बताया गया, कि अग्निकांड से प्रभावित कुल 277 व्यक्तियो की क्षति की आंकलित धनराशि 42,25,640 रूपये की प्रतिपूर्ति किये जाने हेतु सभी दावे ऑनलाइन फीड कराकर धनराशि की स्वीकृति हेतु निदेशक कृषि उत्पादन मण्डी परिषद को भेजे जा चुके है। जिसमें से तहसील सिराथू में स्वीकृत ऑनलाइन 51 दावे एवं धनराशि 5,91,560 रूपये है।

इसी तरह से चायल तहसील में स्वीकृत ऑनलाइन दावे-173 एवं धनराशि 31,84,080 रूपये एवं मंझनपुर तहसील में स्वीकृत ऑनलाइन दावे-53 एवं धनराशि 4,50,000 रूपये है। उपरोक्त कार्रवाई त्वरित गति से किये जाने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियेां की सराहना भी की। 
इस अवसर पर अपर जिलाािधकारी मनोज, तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी गण अतिरिक्त उप जिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी  

दिव्यांगजनों की समस्याओं का किया गया निरीक्षण

राणा ओबराय        
चंडीगढ़। हरियाणा के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, कि दिव्यांगजनों की समस्याओं का निरीक्षण कर उनका तुरंत समाधान किया जाए। यादव ने यह जानकारी दी, कि आज यहां प्रदेश से आए दिव्यांगजनों के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, कि समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार दिव्यांगजनों की हरसंभव सहायता कर रही है। 

इनके उत्थान के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रशिक्षण केंद्र, विद्यालय, सामूहिक आवास आदि की सुविधा प्रदान कर रही है। राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने वृद्धजन, विधवाओं, निराश्रित महिलाओं, दिव्यांग व्यक्तियों, किन्नरों, बौनों, अल्पसंख्यकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाये हैं। यादव ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए, कि लाडली योजना के लाभार्थियों को आ रही कठिनाईयों को शीघ्र दूर किया जांंए। 

ताकि, इस योजना का लाभ निरंतर मिलता रहे। उन्होंने कहा, कि अब तक प्रदेश के 29 लाख 16 हजार से अधिक लाभार्थियों को विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत लाभ दिया जा रहा है। जिसमें से 1 लाख 75 से अधिक दिव्यांगजन लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक अजय सिंह तोमर सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

स्कूल-कॉलेज की अफवाहों पर शिक्षा मंत्री का ब्रेक

राणा ओबराय                          
चंडीगढ़। हरियाणा में स्कूल-कॉलेज दोबारा से बंद होने की अफवाहों पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ब्रेक लगा दिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने साफ कहा कि अभी सभी चीजें कंट्रोल में है। स्कूल बंद करने जैसी स्थिति अभी नहीं दिख रही। लेकिन, उसके बावजूद बच्चों का स्वास्थ्य हमारे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। 

जिसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर रखे हैं कि कहीं भी किसी भी प्रकार की स्थिति बिगड़ती दिखे तो वह फैसला ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि समय की जरूरत के अनुसार निर्णय लिए जाएंगे। लेकिन, आज बृहस्पतिवार को सभी स्कूल खुले हुए हैं और सब कुछ कंट्रोल में है। 
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि ऑनलाइन शिक्षा में कहीं गरीब बच्चे पिछड़ ना जाएं इसके लिए जो बच्चों को टैब देने का फैसला था। उस पर टेंडर होने वाला है। टेंडर होने के बाद अगले सेशन में बच्चों को टैब उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। 

इसके साथ कंवर पाल गुर्जर ने हाल ही में कुरुक्षेत्र सांसद नायब सिंह सैनी के गाड़ी पर पथराव और विधायक रामकरण काला के घर के घेराव के मामले पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रजातंत्र में अपनी बात कहने का सभी को अधिकार है। अगर यह आंदोलनकारी लोग, किसान यूनियन, किसान मोर्चा, कांग्रेसी या अन्य राजनीतिक लोग अपनी बात कहना चाहते हैं। विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं तो बड़ी खुशी से करें। 

लेकिन, अगर झगड़ा करने की नियत से, टकराव करने की नियत से और समाज को लड़ाने का कोई प्रयास करेगा तो निश्चित तौर पर सख्त से सख्त कार्रवाई उनके खिलाफ की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सांसद पर कातिलाना हमला किया गया वह बेहद निंदनीय है। यह बहुत गलत है। प्रजातंत्र में जनता मालिक है। अगर सरकार अपनी बात रखना चाहती है तो वह रखेगी। विपक्ष अपनी बात रखना चाहता है तो वह रखें। 

किसान यूनियन किसान मोर्चा अपनी बात रखना चाहता है तो रखें, फैसला जनता करेगी। लेकिन कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं दिया जाएगा। इस प्रकार के घटनाक्रम प्रजातंत्र के लिए ठीक नहीं है और बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। गुर्जर ने कहा कि कोरोना की वजह से पिछले साल पर्यटन विभाग काफी घाटे में रहा। जिस कारण से विभाग की पेमेंट करने के लिए सरकार से पैसे तक लेने पड़े। 

अब कुछ बदलाव विभाग में घाटे को उभारने के लिए किए गए हैं जैसे होमस्टे पॉलिसी शुरू की गई है। इसे धीरे-धीरे बढ़ावा देने की तैयारी है। जिससे विभाग घाटे से उभरकर मुनाफे की तरफ बढ़े। विभाग पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए और भी कई स्कीम ला रहा है। जिससे उम्मीद है कि मुनाफा काफी बढ़ जाएगा।

सपा ने 'चुनाव' प्रबंधन को लेकर बनाईं रणनीति

बृजेश केसरवानी      
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष हुसैन ने पूर्व सासंद नागेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व सासंद धर्मराज पटेल, विधान परिषद सदस्य डॉ. मान सिंह यादव, एमएलसी बासूदेव यादव व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव के नेत्रित्व मे गठित कमेटी की बैठक मे ज़िला पंचायत मे सपा समर्थित उम्मीदवार वार्ड 48 के नेपाल सिंह पटेल की पत्नी सरिता सिंह, वार्ड 49 के प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश चौधरी व वार्ड 50 के प्रत्याशी राहुल रामदीन की माता निर्मला देवी के साथ बैठक कर चुनाव प्रबन्धन को लेकर रणनीति बनाई। 

बैठक मे निर्णय लिया गया, कि वरिष्ठ नेताओं व पूर्व सासंद या विधान परिषद सदस्य के नेत्रित्व मे पार्टी पदाधिकारीयों व कार्यकर्ता सपा समर्थित उम्मीदवारों के क्षेत्र मे प्रतिदिन जनसंपर्क करेंगे। लोगों को बताएँगे की भाजपा सरकार किसान विरोधी है। समाजवादी पार्टी ही असल मे किसान का हित समझती है और उनके लिए कुछ करती है। 

महानगर मीडिया प्रभारी अस्करी के अनुसार, वार्ड 48,49,50 के प्रत्याशीयों का जनसंपर्क अभीयान शुरु हो गया है। वार्ड 48 के प्रत्याशी को गमला तो वार्ड 49 और 50 के प्रत्याशी को कुलहाड़ी चुनाव निशान आवंटित हुआ है। 
बैठक व जनसंपर्क में शहर पश्चिमी विधान सभा अध्यक्ष अभिमन्यु पटेल, रमाकान्त पटेल, वज़ीर खाँ, नेपाल सिंह पटेल, राहुल रामदीन, अंशुमान सिंह, विक्रम पटेल, मयंक यादव, शाहिद प्रधान आदि लोग थे।

करोना के बढ़ते मामलों को लेकर एसपी ने की अपील

अतुल त्यागी      
हापुड़। बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जनपद के एसपी आईपीएस नीरज जादौन ने जनपद वासियों से अपील की है, कि घरो से अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले और जरूरी कार्य से घरों से निकलते समय मास का प्रयोग करें। सेनिटाइजर का इस्तेमाल करे तथा किसी भी भीड़ का हिस्सा ना बने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करे। 

व्यापारी दुकानदार भी माक्स लगाकर दुकानों पर बैठे हैं। ताकि, करोना को फैलने से रोका जा सके। वही, कोविड-19 के नियमो के पालन कराने के लिए जनपद पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है और जो भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिग और बिना माक्स के कोविड-19 के नियमो का उलंघन कर रहा है। उसका चालान कर रही है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर चर्चा क्यों नहीं करते ?

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘खर्चा पर भी चर्चा’ होनी चाहिए। उन्होंने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर चर्चा क्यों नहीं करते। 

राहुल गांधी ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार की कर वसूली के कारण गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरवाना किसी इम्तिहान से कम नहीं है। फिर प्रधानमंत्री इस पर चर्चा क्यों नहीं करते? खर्चा पर भी हो चर्चा।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ‘‘परीक्षा पर चर्चा’’ के ताजा संस्करण में डिजिटल माध्यम से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद किया। इसमें उन्होंने कहा कि परीक्षा छात्रों के जीवन में आखिरी मुकाम नहीं, बल्कि एक छोटा सा पड़ाव होता है, इसलिए अभिभावकों या शिक्षकों को बच्चों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए।

विश्व: 14 हजार से अधिक लोगों की मौत, संक्रमण

वाशिंगटन डीसी। दुनिया में बीते एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से पौने सात लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इस दौरान 14 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में एक दिन में छह लाख 75 हजार 687 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,29,76,286 तक पहुंच गयी है। 

जबकि अभी तक इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 28 लाख 86 हजार 586 हो गयी है।
वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ नौ लाख 21 हजार 976 हो गई है। जबकि, पांच लाख 59 हजार 109 मरीजों की मौत हो चुकी है।

 दुनिया में एक करोड़ से अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या वाले तीन देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां 1,31,93,205 लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। यहां तीन लाख 40 हजार 776 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बसों के दिल्ली में प्रवेश के लिए गाइडलाइन मांगी

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में रात्रि 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक के लिए लगाए गए लॉकडाउन का असर उत्तराखंड पर तेजी से पड़ा है। इससे आमजन की परेशानी बढ़ गई है। स्थिति यह हो गई है रोडवेज बसों की रात्रिकालीन सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। 

अधिकांश यात्री रात के समय दिल्ली के लिए आवागमन करते थे। उनकी संख्या में भारी गिरावट आ गई है। लोग डर की वजह से दिल्ली नहीं जा पा रहे हैं, इस हालत ने पहले से ही लड़खड़ा रहे रोडवेज की आर्थिकी को और पतला कर दिया है।
उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी, अल्मोड़ा, रुद्रपुर, हल्द्वानी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और टनकपुर से रोडवेज बस सेवा दिल्ली के लिए संचालित है। रोडवेज प्रबंधन के अनुसार राज्य से करीब 265 बसें रात में करीब 9 बजे से 11 बजे के बीच दिल्ली के लिए रवाना होती हैं। 

यह बसें तड़के तीन बजे से पांच-छह बजे तक पहुंचती हैं। लेकिन पांच बजे तक कर्फ्यू के चलते यात्री डरे हुए हैं कि दिल्ली में प्रवेश ही नहीं मिलेगा। अगर जैसे-तैसे कर गए तो प्रशासनिक कार्रवाई का पूरा डर है। इधर, कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में बसों के प्रवेश को लेकर भी असमंजस बना हुआ है। उत्तराखंड रोडवेज प्रबंधन ने बसों के दिल्ली में प्रवेश के लिए दिल्ली सरकार से गाइडलाइन मांगी है।

रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया है कि दिल्ली से भी उत्तराखंड के लिए रात में करीब सवा सौ बसें निकलती हैं। लेकिन डर के चलते यात्रियों की संख्या में एकाएक गिरावट आ गई है। करीब 60 फीसद यात्रियों के आवागमन में गिरावट आई है। दिन में ही दिल्ली के लिए थोड़े बहुत यात्री निकल रहे हैं। दिल्ली होकर गुरुग्राम, फरीदाबाद आदि स्थानों पर जाने वाली बसों के आवागमन पर भी अभी कोई गाइडलाइन दिल्ली से नहीं मिली है। मिलते ही शेड्यूल बनाया जाएगा।

भारत: 1 दिन में कोरोना के 1,26,789 नए मामलें

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,26,789 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,28,574 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मामले भी नौ लाख के पार चले गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से 685 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,66,862 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,18,51,393 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 91.67 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.29 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 25,26,77,379 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 12,37,781 नमूनों की जांच बुधवार को की गई थी।

जून से ‘विक्रम वेधा’ की शूटिंग शुरू करेंगे ऋतिक

मनोज सिंह ठाकुर      
मुंबई। बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन जून से दक्षिण भारतीय सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिन्दी रीमेक की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। बॉलीवुड फिल्मकार नीरज पांडे विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। 
कहा जा रहा है कि फिल्म में ऋतिक ‘वेधा’ यानी एक गैंगस्टर के किरदार में दिखाई देंगे। एक ओर विक्रम वेधा के रीमेक में ऋतिक रोशन जहां विलेन का किरदार निभाएंगे तो वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान फिल्म में विक्रम यानी एक पुलिस ऑफिस के रोल में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि ऋतिक रौशन काफी समय से इस फिल्म की तैयारी कर रहे हैं और वह जून के महीने से इसका पहला शेड्यूल शुरू कर देंगे।

वह मई के महीने किरदार के मुताबिक फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन करेंगे। इसके लिए उन्होंने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है। फिल्म ‘विक्रम वेधा रीमेक’ का निर्देशन पुष्कर और गायत्री ही करेंगे, जिन्होंने ओरिजनल फिल्म बनाई थी। इस समय ये दोनों फिल्म के प्री-प्रोडक्शन वर्क में लगे हुए हैं और शूटिंग लोकेशन्स से लेकर कैरेक्टर्स के लुक्स फाइनल कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने लीं कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली और इस महामारी को परास्त करने के लिए टीकाकरण को एक प्रभावी उपाय बताते हुए उन्होंने सभी पात्र लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की। 

प्रधानमंत्री मोदी ने एक मार्च को टीके की पहली खुराक ली थी। उन्हें भारत बायोटेक का कोवैक्सीन टीका लगाया गया था। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। वायरस को हराने के हमारे पास मौजूद कुछ तरीकों में एक टीकाकरण भी है। अगर आप टीका लेने के पात्र हैं तो जल्द से जल्द टीका लगवाएं।

 ने एक मार्च को टीके की पहली खुराक ली थी। उन्हें भारत बायोटेक का कोवैक्सीन टीका लगाया गया था। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। वायरस को हराने के हमारे पास मौजूद कुछ तरीकों में एक टीकाकरण भी है। अगर आप टीका लेने के पात्र हैं तो जल्द से जल्द टीका लगवाएं।

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  गणेश साहू  कौशाम्बी। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया ग...