मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

जंगलों में लगीं आग का एचसी ने लिया स्वतः संज्ञान

पंकज कपूर     
नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य में बढ़ती वनाग्नि के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रमुख वन संरक्षक (पी.सी.सी.एफ.) को व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। मुख्य न्यायाधीश आर.एस.चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने वनाग्नि को पर्यावरण और इंसानों के लिए बड़ा खतरा माना है। 

बुधवार सवेरे मामले की सुनवाई होनी तय हुई है। अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली ने न्यायालय के सामने क्षेत्र के हालातों को रखा, जिसके बाद न्यायालय इन घटनाओं को लेकर गंभीर दिखा। अधिवक्ता मैनाली ने बताया कि न्यायालय ने सरकार से पूछा है कि हर वर्ष होने वाली इन गतिविधियों के लिए सरकार स्थाई व्यवस्थाएं क्यों लागू नहीं करती है ? बताया कि न्यायालय ने सरकार से इस बात को लेकर भी नाराजगी जताई कि कोविड19 के दौर में लोगों को सांस लेने में दिखकत आ रही है और वनाग्नि का धुंआ उनके लिए और भी घातक सिद्ध हो सकता है। खंडपीठ ने पी.सी.सी.एफ.से बुधवार को वर्चुअल मोड के माध्यम से न्यायालय में उपस्थित रहने को कहा है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन सख्त

पंकज कपूर      
सितारगंज। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने सख्ती शूरू कर दी है। पुलिस ने कोतवाली के सामने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क लगाए घूम रहे करीब 50 लोगों का चलन किया गया। 

साथ ही पुलिस ने करीब 1500 लोगों में मास्क का वितरण किया। मंगलवार को एसएसआई सुधाकर जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने कोतवाली के सामने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क लगाये घूम रहे 50 लोगों का पुलिस ने चालान कर दिया। पुलिस ने करीब 1500 लोगों को मास्क बांटे। पुलिस ने लोगों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाने को कहा।

बंगाल में 2 बार महसूस किए गए भूकंप के झटके

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल में मंगलवार तड़के 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार, क्षेत्र में पिछले 12 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।

 भूकंप सुबह सात बजकर सात मिनट पर आया और इसका केन्द्र सिलीगुड़ी से 64 किलोमीटर पूर्व में और 10 किलोमीटर की गहराई पर था।अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। 

उत्तरी बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और दार्जिलिंग जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जहां घबराए लोग कुछ समय के लिए अपने घरों से बाहर आ गए थे। इसका प्रभाव सिक्किम में भी महसूस किया गया।

शहीद राज कुमार का मिला शव, श्रद्धासुमन अर्पित

हरिओम उपाध्याय     
अयोध्या। उत्तर-प्रदेश में रविवार को नक्सली हमले में रामनगरी अयोध्या के शहीद हुए कोबरा कमांडो राज कुमार यादव का पार्थिव शरीर देर रात उनके पैत्रिक निवास पर पहुंचा।

 जैसे ही शहीद राज कुमार यादव का शव रानोपाली स्थित उनके घर पहुंचा परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान परिवार के साथ स्थानीय लोग भी आंसुओं को न रोक सके। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जहां सीआरपीएफ के अधिकारियों और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उसके बाद अन्तिम यत्रा निकाली गयी।

 जिसमें अयोध्या सहित आसपास के लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सड़क के दोनों ओर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। शहीद का सरयू नदी तट पर पूरे राजकीय सम्मान के अंतिम संस्कार किया गया। बताते चलें कि, उत्तर-प्रदेश के बीजापुर में नक्सलियों के हमले में पैरा मिलिट्री फोर्स के 22 जवान शहीद हुए थे। इसमें उत्तर-प्रदेश के अयोध्या निवासी राजकुमार यादव और चंदौली निवासी धर्मदेव कुमार भी वीरगति को प्राप्त हुए। सोमवार को शहीदों के पार्थिव शरीर चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाए गए, जहां से ससम्मान गृह जनपदों को रवाना किया गया।

'चुनाव' जीतने की मशीन नहीं, अभियान: पीएम

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देश में चुनाव नहीं बल्कि महात्मा गांधी के सेवा के मंत्र के आधार पर देशवासियों का दिल जीता है और पार्टी के विस्तार से डरे हुए राजनीतिक विरोधी झूठ और अफवाहें फैला कर देश में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। 

भाजपा चुनाव जीतने की मशीन नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां भाजपा के 41वें स्थापना दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। पार्टी के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित केन्द्रीय कार्यालय में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी के ध्वजारोहण और पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की गौरवशाली यात्रा के आज 41 वर्ष पूरे हो रहे हैं।

 ये 41 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि सेवा और समर्पण के साथ कोई पार्टी कैसे काम करती है। उन्होंने कहा, “डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता विजयाराजे सिंधिया, ऐसे अनगिनत महान व्यक्तित्वों को बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता की तरफ से मैं श्रद्धांजलि देता हूं, श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या-1,26,86,049 हुई

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 96,982 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,26,86,049 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 446 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,65,547 हो गई।

 भारत में सोमवार को अभी तक के सर्वाधिक 1,03,558 नए मामले सामने आए थे।आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 27 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही उपचाराधीन मामलों की संख्या भी बढ़कर 7,88,223 हो गई, जो कुल मामलों का 6.21 प्रतिशत है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मामले थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थे। आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,17,32,279, लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 92.48 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है।

वैश्विक स्तर पर कोरोना मामलों में होगा बड़ा इजाफा

अकांशु उपाध्याय   
 नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। वैश्विक स्तर पर रोजाना आने वाले मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा। अमेरिकी टेलीविजन चैनल एनबीसी के ‘मीट द प्रेस शो’ में मिनेसोटा यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इंफेक्शियस डिजीज रिसर्च एंड पॉलिसी में डायरेक्टर माइकल ओस्टरहोम ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस महामारी का खतरा पांचवीं कैटेगिरी के चक्रवाती तूफान जैसा है। आने वाले दिनों में संक्रमण के मामलों में हो रहे इजाफे के परिणाम स्वरूप प्रतिदिन।

 आ रहे मामलों की संख्या महामारी शुरू होने के बाद से सबसे ज्यादा होगी। कि वैश्विक स्तर पर महामारी के रोजाना आ रहे मामले महामारी के शुरू होने के बाद से सबसे ज्यादा होंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक प्रतिदिन आने वाले कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा दिसंबर 2020 में रिपोर्ट किए गए थे  हालांकि टीकाकरण शुरू होने के बाद संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आई है।  लेकिन, भारत, अमेरिका, ब्राजील, इटली और जर्मनी में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से वैश्विक स्तर पर एक बार फिर से स्वास्थ्य संकट खड़ा हो गया है।

राजस्व विभाग के अफसरों पर माफिया का हमला

 पंकज कपूर        
सितारगंज। साधुनगर में छापा मारने गये राजस्व विभाग के अफसरों पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। टीम पर आरोपियों ने तीख़ी नोकझोंक के साथ हत्था-पाई भी कर दी। इसके बाद राजस्व विभाग के अफसर किसी तरह जान बचाकर भागे।

सूत्रों की मानें तो राजस्व विभाग की एक टीम साधुनगर में अवैध खनन की सूचना पर छापा मारने गई थी। इसी बीच टीम ने मौके से एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। इसी बीच माफिया वाहन लेकर घर भाग गए। इस पर टीम आरोपियों के गांव पहुंच गई। इस बीच आरोपियों ने राजस्व टीम पर घेर कर हत्थपाई शरू कर दी। बताया जा रहा है हत्थपाई के दौरान अफसर किसी तरह जान बचाकर भागे। हालांकि घटना को लेकर अफसर मुंह नहीं खोल रहे हैं, लेकिन क्षेत्र में टीम पर हमले की खबर से चर्चाओं का बाजार गर्म है।

अभिनेता अजित ने शालिनी के साथ किया मतदान

चेन्नई। तमिलनाडु में आज सुबह सात बजे शुरु हुए विधानसभा चुनाव में अभिनेता रजनीकांत, अभिनेता अजित, राजनीतिज्ञ और मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) संस्थापक कमल हासन, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, विपक्षी द्रमुक के अध्यक्ष एम के स्टालिन और तेलंगाना, पुड्डुचेरी की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने सहित अन्य नेताओं ने मतदान अभिनेता अजित ने पत्नी शालिनी के साथ मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया। 

इस बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में कुछ मामूली गड़बड़ियों के कारण मतदान प्रक्रिया में देरी हुई। अभिनेता रजनीकांत ने स्टेला मैरी के कॉलेज में स्थिति मतदान केन्द्र पर वोट डाला। तेलंगाना और पुडुचेरी की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन सहित शीर्ष नेताओं ने शहर के एक बूथ में अपना वोट डाला।

व्यवस्था: तमिलनाडु-बंगाल और असम में मतदान जारी

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार सुबह तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम, केरल और पुड्डुचेरी में मतदान जारी है। तमिलनाडु में आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 232 सीटों पर मतदान शुरू हो गया। कांग्रेस नेता पी चिंदबरम ने कंदनूर विधानसभा में मतदान किया। 

अभिनेता अजीत ने पत्नी के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की है। केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी की 30 सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है। वहीं पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए 31 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। असम में तीसरे और अंतिम चरण के लिए 40 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। तमिलनाडु, केरल और पुड्डुचेरी में एक ही चरण में मतदान है। जबकि बंगाल में आठ चरणों में मतदान होना है तथा असम में तीसरे और अंतिम चरण का आज मतदान हो रहा है।

तृणमूल कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू

हावड़ा। पश्चिम बंगाल में आज यानी मंगलवार को तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। बंगाल में आज मंगलवार को कुल 31 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान के शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। 

टीएमसी ने पोलिंग बूथ पर वोटरों को परेशान करने का आरोप लगाया है, तो वहीं बीजेपी नेता का आरोप है कि एक ईवीएम टीएमसी नेता के घर के बाहर मिला है। उलूबेरिया उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार चिरन बेरा ने आरोप लगाया है कि मतदान से पहले की रात टीएमसी नेता गौतम घोष के घर से ईवीएम और वीवीपैट की मशीनें मिली हैं। बीजेपी नेता ने टीएमसी पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। देर रात को ही यहां पर माहौल बिगड़ा जिसके बाद सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज करना पड़ा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  गणेश साहू  कौशाम्बी। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया ग...